खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के सम्बन्ध में टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन
संयुक्त दल के माध्यम से कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे – कलेक्टर
झाबुआ : जून 7, 2024
म.प्र. रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण तथा व्यापार) नियम 2022 के तहत जिले मे खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के सम्बन्ध मे टास्क फोर्स की बैठक का कलेक्टर नेहा मीना अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में मुख्य एवं गौण खनिजों की खदानों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की गयी जिसमे खनिज अधिकारी श्री राकेश कनेरिया द्वारा बताया गया कि जिले मे मुख्य खनिज के तहत मैगनीज की चार और रॉक फास्फेट की 3 खदान एवं गौण खनिजों के तहत 71 खदाने है। इसी के साथ वर्ष 2023-24 में 135 का प्रकरणे के तहत कार्यवाही की गयी।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में 46 संचालित खदानो के अतिरिक्त अन्य खदानो से प्राप्त डेड रेन्ट के सम्बन्ध मे जानकारी लेकर निर्देशित किया कि समय पर डेड रेन्ट जमा ना करने पर कार्यवाही की जाए। इसी के साथ उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की कार्यवाही पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त दल बना कर की जाए। लोकसुनवाई के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करे, अभियोजन के तहत लिए गए प्रकरणों पर सुनवाई करे, कार्यवाही के मानक मापदंडो एवं प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही करे, खनिज विभाग से मुस्तैदी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, वनमण्डलाधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ श्री हरि शंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर श्री मुकेश सोनी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटे, प्रदूषण बोर्ड से साइंटिस्ट श्री अन्य आर.आर. भंवर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग झाबुआ के समन्वय से नये आपराधिक कानून के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मई 22, 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में पुलिस विभाग झाबुआ के समन्वय से नये आपराधिक कानून विषय पर 21 मई-2024 को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमती विधि सक्सेना (प्रधान जिला न्यायाधीश) की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में संपन्न हुआ।
शिविर को संबोधित करते हुये अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमती विधि सक्सेना (प्रधान जिला न्यायाधीश) ने कहा कि हाल ही में हमारे देश में आपराधिक कानूनों में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं जो नागरिकों की सुरक्षा और न्याय प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन बदलावों को लागू करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आप इन नए कानूनों के बारे में अच्छी तरह से जागरूक रहे। पुलिस अधिकारियों के रूप में आपकी जिम्मेदारी है कि आप इन नए कानूनों को समझें और उन्हें निष्पक्ष और प्रभावी रूप से लागू करें। आपको न केवल कानून के बारे में जागरूक होना चाहिए, बल्कि नैतिक जिम्मेदारियों के साथ भी काम करना चाहिए। आपके कार्यों का सीधा प्रभाव नागरिकों के जीवन पर पड़ता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप न केवल कानून का पालन करें, बल्कि न्याय और समानता के मूल्यों को भी बनाए रखें। उन्होंने बताया कि नये आपराधिक कानून 01 जुलाई-2024 से प्रभावी होगे।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम, पुलिस अधीक्षक श्री पदम विलोचन शुक्ल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
मई 10, 2024
मतदानदलों की सुविधा के लिए बसों का प्रस्थान स्थल
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ/थांदला/पेटलावद के द्वारा 12 मई 2024 को मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ तक विभिन्न स्थानों से लाने हेतु बस उपलब्ध कराई गई है। मतदानदलों की सुविधा के लिए बसों का प्रस्थान स्थल, प्रभारी अधिकारी एवं उनके मो. नं. प्रकाशनार्थ उपलब्ध है। विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ में सामग्री वितरण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ पहुंचने के लिये विभिन्न स्थानों से उनके सम्मुख वाहन की व्यवस्था की जाकर वाहनों के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। प्रस्थान स्थल जनपद पंचायत रानापुर में वाहन प्रभारी 1. श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय, स्थाईकर्मी, नगर परिषद रानापुर मो. 9009389519, 2. श्री मेहबुब खॉन, स्थाईकर्मी नगर परिषद रानापुर मो. 7389056586, 3. श्री अमृतलाल यादव पटवारी तहसील रानापुर मो. 9329316005 एवं प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत कुंदनपुर श्री सुरेन्द्रसिंह खराडी, सचिव, जनपद पंचायत रानापुर, मो. 9993292700, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत पिटोल में श्री जाम्बू डामोर, ग्राम रोजगार सहायक, जनपद पंचायत झाबुआ, मो. 8349291477, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत भगोर श्री विकास वर्मा, ग्राम रोजगार सहायक, जनपद पंचायत झाबुआ मो. 8085699271, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में श्री गोपालसिंह डामोर, ग्राम रोजगार सहायक जनपद पंचायत झाबुआ मो. 9927855566, प्रस्थान स्थल ग्राम पंचायत कंजावानी में सोहबतसिंह सिंगाड, सचिव, जनपद पंचायत रानापुर, मो. 8889267991 है। उक्त वाहन प्रभारी वाहनों को प्रातः 5.00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ हेतु रवाना करेंगे। नोडल अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री सुनील डाबर झाबुआ मो. 8889666308 के निर्देशन में कार्य संपादन करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र 194 थान्दला से मतदान दलों में लगे शासकीय सेवको को सामग्री वितरण स्थल पोलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ तक 12 मई 2024 को जाने के लिए वाहनो की व्यवस्था की जाकर वाहन प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है। प्रस्थान स्थल काकनवानी बस स्टैण्ड से श्री भमरसिंह पारगी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत काकनवानी मो. 7974693543, श्री देवेन्द्र हिहोर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गोरियाखांदन मो, 9630971837, प्रस्थान स्थल खवासा बस स्टैण्ड से श्री पन्नालाल चन्द्रावत रोजगार सहायक ग्राम पंचायत परवाड़ा मो. 9754961200 एवं श्री कमलेश चौहान सविच ग्राम पंचायत नरसिंहपाड़ा मो. 9755943328, प्रस्थान स्थल थांदला दशहरा मैदान से श्री टिटीया देवदा जमादार नगर परिषद थांदला मो. 8349406200, प्रस्थान स्थल मेघनगर दशहरा मैदान से श्री किशोर कटारा सचिव ग्राम पंचायत बेड़ावली मो. 9425436547, प्रस्थान स्थल मदरानी बस स्टैण्ड से श्री हुरजी कटारा सचिव ग्राम पंचायत मदरानी मो, 62605691, प्रस्थान स्थल परवलिया बस स्टैण्ड से श्री राजेश मुणीया रोजगार सहायक ग्राम पंचायत परवलिया, प्रस्थान स्थल रम्भापुर बस स्टैण्ड से श्री सुरेन्द्र कटारा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तांदलादरा मो. 8085556635 है। उक्त वाहन प्रभारी वाहनो को प्रातः 5:00 बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज हेतु रवाना करेंगें नोडल अधिकारी श्री अनिल बघेल तहसीलदार थांदला के निर्देशन में कार्य सम्पादन करेंगें।
विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद से मतदान दलों में नियुक्ति शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों को 12 मई 2024 को प्रातः 05:00 बजे से सामग्री वितरण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों से वाहनों की व्यवस्था की जाकर वहा के प्रभारी नियुक्त किये गये है। प्रस्थान स्थल झकनावदा से वाहन प्रभारी (1) श्री विनोद देवडा, सचिव झकनावदा 9669593330, (2), श्री रतन सिंगाड जी.आर.एस. भेरूपाडा 8085631442, प्रस्थान स्थल रायपुरिया से श्री राजेन्द्र सालची जी.आर.एस. रायपुरिया 9926039501, प्रस्थान स्थल बरबेट श्री झवरसिंह डामर जी.आर.एस. बरबेट 6261524139 श्री खेमराज 4 खराडी जी.आर.एस. बावडी 9977287047, प्रस्थान स्थल मठमठ से श्री गडिया भूरिया जी.आर.एस. मठमठ 8770887186, प्रस्थान स्थल सांरगी से (1) श्री हरिराम भुरिया सचिव सांरगी 8120271518, (2) श्री अजय कटारा मोबलाईजर सांरगी 9885037603, प्रस्थान स्थल बामनिया से श्री मुन्ना अरड सचिव बामनिया 9174235353, प्रस्थान स्थल करवड से (1) राजेन्द्र रेड्डी सचिव करवड 9926036715 (2) श्री लुणचन्द कटारा जी.आर.एस मोर 9098065614, प्रस्थान स्थल पेटलावद से (1) श्री दिनेश परमार नगर परिषद पेटलावद 9669424856, (2) श्री नारायण पाटीदार जी.आर. एस 9407123618, (3) श्री मांगीलाल गरवाल सचिव 8889096467 (4) श्री कमलकांत बैरागी सचिव 9009221500 एवं प्रस्थान स्थल पारा से श्री छगन वास्केल सचिव 9179441078 है। उक्त वाहन प्रभारी वाहनों को प्रात 05:00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ हेतु रवाना करेंगे।