टीकमगढ पुलिस की अनोखी पहल टीकमगढ़ पुलिस ने पुलिस लाईन में लगाए 4500 से अधिक पेड़ टीकमगढ़ पुलिस के समस्त कार्यालयों एवं थाना/चौकियों में किया गया वृक्षारोपण
टीकमगढ़ : जून 7, 2024
पर्यावरण की रक्षा हेतु टीकमगढ़ पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल की गई है। इसके तहत 31 मई से आज दिनांक तक लगभग 4500 पौधे पुलिस लाइन टीकमगढ़ में लगाए जा चुके हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम द्वारा पुलिस लाइन टीकमगढ़ में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस लाइन के अधिकारियों, कर्मचारी एवं खेलने वाले बच्चों के द्वारा आज लगभग 1500 छायादार, फलदार, औषधिय वृक्षों के पौधे लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण की रक्षा करने एवं जलवायु का संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हमें केवल पौधों को लगाना ही नहीं है, किंतु अपने परिवार की सदस्य की तरह उनका पालन-पोषण करना है। वृक्षारोपण एवं पेड़ों की रक्षा की टीकमगढ़ पुलिस की यह पहल आगे भी जारी रहेगी। इसी प्रकार जिला पुलिस के संबंधित कार्यालयों, थानों एवं चौकियों में भी प्रभारियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा छायादार, फलदार तथा औषधिय वृक्षों के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित ग्राउंड पर खेलने आने वाले बच्चे उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई का किया औचक निरीक्षण
मई 22, 2024
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आज एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल तथा सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में सभी कक्षों का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्टाफ से बातचीत की एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से प्रदान करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर तहसीलदार टीकमगढ़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शांतनु दीक्षित, आयुष डॉ. अर्चना जैन, श्री मोहन परिहार, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, बीपीएम, बीसीएम, समस्त स्टाफ, ग्राम सरपंच श्री राजू शर्मा, सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मई 9, 2024
पुलिस ने कार्यवाही कर आईपीएल सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों को किया गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद बर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित कशवानी द्वारा जुआ,सट्टा एवं आईपीएल मैच में हार जीत का दांव खिलाने एवं लगाने बालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में 6 मई 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में थाना देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए थाना देहात अंतर्गत अलग अलग स्थानों से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बुंदेलखंड फर्नीचर के पास एक व्यक्ति अपनी ब्रेज़ा कार में बैठा आईपीएल सट्टा खेल रहा है। उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताई कार को चेक किया गया तो उसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खेलता पाया गया। जिसने अपना नाम राजा खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी तखा थाना देहात बताया जिसने पूछताछ पर बताया कि मैं आईपीएल सट्टा की आईडी शेख सराफत से कमीशन पर लेकर लोगों को देकर खिलवाता हूं। जिसके बाद पुलिस द्वारा शेख शराफत पिता शेख सलमान निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़ को पकड़ा जिसके मोबाइल को चेक करने पर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा की एजेंट आईडी पाई गई उक्त आईडी के बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त आईपीएल की एजेंट आईडी रियाज खान से लेता है, और अन्य लोगों को खेलने हेतु कमीशन पर देता है। जिसके पश्चात रियाज पिता शेख सत्तार खान निवासी जेल के सामने बाली गली टीकमगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मोबाइल चेक कर पूंछतांछ की गई जिसके मोबाइल में आईपीएल सट्टा की एजेंट आईडी एवं क्लाइंट आईडी पाई गई। उक्त के संबंध में पूंछतांछ पर रियाज के द्वारा बताया गया कि वह आईपीएल सट्टा खिलाने का काम करता है।
मुखबिर की सूचना पर भगतनगर कॉलोनी रोड पर एक व्यक्ति दीपक कुशवाहा पिता जानकी कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी अस्पताल के पीछे दिगोडा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके मोबाइल को चेक किया गया जिसमें वह आईपीएल सट्टा खेलते हुए पाया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि वह उक्त आईपीएल सट्टा खेलने की आईडी कौशलेंद्र परमार निवासी दिगोड़ा से लेता है। और कौशलेंद्र भी जेएमके कॉलोनी के पास टीकमगढ़ में आईपीएल सट्टा खेल रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल जेएमके कॉलोनी के पास से कौशलेंद्र परमार पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी दीगौड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसके मोबाइल चेक किए गए। जिसमें आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने की आइडिया पाई गई जिसने पूछ-तांछ पर बताया कि वह आईपीएल सट्टा खिलवाने का काम करता है।
मुखबिर की सूचना पर अन्नतपुरा तालाब के पास से रवि पिता प्रेमनारायण साहू उम्र 31 साल निवासी बल्देवगढ़ को मटका सट्टा खेलते एवं खिलाते पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान आरोपी राजा पिता मुन्ना खान निवासी अन्नतपुरा टीकमगढ़, शेख शराफत(छोटे) पिता शेख सलमान निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़,रियाज पिता शेख सत्तार खान निवासी जेल के सामने बाली गली टीकमगढ़, दीपक पिता जानकी कुशवाहा निवासी दिगोड़ा, कौशलेंद्र पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी दिगोड़ा रवि पिता प्रेमनारायण साहू निवासी बल्देवगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में आरोपियों से 97130 रूपये नगद एवं एक ब्रेजा कार,एक हुंडई औरा कार, एक होंडा पैशन मोटरसाइकिल कुल मशरुका 13,50000 रूपये एवं उक्त आरोपियों के बैंक खातों में आईपीएल खेलने और खिलाने की जमा रकम कुल 4,02605 रूपये एवं 6 मोबाइल कीमती 1,05800 रूपये इस प्रकार उक्त आरोपियों से कुल मशरुका 19,55,535 रूपये जप्त व सीज कराया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रवि गुप्ता ,उप निरीक्षक मयंक नगायच(साइबर सेल),उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा,अनुजा मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक रेवाराम,प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा,रज्जन रैकवार,पुष्पेंद्र यादव,आनंद सुडेले,अभय मिश्रा,महिला प्रधान आरक्षक ज्योति यादव,आरक्षक रीतेश मिश्रा,जुलज सिंह परिहार ,शुभंजय सिंह,दीपांश व्यास,राघवेंद्र शर्मा,मनोज नायक,अवनीश पुरी,दीपचंद्र अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।