शासकीय आईटीआई ओरछा तथा जेरोन में प्रवेश हेतु आवेदन अब 10 जून तक
जून 7, 2024
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ओरछा तथा जेरोन में संचालित एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 जून 2024 तक बढ़ाई गई है। इच्छुक अभ्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आईटीआई ओरछा में संचालित इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्टिेन्ट कोपा तथा मैकेनिक डीजल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिये 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 7828423422, 8319403371, 8982059162 पर संपर्क कर सकते हैं।
शासकीय आयुर्वेद औषधालय सेंदरी द्वारा आगनवाड़ी केंद्र में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित
मई 22, 2024
आयुष पद्धति के प्रचार प्रसार एवं अमजनमानस में जागरूकता लाने प्रमुख सचिव तथा आयुक्त संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर निवाड़ी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सेंदरी द्वारा आगनवाड़ी केंद्र में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 77 रोगियों की जांच कर रोग अनुसार औषधि प्रदान की गई। साथ ही शिविर में वात रोग, कास, चर्म रोग,स्त्री रोग, उदर रोग,श्वास, ज्वर आदि रोगों की दवा प्रदान की गई तथा मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय बताए गए एवं आयुष ुनतम ंचच की जानकारी दी गई।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुरुद्ध गुप्ता, साकेत मिश्रा कंपाउंडर, वंदना तिवारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पीटीएस सुखवती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।
मई 9, 2024
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ओरछा में प्रवेश हेतु आवेदन 20 मई तक
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ओरछा में संचालित एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से एक मई 2024 से आवेदक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 20 मई 2024 तक किये जा रहे हैं।
आईटीआई ओरछा में संचालित इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्टिेन्ट कोपा तथा मैकेनिक डीजल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिये 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 7828423422, 8319403371, 8982059162 पर संपर्क कर सकते हैं।