गर्भवती को झोली में रख पार कराया उफनता नाला
बडवानी : सितम्बर25, 2023
पानसेमल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पन्नाली के वनग्राम खामघाट में पहुंच मार्ग और नाले पर पुलिया की कमी बरकरार है। ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि मरीजों को झोली में लाना ले जाना पड़ता है। पानसेमल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पन्नाली के वनग्राम खामघाट में पहुंच मार्ग और नाले पर पुलिया की कमी बरकरार है। ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि मरीजों को झोली में लाना ले जाना पड़ता है। वर्षाकाल में समस्या बढ़ जाती है। नाले की बाढ़ को पार कर आपात स्थिति के मरीज को पैदल एंबुलैंस और अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। शनिवार शाम को भी यही स्थिति बनी। एक बीमार महिला को झोली में एंबुलेंस तक पहुंचाया। रास्ते में नाले की बाढ़ को भी लोगों ने पैदल ही पार किया।
ग्राम के रायसिंह पटेल ने बताया कि वर्षाकाल में मार्ग की स्थिति अधिक खराब है। उन्हें किसी गंभीर मरीज या गर्भवती महिला को झोली में करीब तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस के निकट पहुंचना पड़ता है। कभी-कभी मार्ग में नाले में अचानक पानी बढ़ने से कुछ समय इंतजार भी करना होता है। इस दौरान मरीज की हालत गंभीर होने की संभावना बनी रहती है।
सेंधवा शहर थाना पुलिस ने नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान की कार्यवाही
बडवानी : अक्टूबर 21, 2022
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान एक सप्ताह पूर्व चोरी गई स्कुटी को जप्त कर स्कुटी चोर को पकड़ा, दो गिरफ्तारी वारंट तामिल कर 9 गुण्डो, 1 निगरानी, दो जिला बदर को चेक किया, तथा दो आबकारी एक्ट के प्रकरण बनाये। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुण्डे, बदमाश, जिला बदर आरोपी तथा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टो की तामीली हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपनी टीम के साथ नाईट काम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया । उक्त आदेश के पालन मे सेंधवा शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ शहर मे नाईट काम्बिंग गश्त की गयी । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन में शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कुटी के साथ देखा। जिसका नाम पता पुछते अपना नाम अमर पिता दीपक पवार निवासी राम कटोरा नाले पार का बताया । जिससे पुछताछ करते काम से आना बताया तथा टीम द्वारा स्कुटी के दस्तावेज का पुछते दोस्त की होना बताया, स्कुटी का रजिस्ट्रेशन नंबर डच्10डफ4195 को तकनिकी तरीके से देखा तो पाया उक्त स्कुटी थाना सेंधवा शहर थाना में दर्ज धारा 379 भादवि में चोरी गई हुई हैं। संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ करने के दौरान उसने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को रात्रि में रामकटोरा से चुराई है। आरोपी अमर से स्कुटी जप्त कर स्कुटी चोरी का एक सप्ताह के भीतर खुलासा किया ।
पानसेमल नगर के आजीविका भवन में दिव्यांगजनों हेतु शिविर का हुआ आयोजन ……………… जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग जनों की जांच कर बनाये गये प्रमाण पत्र
बडवानी : अक्टूबर 8, 2022
श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के मेडिकल सर्टिफिकेट जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विकासखण्ड पानसेमल मुख्यालय पर जाकर बनाये गये। आजीविका भवन पानसेमल में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों की जांच करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पानसेमल विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद किराड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों द्वारा दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनके दिव्यांगता के प्रतिशत के अनुसार प्रमाण पत्र जारी किए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से दिव्यांग जनों को लाने ले जाने हेतु एंबुलेंस की विशेष व्यवस्था की गई थी जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क अपनी सेवाएं दे रही थी।
ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव
बडवानी : सितम्बर 23, 2022
आज के समय में अगर खेती को लाभ का धंधा बनाना है और किसानों की आय दुगनी करना है तो कृषि में तकनीकी का उपयोग अति आवश्यक हो गया है। समय के साथ साथ भारत के किसान सिर्फ खेती-किसानी तक ही सीमित ना रहे, बल्कि आधुनिक खेती की तकनीकों से भी जुड़े । इसी उद्देश्य के साथ रिलायंस फाउंडेशन एवं इफको बड़वानी द्वारा किसानो को कृषि ड्रोन एवं नैनो यूरिया के अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में अब तक जिले के 5 विकासखंडों में 100 एकड़ फसलो पर ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव का डेमोन्स्ट्रेशन किया जा चुका है। ग्राम धमनई में कृषि में नैनो एवं ड्रोन तकनीकी के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपसंचालक कृषि श्री आर एल जमरे द्वारा बताया गया कि कृषि ड्रोन की मदद से नैनो उर्वरकों एवं कृषि रसायनो के छिड़काव से लेकर खेतों की निगरानी भी बड़े आसानी से हो जाती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से किसानों की मेहनत और संसाधनों की काफी बचत होगी। साथ ही कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से वैज्ञानिक डॉक्टर डीके तिवारी ने नैनो उर्वरकों के उपयोग के विषय में संबोधित किया। इफको से क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुर्मी ने बताया कि नैनो तकनीकी किसानों एवं खेतों के लिए बहुत फायदेमंद है और इससे कम समय मे ज्यादा क्षमता के साथ छिड़काव हो सकेगा। यही कारण है कि कृषि ड्रोन की खरीद पर केंद्र सरकार भी सब्सिडी की आर्थिक सहायता दे रही है। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के विजय खैरनार द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया। तथा किसानों के खेत में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का सजीव छिड़काव करके भी बताया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि बड़वानी से श्री आरके सिंघारे तथा बीएस सोलंकी सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विश्व साक्षरता दिवस पर, एजुकेट गल्र्स संस्था द्वारा छात्र छात्राओं को सिखाया गया साक्षरता का महत्व …………….. ग्राम में निकाली गई जागरूकता रैली
बडवानी : सितम्बर 9, 2022
/पानसेमल विकासखंड के ग्राम गोरी खेड़ा में विश्व साक्षरता दिवस पर शासकीय विद्यालय गौरीखेड़ा साक्षरता हेतु जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य शासन व जिला प्रशासन, गर्ल्स एजुकेट बड़वानी द्वारा तय शेड्यूल में शिक्षा रथ के एलईडी वीडियो विजुअल द्वारा कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को साक्षरता का महत्व व निरक्षरता का नुकसान समझाया गया। ग्राम में जागरूकता रैली निकालते हुए ग्रामीणों को सन्देश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र जमरे, शिक्षकीय अमले में अंजलि जमरे, मीना कुशवाह,माधुरी वसावे,ममता डावर, गर्ल्स एडुकेट के ब्लॉक प्रभारी पंकज यादव आदि उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से शिक्षा हेतु जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर छात्र छात्राओं को शिक्षा संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें शिक्षण हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
रचनात्मकता अपने हाथों से बनायें गणेशजी की मिट्टी की प्रतिमा
बडवानी : शुक्रवार, अगस्त 26, 2022
एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा इन दिनों मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे मूर्तिकार कार्यकर्ता धीरज सगोरे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने प्रत्येक व्यक्ति को रचनात्मकता प्रदान की है। इसका उपयोग करके हम बेहतरीन कलाकृतियों का सृजन कर सकते हैं। गणेशोत्सव एक अवसर है जब हम अपनी मूर्तिकला की प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं और निखार सकते हैं। उन्होंने बताया कि मात्र दो-तीन दिन के प्रशिक्षण से ही आप गणेशजी की सुंदर प्रतिमा अपने हाथों से बना सकेंगे। ये मूर्तियां सादी मिट्टी से बनेंगी अतः सरलता से विसर्जित भी हो जाएगी। पर्यावरण फ्रेंडली प्रतिमाएं आज की आवश्यकता है। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि इस कार्यशाला का लाभ अनेक विद्यार्थी ले रहे हैं। वे स्वयं मूर्ति बनाने के लिए प्रेरित भी हो रहे हैं। आज की कार्यशाला का संचालन कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे ने किया। सहयोग अंबिका, योगिता राठौड़, स्वाति यादव, कन्हैया फूलमाली, किरण वर्मा, उमा फूलमाली, डाॅ. मधुसूदन चैबे द्वारा दिया जा रहा है।
अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
बडवानी : शुक्रवार, अगस्त 13, 2022,
बड़वानी 12 अगस्त 2022/अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ज्त्प्थ् संस्था ने ग्लोबल अर्पाच्यूनिटी यूथ नेटवर्क के अंतर्गत जलसा रिसोर्ट बड़वानी में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने युवाओं के साथ आर्थिक विकास मार्गदर्शन, कौशल विकास, स्वरोजगर, सामाजिक समानता, युवाओं की समस्या, करियर मार्गदर्शन, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की । कार्यक्रम में एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, डीपीएम एमपी एसआरएलएम श्री योगेश तिवारी, युवा महिला उद्यमी श्रीमती शिवानी, अंतरराष्ट्री युवा धावक नीरज रोमडे, युवा स्केच आर्टिस्ट हार्दिक चोलकर एवं बड़वानी के प्रसिद्ध युवा कलाकारों ने प्रस्तुति देकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं द्वारा युवाओं के लिए यूथ मेनिफेस्टो लॉन्च कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
एडाप्ट एन आंगनवाड़ी के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र में दी बच्चों को स्टडी टेबल
बडवानी : अगस्त 6, 2022
06 अगस्त 2022/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के कोई भी व्यक्ति आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसका उन्नयन एवं बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा सकते है। मुख्यमंत्री जी के उक्त अभियान के तहत विकासखंड पाटी के आंगनवाड़ी केंद्र ओसाडा क्रं. 2 एवं ओसाडा क्रं. 3 लकड़खाई मे स्थानीय निवासी श्री आशीष मालवीय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ने एवं लिखने के लिए स्टडी टेबल टेबल एवं बैठने के लिए दरी उपलब्ध कराई। इस दौरान सीडीपीओ पाटी श्री प्रकाश रंगशाही ने बताया कि स्टडी टेबल एवं बैठने के लिए दरी मिल जाने से अब बच्चे सुविधाजनक ढंग से पढ़ाई-लिखाई कर सकेंगे।
मां योगमाया गौशाला पहाड़ी पर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने किया पौधारोपण
बडवानी : जुलाई 29, 2022
पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहा अंकुर अभियान के तहत हरियाली अमावस्या पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर अपने हाथों में पौधे व नारे लगाते हुए स्कूल परिसर से मां योगमाया गौशाला पहाड़ी पर पहुंचकर फलदार व छायादार पौधे लगाये। सरपंच अखिलेश रोमडे एवं स्व सहायता समूह की दीदीयो व गायत्री परिवार के सदस्य स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण किया गया। प्राचार्य जेआर ब्राह्मणे ने सभी को संकल्प दिलाया कि वृक्षों की रक्षा करके, प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने में हमेशा तत्पर रहेंगे।29299
लायंस क्लब सदस्यों ने किया सीए और डॉक्टर्स का सम्मान
बडवानी : जुलाई 2, 2022
हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है । डॉक्टर्स ही वो इंसान है जिसे हर व्यक्ति कष्ट के समय याद करता है और डॉक्टर्स भी अपना काम इमानदारी से कर मरीजो को नवजीवन देता है । लायंस क्लब के कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राम जाट ने कहा कि जहाँ कोरोनकाल में जब लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे थे वही डॉक्टर्स अपनी जान पर खेलकर खुद को भी सुरक्षित रखते हुए कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे थे । इसीलिए डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है । लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्य प्रतिवर्ष डॉक्टर्स डे के अवसर पर बड़वानी में लंबे समय से सेवारत सभी डॉक्टर्स को गुलाब देकर सम्मानित करता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी लायंस सदस्यों ने शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं डॉक्टर्स को सम्मानित कर गर्व महसूस किया । जोन चेयरपर्सन लायन के. एस. मुजाल्दा ने उन्हें पीड़ित मानव सेवा के लिए अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से निभाने के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी इस सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए शुभकामनाए दी। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अनिल जोशी ने सभी लोगो से भी अपील कि है कि डॉक्टर्स अपना पूरा जीवन मरीजो के उपचार में लगाता है और लोगो को नया जीवन देता है डॉक्टर्स कि बहुमूल्य सेवा और भूमिका का हमारे जीवन में बहोत बड़ा महत्त्व होता है इसलिए सभी लोग डॉक्टर्स का सम्मान करे ताकि उन्हें भय रहित वातावरण मिले व मरीजों को उचित उपचार मिल सके।
डीआईजी के अध्यक्षता में हुई सीमा प्रांत के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो की बैठक
बडवानी : जून 17, 2022
पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मददेनजर बड़वानी जिले एवं महाराष्ट्र राज्य् के सीमावर्ती जिले जलगांव, धुलिया, नंदुरबार के पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियो के साथ अंतर्राज्यीेय बार्डर मीटिंग डीआईजी निमाड़ रेंज श्री तिलकसिंह की अध्यक्षता में सेंधवा में सम्पन्न हुई । इस बैठक में निमाड रेंज के डीआईजी श्री तिलकसिंह ने बताया कि बार्डर पर पूर्व निर्धारित चेक पोस्टो पर फिक्स पिकेट एवं सतत पेट्रोलिंग की जाकर अवैध शराब, अवैध हथियार एवं अपराधियों के आवागमन पर रोक लगायी जाये । जिससे परस्पर पुलिस व्यरवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना घटित न हो सके, चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हो । पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव का प्रथम चरण 25 जून, द्वितीय चरण 01 जुलाई, तृतीय चरण 8 जुलाई एवं नगरीय निकाय चुनाव 13 जुलाई को सम्पन्न होना है । इसमें मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के सीमा प्रान्त के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण रोल है। अगर दोनो राज्यों की पुलिस समन्वय से कार्य करेगी तो हम प्रभावशाली तरीके से निर्वाचन सम्पन्न करा पायेंगे ।
चतुर्थ दिवस तक आये जिला पंचायत हेतु 7 नामांकन पत्र
बडवानी : जून 3, 2022
पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चतुर्थ दिवस तक जिला पंचायत सदस्य हेतु 7 नामांकन पत्र जमा किये गये है। इसमे 1 नामांकन बुधवार 01 जून को तथा एवं 6 नामांकन गुरूवार 02 जून को जमा कराये गये है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक जिन 7 लोगों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है, उसमें वार्ड क्रमांक 1 से श्री जेनू कुतरिया एवं श्री जगदीशचन्द्र धनगर, वार्ड क्रमांक 2 से श्री बलवंतसिंह पटेल, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमति दुर्गाबाई राजू मोगरे, वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमति कविता कृष्णा एवं श्रीमति लीला बाई सीताराम, वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमति उषा दिलीप मोरे ने अपना नामांकन जमा कराया है।
बड़वानी गौरव महोत्सव के आकृर्षण रहेगे दूसरे राज्य से आने वाले कलाकार भी
बडवानी : मई 23, 2022
बड़वानी गौरव महोत्सव का आयोजन 25 से 31 मई तक जिला मुख्यालय के शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय परिसर बड़वानी के विशाल मैदान पर प्रतिदिन सायं 7 बजे से किया जायेगा । इस महोत्सव की शुरूआत 25 मई को साय 5 बजे से नगर के विभिन्न स्थानो से चल समारोह निकालकर किया जायेगा । चल समारोह एवं शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के भी भाग लेने की संभावना के मददेनजर प्रशासन एवं अशासकीय सदस्यो से गठित समितियाॅ भागीरथ प्रयास कर रही है। एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि 25 मई को नर्मदा माॅ की आरती से इस समारोह की शुरूआत की जायेगी । राजघाट में नर्मदा माॅ की आरती के पश्चात सभी नवीन बस स्टेण्ड तक वाहनों से पहुंचकर वहाॅ से पैदल कलश यात्रा एवं जुलूस के रूप मे शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुये मुख्य कार्यक्रम स्थल शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय परिसर पहुंचेंगे । कलश यात्रा एवं जुलूस में मुख्यमंत्री जी के भी वाहन से भाग लेने की संभावना के मददेनजर इस शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिये दूसरे राज्यों से भी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जो दो विशाल वाहनो पर झाॅकी के रूप मे अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन सतत करेंगे । इस दौरान उनके वैषभूषा-हाव-भाव हमारे अराध्य देवताओं के श्रृदश्य होकर भारतीय संस्कृति से दर्शकों को आस्था से सराबोर करेंगे । शोभायात्रा का स्वागत एवं पुष्प वर्षा नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक संगठनों द्वारा किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री जी के मिशन नगरोदय 2.0 कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ बड़वानी में भी जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हितग्राहियों के साथ बैठकर देखा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लाइव प्रसारण को
बड़वानी 17 मई 2022/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मिशन नगरोदय 2.0 कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़वानी के नगर निकायों में भी दिखाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह चौहान ने भी हितग्राहियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। बड़वानी नगरपालिका परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिले के 250 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि एवं 70 लोगों को स्वनिधि योजना के तहत राशि का अंतरण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं सांसद द्वय ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 10 किलो एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग का भी निःशुल्क वितरण किया। वही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले बिना ब्याज के ऋण से संबंधित एवं शहरी आजीविका मिशन की दीदियों को स्वीकृत ऋण राशि के पत्र भी सौपे। इस दौरान अतिथियों ने नगर निकाय बड़वानी में 9 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमि पूजन भी
पानसेमल में लगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, दूरदराज क्षेत्रों से आकर लोगों ने उठाया लाभ ……………. रोगी कल्याण समिति को जनप्रतिनिधियों एवं मण्डी व्यापारियों ने दिया 2.52 लाख का दान ………… पानसेमल के स्वास्थ्य मेले में 2063 लोगों ने उठाया लाभ
बडवानी : अप्रैल 22, 2022,
बड़वानी 21 अप्रैल 2022/जिले के विकासखण्डों में लग रहे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले श्रृंखला का तीसरा शिविर गुरूवार को पानसेमल के मण्डी प्रांगण में लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दूर दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने शासन द्वारा विकासखण्ड मुख्यालयों पर लगाये जा रहे इन शिविरों की उपयोगिता को बताते हुए उपस्थित लोगो से आव्हान किया कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाये। जिससे शिविर के दौरान उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उन्हे मिल सके, और उनका ईलाज निःशुल्क हो सके। इस दौरान उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी उपस्थितों को दी। साथ ही सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हुए इसका भी परीक्षण करवाने का अनुरोध किया। शिविर के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी उपस्थितों से आव्हान किया कि वे आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य आईडी कार्ड शिविर में अवश्य बनवाये। क्योकि यह दोनों कार्ड उन्हे प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का जहां निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराते है, वही देश के किसी भी चिकित्सक के पास पहुंचने पर वह सहजता से पूर्व में किन-किन बीमारियों का कब-कब ईलाज हुआ है, यह ज्ञात कर सकता है। जिससे उनके ईलाज में चिकित्सक को ओर सुविधा मिलती है। वही संबंधित रोगी चिकित्सा पत्रों को संभालने की झंझट से मुक्त हो जाता है। शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े एवं पूर्व विधायक श्री दीवानसिंह पटेल ने भी उपस्थितों से मेला का लाभ अधिक से अधिक संख्या मंे आकर लेने का आव्हान किया। वही शिविर के दौरान योग षिक्षक श्री कृष्णकान्त सोनी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार योग से जुड़कर बीमारियों से बचा जा सकता हैं। रोगी कल्याण समिति को मिला दान-दाताओं का सहयोग पानसेमल में लगाये स्वास्थ्य मेले के दौरान सामु.स्वा.केन्द्र पानसेमल की रोगी कल्याण समिति को लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने 50 हजार रुपये, व्यापारी संघ खेतिया ने 1 लाख रुपये, व्यापारी संघ पानसेमल ने 70 हजार रुपये, नगर परिषद अध्यक्ष पानसेमल श्रीमती मिनाक्षी शुक्ला ने 21 हजार रुपये, उपाध्यक्ष श्री मनोज चैधरी ने 11 हजार रुपये का दान देने की घोषणा की है। इस राशि से रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य केन्द्र में ओर बेहतर सुविधाओं का सृजन कर सकेगी। कलेक्टर ने जहां घूम-घूमकर ली रोगियो से जानकारी वही स्वयं का भी करवाया परीक्षण शिविर के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने घूम-घूमकर एवं विभिन्न स्टालों पर पहुंचकर जहां रोगियो से उनके ईलाज संबंधित जानकारी प्राप्त की। वही उन्होने एक लकवाग्रस्त को मारूति वैन से लाने की जानकारी मिलने पर डाक्टर के साथ पहंुचकर उसका परीक्षण वैन मंे ही करवाया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने भी अपना परीक्षण स्वास्थ्य मेला में करवाया। निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का 2063 लोगो ने लिया लाभ पानसेमल में लगे इस स्वास्थ्य मेले का 2063 लोगों ने अपना पंजीयन करवाकर लाभ उठाया है। लाभ प्राप्त करने वालों में 0 से 18 वर्ष के 420 लोगों ने, 18 से 30 वर्ष के 671 लोगो ने, 30 से 60 वर्ष के 637 लोगों ने तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 335 लोगों ने इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है। शिविर के दौरान 55 लोगों के मेडिकल सर्टिफिकेट, 106 लोगों के आयुष्मान कार्ड, 140 लोगों के हेल्थ आईडी कार्ड तथा 70 लोगो के आधार कार्ड बनाये गये। शिविर के दौरान 23 मोतियाबिंद के रोगियों की भी पहचान की गई है, जिन्हे इन्दौर के चैईथराम अस्पताल में भेजकर निःशुल्क आपरेशन करवाया जायेगा। शिविर के दौरान आयुष विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर 240 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। शुक्रवार को लगेगा ठीकरी में स्वास्थ्य मेला शुक्रवार को इसी प्रकार का स्वास्थ्य मेला ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगाया जायेगा। जिसमें विकासखण्ड ठीकरी के ग्रामों एवं शहरों के रहवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपचारित किया जायेगा। एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान ने ठीकरी विकासखण्ड के रहवासियों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करे। ज्ञातव्य है कि शिविर के दौरान 45 प्रकार की जांच की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क दी जायेगी। वही विशेषज्ञ चिकित्सक आने वाले रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफे्रंसिंग से की फोटो युक्त निर्वाचन नामावली के अद्यतन की समीक्षा
बडवानी : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022,
बड़वानी 07 अप्रैल 2022/अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने वीडियो कांफे्रंसिंग से जिलो की फोटो युक्त निर्वाचन नामावली के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस समीक्षा में एनआईसी बड़वानी के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव एवं निर्वाचन सुपरवाईजर श्री राधेश्याम पाटीदार ने भाग लिया। वीडियो कांफे्रंसिंग समीक्षा के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईआरओ द्वारा दावे आपत्तियों का समय सीमा में निराकरण, लंबित फार्मो का निराकरण 30 दिवस में अनिवार्य रूप से करना, बीएलओ द्वारा आवेदनों की शतप्रतिशत आनलाईन इन्ट्री, जिले के सेक्स रेशो अनुसार महिला मतदाताओं की संख्या में कमी की पूर्ति, लंबित मतदाता परिचय पत्र का मुद्रण, मतदाता सूची में नामो में गलती आदि पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
शिक्षक-शिक्षिकाओ का एक दिवसीय प्रशिक्षिण कार्यक्रम सम्पन्न
बडवानी : मार्च 26, 2022
बड़वानी 25 मार्च 2022/ सेंव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा सेंधवा के शिक्षक, शिक्षिकाओं का बाल अधिकार स्कूल सुरक्षा आंकलन प्रपत्र कोविड़ 19 से रोकथाम सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक एवं प्रशिक्षक श्री मनीष गुप्ता ने प्रतिभागियो को बाल अधिकार और इसका संरक्षण किस प्रकार कर सकते है । साथ ही बच्चों से संबंधित समस्या होने पर हम कहॉ और किस प्रकार सम्पर्क कर बच्चो को सुरक्षित और संरक्षित कर सकते है आदि के बारे में बताते हुये स्कूल सुरक्षा आंकलन प्रपत्र को लेकर चर्चा की गई। सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनओं के माध्यम से आमजन को लाभाविंत कर सकते है, इसके बारे में पीपीटी और वीड़ियों के माध्यम से बताया । प्रशिक्षण के दौरान परियोजना क्षेंत्र के विद्यालयों मे बाल केबिनेंट के विधिवत संचालन के लिये संस्था के माध्यम से बाल केबिनेट की किट भी विद्यालयों को प्रदान की गई। जिसका विधिवत शुभांरभ एसडीएम सेंधवा श्रीमती तपस्या परिहार ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती भक्तप्यारी चैहान को साकंेतिक रूप से प्रदान कर किया । प्रशिक्षण के दौरान सेंव द चिल्ड्रन संस्था से परियोजना समन्वयक श्री मनीष गुप्ता, विकासखण्ड़ समन्वयक श्री अभिलाष बोर्डिया, श्री लक्ष्मण मालवीय, श्री अनिल नाहरीया, श्री कनसिंग कन्नौज, श्री विनोद जमरे सहित परियोजना क्षेंत्र के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे ।
जिले के 57 शेडों एरिया में लगेंगे मोबाईल टाॅवर
बडवानी : गुरूवार, मार्च 4, 2022,
बड़वानी 03 मार्च 2022/जिले के दुर्गम एवं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में संचार साधन की सुविधा उपलबध कराने के लिए प्रयास प्रारंभ है। जिला प्रशासन के प्रयासों से गुरूवार को दिल्ली से आये टेली कम्युनिकेशन के प्रतिनिधि ने कलेक्टर के साथ बैठक कर, जिले के चयनित ऐसे 57 स्थलों पर संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गहन विचार विमर्श किया है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के 57 शेडो क्षेत्र में जहां वर्तमान में मोबाईल कम्युनिकेशन की सुविधा नही होने से वे स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य हितग्राही लाभ लेने में पीछे है, इसके मद्देनजर इन क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता से टावर लगवाकर उक्त समस्या का निवारण करवाने का प्रयास जारी है। साथ ही वर्तमान में कई पंचायते अभी भी ऐसी है, जहां पर आप्टीकल फाइबर तो लगे है, किन्तु बिजली की समस्या के कारण वहां के नागरिकों को ई-गर्वनेंस की सुविधा एवं सेवाएं समुचित तरीके से प्राप्त नही हो रही है। इनकी भी व्यवस्था सुधरवाने का प्रयास जारी है। कलेक्टर ने बताया कि इस समस्या के निवारण के लिए बीएसएनएल अपनी टेलीफोन एवं ब्राण्डबैण्ड सुविधाओं का विस्तार करेगी। जिससे सम्पूर्ण जिले में काॅमन सर्विस सेंटर का विस्तार करते हुए उसकी सुविधाओं का लाभ नागरिकों को दिलवाया जा सके।
शंकरलाल एवं छायाबाई खुश है पक्की छत हो जाने से
बडवानी : फरवरी 23, 2022,
बड़वानी 22 फरवरी 2022/ बड़वानी नगर के नवलपुरा के रहवासी श्री शंकरलाल एवं उनकी पत्नि श्रीमती छायाबाई कुशवाह अब प्रधानमंत्री आवास योजना से बन गये पक्के मकान को लेकर अत्यधिक खुश है। वे बताते है कि अब उनके 7 सदस्यीय परिवार को बरसात में परेशान नहीं होना पड़ेगा, अन्यथा पहले बरसात के दौरान पूरे परिवार को जागकर रात गुजारना पड़ती थी, क्योंकि कच्चे घर की छत से कब बरसात का पानी कहा से प्रवेश कर टपकने लगता था, यह जानना असंभव था । पति-पत्नि अब खुशी-खुशी कहते है कि प्रधानमंत्री जी का भला हो, जिन्होने इतनी अच्छी योजना बनाई, जिसके कारण उस जैसे गरीबो के सर पर छत नसीब हो सकी । इसके कारण अब जहाॅ उनका मान-सम्मान, अड़ोस-पड़ोस के घरो में बड़ा है, वहीं रिस्तेदारो में भी पूछ-परख होने लगी है।
बैंके उदारता से शासकीय प्रायोजित योजनाओं में ऋण दे जिससे युवा स्वरोजगारमुखी होते हुये बैंको के व्यवसाय में वृद्धि कर सके – कलेक्टर श्री वर्मा
बडवानी : गुरूवार, फरवरी 11, 2022,
बड़वानी 10 फरवरी 2022/बैंके उदारता से युवाओं को शासकीय प्रायोजित योजनाओं में ऋण दे, जिससे युवा स्वरोजगारमुखी बनकर अपना एवं अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दे सके । इससे बैंको को भी लाभ होगा, जब युवा स्वरोजगारमुखी होंगे तो वे बैंक के माध्यम से होने वाले लेन-देन में भागीदारी करेंगे । इससे बैंक भी जहाॅ सक्षम बनेगी, वहीं विकास के कार्य में उनका भी योगदान रहेगा । कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार की देर शाम को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में उक्त बाते बैंको के पदाधिकारियों से कही । बैठक में कलेक्टर ने सीएम स्ट्रीट वेंडर्स, समूहों को सीसीएल वितरण, पीएम स्वनिधि, पीएम मुद्रा योजना ,उद्यम क्रांति योजना, पीएमईजीपी एवं वेटनरी विभाग की योजनाओं के तहत बैंको के पास जमा आवेदन, उसमें कितने स्वीकृत एवं कितनो में ऋण वितरण हुआ है, इसकी समीक्षा करते हुये बैंको के पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि उन्होने 25 फरवरी के पूर्व तक लम्बित आवेदनों में ऋण वितरण नहीं किया तो उनके उच्च अधिकारी को इसके बारे में पत्र भेजा जायेगा । बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि 25 फरवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, इसके तारतम्य में हमें अपने जिले में भी विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। अतः बैंक पदाधिकारी 25 फरवरी के पूर्व उनके पास लम्बित समस्त आवेदनों का निराकरण करते हुये अनिवार्य रूप से ऋण वितरण करें । जिससे प्रदेश स्तरीय समीक्षा के दौरान जिले की रेंकिंग अच्छे जिलो में बनी रहे । बैठक के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंको के पदाधिकारियों से नियमित सम्पर्क बनाये रखे। जिससे लम्बित आवेदनों में यदि कुछ सुधार और दस्तावेज की आवश्यकता है तो उसकी पूर्ति आवेदको से समय रहते करवाई जा सके । इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधको को भी बताया कि बैंकवार विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें आवेदन भेजे गये है। अतः वे इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपना योगदान दे । बैठक के दौरान बैंको के पदाधिकारियो को पुनः विभिन्न योजनाओं के तहत उनकी बैंक शाखाओं के लिये निर्धारित लक्ष्यों से अवगत कराया गया । जिससे वे निर्धारित समय-सीमा में इन्हें प्राप्त कर सके ।
रूपये डबल करने का लालच देकर लुट एवं हत्या करने वाले आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा एवं जुर्माना |
– |
बड़वानी | 19-नवम्बर-2021
|
न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायालय बड़वानी न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद मरकाम बड़वानी द्वारा पारित अपने फैसले मे सभी आरोपीगण द्वारा रूपये डबल करने का लालच देकर रूपये लुट कर हत्या करने वाले आरोपीगण संजय उर्फ आदित्य पिता भक्तीया निवासी ग्राम अम्बापडावा, प्रकाश पिता थावरिया, दिनेश पिता थावरिया निवासी ग्राम सजवानी, राक्सीय पिता पांगला निवासी ग्राम हासलबड काकडकुआ जिला धार, वेस्ता पिता रतू निवासी ग्राम डेकाकूंड तडवी फलिया जिला अलीराजपुर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास सजा एवं 5000/- रूपये जुर्माना, धारा 396 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000/- रूपये जुर्माना, धारा 201 भादवि में दो वर्ष का कठोर कारावास एवं 500/- रूपये से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री महेश पटेल जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।
महेश पटेल जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा बताया गया कि 22 मई 2018 को मृतक के भाई ने थाने पर आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका भाई नारायण पिता दुधाजी रात को घर से बाजार जाने का बोलकर गया था। उसके बाद वह वापस नही आया। रिपोर्ट पर विवेचना के दौरान जॉंच तलाश करने पर 24 मई 2018 को सूचना मिली कि ग्राम सजवानी में खेत में बने कुंए में गुमशुदा व्यक्ति की लाश पडी है। कुंए पर जाकर देखा तो कुंए के अंदर पानी में प्लास्टिक की पल्ली में बंधा हुआ शव प्राप्त हुआ। शव की पहचान मृतक नारायण दुधाजी के रूप में की गई।
मृतक नारायण के सिर पर बाये तरफ गहरा घाव एवं गले में दबाने जैसे निशान तथा दोनो पैर बंधे हुए पाये गये। आरोपी संजय उर्फ आदित्य पिता भक्तीया ने अपने साथियों प्रकाश, दिनेश, वेस्ता, राकसिया के साथ मिलकर मृतक को रूपये डबल करने का लालच देकर मोबाइल से बात कर 250000 रूपये के डबल करने हेतु मृतक को रूपये लेकर रात्रि में ग्राम सजवानी में बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से सहमत होकर मृतक के सिर पर पत्थर मारकर, गलाघोटकर हत्या कर लाश को पल्ली में लपेटकर मनाजी के कुंए में फेक दिया था। मृतक नारायण से 250000 रूपये लुटकर आपस में बॉंट लिये थे।
|
शुक्रवार को नगरीय निकायों में लगेंगे पौधे |
– |
बड़वानी | 17-सितम्बर-2021
|
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों क्षेत्रों में 71-71 पौधों का रोपण जनप्रतिनिधियों के समन्वय से किया जायेगा।
डूडा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला ने जिले के सभी नगर निकायों के सीएमओ को अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों में उपयुक्त स्थानों का चयन कर जनप्रतिनिधियों के समन्वय से 71-71 पौधा लगाने तथा उन्हे संधारित करवाने के निर्देश दिये है।
|
जिले में किया जा रहा है लार्वा, फीवर सर्वे |
– |
बड़वानी | 27-अगस्त-2021
|
 कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में जिले में लार्वा एवं फीवर सर्वे का कार्य मैदानी अमले द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार को बड़वानी शहर एवं पानसेमल में घरों में जाकर दवाई का छिड़काव किया गया। साथ ही घरों में जमा पानी को खाली करवाकर सलाह दी गई कि बर्तन के सूख जाने के बाद ही उसमें पुनः पानी भरा जाये। क्योकि साफ पानी में ही मच्छर के लार्वा उत्पन्न होते है। और मच्छरों से ही डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की बीमारी होती है। इस दौरान लोगों को मच्छरों से बचाव हेतु जागरूकता पैम्पलेटों का भी वितरण किया गया।
|
क्षेत्रीय सांसद मिले केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से, रखा जिले में सड़क बनाने का प्रस्ताव |
– |
बड़वानी | 13-अगस्त-2021
|
 क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपने लोकसभा क्षेत्र के खरगोन, कसरावद, राजपुर, एवं अंजड़ नगर के बायपास का विस्तार करने का अनुरोध किया है। सांसद की इस मांग पर परिवहन मंत्री ने भी यथाशीघ्र विचार विमर्श कर, उचित निर्णय करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य है कि क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने यह मुलाकात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित मध्यप्रदेश के सांसदों की बैठक में सम्मिलित होने के दौरान उक्त प्रस्ताव रखा है
|
कोरोना प्रभारी मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने किया वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ |
कोरोना प्रभारी मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने वैक्सीनेशन कराने वाले युवाओं को भेंट किये फल के पौधे |
बड़वानी | 22-जून-2021
|
जिले में 21 जून से प्रारंभ हुये वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला मुख्यालय पर बनाये गये विभिन्न टीकाकरण केन्द्रो पर पहुंचकर किया। इस दौरान इन्होने जहॉ वैक्सीनेशन कराने हेतु आये लोगो का स्वागत तिलक लगाकर किया, वहीं वैक्सीनेशन के पश्चात घर लौटने वाले लोगो को 1-1 फल का पौधा निःशुल्क वितरित कर, इसे अपने घर-आंगन में लगाकर इस क्षण को यादगार बनाने का आव्हान भी किया।
भीमा नायक के चित्र पर किया माल्यार्पण
जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचकर वैक्स्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ करने के दौरान जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सैनानी शहीद भीमा नायक के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलवाई कि वे अपना एवं अपने परिजनों के साथ-साथ आसपास के रहने वालों का भी वैक्सीनेशन करवायेंगे। जिससे बड़वानी जिला भी पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो सके।
नाश्ता-पानी के साथ-साथ दिया गया मास्क एवं पौधा
बड़वानी नगर के विभिन्न वैक्सीनेशन केन्द्रो पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, नगर निकाय, पिरामल फाउण्डेशन के सहयोग से टीकाकरण करवाने हेतु आये लोगो को नाश्ता-पानी के साथ-साथ मास्क एवं पौधा का भी वितरण किया गया। जिससे सभी लोग वैक्सीनेशन के पश्चात भी कोविड के मददेनजर रखी जाने वाली सावधानी को लेकर सजग-सर्तक बने रहे ।
दोपहर 1 बजे तक कई वैक्सीनेशन केन्द्रो पर हो गया था लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन
जिले में प्रारंभ वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान दोपहर 1 बजे तक दवाना में 110 प्रतिशत, बिल्वारोड़ में 104.50 प्रतिशत, तलवाड़ा बुजुर्ग में 103.85 प्रतिशत, वैक्सीनेशन हो चुका था, इन केन्द्रो पर क्रमशः दोपहर 1 बजे तक 275, 209, 135 लोगो ने अपना वैक्सीनेशन कराकर जता दिया था कि ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी भी जागरूकता के मामले में किसी से पीछे नही है।
|
एसडीएम ने अनुसंधान में लिया 300 क्विंटल गेहूं |
– |
बड़वानी | 16-जून-2021
|
 बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने एक व्यापारी के यहां तथाकथित उचित मूल्य दुकान का 300 क्विंटल गेहूं पाए जाने पर प्रकरण अनुसंधान में लिया है.
एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने भवती रोड बड़वानी के मुकाती ट्रेडर्स के यहां भंडारित 300 क्विंटल गेहूं को अनुसंधान में लिया है। जांच के दौरान संबंधित दुकानदार द्वारा उचित दस्तावेज नहीं बता पाने पर एसडीएम ने उन्हें समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
|
स्वामित्व योजनान्तर्गत 11 जून से प्रारंभ होगा प्रशिक्षण |
– |
बड़वानी | 11-जून-2021
|
जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में आबादी का सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख के निर्माण के लिये लागु स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर 11 जून से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा । यह प्रशिक्षण कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण में राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्रामीण रोजगार सहायक को प्रशिक्षित किया जायेगा । सोशल डिस्टेंस के मददेनजर प्रशिक्षण प्रतिदिन तहसील अनुसार दिया जायेगा । प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से एवं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा ।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश मालवीय से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 जून को प्रथम चरण में प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण ठीकरी तहसील के पदाधिकारियों के लिये एवं द्वितीय चरण में दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण अंजड तहसील के पदाधिकारियों के लिये होगा । 14 जून को यह प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से तहसील पाटी के पदाधिकारियों के लिये एवं 15 जून को प्रथम चरण में तहसील राजपुर के पटवारी हल्का नम्बर 1 से 34 एवं द्वितीय चरण में राजपुर के पटवारी हल्का नम्बर 35 से 68 तक के लिये आयोजित होगा ।
इसी प्रकार 16 जून को प्रातः 11 बजे से सेंधवा के मैदानी अमले का, 17 जून को प्रातः 11 बजे से वरला के मेदानी अमले का, 18 जून को प्रातः 11 बजे से पानसेल एवं दोपहर 2 बजे से निवाली तहसील के मैदानी अमले का प्रशिक्षण होगा । जबकि 22 जून को दोपहर 2 बजे से बड़वानी तहसील के मैदानी अमले का प्रशिक्षण आयोजित होगा ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने समस्त तहसीलदारो एवं जनपदो के सीईओ को इस प्रशिक्षण में अपने मैदानी अमले को अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिये है।
|
प्रदेश का पहला केस – उदार निति का लाभ |
शासन की कोविड परिस्थितियो के मददेनजर उदार निति के तहत बहु को मिली अनुकम्पा नियुक्ति |
बड़वानी | 02-जून-2021
|
कोविड के विशेष परिस्थितियों के मददेनजर राज्य शासन की उदार अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। इसके तहत बड़वानी जिले में विशेष अनुकम्पा नियुक्ति के तहत बहु को इसका लाभ मिला है। यह प्रदेश का पहला प्रकरण है, जहॉ कोविड की परिस्थतियों के मददेनजर अल्पसमय में ही बहु की अनुकम्पा नियुक्ति हुई है।
घटनाक्रम अनुसार श्री भागीरथ यादव सहायक के पद पर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी में नियमित कर्मचारी के पद पर पदस्थ थे । जिनका कोविड संक्रमण के कारण 11 अप्रैल 2021 को देहान्त हो गया था, साथ ही इनकी पत्नि श्रीमती किरण यादव का देहान्त 17 अप्रैल 2021 एवं पुत्र श्री प्रमोद यादव का भी देहान्त 8 अप्रैल 2021 को हो गया था । जिसके कारण इस परिवार में बहु श्रीमती शर्मिला यादव एवं उनके दो पुत्र 6 वर्षीय शिवांस एवं 2 वर्षीय शिवाय ही शेष बचे थे।
परिवार की इस विशेष परिस्थिति के मददेनजर बहु श्रीमती शर्मिला यादव ने अनुकम्पा नियुक्ति का आवेदन संचालक मण्डल को सौपा था । चूंकि अनुकम्पा नियुक्ति में पत्नि / पुत्र / अविवाहित पुत्री ही विशेष परिस्थितियों में सम्मिलित हो सकते है। इसके मददेनजर संचालक मण्डल ने मार्गदर्शन चाह, इस पर कलेक्टर ने इस प्रकरण को विशेष प्रकरण मानकर अपनी अनुशंसा सहित आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐं को प्रेषित किया था । जहॉ से इस प्रकरण में बहु को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की सहमति प्राप्त हुई है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाऐं श्री सुरेश सावले को इस प्रकरण में बहु श्रीमती शर्मिला यादव को अविलम्ब अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये है।
|
फरार आरोपियो को गिरफ्तार करवाने वालो को मिलेगा इनाम
बड़वानी | 16-अप्रैल-2021
|
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल ने जिले में घटित अलग – अलग 5 घटनाओं में फरार 6 आरोपियो पर इनाम घोषित किया है। यह इनाम उक्त आरोपी का पता देने वाले या इसको गिरफ्तार करवाने वाले को मिलेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सेंधवा में दर्ज प्रकरण उमर्टी थाना के रहवासी सुरजीतसिंह पिता आवसिंह बरनाला, सेंधवा शहर में दर्ज प्रकरण में आरोपी शैजान टेडर्स के मालिक मसंूर शेख, सेंधवा ग्रामीण में दर्ज प्रकरण में बघाड निवासी नानला पिता सेवालाल उर्फ मिचरिया बारेला, अंजड थाना में दर्ज अपराध में फरार गटरावद निवासी सुरेश पिता रूपसिंह भील, बोरी निवासी गौरव जैन, पाटी थाना में दर्ज प्रकरण में सोन्डवा निवासी सोमारिया पिता बासिया डावर पर 4-4 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
|
महाराष्ट्र के मुख्य मार्ग की चौकी पर हुई सख्त निगरानी, वही अन्य मार्ग हुये सील
महाराष्ट्र में कोरोना पाजिटिव लोगो की संख्या में हो रही तेजी से वृद्धि के मद्देनजर बड़वानी से लगने वाले महाराष्ट्र सीमा के मुख्य मार्ग खेतिया एवं सेध्ंावा में स्थापित जॉच चौकी पर जहॉ सख्ती से चेकिंग प्रारंभ की गई है। वहीं बिना जॉच के अन्य छोटे रास्तो से कोई जिले में प्रवेश न करने पाये, इसके लिये अन्य छोटे, कच्चे-पक्के मार्गो को बेरियर लगाकर सील किया गया है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा सोमवार को सभी एसडीएम को दिये गये आदेश पर उक्त कार्यवाही की गई है। इसके तहत महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्रामों के कच्चे-पक्के पहुंच मार्ग को चुनावी मोड़ जैसा सील किया गया है। इन मार्गो से कोई प्रवेश न करने पाये, इसके लिये स्थानीय कर्मचारियों एवं नागरिको की टोली बनाकर जिम्मेदारी सौपी गई है।
अब महाराष्ट्र से जिले की सीमा में सिर्फ दो ही मार्ग खेतिया एवं सेंधवा के बड़ी बिजासन से ही प्रवेश किया जा सकेगा। इस दौरान जिले में आने वाले प्रत्येक रहवासी की जॉच थर्मल स्केनर एवं आक्सी मीटर से कर उसका समुचित पता नोट करने के पश्चात ही प्रवेश करने दिया जायेगा। साथ ही संबंधित की जानकारी क्षेत्र के राजस्व अधिकारी को दी जायेगी। जिससे महाराष्ट्र से आने वाले लोगो को अनिवार्य रूप से अगले 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन करवाया जा सके।
कलेक्टर ने आमजनों से भी आव्हान किया है कि यदि उनके ग्राम में कोई जाने – अनजाने में महाराष्ट्र से आये है तो उसकी जानकारी क्षेत्र के राजस्व पदाधिकारियों को दी जाये। जिससे उन्हें होम क्वारेंटाइन में अगले 7 दिवस तक रहना, सुनिश्चित करवाया जा सके।
एशिया और विश्व की बड़ी सौर परियोजनाएँ हैं मध्यप्रदेश में – हरदीप सिंह डंग
|
– |
बड़वानी | 09-अप्रैल-2021
|
अब सभी यह जानते हैं और मानते भी हैं कि परंपरागत विद्युत उत्पादन पर्यावरण के लिये नुकसानदायक होने के साथ जिन जीवाश्म ईंधन भण्डारों को बनने में लाखों साल लग जाते हैं, निरंतर दोहन से उनके भी समाप्त होने का खतरा उत्पन्न होता जा रहा है। ऐसे में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई है। मध्यप्रदेश देश का बड़ा सौर ऊर्जा केन्द्र बनकर उभर रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले डेढ़ दशक में तेज छलांग लगायी है। प्रदेश में एशिया की सबसे बड़ी 750 मेगावाट और 4000 करोड़ लागत की रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना से उत्पादन शुरू हो चुका है। वहीं विश्व की सबसे बड़ी 600 मेगावाट की ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग परियोजना का निर्माण प्रस्तावित है। इसके वर्ष 2023 तक पूरा होने की संभावना है। विश्व में अधिकांश विकास विद्युत पर आश्रित है।
नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन 30 मेगावाट से बढ़कर 5 हजार 44 मेगावाट पहुँचा
प्रदेश में विद्युत की खपत और आपूर्ति में नवकरणीय ऊर्जा की लगभग 24 प्रतिशत भागीदारी है। वर्ष 2004 तक इन परियोजनाओं की क्षमता मात्र 30 मेगावाट थी, जो जनवरी 2021 की स्थिति में 5 हजार 44 मेगावाट पहुँच चुकी है। सौर ऊर्जा से 2381 मेगावाट, पवन ऊर्जा से 2444, बायोमास से 120 और लघु जल विद्युत ऊर्जा से 99 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा है।
|
चाईल्ड लाइन ने 4 वर्षीय गुमशुदा बालक को परिवार से मिलाया |
– |
बड़वानी | 17-मार्च-2021
|
पुलिस थाना बडवानी से श्री आर.सी. चौहान द्वारा चाईल्ड लाईन टीम सदस्य श्री बृज सुलेखे को सूचना दी गई की एक बालक गुम हो गया है, जिसे झमरिया गार्डन इलाके के रहवासियों द्वारा पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया है। सूचना मिलने के पश्चात चाईल्ड लाइन टीम सदस्यो द्वारा थाने पर जाकर बालक को अपनी अभिरक्षा में लिया गया। तथा उसे चाइल्डलाइन कार्यालय लाकर टीम द्वारा बालक का घर ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया। जिसमें की झमरिया गार्डन के आसपास के इलाकों और चूना भट्टी में बालक के बारे में लोगों को सूचना दी गई, तब चुना भट्टी में बालक के परिवार वालों का पता लगा। तत्पश्चात टीम द्वारा बालक को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
|
तृतीय चरण के पहले दिन लगवाया 719 लोगो ने टीका |
– |
बड़वानी | 02-मार्च-2021
|
 जिले में प्रारंभ कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण के टीकाकरण के पहले दिन 9 केन्द्रो पर 719 लोगो ने अपना टीकाकरण करवाया है। इस दौरान इसके लिये 1538 लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार तृतीय चरण के पहले दिन जिला चिकित्सालय बड़वानी में 145 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र पानसेमल में 67 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में 85 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र सेंधवा में 145 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र अंजड़ में 139 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी में 8 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र सिलावद में 30 लोगो को, स्वास्थ्य केन्द्र पाटी में 50 लोगो को एवं स्वास्थ्य केन्द्र तलवाड़ा बुजुर्ग में 50 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है।
उन्होने बताया कि 01 मार्च से प्रारंभ हुए तृतीय चरण के अभियान के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के 190 लोगों को तथा 520 सरकारी कर्मचारियों को जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोरोना का टीका लगाया गया।
|
राज्यसभा सांसद की उपस्थिति में मनाया गया विचार चिंतन दिवस |
– |
बड़वानी | 23-फरवरी-2021
|
 भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में लॉर्ड बेडेन के जन्म दिवस को विचार चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान राज्यसभा सांसद तथा स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री अशोक कुमार दोशी, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री निलेशसिंह रघुवंशी को स्काउटिंग स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षको एवं विद्यार्थियो ने भी सहभागिता की।
चिन्तन शिविर के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने अपने अनुभाव सुनाकर कहा कि स्काउट के माध्यम से हम देश के एक जिम्मेदार, सत्यनिष्ट नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकते है। यदि हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो सहनशीलता, सदभाव, सहयोग के गुणो को अपनाना होगा और यह कार्य स्काउट गाइड के माध्यम से अच्छी तरह से किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त एवं सहायक आयुक्त ने भी विद्यार्थियो को अनुशासन का महत्व बताया। इस दौरान उपस्थितों को स्काउट गाइड की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड के संगठन आयुक्त श्री गणेश श्रीवास्तव को राज्य से प्राप्त प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में आये समस्त लोगो को आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्री जाधव के द्वारा व्यक्त किया गया।
|
सोमवार को जिले में 91 लोगो को लगाये गये कोरोना वैक्सीन |
– |
बड़वानी | 16-फरवरी-2021
|
 सोमवार को जिले के 2 स्थानों पर राजस्व, पुलिस, जेल सहित अन्य विभागों के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये गये। इस दौरान 91 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इन सेंटरो पर टीका लगवाने हेतु 260 लोगो को एसएमएस से सूचना भेजी गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को जिला चिकित्सालय में 31 लोगो को, सेंधवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – 1 में 60 लोगो को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया।
|
प्रारूप मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियाँ 15 फरवरी तक आमंत्रित |
– |
बड़वानी | 10-फरवरी-2021 |
नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रारूप मतदाता सूची निर्धारित केन्द्रों पर 8 फरवरी 2021 को प्रकाशित कर दी गई हैं। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने की कार्यवही 15 फरवरी तक की जाएगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जायेगा।
दावे-आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नगरीय निकायों में वार्ड-वार और पंचायत में संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध हैं।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपना नाम अवलोकन के लिए प्राधिकृत कर्मचारी (बी.एल.ओ.) से सम्पर्क किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जो जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो गये हैं, वे केन्द्र पर जाकर निर्धारित फार्म भरकर जमा करा दें। पिछली बार जो लोग अपना नाम नहीं जुड़वा पाये वे भी आवेदन कर सकते हैं। नाम एवं पता आदि में संशोधन भी करा सकते हैं।
मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम परिवर्धन के लिए (नया नाम जुडवाने हेतु) एवं मतदाता केन्द्र परिवर्तन के लिए फार्म ईआर-1 भरना होगा। विलोपन (मतदाता सूची में नाम सम्मिलित होने पर आपत्ति) के लिए फार्म ईआर-2, मतदाता सूची की प्रविष्टि में सुधार किए जाने के लिए फार्म ईआर-3 तथा रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विरूद्ध अपील के लिए फार्म ईआर-4 भरना होगा।
|
संवेदनशील पहल… इंदौर संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और भिक्षुकों के पुनर्वास के लिये अभियान दीनबंधु शुरू |
– |
इन्दौर | 02-फरवरी-2021
|
 इंदौर संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों के पुनर्वास, सहायता, स्वास्थ्य रक्षा आदि के लिए संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की मार्गदर्शन में संवेदनशील पहल करते हुए अभियान दीनबंधु प्रारंभ किया गया है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत संभाग के सभी जिलों में एक साथ पुनर्वास तथा राहत की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संभाग के जिलों में ठंड से बचाव के लिये जरूरतमंदों को कहीं कंबल बांटे जा रहे हैं तो कहीं संवेदनशील पहल करते हुए उनके खाने-पीने तथा आश्रय की व्यस्था की जा रही है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनो, एनजीओ के प्रतिनिधियों आदि का सहयोग भी लिया जायेगा।
इंदौर
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. शर्मा ने बताया कि असहाय व भिक्षुक व्यक्तियों के बचाव के लिये निगम के रैन बसेरा में गर्म कपडे, कम्बल, भौजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि शहर में सडक किनारे रहने, सोने वाले बेसहारा व्यक्ति तथा भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों का अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से मेडिकल चेकअप कराने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मेडिकल चेकअप उपरांत आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भिक्षुको की संख्या के आधार पर भिक्षुक पुनर्वास अभियान हेतु चयनित 10 शहरो में इंदौर को भी सम्मिलित किया गया है। इस अभियान का मुख्य उददेश्य भिक्षावृत्ति करने वाले समुदाय को चिन्हांकित कर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करना है। इस योजना के आरंभिक चरण में शहर में भिक्षावृत्ति एवं भिक्षुको के रहने के समस्त स्थलो का वास्तविक चिन्हांकन, सर्वेक्षण डाटा का कलेक्शन एवं क्लासीफिकेशन, सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा अनुसार भिक्षुको को उनकी कौशल क्षमता-अक्षमता के आधार पर पुर्नवास कराया जायेगा।
बड़वानी
संभाग के बड़वानी जिले में कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा के मार्गदर्शन में कल एक अभिनव पहल करते हुये विक्षिप्त व्यक्ति को नहलाकर मानवीय स्वरूप दिया गया। बताया गया कि बड़वानी जिले में घूम रहे लावारिस, निःसहाय लोगों को स्नान करवाकर, हजामत बनवा कर, उन्हें खाना -पानी देकर आश्रय में रुकवाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। बड़वानी में जरूरतमंदों को ओढ़ने हेतु गर्म कंबल भी दिए गए हैं ।
बड़वानी के ठीकरी नगर में एक विक्षिप्त आदमी लावारिस हालत में घूम रहा था। इस व्यक्ति को नहला धुलाकर जहां उसकी कटिंग करवाई गई वहीं उसे खाना-पानी करवाकर रात्रि विश्राम हेतु आश्रय में रुकवाया गया है। इसके इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है।
खरगोन
संभाग के खरगोन जिले में भी पुनर्वास और राहत की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। खरगोन में कल शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 40 ब्लेंकेट और 100 भोजन पैकेट वितरित किये गये गए। यह कार्य नवगृह मंदिर , बस स्टेंड, माता मंदिर, गणेश मंदिर सहित अन्य स्थान किये गये।
खण्डवा
इंदौर संभाग के खण्डवा नगर निगम ने 42 ऐसे लोग चिन्हित किये हैं जो फुटपाथ पर सोते है उन्हें पार्वती बाई धर्मशाला और रेन बसेरे में शिफ्ट किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर ने अन्य नगरीय निकायों को भी इस तरह की कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया है।
आलीराजपुर
आलीराजपुर कलेक्टर सुश्री सुरभि गुप्ता ने बताया है जिले में आलीराजपुर, जोबट तथा भाबरा तीन नगरीय निकाय है। तीनों में संभागायुक्त डॉ. शर्मा के निर्देशानुसार दल बनाकर कार्य आरंभ कर दिया गया है।
धार
कलेक्टर धार श्री आलोक सिंह ने बताया है कि धार में 12 भिक्षुकों को आज रेन बसेरा में लाया गया है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। सभी के रहने एवं भोजन का स्थायी इंतजाम किये गये है।
झाबुआ
इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में भी इस अभियान के लिये तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने बताया कि झाबुआ जिले में फुटपाथ पर रहने वाले तथा भिक्षुकों को चिन्हित कर उनको रेनबसेरे में ठहराने, स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन आदि के प्रबंध के लिये व्यवस्था की जा रही है।
|
सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने महाप्रबंधक रेलवे के सामने रखी मांग |
– |
बड़वानी | 15-दिसम्बर-2020
|
 वेस्टर्न रेलवे महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल के द्वारा रतलाम डिवीजन के सांसदों के साथ क्षेत्र की रेल समस्याओं के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित की गई । बैठक में खरगोन -बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल द्वारा खरगोन व बड़वानी जिले तक रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने की मांग रखी गई।
वर्चुअल बैठक के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने उनके क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि निमाड़ खेड़ी से एनटीपीसी खरगोन के मध्य बने रेलवे साइडिंग का खरगोन तक विस्तार तथा छोटाउदयपुर-धार रेल परियोजना का अलीराजपुर से जिला मुख्यालय बड़वानी तक विस्तार किया जाए। फ्रेंट कॉरिडोर के विस्तार में क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट व उद्योगों को रेलवे से जोड़ा जावे, जिससे क्षेत्र को यात्री परिवहन हेतु उपयोग में लाया जा सके।
सांसद ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेल मार्ग खंडवा से धार वाया खरगोन, बड़वानी 260 किलोमीटर का शीघ्र अनुमोदन करने तथा स्वीकृत रेलवे परियोजना इंदौर-मनमाड़ के कार्य में शीघ्रता लाने की मांग भी की गई। इसके साथ ही बड़वानी नगर में स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर यात्रियों के लिए सुविधाएं एवं समय में विस्तार करने की मांग की। श्री पटेल ने कहा कि आदिवासी बहुल जिलों खरगोन और बड़वानी के रेल मार्ग से जुड़ने से निमाड़ क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी । महाप्रबंधक आलोक कंसल ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
|
अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये जुर्माना |
– |
बड़वानी | 09-दिसम्बर-2020
|
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खेतिया श्री विशाल खाण्डे द्वारा पारित अपने फैसले में अवैध शराब बेचने के आरोप में आरोपी सायला पिता राधू निवासी खड़की, जिला बडवानी को धारा 34(1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री भारतसिंह कनेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खेतिया द्वारा की गई।
|
323 और लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव |
– |
बड़वानी | 01-दिसंबर-2020
|
जिले से भेजे गये सेम्पल में से 323 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 45499 लोगो के सेम्पल जॉच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 41088 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 2365 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, वही 1913 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 2365 लोगो में से 2250 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है। जबकि वर्तमान में 94 कोरोना वायरस पॉजिटिव का बड़वानी एवं इन्दौर में चल रहा है, वही 21 लोगो की मृत्यु हुई है।
|
सार्वजनिक स्थान पर लोहे का फरसा लहराने वाले आरोपी को भेजा जेल |
– |
बड़वानी | 24-नवम्बर-2020
|
न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजड़ आभा गवली द्वारा धारा 25 बी आयुध अधिनियम के तहत् आरोपी मोहन पिता बाबूसिंह निवासी विवेकानंद कॉलोनी ठीकरी को जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी अकरम खान मंसूरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अंजड़ द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि 23.11.2020 को थाना ठीकरी में पदस्थ उपनिरीक्षक को कस्बा ठीकरी में भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी विवेकानंद कॉलोनी में फरसा लेकर घुम रहा है ओर आने जाने वाले लोगो को धमका रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताये स्थान पर पहुंचे वहा एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार फरसा लेकर हवा में लहरा रहा था, जिससे आम जनता में भय व्याप्त था। तब आरोपी से लोहे का फरसा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना ठीकरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।
|
बड़वानी के पपीता की खेती से किसान की आर्थिक समृद्धि (खुशियों की दास्तां) |
– |
बड़वानी | 18-नवम्बर-2020 |
 जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लोनसरा के कृषक श्री गोविन्द पिता श्री मांगीलाल काग एक प्रगतिशील कृषक है जो कि सामान्यतः पिछले 8 वर्षो से बड़वानी जिले में मुख्यतः सब्जियों जैसे टमाटर, करेला, खीरा की खेती कर रहे थें। लॉकडाउन के दौरान श्री गोविन्द कॉग ने कृषि विज्ञान केन्द्र से मार्गदर्शन प्राप्त कर फलों कें अंतर्गत पपीता की खेती करने का सोचा तथा केन्द्र से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर पपीता की उन्नत किस्म ताईवान-786 का रोपण किया।
माह फरवरी में 2.40 मीटर की दूरी पर ड्रिप सिंचाई पद्धति से पौधों को लगाया। पौधो को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व दिए जिसमें 250 ग्राम नाइट्रोजन, 250 ग्राम फास्फोरस, 500 ग्राम पोटाश प्रति पौधा प्रयोग किया तथा इन पौधों से नवबंर माह में फल प्राप्त होने लगे तथा यह फल माह मई-जून तक निरंतर प्राप्त होगें। इस प्रकार 4000 पौधों, जिनको 4 एकड़ क्षेत्रफल में लगाया था उनके उचित प्रबंधन हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के वैज्ञानिकों द्वारा समय-समय पर तकनीकी सलाह दी गयी। फसल रोपण से 25 दिन से लेकर उत्पादन की अवस्था तक विभिन्न जलविलेय उर्वरकों का प्रयोग फर्टिगेशन सेड्यूल के अनुसार किया गया। पपीता की फसल 11 माह में तैयार हो जाती है तथा 16 वे माह तक 6-8 तुड़ाई पूर्ण कर ली जाती है। कृषक श्री काग ने 4 एकड़ कुल क्षेत्रफल में 4000 पौधे रोपित किये थे जिनसे कुल उत्पादन 1650 क्विंटल प्राप्त हुआ। इससे उन्हे कुल आय राशि रू. 10 लाख 73 हजार 5 सौ प्राप्त हुई। इनके द्वारा प्रति पौध लगभग 95 रू. व्यय किया गया। इस प्रकार कुल व्यय राशि रू. 4 लाख 1 हजार किया गया एवं अन्य सभी व्यय की गणना करने के पश्चात् पपीता की 4 एकड़ खेती से शुद्ध आय 6 लाख 30 हजार प्राप्त की गयी व प्रति एकड़ शुद्ध आय 15 लाख 75 हजार प्राप्त की गई।किसान गोविंद भाई बताते हैं कि कृषि विज्ञान केंद्र से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोई भी किसान उन्नत खेती की तकनीक को अपना सकता है।
|
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित |
– |
बड़वानी | 10-जुलाई-2020 |
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई, 2020 तक स्वीकार किये जायेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन, नामांकन एवं चयन की प्रक्रिया 17 अगस्त तक पूर्ण की जायेगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट www.mhrd.gov.in पर शिक्षकों अथवा संस्था प्रमुख सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला अथवा क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षकों की शार्ट लिस्टिंग और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य अथवा संगठन चयन समिति को 12 से 21 जुलाई तक शार्ट लिस्ट किया जायेगा। राज्य अथवा संगठन चयन समिति की शार्ट लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 22 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी को भेजी जायेगी। चयन के लिये शार्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक सूचित किया जायेगा। राष्ट्रीय जूरी 6 से 14 अगस्त तक उम्मीदवारों का चयन कर 14 अगस्त को उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के अनुमोदन के बाद 16 एवं 17 अगस्त को चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जायेगा और 5 सितम्बर, 2020 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
|
डेढ किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर पहुचे पहाड़ी पर देखा मनरेगा का कार्य |
– |
बड़वानी | 18-जून-2020
|
बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने गुरूवार को विकासखण्ड निवाली के ग्राम फुलज्वारी में चल रहे सीसीटी, सीपीटी के कार्य का निरीक्षण किया। इसके लिये वे लगभग डेढ किलोमीटर खेतो, पखडण्डियो, पहाड़ियों पर पैदल चले। इस दौरान उनके साथ एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, जनपद पंचायत सीईओ श्री डीएस राठौर, जनपद के इंजिनियर भी थे ।
पैदल चलकर पहाड़ी पर पहुंचे कलेक्टर ने कार्य कर रहे प्रवासी मजदूर श्री दिनेश चौहान एवं श्री मालसिंह चौहान से चर्चाकर जानकारी प्राप्त की । इस दौरान इन लोगो ने बताया कि वे लाक डाउन के कारण गुजरात के मोरवी से वापस अपने ग्राम लौटे है और विगत लगभग 25 दिनो से यहॉ चल रहे कार्य में मजदूरी प्राप्त कर रहे है। इस दौरान इन लोगो ने बताया कि यदि ग्राम के विभिन्न फल्यो में पहुंचने का मार्ग भी बनवा दिया जाये तो इससे जहॉ ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी । वही लोगो को लम्बे समय तक कार्य भी मिल पायेगा । इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जनपद पंचायत के सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही इस मार्ग का सर्वे कर उस पर होने वाले व्यय की जानकारी बनाकर उन्हें देंगे । जिससे इस मार्ग के बारे में समुचित निर्णय किया जा सके । इसी प्रकार कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जीआरएस श्री शांतिलाल से भी चर्चा की । जिस पर जीआरए ने उन्हें बताया कि लगभग 20 दिनो पहले से इस 8 हेक्टर की इस पहाड़ी पर सीसीटी, सीपीटी का कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में 79 मजदूर रोजगार प्राप्त कर रहे है।
|
लॉकडाउन में तनावग्रस्त बच्चों को उपलब्ध होगी सायको सोशल काउंसलिंग |
– |
बड़वानी | 02-जून-2020
|
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बच्चों में मानसिक तनाव एवं व्यग्रता आदि की समस्याएँ देखने में आ रही हैं। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों और अभिभावकों को सलाह एवं परामर्श देने के लिए चाइल्ड लाईन सेवा 1098 के अतिरिक्त जिला स्तर पर विशिष्ट टेलिफोनिक सायको सोशल हेल्थ डेस्क स्थापित किए गए है। यूनीसेफ एवं निमहेन्स बेंगलुरू के सहयोग से प्रत्येक जिले के लिए प्रशिक्षित सायको सोशल काउंसलर्स की टीम तैयार की गई है।
सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी को हेल्थ डेस्क का प्रभारी बनाया गया है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा केन्द्रीकृत नम्बर 8889983062, 6205397158 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोमवार से शनिवार परामर्श प्राप्त करने की व्यवस्था आमजन के लिए की गई है।
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को घरों पर सुरक्षित रखने, उन्हें रूचि अनुसार रचनात्मक कार्यों में संलग्न रखने और ऑनलाईन अध्ययन करने जैसे परामर्श अभिभावकों को हेल्थ डेस्क द्वारा दिए जा रहे हैं।
|
गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन (सी सैम) उन्मुखीकरण कार्यक्रम |
– |
बड़वानी | 18-फरवरी-2020 |
 राजपुर मुख्यालय परं नीति आयोग के आकांक्षी जिला विकाश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवम् पोषण के सूचकांकों में सुधार लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवम् बाल विकास विभाग की सयुक्त समन्वय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम (सी सैम) पर चर्चा की गई।
इस दौरान प्रतिभागियो को बताया गया कि यह कार्यक्रम कुपोषण को दूर करने के लिए एक नवाचार है। जिसके आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज सभी 6 माह से 59 माह के बच्चों का स्क्रीइंग करना तथा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण दिवस के दिन सी सैम क्लीनक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे चिन्हित बच्चों का एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा और क्रिटिकल बच्चों को एनआरसी रेफर करने के बाद सामान्य सैम बच्चों को सी सैम सत्र के दौरान पोषण उपचार के माध्यम से सेवाएं दी जायेगी जिससे की उनके पोषण के स्तर में सुधार हो सके।
वही बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को भी बताया गया कि उन्हें भी आंगनवाड़ी केन्द में दर्ज बच्चों के लिये एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आयरन फोलिक एसिड सिरप का वितरण करना। साथ ही गर्भवती महिलाओं का अति शीघ्र पंजीयन कर उनकी 4 अनिवार्य एएनसी जाँच करना, एमसीपी कार्ड प्रदान करना, हाईरिस्क की गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका सुरक्षित प्रसव करवाना, सम्पूर्ण टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः दोनो विभाग का मैदानी अमला मिलकर अपने पदीन जिम्मेदारियो का निर्वहन करें।
समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे,विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम् एस सिसोदिया, विकासखंड परिवर्तन अधिकारी (स्वास्थ्य एवम् पोषण) पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग संतोष सावनेर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राकेश पवार,राधा यादव, स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एएनएम्, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी उपस्थित थे।
|
राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी पर सेमिनार का आयोजन |
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के अंतर्गत हो रहे हैं आयोजन |
बड़वानी | 11-फरवरी-2020
|
कार्यालय कलेक्टर, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, जिला बड़वानी के उपसंचालक श्री शैलेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व और योगदान’ पर सेमिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ. जे. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। सेमिनार का संयोजन प्रीति गुलवानिया और ज्योति जोषी उपाध्याय ने किया। इतिहास के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महात्मा गांधी जी के जीवन वृत्त, दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह, भारत में चंपारन सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन और उनके सत्य, अहिंसा, ट्रस्टीशिप जैसे सिद्धांतों की विस्तार से व्याख्या की। इसमें सौ से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये। आयोजन में सहयोग राहुल मालवीया, रवीना मालवीया, कोमल सोनगड़े, जितेंद्र चौहान, अंशुल सुलिया, रितु बर्फा, राधिका शर्मा, पुष्पा धनगर, वर्षा मालवीया, राहुल भंडोले, विधी लोनारे ने दिया।
|
कॅरियर अवसर मेले की बैठक में कलेक्टर श्री तोमर ने कहा |
सभी विभाग अपने स्टॉल लगाकर युवाओं को दें मार्गदर्शन, जिले के युवाओं को रोजगार और मार्गदर्शन देने का यह अच्छा अवसर- श्री सरियाम |
बड़वानी | 28-जनवरी-2020
|

कॅरियर मेले में जिले के शासकीय विभाग अपने स्टॉल लगायें। विशेषकर जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पुलिस विभाग, प्रशासन विभाग, जनसंपर्क विभाग, बैंक, बीमा आदि युवाओं को मार्गदर्शन देकर उनके स्वरोजगार स्थापना तथा सरकारी या निजी सेवा में अपना कॅरियर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बनायें। यह मेला युवाओं के लिए सार्थक सिद्ध हो, ऐसा प्रयास किया जाये। सरकारी सेवा, निजी सेवा एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी देते हुए उन्हें प्राप्त करने के लिए उचित मार्गदर्शन का प्रबंध किया जाये। समस्त सरकारी विभाग अपने विभागों की वेकेंसी और अन्य जानकारी प्रदान करें। ये बातें कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 19 एवं 20 फरवरी, 2020 को आयोजित किये जाने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर एवं रोजगार अवसर मेले के संबंध में आज आयोजित हुई बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत और अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने और सुनहरे भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने का यह बहुत अच्छा अवसर है। इस मेले को सार्थक रूप से आयोजित करने में सभी विभाग बढ़-चढ़कर भूमिका का निर्वाह करें।
|
हिला स्वयं सहायता समूह के ऋण को भी माफ किया जायेगा – गृहमंत्री श्री बच्चन |
– |
बड़वानी | 14-जनवरी-2020
|

प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने स्वयं सहायता समूह के महासम्मेलन में कहा कि जिस प्रकार से राज्य शासन ने किसानों का ऋण माफ किया है उसी प्रकार से हम महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का भी ऋण माफ करेंगे। साथ ही उन्होने महिलाओं को बताया कि, उन्हें अपनी बैठक करने के लिए सदस्यों से राशि एकत्रित करने की भी जरूरत नहीं, यह राशि भी उन्हें मैं अपनी निधि से दूंगा।
बड़वानी जिले के राजपुर मण्डी प्रांगण में सोमवार को प्रदेश के गृहमंत्री एवं राजपुर के विधायक श्री बाला बच्चन ने एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट (आसा) द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह महासम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुये उन्हें विश्वास दिलाया कि वे अपने स्वयं सहायता समूह एवं सदस्य महिलाओं के नाम उन्हें दे, जिससे वे अपनी मंत्री निधि से उक्त राशि दे सके। जिससे महिलाऐं, आर्थिक गतिविधियों के क्षेत्र में और सक्षम बन सके।
इस दौरान उन्होने उपस्थित महिलाओं को बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य ग्रामो में 25-25 हजार रूपये के बर्तन खरीदने हेतु जिले को 17 करोड़ की राशि दी है। जिससे ग्राम में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमो के दौरान इन बर्तनो का उपयोग किया जा सके। उन्होने बताया कि यदि किसी पिछड़े एवं सामान्य बाहुल्य ग्रामो में भी बर्तन खरीदने हेतु राशि की आवश्यकता है तो वे अपनी स्वेच्छा निधि से समुचित राशि देंगे।
कार्यक्रम के दौरान आसा संस्था के पदाधिकारियों ने विगत 15 वर्षो में जिले के विभिन्न ग्रामों में महिलाओं के माध्यम से चलाये जा रहे कृषि विकास, जल संरक्षण सहित अन्य गतिविधियों पर तैयार चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे गृहमंत्री ने भी देखा एवं सराह। साथ ही उन्होने श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशंसा पत्र भी देकर सम्मानित किया।
|
सभी श्रेणी की कर प्रणाली को सरल और सुगम बनाने का साल रहा-2019 |
|
धार | 07-जनवरी-2020
|
राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में सभी श्रेणी के करदाताओं के लिये कर प्रणाली को सरल और सुगम बनाया है। अब कम्प्यूटर प्रणाली से जीएसटी सिस्टम में पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। जीएसटी में अनिवार्य पंजीयन के लिये एक जुलाई 2019 से करदाताओं की वार्षिक टर्नओव्हर सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख किया गया। वेट अधिनियम में 2,90,457 पंजीबद्ध करदाता एक जुलाई 2017 को जीएसटी में माइग्रेट हुए थे। इनकी संख्या बढ़कर अब 4 लाख 17 हजार से ज्यादा हो गई है। अप्रैल 2019 के बाद से अब तक जीएसटी में 41 हजार 136 नये पंजीयन जारी किये गये।
कम्पोजिशन की सुविधा
सालाना डेढ़ करोड़ तक टर्नओव्हर वाले छोटे निर्माता करदाताओं को कम्पोजिशन की सुविधा का विकल्प दिया गया, जिसमें उन्हें हिसाब रखने से छूट दी गई। त्रैमासिक कर चुकाने और वार्षिक विवरणी की सुविधा देने के लिये जीएसटी के नियमों में जरूरी बदलाव किये गये। सभी करदाताओं को प्रतिमाह वापसी के आवेदन करने की सुविधा दी गई। अब करदाता गलती से कर की राशि किसी अन्य हेड में जमा होने पर वापसी के लिये स्वयं ही उसे सही हेड में ट्रांसफर कर सकेंगे।
|
खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते हुए जप्त किया डम्पर एवं ट्रेक्टर-ट्राली को |
– |
बड़वानी | 28-दिसम्बर-2019
|
बड़वानी जिले में रेत माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को बड़वानी नगर से एक डम्पर को एवं पाटी में एक ट्रेक्टर-ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते हुए जप्त किया गया है।
|
मध्यप्रदेश में महानगरों से पर्यटकों के लिये शीघ्र शुरू की जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा |