Spread the love

मई 16, 2024

एमपी की आठ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत

मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में प्रचार बंद होने से पहले ही कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर सभा, रोड शो, सम्मेलन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं से संपर्क साधने की कोशिश किए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी देवास में सभा को संबोधित किए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंदसौर के गरोठ में आम सभा को संबोधित किए। खास बात यह है कि खरगोन और रतलाम आदिवासी सीटों पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा कर माहौल को कांग्रेस के पक्ष में करने की कोशिश की है।

आदिवासी वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रतलाम और खरगोन में सभा की है। वह यहां की चुनावी हवा का रुख अपनी तरफ कितना कर पाए, यह तो चुनाव परिणामों आने पर पता चलेगा। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के दौरे के चलते इन सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अंचल की आठ सीटों में रतलाम, धार और खरगोन अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। चौथे चरण के लिए जिन आठ सीटों पर मतदान होने हैं, उसमें देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है। 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंदसौर के गरोठ में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की खरीद-फरोख्त कर भाजपा अपना शासन स्थापित कर रही है। सीबीआई-ईडी विपक्षी नेताओं को टारगेट कर जबरन जेल में डाल रही है। जो लोग कांग्रेस और दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं, वह वाशिंग मशीन से साफ होते जा रहे हैं। भाजपा की सरकार ने लोकतंत्र को खतरे में डाला है। इन्होंने प्रत्याशियों को भी खरीद लिया है और उनको दबाव में लेकर अपना नामांकन वापस करवाया। अब जनता को समझने की आवश्यकता है। मोदी-शाह की तानाशाही को करारा जवाब देना है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रथम चरण के चुनाव के बाद एक दो सभा के बाद नदारत दिखे। वे केवल सोशल मीडिया पर ही बीजेपी को घेरते नजर आए। चुनाव प्रचार में कमलनाथ कहीं दिखाई नहीं दिए। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में चुनाव हुए थे, जिसमें कमलनाथ दिन-रात जनता के बीच पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर  बीजेपी ने भी पूरी ताकत लगाई है।


लोकसभा निर्वाचन-2024 खण्डवा संसदीय

अप्रैल 25, 2024

लोकसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य 18 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। बुधवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के समक्ष खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी श्री लक्ष्मीनारायण कटारे ने निर्दलीय एवं श्री मुन्नालाल ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र जमा किए। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। 

खण्‍डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल नियत है। नाम निर्देशन पत्रों के लिए संविक्षा 26 अप्रैल को होगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के लिए दिनांक 29 मई नियत की गई है। मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 04 जून को की जायेगी।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

समाचार

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.