जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संचालित किया गया साफ सफाई अभियान
जून 7, 2024
जल गंगा संवर्धन अभियान में जल-स्त्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई के साथ-साथ इन स्थानों पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में जल स्त्रोतो तथा नदी, तालाबो, कुआं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु ‘‘जल गंगा संवर्धन’’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी एवं ग्रामीण बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं तथा नदी, तालाब, बावड़ी इत्यादि के आस पास सफाई करके स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने का संकल्प लिया जा रहा है। जिले में सभी नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर पर अभियान संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए चलाये जा रहे जल-गंगा संवर्धन अभियान के दूसरे दिन अनूपपुर जिले के जल स्त्रोतों में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।
‘‘अमरकंटक में जल स्त्रोतों में की गई स्वच्छता’’
इसी तारतम्य में नगर पालिका क्षेत्र अमरकंटक में अभियान के अंतर्गत पुष्कर डैम एवं रामघाट के साफ सफाई का कार्य नगर पालिका, कल्याण सेवा आश्रम व मृत्युंजय आश्रम तथा समाज सेवियों के भागीदारी से किया गया एवं नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 10 स्थित विभिन्न कुओं का साफ सफाई कार्य कराया गया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के अंतर्गत ग्राम भेलमा में झिरना तालाब की साफ सफाई श्रमदान के माध्यम से की गई। जिले के ग्राम पंचायत गोडारू, खोडरी, भाटाडांड, परसवार, गोहन्ड्रा, बैहाटोला, थानगांव, बेलगांव, बसखली, उरतान, सिलपुर, निगवानी, पथरौड़ी, बगैहाटोला, साजाटोला, गुलीडांड़, उमरदा तथा बहेराबांध के विभिन्न तालाबों का गहरीकरण, स्वच्छता एवं तालाब की मेड़ पर पौधारोपण किया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न अमृत सरोवर तालाबों में भी वृक्षारोपण किया गया।
पुष्पराजगढ़ के करन पठार में 17 हजार मूल्य की मदिरा जप्त
मई 22, 2024
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत ने जानकारी दी है कि आबकारी वृत राजेंद्रग्राम अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर करन पठार में दबिश की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर वार्ड न.3 करन पठार में कृष्णा नायक के मकान की सघन तलाशी लेकर कब्जे से 40 पाव प्लेन मदिरा एवम 15 पाव ब्लूचिप तथा थानेदार विश्व कर्मा के होटल से 48 नग केन बीयर एवम 45 पाव गोवा मदिरा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 42 बल्क लीटर मदिरा बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 17000/- रुपये हैं।
कार्रवाई दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्णकांत उईके, सुधीर मिश्रा आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक अरविन्द द्विवेदी, मेहबूब खान, विक्रांत नामदेव एवं रितुराज सिंह उपस्थित रहे।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
मई 10, 2024
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 मई को
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 11 मई 2024 को जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रविन्दर सिंह के द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पारुल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री संतदास नापित, जिला अभियोजन अधिकारी श्री हेमन्त अग्रवाल, जिला लोक अभियोजक श्री पुष्पेन्द्र मिश्रा सहित अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या ने बताया है कि पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने एवं प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में निराकरण हेतु जिला मुख्यालय अनूपपुर में 06, सिविल न्यायालय कोतमा में 05 एवं सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम में 03 खण्डपीठों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण धारा 138 से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा, सुलह-समझौता के माध्यम से किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु लगातार प्री-सिटिंग का आयोजन पक्षकारों, बैंकों, नगरपालिका, विद्युत विभाग के अधिकारियों के अलावा अधिवक्ताओं के साथ किया जा रहा है।