जिले में म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों पर 1040 आवेदकों में से पहली पाली में 786 तथा दूसरी पाली में 774 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
जिले में म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों पर 1040 आवेदकों में से पहली पाली में 786 तथा दूसरी पाली में 774 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
अशेाक नगर : जून 24, 2024,
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दिनांक 23 जून 2024 को जिला मुख्यालय के 03 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में आयोजित परीक्षा शांतपूर्ण सम्पन्न हुयी। जिसमें कुल 1040 में से पहली पाली 786 सम्मलित हुए एवं 254 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार दूसरी पाली में 774 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं 266 अनुपस्थित रहे । राज्य सेवा परीक्षा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के लिए जिले में 3 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे, जिसमें परीक्षा केन्द्र शास. उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय अशोकनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 पछाड़ी खेड़ा तथा शासकीय मॉडल हाई स्कूल शंकरपुर टोरिया शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था भी चौकस रही। कलेक्टर द्वारा आज आयोजित परीक्षा के लिये सफल एवं सुचारू संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आर बी. सिण्डोस्कर को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था और शांति व कानून व्यवस्था की दृष्टि से राजस्व अधिकारियों के उड़नदस्ता दल गठित किये गए थे, जिन्होंने परीक्षा केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया गया।
मई 22, 2024
मतगणना कर्मियों का मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतगणना 04 जून 2024 को विधि महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन के मार्गदर्शन में मतगणना हेतु मतगणना सुपरवाईजर,मतगणना सहायक,माईक्रो ऑर्व्जवर का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण तीन पालियों में दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया विभिन्न गणना टेबल पर सीयू का आवंटन मतदान केन्द्रों के सरल क्रमांक से किया जायेगा। अगले राउण्ड की सीयू की गणना टेबल पर तभी लायी जायेगी जब सारणीकरण उपरांत शीट पर आरओ एवं आब्जर्वर के हस्ताक्षर हो जाए। आरओ उस राउण्ड के परिणाम की घोषणा कर दें। मतगणना से पहले सीयू की सील को हटाना। सीयू से परिणाम प्राप्त करने से पूर्व गणना निम्न बाते सुनिश्चित करेगें। कैरिंग कैस के एड्रेस से टेबिल पर लगी सीट से मतदान केन्द्र का मिलान करें। सीयू यूनिक आईडी ग्रीन पेपर सील का निर्धारित प्रारूप से सत्यापन करें। कंट्रोल यूनिट का स्वीप ऑन कर प्रदर्शन को पूरा होने दें। कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर सीयू द्वारा प्रदर्शित कुल मत तथा मतपत्र लेखा 17 सी भाग एक की मत क्रमांक 06 में दर्शित मतों की संख्या में साम्य है तो आगे की कार्यवाही की जाए। सीयू के डिस्प्ले पेनल पर प्रारंभिक सूचनाओं के प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थीबार डाले गये मतों का प्रदर्शन प्रारंभ होगा। गणना सहायक को सीयू को इस प्रकार उठाकर रखेगा कि प्रदर्शित मतों को गणना पर्यवेक्षक,माईक्रो आब्जर्वर तथा गणना एजेंट देख सके। एजेंट यदि चाहे तो प्रक्रिया को दोहराया जा सकता है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों एवं बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि मतगणना स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य है तथा आदेश, पहचान पत्र साथ में लाना होगा। मतगणना स्थल पर चैकिंग के पश्चात् ही प्रवेश दिया जायेगा। धूम्रपान एवं तम्बाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कर्मचारियों को अपने- अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठना है। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एक गणना सहायक और एक माइक्रों आब्जर्वर होंगे तथा एक टेबल आर.ओ. की होगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री मनीष वैद्य,श्री अनिल धकाते,डॉ.अर्चना शर्मा, श्री विशाल नरवरिया,श्री सचिन शर्मा,श्री मोनेश जैन,डॉ.नवीन पटवा,श्री मनोज ठाकुर,डॉ.शालिनी राय, द्वारा ईव्हीएम मशीनों से मतगणना के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपस्थित मतगणना कर्मियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया।
मई 16, 2024
लिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 50 हजार रुपए के सामान जब्त
अशोकनगर जिले के रातीखेड़ा गांव के राधा कृष्ण मंदिर का हैं। जहां पिछले महीने 2 मार्च को चोरी की घटना को गांव के ही दो युवकों ने अंजाम दिया था। इस दौरान चोरों ने मंदिर परिसर से मंदिर में देवी देवताओं के मूर्तियों से गहने चुरा लिया था। वहीं फरियादी अजय पुत्र चंद्रपाल यादव ने थाने में चोरी की घटना को दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने गंभीरतापूर्वक चोरों की तलाश में जुट गई थी। वहीं चोरी के कुछ दिनों के बाद ही पुलिस ने एक आरोपी भोला उर्फ नेपाल यादव निवासी रातीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने उसके हिस्से में आए गहने और जेवरात को बरादम भी कर लिया था।
मुखबिर से मिली सूचना
दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर का सहारा लिया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार 26 अप्रैल को पप्पू उर्फ पपुआ उर्फ विरमाल पुत्र कैलाश यादव को सुरेला थाना चंदेरी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने उसके पास से चोरी हुए जेवरात को बरामद कर लिया।
अप्रैल 22, 2024
भ्रष्टाचारियों को ज्योतिरादित्य सिंधिया की दो टूक, कहा- मेरे रहते नहीं होने दूंगा कोई गलत कार्य
अशोकनगर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भ्रष्टाचार, अनियमितता और अनैतिक कार्य करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता अमरजीत छावड़ा पर हुए जानलेवा हमले पर भी दुःख व्यक्त किया।
भाजपा के गुना-अशोकनगर लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए भ्रष्टाचार, अनियमितता और अनैतिक कार्य करने वालों को सीधे शब्दों में चेता दिया है। सिंधिया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मेरे यहां न रहते जो अनियमितताएं, भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्य हुए हैं वो अब चुनाव परिणाम आने के बाद बर्दाश्त नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं यहां था तब तक ऐसी कोई घटना यहां नहीं घट पाई। उन्होंने भाजपा नेता अमरजीत छावड़ा पर हुए जानलेवा हमले पर भी दुःख व्यक्त किया। वहीं पुलिस की कार्रवाई की सराहना भी की।
कई मसलों पर की चर्चा
दरअसल, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रवास पर अशोकनगर आए, जहां उन्होंने आज मीडिया से चर्चा करते हुए तमाम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2019 तक जब मैं यहां था तो कोई अनैतिक घटना नहीं घटने दी, लेकिन पिछले कुछ समय में अशोकनगर में ऐसी कुछ घटनाएं घटित हुई हैं, मैं अशोकनगर की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मेरे रहते ऐसा कोई कृत्य अशोकनगर में नहीं होने दूंगा। वहीं इस मौके पर सिंधिया ने कई मसलों पर चर्चा की।