Friday, March 29News That Matters

छतरपुर

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम:डाॅ.आशुतोष मिश्रा बोले- फाॅर्मेसी के क्षेत्र में हैं

छतरपुर : सितम्बर  20, 2023

छतरपुर में वाणिज्य के छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया है। जहां महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय, छतरपुर में छत्रसाल इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेन्टर के तत्वावधान में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी एवं कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में संयोजक डाॅ. बीके अग्रवाल द्वारा वाणिज्य के छात्रों को स्टार्टअप हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य वक्ता के रूप में दक्ष फाॅर्मेसी काॅलेज के डाॅ.आशुतोष मिश्रा ने अपने व्याख्यान में स्पष्ट किया कि फाॅर्मेसी के क्षेत्र में स्टार्टअप के काफी अवसर है, जिन्हें स्थापित करके उद्यमी स्वयं तो रोजगार प्राप्त करेगा ही, वहीं अनेक नवयुवकों को उत्पादन, विपणन व विक्रयण के संबंध में रोजगार प्रदान कर सकेगा।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. एसपी जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. अशोक निगम ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. डीपी शुक्ल, डाॅ. प्रभा अग्रवाल, डाॅ.ओपी अरजरिया, डाॅ. नीतीश मिश्रा, डाॅ. राम मिलन चौरसिया, संजय जैन, नीता अग्रवाल, आशीष दीक्षित, गोसिया बानो, रूपाली पंसारी, आशीष रैकवार सहित अनेक शोध छात्र व विद्यार्थी शामिल हुए।

विश्व एड्स दिवस जेल एवं जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

कलेक्टर के निर्देश पर खाद वितरण केन्द्रों पर कृषकों के लिए की गई सुविधात्मक व्यवस्थाएं जिलेभर में अधिकारियों की उपस्थित में हुआ उर्वरक का वितरण अधिकारियों ने खाद वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय व अशासकीय खाद दुकानों पर निर्धारित मूल्य की सूची चस्पा जिले में निर्धारित रेट पर पर मिल रहा किसानों को खाद

*प्रधानमंत्री उज्जैन में श्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण*

सफल जीवन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर ध्यान दें : कलेक्टर

मातगुवां में स्कूल के पास गुटखा बेचने पर सामग्री जब्त

बाढ़ से निपटने मॉक ड्रिल करते हुए पूर्ण रूप से रहे तैयार: कलेक्टर

कायाकल्प अभियान के शुभारंभ पर प्रदेश की 1625 संस्थाओं को 66.5 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक हस्तांरित

हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति के संकल्प के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराये तिरंगामय होगा हरेक घर

हर घर तिरंगा अभियान को मनाने समाज ने लिया संकल्प देशभक्ति की भावना के संचार एवं जागृति में आगे रहेेगे

8 अपराधियों को किया जिला बदर

नगरीय निकाय निर्वाचन: निर्वाचन आयोग ने ओपीनियन पोल के संबंध में प्रसारित किये निर्देश 4 से 13 जुलाई तक प्रसारित नहीं होगे एग्जिट पोल

अति वर्षा एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ वर्दी के प्रति सम्मान हमें अनुशासन सिखाता है: कलेक्टर कलेक्टर ने की फलदार पौधे लगाने की अपील

जिला अस्पताल में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज से

कलेक्टर ने झमटुली का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की 24 को होगी ग्राम सभा आयोजित समस्याओं का होगा निदान

कलेक्टर ने झमटुली का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की

24 को होगी ग्राम सभा आयोजित

समस्याओं का होगा निदान

कलेक्टर संदीप जी आर ने शुक्रवार को राजनगर तहसील के ग्राम झमटुली के भ्रमण में ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वयन शासकीय योजनाओं का मिल रहे लाभ के संबंध में लोगों से चर्चा कर जानकारी ली गई। उन्होंने आम ग्रामीण लोगों की बताई गई समस्याओं के निदान के लिये 24 अप्रैल को ग्राम सभा आयोजित करते हुये राजस्व शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गेंहू उपार्जन और राशन वितरण की समीक्षा करते हुये। उपार्जन प्रभारी की शिकायत मिलने पर उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी और अतिक्रमण हटाने के बाद पालन प्रतिवेदन टीएल बैठक में प्रस्तुत करने हेतु एसडीएम को निर्देश दिये। कलेक्टर ने सार्वजनिक शौचालय में सफाई होने पर सीईओ जनपद के प्रति असंतोष प्रकट करते हुये सफाई के संबंध में कड़े निर्देश दिये। ग्राम सलैया में अमृत सरोवर स्थल निरीक्षण करते हुये उन्होंने तालाब की डिसिल्टिंग कार्य भी निरीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने सरपंच को स्वावलंबी एवं विवाद विहीन ग्राम बनाने के संबंध में सरपंच को समाज के सहयोग से सकारात्मक प्रयास करने पर जोर दिया।

कुख्यात अपराधी की लगभग 15 लाख की अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त

लू से बचाव की सलाह: नमक मिला नीबू पानी पीने से लू का खतरा कम लू से बचाव के लिये खूब पानी पिये खुले शरीर धूप में न निकले।

छतरपुर : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022

लू से बचाव के लिये खूब पानी पिये खुले शरीर धूप में न निकले।

इन दिनों बीते दिनों से जिले के तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है, तेज धूप पड़ने से सामान्य जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। लोगों को सलाह दी गई है कि धूप और लू से बचने के लिये पर्याप्त सावधानी बरत। पानी में नीबू और नमक मिलाकर पीने से लू लगने का खतरा कम रहता है और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। गर्मी से बचने के लिये बार-बार पानी पीते रहे, शरीर में पानी की कमी न होने दे। तेज धूप से बापस आने पर तुरंत ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। खुले शरीर धूप में न निकले। लू से बचने के लिये फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर मुहं और सिर को ढककर निकले। अचानक किसी ठंडी जगह से एकदम गरम जगह में ना जाये। गर्मी में अचानक से ठंडा पानी पीने से सेहत को नुकसान होता है, गला खराब होने के साथ जुखाम का खतरा बनता है। गर्मी में रूम टेंप्रेंचर का पानी पीना अच्छा होता है। लू लगने के लक्षण चिकित्सक से तुरंत मिले लू लगने पर शरीर में कई लक्षण दिखते है, जिसमें बुखार आना, शरीर की त्वचा का लाल पड़ना रूखा होना और शरीर गर्म होना, नारी का तेज चलना, चक्कर आना, सिरदर्द होना, जी मिचलाना, घबराहट होना, बेहोसी आना और अधिक पसीना आना शामिल है। इस तरह के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 मार्च हुई छात्रों, नागरिकों और कर्मचारियों से भाग लेने की अपील

लवकुशनगर में चलाया गया सफाई अभियान

जनसुनवाई में मिले 156 आवेदन

मदारी गांव का कई वर्षों से अतिक्रमण से सकरा रास्ता हुआ चौड़ा

मदारी गांव का कई वर्षों से अतिक्रमण से सकरा रास्ता हुआ चौड़ा

तहसीलदार महाराजपुर सुनील वर्मा द्वारा बुधवार को कई वर्षों से गढ़ीमलहरा के पास ग्राम मदारी पहुंचने का करीब 1.5 कि.मी. सकरे रास्ते को जेसीबी की मदद से चौड़ा करवाया गया। इस रास्ते के दोनों ओर लोगों द्वारा तार फैंसिंग कर अतिक्रमण किया गया था। जिससे रास्ता सकरा हो गया था और आमजन व वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी। जिसको हटाने के लिए तहसीलदार द्वारा आदेश पारित कर संबंधित लोगों को नोटिस देकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया गया। स.क्र./62/213/2022/ फोटो क्रमांक 04 एवं 05 संलग्न है/

ताजा अपडेट रात्रि 10 बजे ग्राम दौनी बोरवेल की घटना

गड्ढे को और गहरा करने की दोबारा शुरू हुई कार्यवाही कलेक्टर ने रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में दी जानकारी
छतरपुर | 17-दिसम्बर-2021

    रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 10 बजे गड्ढे को और गहरा करने की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई। मौके पर कलेक्टर और एसपी सहित रेस्क्यू दल के सदस्य, मेडीकल टीम तथा मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद है। कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांशी जिसकी उम्र 1 वर्ष 3 माह की है वह हलचल में और सीसीटीवी में उसकी आवाज भी सुनाई दे रही है। उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधा युक्त एम्बुलेंस भी बुलाई गई है। समान्तर पोल बनाकर रेस्क्यू कार्य प्रशासन पुलिस और मिलिट्री मिलकर कर रहे है। बच्ची 13 से 15 फिट की गहराई में है। रेस्क्यू  ऑपरेशन जल्द से जल्द सफल और पूर्ण होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री का खजुराहो विमानतल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत

छतरपुर | 19-नवम्बर-2021

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो विमानतल पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी कर स्वागत किया गया।
भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह, विधायकगण श्री प्रदुम्न सिंह लोधी एवं श्री राजेश प्रजापति, जिला महामंत्री श्री अरविंद पटेरिया, आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा भी माननीय प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

आदतन अपराधी को किया जिला बदर

छतरपुर | 22-अक्तूबर-2021

   जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिले के आदतन अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे से प्रभावशील होगी।
जिसके तहत महफूज मंसूरी तनय मोहम्मद जहीर मंसूरी, उम्र 25 वर्ष निवासी अमर गार्डन के पास नारायणपुरा रोड छतरपुर, थाना कोतवाली छतरपुर, प्रसारित आदेशानुसार आगामी 6 माह की अवधि के लिए छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्काषित (जिला बदर) किए गए हैं।

पात्र हितग्राही गैस एजेंसी से कागजात प्राप्त करें – उज्ज्वला योजना

जिन्होंने फार्म नहीं भरा है वह फार्म भर सकते है
छतरपुर | 17-सितम्बर-2021

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 निर्धन परिवारों को 18 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण होगा। जिले के ऐसे परिवार जिनके पास अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है और उन्हें पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कनेक्शन प्राप्त हुआ है और जिनके द्वारा आयोजित कैंप में फार्म भरकर गैस एजेंसी को दिए गए थे। वह गैस एजेंसी से कनेक्शन प्राप्त करने के कागजात ले।
पात्र हितग्राहियों को 18 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्युलेटर एवं सुरक्षा पाइप सहित का प्रदाय होगा। कार्यक्रम के आलावा गैस एजेंसी के संचालक द्वारा हितग्राही के घर पर निःशुल्क गैस कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं भरा है, वह अपने निवास के निकट की गैस एजेंसी पर फार्म सकते है।

कोविड टीकाकरण महाअभियान बना जनअभियान

उत्साह से लगवाया टीका , कलेक्टर ने बमीठा, राजगढ़, चन्द्रनगर, खजुराहो और नगर परिषद् राजनगर के टीकाकरण केन्द्र का भ्रमण किया
छतरपुर | 27-अगस्त-2021

     छतरपुर जिले में कोविड आपदा से बचाव के लिए 25 एवं 26 अगस्त को संचालित कोविड टीकाकरण का दो दिवसीय महाअभियान जनअभियान बना। प्रथम दिन 72 हजार 125 लोगों को कोविड सुरक्षा चक्र लगाये गए जो सागर संभाग के जिलों में सबसे अधिक है। जिले में समाज की प्रेरणा से शेष बचे लोगों ने कोविड टीका लगवाया। ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों ने टीका लगवाने में जीविटता दिखाई। जिले की 10 पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया गया।

रात्रि 8 बजे तक 47 हजार 200 टीके लगे
कई केन्द्रों पर टीकाकरण जारी

26 अगस्त के टीकाकरण के लिए छतरपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए 250 केन्द्र बनाए गए, जहां कोविड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए गए। जिला कण्ट्रोल रूम के अनुसार जिले में रात्रि 8 बजे तक 50 हजार टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 47 हजार 200 टीके लगाए गये। जिले के कई केन्द्रों पर रात्रि 9 बजे के बाद भी टीकाकरण जारी रहा। छतरपुर शहर में स्थापित 6 टीकाकरण केन्द्रों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के दो, शासकीय विद्यालय क्रमांक 02 में एक केन्द्र सहित राधाकृष्णन, शासकीय प्राथमिक पाठशाला नया मोहल्ला तथा क्रिश्चिन स्कूल पर दिन भर चले अभियान में लोगों ने कोविड आपदा से बचाव के टीके लगवाएं।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र बमीठा, राजगढ़, चन्द्रनगर, खजुराहो और नपा परिषद् राजनगर के टीकाकरण केन्द्र का भ्रमण किया और शेष बचे लोगों का घर-घर सर्वे करते हुए टीकाकरण कराने तथा जिले के सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत सहित नोडल अधिकारियों से प्रत्येक दो घण्टे में हुये टीकाकरण प्रतिशत की जानकारी लेकर लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देश दिए।

16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का अंतिम चयन

छतरपुर | 13-अगस्त-2021

     जिला स्तरीय चयन समिति छतरपुर द्वारा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के विरूद्ध प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम चयन में 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का चयन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि बिजावर एवं गौरिहार में 4-4, ईशानगर में 3, छतरपुर में 2 तथा बक्स्वाहा, लवकुशनगर एवं बड़ामलहरा में 1-1 सहित 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अंतिम चयन किया गया है।
ब्लॉक बिजावर के दमोतीपुरा एवं रजपुरा में कार्यकर्ता के पद श्रीमती विनीता पति अरूण अहिरवार, रजपुरा में कु. पूजा पिता स्वामी प्रसाद पाठक व सहायिका के पद पर ग्राम मतीपुरा में श्रीमती उर्मिला पति महेश राजगौंड तथा बिजावर के वार्ड नं. 05 में सहायिका के पद पर श्रीमती प्रीति पति राकेश संसिया का चयन हुआ है।
ब्लॉक गौरिहार में गौरिहार एवं सिंहपर में कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती साधना पति सुशील पटेल, और श्रीमती रानी पति धमेन्द्र प्रजापति एवं ग्राम प्रकाश बम्हौरी और कौथेहा में सहायिका के पद श्रीमती रश्मि पति रामनरेश यादव और श्रीमती नीलम पति स्व. राजू प्रजापति का चयन हुआ है।
ब्लॉक ईशानगर-2 के ग्राम दालौन में कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती गीता धमेन्द्र पति नागवंशी तथा ग्राम पिडपा एवं दालौन में सहायिका के पद कु. रश्मि पिता हरप्रसाद यादव और श्रीमती गीता पति धमेन्द्र नागवंशी चयन हुआ है।
छतरपुर-1 के ग्राम मातगुवां में कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती रानी राजा पति यजुवेन्द्र सिंह और ग्राम बंधी खुर्द में सहायिका के पद श्रीमती साधना पति धमेन्द्र यादव का चयन हुआ है।
ब्लॉक बड़ामलहरा -1 के ग्राम भोजपुरा में सहायिका के पद श्रीमती ममता पति मथुरा अहिरवार और लवकुशनगर के ग्राम गुधौरा में सहायिका के पद पर श्रीमती अभिलाषा पति देवीप्रसाद शुक्ला और बक्स्वाहा के ग्राम सुनवाहा में कार्यकर्ता के पद श्रीमती हिमांशु पति बृजेश प्रजापति का चयन हुआ है।
चयनित आवेदकों के विरूद्ध 30 दिवस में प्रथम अपील कलेक्टर छतरपुर को की जा सकेंगी।

महा वैक्सीनेशन के लिए छतरपुर जिले में अपूर्व उत्साह

लोगों के सहयोग से टीकाकरण का लक्ष्य हासिल, आगे भी सहयोग की अपील, तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर सकने में सफल रहेंगे
छतरपुर | 22-जून-2021

   कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समाज के सहयोग से सभी लोगों का टीकाकरण कराते हुए हम छतरपुर जिले में कोविड की तीसरी लहर के प्रभाव को हम बेहद कम कर सकने में सफल रहेंगे। इस उद्देश्य के लिए हर व्यक्ति टीकाकरण से छूट गए व्यक्ति का टीकाकरण कराने का संकल्प ले और उन्हें खुद होकर टीकाकरण केन्द्र तक ले जाए। 21 जून को समाज के सभी लोगों में सक्रिय सहयोग मिलने से लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बड़ामलहरा उत्कृष्ट विद्यालय में टीकाकरण  गतिविधियों का जायजा लेने के बाद सामाजिक संगठनों, आम लोगों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छतरपुर जिले में 21 जून से शुरू हुआ महा टीकाकरण अभियान तय लक्ष्य हासिल करने में समाज के सहयोग से सफल रहा है। जिले भर में टीकाकरण के लिए अपूर्व उत्साह देखा गया है। उन्होंने कहा है कि जिले के लोग 30 जून तक सभी लोगों का टीकाकरण कराने के लिए संकल्प ले और कोविड संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के महा अभियान में सहयोग करें। जिले के 184 टीकाकरण केन्द्रों पर शाम तक तय किए गए लक्ष्य के विरूद्व 25 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण लगाया गया हैं।

मंत्री समूह कार्य-योजना और अनुशंसाओं पर प्रस्तुतीकरण देंगे

छतरपुर | 16-जून-2021

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ हुई चर्चा उपयोगी और सार्थक रही है। मंत्री समूह कार्य-योजना और अनुशंसाओं पर आगामी दिनों में प्रस्तुतीकरण देंगे  प्राथमिकता के सभी विषयों पर मंत्री समूहों का गठन कर दिया गया है। हमें तत्काल कार्य आरंभ करना है। सभी मंत्री समूह इस सप्ताह अपनी बैठक करते हुए आगामी कार्य-योजना और अनुशंसाओं का निर्धारण करे। बैठकों के निष्कर्षों पर आगामी सोमवार को प्रस्तुतीकरण रखा जाए और सभी विषयों पर तत्काल कार्य आरंभ किया जाना सुनिश्चित करें।

नौगांव तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

कक्ष का दूरभाष क्रंमाक 07685-256389, 24 घण्टे संचालित रहेगा
छतरपुर | 11-जून-2021

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नौगांव  द्वारा नौगांव तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कक्ष का दूरभाष क्रंमाक 07685-256389 है। यह कक्ष 24 घण्टे संचालित होगा। प्रत्येक शिफ्ट में कर्मचारी एवं सहायक उपस्थित रहेंगे। तैनात कर्मचारी प्राप्त होनी वाली सूचना एवं निर्देश को यथा समय वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचायेगें। कन्ट्रोल कक्ष के प्रभारी अधिकारी पी.डी. अहिरवार उपयंत्री पीएचई बनाए गए है।

सांसद व्ही.डी शर्मा ने सी.एस.सी. लवकुशनगर को ऑक्सीजन जनरेटर की सौगात दी

30 रोगियों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा, 100 रोगियों की चिकित्सा के लिए हो सकेगा एक्सटेंशन
छतरपुर | 02-जून-2021
      खजुराहो सांसद व्ही.डी शर्मा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वस्थ (सी.एस.सी) लवकुशनगर को ऑक्सीजन जनरेटर सौगात दी। इस सुविधा के उपलब्ध होने से 30 रोगियों को चिकित्सालय में ही ऑक्सीजन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर की जरूरत नही होगी। इस आधुनिक मशीन से 100 रोगियों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी, इसके लिए केवल एक्सटेंशन प्रक्रिया करनी होगी। क्षेत्रीय सासंद ने बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, बड़ामलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया तथा बीएमओ डॉ. एस.पी. शाक्यवार के साथ फीता काटकर इस सुविधा का लोकार्पण किया।
सांसद ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना समय की जरूरत है। हाथों को सेनेटाईज करते रहे और सभी लोगों का टीकाकरण कराएं तथा टीकाकरण के सबंध में फैलाई जा रही अफवाओं पर ध्यान नही दें। मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है।
कलेक्टर ने कहा है कि सांसद, संसदीय क्षेत्र में आम लोगो के मानवीय जीवन से जुड़ी चिकित्सा सेवा को मुहैया कराने के साथ-साथ और विस्तारित करने में जुटे हैं। कोविड आपदाकाल में सांसद द्वारा ऑक्सीजन के संकट की स्थिति को बड़ी सूझ-बूझ और संयम से हल किया गया। उनके प्रयास से सैकड़ों गंभीर एवं संक्रमित रोगियों को नया जीवन मिला है। जिले में उनके प्रयास से 300 एवं 1500 लीटर प्रति मिनट बननी वाली ऑक्सीजन गैस के प्लांट भारत सरकार से मिले हैं। इस कोविड संक्रमण काल की उपलब्धि यह रही की जिला चिकित्सालय से किसी भी कोविड संक्रमित मरीज को उपचार के लिए न तो सागर मेडीकल और न ही झांसी, भोपाल और ग्वालियर भेजा गया। जबकि बीते कोविड संक्रमण काल में उपचार के लिए छतरपुर से पेशेंट रेफर किए जाते रहे। इस कोविड संक्रमण काल में जिला चिकित्सालय में 12 आईसीयू, 65 आइसोलेशन और 60 ऑक्सीजन बेड की सुविधा मुहैया रही। शासन द्वारा इस कार्य के लिए 55 लाख रुपए मुहैया कराए गए। आपने लोगों का आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोगों का कोविड टीकाकरण कराते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दें।

प्रदेश में शुरू हुईं नई 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट, इसी सप्ताह 4 और प्रारंभ होंगी

छतरपुर | 16-अप्रैल-2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोगियों के समुचित उपचार के लिए आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन, इंजेक्शन और बेड आदि की व्यवस्था की जा रही है। मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों से ऑक्सीजन की अपूर्ति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से भी चर्चा हुई है, जिसके फलस्वरूप राउरकेला और भिलाई से रेल द्वारा जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन बुलवाई जा सके। हिमाचल और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन आपूर्ति प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में गुजरात से रोजाना 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बिना बाधा के प्राप्त हो रही है। जरूरी हुआ तो प्रदेश में विभिन्न स्थानों तक इंजेक्शन पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अन्य सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बेहतर प्रबंधों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से नागरिकों को बचाना हम सभी का पहला दायित्व है। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होना चाहिए। हमारे प्रयत्नों से व्यवस्थाएँ बेहतर हों और आमजन का मनोबल भी बढ़े। आपदा की यह स्थिति जल्द समाप्त हो। राज्य सरकार ने चुनौतियों और कठिनाईयों का सामना करते हुए संक्रमण की चैन तोड़ने के लगातार प्रयास किए हैं। यह प्रयास जारी रहेंगे। प्रदेश में बिस्तर संख्या बढ़कर 36 हजार हो गई है। जिलों में कोविड केयर सेंटर्स भी प्रारंभ हो गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पूर्व स्मार्ट उद्यान में वृक्षारोपण के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश में अभी 280 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अनावश्यक ऑक्सीजन का उपयोग न हो। प्रदेश को प्रतिदिन 500 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास है। प्रदेश में नई 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह  शुरू हो गई हैं। शेष चार जिले मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में लग रही हैं। हवा से ऑक्सीजन को पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही  एक अन्य कंसंट्रेटर उपकरण रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश में अभी 180 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 750 कंसंट्रेटर अतिरिक्त मिल रहे हैं। कुल 2 हजार कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है, जिसकी आपूर्ति हो रही है।

जनधन का होना चाहिए सही उपयोग

गलत भुगतान किया तो छोडूंगा नहीं : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की सिंचाई परियोजनाएँ बड़ी लागत की होती हैं, इनका उपयोग पूरा-पूरा होना चाहिए। साथ ही परियोजनाओं को स्वीकृत करने से पहले इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि उनका निर्माण समय-सीमा में हो और जनता के लिए पूर्ण रूप से उपयोगी हों। योजनाएँ बनाते समय सारे तथ्यों को अच्छी तरह जाँच परख लें, जल्दबाजी न करें। परियोजनाएँ परफेक्ट होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्माण के समय गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, जनधन का सही उपयोग होना चाहिए। कार्यों में यदि कोई भी लापरवाही होती है अथवा गलत भुगतान किया जाता है तो मैं जिम्मेदार व्यक्तियों को छोडूंगा नहीं। नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


लक्ष्य आपूर्ति के लिए पुरजोर प्रयास हो: कलेक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक
छतरपुर | 09-अप्रैल-2021

     कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत लक्ष्य आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारी पुरजोर कोशिश करें और उपलब्धि हासिल होने तक रूकें नहीं। कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि हितग्राहीमूलक योजना के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा संबंधित एसडीएम भी करें। पीएम स्वनिधि वेण्डर्स योजना में स्वीकृत प्रकरणों में शत-प्रतिशत ऋण वितरण कराए जाएं।
कलेक्टर ने द्वितीय चरण में फैल रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही के लिए एसडीएम को निर्देशित किया कि पंचायत, जनपद तथा जिला स्तर पर आम लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी स्थिति में आयोजनों में अधिक संख्या में लोग उपस्थित नहीं रहें। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में भी तय सीमा से अधिक लोग उपस्थित नहीं रहें।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें तथा जनसुनवाई के ऐसे प्रकरण जिनकी समीक्षा टीएल में की जा रही है के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारी समीक्षा करें और प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में कमियां दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि वन राजस्व भूमि तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण से जुड़ी जानकारी हर हफ्ते बताई जाएं। जिन प्रकरणों का निराकरण हो सकता है उसकी तत्काल कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने गुण्डा माफिया, राशन माफिया, मिलावटखोरों की समीक्षा करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वांछित कार्यवाही करते हुए तत संबंधी प्रमाण पत्र भी दें। इस कार्य की एडीएम भी समीक्षा करें। कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण प्रति सप्ताह अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के बाहर निजी एम्ब्युलेंस खड़ी नहीं रहे। एसडीएम छतरपुर आकस्मिक जांच करें। चिकित्सालय में प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं तथा अन्य रोग के रोगियों के ऑपरेशन होने की दिशा में अवैध राशि की मांग करने वाले चिकित्सकों एवं नर्स तथा स्वास्थ्य कमियों पर सिविल सर्जन प्रभावी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बीएमओ गौरिहार के मुख्यालय पर नहीं रहने की शिकायत की जांच करने के निर्देश भी दिए।

डाकघर में आधार नामांकन की सुविधा शुरू

छतरपुर | 17-मार्च-2021

      भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर में आधार नामांकन और आधार अद्यतन करवाने की सुविधा शुरू की गई है।
छतरपुर डाक संभाग अंतर्गत प्रधान डाकघर छतरपुर, उप डाकघर नौगांव, हरपालपुर, लवकुशनगर, खजुराहो, बिजावर और बड़ामलहरा में आधार नामांकन और अद्यतन करवाने की सुविधा उपलब्ध है। आमजन शासन द्वारा निर्धारित शुल्क अदाकर उक्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

सांसद ने चलित वाहन जागरूकता प्रदर्शनी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

छतरपुर | 02-मार्च-2021

      क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, छतरपुर द्वारा कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय प्रांगण से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक और सीएमएचओ डा. विजय पथोरिया द्वारा मोबाइल वैन, चलित वाहन प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके माध्यम से 5 मार्च 2021 तक शहरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन, चलित वाहन प्रदर्शनी, फ्लैक्स बैनर, मेघा साउंड, वॉल पेंटिंग, पंपलेट, सेनीटाइजर वितरण कर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण जन जागरूकता कार्यक्रम कर प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जाएगा।
सांसद डॉ. खटीक ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के निरंतर प्रयास और  सजगता से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। इस दौरान अलग-अलग चरणों मे टीकाकरण होगा। कोविड टीकाकरण सुरिक्षत एवं कारगार है। उन्होंने आव्हान किया कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोविड 19 गाइडलाइन के अनुसार आमजन को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण एवं कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित जानकारी से भरपूर मोबाइल वैन, चलित वाहन प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार प्रारंभ किया गया है जो सराहनीय कार्य है और कारगर साबित होगी।
श्रवण कुमार साहू प्रचार अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 मार्च तक कोविड-19 वैक्सीन जनजागरूकता कार्यक्रम कर विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का सही जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं ग्रामीणजनों के भ्रांतियों का सही जवाब देकर समाधान किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस की सावधानियां एवं बचाव के लिए संपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जाएगा।

जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 को

छतरपुर | 23-फरवरी-2021

    जिला प्रशासन छतरपुर के आईटीआई एवं एनआरएलएम के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विधाओं में रोजगार मुहैया कराने की दृष्टि से 25 फरवरी को नगर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
मेले में विभिन्न कम्पनियां उपस्थित होकर बेरोजगारों का उनकी योग्यता के आधार पर चयन करेंगी। जिला रोजगार अधिकारी छतरपुर एस.के. जैन ने इस मेले में बेरोजगारों से उपस्थित होने की अपील की है।

मृतक शीतल को राष्ट्रीय परिवार सहायता स्वीकृत

छतरपुर | 16-फरवरी-2021

     सीईओ जनपद पंचायत नौगांव ने बताया कि नौगांव के ग्राम पंचायत परेथा निवासी शीतल अहिरवार की मृत्यु होने से उनके परिवार को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 20 हजार रूपए की परिवार सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मृतक शीतल अहिरवार परिवार के मुखिया कमाऊ सदस्य थे और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में शामिल थे।

कलेक्टर ने राजस्व के 09 प्रकरणो में की कार्यवाही

शहडोल | 10-फरवरी-2021

   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज राजस्व के 09 प्रकरणो में कार्यवाही कर निराकृत के आदेश जारी किये है। जिनमें  राजेश प्रताप सिंह रामवती वगैरह, राजेश्वरी देवी बिट्टी भाई जायसवाल, छोटा ढीमर, प्रीतमदास एवं अन्य, गायत्री देवी, कविता सिंह एवं सावित्री बरगाही के नाम शामिल है।

किसान क्रेडिट कार्ड शिविरों का सिलसिला जारी

तीन शिविरों में 2.45 करोड़ के बांटे गए कार्ड
छतरपुर | 02-फरवरी-2021

     कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को बिजावर तहसील के ग्राम देवरा में किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। ग्राम देवरा के इस शिविर में 148 कृषकों को 1 करोड़ 43 लाख 68 हजार राशि के किसान क्रेडिट कार्ड बांटे गए। इसी क्रम में किशनगढ़ में 76 लाख 77 हजार रूपए मूल्य के 120 तथा ग्राम जेतपुर में 25 लाख मूल्य के 26 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण हुआ।
को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक के.एल. रैकवार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले में विशेष शिविरों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करने का सिलसिला जारी है। बीती 18 से 30 जनवरी तक विशेष कैम्प के जरिए 3 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।

युवा मण्डल विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छतरपुर | 15-दिसम्बर-2020

    नेहरू युवा केन्द्र छतरपुर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के कोर कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखंड राजनगर के म.प्र. आदर्ष ग्राम पहाड़ी हीराजू में 11 से 14 दिसम्बर तक चल रहे युवा मण्डल विकास कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक अरविदं सिंह यादव ने गांव के युवाओं को एकत्रित कर एक युवा मण्डल एवं एक महिला मण्डल का गठन किया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ने युवाओं को संगठित होकर आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया मूमेंट कार्यक्रम, ग्रीन विलेज-क्लिीन विलेज, स्वच्छ भारत अभियान, कारोना जागरूकता अभियान, बीमा योजनओं एवं अन्य सामाजिक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवा मण्डल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत से जुडें एवं षासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचायें। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज के तहत खेलकूद कार्यक्रम, व्यायाम, योग एवं अन्य पारंपरिक छोटे-छोटे खेल एवं गतिविधियां आयोजित कर फिट इंडिया कार्यक्रम को कामयाब बनायें। कोरोना जागरूकता के अंर्तगत मास्क का उपयोग करे साफ-सफाई से रहे एवं उचित दूरी का पालन करे। इस अवसर पर स्वयंसेवक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों की समीक्षा कर दिए निर्देश

बक्स्वाहा तहसीलदार सेवा से बखास्त होंगे,पूर्व के कलेक्टर एवं एसडीएम को नोटिस जारी करें, संभागायुक्त प्रकरण की जांच कर पालन प्रतिवेदन दें, मृतक के परिजनों को सहायता राशि नहीं देने का मामला
छतरपुर | 09-दिसम्बर-2020
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समाधान आनलाइन कार्यक्रम की जिलेवार प्राप्त शिकायतों और उनके हितग्राहियों से रूबरू चर्चा करते हुए सही स्थिति का आंकलन किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने छतरपुर जिले की तहसील बक्स्वाहा के अवधेश यादव से सीधे बातचीत करते हुए सीएम आनलाइन में भेजी गई शिकायत एवं उसके निराकरण का स्व-संज्ञान लिया। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके भतीजे की मृत्यु 2018 जनवरी में पानी की टंकी में डूबने से हुई थी। जिसके लिए उसे सहायता राशि अप्राप्त रही, जिस कारण से उसने समाधान आनलाइन कार्यक्रम में शिकायत दर्ज कराई।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि तत्त समय में स्वीकृत प्रकरण भुगतान के लिए कोषालय में भेजा गया जहां देयक फेल होने से लंबित रहा और जिसकी तात्कालीन अधिकारी द्वारा समीक्षा नहीं की गई और शिकायत के समाधान के लिए ध्यान भी नहीं दिया गया। इस प्रकरण में समुचित ध्यान नहीं दिए जाने से मृतक के परिजन को सहायता राशि नहीं दी जा सकी। इस प्रकरण में तहसीलदार द्वारा गंभीर लापरवाही बरती की गई। यही नहीं उनके लिपिक करन सिंह अहिरवार द्वारा भी लापरवाही की गई। संबंधित तहसीलदार को सागर संभागायुक्त द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को जानकारी में बताया कि तहसीलदार का आचरण एवं कृत्य सेवा से बर्खास्त करने लायक है और इस संबंध में सभी तथ्य एवं कारण भी उपलब्ध हैं।
सीएम ने कलेक्टर से जानकारी मिलने पर दो टूक शब्दों में कहा कि विपदा एवं आपदा सहित प्राकृतिक घटित घटना की स्थिति में संबंधित द्वारा दायित्व निर्वहन नहीं करना और पीड़ित पक्ष को सहायता राशि वितरित करने में घोर लापरवाही बरतना सहन करने लायक नहीं है। उन्होंने संभागायुक्त को छतरपुर जिले में विशेष रूप से जाकर इस प्रकरण सहित लंबित सम्पूर्ण राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करने तथा अगले 7 दिवस में जांच का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तात्कालीन एसडीएम एवं कलेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वस्तु स्थिति का स्पष्टीकरण प्राप्त करें। इस प्रकरण में जिस-जिस स्तर से भी लापरवाही बरती गई है की जांच करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं।
समाधान आनलाइन की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी आवेदन का फोर्स क्लोस्ड किसी भी स्थिति में नहीं करें। सभी प्रकरणों का जिला स्तर पर गहन परीक्षण किया जाए और उसके उपरांत ही नहीं हो सकने वाले प्रकरणों का खात्मा किया जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समाधान आॅनलाइन का मुख्य उद्देश्य है कि प्राप्त शिकायतों का पत्परता से संतुष्टिपूर्ण समाधान करें और प्राप्त आवेदनों को संजीदगी एवं गंभीरता से लें।
उन्होंने कहा कि वह अब हर माह नियमित रूप से समाधान आनलाइन समीक्षा करेंगे और स्वयं निगाह रखेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारीगण पूरी सतर्कता से कार्य करें अन्यथा दण्डित होने के लिए तैयार रहें। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पर देने का निर्णय लिया गया। सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले संबंधित जिलों के अधिकारियों से मोबाइल पर बात करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सतत जारी रखें। इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को बधाई दी तथा जो ग्रेडिंग हासिल करने में पिछड़ गए हैं उन्हें सुधार लाने के निर्देश दिए।

स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नपा टीम ने ट्रेंचिंग ग्राउंउ का किया अवलोकन

छतरपुर |1-दिसंबर-2020

    स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के चलते नपा टीम ने शनिवार को पन्ना रोड स्थित कचरा प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन कर कचरा निष्पादन और वर्मी कम्पोस्टिंग खाद बनाने की गतिविधियों पर कार्य कराया।
कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक शीलेंद्र सिंह और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार अधोलिखित थीम के आधार पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते नपा टीम ने कचरा प्रस्संस्करण केंद्र पहुंचकर खाद बनाने और कचरा निष्पादन के बारे में विस्तारपूर्वकर कर्मचारियों को समझाया। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक एसएस बुंदेला और नोडल अधिकारी सब इंजीनियर महेंद्र पटेल ने कर्मचारियों को मौके पर कचरा पृथककरण एवं खाद कम्पोस्टिंग खाद बनाकर कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। कचरा केंद्र प्रभारी रविंद्र पाल तिवारी के द्वारा सीएमओ से बाउंड्रीबांल बनवाने की बात रखी गई जिस पर मौके पर ही सीएमओ के द्वारा सबइंजीनियर को कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया।

निर्वाचक नामावली : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

छतरपुर | 24-नवम्बर-2020

    अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा छतरपुर-51 ने बताया है कि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक दावा-आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। इसके साथ ही 12 एवं 13 दिसम्बर तथा 19 एवं 20 दिसम्बर को विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
दावा-आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी, शुक्रवार 2021 को होगा। विधानसभा क्षेत्र छतरपुर के सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि पात्र व्यक्ति का निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने से नहीं छूटें। इसी तरह अनुपस्थित मृत एवं रिपीटिड और शिफ्टड मतदाताओं के नाम हटाए जाएं।
निर्वाचक नामावली शत-प्रतिशत शुद्ध की जाए, उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे। निर्वाचक नामावली में परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही सेक्शन में दर्ज करें। इसके लिए सही-सही गृह संख्या, भावी मतदाताओं के नाम भी दर्ज किए जाएं और समस्त प्रकार की डी.एस.ई. त्रुटियों को सुधारा जाए। जिन बीएलओ की निर्वाचक नामावली में ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो के स्थान पर कर्लड फोटा चस्पा करने से शेष है, उसकी शत-प्रतिशत कार्यवाही करें।

शहीद बिरसा मुंडा का जीवन देता है अपनत्व की प्रेरणा : कलेक्टर

जिले में मनाई गयी बिरसा मुंडा जयंती
छतरपुर | 18-नवम्बर-202
    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी समाज के जननायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रविवार 15 नवम्बर को जिला प्रशासन की ओर से शहर के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कालाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर बिरसा मंडा के जीवन से जुड़ी घटनाओं को गीतों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि शहीद बिरसा मुंडा के जीवन से अपनत्व की भावना सीखें । आज चारों तरफ शासकीय और सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान किए जाने की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन हमें यह समझना होगा कि यह संपत्ति हमारी है इसलिए इसकी सुरक्षा का दायित्व भी हमारा है। शहर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जननायक शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी घटनाएं और देश के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को बताया गया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि महज 24 वर्ष की उम्र में संसार को अलविदा कहने वाले महान क्रांतिकारी शहीद बिरसा मुंडा को आज भी याद किए जाने का यही अर्थ है कि हम जीवन में कुछ ऐसा कर जाएं जो इतिहास में अमर हो जाए। उन्होंने कहा कि पूरी पीढ़ी के लिए उनके कार्य प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी राजाराम सिंह, लल्लबाई शर्मा व कमल अग्रवाल का सम्मान किया गया। वहीं एडीएम प्रेम सिंह द्वारा आभार जताया गया। इस मौके पर जिपं सीईओ अमर बहादुर सिंह, एसडीएम भारत भूषण गंगेले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा एक दिन में 33 लाख के अवार्ड पारित

छतरपुर | 09-जुलाई-2020

     मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में दर्ज प्रकरण सहित अन्य अपीलीय प्रकरणों में पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर एक दिन में 21 प्रकरणों का निराकरण कर 32 लाख 92 हजार 680 रुपये के अवार्ड पारित किये गये। राज्य आयोग की दो सदस्यीय पीठ में अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री शांतनु एस. केमकर और पीठ के सदस्य श्री एस.एस.बंसल ने 21 प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर किया। जिसमें सबसे अधिक राशि 23 लाख 3 हजार का अवार्ड प्रतिमा अत्रे विरुद्ध बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में पारित किया गया।
मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के सिद्धांतों का पालन कर एक जुलाई से प्रकरणों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में 7 जुलाई को न्यायमूर्ति श्री शांतनु एस. केमकर की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ के समक्ष प्रस्तुत 34 मामलों में सुनवाई की गई। इन प्रकरणों में लगभग 20 अधिवक्तागण और पक्षकारों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सुदूर क्षेत्रों से तथा आयोग कार्यालय में स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित होकर भाग लिया।

सुअर पालकों हेतु सार्वजनिक सूचना जारी

छतरपुर | 18-जून-2020

    मुख्य नगरपालिका अधिकारी छतरपुर अरुण पटेरिया द्वारा बताया गया है कि अधिकांश वार्डों में पालतू सुअर आवारा रुप से घूंमते रहते हैं, जिससे जहां एक ओर छोटे दुकानदारों की दुकानों से सामान की छीना-झपटी कर उन्हें परेशान करते है वहीं दूसरी ओर शहर में गंदगी भी फैला रहे हैं। जिस कारण आमजन परेशान हो रहे हैं एवं लगातार इस संबंध में शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं।
अतः नगर में निवासरत सभी सुअर पालकों को सूचित किया जाता है कि 3 दिवस के अंदर सभी सुअर पालक अपने-अपने पालतू सुअर सुरक्षित बाड़े में बांधकर रखें अन्यथा समय-सीमा उपरांत एक तरफाह निर्णय पारित कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उक्त कार्यवाही में होने वाली क्षति के लिए सुअर पालक स्वतः जिम्मेवार होंगे।

कोरोना को हराकर 3 कदम और आगे बढ़ा छतरपुर

छतरपुर | 02-जून-2020
    छतरपुर में कोरोना को हराकर आगे बढ़ने का सिलसिला सतत जारी है। ग्राम कैथोकर में पाए गए तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को रिकवरी उपरांत कल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे पूर्व 2 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों को भी रिकवरी उपरांत केंद्र सरकार की नई डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुसार डिस्चार्ज किया गया था। जिले में अब तक कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए थे, जिनमें से 5 डिस्चार्ज हो चुकें हैं अर्थात वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 24 हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की गई है, जिसके मुताबिक एडमिट कोरोना संक्रमित मरीज में अगर कोई लक्षण नहीं दिख रहे और तीन दिन तक बुखार नहीं होता है तो उसे 10 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकेगा।
कैथोकर में पाए गए सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति डिस्चार्ज होकर लौटे अपने घर
ग्राम कैथोकर में पाए गए चारों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को रिकवरी उपरांत जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। केंद्र सरकार की कोरोना वायरस मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुपालन में ग्राम कैथोकर के 3 कोरोना संक्रमित मरीज कल और एक पूर्व में डिस्चार्ज किये गए थे, इस तरह कैथोकर में पाए गए सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं और वहां होम क्वारंटाइन किये गए हैं। वर्तमान में ग्राम कैथोकर में एक भी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। इसका श्रेय जिले के कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम, प्रशासन को जाता है। यह सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस जंग में जीत हासिल कर रहे हैं।
डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों ने जिला अस्पताल की पूरी टीम एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी बनाई गई व्यवस्था से करोना संक्रमित मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।

एनसीसी, एनएसएस के प्रशिक्षित युवा संभालेंगे सत्कार की जिम्मेदारी “नमस्ते ओरछा महोत्सव-2020”

छतरपुर | 18-फरवरी-2020
    देश के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल ओरछा में 6 से 8 मार्च तक आयोजित किये जा रहे “नमस्ते ओरछा” महोत्सव में भीड़ नियंत्रण और सत्कार की जिम्मेदारी एन.सी.सी. (नेशनल क्रेडिट कोर) और एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 80 प्रशिक्षित युवा निभाएंगे। इन्हें टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नमस्ते ओरछा महोत्सव के लिये आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट ग्वालियर के प्रशिक्षक डॉ. संदेश कुलश्रेष्ठ एवं डॉ. चंद्रशेखर बरूआ ने  क्राउड मैनेजमेंट, क्राइसिस मैनेजमेंट, अतिथि सत्कार, चिकित्सा सहायता, यातायात प्रबंधन, पर्यटक मित्र, स्थानीय पर्यटक स्थलों की जानकारी सहित कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के लिए  जिला प्रशासन द्वारा  नोडल अधिकारी का जिम्मा निभा रहे पंकज ध्वज मिश्रा ने बताया कि वालंटियर्स को  सम्मानित भी किया जाएगा। ओरछा महोत्सव  का होना इस क्षेत्र के लिए महत्व रखता है। टूरिज्म बोर्ड के विशेषज्ञ सलाहकार  ने प्रशिक्षार्णियों को पर्यटन के क्षेत्र में कॅरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सिद्धहस्थ शिल्पियों को मिलेंगे राज्य-स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार

30 अप्रैल तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित
छतरपुर | 11-फरवरी-2020

  राज्य शासन ने सिद्धहस्थ शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम ने सिद्धहस्थ शिल्पियों से पुरस्कार के लिये कलाकृतियों सहित 30 अप्रैल तक जिला स्तर पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं। हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के कार्यालय अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत में आवेदन जमा किये जा सकते हैं।

   राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार, और तृतीय पुरस्कार में 25 हजार रूपये प्रदान किये जाएंगे। तीन शिल्पियों को 15-15 हजार रूपये प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जाएंगे।
पुरस्कार की पात्रता के लिए शिल्पी को मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना  आवश्यक है। शिल्पी का पंजीयन एवं निवास अनुशंसा करने वाले जिले में होना  चाहिए। शिल्पी  का संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अथवा कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प कार्यालय) में पंजीकृत होना  भी आवश्यक है।  जिलों में प्राप्त आवेदन पत्र जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के बाद वर्षांत तक चयनित शिल्पी पुरस्कृत किए जाएंगे।

उद्योगों को समयबद्ध अनुमतियाँ देने बनेगा कानून : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने बनेगी शिक्षाविदों की परिषद, मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को संदेश
छतरपुर | 28-जनवरी-2020

    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गणतंत्र दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योग चलाना और लगाना आसान बनाने के लिये जल्दी ही मध्यप्रदेश एक नया कानून बनाएगा। इसमें सभी तरह की अनुमतियाँ अधिकतम सात दिनों में मिलेंगी। सात दिन में अनुमतियाँ न मिलने पर उसे अनुमति मान लिया जाएगा। इससे ऐसी आर्थिक गतिविधियाँ बढाने में मदद मिलेगी, जिनमें रोजगार का सृजन होता है। नए उद्योगों में प्रदेश के युवाओं के लिए 70 प्रतिशत रोजगार को अनिवार्य किया गया है। रियल एस्टेट सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए इसमें लगने वाली 27 अनुमतियों की संख्या को घटाकर पाँच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इंदौर में गणंतत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और पारंपरिक परेड की सलामी ली।
गण और तंत्र अपनी सोच बदलें, परिवर्तनों को अपनायें
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से गण और तंत्र के रिश्तों को परिणामकारी बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि गण और तंत्र दोनों अपने नजरिये को बदलें, अपनी सोच बदलें और परिवर्तनों को अपनायें। उन्होने संविधान के शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर और संविधान सभा के सदस्यों का स्मरण किया।
अजजा प्लान पुन: लागू कराने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति प्लान बनाने की प्रथा को खत्म कर दिया है। इससे इन क्षेत्रों के विकास में लगने वाली राशि के आंकलन का काम कठिन हो गया है। अब भारत सरकार से चर्चा कर इसे पुन: लागू कराने का प्रयास होगा। उन्होने कहा कि जीएसटी के कारण भारत सरकार से पिछले एक साल में राज्य को मिलने वाली राशि में कमी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए विजन-टू-डिलीवरी रोडमैप 2020-25 बनाया गया है। वर्ष 2025 तक मध्यप्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में एक बनाना सरकार का लक्ष्य है।
किसानों की ऋण माफी

पुराने मतदाता परिचय पत्र को रंगीन बनवा लें : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

छतरपुर | 21-जनवरी-2020

   प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बी.एल. कांताराव ने गत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने ब्लैक एवं व्हाइट मतदाता परिचय पत्रों को रंगीन परिचय पत्र में परिवर्तित करें। साथ ही 16 अंकों वाले मतदाता परिचय पत्र को 10 अंकों के परिचय पत्र में बदलें। रंगीन परिचय पत्र देने के लिए प्रदेश में 85 हजार 622 मतदाता शेष हैं। इनके फार्म बीएलओ के माध्यम से भरवाकर उनका डिजिटाईजेशन करायें।
    जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो गयी है। उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। जिन बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों ने मतदाता सूची के सत्यापन में अच्छा कार्य किया है। उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित करें।

“विविधता में एकता सम्मान समारोह से समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी का जयपुर में हुआ सम्मान

छतरपुर | 20-जनवरी-2020

– अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में शामिल हुए नेपाल, मलेशिया, कनाडा के प्रतिनिधि
छतरपुर। बुंदेलखंड के जाने-माने समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी एवं बुंदेलखंड झांसी क्षेत्र के साहित्यकार कवि श्री निहाल चंद शिवहरे झांसी का भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन की ओर से 19 जनवरी 2020 को विवेकानन्द ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर-36,NRI रोड जगतपुरा,जयपुर में आयोजित हुआ “विविधता में एकता सम्मान -2020 से सम्मानित किया गया इस आयोजन में में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले करीब 155 लोगों को और कुछ अन्य विशेष लोगो सम्मानित किया गया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन का भी आयोजन हुआ जिसमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर ,असम, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूरे देश के अलावा नेपाल, मलेशिया, कनाडा से भी प्रतिनिधियों ने शिरकत करी। समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निष्पक्ष पत्रकारिता समाज सेवा भारतीय संस्कृति संस्कारों नैतिक शिक्षा नशा मुक्ति दहेज एक कलंक है दुर्घटना रोकने के लिए लाखों बच्चों के बीच जन जागरण करते आ रहे हैं उन्हें भारत देश के विभिन्न राज्यों में प्रांतों में कई राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है यह अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मान से सम्मानित होने पर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है
भव्या इंटरनेशनल के सीईओ शैलेंद्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर के अनुसार इस आयोजन में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फैशन व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इसमें ऐसे अनेक प्रतिभावान दिव्यांग तथा विकलांग और कैंसर पीड़ित प्रतिभागी भी शामिल हैं जिन्होंने शारीरिक कमी के बाद भी गजब का हौसला दिखाते हुए अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जिया और अपना लक्ष्य हासिल किया।इस प्रोग्राम में से सभी लोगों ने कैंसर की फोर्थ स्टेज से जूझती सरिता शर्मा जी के केश फण्ड इक्कठा करके उन्हें दिया।
आयोजन में गिनीज और लिम्का बुक के अलावा अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अवार्डीज के अलावा देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले विशिष्टजन भी शिरकत करी। कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ साथ इसमें बाल बसेरा में रहने वाले घर से बिछड़े बालकों की एक नाट्य प्रस्तुति भी हुई। नेपाल से आये हुए उस्ताद यसराज अपना सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे! इसमें मुख्य अतिथि डॉ.सरिता देवी शुक्ला – लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और कार्यक्रम विशिष्ट मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य (आचार्य दीदी) सरस्वती देवकृष्ण गौड -जोधपुर से आयी। इस अवसर पर पूरे देश भर से कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत करी , जिनमें जनाब मोहम्मद नईम- गाजियाबाद, श्री शिव विनायक जोशी- नई दिल्ली, कविता सामोता-नीम का थाना, अलका भार्गव –जयपुर, श्री निशांत मिश्रा-जयपुर, श्री पवन जैन-हापुड़, अक्षत जैन (जी टीवी- राजा बेटा फेम) श्री दीपक जग्गा-जयपुर, , श्री एम एम शर्मा-जयपुर, श्री सुरेन्द्र कालरा- जयपुर, डा० आनंद गंगवार-जयपुर, श्रीमति कंचन आनंद – जयपुर, श्रीमति मधु खंडेलवाल – अजमेर, श्रीमति सरिता शर्मा-जयपुर , श्रीमति सुशीला सैनी- जयपुर आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थिति हुए।
जयपुर स्थित शिव मार्ग बेनी पार्क मीरा हॉस्पिटल के संचालक आध्यात्मिक गुरु
आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया
नैतिक शिक्षाविद् एवंआध्यात्मिक प्रेरक द्वारा समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी का अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में सम्मानित होने पर अपने निज निवास आवास पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया और उन्हें समाज सेवा करने का आशीर्वाद दिया गया उसी प्रकार जयपुर रेलवे स्टेशन के पास सूरज गेस्ट हाउस के संचालक श्री महेश कुमार जी द्वारा एवं सोनू भैया द्वारा समाज सेवा के काम के लिए संतोष गंगेले कर्म योगी का जयपुर में सम्मान किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई

उर्वरक लायसेंस निलंबित

छतरपुर | 14-जनवरी-2020

    किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक मनोज कश्यप द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान अंतर्गत चंदला के देवेन्द्र गुप्ता एवं रामविशाल गुप्ता का उर्वरक लायसेंस क्रमांक एआई/एफ-1126 तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने इस संबंध में जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का उत्तर प्राप्त नहीं होने पर यह कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय है कि देवेन्द्र गुप्ता एवं रामविशाल गुप्ता को चंदला में उर्वरक भण्डारण और विक्रय के लिए लायसेंस जारी किया था, जिसकी वैधता 31 मार्च 2020 थी। गत 26 नवम्बर को निरीक्षण के दौरान उर्वरक का नमूना लेकर जांच के लिए इंदौर भेजा गया था, जो कि जांच में अमानक स्तर का पाया गया है।

आज विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

छतरपुर | 07-जनवरी-2020

 नौगांव शहर वितरण केन्द्र अंतर्गत 7 जनवरी को 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से निर्गमित सभी फीडरों में रखरखाव कार्य होने के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा।

अपराधों की समीक्षा बैठक आज

छतरपुर | 28-दिसम्बर-2019
कलेक्टर मोहित बुंदस की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शाम 4 बजे से जिले के विभिन्न न्यायालय अंतर्गत लंबित चिन्हित जघन्य और सनसनीखेज गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
   अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान ने सर्वसंबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

मुझे जनता से चाहिए अपने कामकाज के आकलन का प्रमाण पत्र :- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

अच्छा होता 1971 के गौरव को अगर पूरा देश विजय दिवस के रूप में मनाता – मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

छतरपुर | 17-दिसम्बर-2019

  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मुझे अपने कामकाज के आकलन का प्रमाण पत्र जनता से चाहिए। प्रचार-प्रसार, होर्डिंग और ब्राडिंग के जरिए आत्म प्रशंसा करने से मैं परहेज रखता हूँ। श्री कमल नाथ ने 16 दिसम्बर 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा 48 साल पहले पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए एक नया राष्ट्र “बांगलादेश” बनाने के गौरवपूर्ण दिन का उल्लेख करते हुए कहा कि अच्छा होता अगर पूरे देश में  इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता। मुख्यमंत्री ने आज एक निजी चैनल के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशेष बातचीत के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश में एक वर्ष में किए गए बुनियादी बदलाव और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।
जनता का सरकार पर विश्वास हो, यह है मेरा प्रयास

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने एक साल के कामकाज में प्रचार-प्रसार से दूर रहकर किए गए कामों पर कहा कि मेरा विश्वास है कि हमारे कार्यों पर अंतिम मुहर जनता की लगना चाहिए। जनता की तरफ से यह बात आए कि उसे सरकार और नेतृत्व पर विश्वास है। यही प्रमाण-पत्र हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। आयोजनों, अभियानों और अतिरेक प्रचार-प्रसार करें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और हो, तो यह जनता के साथ धोखा है।

समय पर सही तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन ही हमारा लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले एक साल के दौरान अपनी सरकार के कामकाज पर कहा कि काम करने के लिए मुझे अभी तक मात्र साढ़े नौ माह मिले हैं। मेरा सबसे पहला प्रयास यह था कि शासन और प्रशासन की सोच, नजरिए और दृष्टिकोण में परिवर्तन हो। हम चाहे कोई भी नीति बना लें, उसका क्रियान्वयन सही तरीके से  समय पर न हो, तो इसका लाभ लोगों को नहीं मिलता है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन और संस्था द्वारा अग्रेषित करने की तिथि बढ़ी

छतरपुर | 25-अक्तूबर-2019

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिये विद्यार्थियों द्वारा ऑन-लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हैं। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त ऑन-लाईन आवेदनों को अगले चरण हेतु ऑन-लाईन अग्रेषित करने 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई हैं। समस्त शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्थाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों की समयावधि में प्राप्त कर अग्रेषित करने की कार्यवाही करने एवं इस संबंध में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भी अवगत कराने के लिये कहा गया है।

अगले शिक्षा सत्र से 9वीं और 10वीं में एनसीईआरटी कोर्स लागू होगा

छतरपुर | 22-अक्तूबर-2019

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि अगले शिक्षा सत्र से सभी शासकीय स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में भी एनसीईआरटी कोर्स लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जा रही है। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये हर तीन माह में एक बार शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक होगी, जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा और समस्याओं के बारे में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुला संवाद होगा।
डॉ. चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है, जहाँ शिक्षकों के ट्रान्सफर उनकी सुविधा अनुसार ऑनलाइन किये जाने की परंपरा की शुरूआत की गयी है।

प्रज्ञा पालीवाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कलेक्टर

छतरपुर | 15-अक्तूबर-2019

कलेक्टर मोहित बुंदस ने शहर के सीताराम कॉलोनी निवासी शिक्षक शिव कुमार पालीवाल की पुत्री कु. प्रज्ञा पालीवाल के आकस्मिक निधन पर घर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी और दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रज्ञा को श्रद्धांजली अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना की।
कलेक्टर श्री बुंदस महोबा रोड स्थित मुक्तिधाम गए और प्रज्ञा के अंतिम संस्कार और शोकसभा में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित अपर कलेक्टर पी.एस. चौहान और एसडीएम के.के. पाठक भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा पालीवाल का गत् दिवस थाईलैण्ड में सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था। कलेक्टर मोहित बुंदस के संज्ञान में यह मामला आने पर उन्होंने तत्काल परिवार के सदस्यों से दूरभाष पर संपर्क कर पूरी मदद का भरोसा दिया था। प्रज्ञा के दोनों भाइयों को शव को लाने के लिए सरकारी मदद से एम्बुलेंस के साथ में दिल्ली रवाना किया गया। जिला प्रशासन के प्रयास से सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुई प्रज्ञा के शव को थाईलैण्ड से वापस घर तक लाने में भरपूर मदद मिली है।

गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित

छतरपुर | 01 अक्टूबर -2019

कलेक्टर मोहित बुंदस ने 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर छतरपुर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है।
शुष्क दिवस के अवसर पर देशी-विदेशी मदिरा के सभी फुटकर, थोक विक्रय केन्द्र और मदिरा भाण्डागार सम्पूर्ण दिवस के लिए बंद रहेंगे। मदिरा का क्रय-विक्रय भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 30 तक

छतरपुर | 24-सितम्बर-2019

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। प्रवेश चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाईन आवेदन www.navodaya.gov.in तथा nvsadmissionclasssiu.in के माध्यम से भरा जा सकता है।
प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को शासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01 मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के मध्य होना चाहिए।

त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए चलाया जा रहा है मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

छतरपुर | 17-सितम्बर-2019

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मतदाता नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। मतदाता को अपने मोबाईल, ईपिक नम्बर के साथ लॉगिन करने के बाद अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता तथा फोटो सत्यापित करना होगा। मतदाता को त्रुटियों या विवरण, फोटोग्राफ में परिवर्तन के लिए सही जानकारी का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा सूची में दर्शाए किसी भी एक आईडी फार्म को अपलोड करना होगा। इसके पश्चात आगे की सेवाओं के लिए मतदाता को अपना मोबाईल नम्बर और ई-मेल आईडी दर्ज करना होगा।
इसी प्रकार वोटर हेल्पलाईन मतदाता एप के माध्यम से भी मतदाता नामावली में नाम का सत्यापन किया जा सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होने के बाद ईवीपी के माध्यम से मतदाता को अपना नाम सर्च करना होगा तथा अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता तथा फोटो सत्यापित कर सकते हैं। त्रुटियों या मतदाता विवरण, फोटोग्राफ में परिवर्तन के लिए डवकपलि में सही जानकारी का उल्लेख करना होगा। जानकारी सही होने पर वेरीफाई करें। सत्यापन के पश्चात आयोग द्वारा पीडीएफ फार्मेट में एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बीएलओ द्वारा भी एक सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 के मध्य घर-घर जाकर सत्यापन कार्य किया जा रहा है। मतदाता नामावली में त्रुटि होने की स्थिति में बीएलओ द्वारा संशोधित फार्म भरा जाएगा।

समाज के उत्थान के लिए अंधविश्वास और रूढ़िवादी परंपरा का त्याग जरूरी – मंत्री श्री हर्ष यादव
बड़ामलहरा में मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छतरपुर | 06-सितम्बर-2019

समाज को सार्थक दिशा में ले जाने और समाज की दशा बदलने में युवा वर्ग का अहम योगदान है। अंधविश्वास और रूढ़िवादी परम्परा को छोड़ना किसी भी समाज के हित के लिए जरूरी है। इसके अलावा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अनावश्यक चीजों का त्याग करना भी बहुत आवश्यक है। यह बात प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने बड़ामलहरा के हनुमान बाग पार्क स्थित मंदिर परिसर में मटकी फोड़ कार्यक्रम में कही।
उन्होंने बड़ामलहरा को बुंदेलखण्ड का हृदयस्थल बताते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए बच्चों की शिक्षा जरूरी है। समाज के लोगों को यह समझना होगा कि शिक्षा ही सफलता का सबसे बड़ा जरिया है, इसलिए अभिभावक बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और समाज को नई दिशा में बढा़ने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें। मंत्री ने कहा कि सफलता पर परिवार के साथ-साथ समाज का भी मान-सम्मान बढ़ेगा।
दबाव और प्रभाव से बचें, स्वभाव से मन जीतें
मंत्री श्री यादव ने नसीहत दी कि दबाव और प्रभाव की परिपाटी से बचकर स्वभाव से मन जीतने की कला विकसित करें। समाज के लोगों से नशा और मृत्यु भोज बंद करने का आव्हान भी मंत्री ने किया। इसके अलावा युवाओं से अधिक आमदनी के लिए कृषि और दूध का परम्परागत व्यवसाय के स्थान पर आधुनिक और तकनीकी व्यवसाय अपनाने की अपील भी की। उन्होंने किसी भी समस्या पर हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।
विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और समाज में शान से जीने के लिए आपसी मनमुटाव छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इसलिए इस बुराई को दूर करना जरूरी है।
कार्यक्रम के पहले बिहारी मंदिर से हनुमान बाग पार्क तक शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव, पूर्व विधायक रेखा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा सितम्बर माह

छतरपुर | 31-अगस्त-2019

प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण अभियान में इस वर्ष भी सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। 1 से 30 सितम्बर तक मनाये जाने वाले पोषण माह की टैग लाईन हर घर पोषण का त्यौहार रखी गयी है। पूरे माह राज्य, जिला, विकासखण्ड और आँगनवाड़ी स्तर पर पोषण जागरूकता एवं इसे जन-आंदोलन का रूप देने विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जाँच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है।

सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 

छतरपुर | 23-अगस्त-2019

 छतरपुर जिले के सभी भूतपूर्व सैनिक और सैनिक विधवाएं शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 6वीं और 9वीं में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 23 सितम्बर तक कर सकते हैं। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अपै्रल 2008 से 31 मार्च 2010 के मध्य और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2007 के मध्य होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट अथवा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

कमिश्नर ने राजनगर सीईओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस 

छतरपुर | 09-अगस्त-2019

 सागर संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने लक्षित पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत राजनगर के सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी को दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिवस में जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल और मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत श्रमिकों के सत्यापन का कार्य 1 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाना है। गत 5 अगस्त को श्रमिकों के सत्यापन संबंधी कार्य की संभागीय समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद पंचायत राजनगर अंतर्गत 69 हजार 761 श्रमिकों के भौतिक सत्यापन के विरूद्ध मात्र 37 हजार 407 श्रमिकों का ही सत्यापन किया गया है, जबकि 32 हजार 354 श्रमिकों का सत्यापन लंबित है। राजनगर जनपद पंचायत में 1 जुलाई से समीक्षा तिथि तक मात्र  53.62 प्रतिशत सत्यापन किए जाने और अपात्र श्रमिक की संख्या मात्र 17 हजार 422 होने पर प्रगति असंतोषजनक पाई गई।
अतः कमिश्नर द्वारा शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी पदीय दायित्वों और कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने और सीईओ के कृत्य को स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही मानकर नोटिस जारी किया गया है। यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लघंन होने से दण्डनीय है। सीईओ द्वारा निर्धारित समयावधि में नोटिस का जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को मनाया जाएगा

छतरपुर | 30-जुलाई-2019

 छतरपुर जिले में आगामी 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है। इसमें 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से कृमि नियंत्रण की दवाई (एलबेंडाजोल) खिलाई जाएगी। 13 अगस्त को मॉप अप दिवस होगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को गोली खिलाई जाएगी।
1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को आंत के कृमि संक्रमण का खतरा रहता है। कृमि मनुष्य की आंत में रहते है। और जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्व को खाते हैं।

कृमि कैसे फैलते हैं

    कृमि संक्रमण अस्वच्छता के कारण होता है। संक्रमित मिट्टी के संपर्क द्वारा कृमि संक्रमण संचारित होता है। कृमि की जितनी अधिक मात्रा होगी संक्रमित व्यक्ति के लक्षण उतने अधिक होंगे।
संक्रमित बच्चे के शौच में कृमि के अंडे होते हैं। खुले में शौच करने से ये अंडे मिट्टी में मिल जाते हैं और विकसित होते हैं। बच्चे नंगे पैर चलने से, गंदे हाथों से खाना खाने से या फिर बिना ढका हुआ भोजन खाने से लार्वा के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं। संक्रमित बच्चों में कृमि के अंडे व लार्वा रहता है और बच्चों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाते हैं।

 

शासकीय उचित मूल्य दुकान निलंबित

छतरपुर | 26-जुलाई-2019

 अनुविभागीय अधिकारी नौगांव बी.बी. गंगेले द्वारा अनियमितता की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान झींझन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा दुकान की प्रतिभूति राशि राजसात किए जाने का भी आदेश पारित किया गया है।
निलंबन के बाद उपभोक्ताओं को नजदीकी संस्था सेवा सहकारी समिति मर्यादित लुगासी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान लुगासी से संबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम झींझन के निवासियों द्वारा दुकान से राशन वितरण नहीं होने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नौगांव के जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि पीडीएस दुकान झींझन में मूल्य सूची और  निगरानी समिति बोर्ड प्रदर्शित नहीं किया गया था। जांच के दौरान मांगे जाने पर विक्रेता द्वारा स्टाक रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके अलावा दुकान के अभिलेख अनुसार भण्डारित राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करने पर 4.08 क्विंटल गेहूं, 1.63 क्विंटल चावल और 0.56 क्विंटल चना कम भण्डारित पाया गया, जो कि म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन है। दुकान के विक्रेता द्वारा म.प्र. सार्वजनिक वितरण (नियंत्रण) आदेश की कण्डिका 11 का उल्लंघन प्रमाणित पाए जाने पर एसडीएम द्वारा कण्डिका 16 में प्रदत्त शक्तियों के तहत दुकान को निलंबित किया गया है।

 

विद्युत बिल की बकाया राशि वसूली और चोरी पकड़ने के निर्देश

छतरपुर | 23-जुलाई-2019

बिजली कम्पनी के एमडी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बकाया बिजली बिल की वसूली करने और चोरी पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में वितरण केन्द्र छतरपुर शहर कार्यालय द्वारा 20 जुलाई को अभियान चलाकर 15 लाख रूपए के 22 कनेक्शन काटकर 5 लाख रूपए की राशि वसूली की गई। इसी तरह 22 जुलाई को 12 लाख रूपए के 17 कनेक्शन काटे गए। आगामी दिनों में भी बकाया राशि वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।
विभाग के अभियंता सर्वेश शुक्ला ने बताया कि वितरण केन्द्र छतरपुर शहर कार्यालय अंतर्गत लगभग 12 करोड़ रूपए की बकाया राशि है। ऐसे उपभोक्ता जिनकी बकाया राशि 50 हजार रूपए से अधिक है, उनकी सूची सार्वजनिक स्थानों  पर चस्पा की जाएगी।
इसी तरह विभाग द्वारा बिजली चोरी पकड़ने के लिए अधिक लाइन लॉस वाले ट्रांसफार्मर चिन्हित किए गए हैं। टीमों का गठन कर ऐसे ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच में विद्युत चोरी की पुष्टि होने पर उपभोक्ताओं से वसूली की कार्यवाही की जाएगी।