Friday, April 26News That Matters

बालाघाट

बालाघाट में चुनाव लड़ रहे पिता और सर्वे हो रहा बेटी के नाम से

बालाघाट : नवम्बर 07, 2023

बालाघाट जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा बालाघाट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मंत्री गौरीशंकर बिसेन व कांग्रेस से प्रत्याशी अनुभव अंजारे हैं लेकिन जो फोन काल लोगों आ रहा है, उससे मतदाता कंफ्यूज हो रहे हैं।

मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने स्वयं को बीमार बताकर अपनी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिलाने का बड़ा जतन किया था। इसके चलते ही भाजपा के केंद्रीय व राज्य के नेतृत्व ने मौसम बिसेन को अपना अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित किया गया था, लेकिन युवा मौसम के सामने अनुभवी अनुभा मुंजारे को कांग्रेस का प्रत्याशी देख भाजपा ने अपना ये निर्णय बदला था और मंत्री गौरीशंकर बिसेन को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है और बी फार्म भी उन्होंने भरा है। हालांकि मौसम बिसेन ने भी फार्म भरा था जो कि निरस्त हो गया था।

 

 

आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने किया जिले केअतिनक्सल प्रभावित वनक्षेत्र के ग्राम कट्टीपार का भ्रमण

बालाघाट विधायक और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने प्रातः 09 बजे बालाघाट जिले के अतिनक्सल प्रभावित लांजी के क़ट्टीपार ग्राम का निरीक्षण किया।

आयुष मंत्री श्री कावरे ने लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का किया लोकार्पण

लाड़ली लक्ष्मी योजना ने समाज की सोच को बदला है—-मंत्री श्री कावरे