कांग्रेस में बगावत, दो धड़ों में बंटी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
छिन्दवाडा :नवम्बर 07, 2023
विधानसभा चुनाव में जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 122 का राजनीतिक परिदृश्य अब साफ हो चुका है। नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह के आवंटन के बाद अब इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए हैं। इनमें प्रमुख मुकाबला भाजपा के नथन शाह कवरेती और कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील उइके बीच होना तय हो गया है, जबकि राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के प्रकाश कुमरे और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हरिराम सलाम भी इस चुनावी मैदान में डट चुके हैं।
लंपी वायरस की बीमारी से गाय की मृत्यु होने की शिकायत पाई गई निराधार, असत्य और भ्रामक
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार और पशु चिकित्सकों की टीम ने परासिया में ठंड से अकड़ी हुई एक गाय का तत्काल किया उपचार ग्राम बीजकवाड़ा की गौ-शाला में गाय को शिफ्ट करने के बाद अब गाय की स्थिति में हुआ सुधार
छिन्दवाडा :नवम्बर 25, 2022
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा पशु चिकित्सकों की टीम के साथ आज विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में परासिया के एक स्थान पर लंपी वायरस की बीमारी से गाय की मृत्यु होने की वायरल खबर की वस्तुस्थिति की जांच की गई । जांच में व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल खबर निराधार, असत्य और भ्रामक पाई गई । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार और पशु चिकित्सकों की टीम ने ठंड से अकड़ी हुई एक गाय का तत्काल उपचार किया और इस गाय को ग्राम बीजकवाड़ा की गौ-शाला में पहुंचाया । उपचार के बाद गाय की स्थिति में काफी सुधार है ।