Spread the love

शहर में आधा दर्जन स्थलों पर ई-रिक्शा का पंजीयन शुरू

उत्साहपूर्वक पंजीयन के लिए आगे आ रहे हैं ई-रिक्शा चालक

ग्वालियर : जून 24, 2024,

पहले दिन 529 ई-रिक्शों का हुआ पंजीयन, 29 जून तक किया जायेगा पंजीयन

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया पंजीयन कार्य निरीक्षण 

शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुचारू व सुव्यवस्थित बनाने के लिये शहर में ई-रिक्शा के रूट निर्धारित किए जा रहे हैं। साथ ही लॉटरी पद्धति से यह तय किया जायेगा कि किस रूट पर कौन सा पंजीकृत ई-रिक्शा चलेगा। इस सिलसिले में रविवार से शहर में आधा दर्जन स्थानों पर नाके सह शिविर लगाकर ई-रिक्शा के पंजीयन का काम शुरू किया गया। पहले दिन ई-रिक्शा के पंजीयन के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला। पहले दिन कुल मिलाकर 529 ई-रिक्शा का पंजीयन हुआ है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रविवार को फूलबाग क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा पंजीयन केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि 29 जून तक हर दिन सुव्यवस्थित ढंग से पंजीयन कार्य जारी रखे।

ज्ञात हो ई-रिक्शा का पंजीयन कराने के लिये एक हफ्ते का अंतिम मौका दिया गया है। शहर में नाके सह शिविर लगाकर आधा दर्जन स्थानों पर ई-रिक्शा का पंजीयन किया जा रहा है। इन नाकों पर 29 जून तक ई-रिक्शा पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। अंतिम तिथि के बाद बगैर पंजीयन के कोई ई-रिक्शा शहर में चलता मिला तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी।

स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीयन के पहले दिन यानि 23 जून को हजीरा क्षेत्र में स्थापित किए गए नाका सह शिविर में 120 ई-रिक्शा का पंजीयन किया गया। इसी तरह बारादरी पर 35, गोला का मंदिर पर 180, फूलबाग चौराहे पर 55, महाराज बाड़ा पर 87 एवं आमखो पर स्थापित किए गए नाका सह शिविर में 52 ई-रिक्शों का पंजीयन किया गया।

पंजीयन के प्रचार के लिये शहर में 31 स्थानों पर एनाउंसमेंट जारी

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पंजीयन स्थलों एवं तिथियों के बारे में स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इस परिपालन में ग्वालियर शहर में विभिन्न तिराहों-चौराहों सहित कुल 31 स्थानों पर स्मार्ट सिटी के पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से पंजीयन के संबंध में एनाउंसमेंट किया जा रहा है।


मई 22, 2024

जिले में भिक्षावृत्ति व नशे में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए कारगर प्रयास होंगे

जिले में सड़कों व फुटपाथ पर आश्रय लेने वाले एवं भिक्षावृत्ति व नशे में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के कारगर प्रयास होंगे। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ऐसे बच्चों का पुनर्वास किया जाएगा। साथ ही बच्चों को शिक्षा से भी जोड़ा जाएगा। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में यह बैठक आयोजित की गई थी।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने भिक्षावृत्ति और नशे में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने और उनके पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट गई है, उनकी पढ़ाई को सुचारू कराएँ। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि सर्वेक्षण के दौरान इस बात पर विशेष नजर रखें कि कोई संगठित गिरोह बच्चों से भिक्षावृत्ति तो नहीं करा रहा है। यदि ऐसी स्थिति सामने आए तो किशोर न्याय ( बालकों की देखरेख और संरक्षण ) अधिनियम तहत कार्रवाई की जाए। बच्चों से भीख मंगवाने वालों को पाँच वर्ष का कारावास और एक लाख रुपए का दंड देने का प्रावधान इस अधिनियम में है।            

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगर निगम, पुलिस, सयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, नेहरू युवा केन्द्र और जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।            

भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता लाने पर दिया जोर              

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भिक्षावृत्ति से बच्चों को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर समाज में जन जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए चौराहों, धार्मिक स्थानों व भिक्षावृत्ति के अन्य हॉटस्पॉट पर होर्डिंग व पेम्प्लेट लगाने और रैली इत्यादि निकालकर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिले में भिक्षावृत्ति के हॉटस्पॉट फूलबाग चौराहा, खेड़ापति मंदिर, सांई बाबा मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, अचलेश्वर, कोटेश्वर, जौरासी मंदिर, गोले का मंदिर, मेला ग्राउण्ड, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर भिक्षावृत्ति के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  साथ ही भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश करने के उपरांत पुनर्वास केन्द्र में  पहुँचाया जाएगा और  विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से बच्चों को  जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।

मई 16, 2024

आज होगा ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। वे 75 साल की थीं। पिछले दो महीने से बीमार होने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। उन्होंने बुधवार सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। पार्थिव देह बुधवार दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक उनके दिल्ली वाले आवास पर रखी जाएगी। फिर गुरुवार सुबह 11 बजे ग्वालियर लाई जाएगी, यहां दोपहर तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी।

अंतिम संस्कार ग्वालियर में शाम पांच बजे किया जाएगा। माधवी राजे के निधन पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया। राजमाता माधवी राजे मूलत: नेपाल की रहने वाली थीं। वे नेपाल राजघराने से संबंध रखती थीं। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। राणा वंश के मुखिया भी रहे थे। साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का कल होगा अंतिम संस्कार

  • सुबह 10 बजे: पार्थिव देह नई दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना की जाएगी
  • सुबह 10.45 बजे: ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी
  • सुबह 11.15 बजे: यहां से रानी महल के लिए रवानगी
  • सुबह 11.45 बजे: रानी महल आगमन
  • दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक: अंतिम दर्शन
  • दोपहर 2.30 से तीन बजे तक: अंतिम यात्रा की तैयारी
  • दोपहर 3.30 बजे: अंतिम यात्रा छत्री के लिए रवाना होगी
  • शाम पांच बजे: छत्री में अंतिम संस्कार किया जाएगा
  • अंतिम संस्कार में यह राजशाही परिवार और राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
  • गुजरात का गायकवाड़ राजघराना
  • पटियाला राजशाही परिवार
  • जम्मू कश्मीर राजपरिवार 
  • त्रिपुरा राजपरिवार 
  • नेपाल राजपरिवार
  • धौलपुर राजपरिवार
  • समथर स्टेट सहित छोटे राजघराना परिवार

आज माधवी राधे सिंधिया का पार्थिव शरीर को दिल्ली में स्थित सिंधिया बंगले पर रखा गया है, जहां शाम सात बजे तक अंतिम दर्शन के लिए लोग आएंगे। इस दौरान बताया जा रहा है कि दिल्ली में कई राज्य के मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचेंगे। वहीं, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान का कहना है कि कल अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां चल रही हैं। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे, उसको लेकर व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अंतिम संस्कार के समय कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। इसको लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं।


अप्रैल 25, 2024

प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में हुई रेंडमाइजेशन की कार्यवाही

जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान सम्पन्न कराने के लिये बुधवार को मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में मतदान दलों का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान भी इस अवसर पर मौजूद थीं।           

मतदान दलों के द्वितीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद अब किस विधानसभा क्षेत्र में कौन से मतदान दल चुनाव करायेंगे, यह तय हो गया है। लेकिन कौन सा मतदान दल किस मतदान केन्द्र पर मतदान संपादित करायेगा, इसका फैसला तृतीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद होगा। कुल मतदान केन्द्रों के हिसाब से 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान दलों का रेंडमाइजेशन बुधवार को किया गया। ज्ञात हो जिले में कुल 1680 मतदान केन्द्र हैं। इनसे 10 प्रतिशत ज्यादा अर्थात 1848 मतदान दलों का रेंडमाइजेशन हुआ है।

रेंडमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतदान दल गठन के नोडल अधिकारी श्री श्री विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही एनआईसी की सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती अभिलाषा व श्रीमती तृप्ति निगम द्वारा संपादित की गई।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.