डिजिटल अरेस्ट मामलों में 83668 वॉट्सऐप अकाउंट बंद:गृह मंत्रालय ने जानकारी दी; 13.36 लाख+ शिकायतों से ₹4386 करोड़ का नुकसान बचा
गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स की पहचान करके ब्लॉक कर दिया है। I4C साइबर अपराधों पर निगरानी के लिए गृह मंत्रालय स्पेशल विंग है। गृह राज्य मंत्री संजय बंदी कुमार ने […]