अनुपयोगी शौचालय वाले विद्यालयों के प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश
कमिश्नर ने वीसी से की जिलेवार समीक्षा
मंडला : नवम्बर 25, 2022
जबलपुर संभाग आयुक्त बी. चंद्रशेखर ने संभाग के सभी जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में उन्होंने आयुष्मान पंजीयन, नलजल योजना, विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, जाति प्रमाण पत्र अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने जिलों में जिलाधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाएं। ये जिलाधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट का विश्लेषण करते हुए कमियों को दूर कराएंगे तथा लापरवाह अमले पर कार्यवाही करेंगे। संभाग आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में शौचालय उपयोग होने चाहिए। किसी भी विद्यालय के शौचालय उपयोग न होने या बंद पाए जाने की स्थिति में संबंधित संस्था के प्राचार्यों पर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि औचक निरीक्षण के दौरान प्राप्त रिपोर्ट का निरीक्षण कर अनुपयोगी शौचालय वाले प्राचार्यों की वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकें।
जिला स्तरीय रोजगार दिवस एवं एक जिला उत्पाद कार्यक्रम संपन्न
मंडला :नवम्बर 5, 2022
म.प्र. स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज डाईट परिसर मंडला में ’एक जिला उत्पाद’ कार्यशाला के साथ ही रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, जीएमडीआईसी श्री वास्कले, सहायक संचालक उद्यान एनएल शरणागत एवं रोजगार के इच्छुक व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में रोजगार दिवस एवं एक जिला एक उत्पाद के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर तैयार करें।
राजीव कॉलोनी स्मार्ट आगंनवाड़ी पहुंचे वन मंत्री
मंडला : सितम्बर 30, 2022
प्रदेश सरकार के वनमंत्री डॉ. कुवर विजयशाह ने राजीव कॉलोनी स्थित स्मार्ट आंगनवाड़ी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंडला जिले में किए जा रहे नवाचार प्रदेश के लिए उदाहरण बन रहे हैं। स्मार्ट आंगनवाड़ियों में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का यह प्रयास निश्चित रूप से भावी पीढ़ी के निर्माण में सहयोगी बनेगा। अपने संबोधन में वनमंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में सरकार द्वारा अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिले के विकास के लिए इस राशि का योजनाबद्ध उपयोग आवश्यक है। उन्होंने उद्यानिकी के व्यवसाय को प्रेरित करने की भी बात कही। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन के दौरान निर्देशों का अक्षरशः पालन करें – हर्षिका सिंह
अभ्यर्थियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
मंडला : सितम्बर 16, 2022
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रतीक आवंटन के उपरांत आयोजित अभ्यर्थियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अध्ययन करते हुए उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखें। अच्छे माहौल में चुनाव संपन्न कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लोभ-लालच देने का प्रयास न करें। अनुचित कार्यों से बचें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी लेखा सहित अन्य सभी आवश्यक अभिलेखों का संधारण करें तथा उन्हें निर्धारित समय पर अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने अपने संबोधन के दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम, ईव्हीएम कमिशनिंग, रेंडमाईजेशन, अभिकर्ता की नियुक्ति, मतदान के समय बरती जाने वाली सावधानियां तथा मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा व्यय एवं लेखा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन सहित अन्य अधिकारी तथा नगरपालिका परिषद मंडला में पार्षद पद के अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बिछिया क्षेत्र का किया दौरा
पड़रिया आंगनवाड़ी केन्द्र में हुआ पोषण माह का शुभारंभ
मंडला :सितम्बर 2, 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कृषि, महिला बाल विकास विभाग, मत्स्य, ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारियों के साथ बिछिया क्षेत्र का दौरा किया। उन्होने पड़रिया आंगनवाड़ी केन्द्र में 1 से 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे पोषण माह का शुभारंभ किया। श्रीमति सिंह ने इस दौरान उपस्थित महिलाओं और बच्चों से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से केन्द्र में दर्ज बच्चों में कुपोषण स्तर की जानकारी ली। उन्होंने सेम तथा मेम कैटेगरी के बच्चों की जानकारी लेते हुए उन्हें पोषण आहार नियमित रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित माताओं को पौष्टिक आहार, गर्भावस्था के दौरान खान-पान एवं स्थानीय भोजन में उपस्थित तत्वों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने केन्द्र में नियमित टीकाकरण तथा पोषण आहार वितरण जानकारी ली। उन्होने उपस्थित महिलाओं से महिला ज्ञानालय एवं साक्षरता कार्यक्रम की भी जानकारी ली। इस दौरान सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा बैठक संपन्न
मंडला : अगस्त 17, 2022
मय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रमुख प्रत्येक प्रकरणों का अध्ययन करते हुए उनका सकारात्मक तरीके से निराकरण करें। इस संबंध में उन्होंने दैनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड सहित समस्त एसडीएम तथा समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का लम्बे समय तक निराकरण नहीं किए जाने की दशा में संबंधित जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे। श्रीमती सिंह ने कहा कि 17 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान संचालित होना है। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच करते हुए प्रीकॉशन डोज लगाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ब्लॉकवार टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डीपीटी, टीडी टीकाकरण महाभियान की भी समीक्षा की तथा स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा नगरीय निकाय को निर्देशित किया कि टीकाकरण महाभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि स्कूलवार कैम्प आयोजित कर 5, 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि मंडला जिले में मतदाता सूची से आधार डेटा जोड़ने संबंधी कार्यवाही करें। सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिजन मतदाता सूची में अपना आधार डाटा जोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा कि वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से डाटा आधार कलेक्शन कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयुष्मान पंजीयन 2.0 का कार्य करने तथा समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने ब्लॉकवार जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। संबल 2.0 योजना के तहत पंजीयन कार्य प्रारंभ करें अतः संबंधित अधिकारी पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कराएं।
कलेक्टर एवं एसपी ने देखा द्वितीय चरण के निर्वाचन की व्यवस्थाएं
मतदान केंद्रों एवं कानून व्यवस्था का लिया जायजा
मंडला : जुलाई 2, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने द्वितीय चरण के अंतर्गत 1 जुलाई को मंडला जिले की तीन जनपद मंडला, मोहगांव और घुघरी क्षेत्र के मतदान एवं निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए मतदानकर्मियों से केन्द्र की व्यवस्थाएं, मतदाताओं की जानकारी एवं अन्य आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर एवं एसपी ने मंडला जनपद के अंतर्गत देवदरा पंचायत, कटरा, बिंझिया, बड़ीखैरी, राजीवकॉलोनी, जंतीपुर, बिनैका, सेमरखापा, फूलसागर, बकौरी, बबैहा, जुझारी, ग्वारी एवं पौंड़ीलिंगा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोहगांव में कन्या माध्यमिक तथा बालक शाला मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इसी प्रकार घुघरी जनपद के टिकरिया, कन्या माध्यमिक शाला एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी में बनाए गए मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। साथ ही स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था के बारे में जाना।
पुख्ता रखें सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था
समीक्षा बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देश
मंडला : जून 24, 2022
पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि निर्वाचन सामग्री का वितरण एवं वापसी टेबिल लगाकर किया जाए। मतदानकर्मी को सामान प्राप्त करने एवं वापिस करने के लिए काऊँटर तक न जाना पड़े। उन्होंने चैकलिस्ट अनुसार सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित एसडीएम, तहसीलदार तथा प्रथम चरण के सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पिपरी माल में दिलाई गई मतदान की शपथ, साक्षर बनी महिलाओं से हुई बात
मंडला :जून 10, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह गुरुवार को एसपी यशपाल सिंह राजपूत के साथ में मवई जनपद के अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने दौरे पर थे। इसी क्रम में उन्होंने पिपरीमाल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षर से साक्षर होने वाली महिलाओं से बात की। कलेक्टर एवं एसपी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि अक्षर ज्ञान सीखें, साथ ही नाम लिखना, गिनती एवं बैंकिंग व्यवहार संबंधी जानकारी प्राप्त करें। निरक्षर से साक्षर हुई महिलाओं ने अपना नाम लिखकर भी दिखाया। इस अवसर पर एडीएम मीना मसराम, ऐसी ट्राइबल विजय टेकाम, एसडीएम बिछिया, सीईओ जनपद, तहसीलदार, ईई पीआईयू, डीपीसी, एपीसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे एवं संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आरईएस ईई श्री धुर्वे को स्कूल परिसर में वृक्षारोपण संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों एवं मतदाताओं को आगामी 25 जून अपने सभी कामों से पहले मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों को मतदान की शपथ भी दिलाई।
सीवरेज लाइन और रोड मरम्मत का कार्य 1 सप्ताह में पूरा करें – हर्षिका सिंह
कलेक्टर ने प्रातः कालीन भ्रमण में दिए सख्त निर्देश
मंडला : मई 23, 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने रविवार को जिला मुख्यालय में प्रातः कालीन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने अलग-अलग वार्डों, नर्मदा नदी के घाटों तथा कचरा संग्रहण स्थलों का जायजा लिया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला मुख्यालय के अलग-अलग वार्डों में चल रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण करते हुए सीवरेज लाइन के कार्य में हो रही देरी पर फटकार लगाई। उन्होंने सीवरेज लाइन और रोड मरम्मत की स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे 1 सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि आगामी बारिश के पूर्व इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने नानाघाट स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि घाट पर सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी इंतजाम करें। साथ ही होमगार्ड सैनिकों की तैनाती एवं गस्ती सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि होमगार्ड्स के द्वारा घाटों पर सुरक्षित तैराकी के संबंध में पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने एक नन्ही तैराक से भी मुलाकात की तथा उसका दुलार करते हुए उसकी तैराकी के प्रति रुचि के बारे में जाना और सराहना की। उन्होंने घाट पर चैंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीण पंचायत बिंझिया, देवदरा एवं बड़ी खैरी का निरीक्षण करते हुए कचरा प्रबंधन के कार्य का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि स्थानीय वार्ड समितियों एवं समाजसेवी के साथ बैठक कर स्वच्छता के लिए जागरूकता का माहौ
भैंसवाही में क्लस्टर स्तरीय समाधान दिवस संपन्न
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
मंडला : गुरूवार, मार्च 11, 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न विकासखंडों के दूरस्थ ग्रामों में आमजनों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से क्लस्टर स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 10 मार्च को घुघरी अनुविभाग के भैंसवाही में क्लस्टर स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भैंसवाही क्षेत्र की अन्य पंचायतों के ग्रामीणजन भी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुँचे। इस दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित उनकी समस्याओं को विस्तार से जानते हुए संबंधित अधिकारी से तत्काल जवाब मांगते हुए निराकरण के निर्देश दिए। क्लस्टर स्तरीय समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, डीएफओ श्री अरोरा, एसडीएम घुघरी अग्रिम कुमार, एसीईओ श्री मरावी, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित उपस्थित थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार भैंसवाही क्षेत्र की 12 पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने पंचायतों में जाकर वहाँ की समस्याएं जानी तथा उनका निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की। क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए।
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने किया नलजल योजना का भूमिपूजन
मंडला : फरवरी 15, 2022,
घुघरी विकासखंड के ग्राम नैझर में जलजीवन मिशन के अंतर्गत 75.32 लाख रुपये के रेट्रोफिटिंग नल जल योजना का भूमिपूजन केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पं. शैलेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उपस्थित जनों से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त |
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए कार्य विभाजन आदेश |
मण्डला | 07-दिसम्बर-2021
|
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने कार्यविभाजन आदेश जारी करते हुए नोडल अधिकारी तथा उनके सहयोग के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंप दिए हैं। जारी आदेश के तहत् मतदाता जागरूकता गतिविधि (सेंस) के लिए जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क आशीष कोटांगले तथा सभी सीईओ जनपद नियुक्त किए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ को प्रभारी मीडिया तथा सहायक संचालक जनसंपर्क को सहायक नियुक्त किया गया है। सारणीकरण एवं मतपत्र मुद्रण के लिए जिला कोषालय अधिकारी मंडला अखिलेश नेटी, कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता एवं मतदान, मतगणना दल गठन सेक्टर अधिकारी एवं चिकित्सकों की नियुक्ति तथा नाम निर्देशन, प्रशासकीय मतदान तैयारियों के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम, हेल्पलाईन शिकायतों पर कार्यवाही एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला सुनील दुबे, प्रेक्षक व्यवस्था एवं परिवहन व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडला पुष्पेन्द्र अहके, परिचय व प्रवेश पत्र व्यवस्था के लिए उप संचालक कृषि मंडला संग्राम सिंह मरावी, निर्वाचक नामावली के लिए परि.अधि. शहरी विकास अधिकरण मंडला आरके कुरवेती, मतदान सामग्री व्यवस्था प्राप्ति व वितरण के लिए परि.अधि.शहरी विकास अधिकरण मंडला आरके कुरवेती एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला प्रदीप झारिया, मतदान केन्द्र संबंधी कार्यवाही के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मंडला हीरालाल तिवारी, कंट्रोल रूम के लिए श्रम अधिकारी मंडला जितेन्द्र मेश्राम, रूट चार्ट एवं नक्शे के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मंडला हीराला तिवारी, ईव्हीएम के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं मंडला मनोज धुर्वे, मानदेय के लिए लेखाधिकारी जिला पंचायत मंडला दिलीप मरकाम, वीडियोग्राफी नोडल अधिकारी एवं के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम एवं जिला शिक्षाधिकारी मंडला सुनीता बर्वे, वेलफेयर मैनेजमेंट के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग मंडला विजय तेकाम, पीओएल जिला स्तरीय के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी टीआर अहिरवार, पीओएल खण्ड स्तरीय के लिए सर्व तहसीलदार जिला मंडला अधीनस्थ स्टॉफ तथा खाद्य आपूर्ति अधिकारी समस्त सहायक एवं समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जिला मंडला, भोजन व्यवस्था के लिए सर्व रिटनिंग ऑफीसर पंचायत मंडला एवं समस्त सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी, मद्य निषेध के लिए जिला आबकारी अधिकारी मंडला सविता कश्यप, प्रचार-प्रसार व्यवस्था के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क मंडला आशीष कोटांगले, विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल एसके चढ़ार, चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीनाथ सिंह, संचार व्यवस्था के लिए जिला अभियंता दूरसंचार मंडला आरएन बघेल, वित्त सेल व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर मंडला मीना मसराम को नियुक्त किया गया है।
|
शराब निर्माण एवं तश्करी के विरूद्ध की गयी कार्यवाही |
– |
मण्डला | 20-अगस्त-2021
|
जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डला जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में आबकारी टीम मण्डला द्वारा लगातार जिले के विभिन्न संदिग्ध इलाकों में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय एवं अवैध परिवहन को प्रतिबंधित करने हेतु छापामार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान अंजनियां क्षेत्र के समीप ग्राम छिंदाटोला मलसागर तालाब के पास अवैध शराब निर्माण किये जाने वाले अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 6 प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 90 लीटर हाथ से निर्मित अवैध महुआ शराब एवं अवैध महुआ शराब निर्मित किये जाने के लिये 195 प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 1950 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस अपराध में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (च) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक इन्दु उपाध्याय, गिरिजा धुर्वे एवं आबकारी मुख्य आरक्षक हरेसिंह, दुर्जनसिंह, तथा आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खाण्डेलकर, विजय कमलेश, नेतराम काकोटिया, शकुन्तला सैयाम, ममता बैरागी उपस्थित रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध, जहरीली शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
|
जिले में आज 1 कोरोना मरीज स्वस्थ हुआ |
– |
मण्डला | 18-जून-2021
|
मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 16 जून की शाम 4 बजे से 17 जून की शाम 4 बजे तक जिले में 1 कोरोना मरीज ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ हुए मरीज को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।
|
किल कोरोना-4 अभियान के तहत् घर-घर सर्वे जारी |
– |
मण्डला | 08-जून-2021
|
प्रदेश में अधिकाधिक जनसंख्या तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किल कोरोना-4 अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत् महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभाग के अमले द्वारा गतिविधियां की जा रही है। इस अभियान के तहत् स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गृहभेंट कर स्क्रीनिंग करेगी तथा सर्दी, खांसी, जुकाम के रोगियों को चिन्हित कर, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के दलों द्वारा जिन ग्रामों में एक्टिव केसों की संख्या होगी वहां सर्वे किया जा रहा है।
इन दलों के अलावा सुपरवाइजर्स के दल भी तैनात किए गये हैं जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दलों की मॉनिटरिंग करेंगे। सुपरवाइजर्स के दल को जुकाम, खांसी, बुखार जैसे रोगों से संबंधित उपचार के लिए एन्टीबायोटिक टेबलेट, एन्टी पायरेटिक, एन्टासिड, विटामिन व इम्यूनिटी बूस्टर टेबलेट के साथ-साथ सेनेटाइजर, नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण भी दिए गए हैं। सुपरवाइजर्स के दल मरीजों में रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाई वितरित करेंगे तथा गोलियां सेवन करने की विधि समझायेंगे। आवश्यकता होने पर कोविड के संभावित रोगियों का टेस्ट फीवर क्लीनिक के माध्यम से कराया जायेगा। कोविड मरीजों को होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी जायेगी तथा यदि घर में जगह नहीं है तो संस्थागत क्वारेंटिन किया जायेगा। 6 जून 2021 को सर्वे दलों द्वारा अब तक 8 कोविड पॉजीटिव केस चिन्हांकित किये गये तथा 1 किट वितरण किया गया है।
|
आज लगाए गए 802 कोविड टीके |
– |
मण्डला | 20-अप्रैल-2021
|
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम जनता को एक मार्च 2021 से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 19 अप्रैल को 9 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र हितग्राहियों को 19 अप्रैल को शाम 4 बजे तक कुल 802 टीके लगाए गए।
|
जनसामान्य के स्वास्थ्य हित, लोकशांति बनाये रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश |
– |
मण्डला | 13-अप्रैल-2021
|
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह द्वारा जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष में जनसामान्य के स्वास्थ्य हित, लोकशांति बनाये रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंधात्मक आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या बढ़ने से प्रत्येक व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्यतः लगायें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों एवं हाट बाजार में बिना मास्क के पाये जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। हाट बाजारों में दुकानदार अपनी दुकान के सामने निर्धारित दूरी पर चूने के गोले बनायें तथा रस्सी लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। पोस्टर में अंकित करें कि बिना मॉस्क वाले व्यक्तियों को सामान नहीं दिया जायेगा। पेट्रोल पम्प संचालक बैनर/पोस्टर में यह लिखवायें कि बिना मास्क वाले व्यक्तियों को पेट्रोल/डीजल नही दिया जावेगा। आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम में 100 से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ उपस्थित रहने पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त की जाये। जिले में लोगांे को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए रोको-टोको अभियान चलाया जावे तथा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिये सचेत किया जावे। होली पर्व में ग्राम स्तर पर बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जानकारी एक रजिस्टर में ग्राम पंचायत में संधारित की जाये ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एम.पी.डब्ल, ए.एन.एम. अपने-अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पूछताछ कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी संधारित करें एवं सर्दी जुखाम तथा खॉसी होने पर तत्काल उनके कोरोना टेस्ट करवायें तथा टेस्ट रिपोर्ट आने तक उन्हें होमक्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाये। सरपंच/सचिव अपने-अपने क्षेत्र में मुनादी करायें तथा अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करें कि केरल, महाराष्ट्र, जबलपुर, भोपाल एवं बाहर से आने वाले व्यक्ति नजदीकी फीवर क्लीनिक में जाकर कोविड टेस्ट करवायें। जिले के सभी निजी अस्पताल एवं डॉक्टर को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी सस्पेक्टेड केस के बारे में सूचना संबंधित ब्लाक मेडिकल ऑफीसर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देवें। कान्हा किसली गेट के सभी रिसोर्ट एवं होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि उनके होटल में विदेश से आने वाले पर्यटकों की सूचना संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/थाने में देना सुनिश्चित करें। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी उक्त सूचना को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला से साझा करेंगे। समस्त रिसोर्ट के संचालक पर्यटकों के स्वास्थ्य के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला/ब्लाक मेडिकल ऑफीसर को सूचित करेंगे। 60 वर्ष या अधिक उम्र के व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिये जागरूक किया जाये तथा मड़ई मेला स्थगित किया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला को निर्देशित किया गया है कि उनके स्वास्थ्य संबंधी अमला जैसे-आशा/एएनएम को निर्देशित करें कि ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों में कोरोना के संबंध में कड़ी निगरानी रखी जाये। अपर जिलादण्डाधिकारी पूर्व में जिला स्तर से बनाये गये जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त जारी आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 व अन्य प्रासंगिक धाराओं तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश संपूर्ण जिले में आगामी आदेश तक के लिये प्रभावशील रहेगा।
|
आर्थिक सहायता स्वीकृत |
– |
मण्डला | 05-मार्च-2021
|
पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी मंडला द्वारा मृतक के परिजनों को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम मवईजर निवासी सुशील कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडला द्वारा मृतक के निकटतम वारसान के रूप में आवेदक राजकुमार पिता बसोरी लाल चीचाम निवासी ग्राम मवईजर को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
|
आर्थिक सहायता स्वीकृत |
– |
मण्डला | 26-फरवरी-2021
|
पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी मंडला द्वारा मृतक के परिजनों को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कठौतिया निवासी बुधिया बाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडला द्वारा मृतक के निकटतम वारसान के रूप में आवेदिका पार्वती बाई को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
|
फ्रंटलाइन वर्कर को लगाया गया कोविड टीका |
– |
मण्डला | 19-फरवरी-2021 |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जानकारी दी कि 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण करने के लिये सत्रों का आयोजन जिले स्तर में सामुदायिक स्वा. केन्द्र पर 9 सत्र एवं जी.एन.एम.ट्रेनिंग सेन्टर मण्डला में 1 सत्र आयोजित किए गए। इस तरह जिले में कुल 10 सत्र टीकाकरण किया गया। फ्रंटलाइन वर्करों में पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीके लगाये गये।
18 फरवरी को कुल 378 टीका लगाये गये जिसमें से जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र में 207, बम्हनी में 44, बिछिया में 16, बीजाडांडी में 11, घुघरी में 31, नैनपुर में 17, नारायणगंज में 46 एवं निवास में 6 फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड टीकाकरण लगाया गया।
|
1 कोरोना मरीज स्वस्थ हुआ |
– |
मण्डला | 13-फरवरी-2021
|
मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 11 फरवरी की शाम 4 बजे से 12 फरवरी की शाम 4 बजे तक जिले में 1 कोरोना मरीज ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटा है। स्वस्थ होने वाला बिछिया के ग्राम बंजी निवासी 30 वर्षीय पुरूष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीज को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।
|
शीत-घात से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियाँ एवं सलाह |
– |
मण्डला | 05-फरवरी-2021 |
शीत ऋतु में शीत-घात (शीत लहर) की वजह से अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें उत्पन्न हो सकती है। इन समस्याओं को समय से पूर्व बचाव हेतु उचित कार्यवाही कर ली जाये तो इस प्राकृतिक विपदा का सामना समय पर किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग को जनसामान्य को सलाह दी है कि स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो, टीवी एवं समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया द्वारा दी जा रही जानकारी का अनुसरण करें। पर्याप्त मात्रा में गर्म कपडे रखें। आपातकालीन समय के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थ, पानी, इर्धन, बैटरी चार्जर, इमरजेंसी लाइट एवं आवश्यक दवाईयां तैयार रखें। शीत लहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है। जैसे- फ्लू चलना, सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षणों हो जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या चिकित्सक से संपर्क करें। नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। अल्प तापवस्था के लक्षण जैसे- सामान्य से कम शरीर का तापमान न रूकने वाली कपकपी, याददास्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होना, जबान का लड़खड़ाना आदि प्रकट होने पर उचित इलाज किया जाये।
शीत लहर के समय क्या करें-
पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जैसे- दस्ताने, टोपी, मफलर एवं जूते आदि पहने। शीतलहर के समय चुस्त कपडे़ ना पहने यह रक्त संचार को कम करते हैं इसीलिए हल्के ढीले-ढाले एवं सूती कपडे बाहर की तरफ एवं ऊनी कपडे अंदर की तरफ पहनें। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें और कोशिश करे कि अति आवश्यक हो तो बाहर यात्रा करें। कोविड-19 एवं अन्य श्वसन संक्रमण से बचने के लिए बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क अवश्य पहनें। पर्याप्त मात्रा में पोषक से युक्त भोजन ग्रहण करें एवं शरीर की प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं एवं नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ अवश्य पीयें। अत्याधिक ठंड के समय दीर्घकालीन बीमारियों जैसे- डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, श्वास संबंधी बीमारियों वाले मरीज, वृद्ध पुरूष/महिलायें जिनकी आयु 64 वर्ष से अधिक, 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं आदि की ऐसी स्थिति में विशेष देखभाल करें। अधिक ठंड पड़ने पर पर्याप्त वेंटिलेशन होने पर ही रूम हीटर का उपयोग करें एवं बंद कमरे को गर्म करने के लिए कोयले का उपयोग न करें क्योंकि यह कोयला जलने पर कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है जिससे किसी की मृत्यु तक हो सकती है। अधिक ठंड पड़ने पर जहां तक संभव हो सके पालतू जानवरों को घर के अंदर ही रखें। अत्याधिक ठंड पड़ने से प्रभावित शरीर के हिस्से पर मालिश ना करे इससे अधिक नुकसान पड़ सकता है। शीत लहर में अधिक ठंड के लम्बे समय तक सम्पर्क में रहने से त्वचा कठोर एवं सुन्न हो सकती है। शरीर के अंगों जैसे- हाथ/पैर की उंगालियों, नाक एवं कान में लाल फफोले हो सकते है। शरीर के भाग के मृत हो जाने पर त्वचा का लाल रंग बदलकर काला हो सकता है। यह बहुत खतरनाक है और इसे गैंग्रीन रोग कहा जाता है। इसके लिए तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। शीत लहर के संपर्क में आने से फोसिबाइट एवं हाईपोथर्मिया बीमारी हो सकती है। शीत लहर के संपर्क में आने से फोसिबाइट होने पर शरीर के अगों जैसे- हाथ/पैर की उंगलियां सुन्न हो जाना, नाक एवं कान की त्वचा का रंग सफेद एवं पीला हो जाना आदि लक्ष्ण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। शीत लहर के सम्पर्क में आने से हाइपोथर्मिया होने पर शरीर के तापमान में कमी आ सकती है, जिसके कारण बोलने में कठिनाई, नींद न आना, मांसपेशियों का सुचारू रूप से कार्य न करना, सांस लेने में कठिनाई आदि लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। शीतलहर से संबंधित प्राथमिक उपचार हेतु अधिक जानकारी के लिए एनडीएमए ऐप फॉलो किया जा सकता है।
|
4 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए |
– |
मण्डला | 04-दिसम्बर-2020
|
मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 2 दिसम्बर की शाम 4 बजे से 3 दिसम्बर की शाम 4 बजे तक जिले में 4 कोरोना मरीजों ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं जो ग्राम समनापुर निवासी 25 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-5 बिछिया निवासी 59 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-11 नैनपुर निवासी 48 वर्षीय पुरूष एवं सिविल लाईन मंडला निवासी 57 वर्षीय महिला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।
|
जिला स्तरीय युवा मण्डल अवार्ड के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज |
– |
मण्डला | 28-नवम्बर-2020
|
नेहरू युवा केन्द्र मण्डला ’युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार’ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामाजिक रचनात्मक युवा कार्यक्रम खेलकूद गतिविधियां व शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के कार्य करने वाले नेहरू युवा केन्द्र मण्डला से जुड़े सम्बद्ध युवा एवं महिला मण्डलों से जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल अवार्ड जो कि 25 हजार का होता है, के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन करने वाले युवा मण्डल नेहरू युवा केन्द्र संगठन की वेबसाईट मे पूर्व से पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत फर्म्स एवं संस्थाएं म.प्र. शासन से पंजीकृत (प्रमाण पत्र) होना चाहिए। ऐसे युवा एवं महिला मण्डल ही इस योजना में पात्र होंगे। आवेदक युवा मण्डल आवेदन के साथ बतौर साक्ष्य के रूप में न्यूज पेपर कटिंग्स, फोटोग्राफ, प्रमाण पत्र व किए गये कार्यों का बिन्दूवार टायपिंग किया हुआ विस्तृत विवरण, सी.ए. द्वारा ऑडिट रिपोर्ट संलग्न कर कार्यक्षेत्र के फिल्ड के किसी बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि (जिला लेवल के) से प्रमाणित कराये संलग्न करवा कर 28 नवम्बर 2020 तक नेहरू युवा केन्द्र मण्डला में जमा करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अवार्ड का मूल्यांकन आधार 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक होगा।
|
प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंची कलेक्टर हर्षिका सिंह |
– |
मण्डला | 20-नवम्बर-2020 |
 कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कलादीर्घा में आयोजित कार्यशाला का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला का आयोजन क्रिएटिविटी ग्रुप द्वारा किया गया है जिसमें चित्रकला, गायन एवं अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि मंडला जिले के कलाकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में एक मुकाम हासिल किया है, अपनी कला के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला जिले की प्रतिभाओं को निखारने में महती भूमिका अदा करेगा। कार्यशाला में देश के ख्यातिलब्ध संस्थानों से प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा जिले के बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार चित्रकला, गायन एवं अभिनय का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह कार्यशाला 23 नवम्बर को संपन्न होगी।
|
किल कोरोना अभियान के तहत् अब तक 1 लाख 92 हजार 289 परिवारों का किया गया सर्वे |
– |
मण्डला | 10-जुलाई-2020 |
कोराना वायरस के नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए चलाए जा रहे किल कोराना अभियान के तहत् अब तक मंडला जिले में 1 लाख 92 हजार 289 परिवारों का सर्वे करते हुए 9 लाख 13 हजार 14 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सर्वे के दौरान 6606 गर्भवती महिलाएं एवं 70 टीकाकरण से छूटे बच्चे चिन्हित किए गए हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी विकासखण्ड में 29 हजार 45 परिवारों का सर्वे करते हुए 1 लाख 44 हजार 708 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बिछिया में 25 हजार 124 परिवार के 1 लाख 18 हजार 931 लोगों का, बीजाडांडी में 13 हजार 216 परिवारों के 61 हजार 985 लोगों का, घुघरी में 23 हजार 474 परिवारों के 1 लाख 6 हजार 256 लोगों का, मवई में 21 हजार 363 परिवारों के 1 लाख 17 हजार 733 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार मोहगांव में 13 हजार परिवारों के 62 हजार 529 लोगों का, नैनपुर में 26 हजार 689 परिवारों के 1 लाख 27 हजार 497 लोगों का, नारायणगंज में 16 हजार 946 परिवारों के 71 हजार 935 व्यक्तियों का, निवास में 14 हजार 313 परिवार के 60 हजार 994 लोगों का तथा मंडला शहर में 9 हजार 119 परिवारों के 40 हजार 446 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सर्वे दल द्वारा बम्हनी विकासखण्ड में 835, बिछिया में 1070, बीजाडांडी में 574, घुघरी में 643, मवई में 678, मोहगांव में 530, नैनपुर में 1028, नारायणगंज में 442, निवास में 570 एवं मंडला शहर में 236 गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया। इसी प्रकार सर्वे दल द्वारा शून्य से 12 माह तक के कुल 70 बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिनमें बिछिया में 25, घुघरी में 3, मवई में 34, नारायणगंज में 2 एवं मंडला शहर में 6 टीकाकरण से छूटे बच्चे चिन्हित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 5 से 15 जुलाई के मध्य घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से कोरोना संक्रमण व अन्य रोगों का परीक्षण किया जा रहा है।
|
4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत |
– |
मण्डला | 19-जून-2020
|
जानकारी के अनुसार मृतक नवीन यादव पिता स्व. भूपत लाल यादव निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला की पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडला द्वारा मृतक के निकटतम वारसान को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मृतक के निकटतम वारसान आवेदिका तुलसा बाई पति स्व. डुमारी लाल यादव निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा करने के निर्देष दिए गए हैं।
|
प्रत्येक शालाओं में निर्मित होंगे सुरक्षा डिस्प्ले बोर्ड |
– |
मण्डला | 11-फरवरी-2020
|
शाला सुरक्षा अन्तर्गत प्रत्येक शालाओं में विद्यार्थीगणों की सुरक्षा एवं सुरक्षित सीखने के वातावरण का निर्माण करने हेतु प्रत्येक शाला में एक डिस्प्ले बोर्ड बनाया जाना है। इसके लिए समग्र शिक्षा अन्तर्गत प्रत्येक शाला हेतु 5 सौ रूपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है।
इस संबंध में सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हीरेन्द्र वर्मा ने शाला सुरक्षा डिस्प्ले बोर्ड का ड्राप्ट एवं शाला सुरक्षा वार्षिक कलेण्डर प्रदाय करते हुए विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त शालाओं (कक्षा 01 से 08 तक) में उचित स्थान पर सुरक्षा डिस्प्ले बोर्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करते हुए वार्षिक सुरक्षा कलेण्डर अनुसार शालाओं में विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं शाला प्रबंधन समिति को जानकारी देने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें।
|
आईफा अवार्ड-2020 का आयोजन इंदौर और भोपाल में |