19 दिसंबर को सटई के स्टेडियम प्रांगण में कार्यक्रम प्रस्तावित
कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए
विभागीय योजनाओं और सेवाओं से लाभांवित हितग्राही, लगाए जाएंगे स्टॉल
19 दिसम्बर गुरुवार को छतरपुर जिले के नगर परिषद सटई में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्यआतिथ्य में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत किसान सम्मेलन सह जनकल्याण पर्व का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम का आयोजन सटई के स्टेडियम प्रांगण में होगा। सोमवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और नगरपरिषद में तैयारियों के संबंध में बैठक की। इस दौरान नगरपरिषद अध्यक्ष सटई माया शर्मा, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तदुपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री जैसवाल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहर, एडीएम मिलिंद नागदेवे एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग हितग्राहियों को अपनी योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाएंगे। उन्होंने कहा अधिकारी अपनी व्यवस्था के लिए स्थल का अवलोकन कर लें।