Spread the love

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती महाजन तथा पूर्व महापौर श्री मोघे ने जल गंगा संवर्धन अभियान का किया शुभारंभ

जून 7, 2024

राज्यशासन के निर्देशानुसार जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन की विशेष उपस्थिति में इंदौर में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत जिले भर में व्यापक कार्ययोजना बनाकर जल संरक्षण-संर्वधन के कार्यों के साथ ही व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जायेगा। इस मौके पर इंदौर के पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाब, कुआं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 16 जून तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, उनमें मिलने वाली सहायक नदियों एवं जल संरचनाओं का पुनर्जीवीकरण  एवं संरक्षण किया जाना है।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने आज इंदौर जिले के ग्राम झलारिया में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया।  इस मौके पर अतिथियों ने झलारिया ग्राम में 32 लाख रुपए की लागत के घाट निर्माण और तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ किया। 

अभियान के तहत इन्दौर की समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण और संर्वधन संबंधी विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के 81 कार्य तथा जन भागीदारी से तालाब गहरीकरण के 17 कार्य होंगे, जल हट में चयनित  12 कार्य किये जायेंगे। मियावाकी पद्धति से 24 हजार तथा 67 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक रूप से 52 हजार 332 पौधों का रोपण होगा। 68 निजी भूमि पर 11 हजार पौधे लगाये जायेंगे। इसी तरह के कार्य अन्य जनपदों में भी होंगे। कार्यक्रम में ग्राम झलारिया स्थित श्री अवध धाम मंदिर के सामने बड़ा तालाब पर घाट निर्माण व तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन भी किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान समय की सबसे बड़ी जरूरत है।  इस अभियान से जहां एक ओर जल के संरक्षण और संवर्धन में मदद मिलेगी वहीं दूसरी और पर्यावरण में भी सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत नदी, तालाब, कुओं, बावड़ी आदि जल सरचनाओं का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कर उन्हें उपयोगी बनाया जायेगा। केचमेट एरिये से अवरोध हटाकर पानी के आवक में वृद्धि की जायेगी। तालाबों के किनारों पर हरित क्षेत्र बफर झोन तैयार किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि वर्षा के जल को ज्यादा से ज्यादा संचित कर भू-जल स्तर में वृद्धि की जाये।

 इस मौके पर श्री रामेश्वर चौहान, श्री बृज मोहन राठी, श्री माखन पटेल, श्री सुरेश कुरवाड़े, श्री विपिन जागीरदार, श्री मानसिहं चौहान, श्री विश्ववजीत सिंह सिसौदिया, श्री सुधीर अजनी, श्री गोविन्द सिंह तथा श्री मुकेश पटेल विशेष रूप से मौजूद थे।  

 


इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खननकर्ताओं से अर्थदंड की वसूली करने हेतु प्रभावी कार्रवाई शुरू

मई 22, 2024

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन के प्रकरणों में उत्खनन कर्ताओं से काफी समय से लंबित अर्थदंड की वसूली करने हेतु प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इंदौर जिले में पिछले कुछ वर्षों के अवैध उत्खनन के अलग-अलग कुल 12 प्रकरणों में 37 करोड़ रूपये से ज्यादा की वसूली लंबित है, जिसके लिए अभियान चला कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

इसी कार्यवाही के क्रम में  इंदौर जिले के तहसील राऊ, देपालपुर, मल्हारगंज, बिचोली हप्सी, सांवेर एवं जूनी इंदौर के समस्त  संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं के निवासों व रिकॉर्ड अनुसार उपलब्ध पते पर  संबंधित तहसील कार्यालयों   से  टीम पहुंची एवं अवैध उत्खनन के लंबित अर्थदंड बकाया की वसूली हेतु जारी नोटिस की तामीली  कराने की कार्यवाही की गई। जिन स्थानों पर अवैध उत्खननकर्ताओं की प्राप्ति नहीं हुई उन स्थानों पर उनके परिवारजनों के माध्यम से एवं निवास स्थान / कार्यालय पर नोटिस चस्पा करते हुए तामिल कराने की कार्रवाई की गई। नोटिस अनुसार निर्धारित समय अवधि में अर्थ दंड जमा नहीं किये जाने पर संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं की संपत्ति से उक्त धन राशि को भू-राजस्व के बकाया की भांति वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी ।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा समस्त संबंधित राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि लंबित बकाया राशि की वसूली यथाशीघ्र की जाए एवं बकायेदारों द्वारा यदि राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित बकायेदारों की संपत्ति की कुर्की  एवं नीलामी की कार्रवाई भी की जाये।

 मई 10, 2024

इंदौर जिले में निर्वाचन के दिन 450 बिजली कर्मचारी सेवाएं देंगे

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में बूथों , प्रशिक्षण स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल आदि पर बिजली कंपनी की प्रभावी तैयारी जारी है। इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव 13 मई को मतदान दिवस पर करीब 450 कर्मचारी, अधिकारी सेवाएं देंगे। इसमें 80 बिजली इंजीनियर भी सम्मिलित है। इंदौर जिले में कंपनी क्षेत्र के सबसे ज्यादा बूथ है, इसी के अनुपात में सबसे ज्यादा बिजली कर्मचारी, अधिकारी भी यहीं पर तैनात रहेंगे। जिले के सभी 2677 बूथों पर बिजली व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य को दायित्व सौपा गया है। इनके सहायक के रूप में जिले में पदस्थ कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री श्रीकांत बारस्कर, रामलखन धाकड़, विनय प्रताप सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे, अभिषेक रंजन, मनेंद्र कुमार गर्ग, जितेंद्र भारती, आकाश बंसल बूथों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं निर्वाचन से जुड़े अन्य प्रशासनिक कार्य देखेंगे।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.