भगवान धन्वंतरि का हुआ पूजन
प्रधानमंत्री जी ने किया ऑनलाइन लोकार्पण
भिण्ड : Nov, 04 2024
प्रधान मंत्री जी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, फार्मास्युटिकल विभाग की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश में 961 करोड़ की लागत के मंदसौर नीमच एवं सिवनी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण एवं विभिन्न शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान फेस 2 का भी उद्घाटन किया। आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन की भी विभिन्न बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। इन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। माननीय प्रधान मंत्री जी का कार्यक्रम संपूर्ण जिले की आयुष संस्थाओं पर लाइव चलाया गया जिसे ग्रामीण जन ने भी सुना और देखा। जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह और अन्य अधिकारी डॉ नभ किशोर चौधरी, डॉ असित शर्मा, डॉ दीपक नारोलिया एवं कर्मचारियों श्री प्रेमनारायण चौरसिया,श्री कुलदीप भदौरिया,श्रीमती अनीता श्रीवास्तव,श्री संतोष शर्मा एवं अन्य द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम देखा गया।इसके साथ ही सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) ,आयुष औषधालयों पर धनतेरस एवं नवम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर भगवान धन्वंतरि का पूजन किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ योगा शिविर का आयोजन
भिण्ड : जून 24, 2024
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा श्री राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर, भिण्ड में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला मुखयालय, भिण्ड के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं एलएडीसीएस का स्टॉफ सम्मिलित रहा। उक्त शिविर में उपस्थित जन को प्रशिक्षित योगाचार्य एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिविसेप्रा, भिण्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास सिखाये गये साथ ही निरंतर योगाभ्यास करने को प्रेरित किया गया तथा योगाभ्यास तन और मन को शांत और स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है इस बारें में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा हमें यह भी बताया कि हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करते रहना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इसी अनुक्रम में न्यायिक तहसील लहार, गोहद, मेहगांव के तहसील न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों में मध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया तथा उपजेल लहार, गोहद, मेहगांव में भी बंदीगण के मध्य में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर, उपस्थित बंदीगण को योगाभ्यास के बारे में जानकारी दी गई।
चंबल में खून की दलाली का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश
मई 16, 2024
जिला अस्पताल में खून की दलाली का वीडियो सामने आया है। यहां भर्ती मरीज को जरूरत पड़ी तो ब्लड डोनेट करने वाला कोई परिचित नहीं मिला। इसकी भनक अस्पताल में घूम रहे दलाल को लग गई, उसने मरीज की मां और चाचा से बात की। 3500 रुपए में खून दिलवाने के लिए सौदा कर लिया।
चाचा से 500 रुपए एडवांस भी ले लिए। जिसके बाद मरीज ने इस सौदेबाजी को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वहीं, जब खून के बदले रुपए लेने का वीडियो अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचा, तब अधिकारी हरकत में आए। इसके बाद मरीज के परिजन ने पुलिस में शिकायत की।
क्या था मामला
बता दें कि फूफ की रहने वाली संगीता देवी शनिवार को 18 साल के बेटे श्याम सुंदर को लेकर जिला अस्पताल आई थीं। डॉक्टर ने 1 यूनिट खून चढ़वाने की बात कही। संगीता ने कहा कि उनके साथ कोई ब्लड डोनेट करने वाला नहीं है। डॉक्टर ने पर्चे पर एक्सचेंज किए बिना खून उपलब्ध कराने के लिए लिख दिया। डॉक्टर के जाते ही वार्ड में घूम रहा सुनील उर्फ छोटू मरीज की मां संगीता से खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए सौदेबाजी करने लगा। उसने संगीता से कहा कि वह अपने दोस्त को बुलाकर ब्लड दिलवा देगा, लेकिन इसके एवज में 4500 रुपए देना पड़ेंगे।
संगीता ने कहा कि इतने रुपए तो उनके पास नहीं है। इस पर छोटू ने 3500 रुपए में सौदा तय कर लिया और कहा एडवांस में 500 रुपए दे दो। श्याम सुंदर के चाचा अमित ने 500 रुपए दे दिए। पास ही पलंग पर लेटे श्यामसुंदर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग कर लिया। छोटू उर्फ सुनील जिला अस्पताल में पूर्व में आउटसोर्स कर्मचारी रहा है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि इन्हीं हरकतों की वजह से उसे हटा दिया गया था। सिविल सर्जन डॉ. गोयल का कहना है कि मरीज को हम बिना किसी कॉस्ट के ब्लड दे चुके थे। रही बात आरोपी की तो उस पर एफआईआर कराई जाएगी।
कलेक्टर ने दी जानकारी
वहीं भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल का कर्मचारी बनकर सौदा करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। ब्लड बैंक से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अप्रैल 25, 2024
रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से समझाया लोकतंत्र में मतदान का महत्व
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही महिला मतदाता से 07 मई 2024 को मतदान करने की अपील की गई।
महिला मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। विधानसभा लहार में नारी चौपाल के माध्यम से मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।