Thursday, April 25News That Matters

रायसेन

ट्रेनों में पटाखे, सिलेंडर लेकर जा रहे थे यात्री, 6 लोगों पर केस

रायसेन | 22 नवंबर -2023

त्योहारी समय में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, वहीं कई यात्री ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ लेकर सफर कर रहे हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। गत दिनों इटावा में एक यात्री द्वारा पटाखे ले जाए जाने के बाद ट्रेन में लगी आग के बाद अब रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है।

 

विंध्याचल पर्वत पर जामवंत ने की थी गणेश जी की स्थापना

रायसेन | 18-सितम्बर-2023

मंगलवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए शहर में 50 और जिले में 500 से ज्यादा स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए पंडाल सजाए जा रहे हैं। शहर के रामलीला मैदान में श्री सिद्धि विनायक गणपति समिति द्वारा 14 फीट की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। यह प्रतिमा विदिशा से लाई जा रही है।

शहर के तालाब रोड, महामाया चौक, नगर पालिका के पीछे मंडी गेट के सामने, पाटन देव, कलेक्ट कॉलोनी, गोपालपुर, सहित अन्य स्थानों पर भी भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। जिले में गणेश जी के कई प्राचीन मंदिर हैं, जहां पर भक्त उनके दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। उनमें उदयगिरी गांव के समीप विंध्याचल पर्वत माला की पहाड़ी पर विराजमान भगवान गणेश जी की अति प्राचीन प्रतिमा है। यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को ऊबड़-खाबड़ वाले रास्ते से होकर दुर्गम पहाड़ पर पैदल चढ़ाई करना पड़ती है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि गणेश जी की इस प्रतिमा की स्थापना किसी मानव द्वारा नहीं की गई, बल्कि द्वापर युग में जामवंत जी द्वारा इस प्रतिमा की स्थापना की गई थी।