June 26, 2024
सड़क, पुल, रिपटों के ऊपर पानी आने पर बैरिकेट्स से बंद करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
हर मोड़ एक बरगत के पेड़ अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश
कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लाष्टिक के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश
आयुष्मान कार्ड बनाने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने के निर्देश
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टी.एल. बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम मिलिन्द नागदेवे, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ, सीईओ जनपद एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर आने और बैठने वाले पशुओं को प्रभावी ढंग से रोके जाने और गौशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा गौशालाओं के आसपास की चिन्हित चरनोई जमीन में घास उगाई जाए और चरनोई की जमीन पर कोई भी खेती न करें। उन्होंने फोरलेन पर एनएचएआई को लगातार पेट्रोलिंग वाहन चलाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां हमेशा मवेशी बैठते हों।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर मोड़ एक बरगद के पेड़ अभियान में प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ऐसी मोड़ को चिन्हित करें जहां बरगद का पौधा रोपा जाना है। साथ ही फ्रूट फॉरेस्ट की चिन्हित जमीन पर बडे़ आकार के पौधे रोपे जाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों को इस कार्य से जोड़ने तथा स्वसहायता समूहों की महिलाओं को शामिल करने के निर्देश दिए।
बारिश के समय आपात स्थिति से निपटने, तैयार रहने के निर्देश
कलेक्टर श्री जी.आर. ने बारिश के समय आपात स्थिति से निपटने के संबंध में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बारिश होने से ऐसी रोड, पुल, रिपटों एवं पुलियों को बैरिकेट्स से बंद करने की व्यवस्था करें जहां इनके ऊपर से पानी बहने लगता है। उन्होंने एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी एवं एनएचएआई एवं होम गार्ड को बारिश से बचाव की सम्पूर्ण तैयारियां दुरुस्थ रखने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को अपने वाहनों में भी बचाव सामग्री की किट रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सीईओ को बारिश से उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे रास्तों पर बोर्ड लगाकर संकेतक चिन्ह बनाने के निर्देश दिए जहां बारिश में निकलना जोखिम भरा हो सकता है।
कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की बेहतर सफाई के निर्देश दिए। साथ ही सिंगल यूट प्लाष्टिक के विरुद्ध मुहीम चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से सिंगल यूज प्लाष्टिक को रोकने की मुहीम चलाएं।
मलेरिया के मच्छरों को पनपने से रोकने आवश्यक उपाए करने के निर्देश
डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद का प्रयोग अच्छा विकल्प
कलेक्टर ने खाद की उपलब्धता एवं वितरण की बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद का प्रयोग अच्छा विकल्प होने की कृषकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया के मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आवश्यक गतिविधियों को करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त मेडिसन की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं की प्रथम एएनसी जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों को निर्देश दिए कि जल भराव नहीं होने दें। कलेक्टर ने हर पात्र लोगों के कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि खुले में मीट दुकाने नहीं लगाई जाएं, इस संबंध में कार्यवाही करें और शव वाहनों की समस्या न आए।
खराब ट्रांसफार्मर एवं केबिलों के बदलने के निर्देश
आकांक्षी ब्लॉक बकस्वाहा में व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को सुधारने अधिकारियों को भ्रमण करने के निर्देश
कलेक्टर ने बिजली विभाग के एसई को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जो ट्रांसफार्मर एवं केबिल बदलने लायक है उसे तुरंत बदला जाए। उन्होंने गौरिहार क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याओं को हल कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी शासकीय ऑफिस एवं अन्य भवनों की सुरक्षात्मक दृष्टि से इलेक्ट्रिसिटी ऑडिट कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने आकांक्षी ब्लॉक बकस्वाहा से संबंधित सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बकस्वाहा में व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बेहतर रूप से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बाल श्रम कराने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने एसडीएम को केन बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित बांकी रह गए भू-अर्जन के लंबित भुगतान को जल्द कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग से संबंधित समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बाल श्रम कराने वालों पर सख्त कार्यवाही करें और लोगों को जागरूक करें। कलेक्टर ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम को अगले 5 साल के विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव में विचार संगोष्ठी का आयोजननौगांव छतरपुर 20 जून 2024
June 20, 2024
मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव शिक्षण संस्था में तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों को भविष्य को लेकर एक विचार संगोष्ठी भविष्य से भेंट विषय पर का आयोजन संस्था प्राचार्य डॉ रचना मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी विद्यालय में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री प्रमोद दुबे जी द्वारा किया गया ।
संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन के बाद विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं 12वीं की होनहार प्रतिभावान छात्रों का तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया । अतिथि स्वागत के बाद बेटियों ने सरस्वती वंदना और प्रार्थना की प्रतिशत पर प्रकाश डाला गया ।
शासन की नीति के अनुसार विद्यार्थियों को भविष्य को लेकर विभिन्न प्रकार के उदाहरण देकर तथा महापुरुषों की जीवनी के माध्यम से विद्यार्थियों में ऊर्जा शक्ति और साहस जागृत करने के लिए मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विचार रखे गए । कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता डॉक्टर रचना मिश्रा ने विद्यार्थी छात्रों को जीवन में समय संकल्प शिक्षा और संस्कृति संस्कार पर बोल दिया उन्होंने शिक्षा का उद्देश्य आत्मनिर्भरता समाज सुधार और राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरण करने के लिए विभिन्न प्रकार के विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों में आपकी शक्ति जागृत करने की कोशिश की समय का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया ।
थाना खजुराहो पुलिस ने ग्राम गोरा से अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
June 14, 2024
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार से संबंधित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
दोपहर रोड पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान थाना खजुराहो पुलिस को ग्राम गोरा में अवैध हथियार लेकर दहशत फैला रहे युवक की सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित व पुलिस टीम ने ग्राम गोरा संबंधित स्थान पर पहुंचकर संदेही युवक की घेराबंदी कर तलाशी ली, संदेही कमर में एक 315 बोर का देसी कट्टा खोसे था एवं पेट की जेब में एक 315 जिंदा कारतूस पाया गया, सावधानी पूर्वक अवैध हथियार को चेक करते हुए जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने नाम बलराम कुशवाहा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम गोरा थाना खजुराहो जिला छतरपुर बताया। एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खजुराहो में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक एस के गर्ग, आरक्षक जयराम, आरक्षक मनीष दुबे एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को निवास स्थित भवन में की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
June 12, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलों में “स्कूल चलें हम” और “योग दिवस” की तैयारियों के संबंध में बैठक ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समस्त जिलों में जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छतरपुर जिले के एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से विधायक छतरपुर श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर संदीप जी.आर., एसपी अगम जैन, डीएफओ सर्वेश सोनवानी सहित अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने पुलिस समर कैंप के बच्चों के साथ पुलिस लाइन परिसर में किया वृक्षारोपण
प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
June 05, 2024
हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिले के सभी कार्यालय थाना एवं चौकी परिसर में लगाए गए वृक्ष
पुलिस लाइन छतरपुर में ग्रीष्मकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस परिवार के बच्चों हेतु दिनांक 15 मई से एक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में इनडोर एवं आउटडोर खेलों के साथ-साथ अध्ययन, संगीत, नृत्य, तैराकी, सिलाई, कढ़ाई इत्यादि का प्रशिक्षण हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में सम्मिलित सभी समर कैंप के प्रतिभागियों के साथ संपूर्ण परिसर में खाद एवं उर्वरक के साथ वृक्षारोपण किया। साथ ही हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश भी दिया।
जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है। वृक्षों के बिना पर्यावरण की वायु शुद्ध नहीं हो सकती। वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदाता का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें अनेक उपयोगी वस्तुएं, पदार्थ प्राप्त होते हैं। वृक्षों को लगाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है व वातावरण में ठंडक रहती है। वृक्ष लगाने के साथ-साथ देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है।
समर कैंप में प्रतिभागियों द्वारा अपनी कलाकृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को प्रदर्शित भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, एवं सभी प्रतिभागियों द्वारा संपूर्ण परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति जिले के समस्त कार्यालय थाना एवं चौकी के परिसर में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में व्यवस्थापक रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा सहित सम्मिलित समर कैम्प के सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
यातायात व्यवस्था निर्बाध बनाने 4 जून को छतरपुर शहर के कई रूट रहेंगे डायवर्ट
June 01, 2024
4 जून को लोकसभा आम निर्वाचन अंतर्गत छतरपुर शहर के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में मतगणना संपन्न कराई जानी है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को निर्बाध बनाने के लिए कई रूट डायवर्ट रहेंगे।
नो व्हीकल जोन
जिला पंचायत सी.ई.ओ. बंगला तिराहा पन्ना नाका के पास से कॉलेज तिराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। छोटे 4 पहिया वाहन को चौबे कॉलोनी मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा।
वन वे मार्ग
कॉलेज तिराहा से मैथिलीशरण गुप्त चौराहा (आर.आई.बंगला) तक वन वे रहेगा।आर.आई.बंगला चौराहा से कॉलेज तिराहा एवं छत्रसाल चौक जाने वाले वाहन महल तिराहा होते हुए जायेंगे।
डायवर्सन प्लान
मतगणना के दौरान आकाशवाणी चौराहे- छत्रसाल चौराहा-पन्ना नाका-रेलवे स्टेशन- रुद्राक्ष होटल तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पन्ना रोड एवं राजनगर रोड बाया विक्रमपुर से बस स्टैंड की ओर जाने एवं आने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बाईपास होते हुए आवागमन करेंगे।
सागर एवं नौगांव रोड से पन्ना जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड- महोबा अन्डरब्रिज होते हुए फोरलेन हाईवे से जायेंगे।
पन्ना की ओर से सागर, बस स्टैंड तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन महोबा अन्डर ब्रिज से बस स्टैंड होते हुए जायेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवारों के एजेंट, प्रतिनिधि के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
महाराजा कॉलेज पार्किंग
कॉलेज के परिसर में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी वाहनों की पार्किंग करेेंगे।
हॉकी ग्राउन्ड
लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवार एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हॉकी ग्राउंड में रहेगी।
मेला ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था
मेला ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था वैकल्पिक पार्किंग के रूप में रहेगी।
सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान श्री श्री 1008 बाल मूर्ति हनुमान जी मंदिर कुदैल सुनाटी जिला छतरपुर
MAY 31, 2024
नौगांव जिला छतरपुर
सनातन संस्कृति धर्म की अलग जगाने के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर जिले की कस्बा नौगांव से 12 किलोमीटर दूर ग्राम कुदैल सुनाटी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में राजेश श्री श्री 1008 श्री हनुमान जी बाल मूर्ति है पावन पवित्र स्थान पर सदस्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 27 मई 2024 से कलश यात्रा जल यात्रा के साथ शुरू हुई दिनांक 30 मई 2024 को भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कथा व्यास संत श्री राजीव लोचन दास जी महाराज पीठाधीश्वर सद्गुरु बधाई भवन अयोध्या धाम से पधारे जिनके मुखारविंद कथा, भगवान श्री कृष्णा योगेश्वर की लीलाओं का प्रतिदिन वर्णन करके मानव कल्याण की कामना की जा रही है क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि एवं विश्व कल्याण की भावना को लेकर धार्मिक आयोजन हो रहा है ।
श्री हनुमान जी मंदिर के पुजारी पंडित श्री महेन्द्र रिछारिया जी ने बताया है कि इस धार्मिक स्थान पर सात दिवसीय धार्मिक का आयोजन का 2 जून 2024 को सुदामा श्री कृष्ण चरित्र कथा विश्राम लगी एवं समापन 3 जून 2024 सोमवार को पूर्ण होती हो भंडारा के साथ समापन होगा इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्रवासी ग्रामवासी अपना तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं जिससे आयोजन सफल हो जाएगा ।
दिनांक 30/ 5/ 2024 को संध्या के समय श्री श्री सद्गुरु बधाई भवन अयोध्या धाम पीठाधीश्वर श्री राजीव लोचन दास जी महाराज ने अपने कर कमल से क्षेत्र के अनेक लोगों का सम्मानित किया और अपना संदेश दिया। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण भक्तगण पूर्ण सहयोग कर रहे हैं
थाना सिविल लाइन पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुम हुए तीन वर्षीय बालक को 3 घंटे के अंदर तलाश कर सुरक्षित किया परिजनों के सुपुर्द
प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
MAY 28, 2024
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
दोपहर करीब 3:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर में ग्राम बराछखेड़ा निवासी राजनगर रोड के निवासी आजाद मंसूरी द्वारा विवाह फंक्शन के दौरान अपने तीन वर्षीय बालक शिबू के कहीं चले जाने की सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा जिले के सभी थानों में प्वाइंट दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम द्वारा नगर के विभिन्न चौराहा, गलियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन को चेक करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले ले गए।
पन्ना नाका के पास में एक छोटा बालक रोते हुए मिला। महिला प्रधान आरक्षक नीलम घोष द्वारा रोते हुए बालक को परिजनों का अहसास करवाते हुए मनाया गया। एवं परिजनों को थाने बुलाकर पहचान करवाई गई। पुष्टि उपरांत बालक शिबू को उसके माता-पिता के सुरक्षित सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा प्रसन्नता के साथ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे महिला प्रधान आरक्षक नीलम, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा की मुख्य भूमिका रही।
छतरपुर पुलिस ने किया बहुचर्चित महेंद्र गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
MAY 24, 2024
◼️पिछले पांच वर्षों से फरार 90000 रूपये के ईनामी आरोपी राजकुमार सिंह उर्फ रानू राजा निवासी ग्राम सीगोन थाना ईशानगर को किया गिरफ्तार
◼️ पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा ज्ञात प्रकरणों के अलावा एक और हत्या कर शव चंबल नदी में फेंकना किया स्वीकार।
◼️ आरोपी के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखना सहित 9 संगीन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध
थाना ईशानगर के ग्राम सीगोन के रानू राजा की कई वर्षों से ग्राम ईशानगर के पूर्व सरपंच महेन्द्र गुप्ता से पारिवारिक रंजिश चल रही थी जिसका बदला लेने के लिये आरोपी द्वारा अपने परिवार के सदस्य व शूटरों के साथ मिलकर दिनांक 04.03.24 को छतरपुर शहर में गजराज पैलेस के सामने रोड पर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा विभिन्न टीम बनाई गई और सभी पहलुओं पर व्यापक स्तर पर कार्य किया गया।
छतरपुर पुलिस द्वारा कङी मशक्कत कर आरोपी रानू राजा एवं उसके फऱार साथियों के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्दशन में गठित टीमों द्वारा आरोपीगणों की तलाश के दौरान मुख्य आरोपी रानू राजा के कुल 10 साथीदारो को घटना में प्रयुक्त हथियारों के साथ पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था , लेकिन मुख्य सरगना फरार ईनामी आरोपी रानू राजा पुलिस की गिरफ्त से दूर था।कल रात्रि में सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि रानू राजा को छतरपुर टीकमगढ़ बॉर्डर के पास देखा गया है जिस पर टीम द्वारा रात्रि में घेराबंदी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ इन प्रकरण को स्वीकार करने के अलावा बताया कि वर्ष 2019 में ग्राम सीगोन में भोपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था तथा मुख्य साक्षी ग्राम सीगोन के महेश लुहार के ऊपर न्यायालय में साक्ष्य बदलने हेतु निरंतर दबाब बनाया गया एवं साक्ष्य न बदलने की स्थिति में हत्या करने की धमकी दी गई जब महेश लुहार ने प्रकरण में साक्ष्य बदलने से इंकार किया गया तो फरार आरोपी रानू राजा द्वारा अपने साथियों साथ मिलकर षडयंत्र रचकर गुमशुदा को प्रेम जाल में फांसकर अपहरण कर बंधक बनाया गया व भेद खुल जाने के भय से एक राय होकर गुमशुदा महेश लुहार की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई तथा पहचान मिटाने के आशय से उसके शव को चंबल नदी में फेंका गया। आरोपीगणों द्वारा उक्त हत्या के बाद अर्जुन सिंह निवासी बमीठा की हत्या सागर रोड थाना सिविल लाईन अतंर्गत करना स्वीकार किया गया। सभी प्रकरणों के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से विवेचना की जा रही है और अन्य तथ्यों को खोजा जा रहा है। विवेचना जारी है।
निर्देशन एवं मार्गदर्शन – पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह
नेतृत्व– एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन, सीएसपी छतरपुर श्री अमन मिश्ना
गठित पुलिस टीम – निरी. वाल्मीकि चौबे, उनि. धर्मेन्द्र अहिरवार, उनि. शैलेन्द्र चौरसिया, उनि. दीपक यादव, उनि. अतुल कुमार झा, उनि. किशोर पटेल, उनि. वीरेन्द्र रैकवार, उनि. राजकुमार तिवारी, उनि संजय पाण्डेय, प्र.आर. सतेन्द्र त्रिपाठी, प्रहलाद,भूपेन्द्र अहिरवार, बृजेश यादव, आरक्षक नरेश, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, भूपेन्द्र यादव, अरविंद यादव, पवन कुमार संजीव कुमार, बृजभान सिंह, रामप्रताप कुशवाहा, गौरव तिवारी, सतीश यादव, नरेन्द्र प्रजापति, दयाराम पटेल, श्याम सुंदर पाठक, धर्मेन्द्र पटेल सायबर सेल टीम से उनि. संदीप खरे, उनि सिद्धार्थ शर्मा, उनि कल्पना गुप्ता ,प्र.आर. किशोर रैकवार, संदीप तोमर, आरक्षक विजय ठाकुर, धर्मराज पटेल व सागर सायवर सेल से विजय शुक्ला, मुकेश राजगीर एवं आई.टी. सेल से राहुल भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 के संबंध में पुलिस लाइन छतरपुर में आयोजित अनुभागवार तीन दिवसीय प्रशिक्षण
प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 के संबंध में पुलिस लाइन छतरपुर में आयोजित अनुभागवार तीन तीन दिवसीय प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने प्रशिक्षण की उपयोगिता, महत्ता से जागरूक कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
जिले के समस्त अनुसंधानकर्ता (निरीक्षक स्तर से लेकर प्रधान आरक्षक स्तर तक) को किया जावेगा प्रशिक्षित
MAY 23, 2024
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वर्तमान में लागू भारतीय दंड संहिता 1860, दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, जो की 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाली है, के संबंध में जिले के निरीक्षक स्तर के अधिकारी से प्रधान आरक्षक स्तर के अधिकारियों को घटित अपराध की धाराओं के संबंध में एवं थानों पर कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटरो को कंप्यूटर पर प्रयोग संबंधी प्रशिक्षित करने हेतु अनुभागवार तीन तीन दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीन संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नवीन प्रावधानों में दक्षता हेतु दक्ष करना है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन की उपस्थिति में नोडल अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा ने वर्तमान में प्रयुक्त भारतीय दंड संहिता एवं इनके स्थान पर नवीन प्रक्रिया के संबंध में बताया।
इसके पश्चात जिला अभियोजन कार्यालय से एडीपीओ श्री केके गौतम एवं एडीपीओ श्री अमित त्रिपाठी द्वारा उपस्थित समस्त विवेचको को भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियमों की धाराओ का अध्ययन कराया। संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु टी ओ टी अधिकारी उप निरीक्षक ओम शंकर सिंह को नियुक्त किया गया है।
अनुभागवार आयोजित प्रथम तीन दिवसीय प्रशिक्षण में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा एडीपीओ श्री केके गौतम एडीपीओ श्री अमित त्रिपाठी प्रभार रक्षित निरीक्षक सूबेदार प्रभा सिलावट, अनुभाग छतरपुर एवं नौगाँव के 105 अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
थाना खजुराहो पुलिस ने 242 पेटी अवैध शराब संग्रह के ₹2000 इनामी मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
MAY 22, 2024
अवैध शराब संग्रह के मुख्य आरोपी राजाराम उर्फ चुटु यादव पर पूर्व से अवैध शराब एवं मारपीट के 6 अपराध पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा लगातार फरार आरोपियों की धर पकड़ के संबंध में निर्देशित किया गया है
खाना खजुराहो पुलिस ने अप्रैल माह में भारी मात्रा में अवैध शराब संग्रह के स्थान पर छापामारी कार्यवाही कर 242 पेटी अवैध शराब जप्त कर आरोपी गंगा यादव निवासी हथनी को गिरफ्तार किया गया था।
फरार शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा ₹2000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित व पुलिस टीम द्वारा थाना खजुराहो के अपराध क्रमांक 73/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी राजा राम उर्फ चुटू यादव पिता मल्थू यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम अतरार थाना सटई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त आरोपी आचार संहिता के दौरान पूर्व पकड़ी गई 242 पेटी शराब का मुख्य आरोपी था जो लगातार डेढ़ माह से फरार था। आरोपी के ऊपर पूर्व में भी शराब रखने-बेचने एवं मारपीट करने के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी खजुराहो उपनिरीक्षक अतुल दीक्षित, उपनिरी0 मारकंडे मिश्रा,आर0 सोनू यादव आर0 मनीष दुबे, आरक्षक मयंक एवं खजुराहो पुलिस की मुख्य भूमिका रही ।
हरिओंम शुक्ला हत्याकाण्ड में सम्मिलित आरोपी छोटू पंडित को किया गिरफ्तार।
हत्या में सम्मिलित 15 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
दिनाँक 25 मार्च को महोबा रोड में विवाद के कारण गोली चलने से हरिओम शुक्ला की मृत्यु हो गई थी। घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई।
मामलें में पूर्व में 12 आरोपीगणों
- आकाश यादव निवासी छतरपुर
- अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा हथियार विक्रेता ग्राम गहरवार
- आकाश शर्मा
- अजय राय
- गोलू विश्वकर्मा
- विश्वनाथ प्रताप सिंह
- सौरभ सैनी
- सुमित कुशवाहा
- शिवम सोनी
- अवधेश प्रताप सिंह
- अजय राजपूत
- सुधांशु रावत निवासी ग्राम पिपट
को गिरफ्तार कर जेल एवं 2 विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया था। एकत्रित साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर हत्या की घटना में सुनियोजित तरीके से सम्मिलित आरोपी छोटू पंडित उर्फ हरगोविंद तिवारी निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। हत्या की घटना में सम्मिलित आरोपी छोटू पंडित को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उनि. रामसिया चौधरी, उनि. एन.के. सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला , प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, आरक्षक-विकाश खरे, कपिन्द्र सिंह घोष, सौरभ तिवारी की भूमिका रही।
सिविल लाईन पुलिस ने महेंद्र गुप्ता हत्या से संबंधित आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार देसी कट्टा जप्त
पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या में शामिल एक ही परिवार के 4 लोग, 2 शूटर एवं शूटर का मीडिएटर सहित 10 आरोपी किए गए जा चुके हैं गिरफ्तार
दिनांक 04.03.24 को छतरपुर शहर में गजराज पैलेस के सामने रोड में अज्ञात हमलाबरो द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई जिससे मौके पर ही मौत हो गयी थी। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन छतरपुर में अपराध क्र.123/24 धारा 302 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम कर विवेचना में ले लिया गया। घटनास्थल के निरीक्षण एकत्रित सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूर्व में हत्या की घटना में शामिल आरोपी आकाश सक्सेना, एक महिला आरोपी, मुख्य आरोपी रानू राजा के परिवारजन तथा मथुरा से 2- 2 लाख रुपए में हायर किए गए दो शूटर एवं शूटर से डीलिंग करवाने वाले मीडिएटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एवं शेष सम्मिलित आरोपियों की तलाश निरंतर जारी थी।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 का इनाम उद्घोषित किया गया है , साथ ही अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा एवं एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कार्यवाही जारी थी।
मुख्य आरोपी रानू राजा द्वारा मथुरा उत्तर प्रदेश से दो शूटर को दो दो लाख रुपए में हायर किया गया था। एवं डीलिंग करवाने वाले मीडिएटर को तथा मुख्य आरोपी के चचेरे भाई शानू राजा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही उक्त आरोपियों के बयान एवं एकत्रित साक्ष्य के अनुसार हत्या की घटना में संबंधित आरोपी राजपाल सिंह चौहान उम्र 57 साल निवासी संजय नगर थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को बस स्टैंड छतरपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार देसी कट्टा किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी0 बाल्मीक चौबे, उनि. धर्मेन्द्र रोहित , प्रआर. प्रहलाद कुमार, प्रआर. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आर.नरेश सिंह, आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, आर पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ग्रामों में रेवेन्यू कैंप का आयोजन कर राजस्व प्रकरणों का मौके पर निराकरण करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने सीमांकन के लिए पटवारियों को आदेशित करने के दिए निर्देश
6 माह से अधिक दिवस के प्रकरण के निराकरण में तहसीलदार प्रगति बढ़ाएं
कलेक्टर ने पटवारियों के कार्याें की प्रतिदिन समीक्षा के दिए निर्देश
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जीआर द्वारा राजस्व समीक्षा बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण, न्यायालयीन प्रकरण, लंबित सीएम हेल्पलाइन, मांग वसूली, नक्शा शुद्धिकरण, धारणाधिकार आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया की रूटीन कामों में गति लाएं। उन्होंने कहा की कोर्ट में एक समान केस की सुनवाई के समय मौके पर पटवारी को बुलाएं। उन्होंने कहा जो आदेश होते हैं उनका तत्काल अनिवार्य रूप से पालन हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए की गांव-गांव जाकर रेवेन्यू कोर्ट लगाएं और मौके पर सुनवाई कर प्रकरण का निराकरण करें। कलेक्टर ने साइबर तहसील अंतर्गत निर्देशित देते हुए कहा कि सूचना पत्र तामिली एवं पटवारी रिपोर्ट लंबित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए की प्रतिदिन पटवारियों की मीटिंग कर एक माह तक कार्यों की मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमांकन के लिए पटवारियों को आदेशित करें। ताकि कार्य में प्रगति बढ़ सके। कलेक्टर ने एडीएम को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की टूर डायरी नहीं आए उनकी सैलरी रोकने की कार्यवाही करें।
नौगांव तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कार्यों की सराहना
कलेक्टर श्री जी.आर. ने श्रद्धांजलि अभियान में लोगों के तत्काल फौती नामांतरण करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम में बी1 का वाचन कराएं। उन्होंने कहा गांव में रात्रि विश्राम भी करें और लोगों की समस्याओं को सुलझाएं। उन्होंने कहा नामांतरण, बंटवारा होने पर नक्शा भी अपडेट दिखे। उन्होंने कहा आदेश पारित होते ही अमल हो। उन्होंने वन व्यवस्थापन के मामलों को फेज वाइज विजिट करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा मौके स्थल पर परीक्षण में एवं रिकॉर्ड में समानता रहे। उन्होंने 6 माह से अधिक दिवस के लंबित केसों में प्रगति लाते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमांकन कार्य सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाते हुए अच्छा कार्य करने पर नौगांव तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी एवं नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भोरहरी के कार्य की सराहना की।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को पूरा पढ़ते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्देश दिए कि रीडर्स एवं ऑपरेटर्स आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। साथ ही इन्हें ट्रेनिंग भी दें। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को पूरा पढ़े और आवेदक एवं पटवारी को साथ में बुलाकर समस्या का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा राजस्व कार्यों में प्रगति बढ़ाएं और प्रकरणों में अपील दर्ज होते ही आदेशों की कॉपी तैयार करलें। ग्रामों में कैंप आयोजित करने से पहले ग्रामीणों को जानकारी दें। उन्होंने कहा राजस्व रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन कराएं। साथ ही भू-अर्जन से संबंधित खातों को छोटा-छोटा करने के प्रयास किए जाने पर मौके पर निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों में निराकरण प्रतिशत कम होने पर छतरपुर ग्रामीण तहसीलदार एवं बिजावर तहसीलदार सहित संबंधित राजस्व अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यालयों में पक्षकारों के लिए बैठने एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्था रखें और शौचालयों का निरंतर रूप से साफ सफाई सुनिश्चित कराएं।
सिविल लाइन पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
आईडी वितरण करने वाले सुनील शिवहरे व खेलने वाले जयप्रकाश शिवहरे के विरुद्ध किया अपराध पंजीबद्ध
प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
MAY 20, 2024
1 एंड्राइड मोबाइल व नगद राशि सहित करीबन 10500 रुपए की संपत्ति की जप्त
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि करीब 11 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सटई रोड पर गौरैया तिगैला में क्रिकेट मैच में पैसे लगाकर सट्टा खेल रहे हैं।
अति. पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। सट्टा खेल रहे व्यक्ति की तलाशी लेने पर मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दाव लगाते पाया गया। पूछताछ पर अभियुक्त जयप्रकाश शिवहरे द्वारा आईपीएल मैच में हार जीत का ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात स्वीकार करते हुए सट्टे की आईडी सुनील शिवहरे निवासी हिम्मतपुरा हाल सटई रोड छतरपुर द्वारा देना बताया।
जप्त सामग्री
आरोपी के कब्जे से
- 500 रुपये नगद,
- 1 एंड्राइड मोबाइल
कुल मसरुका करीब 10500 रुपए रुपये का क्रिकेट टीमों पर हार जीत का सट्टा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। दोनों आरोपियों
- जयप्रकाश शिवहरे निवासी सटई रोड छतरपुर
- सुनील शिवहरे हिम्मतपुरा हाल सटई रोड छतरपुर
के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया। शेष आरोपी सुनील शिवहरे की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-
निरी0 बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम नेतृत्व, सउनि. उमाशंकर त्रिपाठी , आर. करण सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कलेक्टर के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत ने छतरपुर जनपद अंतर्गत पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की
MAY 17, 2024
कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में बेहतर ढंग से शासकीय कार्यों एवं सेवाओं के संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार द्वारा जिला पंचायत में जनपद पंचायत छतरपुर अंतर्गत में 81 ग्राम पंचायतों के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में एसीईओ चंद्रसेन सिंह, जनपद सीईओ अजय सिंह सहित परियोजना अधिकारी एस.बी.एम. एवं समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी तथा समस्त पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सेक्टर प्रभारी उपयंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी एवं उपयंत्री, सहायक यंत्री, ए.पी.ओ. मनरेगा सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत एबीपीएस आधार स्टेटस एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के कार्य पूर्णता की स्थिति, अपूर्ण कपिलधारा कूप, सार्वजनिक कूप, खेत तालाब व परकोलेशन टैंक, अम्रत सरोबर, मनेरगा लेवर बजट, श्रमिक नियोजन, गौशाला की जानकारी, जियो टैगिंग, आवासों की प्रगती, स्वच्छ भारत मिशन, कचरा वाहन एवं कर वसूली, ग्रे वाटर प्रबंधन, पर्यटक ग्रामों में स्वच्छता गतिविधि, सीएम हेल्पलाईन, आंगनवाड़ी निर्माण, मरम्मत कार्य, 15वां वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्य, नल जल मरम्मत कार्य, जल कर, स्वच्छता कर, संपत्ति कर, ऑडिट ऑनलाईन, नलकूप बोरबेल ट्यूबबेल के बंद होने की जानकारी एवं अन्य समस्त योजनाओं की समीक्षा विस्तार से की गई। जिन ग्राम पंचायतों की प्रगति न्यून पाई गई उन पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत रनगुवां में पदस्थ प्रभुदयाल राजपूत ग्राम रोजगार सहायक को शासकीय कार्य लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जनपद पंचायत कार्यालय में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया एवं संलग्न अवधि में 50 प्रतिशत मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देशन में पटवारियों को दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण
कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिला पंचायत छतरपुर स्थित ई-दक्ष केंद्र में नवनियुक्त पटवारियों को राजस्व संबंधित विभिन्न कार्यों का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें वेब जीआईएस, आरसीएमएस, रोवर तकनीकी, सारा, ईटीएस सहित सामान्य कम्प्यूटर के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। अधीक्षक भू-अभिलेख आदित्य सोनकिया ने बताया की उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से नवनियुक्त पटवारियों को सभी आवश्यक सॉफ्टवेयर पर कार्य करने हेतु सक्षम बनाया जा रहा है ताकि आगामी समय में वो फील्ड के साथ-साथ ऑनलाइन कार्यों को भी सुगमता से पूरा कर सकें। जिससे किसानों और हितग्राहियों को सभी सेवाएं त्रुटि रहित प्राप्त हो और सम्पूर्ण कार्य हो। उक्त प्रशिक्षण 28 मई 2024 तक दो सत्रों में चलेगा। एसएलआर के नेतृत्व में प्रशिक्षण हर्ष चतुर्वेदी, नीरज बाजपैयी, नीरज पटेरिया, पटवारी कमलेंद्र पटेल, देवराज अहिरवार द्वारा दिया जा रहा है।
बैंकों में लंबित ऋण प्रकरणों को निराकृत करें : कलेक्टर, कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक में कहा समन्वय के साथ कार्य करें
18 से 30 मई तक एसएचजी के बचत खाता खोलने के लिए कैंप आयोजित होंगे
खजुराहो क्षेत्र में फ्लोरीकल्चर यूनिट के संबंध में प्लानिंग करने के निर्देश
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह, एलडीएम आर.एस. सिन्हा सहित सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा संबंधित विभागीय अधिकारी और बैंकर्स उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जी.आर. ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित ऋण प्रकरणों को समयानुसार निराकृत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी आपस में अच्छा समन्वय बनाकर कार्य करें। जिससे आम लोगों को परेशानी न हो। साथ ही विभिन्न रोजगार मूलक ऋण से संबंधित प्रोसेस को सरल बनाएं। कलेक्टर ने खजुराहो क्षेत्र में फ्लोरीकल्चर के संबंध में वर्क आउट कर प्लानिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा लोगों की शतप्रतिशत ईकेवायसी कराएं। साथ ही एलडीएम को निर्देश दिए कि स्वसहायता समूहों से संबंधित बैंकवार साप्ताहित रोस्टर निकालकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने कहा योजना एवं रोजगार मूलक ऋणों में आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट बनाएं और साल की शुरूआत में अपने टारगेट को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने कहा 18 से 30 मई 2024 तक क्षेत्रों में स्वसहायता समूहों के बचत खाता खोलने के लिए प्रमुखता से कैंपो का आयोजन किया जाए। इसके लिए सीईओ जनपद एवं नगरीय निकायों के सीएमओ अच्छी प्लानिंग करें। उन्हांेने कहा प्रत्येक ब्लॉक में एक एसएचजी को मॉडल के रूप में तैयार करें। साथ ही जिले के स्थानीय कार्य बकरी पालन आदि को प्राथमिकता के आधार पर प्रमोट करें। बैठक में विभागवार ऋण संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों को डेली डिस्पोज करने के निर्देश दिए।
छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत जिले में हो रही निरंतर कार्यवाही
थाना सिविल लाइन पुलिस ने 1 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹12,000 किया जप्त, विधि विरुद्ध किशोर को भेजा बाल सुधार ग्रह
अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, मारपीट सहित अन्य अपराधों में लिप्त फरार आदतन अपराधी चिटु उर्फ राज बहादुर यादव अपने नाबालिक भतीजे से अवैध मादक पदार्थ बिकवाकर कर रहा था धंधा
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सिविल लाइन में मुखबिर द्वारा भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई की सटई रोड पीतम्बरा मंदिर के पास छतरपुर में एक युवक काले रंग के पोलीथीन में अवैध रूप से गांजा अपने पास रखे हुए हैं एवं विक्रय करने की फिराक में है।
सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकी चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की बताए स्थान सटई रोड पहुंचे। पुलिस को आता देख भाग रहे संदेही को रोक कर तलाशी ली गई । संदेही विधि विरुद्ध किशोर के कब्जे से एक काले रंग की पॉलिथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी कुल मात्रा 1050 ग्राम कीमती 12000 रुपए जप्त कर विक्रय कर रहे विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसके चाचा चिटु उर्फ राज बहादुर यादव एवं दादी की संलिप्तता पायी गयी।
थाना सिविल लाइन में दादी एवं चाचा सहित विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई, विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार ग्रह भेजा गया। मुख्य आरोपी चिटु उर्फ राज बहादुर यादव के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ, गांजा, अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध वसूली व मारपीट जैसे 8 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं।
शेष संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रमोद नायक आरक्षक दिनेश मिश्रा, आरक्षक धर्मेंद्र सिरवैया, महिला आरक्षक अंजलि गंगेले की मुख्य भूमिका रही।
स्कूटी का प्रलोभन देकर बंधक बनाकर गलत काम के लिए विवश करने वाली महिला आरोपिया को महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, अनैतिक देह व्यापार संचालन में लिप्त आरोपी हरि सिंह एवं रक्कू तथा बालिका पर गोली चलाने वाले आदतन अपराधी मंजू पटेरिया को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।
दिनांक 18 मार्च 2024 की रात्रि में नाबालिक बालिका के पैर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। बालिका को अस्पताल पहुंचा कर शीघ्र ही गोली मारने वाले आरोपी मंजू पटेरिया जिसके विरुद्ध 40 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं को थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने उक्त अपराध की समीक्षा करते हुए संबंधित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली एवं थाना महिला से गठित संयुक्त पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
नाबालिक बालिका को उपचार के बाद विधिवत वन स्टाप सेंटर छतरपुर लाया गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिक बालिका के कथन के अनुसार महिला थाना में संबंधित सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
नाबालिक बालिका उम्र 16 साल से महिला आरोपिया संतोषी तिवारी से परिचय होने से यहां आई थी, नई स्कूटी देने का प्रलोभन दिया गया। बालिका के छतरपुर आते ही महिला आरोपियां संतोषी द्वारा बंधक बनाकर गलत काम करने के लिए विवश किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचना कार्यवाही जारी थी।
चिकित्सीय रिपोर्ट, पीड़िता एवं पीड़िता के परिजनों कथनों, भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार संबंधित आरोपियों आदतन अपराधी हरि सिंह(4 अपराध) , रक्कू उर्फ राकेश गोस्वामी(6 अपराध) एवं मंजू पटेरिया( 40 अपराध) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। एवं उक्त प्रकरण की मुख्य आरोपिया संतोषी तिवारी जिस पर थाना कोतवाली में 7 अपराध सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अनैतिक देह व्यापार सहित अन्य तरह के अपराध पंजीबद्ध हैं, को महिला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री एवं पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लिया गया। अभियुक्ता संतोषी द्वारा किया गया कुकृत्य स्वीकार किया गया।
अभियुक्ता को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री साइबर सेल प्रभारी संदीप खरे एवं थाना कोतवाली महिला थाना एवं साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर की सख्त कार्यवाही, बिना नंबर की वेरना कार, 1 नग मोबाइल, ₹ 22300 की नगद राशि सहित करीबन साढ़े 16 लाख की संपत्ति की जप्त
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनाँक 13.05.2024 की रात्रि गस्त के दौरान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि परवारी मोहल्ला छतरपुर में कुछ व्यक्ति एक कार में मोबाइल से आईपीएल टीमो पर क्रिकेट मैच का हार जीत का दाव लगाकर अपने अपने मोबाइलो से सट्टा खेल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कूजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी मोहल्ला पहुंचे। मुखबिर के बताये हुये स्थान पर जाकर देखा। खड़ी बिना नंबर की काले रंग की ह्यूण्डई वेरना कार में बैठा एक व्यक्ति दूसरी तरफ के गेट खोलकर भाग गया। घेराबंदी कर बैठे व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूँछने पर अपना नाम
- गोलू प्रजापति पिता नानु प्रजापति उम्र 19 साल निवासी एमएलबी कॉलेज के पास बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर,
एवं साथ में सट्टा खेलते हुए भागने वाले व्यक्ति का नाम - सुरेश रैकवार निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर बताया।
तलाशी लेने पर मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दाव लगाते पाया गया ।
जप्त सामग्री
आरोपी के कब्जे से - 22 हजार 300 रुपये नगद,
- 1 एंड्राइड मोबाइल
- एक ह्युंडाई कम्पनी की वेरना कार कीमती करीबन 16 लाख रुपये
- सट्टेबाजी के 10 लाख 26 हज़ार 300 रुपये का हिसाब किताब वाला एक रजिस्टर
कुल मसरुका करीब साढ़े 16 लाख रुपए रुपये का क्रिकेट टीमों पर हार जीत का सट्टा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। कार से भागे हुऎ आरोपी एवं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया। फरार आरोपी सहित अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, सहायक उप निरीक्षक दारा सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, अवधेश चतुर्वेदी एवं आरक्षक उमेश, सौरभ एवं भूपेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ब्रह्माकुमारीज नौगांव सेवाकेंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर नर्सेज का किया गया सम्मान, दीप प्रजुलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
नौगांव छतरपुर
गति दिवस अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर
ब्रह्माकुमारीज़ नौगांव सेवाकेंद्र द्वारा एक बहुत सुंदर आयोजन 12 मई, अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में किया गया। जिसमें करीबन शहर की 30 नर्सेज ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रमन पटेल डॉक्टर महेश पहारिया केंद्र प्रभारी रीना बहन जी समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी रानी साहब द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय द्वारा सभी का तिलक, पट्टे एवं पुष्प द्वारा स्वागत किया गया इसके पश्चात गढ़ीमलहरा से पहुंची इच्छा चौरसिया ने सबका स्वागत नृत्य द्वारा स्वागत किया।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कार्यक्रम आयोजन पर स्वागत भाषण ब्रह्माकुमारी रीना बहन ने अपने उद्बोधन में कहा की यह प्रोफेशन सबसे अधिक दुआएं लेने का प्रोफेशन है। हमारी नर्स केवल नर्स नहीं है बल्कि वह एक मां भी है और वह अपनी मरीज की पालन मां की तरह करती है। कॉविड के समय पर जब व्यक्ति के साथ उनकी पत्नी, बेटा, माता-पिता या परिवारजन नहीं थे तब इन्हीं नर्सेज ने बहुत प्यार से उनकी देखरेख की और उन्हें स्वस्थ होकर के अस्पताल से घर भेजा। नर्सेज सबकी दुआएं प्राप्त करती हैं।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे नौगांव के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रविंद्र पटेल ने कहा की कोई भी हॉस्पिटल बिना नर्स के नहीं चल सकता। जब अस्पताल में डॉक्टर नहीं होता है तो नर्स डॉक्टर का आधा से ज्यादा रोल निभाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश पहारिया जी ने कहा की नर्स के अंदर बड़ी धैर्यता, नम्रता, सहनशीलता, जिम्मेवारी का गुण एवं उदारता होना चाहिए तभी वह अपना काम अच्छे से कर सकती हैं।
वार्ड नंबर एक पिपरी नौगांव स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा की पुत्रवधू रानी साहब माया सर्वानी ने सभी को आज के दिन की बधाई दी और सभी से अनुरोध किया कि हमारे नर्सेज सभी को तन से स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन से भी स्वस्थ बनाए और उसके लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने सेवाकेंद्र पर सभी को तीन दिन का मेडिटेशन कोर्स करने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम की अंत में सभी को प्रसाद दिया गया और साथ में ईश्वरीय स्लोगन कार्ड भी सभी को गिफ्ट के रूप में दिया गया। सभी नर्सेज बहुत खुश नजर आई और उन्होंने कहा इस तरह का सम्मान पहले हमारा किसी ने नहीं किया जिस तरीके का ब्रह्माकुमारीज़ परिवार द्वारा किया गया है इसके लिए हम सब आभारी हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने सम्पूर्ण जिले में नरवाई जलाने पर लगाई रोक
10 May 2024
धारा 144 के तहत आदेश जारी, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. ने किसानों के हित को ध्यान रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी कर सम्पूर्ण जिला छतरपुर में गेंहू की फसल काटने के पश्चात् जो तने के अवशेष अर्थात् नरवाई को जलाने पर रोक पूर्णतः रोक लगाई है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
कुछ किसान गेंहू की फसल काटने के पश्चात् जो तने के अवशेष अर्थात नरवाई होती है, उसमें आग लगा कर उसे नष्ट कर रहे है जिसका कारण जहाँ उनकी भूमि में उपलब्ध जैव विविधता समाप्त हो जाती है, जिससे भूमि में उपस्थित सूक्ष्म जीव एवं केंचुआ आदि जल कर नष्ट हो जाते है। इनके नष्ट होने से खेत की उर्वरक्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। भूमि की ऊपरी पर्त में उपलब्ध आवश्यक पोषक तत्व आग लगने के कारण जल कर नष्ट हो जाते हैं। भूमि की भौतिक दशा खराब हो जाती है, भूमि कठोर हो जाती है। जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है और आगामी उपज कम होने की संभावना की रहती है। वहीं आसपास के किसानों के खेतों में खड़ी या कटाई पश्चात् रखी फसल के आग से जल जाने की संभावना के साथ नरवाई जलाने के दौरान हवा का तीव्र प्रवाह हो जाने के कारण आस पास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलने सहित क्षेत्र में स्थाई या अस्थाई संपत्तियों को नुकसान होने के साथ-साथ जानमाल की क्षति होने की भी संभावना बनी रहती है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश का तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपलिका अधिकारी को विभागीय संसाधनों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
हरपालपुर पुलिस ने सिध्द बाबा मंदिर रानीपुरा मे हुई चोरी के आरोपी को 03 घण्टे मे गिरफ्तार कर भेजा जेल
मंदिर से चोरी मशरूका साढ़े 5 किलो से अधिक पीतल धातु का घंटा कीमती ₹6000 बरामद
आज दिनांक 08.05.2024 को फरियादी कालीचरण अहिरवार पिता काशी प्रसाद अहिरवार उम्र 60 साल की रिपोर्ट, सिध्द बाबा मंदिर रानीपुरा का पुजारी/पण्डा हूँ। आज सुबह पुनः मंदिर मे पूजा करने गया, मंदिर का घंण्टा नही था जिसे कोई अज्ञात चोर रात्री मे मंदिर मे घुसकर चोरी करके ले गया है। घण्टा मे रोरी से स्वास्तिक चिन्ह व काले मार्कर से 5-60 लिखा है। रिपोर्ट पर थाना में अप क्र 73/2024 धारा 457,380 ता0हि0 पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने चोरी के आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन मे मामले के आरोपीगणो की तलाश प्रारंम्भ की गई। एकत्रित साक्ष्यों के अनुसार महज तीन घण्टे के अंदर संदेही परम लाल कुशवाहा पिता सरजा कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी कैमाहा को छात्रावास के पीछे ग्राम रानीपुरा से अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। अभियुक्त द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। चोरी गया सम्पूर्ण मसरूका एक पीतल का घंण्टा बजनी करीबन 5.6 किलो ग्राम कीमती करीबन 6,000/- रू जप्त किया गया।
अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य-
आरोपी उक्त की गिरफ्तारी एवं मसरूका जप्ति मे निरी राकेश साहू थाना प्रभारी थाना हरपालपुर , सउनि हरिनारायण अनुरागी , आर बृजपाल, आर जीतेन्द्र राजपूत , आर हरिप्रकाश गर्ग , आर लकचंद यादव , आर अनिल यादव , आरक्षक पुष्पेंद्र अहिरवार, महिला आर कल्पना अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा ।