Spread the love

जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने जिला अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर की अभियान की शुरुवात पहले दिन 186574 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

छिन्दवाडा :जून 24, 2024

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की आज से जिले में शुरुवात हो गई है। जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल के गेट नंबर-3 में 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाकर किया। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 25 जून 2024 तक आयोजित है, जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों को पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर सर्वे के दौरान छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 223704 लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए 4570 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके सुपरविजन के लिये 260 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। पहुंच विहीन क्षेत्र, ईंट भट्टे, घुमक्कड़ समूह, स्लम एरिया के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा सभी बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । आज 186574 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई।
       शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, जिला चिकित्सा अधिकारी-2 डॉ.धीरज दवंडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुवर एवं टीकाकरण शाखा के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित



  

जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने जिला अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर की अभियान की शुरुवात पहले दिन 186574 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

छिन्दवाडा : जून 24, 2024,

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की आज से जिले में शुरुवात हो गई है। जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने जिला अस्पताल के गेट नंबर-3 में 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाकर किया। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 25 जून 2024 तक आयोजित है, जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों को पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर सर्वे के दौरान छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 223704 लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए 4570 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके सुपरविजन के लिये 260 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। पहुंच विहीन क्षेत्र, ईंट भट्टे, घुमक्कड़ समूह, स्लम एरिया के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा सभी बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । आज 186574 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई।
       शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, जिला चिकित्सा अधिकारी-2 डॉ.धीरज दवंडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुवर एवं टीकाकरण शाखा के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित


मई 16, 2024

किसान से भूमि नामांतरण के नाम पर ले रहा था 12 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने दबोचा

छिंदवाड़ा में एसडीएम कार्यालय के पास पटवारी भवन छिंदवाड़ा में नक्शा दुरस्त कराने के नाम पर 12,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है। पटवारी के पास से नकद जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। पटवारी का नाम रोहित मालवी है, जो जामुनझिरी हलका में पदस्थ है।

आवेदक पांचालाल परतेती ने शिकायत में बताया कि उसको अपनी मां के जमीन के नाम में रिकार्ड दुरुस्त कराना था। इसको लेकर वह पटवारी रोहित मालवी के पास गए तो उन्होंने 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी लोकायुक्त टीम को दी। सूचना मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

दो महीने से लटका रहा था पटवारी
रिश्वतखोर पटवारी पिछले दो महीने से पीड़ित किसान को नक्शा दुरुस्त करने के नाम पर लटका रहा था। यहां तक कि पटवारी खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके चलते उसने लोकायुक्त की शरण ली और पटवारी रंगे हाथों पकड़ा गया।


अप्रैल 25, 2024

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम घोषित

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम आज मण्डल द्वारा घोषित किया गया। मण्डल हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में जिला प्रावीण्य सूची में 4 विद्यार्थियों और हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12वीं में प्रदेश प्रावीण्य सूची में जिले के 5 व जिला प्रावीण्य सूची में 10 विद्यार्थियों द्वारा अपना स्थान बनाया गया। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश व जिला प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया और भविष्य में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल व संस्था के प्राचार्य श्री अवधूत काले को भी शुभकामनायें देते हुये जिले के सभी शिक्षकों को भविष्य में और अधिक मेहनत करके अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनके कम अंक प्राप्त हुये हैं अथवा सफलता प्राप्त नहीं कर पाये हैं, उन्हें निराश न होकर आगे और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में 24822 विद्यार्थी  परीक्षा में सम्मिलित हुये जिसमें से 15029 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसमें 8035 विद्यार्थियों ने प्रथम, 6779 विद्यार्थियों ने द्वितीय व 215 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 60.5 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में जिला प्रावीण्य सूची में 4 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चांद के विद्यार्थी श्री क्षितिज गढ़ेवाल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, न्यू सनफ्लावर इंग्लिश स्कूल पांढुर्णा की छात्रा कु.मेघा बैंगने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्दितीय और सनफ्लावर हिन्दी अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल सौंसर की छात्रा कु.पूनम पांडे 96 प्रतिशत व ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चांद के विद्यार्थी श्री धार्मिक सोलंकी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12वीं में जिले में 20431 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये जिसमें से 12501 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसमें 8415 विद्यार्थियों ने प्रथम, 4043 विद्यार्थियों ने द्वितीय व 43 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिले का हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 61.20 प्रतिशत रहा। हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में प्रदेश प्रावीण्य सूची में जिले के 5 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के जीव विज्ञान संकाय के छात्र श्री प्रथम सोनी 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे व ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा के जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कु.दीपाली वर्मा 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवे, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के कृषि संकाय की छात्रा कु.तनुश्री शिवा 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरई के कला संकाय के छात्र श्री शिवम सनोडिया  96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के वाणिज्य संकाय की छात्रा कु.पाखी चौहान 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवे स्थान पर रहीं । उन्होंने बताया कि जिला प्रावीण्य सूची में 10 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है जिसमें ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा कु.कुमकुम साहू 93.40 प्रतिशत व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद की छात्रा कु.अनुराधा वर्मा 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी की छात्रा कु.सरगम घागरे 95.80 प्रतिशत, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा के छात्र श्री समर्थ वर्मा 95.40 प्रतिशत व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी की छात्रा कु.रेणुका पवार 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर व्दितीय, दानियलसन इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा की छात्रा कु.रिध्दि बाजपेई 92.80 प्रतिशत व छात्र श्री शिखर सोनी 92.40 प्रतिशत और सरस्वती शिशु मंदिर पांढुर्णा के छात्र श्री श्रीराम ठोंमरे 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोरडोंगरी की छात्रा कु.अंजली पवार 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा कु.कंचन डेहरिया 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छटवें स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा से प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 3 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.