Spread the love

मई 9, 2024

रानी दुर्गावती हाई स्कूल की विशेष कक्षाओं का कलेक्टर श्री कोचर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शहर के रानी दुर्गावती हाई स्कूल में संचालित विशेष कक्षाओं का निरीक्षण किया। पंजीयन के आधार पर छात्रों की पर्याप्त उपस्थित कक्षाओं में पाई गई। कलेक्टर ने सभी प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा 18 मई तक कक्षाएं पूर्ण उपस्थिति के साथ निरंतर जारी रहे ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त मार्गदर्शन शिक्षकों का प्राप्त हो सके। गठित दल सभी विकासखण्डों में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं।

जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं समस्त विकास खंडों के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने मारुताल जोरतला पटना बुजुर्ग टौरी, लकलका, इमलिया घाट तारादेही पटना बुजुर्ग एवं तारादेही का निरीक्षण किया पटना बुजुर्ग एवं तारादेही में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर संबंधित प्रभारी प्राचार्य को नोटिस दिए गए।

इसी प्रकार एडीपीसी एसके असाटी ने आमखेड़ा उत्कृष्ट पटेरा राजा बंदी रनेह व हाई स्कूल विनती का निरीक्षण किया। रनेह में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने पर प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय ने कन्या अभाना, खमरिया मौजी लाल, तेजगढ़, हिनौती पुतरी घाट, पुरा बैरागढ़ एवं झलौन का निरीक्षण किया। पुराबैरागढ़ एवं झलौन में उपस्थिति कम पाए जाने पर संबंधित प्राचार्य को नोटिस जारी किए ताकि आगामी दिनों में शत प्रतिशत  विद्यार्थियों की उपस्थिति हो सके। 

इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी तेंदूखेड़ा नीतेश पांडे, दमोह विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाय के कोरी, जबेरा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी वही पी पाटले, बटियागढ़ विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर कारपेंटर, हटा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत, पटेरा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल तथा पथरिया विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौबे निरंतर अपने-अपने विकास खंडों में भ्रमण कर विशेष कक्षाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया है कि यह निरीक्षण प्रतिदिन निरंतर 18 मई तक जारी रहेंगे।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

समाचार

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.