गोवर्धन पूजा की परंपरा भारत की सभ्यता और विरासत से जुड़ी है- मंत्री श्री परमार
मंत्री श्री परमार सेमली धाम में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए
शाजापुर : नवम्बर 4, 2024
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार आज शाजापुर जिले के ग्राम सेमली धाम में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। गोर्वधन पूजा पंडित श्री कमल किशोर नागर ने करायी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, श्री अशोक नायक, श्री विष्णु गुर्जर, श्री जगदीश फौजी, श्री नाथू सिंह, श्री देवेंद्र तिवारी, श्री सूरज सिंह सिसोदिया, श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया सीईओ श्री अमृतलाल सिसोदिया, पशुपालन विभाग उपसंचालक डॉ. प्रशांत महाडिक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की परंपरा में हजारों साल से गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार ने कई सारी परंपराओं, मान्यताओं और सभ्यताओं को फिर से श्रेष्ठ जीवन पद्धति के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़कर सामाजिक जीवन की शुरुआत की है। मंत्री श्री परमार ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बने है, हमने अपनी मान्यताएं, अपना विश्वास जो विज्ञान के आधार पर ऋषि मुनियो ने समाज में स्थापित किया था, उसे हम रिसर्च बेस पर स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद वैज्ञानिक दृष्टिकोण से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति रही है। हम सौभाग्यशाली है कि हमारी चिकित्सा पद्धति जिसने दुनिया के लोगों को ठीक करने का काम किया है, कोरोना के बाद से फिर से भारत की सरकार ने उस पर कार्य प्रारंभ किया है और मध्यप्रदेश में उसको नए स्वरूप में खड़ा करने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही दो सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय भी स्थापित कर रहे है, इनमें से एक चिकित्सालय शुजालपुर में स्थापित होने जा रहा है, जो आगे चलकर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में तब्दील होगा। इनका उद्देश्य भारत की ज्ञान परंपरा को फिर से पाठ्यक्रमों में सम्मिलित करना है, जिससे समाज के लोग गर्व कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले थे। भारत की परंपरा, सभ्यता हमें विरासत में मिली है। यह हमारे देश की सभ्यता में है कि जो हमारे लिए उपयोगी है उसे हम पूजते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के समाज में पहले गाय को बचाने के लिए युद्ध हुए हैं, इसलिए गाय की रक्षा के लिए आगे आए और संकल्प लें। प्रदेश की सरकार ने गौशाला बनाने का काम किया है, इसलिये सरकार यह कोशिश कर रही है की गौशाला से समाज को जोड़ा जाये। समाज को गौशालाओं से जुड़ने की जरूरत है और गौ-माता संरक्षण का यह अभियान प्रेरणा देने का काम करेगा। गौवर्धन पूजा की परंपरा भारत की सभ्यता और विरासत से जुड़ी परंपरा है। भारत की आत्मा की रक्षा करने का यह महाअभियान एक जन आंदोलन बने और हम अपने देश की सभ्यता और विरासत को दुनिया में फिर से स्थापित कर सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अनेक योजनाएं गौ-पालन के लिए चलाई जा रही है। गौमाता के संरक्षण के लिए हमेशा तैयार रहें और प्रत्येक घर में एक-एक गाय हो यह संकल्प लें। इस अवसर पर श्री अशोक नायक ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गौ-सेवको का प्रमाण पत्र के साथ पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस जारोनिया ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
पल्स पोलियो बूथ का शुभारंभ कर जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
शाजापुर : जून 24, 2024
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को “उठो पोलियो बूथ चलो” की थीम पर जनप्रतिनिधियों ने पोलियो बूथ का शुभारंभ कर पोलियो की खुराक पिलाई।
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने शुजालपुर में पोलियो बूथ का शुभारम्भ कर बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा की पिलाई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्रीमती बबीता परमार, श्री अशोक नायक, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, श्री अभिषेक सक्सैना भी मौजूद थे।
शाजापुर में विधायक श्री अरूण भीमावद ने पोलियों बूथ का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री आशीष नागर, सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. जोशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, आरएमओ डॉ. सचिन नायक, डीपीएम श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री संजय अष्ठाना, श्री जॉय शर्मा, श्री मोहन किचौलिया, श्री रजनीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
कालापीपल में विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने पोलियो बूथ का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री जे.पी. अग्रवाल, बीएमओ कालापीपल डॉ. यशवंत परमार भी उपस्थित थे। इसी तरह पोलाय कलां में नगर परिषद अध्यक्ष श्री पवन राजकुमार, पीएचसी अवन्तिपुर बड़ौदिया में सरपंच श्री अभिषेक, सिविल अस्पताल अकोदिया में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा, प्राथ.स्वा. केन्द्र सुन्दरसी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लाहर सिंह गुर्जर, श्री विष्णु गुर्जर, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेरछा श्री जे.पी. नाहर सरपंच प्रतिनिधि, श्री राधेश्याम गुर्जर, डॉ. रविन्द्र उसपारिया, श्री अशोक नागर बीपीएम, मो. बड़ौदिया में सरपंच श्रीमती प्रतिज्ञा पाटीदार, पीएचसी सलसलाई में उप सरपंच श्री बापूसिंह मेवाड़ा एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
गणना एजेन्ट की नियुक्ति
मई 22, 2024
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अ.जा.) में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 157 – आष्टा, 166 – आगर, 167 – शाजापुर, 168 – शुजालपुर, 169 – कालापीपल, 170-सोनकच्छ, 171 – देवास, 172- हाटपिपलिया निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतगणना के लिए तारीख, समय और स्थान की सूचना राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि गणना एजेण्ट नियुक्त करने के लिए फोटो सहित सूची मतगणना के लिये नियत 04 जून 2024 के तीन दिन पूर्व अर्थात 31 मई 2024 की शाम 5.00 बजे तक विधानसभा सेगमेंट क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध करा दें।
विधानसभा क्षेत्र 167- शाजापुर के लिए अठारह + एक एवं अन्य विधानसभा सेगमेंट के लिए चौदह+एक गणना एजेन्ट नियुक्त कर सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर डाकमत पत्र की गणना के लिए आठ टेबल लगायी जायेगी, जिस पर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के प्राप्त डाक मतपत्र + ETPBS की गणना की जायेगी। डाक मतपत्र के लिए गणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना हॉल में केवल उन्हीं गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकेगी, जिनके पास रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र होंगे।
क्रमांक 111/809/चन्देलकर/उइके
मई 16, 2024
मतदान करो और कटिंग पर डिस्काउंट पाओ…
शाजापुर में एक सैलून संचालक ने अनोखी पहल शुरू की है। यह संचालक हैं जीवन वर्मा जो नई सड़क पर अपना सैलून संचालित करते हैं। चर्चा में जीवन वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में अब तक हुए दो चरणों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा, जो उन्हें कतई अच्छा नहीं लगा। इसी के चलते उनके मन में विचार आया कि क्यों ना वे भी जिला प्रशासन का सहयोग कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल करें। उन्होंने इसकी शुरूआत की और उन्होंने अपनी दुकान पर एक पम्प्लेट चस्पा कर दिया, जिसमें लिखा गया है कि 13 मई सोमवार को मतदान करके निशान दिखाओ और कटिंग पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट पाओ।
हर ग्राहक को करते हैं जागरूक
हेयर सैलून संचालक वर्मा ने बताया कि एक अच्छी सरकार बने और हमारा देश तरक्की करे। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिसके चलते वे अपने यहां आने वाले हर ग्राहक से कहते हैं कि गर्मी से न डरें, आप मतदान केंद्र जाइए। वहां आपको पानी, छांव सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। आप अपने मताधिकार का उपयोग करें।
अप्रैल 25, 2024
लोकसभा निर्वाचन के लिए माइक्रो आर्ब्जवर्स का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किए गए माईक्रो आर्ब्जवर्स को शाजापुर अनुभाग मुख्यालय पर इटर्नल स्कूल एबी रोड में 25 अप्रैल 2024 को दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार माईक्रो आर्ब्जवर्स को 08 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसके लिए प्रति कक्ष के लिए 2-2 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये हैं।