अन्य खबरें

यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने संचालित यात्री वाहनों को मार्गो के अनुसार सीरियल नंबर किये वितरित

Spread the love

प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस

20 June 2024

निर्धारित क्रम अनुसार वाहनों के रजिस्ट्रेशन, वाहन चालकों के लाईसेंस एवं मोबाइल नंबर का किया जा रहा संधारण

छतरपुर जिले में यातायात व्यवस्था की सक्रियता एवं दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात पुलिस द्वारा निरंतर यातायात अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
छतरपुर जिले में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रथक प्रथक क्षेत्र में चलने वाले यात्री वाहन जैसे ऑटो, ई रिक्शा संबंधित वाहनों पर सीरियल नंबर निर्धारित किए गए हैं।
आज पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक स्थान पर एकत्रित किये गए नगर के समस्त मार्गो के 100 से अधिक ऑटो वाहन पर मार्गो के अनुसार निर्धारित सीरियल नंबर वाहनों पर अंकित किए गए।
सीरियल नंबर के अनुसार वाहन संबंधी संपूर्ण जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, चालक का मोबाइल नंबर, दस्तावेजों की वैधता तिथि इत्यादि का संधारण यातायात थाने में किया जा रहा है।
रात्रि के समय या अन्य समय में यात्री का सामान किसी कारणवश वाहन में छूट जाता है या अन्य कोई अनहोनी होती है, जल्दबाजी में वाहन का रजि. नंबर यात्री नोट नहीं कर पता है, सीरियल नंबर से वाहन संबंधी जानकारी पुलिस से आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। एवं गुम या खोया हुआ समान यात्री के सुपुर्द या अन्य समस्याओं का निराकरण से आसानी से किया सकता है।
साथ ही शिकायत या सूचना मिलने पर संचालित सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निर्धारित सीरियल नंबर के अनुसार वाहन स्वामी एवं वाहन चालक तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
इसी क्रम में जिले के समस्त मार्गो में चलने वाले यात्री वाहन ऑटो एवं ई रिक्शा वाहन पर भी यह कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान का यह उद्देश्य भी है की अनावश्यक एक क्षेत्र के चलने वाले वाहन दूसरे क्षेत्र में जाकर जाम या विवाद स्थिति निर्मित करते हैं, उन पर भी नियंत्रण एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। वाहन चालकों द्वारा यात्री के प्रति दुर्व्यवहार, नकारात्मक भाषा शैली, नशे में वाहन चलाने के प्रति भी ऑटो संगठन से समन्वय बनाते हुए जानकारी एकत्र कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिले के सभी मार्गों में कार्यवाही की जा रही है।


कलेक्टर ने मारपीट एवं अवैध कब्जे करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के दिए निर्देश

12 June 2024

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 124 आवेदनों पर हुई सुनवाई

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 124 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जी.आर. ने शिकायती आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित एसडीएम एवं अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही मारपीट जैसी घटनाओं के संबंध या अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुए।


एक फरार व एक अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर पुरस्कार घोषित

05 June 2024

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्र.-80(1) के तहत फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर नगद पुरस्कार की घोषणा की है। थाना लवकुशनगर के अपराध क्रमांक 60/24, धारा 302 भादवि में 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है। इसके अलावा सोनू यादव पिता श्रीराम यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम कांटी थाना गुलगंज, आरोपी के खिलाफ थाना मातगुवां में अपराध क्रमांक 40/24, धारा 450, 344, 376(2) एन, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध है। जिसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त दोनों को गिरफ्तार करने या करवाने अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति, कर्मचारी-अधिकारी को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।


लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी

31 May 2024

शा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में होगी मतगणना

मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 16 टेबल लगाई जाएगी

16 से 18 राउण्ड्स में सम्पन्न होगी मतगणना

मोबाइल फोन अन्य उपकरण रहेगें प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के संबंध में प्रेसवार्ता की

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी अगम जैन, सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे एवं पीआरओ हिमांशी बजाज और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने बताया कि थ्री लेयर में ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है। साथ ही राजनैतिक दलों को सीसीटीवी की लाइव रिकॉर्डिंग को दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। उन्होंने कहा प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जाता है। पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन सहित अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रेक्षक, आरओ, एआरओ द्वारा एटीपीबीएस सिस्टम में लॉग इन के लिए मोबाइल हैंडसेट केवल ओटीपी प्राप्त करने के लिए ही चालू किया जाएगा और एटीपीबीएस सिस्टम में लॉग इन होने के बाद ही इसे बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक गणना केंद्र में मुख्य गणना हॉल्स से कुछ दूरी पर प्राधिकृत मीडिया कर्मचारियों के उपयोग के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 02 में मीडिया सेंटर स्थापित रहेगा। जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा होगी। गणना के रुझानो और परिणामों का प्रसारण करने के लिए उचित लाउडस्पीकर की व्यवस्था होगी। इसके अलावा मतगणना केन्द्र पर भारत निर्वाचन आयोग के सभी नियमों एवं निर्देशों का पालक करना होगा। सुरक्षात्मक दृष्टि से प्रवेश द्वार पर नियमानुसार प्रत्येक व्यक्ति की चैकिंग की जाएगी।
छतरपुर जिले में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 1589 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न हुआ था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम अनुसार 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। छतरपुर शहर में स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 में मतगणना कार्य सम्पन्न किया जाएगा। जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, चंदला, राजनगर, छतरपुर, बिजावर एवं मलहरा है और तीन लोकसभा क्षेत्र 06 टीकमगढ़, 07 दमोह एवं 08 खजुराहो आते हैं। मतगणना कार्य में प्रत्येक विधानसभावार 16-16 टेबल लगाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, बिजावर एवं मलहरा की मतगणना 17 राउण्ड्स में सम्पन्न होगी। छतरपुर एवं चन्दला की मतगणना 16 राउण्ड्स और राजनगर की मतगणना 18 राउण्ड्स में सम्पन्न होगी।


छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत किया जा रहा है पैदल भ्रमण

28 May 2024

शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ हेतु, जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा पुलिस की सड़कों पर उपस्थिति बढाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त जिला मुख्यालय एवं समस्त थाना , चौकी स्तर पर पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में छतरपुर नगर में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पैदल भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस के द्वारा नगर के व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बाजार परिसर में कैफे,पान दुकान, होटल,ढाबे,लॉज आदि को चैक किया जा रहा है। नगर के मोहल्लों गलियों में भ्रमण कर जनसामान्य से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया जा रहा है।
जिले के नगर, कस्बा एवं देहात भ्रमण में पुलिस टीम द्वारा अराजक तत्व, नशाखोर और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के एकत्र होने के संभावित स्थान,बस स्टैंड,मुख्य बाजार,बैंक ए.टी.एम,शराब दुकान एवं नशा करने के संभावित स्थानों आदि की चैकिंग की जा रही है। दुकानदारों को वाहन व्यवस्थित रखने हेतु समझाईस दी जा रही है ।
अकारण घूम रहे लोगों से पूंछतांछ की गई एवं संदिग्ध लोगों पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी और पुलिस की टीम, महिलाएं नाराज होकर धरने पर बैठीं

23 May 2024

केडी गेट से इमली तिराहा तक कुल 38 ऐसे स्थल हैं, जो कि अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं। इसमें 18 धार्मिक स्थल हैं। इसमें 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिद व 2 जैन मंदिर हैं। आज टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। 

वर्ष 2023 में नगर निगम द्वारा केडी गेट चौराहा से इमली तिराहा तक का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरुआत की गई थी, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद भी इस क्षेत्र का अतिक्रमण अब तक पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। आज सुबह भी 18 धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम व पुलिस की टीम पहुंची तो विरोध शुरू हो गया। कुछ मुस्लिम महिलाएं अचानक सड़कों पर बैठ गईं। उनके विरोध के बावजूद भी जेसीबी के पहिए नहीं थमे तो विरोध कड़ा होता गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को संभालने की कोशिश की और कुछ लोगों से बातचीत भी की, लेकिन लगभग आधा घंटा तक हुई बातचीत के बाद अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शुरू हो पाई। 

नौगांव एवं गौरीहार के बीएमओ के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश

Monday 16 May 2024

कलेक्टर श्री जी.आर.ने हेल्थ संबंधी सभी पैरामीटर में कम प्रोग्रेस होने पर नौगांव एवं एनआरसी में बच्चों की भर्ती संख्या कम होने पर गौरिहार बीएमओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमएचओ को प्रतिदिन डॉक्टर ड्यूटी की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए और ब्लॉक स्तर पर जो डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते है उनकी नोटिस जारी कर सैलरी काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति बहुत ही कम हैं। वहां संबंधित बीएमओ का एक-एक इंक्रीमेंट रोका जाएगा। बैठक में निर्माण कार्याें की समीक्षा के दौरान समयसीमा में कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यरत एवं सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएमएचओ कार्यालय में 18 मई 2024 को मेगा कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिए।

पटवारी प्रतिदिन लोगों से चर्चा कर राजस्व समस्या का समाधान करें : कलेक्टर, लंबित आधार लिंकिंग और ई-केवायसी से 10 दिवस में कराने के निर्देश

Monday 6 May 2024

कलेक्टर ने आदेशों के तत्काल अमल करने के दिए निर्देश

राजस्व से संबंधित समस्त कार्यों एवं सेवाओं के संबंध में शुक्रवार को छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में पटवारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल, एसएलआर आदित्य सौनकिया, एसडीएम अखिल राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
कलेक्टर श्री जी.आर. ने पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व संबंधित सभी रिकॉर्ड सुदृढ़ रखें और कानूनी रूप से राजस्व संबंधी नियमों की जानकारी रखें। उन्होंने कहा समय निर्धारित कर प्रतिदिन ग्रामों में सेवारूपी भाव के साथ लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा लंबित आधार लिंकिंग और ई-केवायसी को अगले 10 दिवस में अभियान के रूप में कराएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी समस्या है जिसका निराकरण एसडीएम या तहसीलदार स्तर से नहीं हो रहा तो मुझे अवगत कराएं। कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्देशित करते हुए कहा जो आदेश हो जाते हैं उनका अमल तत्काल हो। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदेशों की कॉपी पटवारियों को त्वरित रूप से भेंजे। उन्होंने कहा अमल के लिए लंबित आदेशों के लिए कैम्प लगाकर निपटाएं। साथ ही पटवारियों के कार्याें की प्रतिदिन समीक्षा करें।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने कहा तहसील में जैसे ही कोई नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन का आवेदन आता है उनकी जानकारी पटवारियों को तत्काल मिले। जिससे निराकरण में जल्दी हो सके। कलेक्टर ने टीएसएम मशीन के संचालन के संबंध में पटवारियों को टेªनिंग देने के निर्देश दिए। साथ ही सीखने के लिए रिकॉर्डिड वीडियो उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों के नक्शों में सुधार होना है तो एसएलआर के माध्यम से त्वरित रूप से कराएं। कलेक्टर श्री जी.आर. ने पटवारियों से चर्चा करते हुए राजस्व संबंधित कार्य को सरल ढंग से करने टिप्स भी दिए।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर ने जिला अस्पताल, जेल सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया

Monday 6 May 2024

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृषण गोयल के द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिले के ग्राम गंज के आंगनवाड़ी केन्द्र, जिला अस्पताल, जिला जेल, छतरपुर शहर के स्तुति बाल गृह सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया। आयोग के विशेष मॉनिटर श्री गोयल ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही गायनी ओपीडी अल्ट्रासोनोग्राफी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय में साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर सफाई एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चिकित्सालय के किचन में खाने की गुणवत्ता को चेक किया। साथ ही लेबर रूम एसेंशियल का निरीक्षण कर चिकित्सालय की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में विशेष मॉनिटर श्री गोयल द्वारा जिला जेल छतरपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल में महिला एवं पुरुष बंदी गृह का निरीक्षण किया। साथ ही जेल की पाकशाला का निरीक्षण कर बंदियों का दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं पेयजल की व्यवस्था को देखा। उन्होंने बंदियों से चर्चा करते हुए जेल प्रशासन के व्यवहार एवं जेल में किसी तरह की समस्या तो नही आदि जानकारी ली। उन्होंने जेलर को निर्देशित किया कि बंदियों के लिए जेल में ही 5 बेड का अस्पताल बनाने की पहल करें।

Tag:
Avatar

editor@esuvidha

About Author

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

समाचार

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.