29 सितंबर से श्राद्ध पक्ष में इंदौर के हंसदास मठ पर होगा निःशुल्क तर्पण
इन्दौर :सितम्बर25, 2023
श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा अपनी 24 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक श्राद्ध पक्ष के दौरान एयरपोर्ट रोड पीलिया खाल स्थित हंसदास मठ पर निःशुल्क तर्पण अनुष्ठान होगा। इस दौरान 7 से 13 अक्टूबर तक पितृ मोक्षदायी भागवत का आयोजन किया जाएगा।
इसमें भागवताचार्य पं. पवन तिवारी के मुखारविंद से कथा होगी। हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य एवं पं. पवनदास महाराज के मार्गदर्शन में में इस मौके पर प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक निःशुल्क तर्पण भी होगा।
एमपी आईटी निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 और जीआईएस 2023 पर परामर्श सत्र आयोजित
इन्दौर : दिसम्बर 16, 2022
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुशासन के नवाचारों के चलते निवेशकों के साथ आईटी, आई.टी.ई.एस., बी.पी.ओ. एवं ई.एस.डी.एम. सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निवेशकों के साथ मेरियट होटल, इंदौर में गुरूवार को परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। परामर्श का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित एम.पी. आई.टी. इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 को और अधिक बेहतर बनाना बताया गया। संवाद के पूर्व जी.एम.म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन श्री द्वारकेश सराफ ने निवेशकों का स्वागत किया। 100 से अधिक निवेशकों ने इस आयोजन में भाग लिया। जिनमें शहर के बड़े निवेशक श्री संजीव अग्रवाल, इम्पेटस, श्री धर्मेंद्र जैन, यश टेक्नोलॉजीज, श्री सचिन भटनागर, टास्कस एवं अमिताभ तिवारी, टी.सी.एस., श्री सावन लड्ढा एवं कई उद्योगपतियों एवं आई टी इंफ्रा स्ट्रकचर डेवल्पर्स ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।
तकनीकी संस्था ने वितरित की 24.43 लाख की दुर्घटना दावा राशि
इन्दौर : अक्टूबर 21, 2022
बिजली कर्मचारियों की संस्था तकनीकी कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित ने संस्था के सदस्य, परिजनों को 24.43 लाख की दुर्घटना दावा राशि का भुगतान मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर की मौजूदगी में किया है। संयुक्त सचिव व संस्था अध्यक्ष श्री संजय मालवीया ने बताया कि सदस्य रहे श्री सखाराम कलमे का निधन होने पर वारिस श्रीमती गिरजा कलमे को 14.27 लाख रूपए का भुगतान किया गया। इसी तरह गंभीर घायल होने पर श्री अनूप सिंह पिता श्री राधे लाल परते को 10.16 लाख रूपए का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया आदि मौजूद थे।
जनपद पंचायत बड़वानी में हुआ मासिक बैठक का आयोजन
इन्दौर : अक्टूबर 8, 2022
शुक्रवार को जनपद पंचायत बड़वानी की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती भुन्टी बाई पप्पू पटेल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विकासखण्ड क्षेत्र अंर्तगत विभिन्न ग्रामों में स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, व्यापार एवं उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, एवं ग्रामीण विकास विभाग अर्न्तगत प्रचलित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा खंड स्तरीय अधिकारीयों की उपस्थिति में की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एसएन चैहान एवं विकासखण्ड के विभागीय अधिकारीयों के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति भूपेन्द्र गोयल एवं जनपद पंचायत बड़वानी के सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई सीताराम, श्री सुखदेव रामेश्वर नरगावे, श्रीमती शीतल बाई उमन सिंह चैहान, श्रीमती उर्मिला मनोहर वास्कले, श्रीमती मनु बाई कैलाश नागौर, श्रीमती सविता उर्फ ममता यादव, श्री मोहनलाल मुलेवा, श्रीमती आरती कालू, श्री रमेश कालिया, श्री शोभाराम लुलिया, श्री प्रताप मेहता, श्रीमती शनि डेवा, श्री बिहारी लाल वारती एवं श्री मेहताब सिंह भीम सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री खुबा ने सौजन्य भेंट की
इन्दौर : सितम्बर 23, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से केंद्रीय रसायन, उर्वरक और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने आज मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री खुबा का पुष्प-गुच्छ से स्वागत और अंगवस्त्र द्वारा सम्मान किया। उन्होंने श्री खुबा को साँची स्तूप की प्रतिकृति भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौलश्री, गुलमोहर और नीम के पौधे लगाए
एमपी फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के सदस्यों ने भी पौध-रोपण में हिस्सा लिया
इन्दौर : सितम्बर 9, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट पार्क में मौलश्री, गुलमोहर और नीम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ एमपी फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने भी आज फिजियोथैरेपी दिवस पर पौध-रोपण में हिस्सा लिया।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।
इंदौर सहित पांच जिलों में बिजली की मांग बढ़ी
इन्दौर : अगस्त 26, 2022
पश्चिम मप्र के इंदौर समेत पांच जिलों में अगस्त के 25 दिनों में बिजली की मांग ज्यादा दर्ज हुई है। इंदौर शहर में मांग 400 मैगावाट के पार चल रही है, वहीं आपूर्ति 84 लाख यूनिट दैनिक है। इंदौर जिले की बिजली आपूर्ति दैनिक 1.30 करोड़ यूनिट दैनिक है। इसी तरह उज्जैन जिले की मांग पौने दो फीसदी, देवास की 2 फीसदी, रतलाम की पौने तीन फीसदी मांग ज्यादा है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि बारिश होने के बाद भी अगस्त में औसत दैनिक बिजली वितरण करीब पौने छः करोड़ यूनिट है। श्री तोमर के अनुसार कंपनी के अधिकतम बिजली मांग अभी 3050 मैगावाट के करीब है।
वर्षाकाल में भी बिजली की आठ फीसदी ज्यादा मांग दर्ज
जारी वित्तीय वर्ष में अब तक 950 करोड़ यूनिट बिजली वितरित
इन्दौर : अगस्त 13, 2022,
मालवा और निमाड़ क्षेत्र में अगस्त के 11 दिनों में बिजली की ज्यादा मांग दर्ज की गई है। वर्षाकाल के दौरान जुलाई में बिजली की पर्याप्त मांग दर्ज होने के बाद अगस्त के 11 दिनों में करीब आठ फीसदी ज्यादा मांग दर्ज हुई, मांग के मुताबिक ही आपूर्ति की गई है। जारी वित्तीय वर्ष में अब तक पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी क्षेत्र में 950 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई है। ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार आपूर्ति संबंधी फीडबैक भी सतत लिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि मालवा और निमाड़ में जुलाई में करीब 177 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया गया। अगस्त के 11 दिनों में इस वर्ष 64 करोड़ य़ूनिट बिजली का वितरण हुआ, पिछले वर्ष अगस्त के 11 दिनों में 59 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था। श्री तोमर ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष यानि 1 अप्रैल से 11 अगस्त तक इस वर्ष इंदौर जिले में करीब 200 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। धार जिले में 135 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। खरगोन में 93 करोड़, उज्जैन में 91 करोड़, देवास में 80 करोड़, रतलाम में 54 करोड़ यूनिट बिजली की मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष में अब तक इस वर्ष 950 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 849 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था। सबसे ज्यादा बिजली की मांग इंदौर व धार जिले में दर्ज की गई है।
इंदौर में हो रहे तेजी से विकास को नई दिशा दी जायेगी
महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
इन्दौर: August 6, 2022
प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह तथा सांसद श्री वी.डी. शर्मा की विशेष उपस्थिति में आज यहाँ इंदौर नगर निगम के महापौर तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, राज्य अनुसूचित जाति अंत्याव्यवसायी विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, श्री भगवानदास सबनानी सहित विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्रीमती महेन्द्र हार्डिया, पूर्व महापौर, पूर्व विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार- अब किसान खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी
एक अगस्त से किसान एमपी किसान एप पर दर्ज करा सकेंगे अपनी फसल की जानकारी
इन्दौर :जुलाई 29, 2022
मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार में किसान को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है कि वे अपने खेत से ही स्वयं फसल की जानकारी एमपी किसान एप पर दर्ज कर अपने आप को रजिस्टर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किसान एप पर लॉगिन कर फसल स्व-घोषणा, दावा आपत्ति आप्शन पर क्लिक कर अपने खेत को जोड़ सकते हैं। खाता जोड़ने के लिये प्लस ऑप्शन पर क्लिक कर जिला/तहसील/ग्राम/खसरा आदि का चयन कर एक या अधिक खातों को जोड़ा जा सकता है। खाता जोड़ने के बाद खाते के समस्त खसरा की जानकारी एप में उपलब्ध होगी। उपलब्ध खसरा की जानकारी में से किसी भी खसरे पर क्लिक करने पर ए आई के माध्यम से संभावित फसल की जानकारी उपलब्ध होगी। किसान के सहमत होने पर एक क्लिक से फसल की जानकारी को दर्ज किया जा सकेगा। संभावित फसल की जानकारी से असहमत होने पर खेत में बोयी गई फसल की जानकारी खेत में उपस्थित होकर लाइव फोटो के साथ दर्ज की जा सकती है।
आर्मी भर्ती लिए आज से रजिट्रेशन शुरू
इन्दौर : जुलाई 2, 2022
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी द्वारा भारत के सभी जोन के लिए आर्मी रैली की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश में एक सितंबर से 27 नवंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जएगा। लेकिन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू हो गए है। सबसे पहले महू जोन के धार जिले में 1 से 12 सितंबर तक रैली आयोजित होगी। इस जोन में इंदौर समेत 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेगें। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के तुरंत पश्चात युवाओं को योजना के बारे में सही जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा युवाओं को आर्मी भर्ती रेली की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जायेगा। अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी भर्ती के आवेदन के लिए 17.5 से 23 वर्ष के युवा अपने आधार कार्ड, दसवी पास प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेज, इमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर के साथ नेहरू युवा केन्द्र धार कार्यालय पता 41, सरस्वती नगर, आईजीएम होम्योपैथिक कॉलेज के पीछे संपर्क कर सकते है। अधिक संपर्क के लिए युवा मोबाईल नंबर 8815293162 पर संपर्क कर सकते है।
घरेलू कामकाजी वर्कर हमारे परिवार की जीवन रेखा हैं- जिला न्यायाधीश श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव
इन्दौर : जून 17, 2022
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामकाजी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी ट्रेड यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में नेहरु पार्क इंदौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित कामकाजी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामकाजी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप जैसे कुशल कामकाजी महिलाओं/कामगारों की बदौलत ही बहुत बड़ी संख्या में अनेक परिवारों की दिनचर्या एवं दैनिक गतिविधि सुचारू रूप से चल पाती है। वर्तमान में समाज को कामकाजी महिलाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है। परिवार व समाज में उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करने एवं संबोधन हेतु कामवाली बाई के स्थान पर जीवन रेखा की संज्ञा दी जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि घरेलू कामगारों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने एवं आकस्मिक परिस्थितियों में उनके साथ संवेदनशीलता दिखाने तथा उनके हुनर को प्रोत्साहित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किये जाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने समस्त महिला कामगारों को निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह प्राप्त करने की प्रक्रिया, विधिक सेवा योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, जनउपयोगी लोक अदालत के साथ ही घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण क़ानून, भरण-पोषण, जमीन संपत्ति क्रय विक्रय के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं मोबाइल एप्प के माध्यम से एवं आवश्यकता पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आकर जिला न्यायाधीश/सचिव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी से संपर्क कर निःशुल्क विधिक सेवा योजनाओं का लाभ लेने हेतु आह्वान किया।
नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में गठित स्टैंण्डिंग कमेटी की पहली बैठक सम्पन्न
आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम सहित अन्य नियम-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के दिये गये निर्देश
इन्दौर : जून 3, 2022
इंदौर जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सभी संबंधित पक्षों से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान सभी अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों, शासकीय विभागों आदि के कर्मचारियों पर लागू होते है। आदर्श आचरण संहिता सहित निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियम-निर्देशों, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा समय-समय पर जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
नगरीय निर्वाचन के संबंध में गठित स्टैंण्डिंग कमेटी की पहली बैठक आज यहाँ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, ग्रामीण क्षेत्र के एसपी श्री भगवत विरदे, अपर कलेक्टरगण, सभी रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि उपस्थित थे।
इंदौर में गौरव दिवस के लिये बनने लगा है उत्साह का वातावरण
गौरव उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों का लिया जिम्मा
दीपों से रोशन होगी इंदौर नगरी – प्रमुख चौराहों पर बनेगी रांगोलियां, विशेष सजावट भी की जायेगी
सांसद श्री लालवानी तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने ली बैठक
इन्दौर : मई 23, 2022
इंदौर में 25 मई से प्रारंभ होने वाले गौरव दिवस के लिये अपार उत्साह और उल्लास का वातावरण बनने लग गया है। शहर के विभिन्न औद्योगिक, व्यापारिक, व्यावसायिक, सामाजिक और अन्य संगठन और संस्थाएं भागीदारी के लिये उत्साह से आगे आ रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा अपने स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का जिम्मा लिया गया है, जिससे कि यह आयोजन अविस्मरणीय बन जाये। कल सांसद श्री शंकर लालवानी तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा ली गई एक बैठक में व्यापारिक और अन्य व्यावसायिक संगठनों ने अपने संस्थानों में आने वाले ग्राहकों को बम्पर डिस्काउंट देने का निर्णय भी लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा उत्सव मनाया जायेगा, जो हमेशा याद रखा जायेगा। सभी संस्थाओं ने गौरव उत्सव में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी देने का संकल्प लिया। बैठक में विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री अनिल भण्डारी सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में गौरव उत्सव के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बताया गया कि विभिन्न व्यावसायिक और व्यापारिक संगठन 29 से 31 मई तक अपने-अपने संस्थानों में ग्राहकों को डिस्काउंट देंगे। इनमें प्रमुख रूप से पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा आईल में 30 प्रतिशत का, सियागंज एसोसीएशन द्वारा विचारोपरांत छूट देने का एवं टाईल्स, इलेक्ट्रीकल एसोसिएशन द्वारा 15-15 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया।
मिशन नगरोदय बदलेगा नागरिकों का जीवन : मुख्यमंत्री श्री चौहान
ग्रोथ के इंजन हैं शहर, इन्हें बनाएंगे सर्व-सुविधायुक्त
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर बनेंगे गरीबों के आवास
सरकार के साथ समाज भी खड़ा हो, तो चमकेंगे हमारे शहर
नगरों के सर्वांगीण विकास पर दी नगरीय विकास मंत्री और उनकी टीम को बधाई
आप हमें साथ दें, हम आपको विकास देंगे
मिशन नगरोदय के शुभारंभ पर 21 हजार करोड़ के कार्यों के के साथ हितलाभ वितरित
चार केन्द्रीय मंत्री भी हुए कार्यक्रम में शामिल
स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचाने मूंगदाल वितरण की शुरूआत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारे शहर ग्रोथ के इंजन हैं। इन्हें सर्व-सुविधायुक्त बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहरों के विकास के जो पाँच मंत्र दिए हैं, मध्यप्रदेश तेजी से उनका क्रियान्वयन करेगा। इनमें शहरों को राज्य का चेहरा बनाते हुए नागरिकों के जीवन को आसान बनाएंगे, प्रत्येक नगरवासी को गुणवत्तापूर्ण जीवन, निर्धन वर्ग को असमानताओं से मुक्त कर लाभान्वित करने और आत्म-सम्मान के साथ जीने की सुविधा देने का मंत्र शामिल है। शहर साफ-सुंदर हों, कोई भूखा न सोए, कोई बेघर और बेरोजगार न हो, कोई अनाथ न हो, गरीबों के अपने पक्के मकान का सपना पूरा हो और शहरों में कोई कुविचारी भी न हों, ऐसी व्यवस्था बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। निर्धन वर्ग को आवास के लिए स्थान निर्धारित कर पट्टे एवं पक्का घर देने का कार्य किया जाएगा। जिस जगह नागरिक रहते हैं वहीं पक्के मकान के लिए राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2024-25 तक हर गरीब को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश इस संकल्प को पूरा करने में आगे रहेगा। दबंगों से मुक्त करवाई गई 21 हजार एकड़ भूमि पर गरीब वर्ग के आवास निर्मित करने की योजना मूर्तरूप लेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और उनकी टीम को नगरों के विकास के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के लिए बधाई दी। आज स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचाने का अभिनव मूंग दाल वितरण कार्यक्रम भी शुरू हुआ, जो देश में अनूठा है।
*नियमितीकरण के लिये लंबित कॉलोनियों में विद्युतीकरण*
राज्य शासन द्वारा प्रदेश की ऐसी कॉलोनियाँ, जिनके नियमितीकरण की कार्यवाही की जा रही है, उनमें मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग की अनुमति से विद्युतीकरण का निर्णय लिया गया है।
कॉलोनीवासी सम्मिलित रूप से विद्युतीकरण की लागत की पूरी राशि जमा कर वितरण कम्पनी से विद्युतीकरण करवा सकते हैं।
कॉलोनीवासी चाहें तो विद्युतीकरण की लागत का 5 प्रतिशत पर्यवेक्षण शुल्क जमा कराने के बाद विद्युत ठेकेदार के माध्यम से स्वयं विद्युतीकरण करा सकते हैं।
यदि कॉलोनीवासी द्वारा सम्मिलित रूप से विद्युतीकरण करवाना संभव न हो, तो उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से 15567 रूपये प्रति किलोवॉट का भुगतान करने पर वितरण कम्पनी द्वारा विद्युतीकरण का कार्य करवाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में ‘मिशन नगरोदय’ में 21 हजार 858 करोड़ रूपये के विविध विकास कार्यों के शुभारंभ, लोकार्पण और भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहर अवैध कॉलोनियों की समस्या से भी जूझते हैं। इसके लिए कॉलोनियों को वैध करने की नीति तैयार की गई है। इन कॉलोनियों में सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन कॉलोनियों में वैध रूप से विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भवन अनुज्ञा प्रदान करने का कार्य 30 दिन के स्थान पर 15 दिन में हो रहा है।
*ऐसी है शहरों के विकास की हमारी कल्पना, इसे करेंगे साकार*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहर सिर्फ सीमेंट-कांक्रीट से बने भवनों की पहचान नहीं हैं, बल्कि मध्यप्रदेश के शहरों को अब इस तरह विकसित किया जाएगा कि देश ही नहीं दुनिया में उनकी अलग पहचान होगी। शहर, सुविधायुक्त और सुरक्षित होंगे। शहरों की अधो-संरचना का विकास आवश्यक है। अमीर हो या गरीब, शहर सभी के लिए हैं। भोपाल शहर का मास्टर प्लान शहर के हित में ही तैयार होगा। अन्य स्थानों से नगरों में आने वाले लोगों को दस रूपये में भरपूर भोजन उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल रसोई केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक बजट प्रदान करेगी। रैन बसेरों की व्यवस्था को भी और बेहतर बनाया जाएगा। बच्चों को नशे की आदतों से बचाकर समझाइश दी जाएगी। उनके लिए बनाए गए आश्रय स्थलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश के 31 नगरों में गौरव दिवस मनाये जा चुके हैं। शीघ्र ही भोपाल और इंदौर के गौरव दिवस में भी शहर के इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं पर आधारित कार्यक्रम होंगे। शहरों में आँगनवाड़ियों में खिलौने दान करने का अभियान भी चलेगा। वर्तमान में किसानों और अन्य वर्गों से भी अनाज और अन्य सामग्री आँगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्राप्त हो रही है। श्रमिकों के कल्याण के लिए संबल योजना पुन: शुरू की गई है। यह असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। योजना में पूर्व में काटे गए नाम पुन: जोड़े जाएंगे। ऑनलाइन पंजीयन भी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 55 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया जा रहा है।
*स्टार्टअप के लिए आयडियाज पर देंगे पूरी मदद*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत 26 जनवरी से स्टार्टअप समिट के बाद 750 करोड़ रूपये के निवेश में सफलता मिली है। युवाओं के आयडियाज पर स्टार्टअप प्रारंभ हो रहे हैं। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश अलग कार्य करके दिखाएगा। प्रदेश में शीघ्र ही 2 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। हर माह रोजगार दिवस मनाने से यह अवसर युवाओं को मिल रहे हैं। जनवरी से मार्च की तिमाही में करीब 14 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने का कार्य होगा, जिससे उनकी समृद्धि की राह पर चलने की गति बढ़े। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक की ऋण राशि सरकारी गारंटी के साथ देने का प्रावधान है। अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ दिलवाया जाएगा। जरूरतमंदों को रोजगार और स्व-रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाने का संकल्प है।
*प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया स्वच्छता का अद्भुत मंत्र*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व देश में स्वच्छता के प्रति वो गंभीरता नहीं दिखाई देती थी जो वर्तमान में है। दफ्तरों तक पहुँचने वाले रास्ते पान की पीक के दर्शन कराते थे। शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर भी गंदगी के ढेर लगे रहते थे। अब हमारा भारत स्वच्छ हो गया है। एक व्यक्ति ने पूरे परिदृश्य को ही बदल दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहरों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता का मंत्र देकर सभी का विचार बदल दिया है। प्रधानमंत्री एक समृद्ध, विकसित, गौरवशाली और वैभवशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। इंदौर नगर एक उदाहरण बन चुका है। देश के 20 प्रमुख स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के चार शहर शामिल हैं। प्रदेश में पूर्व सरकार ने सिर्फ राशि न होने का रोना रोया। अब प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में उपचारित जल के उपयोग पर कार्य हो रहा है। खेतों और बाग बगीचों में ट्रीटेड वाटर इस्तेमाल में लिया जा रहा है। शहरों में शुद्ध पेयजल का प्रदाय हमारा संकल्प है, यही नहीं अच्छी सड़कों, फुटपाथ, पार्क, सीवेज व्यवस्था के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री अधो-संरचना के प्रथम और द्वितीय चरण में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया। तृतीय चरण में भी यह कार्य किये जायेंगे।
*वर्ष 2014 के बाद स्वच्छता, पर्यावरण और पेयजल देश में बना बिहेवियर*
केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्रे वॉटर मैनेजमेंट स्ट्रीट वेंडर्स को यूनिक आईडेंटिटी देना आवश्यक है। वर्ष 2014 के बाद स्वच्छता, पर्यावरण और पेयजल देश में बिहेवियर हुआ है। कार्यों में जो परिवर्तन आया है वह एक क्रांति के समान है। पहले सरकारें बिना योजना, लक्ष्य निर्धारण के कार्य करती थी।
सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि मिशन नगरोदय में आज हुए लोकार्पण और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास के पर्याय बन गए हैं। वे संवेदनशीलता और सक्रियता से जन कल्याण में लगे हैं। उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जमीन पर उतारने का कार्य किया है। प्रदेश में 42 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ वरदान बन कर खड़ी हैं। “सबका साथ- सबका विकास” का मंत्र अपना कर मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है।
*पहली बार नगरों के विकास के लिये एक साथ 21 हजार करोड़ रूपये*
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरों के विकास के लिये पहली बार एक साथ 21 हजार करोड़ रूपये दिये जा रहे हैं। इससे नगरों का सर्वांगीण विकास होगा। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तेजी से विकास और हर वर्ग के व्यक्ति की चिंता करने वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं। उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत-2.0 में 12 हजार 858 करोड़ 71 लाख और स्वच्छ भारत मिशन-2.0 में 4 हजार 913 करोड़ 74 लाख रूपये की योजनाओं का शुभारंभ किया है।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एक लाख 35 हजार हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित करने के साथ ही 25 हजार आवासों कुल लागत 962 करोड़ 50 लाख रूपये में हितग्राहियों का गृह-प्रवेश, 80 हजार हितग्राहियों को 750 करोड़ रूपये की किश्तों का वितरण और 30 हजार आवासों कुल लागत 1155 करोड़ का वर्चुअल भूमि-पूजन किया। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में भी एक लाख 65 हजार हितग्राहियों को 210 करोड़ रूपये का वितरण किया है।
श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक” के लिये 178 नगरीय निकायों को 113 करोड़ रूपये की राशि के अंतरण के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में विकसित 460 करोड़ की लागत की पेयजल योजनाओं, स्मार्ट सिटी मिशन के 747 करोड़ रूपये और 1264 करोड़ रूपये के अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया है। साथ ही साँची-विदिशा सेतु का भी आज लोकार्पण करने के साथ ही बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिये विद्यार्थियों को मूंग दाल का भी वितरण किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान में प्रदेश तीसरे और स्ट्रीट वेण्डर योजना में देश में नम्बर-1 पर है। डिजिटल क्रांति के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की।
समारोह में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली से और इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुवाहाटी से वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और विधायक श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित थी।
स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई
इन्दौर : गुरूवार, अप्रैल 21, 2022,
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान 30 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। किसानों को सुविधा दी गई है कि वे समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिये अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय तय कर सकते हैं। पूर्व में अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर द्वारा बताया गया है कि इसके लिये रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों को गेहूं विक्रय हेतु www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। कृषक को स्लॉट बुकिंग हेतु उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है, साथ ही कृषक द्वारा विक्रय हेतु लाई जाने वाली गेहूं की मात्रा भी दर्ज करने की सुविधा दी गई है। शासन द्वारा स्लॉट बुकिंग की अवधि में वृद्धि करते हुए यह सुविधा अब 30 अप्रैल तक कर दी गई है। ऐसे कृषक जो समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं, वे www.mpeuparjan.nic.in पर 30 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। इसके उपरांत स्लॉट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के तहत इंदौर की संध्या प्रमोद को मिली एक लाख रुपए के बिजली बिल से राहत
संध्या सहित अनेक हितग्राहियों ने जताया मुख्यमंत्री श्री चौहान को आभार
इन्दौर : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022,
कोरोना की आपदा के समय प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के आए बिजली बिलों से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022′ आज से शुरू की गई है। मध्य प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के साथ-साथ इंदौर जिले के दो लाख 44 हजार 265 उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ प्रदाय किया जा रहा है। इन हितग्राहियों में इंदौर जिले की संध्या प्रमोद भी शामिल है। संध्या बताती है कि कोरोना काल के दौरान उन्हें कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनके पास बिजली का बिल जमा करने के पैसे नहीं थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली का बिल राहत योजना के तहत उन्हें एक नई सौगात प्रदान की है जिससे उनका एक लाख रूपये का बिजली का बिल माफ कर दिया गया है। उन्हें आज इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वय डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा श्री तुलसी सिलावट द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को इस योजना के लिए हृदय से आभार प्रकट किया और उनकी संवेदनशीलता के लिए उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया। संध्या की तरह ही इंदौर के बड़ा बांगड़दा निवासी शिवाजी सोमनकर के एक लाख 44 हजार रूपये का बिजली का बिल तथा तिलक नगर निवासी अनीता धीमान का 40 हजार रूपये का बिजली का बिल भी माफ किया गया। इन सभी लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस हितकारी योजना के लिए आभार प्रकट किया गया।
बौद्धिक दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये 7 अप्रैल को अभय प्रशाल में होगा विशाल कार्यक्रम
तैयारियाँ प्रारंभ
इन्दौर : शनिवार, मार्च 26, 2022
इंदौर जिले में बौद्धिक दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा खेल गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये आगामी 7 अप्रैल को इंदौर के अभय प्रशाल में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा, उनके स्वास्थ्य कार्ड बनाये जायेंगे और अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। इस आयोजन की व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ हो गयी हैं। तैयारियों के संबंध में विगत दिनों एक बैठक भी आयोजित की गयी। इस बैठक में बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बौद्धिक दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं युनिक आई.डी. कार्ड बनाने के लिए वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्रीय निदेशक स्पेशल ओलंपिक मध्यप्रदेश श्री दीपांकर बैनर्जी के निर्देशन में स्थानीय अभय प्रशाल में होगा। आयोजन की तैयारियाँ चल रही हैं। जिसके तहत विगत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष स्पेशल ऑलम्पिक के क्षेत्रीय निदेशक श्री दीपांकर बनर्जी की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर भी उपस्थित थे। बैठक में इंदौर जिले में बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्थाओं के साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जनपद पंचायत, सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती सुचिता तिर्की बेक, स्पेशल ओलंपिक के इंदौर शिविर के समन्वयक श्री विक्रम पुरोहित, श्री हिमांशु अत्रेवाल तथा टेक्निकल टीम के श्री अदित्य तिवारी उपस्थित रहे। टीम द्वारा बताया गया श्री दीपांकर बेनर्जी जो कि स्पेशल ओलंपिक इण्डिया के मध्यप्रदेश के प्रभारी है, उनके द्वारा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का स्पेशल ओलंपिक संपन्न करवाया जाता है जिसमें स्पेशल बच्चों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाकर अपनी प्रतिभा का हुनर बताया जाता है। शिविर में बौद्धिक दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है।
निलंबित ही रहेगा नगर निगम का आरोपी बेलदार मोहम्मद असलम
इन्दौर : गुरूवार, मार्च 4, 2022,
इंदौर नगर निगम के जनकार्य विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत रहे मोहम्मद असलम का निलंबन यथावत रहेगा।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने स्पष्ट किया है कि जनकार्य विभाग नगर निगम इंदौर के बेलदार मोहम्मद असलम पर बिना अनुमति के भवन अनुज्ञा शाखा में प्रवेश करने एवं वरिष्ठ स्तर से जारी किये गये आदेश का पालन न करने की शिकायत प्राप्त होने पर उसे 17 अप्रैल 2018 को तत्कालीन नगर निगम आयुक्त द्वारा निलंबित किया गया। तत्पश्चात 25 अप्रैल 2018 को तत्कालीन निगम आयुक्त द्वारा मोहम्मद असलम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये निलंबन से बहाल किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की गई। विभागीय जांच पश्चात 05 जुलाई 2021 के आदेश से नगर निगम आयुक्त द्वारा कर्मचारी मोहम्मद असलम को सेवा से पृथक किया गया।
उक्त आदेश की अपील संभागायुक्त न्यायालय में अपीलार्थी मोहम्मद असलम द्वारा की गई। प्रस्तुत अपील के निराकरण हेतु उभयपक्षों को समस्त रिकोर्ड / दस्तावेज के साथ आहूत किया जाकर सुना गया। दस्तावेजों के अवलोकन एवं दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात चूंकि प्रकरण में आरोपी पर वित्तीय अनियमितता किये जाने संबंधी कोई भी गंभीर आरोप न होने से “न्यायालय आयुक्त इंदौर संभाग द्वारा यह पाया गया कि अपीलार्थी पर लगाया गया मात्र अनुशासनहीनता का आरोप प्रमाणित है परन्तु उन पर लगाये गये आरोप की तुलना में दीर्घ शास्ति के रूप में दिया गया सेवा समाप्ति का दण्ड अत्याधिक है।” अतैव उनकी तीन वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाकर उन्हें पुनः नगर निगम सेवा में बहाल किये जाने का आदेश 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया।
इस प्रकरण की नस्ती में कर्मचारी मोहम्मद असलम पर लोकायुक्त द्वारा की गई कार्यवाही का कोई उल्लेख नहीं है। अपील आदेश प्रस्तुत दस्तावेजों एवं नस्ती के परीक्षण के आधार पर पारित किया गया है। चूंकि यह विभागीय जांच का प्रकरण लोकायुक्त कार्यवाही के पूर्व संस्थित था, इसलिए इसमें लोकायुक्त कार्यवाही के संबंध में कोई भी आरोप उल्लेखित नहीं थे एवं यह एक पृथक अलग प्रकरण है।
शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कार्य करवाने एवं ब्लैकमेल करने के मामले में जमानती वारंट जारी
इन्दौर : फरवरी 23, 2022,
अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पवन जैन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के मामले में ओम प्रकाश पाटीदार के विरुद्ध जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए गए हैं। ओम प्रकाश पाटीदार जो पूर्व में सिविल हॉस्पिटल महू में कार्यरत थे के विरुद्ध शासकीय कर्मचारियों को गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने एवं ब्लैकमेल करने की शिकायत आज महू के बीएमओ श्री हंसराज वर्मा एवं अस्पताल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों द्वारा एडीएम कोर्ट में की गई।
उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश पाटीदार पूर्व में सिविल हॉस्पिटल महू में रोगी कल्याण समिति में अस्थाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त थे। इन्हें तब तत्कालीन सीएमएचओ द्वारा दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पद से हटा दिया गया था। ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा पुनः आउटसोर्सिंग के माध्यम से अस्पताल में कार्य करने के लिए आवेदन दिया गया, आवेदन स्वीकृत किए जाने के पश्चात ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा बीएमओ श्री हंसराज वर्मा एवं अस्पताल में कार्यरत अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर्स को परेशान एवं ब्लैकमेल करने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की गई।
उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पवन जैन द्वारा ओम प्रकाश पाटीदार के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किए गए। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन ने कहा कि ओम प्रकाश पाटीदार के विरुद्ध की गई शिकायत की तथ्य पूर्ण जांच की जाएगी एवं शिकायत सही पाए जाने पर इनके विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों तथा अन्य लोगों को भी इस तरह की ब्लैक मेलिंग से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाए सप्तपर्णी और मौलश्री के पौधे
माचिस से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले श्री सुनील भट्ट ने भी किया पौध-रोपण
इन्दौर : गुरूवार, फरवरी 11, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के स्मार्ट उद्यान में सप्तपर्णी और मौलश्री के पौधे लगाए। माचिस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देने वाले, तीन बार के लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर माचिस मेन श्री सुनील भट्ट ने भी इस अवसर पर पौध-रोपण किया।
आगा क्लब के श्री सुनील भट्ट के साथ श्री विमल साहू और श्री मनोज बुद्धि राजा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री सुनील भट्ट के पास स्वच्छता और पर्यावरण विषय सहित अन्य प्रकार की 250 से अधिक माचिसों का संग्रह है। वे इन माचिसों की प्रदर्शनी से स्वच्छता तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अब तक 105 प्रदर्शनियाँ आयोजित कर चुके हैं। भेल में सब एडिशनल इंजीनियर के पद पर कार्यरत श्री भट्ट ‘माचिस मेन’ के नाम से प्रसिद्ध है। वर्ष 2018 में टीवी कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” में भी इनके कार्य की सराहना हुई है।
आगा क्लब पौध-रोपण के साथ-साथ स्वच्छता सहित प्लास्टिक और पन्नी मुक्त अभियान का भेल क्षेत्र में संचालन कर रहा है। आगा क्लब वरिष्ठ नागरिकों के लिए गतिविधियाँ संचालित करने के साथ ही खेलकूद, स्वास्थ्य, सुरक्षा और नशा-मुक्ति के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।
पौधों का महत्व
मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे का उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।
सी.एम.एच.ओ. डॉ. चौहान ने टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण |
– |
इन्दौर | 19-नवम्बर-2021
|
इंदौर संभाग के खंडवा जिले के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने गुरूवार को कोविड-19 टीकाककरण अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय के बी-ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्दू स्कूल घासपुरा टीकाकरण केन्द्र पर ए.एन.एम सारिका पटेल अनुपस्थित पायी गई, जिन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। मराठी स्कूल पुरानी भगतसिंह चौक, गुरूद्वारा, गोलमाल बाबा टीकाकरण केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। साथ ही रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीके लगाती पाई गई। रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
|
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के प्रथम बलिदानी राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह – डॉ. आनंद सिंह राणा “विशेष फीचर श्रृंखला – लेख”
|
– |
इन्दौर | 17-सितम्बर-2021
|
भारत के हृदय स्थल में स्थित त्रिपुरी (जबलपुर) के महान कलचुरी वंश का तेरहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में अवसान हो गया था। फलस्वरूप सीमावर्ती शक्तियाँ इस क्षेत्र को अपने अधीन करने के लिए लालायित हो रही थी। अंतत: इस संक्रांति काल में एक वीर योद्धा जादों राय (यदु राय) ने गढ़ा- कटंगा क्षेत्र जबलपुर में गोंड वंश की नींव रखी। कालांतर में यह साम्राज्य गोंडवाना साम्राज्य के नाम से जाना गया।
गोंडवाना साम्राज्य का स्वर्ण युग रानी दुर्गावती का समय था। एक समय अंतराल के बाद उत्तर भारत में राजनीतिक परिवर्तन हुए। मुगलों ने अकबर के नेतृत्व में मुगल साम्राज्य की उत्तर भारत में पुनर्स्थापना की। गोंडवाना साम्राज्य का वैभव और संपन्नता को देखकर अकबर ने गोंडवाना साम्राज्य को मुगल साम्राज्य में मिलाने के लिए सेनापति आसफ खान को भेजा। सेनापति आसफ खान के साथ रानी दुर्गावती के 6 युद्ध हुए जिनमें 5 युद्धों में रानी दुर्गावती विजयी रही। छठें युद्ध में आसफ खान के पास तोपखाना आ जाने और रानी दुर्गावती के एक सामंत बदन सिंह के विश्वासघात के कारण युद्ध के परिणाम विपरीत होने लगे तब रानी दुर्गावती ने 24 जून 1564 को अपने महावत के हाथों से कटार लेकर अपना प्राणोत्सर्ग किया। इसके बाद दलपति शाह के छोटे भाई राजा चंद्र शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा बने और यह साम्राज्य मुगलों के अधीन आ गया। राजा चंद्र शाह की 11 वीं पीढ़ी में राजा शंकर शाह का जन्म मंडला के किले में हुआ। इनके पिता का नाम सुमेर शाह और दादा का नाम निजाम शाह था।
18वीं शताब्दी के प्रारंभिक दशकों में भारत की राजनीतिक परिस्थितियों में आमूलचूल परिवर्तन आया और मराठों ने पेशवा के नेतृत्व में मुगलों से गोंडवाना साम्राज्य हस्तगत कर लिया। इसके साथ ही सुमेर शाह को मराठों के प्रतिनिधि के रूप में मंडला में राज्य संभालने थे। सन् 1804 में सुमेर शाह की मृत्यु हो गई।
सन् 1818 में गोंडवाना साम्राज्य मराठाओं के हाथ से निकल गया, अंग्रेजों ने मंडला को अपने अधीन कर लिया और मध्य प्रांत में मिला लिया। इसके बाद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को जबलपुर में गढ़ा पुरवा के पास के 3 गाँव की जागीर देकर पेंशन दे दी गई। राजा शंकर शाह अंग्रेजों के इस दुर्व्यवहार के विरुद्ध थे और अंग्रेजों से स्वतंत्रता चाहते थे। आगे चलकर महारथी शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तोप के मुंह से उड़कर (Blowing from a gun) संपूर्ण भारत में किसी भी रजवाड़े परिवार की ओर से प्रथम बलिदान दिया। 19वीं शताब्दी मध्यान्ह तक अंग्रेजों के अत्याचार और अनाचार चरम सीमा पार कर गए थे। डलहौजी की हड़प नीति के बाद भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि तैयार हो रही थी जिसकी जानकारी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को भी लग गई थी। जबलपुर स्थित गढ़ा पुरवा में मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह सहित मध्य प्रांत के के लगभग सभी रजवाड़े परिवार, जमींदार, मालगुजार के साथ 52 गढ़ों से सेनानी भी मिलने आने लगे थे।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद कर दिव्यांगजनों में दिखी बढ़ते आत्मविश्वास की झलक (कहानी सच्ची है) |
यह मेरे लिये खुशी का पल- सुश्री रेखा मालवीय |
इन्दौर | 27-अगस्त-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों से आशीष प्राप्त कर दिव्यांग सुश्री रेखा मालवीय के ह्दय में प्रसन्नता का संचार हुआ। यह उनके लिये एक अदभूत पल रहा, जब खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें टीकाकृत होने पर अभिवादन करते हुये मार्मिक आशीष प्रदान किया। सुश्री रेखा मालवीय ने कहा कि यह मेरे लिये खुशी का पल है कि मेरे जिले में राज्य के मुखिया ने आकर मुझे आशीर्वाद दिया। मेरे जैसे अन्य दिव्यांगों के लिये विशेष सुविधा प्रदान करते हुये जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिये की गई व्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिये मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूँ एवं जिला प्रशासन को साधुवाद ज्ञापित करती हूँ।
वहीं मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुये हर्ष व्यक्त किया है कि यह हमारे लिये सौभाग्य का दिन है, कि हमें आज उनसे आशीष प्राप्त हुआ। उन्होंने हमारे मनोभाव को समझते हुये टीकाकरण के विषय में चर्चा की एवं टीका लगवाने पर हमें शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी शुभकामनाओं में निरंतर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
|
इंदौर आज होगा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन शहर |
शहर में बनाये 100 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1 लाख लगेगी वैक्सीन, वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर ऑन साईड रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी |
इन्दौर | 13-अगस्त-2021
|
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर को कल 100% वैक्सीनेशन शहर करने का रखा गया है। 13 अगस्त 2021 को शहर में स्थापित किये गये 100 सेंटर पर 1 लाख वैक्सीन लगाये जाने का लक्ष्य है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत 13 अगस्त तक शहर के शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेट करने का प्रयास किया जा रहा है आम नागरिकों के सहयोग से ही शत प्रतिशत वैक्सीनेट शहर हो पाएगा इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि जिनके द्वारा वैक्सीनेशन नहीं लगाई गई है वह सेंटर पर जावे और वैक्सीन लगवाएं। नागरिको की सुविधा के लिये ऑन लाईन वैक्सीन हेतु स्लॉट बुकिंग की जा रही है, इसके साथ ही नागरिकगण वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर ऑन साईड रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
|
ऊर्जा मंत्रीजी के निर्देश पर दो दिनों में सवा सौ फीडरों का मैंटेनेंस |
शिकायतें घटेगी और उपभोक्ता संतुष्टी बढ़ेगी |
इन्दौर | 22-जून-2021
|
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मैंटेनेंस का सघन कार्यक्रम तैयार कर लागू किया है। इसी कार्यक्रम के मद्देनजर पिछले दो दिनों में इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन सवा सौ फीडरों का मैंटनेंस किया गया है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जामंत्री ने मैंटेनेंस का कार्य समय एवं गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए है। इसी के मद्देनजर कंपनी क्षेत्र के सबसे बड़े वृत्त इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण में वृहद स्तर पर मैंटेनेंस प्रारंभ किया गया है। इंदौर ग्रामीण के 11 केवी के 90 फीडरों पर दो दिनों में प्रभावी मैंटनेंस किया गया है। इस कार्य में लगभग 400 कर्मचारी लगाए गए थे। कुछ स्थानों पर मैंटेनेंस की गुणवत्ता देखने के लिए अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन, श्री टीसी चतुर्वेदी स्वयं पहुंचे। इसी तरह दो दिनों में इंदौर शहर के 11 केवी के 35 फीडरों पर मैंटेनेंस का कार्य किया गया है। अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्वत ने बताया कि इस कार्य में लगभग 200 कर्मचारी लगाए गए है। इन्हें पोल, इंसुलेटर, जम्पर, पेड़ों का टहनिया हटाने, तार ठीक करने इत्यादि कार्य किए। कंपनी क्षेत्र के अन्य वृत्तों में भी मैंटनेंस का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
|
|
– |
इन्दौर | 16-जून-2021
|
इंदौर संभाग के झाबुआ जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर म.प्र. टुरिज्म मोर्टल झाबुआ में ड्राइव इन वैक्सीनेशन का प्रातः 10 बजे शुभारम्भ होगा। बुधवार दिनांक 16 जून 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें टीकाकरण के लिये आप अपने वाहन में बैठकर ही अपना वैक्सीनेशन करवा सकते है। जन सामान्य इसका लाभ उठाए। टीकाकरण से जहां आप सुरक्षित होंगे, आपका परिवार सुरक्षित होगा एवं आपका समाज सुरक्षित होगा।
|
जून के अन्त तक 223 गांव होंगे ओडीएफ प्लस |
– |
इन्दौर | 11-जून-2021
|
इंदौर संभाग के खरगोन जिले के 500 से कम जनसंख्या वाले 223 गांव इसी माह ओडीएफ प्लस किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। गत मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर निधी निवेदिता ने खरगोन सहित प्रदेश के जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा की थी। वीसी के माध्यम से की गई ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में सेग्रीगेशन शेड, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन, कचरा वाहन, कंपोष्ट पीट प्लास्टिक प्रबंधन में सीएलएफ का चयन वही एलडब्ल्यूएम अंतर्गत सामूदायिक एवं घरेलू सोक पीट, लीज पीट नाली निर्माण पर दिशा निर्देश दिये गये। समय सीमा में ओडीएफ प्लस किये जाने के लक्ष्य भी बैठक में निर्देश दिये गये। इन कार्यों को उपयंत्री ब्लाक समन्वयक एपीओ मनरेगा एसएलडब्ल्यूएम के कार्यों का चिन्हांकन कर मनरेगा और 15वा वित्त की टाइड राशि से अनुमति वाले कार्य पूर्ण करायेंगे। शेष व्यक्तिगत शौचालयों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देंश दिये। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीएओ श्री गौरव बेनल और जिला समन्वयक श्री नरेन्द्र अत्रे व जनपद ब्लाक समन्वयक उपस्थित रहे।
|
18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को ऑनसाइट पंजीयन कर टीकाकरण होगा |
– |
इन्दौर | 02-जून-2021 |
इंदौर संभाग के खंडवा जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार उच्च जौखिम समूह ( उचित मुल्य दुकान के विक्रेता, सिलेन्डर सप्लाई करने वाले ,पैट्रोल पंप स्टॉफ, घर के काम वाली महिलाये , किराना दुकान व्यापारी, सब्जी गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूध वाले, वाहन चालक, साइट मजदूर , मॉल , होटल, रेस्टोरेन्ट में कार्यरत स्टॉफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षागार्ड, हैयर सेलून वर्कर इत्यादि ) का कोविड – 19 टीकाकरण प्राथमिकता से किया जायेगा। समस्त संवर्ग के यूनियन अध्यक्ष से अपील है कि वे अपने यूनियन के सभी सदस्यों को निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने हेतु भेजे व प्रेरित करे। शहरी क्षेत्र के लिये सभी सवंर्ग के लिये प्रथक से ऑनसाइट टीकाकरण केन्द्र पर बनाकर टीके लगाये जायेगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षैत्र के उपरोक्त सदस्य अपने निकटतम ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना टीकाकरण करा सकते है।
|
खण्डवा में कोविड वार्ड के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारियों की आवश्यकता
– |
इन्दौर | 16-अप्रैल-2021
|
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबंद्ध जिला अस्पताल खण्डवा के कोविड वार्ड में आयुष चिकित्सकों की आवश्यकता है। इसके लिए 16 से 22 अप्रैल तक प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वॉक इन इन्टरव्यू सम्पन्न होंगे। इच्छुक आवेदक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अपने मूल दस्तावेजों व उनकी छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है।
|
सीनियर सिटिजन के लिये शुरू होगी हेल्पलाइन |
सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के साथ मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि पूरे देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिये राष्ट्रीय हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। केन्द्र शासन ने इसके लिये प्रदेश को 88 लाख 14 हजार रूपये की राशि जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में हेल्पलाइन हेल्पेज इंडिया के सहयोग से शुरू की जा रही है।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश में इस संबंध में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। हेल्पलाइन कोरोना काल में अनेक स्तरों पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कठिनाईयों की जानकारी सामने आने पर एनआईएसडी द्वारा नेशनल हेल्पलाइन लागू करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल हेल्पलाइन एल्डर लाइन का नम्बर 14567 निर्धारित किया गया है।
प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री प्रतीक हजेला ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं या प्रश्नों का समाधान स्थानीय स्तर पर स्थापित कॉल सेंटर द्वारा किया जायेगा। राज्य स्तरीय हेल्पलाइन राज्य और जिला स्तरीय प्रशासन, पुलिस, वृद्धाश्रम, स्वैच्छिक संगठन, सीनियर सिटीज़न एसोसिएशन, स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि के समन्वय से काम करते हुए कॉल सेंटर पर प्राप्त शिकायतों और समस्याओं को जल्दी निपटाने का प्रयास करेगी। कॉल करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की पहचान गुप्त रखी जायेगी और अगले 6 माह तक कॉल से संबंधित रिकॉर्ड रखा जायेगा। राष्ट्रीय सीनियर सिटीज़न हेल्पलाइन का उद्देश्य वयोवृद्ध नागरिकों का जीवन आसान और सुखमय बनाना है। वरिष्ठजन कॉल लाइन के माध्यम से उत्पीड़न, परित्यक्त जीवन, पेंशन प्रकरण, सुरक्षा, चिकित्सा आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान एक कॉल से बहुत ही आसान तरीके से सुलझा सकेंगे। |
मध्यप्रदेश बिजली के क्षेत्र में स्थापित कर रहा है नित नये आयाम – प्रद्युम्न सिंह तोमर – शिवराज सरकार-भरोसा बरकरार
|
– |
इन्दौर | 09-अप्रैल-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दूरदर्शी और संकल्पवान नेतृत्व में मध्यप्रदेश बिजली के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश में विद्युत क्षेत्र के विकास और विस्तार के लिए सभी आवश्यक और सुविचारित कदमों का उठाया जाना इन आयामों को छूने के पीछे है। परिणाम भी सामने है और वह यह कि 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति में प्रदेश की उपलब्ध विद्युत क्षमता 21 हजार 361 मेगावॉट हो जाना। इसी दिन प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक 15 हजार 425 मेगावॉट शीर्ष मांग की पूर्ति भी सफलतापूर्वक की गई है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपलब्ध विद्युत क्षमता में 1 हजार 426 मेगावाट वृद्धि का लक्ष्य है। प्रदेश में पारेषण हानियाँ भी अब मात्र 2.59 प्रतिशत रह गई हैं, जो पूरे देश में न्यूनतम हानियों में से एक है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 6006 करोड़ यूनिट विद्युत प्रदाय किया गया, जो पिछले वर्ष से 9 प्रतिशत अधिक है।
प्रदेश में विद्युत व्यवस्था प्रणाली की मजबूती के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए। इनमें उपलब्ध विद्युत क्षमता में 394 मेगावाट की वृद्धि, 14 नये अति उच्च दाब उप केन्द्रों की स्थापना, एक हजार 72 सर्किट किलोमीटर अति उच्च दाब और एक हजार 645 किलोमीटर उच्च दाब लाइनों का निर्माण, 11 नये 33/11 किलोवाट उप केन्द्रों की स्थापना एवं 2005 वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना के कार्य प्रमुख हैं। इससे इस अवधि में उपभोक्ताओं की संख्या में एक लाख 90 हजार की वृद्धि हुई है।
””आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश”” रोडमैप में भविष्य की विद्युत माँग की सुचारू आपूर्ति के लिए पारेषण प्रणाली के विस्तार कार्यक्रम में 4000 करोड़ रुपये की लागत के ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर एवं टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के जरिए अति उच्च दाब उप केन्द्रों एवं उससे संबंधित लाइनों का निर्माण शामिल किये गये हैं। ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर में 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जून 2021 तक अधिकांश काम पूरा कर लिया जाएगा। टैरिफ आधारित 2000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के जरिए पहली परियोजना का कार्य प्रगतिरत है, जिसे वर्ष 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
लॉकडाउन में उपभोक्ताओं को विद्युत देयकों में राहत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नेलॉकडाउन अवधि में बिजली उपभोक्ताओं की तकलीफ को महसूस कर उनके हित में अनेक निर्णय लिये। इन निर्णयों से उपभोक्ताओं को 1000 करोड़ से अधिक की राहत मिली।ऐसे सभी घरेलू उपभोक्ता, जो संबल योजना के हितग्राही हैं एवं जिनके माह अप्रैल, 2020 में देयक की राशि 100 रूपये तक थी, से मई, जून एवं जुलाई इन तीन माहों में सिर्फ 50 रूपये प्रतिमाह की राशि का ही भुगतान लिया गया।
प्रदेश के ऐसे सभी घरेलू उपभोक्ता, जिनके माह अप्रैल, 2020 में देयक की राशि 100 रूपये तक थी, उनके मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 100 रूपये से 400 रूपये तक आने पर उनसे इन तीन माहों में मात्र 100 रूपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान लिया गया। प्रदेश के ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनकी माह अप्रैल, 2020 में देयक राशि रूपये 100 से अधिक परन्तु रूपये 400 या उससे कम थी, उनके मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 400 रूपये से अधिक आने पर उनसे इन तीन माहों में देयक की आधी राशि का ही भुगतान लिया गया। शेष आधी राशि का भुगतान आस्थगित किया गया है।
|
मास्क नही लगाने पर स्पॉट फाईन कार्यवाही अभियान |
निगम द्वारा 1082 के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही, कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यह अभियान सतत रहेगा जारी- आयुक्त नगर निगम |
इन्दौर | 17-मार्च-2021
|
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम के समस्त झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के क्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों, मार्केटो, भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नही लगाने पर नागरिको को समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निगम द्वारा समस्त झोन क्षेत्रांतर्गत मास्क नही लगाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कल आज 50 रूपये से लेकर 100 रूपये तक के 1082 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशि रुपए 54300 की राशि वसूल की गई आज देर रात्रि तक चालानी कार्यवाही जारी रहेगी तथा यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये नागरिको में जागरूकता हेतु नगर निगम के राजस्व अमले से लगभग 1 लाख से अधिक पेम्पलेट नागरिको में शहरभर में वितरण किये गये है, उक्त पेम्पलेट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बार-बार हाथ धोने ने व सेनिटाजर का उपयोग आदि के संबंध में संदेश दिया गया है।
|
वंदे-मातरम गायन संपन्न |
– |
इन्दौर | 02-मार्च-2021
|
राष्ट्रगीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्रगान “जन गण मन” का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रातः 11 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदेमातरम गायन में पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री के.के. सिंह, श्री विनोद कुमार, श्री जे.एन. कंसोटिया, श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, श्री प्रतीक हजेला, श्री सचिन सिन्हा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत “वन्दे-मातरम” एवं राष्ट्रगान “जन गण मन” का आयोजन मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में किया जाता है।
|
नगर निगम आयुक्त का निरीक्षण |
चोइथराम, गोपुर, चाणक्यपुरी चौराहे पर आयलेण्ड विकसित करने के निर्देश, प्रभारी दरोगा अनुपस्थित होने पर किया निलंबित, सफाई संतोषजनक नही दरोगा का वेतन काटा |
इन्दौर | 23-फरवरी-2021
|
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, आज सुबह 6.30 बजे से झोन 13 के वार्ड क्रमांक 80 व 81 के सफाई व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुश्री पाल द्वारा भंवर कुंआ, राजीव गांधी चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, चौइथराम चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, प्रिकांको कालोनी, गोपुर चौराहा, दत्त मंदिर चौराहा, राजेन्द्र नगर रेती मंडी, मदनमोहन मालवीय चौराहा, वार्ड की विभिन्न कालोनियों जिनमें भवानी पुर, अन्नपुर्णा नगर, वैशाली नगर, राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा मेनरोड आदि स्थानो में सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में जहां पर सी एंड डी वेस्ट पडा हुआ था, उसे उठाने के निर्देश दिये गये तथा चौइथराम चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा व गोपुर चौराहे पर आयलेंण्ड विकसित करने व पौधारोपण करने के निर्देश दिये गये। भंवरकुआ चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक रोड के फुटपाथ पर पेव्हर ब्लाॅक टूट-फुट व उखड रहे थे उसे बदलने व व्यवस्थित करने के साथ ही विद्युत डीपी के नीचे पेव्हर ब्लाॅक लगाने के भी संबंधित को निर्देश दिये गये। साथ ही गोपुर चौराहे से चाणक्यपुरी चौराहे तक रोड के मध्य तथा रोड के किनारे के ग्रीन बेल्ट की सफाई करने के भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा वार्ड स्थित सीटी पीटी व युरिनल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रीजनल पार्क रोड स्थित युरिनल की पानी की टंकी में लीकेज होने पर पानी टंकी का लीकेज सुधारने व सभी युरिनल में पर्याप्त रूप से पानी व सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये। जहां-जहां पर सीवरेज लाईन या अन्य पाईप लाईन डालने व लीकेज सुधारने के कारण खुदाई की गई है, वहां पर रेस्टोरेशन का कार्य आगामी 2 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। गोपुर चौराहे से नर्मदा नगर तक निर्माणधीन ग्रीन बेल्ट की वॉल का कार्य शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 81 के प्रभारी सहायक दरोगा धर्मेन्द्र गुगलियां कार्य स्थल पर उपस्थित नही होने पर आयुक्त द्वारा तत्काल प्रभारी सहायक दरोगा को निलंबित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वार्ड में कई स्थानो पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही होने व लिटरबीन के आस-पास कचरा मिलने पर प्रभारी दरोगा राजेश खरे का एक माह का वेतन काटने के आदेश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी श्री बृजमोहन भगोरिया उपयंत्री श्री हेमंत मिश्रा श्री चंद्रशेखर यादव सीएसआई श्री अबरार अली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
|
दो हजार 232 फ्रंट लाइन वर्कर्स को आज लगाये गये कोविड वैक्सीनेशन के टीके |
– |
इन्दौर | 16-फरवरी-2021
|
इंदौर जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है। दूसरे चरण में आज 2 हजार 232 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाये गये। टीके लगाने का कार्य 55 केन्द्रों पर किया गया। आज टीकाकरण का प्रतिशत 28 रहा। आज 8 हजार 20 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाये जाना थे।
जिले में दूसरे चरण के तहत 17 फरवरी तक टीकाकरण किया जायेगा। इस अवधि में राजस्व, नगर निगम, पुलिस, पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकृत किया जाएगा। इंदौर जिले में कोविड से बचाव के लिये आयोजित प्रथम चरण में लगभग 27 हजार 909 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाये गये थे।
|
इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स परदेशीपुरा में आदर्श युरिनल का शुभारंभ |
– |
इन्दौर | 10-फरवरी-2021
|
इंदौर नगर निगम के जोन 17 के वार्ड 23 में इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स के आदर्श युरिनल का शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व पार्षद श्री राजकुमार सुनहरे के द्वारा आदर्श युरिनल का शुभारंभ किया गया। साथ में आसपास के रहवासी एवं उद्योगपति के जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
|
संवेदनशील पहल… इंदौर संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और भिक्षुकों के पुनर्वास के लिये अभियान दीनबंधु शुरू |
– |
इन्दौर | 02-फरवरी-2021
|
 इंदौर संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों के पुनर्वास, सहायता, स्वास्थ्य रक्षा आदि के लिए संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की मार्गदर्शन में संवेदनशील पहल करते हुए अभियान दीनबंधु प्रारंभ किया गया है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत संभाग के सभी जिलों में एक साथ पुनर्वास तथा राहत की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संभाग के जिलों में ठंड से बचाव के लिये जरूरतमंदों को कहीं कंबल बांटे जा रहे हैं तो कहीं संवेदनशील पहल करते हुए उनके खाने-पीने तथा आश्रय की व्यस्था की जा रही है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनो, एनजीओ के प्रतिनिधियों आदि का सहयोग भी लिया जायेगा।
इंदौर
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. शर्मा ने बताया कि असहाय व भिक्षुक व्यक्तियों के बचाव के लिये निगम के रैन बसेरा में गर्म कपडे, कम्बल, भौजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि शहर में सडक किनारे रहने, सोने वाले बेसहारा व्यक्ति तथा भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों का अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से मेडिकल चेकअप कराने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मेडिकल चेकअप उपरांत आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भिक्षुको की संख्या के आधार पर भिक्षुक पुनर्वास अभियान हेतु चयनित 10 शहरो में इंदौर को भी सम्मिलित किया गया है। इस अभियान का मुख्य उददेश्य भिक्षावृत्ति करने वाले समुदाय को चिन्हांकित कर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करना है। इस योजना के आरंभिक चरण में शहर में भिक्षावृत्ति एवं भिक्षुको के रहने के समस्त स्थलो का वास्तविक चिन्हांकन, सर्वेक्षण डाटा का कलेक्शन एवं क्लासीफिकेशन, सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा अनुसार भिक्षुको को उनकी कौशल क्षमता-अक्षमता के आधार पर पुर्नवास कराया जायेगा।
बड़वानी
संभाग के बड़वानी जिले में कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा के मार्गदर्शन में कल एक अभिनव पहल करते हुये विक्षिप्त व्यक्ति को नहलाकर मानवीय स्वरूप दिया गया। बताया गया कि बड़वानी जिले में घूम रहे लावारिस, निःसहाय लोगों को स्नान करवाकर, हजामत बनवा कर, उन्हें खाना -पानी देकर आश्रय में रुकवाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। बड़वानी में जरूरतमंदों को ओढ़ने हेतु गर्म कंबल भी दिए गए हैं ।
बड़वानी के ठीकरी नगर में एक विक्षिप्त आदमी लावारिस हालत में घूम रहा था। इस व्यक्ति को नहला धुलाकर जहां उसकी कटिंग करवाई गई वहीं उसे खाना-पानी करवाकर रात्रि विश्राम हेतु आश्रय में रुकवाया गया है। इसके इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है।
खरगोन
संभाग के खरगोन जिले में भी पुनर्वास और राहत की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। खरगोन में कल शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 40 ब्लेंकेट और 100 भोजन पैकेट वितरित किये गये गए। यह कार्य नवगृह मंदिर , बस स्टेंड, माता मंदिर, गणेश मंदिर सहित अन्य स्थान किये गये।
खण्डवा
इंदौर संभाग के खण्डवा नगर निगम ने 42 ऐसे लोग चिन्हित किये हैं जो फुटपाथ पर सोते है उन्हें पार्वती बाई धर्मशाला और रेन बसेरे में शिफ्ट किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर ने अन्य नगरीय निकायों को भी इस तरह की कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया है।
आलीराजपुर
आलीराजपुर कलेक्टर सुश्री सुरभि गुप्ता ने बताया है जिले में आलीराजपुर, जोबट तथा भाबरा तीन नगरीय निकाय है। तीनों में संभागायुक्त डॉ. शर्मा के निर्देशानुसार दल बनाकर कार्य आरंभ कर दिया गया है।
धार
कलेक्टर धार श्री आलोक सिंह ने बताया है कि धार में 12 भिक्षुकों को आज रेन बसेरा में लाया गया है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। सभी के रहने एवं भोजन का स्थायी इंतजाम किये गये है।
झाबुआ
इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में भी इस अभियान के लिये तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने बताया कि झाबुआ जिले में फुटपाथ पर रहने वाले तथा भिक्षुकों को चिन्हित कर उनको रेनबसेरे में ठहराने, स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन आदि के प्रबंध के लिये व्यवस्था की जा रही है।
|
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 1033 ग्रामों का चयन |
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कर रहा है इन गाँवों का सर्वांगीण विकास |
इन्दौर | 15-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चयनित गाँवों को समग्र रूप से विकसित करने के लिये प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में प्रदेश के 1033 ग्राम चिन्हित किये गये हैं। पूर्व में यह योजना पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा संचालित की जा रही थी। अब यह योजना अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही है।
चयनित गाँवों में से 918 गाँवों का विकास योजना प्लान तैयार कर लिया गया है। योजना में विशेष रूप से 10 कार्यक्षेत्र जिनमें पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें, आवास, स्वच्छ ईंधन के साधन, आजीविका एवं कौशल विकास प्रमुख हैं। योजना के क्रियान्वयन में केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जा रही है। योजना में जिन जिलों के गाँवों का चयन किया गया है, उन्हें अभी तक 32 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है। योजना में प्रथम चरण की अवधि 2 वर्ष रखी गयी है।
योजना पर निगरानी के लिये ग्राम, जिला और राज्य स्तर पर समिति गठित की गई है। योजना में 500 से अधिक आबादी वाले अथवा 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले गाँवों को समग्र विकास के लिये चिन्हित किया गया है।
|
इंदौर संकल्प 2021 कॉन्क्लेव व सम्मान समारोह |
शहर की स्वच्छता व कोविड 19 संक्रमण काल में सहयोग करने वालों का सम्मान, इंदौर संकल्प 2021 के संकल्प पत्र का विमोचन |
इन्दौर | 09-दिसम्बर-2020 |
 इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाए, इस उददेश्य से इंदौर संकल्प 2021 कॉन्क्लेव का रविन्द्र नाटय गृह में वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरसिया, श्री सुधीन्द्र मोहन शर्मा, डॉ. श्रीमती जनक पल्टा मगिलिगन, श्री गोविन्द परचानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री रमेश मेन्दोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा संकल्प पत्र का विमोचन, स्वच्छता रेंजर्स अभियान का शुभारम्भ, इंदौर स्वच्छता रैकिंग के चयनितों व स्टार्टअप, व्यवयायी, धार्मिक संस्थाऐं, स्वैच्छिक संगठन के चयनितों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि स्वच्छता रेंजर्स अभियान पर केन्द्रित गीत श्री शौनक और सावनी भटट द्वारा प्रस्तुत कर अभियान से जुडने की अपील की गई। विदित हो कि स्वच्छता रेंजर्स अभियान में कक्षा 5 से 10 तक (उम्र 10 से 16 वर्ष तक) के बच्चों को सम्मिलित किये जाने के उददेश्य से निगम द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिसमें बच्चे स्वच्छता रेंजर्स बनकर इंदौर के स्वच्छता अभियान को प्रमोट करेंगे।
इंदौर संकल्प 2021 के संकल्प पत्र का विमोचन
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर संकल्प 2021 के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया। इस संकल्प पत्र में जीरो वेस्ट वार्ड की परिकल्पना को साकार करना, कार्बन फुट प्रिन्टस को न्यूनतम स्तर पर लेकर आना, जल स्त्रोंतो का सतत संरक्षण, 3 आर रिडयुस, रीयुज, रिसाकिल को बढावा देना, कचरे का 6 लेवल पर पृथक्कीकरण व गीले कचरे से घर-घर खाद का निर्माण करना, सिंगल युज प्लास्टिक, डिस्पोजल वस्तुऐं व पैकिंग मटैरियल का उपयोग ना करके कपडे के थैले व इस हेतु इकोफ्रेण्डली वस्तुओं का उपयोग करना। जनभागीदारी के माध्यम से इंदौर शहर को स्वच्छ, सुंदर व पर्यावरण की दृष्टि से आदर्श बनाना, क्लीन इंदौर ग्रीन इंदौर की आबोहवा के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना आदि शामिल है।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता में अपना जो स्थान पाया है, इसके लिये कडे नियम व दृढ संकल्प लिया है, जिसका परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता में 4 बार देश में स्वचछता में नंबर वन शहर बना है। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिकों के स्वच्छता के प्रति बहुत ही जागरूक है, उनकी इच्छाशक्ति व निगम प्रशासन के परिश्रम का ही परिणाम है इंदौर स्वच्छ शहर है और पांचवी बार भी स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा।
इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने शहरवासियो से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपना फीडबेक इंदौर 311 मोबाईल एप, स्वच्छ सर्वेक्षण की वेबसाईड व 1969 पर कॉल कर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाने में सहयोग करें।
इसके साथ ही अतिथियो द्वारा स्टार्ट अप, नगर निगम कर्मचारी, व्यवसायी, धर्मिक संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठन, स्वंय सहायता समूह सहित 100 से अधिक संगठन/समुह को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री रजनीश कसेरा, श्री महेश शर्मा, श्री पंकज क्षीरसागर, स्टार्टअप नगर निगम कर्मचारी, व्यवसाय, कारपोरेट, सोशल, धार्मिक संस्थाएं सहित अन्य संगठनों एवं समूह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
|
शुद्ध पेयजल की सुलभता के लिये इंदौर संभाग में 591 करोड़ रूपये हुये मंजूर |
नल कनेक्शन से जल प्रदाय के लिए 580 जल प्रदाय योजना बनेगी |
इन्दौर | 01-दिसंबर-2020 |
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इंदौर सहित संभाग के धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा तथा बुरहानपुर जिले में 580 ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजनाओ के लिये 590 करोड़ 84 लाख 97 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल-जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार प्रकिया प्रारम्भ भी की जा रही है।
प्रदेश की ग्रामीण आबादी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान न हो इसके लिए सरकारी प्रयास तेजी से जारी हैं। जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ यह निर्मित किए जायेंगे। कोई भी ग्रामीण रहवासी पेयजल के लिए परेशान नहीं हो यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से अगले तीन साल (2023 तक) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राष्ट्रीय जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। इनमें इंदौर जिले की 156, धार जिले की 180, झाबुआ जिले की 34, बड़वानी जिले की 80, अलीराजपुर जिले की 15, खरगोन जिले की 24, खण्डवा जिले की 82 तथा बुरहानपुर जिले की 09 जलसंरचनायें शामिल हैं। इन जिलों के लिए नवीन योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है।
|
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कोरोना संबंधित बचाव कार्य हेतु 20 लाख रूपये भेट |
– |
इन्दौर | 24-नवम्बर-2020
|
एयरपोर्ट अथॉरिटी, इंदौर द्वारा कोरोना संबंधित बचाव कार्य हेतु सीएसआर फंड से 20 लाख रूपये का चैक आयुक्त इंदौर सम्भाग डॉ. पवन कुमार शर्मा को दिया गया। आज एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा को यह चेक सौंपा।
|
ए.डी.एम. न्यायालय द्वारा कमल वीरमानी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी |
– |
इन्दौर | 18-नवम्बर-2020 |
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अजय देव शर्मा के न्यायालय द्वारा आज कमल वीरमानी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है। कमल वीरवानी को जमानती वारंट जारी किया गया था किंतु वह पेशी में उपस्थित नहीं हुए इसलिए उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा विस्तृत जाँच के लिए इनके कथन लिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर ज़िले में कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में दलालों एवं बिचौलियों की भूमिका समाप्त करने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश पर ए.डी.एम. तथा एस.डी.एम. एवं नगर निगम के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा बंसी ट्रेड सेंटर हुकम चंद घंटाघर इंदौर के सेकंड फ़्लोर में स्थित एम.पी. ऑनलाइन के कार्यालय में आकस्मिक जाँच की गई थी। पूछताछ करने और इस कार्यालय के निरीक्षण करने पर टीम को ज्ञात हुआ कि इस ऑफ़िस में एम.पी. ऑनलाइन से संबंधित कार्यों की आड़ में बड़े पैमाने पर दलाली का कारोबार पनप रहा है। कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्यालयों से संबंधित कुछ दस्तावेज़ यहाँ पाए गए थे।
ए.डी.एम. श्री अजय देव शर्मा ने बताया कि जाँच दल के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में छानबीन करने पर शुभम जैन एवं अन्य 7 व्यक्तियों की भूमिका पाई गई थी। पक्षकारों एवं आवेदकों को गुमराह कर उनके कार्यों को कराने का ज़िम्मा इनके द्वारा लिये जाने की बात सामने आयी थी। वर्तमान परिस्थिति में इनके एवं पक्षकारों के मध्य वाद- विवाद की संभावना एवं इससे शांति भंग की परिस्थिति में इनके विरुद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही प्रारंभ की गई। इनकी उपस्थिति हेतु ए.डी.एम. न्यायालय द्वारा (ज़मानती) वारंट जारी किया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा ज़िले के सभी अपर कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों के निरंतर समीक्षा करें और आवेदकों के कार्य सरलता से होना सुनिश्चित करें।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिनेता श्री जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया |
– |
इन्दौर | 10-जुलाई-2020
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात अभिनेता श्री जगदीप के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा कि श्री जगदीप ने अपनी अदाकारी से भारतीय सिनेमा में नये रंग भरे। उन्होंने एक भूमिका भोपाल को केन्द्र में रखकर अलग अंदाज में निभाई जो काफी लोकप्रिय भी हुई। श्री जगदीप ने दर्शकों को हास्य के आयामों से परिचित करवाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री जगदीप को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
|
राऊ क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही |
– |
इन्दौर | 18-जून-2020 |
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के अन्य एहतियाती उपायों, प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों आदि के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को जिले के राऊ क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा मॉस्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। एसडीएम एवं सी.एस.पी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन होटलों को सील किया गया। साथ ही अन्य होटलों पर जुर्माना अधिरोपित किया गया।
एसडीएम श्री मुनीश सिंह सिकरवार ने बताया कि राऊ क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए पाये जाने पर स्पॉट फाइन किया गया। जिनमें बाबा कुल्फी हाउस, विकास नमकीन एबी रोड, राऊ कचौरी, विकास फास्ट फूड, बाबा रामदेव गोल चौराहा, जय महाकाल एबी रोड एवं सोफ्ट एण्ड सोफ्ट एबी रोड पर एक-एक हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूला गया। इसी तरह मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही की गई। जिनमें आकाश सोनी, विवेक चोरे, मयूर, केशर सिंह आदि पर 100-100 रूपये का स्पॉट फाइन वसूला गया।
|
प्रदेश के सिनेमा घर आगामी आदेश तक बंद रहेंगे |
– |
इन्दौर | 02-जून-2020
|
राज्य शासन ने प्रदेश में संचालित सभी सिनेमा घरों को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
वाणिज्यिक कर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमे कहा गया है भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश 30 मई 2020 के अनुक्रम में सिनेमा घर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत सभी सिनेमा घरों को इसके पहले 31 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।
|
मंत्री श्री सिलावट ने किया निरीक्षण |
– |
इन्दौर | 18-फरवरी-2020
|
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर संभाग के धार जिले के ग्राम गुजरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
|
इंदौर जिले में पटवारियों के लिये बनेगी आचार संहिता राजस्व वसूली तथा प्रकरणों के निराकरण के लिये लगेंगे शिविर |
कलेक्टर श्री जाटव ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की |
इन्दौर | 11-फरवरी-2020
|
इंदौर जिले में पटवारियों के लिये आचार संहिता बनाई जायेगी। आचार संहिता के माध्यम से पटवारियों की उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित किया जायेगा तथा उनके कार्य को प्रभावी बनाया जायेगा। जिले में बकाया राजस्व वसूली तथा बटवारा और अन्य राजस्व प्रकरणों निराकरण के लिये शिविर लगाये जायेंगे।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा ली गई राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार जैन, श्री कैलाश वानखेड़े, श्री पवन जैन, श्री बी बी एस तोमर सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने अधिकारीवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाई जाय। सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालय में ज्यादा समय दें। सितम्बर2019 तक जो प्रकरण दर्ज हुए हैं उन्हें मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से निराकृत किये जाय। नामांतरण तथा बटवारा प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए शिविर लगाये। बटवारा प्रकरणों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान देवे। जिले में बकाया राजस्व वसूली के लिए भी शिविर आयोजित किए जाय। उन्होंने बताया कि जिले में पटवारियों के लिये आचार संहिता बनाई जा रही है। इसके तहत पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। पटवारियों से कहा गया है कि वे निर्धारित दिन अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करे। उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये सार्थक एप से उपस्थिति ली जायेगी। तहसीलदार इनके कार्यों की मानीटर्रिंग करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी निर्धारित दिनों में आवंटित पंचायत मुख्यालय और इंदौर में कलेक्ट्रोरेट में उपस्थित रहेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने गृह निर्माण सहकारी समितियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कम से कम समय में अधिक से अधिक सदस्यों को उनका वास्तविक हक दिलाने का प्रयास करें। लंबित शिकायतों का त्वरित एवं परिणाममूलक निराकरण करवाये। अद्यतन वरियता सूची का पारदर्शिता के साथ प्रकाशन करवाये।
|
आयोजन की अनुमति के बगैर प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध |
बगैर अनुमति के जुलूस, मौन जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन पर भी लगाया गया प्रतिबंध, कलेक्टर द्वारा धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी |
इन्दौर | 28-जनवरी-2020
|
इंदौर जिले में कोई भी व्यक्ति/संस्था/संगठन/समूह जब तक किसी आयोजन की विधिवत् सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त नहीं कर लेते है, तब तक उस आयोजन के किसी भी प्रकार जैसे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया, पोस्टर बैनर के माध्यम या अन्य कोई भी माध्यम से प्रचार-प्रसार को प्रतिबंधित किया गया है । इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिले में यातायात को बाधित होने से रोकने एवं कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने की दृष्टि से लोकहित में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत इंदौर जिला सीमान्तर्गत किसी भी स्थल पर बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के जुलूस, मौन, जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
साथ ही जिले में सभी प्रकार के अस्त्र/शस्त्र नियमों के विपरीत धारण करना तथा उनका प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। न्यायाधिपति, न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय अभिभाषक, सुरक्षा एवं अन्य किसी शासकीय कर्तव्य पालन के समय ड्यूटी पर लगाए गये सुरक्षा बलों एवं अर्द्ध सैनिक बलों, विशिष्ट व्यक्तियों/अधिकारियों की सुरक्षा हेतु लगाये गये पुलिस कर्मी, बैंक गार्ड उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इसी तरह किसी भी प्रकार के कट-आउट, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिग्स, झंडे आदि जिन पर किसी भी धर्म/व्यक्ति, सम्प्रदाय, जाति या समुदाय के विरुद्ध नारे या अन्य भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, का प्रकाशन एवं उसका किसी भी स्थल (निजी एवं सार्वजनिक स्थलों) पर प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । किसी भी भवन/सम्पत्ति(सार्वजनिक अथवा निजी) पर आपत्तिजनक भाषा अथवा भड़काऊ नारे लिखा जाना भी प्रतिबंधित होगा। मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अन्तर्गत डी.जे. लाउडस्पीकर जैसे ध्वनि विस्तारण यंत्र का उपयोग बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के प्रतिबंधित रहेगा ।
यह आदेश 26 मार्च 2020 तक लागू रहेगा। आदेश के उल्लंघन की दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं अन्य दण्डात्मक प्रावधानों के अन्तर्गत संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
|
ण्डाधिकारी जाँच के संबंध में साक्ष्य आमंत्रित |
– |
इन्दौर | 21-जनवरी-2020
|
थाना सदरबाजार क्षेत्र में गत 17 जनवरी 2020 को नागरिता संशोधन कानून के विरोध में धरना स्थल पर बड़वाली चौकी पर धरना आंदोलनकर्ताओं पर हुये बल प्रयोग की घटना की दण्डाधिकारी जांच अपर जिला दण्डाधिकारी श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा की जा रही है। दण्डाधिकारी जाँच के संबंध में साक्ष्य आमंत्रित किये गये हैं।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री कैलाश वानखेड़े ने बताया कि किसी व्यक्ति या संस्था अथवा अन्य के द्वारा उक्त घटना के संबंध में कथन, साक्ष्य, अन्य दस्तावेज, जानकारी या अन्य प्रकार का साक्ष्य आदि लिखित या मौखिक रूप से अपर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 109 में 3 फरवरी 2020 तक कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय में पेश किये जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा उक्त घटना की जाँच के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी श्री कैलाश वानखेड़े को दायित्व सौंपा गया है।
|
ब्लैक एण्ड व्हाइट मतदाता परिचय पत्र को कलर परिचय पत्र में बदला जायेगा |
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा
jan 14 2020
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री वी. एल. कांताराव द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के कार्यो की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि 18-19 वर्ष के आयु वाले जिले में अभी लगभग 75 हजार 899 नव मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ., सुपरवाईजर के माध्यम से फार्म प्राप्त कर उनका शीघ्र डिजिटाईजेशन किया जाये। ईआरओ इस कार्य की बीएलओ-सुपरवाईजरवार समीक्षा करें।
साथ ही निर्देश दिए गए कि 16 डिजिट के मतदाता परिचय पत्र को 10 डिजिट के परिचय पत्रों में बदलने के लिए अभी भी 38 हजार 560 मतदाता बाकि हैं, यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। ब्लैक एंड व्हाईट फोटो के स्थान पर कलर फोटो लगाने के लिये 85 हजार 622 मतदाता अभी भी लंबित हैं। सभी ईआरओ मतदान केन्द्रवार समीक्षा करें। जिन बीएलओ के फार्म नहीं आये, उनसे बुलवाकर शीघ्र डिजिटाईजेशन की कार्यवाही करें। जिन बी.एल.ओ. व सुपरवाईजर द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 में अच्छा कार्य किया है, उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बी.एल.ओ तथा सुपरवाईजर द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में कार्य नहीं किया जा रहा है उनका मानदेय भुगतान न किया जाये या निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने पर ही मानदेय का भुगतान किया जाये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नवीन 18-19 वर्ष के मतदाता तथा 16 डिजिट के मतदाता परिचय पत्र को 10 डिजिट के परिचय पत्रों में बदलने तथा ब्लैक इन व्हाईट फोटो के स्थान पर कलर फोटो परिवर्तित करने का कार्य समयसीमा में पूर्ण हो जाये। नवीन मतदाता के नाम जो 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है, उनके नाम 15 जनवरी 2020 तक जोड़े जाये। |
मंत्री श्री सिलावट की उपस्थिति में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 8 जनवरी को सांवेर में |
– |
इन्दौर | 07-जनवरी-2020
|
आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को संबंधित चिकित्सालयों के माध्यम से जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं योजना अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से विकासखंड सांवेर जिला इंदौर में 8 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की उपस्थिति में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर में प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर ने बताया कि शिविर में पात्र हितग्राहियों को 25 विषय विशेषज्ञताओं में आने वाले 1399 प्रोसीजर्स में समस्याओं से संबंधित मार्गदर्शन देने एवं उनका निदान करने एवं जिले की विशेषज्ञ टीम के परीक्षण उपरांत रेफरल की स्थिति में सम्बद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में उचित माध्यम से रेफर किया जायेगा। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर एवं चिन्हित कर नि:शुल्क गोल्डन कार्ड प्रदान किये जायेंगे और स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में चिन्हांकित लाभार्थी परिवार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले खाद्य पर्ची धारक तथा संबल योजना के अंतर्गत आने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूर चिन्हांकित किये जाते है।
|
कलेक्टर श्री जाटव ने सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कबिटखेड़ी का निरीक्षण किया |