दयोदय श्री विद्यासागर गौ संवर्धन केन्द्र उदयगिरी उन्नत आधुनिक गौ शाला का परिचायक
गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ
विदिशा : नवम्बर 4, 2024
विदिशा जिले के उदयगिरि में स्थित दयोदय श्री विद्यासागर गौ संवर्धन केन्द्र आधुनिक गौ शाला का परिचायक बनीं है। आज गौशाला में गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया था। जिसमें विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के आलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई है।
विधायक श्री मुकेश टंडन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ऐतिहासिक निर्णय का चहुंओर स्वागत हो रहा है। गौ शालाओं में गोवर्धन पूजा अर्चना में शासकीय भागीदारी सुनिश्चित कराई है।
विधायक श्री टंडन ने कहा कि अब मानव शरीर के अंदर राक्षस रूपी विचारों, आदतें शेष बची को छोड़ने का आहवान किया है।
गोवर्धन पर्व पर विधि-विधान से पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कराई है। इससे पहले कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी व अन्य ने गौशाला के अंदर गौवंश के लिए किए गए आधुनिक प्रबंधों को देखा और अपने हाथों से गायों, बछड़ों को आहार परोसा व बछड़ों की पीठ पर हाथ फेरते हुए दुलार किया है।
बच्चों के साथ पहुंचे
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी अपने अपने बच्चों के साथ उदयगिरी की गौशाला पहुंचें। कलेक्टर श्री सिंह के पुत्र मास्टर अयांश सिंह ने भी बछड़ों के बीच खूब धमाल किया और जिज्ञासु प्रश्नों की झड़ी लगा दी।
दयोदय श्री विद्यासागर जी गौ संवर्धन केन्द्र के अध्यक्ष श्री आकाश जैन ने गौशाला संचालन की जानकारियां सांझा करते हुए बताया कि अभी एक हजार से ज्यादा गौवंश गौशाला में है। गोबर से परिसर में तैयार किए जा रहे उत्पादों से अवगत कराया है। कार्यक्रम एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य श्री राम रघुवंशी, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, नपा उपाध्यक्ष श्री संजय देवाकृति पार्षदगण, श्री संदीप सिंह डोंगर समेत अन्य गणमान्य नागरिक अधिकारी, कर्मचारी गौशाला संचालन करने वाली समिति के पदाधिकारियों के आलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आंगुतकों के प्रति आभार पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक डॉ. एनके शुक्ला ने अभिव्यक्त किया है।
नमामि गंगे परियोजना जल गंगा संवर्धन तहत जल स्त्रेातोंं के संरक्षण व पुर्नजीवन के कार्य जारी
June 07, 2024
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट के मार्गदर्शन में नमामि गंगे परियोजना के जल गंगा संवर्धन अभियान तहत जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र एवं जनपद पंचायतों के विभिन्न ग्रामों में अभियान के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण, बावड़ी तालाबों स्टॉप डैम, कपिलधारा कूप, खेत तालाब, सामुदायिक तालाब, चेकडेम, ग्रेवियन, बोल्डर, परकोलेशन ट्रेंक सहित अन्य जल स्रोतों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास प्रारंभ हो गए हैं अभियान के तहत जिले की सभी जनपदों के विभिन्न ग्रामों में जल स्रोतों के संरक्षण हेतु कार्य जारी हैं।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में जल संवर्धन के कार्यों को अंजाम दिया गया है। जिनमें जिले की जनपद पंचायत सिरोंज के ग्राम ललितपुर में हनुमान मंदिर के पास तालाब की साफ-सफाई कार्य, दीपनाखेड़ा में स्टॉप डैम मरम्मत, बासौदा जनपद पंचायत के उकायला ग्राम में कूप निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत विशेपुर में कुआं की साफ सफाई कार्य, ग्राम पंचायत पचमा में कूप निर्माण कार्य, जनपद पंचायत लटेरी के महोटी ग्राम में कुआं की साफ सफाई, ग्राम पंचायत बारोद में तालाब को साफ स्वच्छ करने के कार्यों के साथ-साथ ग्राम पंचायत घुड़ियाखेड़ी, नीमखेड़ा और ककरुरा में जल संवर्धन के लिए लीचपीट निर्माण तथा ग्राम पंचायत पिपरिया अजीत और ग्राम पंचायत पांझ सहित अन्य ग्रामों में जल संरक्षण हेतु होदी निर्माण का कार्य किया गया है।
नमामि गंगे परियोजना जिले की समस्त पंचायतों में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 16 जून 2024 तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण, संवर्धन के जिले में कुल 3555 प्रगतिरत कार्य जैसे कपिलधारा कूप, खेत तालाब, सामुदायिक तालाब, चेकडेम, स्टॉपडेम, ग्रेवियन, बोल्डर, परकोलेशन ट्रेंक इत्यादि को अधिक से अधिक कार्य पूर्ण कराए जाएंगे।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की पंजीयन अवधि में वृद्धि
मई 22, 2024
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु विदिशा जिले में उपार्जन की अवधि में 31 मई तक के लिए वृद्धि की गई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के उप सचिव के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय से शेष रहे कृषकों को समर्थन मूल्य योजनांतर्गत गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान कराने हेतु उपार्जन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है।
मतदान के 48 घंटे पूर्व आवश्यक गतिविधियों के संबंध में दिशा निर्देश
विदिशा : मई 6, 2024,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान के 48 घंटे पूर्व क्रियान्वित आवश्यक गतिविधियों के संबंध में संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में प्रबंध और संचालन आयोग के विद्यमान संविधियों, नियमों व दिशा निर्देशो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है।
मीडिया मामले निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया से संबंधित 48 घंटे पूर्व आवश्यक गतिविधियों के संबंध में क्रियान्वित बिन्दुओं तदानुसार एग्जिट पोल, निर्वाचन दिवस के आरंभ होने से मतदान सम्पन्न होने के 30 मिनिट पश्चात तक राज्य, देश में कानून तहत एग्जिट पोल निषेध है।
प्राधिकार पत्र केवल पात्र व्यक्ति को ही जारी किए जाएंगे इसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा आयोग के निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिसमें मीडिया के व्यक्तियों का विस्तृत विवरण और छाया चित्र होता है। आयोग द्वारा अच्छी तरह से पूर्व अनुमोदित होना चाहिए और प्राधिकार पत्रों का वितरण अंतिम 48 घंटे पूर्व किया जाना चाहिए। मीडिया व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह से मतदान प्रक्रिया की तस्वीर का कैद नहीं करना है जो मतदान की गोपनीयता प्रकट होती हो। मतदान बूथ में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को एक वैद्य पास ठीक से प्रदर्शित करना होगा। विदिशा जिले के ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें निर्वाचन आयोग का प्राधिकार पत्र जारी किया गया है उन सबसे आयोग के जारी प्राधिकार पत्र में अंकित दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराने हेतु ताकिद किया गया है।
नियमित टीकाकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ
अप्रैल 22, 2024
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी के निर्देशन में विकासखंड बासोदा के जनपद सभा कक्ष में विकासखंड स्तरीय नियमित टीकाकरण के संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र वाइस माइक्रो प्लानिंग बनाने व वीपीडी सर्विलेंस के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विकासखंड की समस्त एएनएम, आशा सुपरवाइजर ,सेक्टर सुपरवाइजर ,सी एच ओ के साथ सेक्टर मेडिकल ऑफिसर एवं आरबीएस के चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक में ग्राम स्तर से लेकर उप स्वास्थ्य स्तर तक का जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती माता को किए जाने वाले नियमित टीकाकरण की कार्य योजना तैयार की गई। साथ ही ऐसी जानलेवा बीमारियां जिन्हें टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डीके शर्मा एवं डब्लूएचओ के एसएमओ डॉक्टर सागर जावेरी द्वारा दी गई।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि माइक्रोप्लान में कोई भी ग्राम, वार्ड, टोला छूटना नहीं चाहिए। शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान व्हील ग्लोबल फाउंडेशन एवं यू बिन पोर्टल पर टीकाकरण सत्रों के साथ हितग्राही बच्चों व गर्ववती प्री रजिस्ट्रेशन कर किए गए टीकाकरण की समीक्षा की गई है।