Spread the love

मई 16, 2024

शिवपुरी में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तहसील पिछोर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें सभी खिलाड़ी निःशुल्क हिस्सा ले सकते हैं तथा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण के दौरान एक सप्ताह की अवधि में किया जाएगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक खेल समन्वयक अतर सिंह गौर ने बताया कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी जिला सहित सभी ब्लॉक स्तर पर 11 मई से 11 जून तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा शाम 6 बजे से 7 बजे तक निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाना है, जिसमें पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं छत्रसाल सभागार में बैडमिंटन तथा पुलिस ग्राउंड में वॉलीबॉल सहित लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल पिछोर में मलखंब आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां के बारे में खेल सिखाया जायेगा ताकि वह अपने खेल में दक्षता प्रदान कर सकें। इसके साथ-साथ खिलाड़ी भी उत्साह से संपर्क कर समर कैंप में भाग ले सकें।


अप्रैल 25, 2024

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलो के लिए रेंडमाईजेशन संपन्न

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान दलो के गठन के लिए रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सहायक रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम श्री मनोज गढवाल, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी की उपस्थिति में आयोजित रेंडमाईजेशन प्रक्रिया से लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलो के गठन की प्रक्रिया संपन्न की गई। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केन्द्रों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल सहित 362 मतदान दलो का गठन किया गया है। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित 360 मतदान दल गठित किये गये है। इसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 65 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 महिला मतदान दल भी शामिल है। इन मतदान केन्द्रों पर महिला पीठासीन अधिकारियों एवं महिला मतदान अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। यह मतदान केन्द्र पूरी तरह से महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित होगे।

इसके अलावा माईक्रो आर्ब्जवर के रेडमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न की गई, जिसके तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 37 माइक्रो आर्ब्जवर का आवंटन किया गया है। इन माईक्रो आर्ब्जवर को अगले चरण के रेंडमाईजेशन द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जायेगा।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

समाचार

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.