Sunday, December 10News That Matters

गाजा पट्टी के दो हिस्सों में बंटने पर एक्शन में अमेरिका

Israel Hamas War इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर अपनी बमबारी तेज कर दी है। बीती रात इजरायली सेना ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने गाजा पट्टी को दो हिस्सों में काट दिया है। इस खबर के बाद अमेरिका ने युद्ध रुकवाने की कोशिशें तेज कर दी है।

 इजरायल-हमास युद्ध को आज एक महीना पूरा हो गया है और इसके थमने के आसार अभी तक नहीं लग रहे हैं। इजरायली सेना ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी पर अपनी बमबारी तेज कर दी है। इस बीच बीती रात इजरायली सेना ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने गाजा पट्टी को ‘दो हिस्सों’ में काट दिया है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमने गाजा शहर को घेर लिया है और गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया है। अब वहां एक दक्षिणी गाजा और एक उत्तरी गाजा हो गए हैं।  उन्होंने कहा कि सैनिक समुद्र तट पर पहुंच गए हैं और इलाके को घेर रखा है।

वहीं, जनरल स्टाफ के प्रमुख एलटीजी हर्जी हलेवी ने उत्तरी कमान में एक बैठक के दौरान कहा कि आईडीएफ “किसी भी क्षण” उत्तरी गाजा में हमला करने के लिए तैयार है।