अन्य खबरें

एम.पी.नगर-मुख्तियार गंज मे आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रमस्वच्छ सतना लक्ष्य अपना के लगे नारे

Spread the love

June 26 2024

सतना शहर को स्वच्छ,सुंदर, कचरा मुक्त,स्वस्थ शहर बनाने एवं 4 आर- रिड्यूस ,रीयूज, रीसाइकिल , रिफ्यूज की अवधारणा के साथ, होमकंपोस्टिंग , पर्यावरण संरक्षण” ,”मतदाता जागरूकता”, “स्वच्छता जागरूकता” , “नशा मुक्ति” ,”अपराध मुक्त समाज”, “भ्रष्टाचार मुक्त समाज”, की परिकल्पना के साथ स्वच्छता द्वारा बेहतर शहरी स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एम.पी.नगर-मुख्तियारगंज सतना में जागरूकता कार्यक्रम इं.धर्मेंद्र सिंह परिहार नगर पालिक निगम सतना के नेतृत्व में आयोजित हुआ!
कार्यक्रम में आलोक पांडे, वीरभान सिंह बघेल, ज्ञानेंद्र सिंह, श्रीमती कुंदन सिंह, हिमांशु मिश्रा,रोहन सिंह तोमर, गौरवेंद्र प्रताप सिंह, शंखधर मिश्रा, राकेश वर्मा,हिमांशी त्रिपाठी , प्रतिमा सिंह बघेल, प्रिया सिंह, प्रीती सिंह,अमित बागरी, अकुल सिंह बागरी, अंश सिंह सोमवंशी,रौनक आदि अनेक जागरूक लोगों ने भाग लिया!
सभी से सतना को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने में अपनी अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध किया गया तथा कचड़ा चार भागों में गीला,सूखा,सेनेटरी तथा घरेलू हानिकारक अलग-अलग -निर्धारित हरी डस्टबिन व नीली डस्टबिन में गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक कचड़ा कलेक्शन (मांगने वाली) गाड़ी को देने का अनुरोध किया गया ! फल और सब्जी के छिलकों से होम कंपोस्टिंग करने का सभी से अनुरोध किया गया तथा सभी को मटका विधि से होम कंपोस्टिंग करने की विधि बताई गई!
भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से आगामी भविष्य के सभी चुनावों के स्वतंत्र , निष्पक्ष, समावेशी , प्रलोभन रहित सुगम, सहभागी,सुरक्षित होने का प्रयास सर्वजन द्वारा हो ; साथ ही सभी उपस्थित मतदाताओं से निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार के प्रयोग का अनुरोध किया गया!
सभी से 4 आर अपनाने यानी कचरे की मात्रा को रिड्यूस,रीयूज, रीसाइकिल तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को रिफ्यूज अर्थात इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया गया!
सभी को इंजी•धर्मेंद्र सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ एवं मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई तथा नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज के प्रयास का भी अनुरोध किया गया ! जल संवर्धन एवं पूजा के फूलों को जल स्रोतों में प्रवाहित ना करके मटका विधि से होम कंपोस्टिंग करने के लिए विशेष अनुरोध किया गया !

जय हिंद –💐🙏 सतना मध्य प्रदेश

स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना के लगे नारे

लावारिस जप्तशुदा वाहनों की छतरपुर पुलिस द्वारा की जा रही नीलामी

प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
June 20 2024

थाना मातगुंवा में 12, थाना प्रकाश बमोरी में 11 वाहनों सहित 14 थानों में 483 वाहनों की नीलामी कर करीब 38 लाख रुपये शासकीय कोष में किये जमा

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में जप्त सुदा वाहन जो लावारिस हालात में पाए गए थे, विधिवत 25 पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया गया था, की नीलामी हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
नीलाम किए जाने वाले जब्त वाहनों के मूल्यांकन हेतु प्रशासनिक राजपत्रित अधिकारियों की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम वाहनों का मूल्यांकन किया गया। वाहनों की नीलामी राशि निर्धारित की गई।
प्रशासन द्वारा निर्धारित नीलामी तिथि 18 जून को थाना मातगुंवा परिसर में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री रामनरेश गौतम, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में कुल 12 दो पहिया वाहन की नीलामी हुई जिसमें विक्रय राशि 1,13,000 रुपये क्रेताओं से प्राप्त हुई।
एवं थाना प्रकाश बमोरी में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार श्री शारदा सोनी व थाना प्रभारी प्रकाश बमोरी उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव की उपस्थिति में 9 दो पहिया वाहन एक ट्रैक्टर एवं एक डंपर ट्रक की नीलामी हुई जिसमें विक्रय राशि 4,30,000 रुपये शासकीय कोष में जमा किए गए।
शेष थानों में जप्त लावारिस वाहनों की नीलामी कार्यवाही जारी है। थाना मातगुंवा, थाना प्रकाश बमोरी सहित कोतवाली, ओरछा रोड, सिविल लाइन, बिजावर, बड़ा मलहरा, लवकुश नगर, बक्सवाहा,चंदला, गुलगंज, सटई, भगवा, बमीठा से कुल 483 वाहनों की नीलामी कार्यवाही कर क्रेताओं से 37 लाख 99 हजार 4 सौ रुपये की राशि प्राप्त कर शासकीय कोष में जमा किए गए।


जल गंगा संवर्धन अभियान में जिलेभर के कुओं में जीर्णोधार के लिए मरम्मत एवं मुडेर बंधान का कार्य जारी

June 12 2024

जल स्रोतों के संरक्षण के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत छतरपुर जिले के कुओं के जीर्णोधार के लिए मरम्मत एवं मुडेर बंधान का कार्य किया जा रहा है। जिससे कई वर्षों तक हमें पेयजल उपलब्ध होता रहे। इसी धारणा के साथ जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा प्राथमिकता से आभियान के क्रियांवयन के निर्देश दिए गए हैं। अभियान अंतर्गत ग्राम सलैया, पाय एवं नदया सहित विभिन्न ग्रामों के कुओं में जीर्णोधार का कार्य किया गया।


महिला थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में पूर्व से लिप्त आदतन अपराधी रेखा बंगालिन को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
June 03 2024

नाबालिक किशोरी को गलत काम में ढकेलने में पूर्व में गिरफ्तार आरोपिया संतोषी के साथ शामिल थी अभियुक्ता रेखा बंगालिन

अनैतिक देह व्यापार संचालन में लिप्त आरोपिया संतोषी, आरोपी हरि सिंह एवं रक्कू तथा बालिका पर गोली चलाने वाले आदतन अपराधी मंजू पटेरिया को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।

दिनांक 18 मार्च 2024 की रात्रि में नाबालिक बालिका के पैर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। बालिका को अस्पताल पहुंचा कर शीघ्र ही गोली मारने वाले आरोपी मंजू पटेरिया जिसके विरुद्ध 40 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं को थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने उक्त अपराध की समीक्षा करते हुए संबंधित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली एवं थाना महिला से गठित संयुक्त पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
नाबालिक बालिका को उपचार के बाद विधिवत वन स्टाप सेंटर छतरपुर लाया गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिक बालिका के कथन के अनुसार महिला थाना में संबंधित सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचना कार्यवाही जारी थी।
चिकित्सीय रिपोर्ट, पीड़िता एवं पीड़िता के परिजनों कथनों, भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार संबंधित आरोपियों गलत काम के लिए ढकेलने वाली आदतन अपराधी संतोषी तिवारी जिस पर थाना कोतवाली में 7 अपराध सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अनैतिक देह व्यापार सहित अन्य तरह के अपराध पंजीबद्ध है, आदतन अपराधी हरि सिंह(4 अपराध) , रक्कू उर्फ राकेश गोस्वामी(6 अपराध) एवं मंजू पटेरिया( 40 अपराध) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। एवं उक्त प्रकरण में आदतन अपराधी रेखा बंगालिन की भी आरोपी संतोषी तिवारी के साथ संयुक्तता स्पष्ट हुई है। उक्त दोनों आदतन महिला अपराधियों द्वारा नाबालिक को गलत काम करने के लिए विवश किया गया। महिला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री एवं पुलिस टीम द्वारा महिला आदतन अपराधी रेखा बंगाली जिसके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार सहित अन्य अपराध थाना सिविल लाइन एवं अन्य थानों में पंजीबद्ध है, गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लिया गया। अभियुक्ता द्वारा किया गया कुकृत्य स्वीकार किया गया।
अभियुक्ता को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


नौगांव पुलिस ने 80 लाख रुपये से अधिक की धोखा-धड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

May 31 2024

पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में समस्त थाना अंतर्गत कार्यवाहियां जारी हैं।
दिनांक 11.07.2023 को फरियादी महेश अग्रवाल निवासी गांधी रोड द्वारा बंशल कम्पनी के एजेंट अशोक अग्रवाल निवासी आवास विकास कॉलोनी कानपुर उत्तर प्रदेश जिससे पूर्व में भी इलेक्ट्रिक सामान लेता रहा है, द्वारा बंशल कम्पनी का इलैक्ट्रिक सामान देने के बहाने 80,46,082/- रुपये नेफ्ट एवं आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न खातों में ट्रांस्फर करा लेने एवं सामग्री न देने संबंधी रिपोर्ट पर अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आये डिजीटल एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अशोक अग्रवाल द्वार अपराध घटित करना पाया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये रिपोर्ट दिनांक से ही आरोपी अशोक अग्रवाल की तलाश हेतु पुलिस टीमें गठित कर उसके मिलने के संभावित स्थानों बैग्लोर, कलकत्ता दिल्ली आदि जगहों पर दविश दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह व पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त लिया जाकर गबन की गई राशि जप्त करने हेतु पूंछ-तांछ की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महात्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि महेश यादव, प्रधान आरक्षक गोविन्दास, अरविन्द शर्मा, राजकुमार, आरक्षक जितेन्द्र अहिरवार, अजय साहू, रामकुमार जाट, गजेन्द्र जाट, राजकुमार

छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालकों की आयोजित बैठक

May 28 2024

मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं शर्तो के अनुसार निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर ही डीजे बजाने हेतु की अपील

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत के समस्त डीजे संचालक एवं होटल, मैरिज गार्डन संचालकों को एकत्र का समस्त थाना प्रभारी को बैठक हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित डीजे संचालकों, होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों से शासन के द्वारा तय डेसिमल के आधार पर ही डीजे से ध्वनि उत्पन्न की जाए एवं रात्रि 10 बजे के बाद और बिना परमिशन के किसी भी कार्यक्रम में डीजे ना बजाए जाने की अपील की गई।
डीजे संचालकों एवं गार्डन संचालकों के द्वारा नियम का पालन न किए जाने पर डीजे जप्त कर मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम, मध्य प्रदेश म्यूजिक एवं ध्वनि प्रदूषण अधिनियम एवं अन्य कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

मरीज के पास समय से पहुंचे एम्बुलेंस : कलेक्टर

May 16 2024

जीपीएस के माध्यम से कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग के निर्देश

जिला अस्पताल में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक अल्ट्रासाउण्ड की सेवा बहाल करने के निर्देश

कलेक्टर ने नागरिकों की आभा आईडी बनवाए जाने के दिए निर्देश

18 मई को स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या निवारण के लिए मेगा शिविर का आयोजन

कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, बीएमओ सहित संबंधित सदस्य डॉ. उपस्थित रहे। साथ ही बैठक में आशा एवं स्टाफ नर्स भी उपस्थित रहीं। कलेक्टर श्री जी.आर. ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल एवं मरीजों के डाटा का डिजिटलाइजेशन मैनेजमेंट सिस्टम में और सुधार करें। साथ ही आने वाले प्रत्येक मरीज का उपचार आयुष्मान में दर्ज करते हुए करें। उन्होंने कहा जिला अस्पताल में होने अल्ट्रासाउण्ड स्कैनिंग के समय को परिवर्तित कर प्रातः 7 से शाम 7 बजे तक किया जाए। इसके अलावा मेटरनिटी वार्ड के मरीजों की अल्ट्रासाउण्ड ऊपरी मंजिल पर ही हो। उन्होंने कहा बड़ामलहरा में अल्ट्रासाउण्ड स्कैनिंग सुचारू रूप से की जा रही है इस कार्य का दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार प्रसार कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एम्बुलेंस एवं जननी सुरक्षा वाहनों की मॉनिटरिंग पूरी बारीकी से हो, जीपीएस के माध्यम से वाहनों की लोकेशन को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से ट्रैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा समयानुसार एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंचे जिसके लिए वाहनों के खड़े होने के स्थान में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जाए। साथ ही डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाप की सुरक्षात्मक दृष्टि से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिले स्तर पर करने के निर्देश दिए।

प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की प्रथम एएनसी जांच के निर्देश

कलेक्टर श्री जी.आर. ने एएनएम को अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं की प्रथम एएनसी जांच की जानकारी सही ढंग से भरने के निर्देश दिए। ताकि महिलाओं को मिलने वाली राशि समय से प्राप्त हो सके। जिन महिलाओं की प्रथम एएनसी नहीं हुई है उनका सर्वे करें और कारण का पता लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

स्वास्थ्य केन्द्रों पर समतुल्य स्टॉफ पोस्टेड करें

जिले में एक भी होम डिलेवरी न हो

कलेक्टर ने सीएमएचओ को डॉक्टर्स के छुट्टियों को कैंसिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो मेडिकल पर है। उनके लिए मेडिकल बोर्ड बैठाएं। उन्होंने कहा जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टॉफ ज्यादा है और जहां कम है, आंकलन करें और समतुल्य स्टॉफ रेण्डमली पोस्टेड करें।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने कुर्राहा एवं सीलोन डिलेवरी प्वाइंट पर डिलेवरी नहीं होने पर बीएमओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी भी ब्लॉक में होम डिलेवरी नहीं हो, इसकी मॉनिटरिंग करें और समय पर एम्बुलेंस पहुंचे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए बम्होरी एएनएम मिलेगा कैश अवार्ड

स्कूलों में जाकर बच्चों खिलाएं आयरन की गोली

कलेक्टर ने कहा बक्सवाहा के बम्होरी स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम को महीने में 30 डिलेवरी करने पर कैश अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिन ग्रामों या वार्ड में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे तो उन्हें भी कैश अवार्ड दिया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोकसेवा केन्द्रों एवं सीएससी के माध्यम से जिले के लोगों की आभा आईडी बनवाएं। जिससे मरीजों की हेल्थ संबंधित पूरी डिटेल भरी जा सके। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी के नियुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बीएमओ 100-100 लोगों आभा आईडी बनवाकर हेल्थ संबंधित जानकारी भरवाएं और कार्य को मॉनिटर करें। कलेक्टर ने कहा एनआरसी में बच्चों की भर्ती संख्या शतप्रतिशत रहे। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री जी.आर. ने रेफर होने वाले केस की बारीकी से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नॉर्मल केस रेफर न किए जाएं। उन्होंने कहा डॉक्टर अपनी भूमिका को समझे और मरीज के उपचार में अपने स्तर से कोई भी गलती न होने दें। उन्होंने कहा हमेशा यही प्रयास रहे की मृत्यु दर शून्य हो। कलेक्टर ने बीएमओ, सीएमएचओ को निर्देश दिए कि स्कूलों में जाएं और बच्चों को आयरन की गोली मौजूदगी में ही खिलाएं।

कलेक्टर के निर्देश पर नौगांव, छतरपुर एवं बिजावर में विभिन्न फर्माें पर मसालों के लिए गए नमूनें

Monday 6 May 2024

हाट बाजार में भी व्यापारियों को खाद्य पंजीयन कराने की दी जा रही सलाह

गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ विक्रय करने के निर्देश

कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत गुणवत्तापूर्ण मसाला उत्पाद की उपलब्धता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत मंगलवार एवं बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मसाला उत्पादों की गुणवत्ता की जाँच के लिए फर्म रिलायंस रिटेल लिमिटेड नौगांव रोड छतरपुर से एवरेस्ट गरम मसाला, छोले, सब्जी, चाट एवं चिकन मसाला एवं फर्म आनंद ट्रेडर्स नौगांव से गोल्डी हल्दी पाउडर, गोल्डी धनियां पाउडर और ए वन स्मार्ट पॉइंट नौगांव से एवरेस्ट पाव भाजी मसाला के नमूनें अधिकारियों द्वारा जाँच के लिए गए। इसके अलावा फर्म सुपर गोल्ड पेप्सी, गुलगंज तहसील बिजावर से छोटा आम मंगो ड्रिंक एवं फर्म चॉइस आइस फैक्ट्री छतरपुर से वनीला आइसक्रीम और ऑरेंज आइसकैंडी, राकेश जूस सेन्टर से मैंगो जूस एवं सुपर मैंगो जूस, पन्ना नाका छतरपुर से मैंगो जूस सहित सभी नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जाँच के लिए भेजा गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उक्त संबंध में कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में हाट बाजार में भी व्यापारियों को खाद्य पंजीयन कराने की सलाह दी जा रही है और सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।

दूध डेयरी में सफाई नहीं रखने पर नोटिस

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नौगांव के फर्म जटाशंकर दूध डेरी में निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान डेरी पर साफ़ सफाई का आभाव पाए जानें एवं खाद्य लायसेंस की शर्तों का पालन नहीं किया जाना पाया गया था। जिसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 की धारा 32 अंतर्गत उक्त फर्म को नोटिस जारी कर 14 दिन में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Tag:
Avatar

editor@esuvidha

About Author

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

समाचार

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.