मतदाता सूची प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी बैठक ली
डिण्डोरी : नवम्बर 25, 2022
मतदाता सूची प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डिंडौरी में बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री हिम्मत सिंह भवेदी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राकेश अवधिया, सहित संबंधित अधिकारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का अभियान जारी है। उन्होंने मतदाता सूची में लिंगानुपात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी महिला मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। मतदाता सूची में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नाम काटने और जोड़ने की कार्रवाई समय पर पूर्ण की जाए। 18 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए। प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने नाम जोड़ने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी राजनैतिक दलों को सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने तथा स्थानांतरित करने के लिए बीएलओ से संपर्क करें।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडौरी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए
डिण्डोरी : नवम्बर 5, 2022
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में शुक्रवार को मप्र स्थापना दिवस के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, कृषि विभाग, और उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडौरी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर ’’एक जिला एक उत्पाद’’ कोदो कुटकी प्रोसेसिंग सहित विभागी योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा 36 स्व-सहायता समूहों को 96 लाख का ऋण वितरण किया गया। 28 हितग्राहियों को 29 लाख रूपए का मुद्रा लोन और 227 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 27 लाख 70 हजार का रूपए का ऋण वितरण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा किसान श्री साम्हर सिंह, श्री संतोष, श्री ब्रजनाथ, श्री नंदलाल एवं श्री नरोत्तम को केवीके कार्यक्रम के तहत मिनी सरसों किट प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मालपुर में पौधों की सुरक्षा के लिए फेसिंग लगाने के निर्देश दिए
डिण्डोरी : सितम्बर 30, 2022
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत मालपुर जनपद पंचायत शहपुरा में मंदिर परिसर की भूमि में किये गए वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर की भूमि में किये गए वृक्षारोपण के पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को पौधों की देखभाल और सुरक्षा करने को कहा। जिससे पौधों को पशुओं के द्वारा नुकसान न पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जनसंपर्क विभाग प्रभारी चेतराम अहिरवार, श्री थानी सिंह धुर्वे मौजूद थे।
कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करने, वेतन वृद्धि रोकने और वेतन काटने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक ली
डिण्डोरी : गुरूवार, सितम्बर 16, 2022
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिले में स्कूलों का संचालन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं रोजाना उपस्थिति रहेंगे। उन्हें कक्षाओं का पाठ्यक्रम समय-सीमा में पूरा करना होगा। उन्हांने मध्यान्ह भोजन का वितरण मेनू के आधार पर तथा छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र का वितरण करने को कहा। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र वितरण के लिए एक रजिस्टर पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित बीआरसी एवं उपयंत्री मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु देवारण्य योजना की समीक्षा बैठक ली
डिण्डोरी : सितम्बर 2 ,2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम आगामी दिनों में डिंडौरी जिले में संभावित है। कार्यक्रम में देवारण्य योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण, निर्माण कार्यां का भूमिपूजन और लोकार्पण तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विभागों के द्वारा प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, डीएफओ श्री सलिल गर्ग, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मंजूलता सिंह, उप संचालक कृषि श्री अश्विनी झारिया, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, जिला समन्वयक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में सत्तो बाई को मिली कान की मशीन, तो वह बहुत प्रसन्न हुइंर्
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की
डिण्डोरी : अगस्त 17, 2022
जनसुनवाई में श्रीमती सत्तो बाई को कान की मशीन मिली तो वह बहुत प्रसन्न हुई। श्रीमती सत्तो बाई मंगलवार को कान की मशीन के लिए जनसुनवाई में पहुंची थी। उन्होंने जनसुनवाई में समस्या बताई कि वह किसी की बात नहीं सुन पाती है, इससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने श्रीमती सत्तो बाई की समस्या को गंभीरता से सुना और उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए उन्हें कान की मशीन दिलवाई। श्रीमती सत्तो बाई कान की मशीन पाकर बहुत खुश हुईं। उन्होंने बताया कि अब वह सबकी बातें सुन सकेगी। जनसुनवाई में उनकी समस्या का निराकरण होने से वह बहुत प्रसन्न है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित जनसुनवाई में श्री कालूराम पिता श्री रामसिंह निवासी ग्राम मारगांव ने पटवारी हल्का के द्वारा नक्शा-खसरा एवं भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की मांग की। कलेक्टर श्री झा ने नायब तहसीलदार समनापुर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में श्रीमती पार्वती बाई ग्राम तेंदूमेर मोहतरा ने बताया कि मुड़की जलाशय में उसकी कृषि भूमि डूब गई है।
पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने निभाई जिम्मेदारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
डिण्डोरी : जुलाई 2, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत डिंडौरी और अमरपुर के मतदान केन्द्रों में सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। पंचायत आम निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत डिंडौरी में 185 एवं अमरपुर में 104 मतदान केन्द्र बनाये गए थे। सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक मतदान का कार्य संपंन्न हुआ। कई मतदान केन्द्रों में दोपहर 3ः00 बजे के बाद भी मतदान की प्रक्रिया जारी रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने त्रि-स्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण में मतदान केन्द्र धनुवासागर, कमको मोहनिया, घेवरी, मोहारी, भानपुर, बोधघुण्डी, बटिया, अमरपुर, रामगढ़, नेवसा, भपसा, इमलई रैयत, सलैया, किसलपुरी, खैरदा, विक्रमपुर, पिपरिया खुर्द, सारंगपुर, पड़रिया, कुदवारी, अझवार, सारसताल और नेवसा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह मौजूद रहे। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर मतदान केन्द्रों में युवक-युवतियां, वृद्धजन, दिव्यांग, पुरूष एवं महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सभी मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। महिला मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने में आगे रही। मतदान केन्द्रों में प्रातः 7ः00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई।
आपके मतदान से लोकतंत्र सुदृढ़ एवं मजबूत होगा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा
डिण्डोरी : जून 24, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि देश के जिम्मेदार मतदाता होने के नाते लोकतंत्र के निर्वाचन में मतदान आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आपके मतदान से लोकतंत्र सुदृढ़ एवं मजबूत होगा। लोकतंत्र में एक-एक मत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होता है। अतः आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रथम चरण हेतु जनपद पंचायत शहपुरा एवं मेंहदवानी के समस्त मतदाता 25 जून 2022 दिन शनिवार को प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे के मध्य निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय एवं भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान अवश्य करें। निर्वाचन में भागीदार बनें एवं मतदान के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र जाएं तथा मतदान दिवस को एक उत्सव की तरह मनाएं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का उपयोग करें। साथ ही अपने पड़ोसी, परिचित एवं सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। गांव के विकास के लिए जागरूक मतदाता होना आवश्यक है और मतदान करना सिर्फ अधिकार का उपयोग ही नहीं बल्कि देश के प्रति अपना कर्तव्य भी है।
ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या दूर करने के लिए पेयजल परिवहन की जाए : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए उक्त निर्देश
डिण्डोरी : जून 10, 2022
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्राम पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पेयजल परिवहन कर जल आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी नलजल योजना प्रारंभ रहे। विद्युत की लगातार जल आपूर्ति की जाए। हैण्डपंप खराब होने पर तत्काल दुरूस्त किया जाए। पेयजल परिवहन/जल आपूर्ति पर निगरानी रखने के लिए मैदानी अमले को जिम्मेदारी सौंपी की जाए। इस कार्य में लापरवाही बतरने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, उप महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 मई को आँगनबाड़ियों के लिए जन-सहयोग से सामग्री एकत्र करने निकलेंगे खण्डवा में पेयजल आपू्र्ति की स्थिति में सुधार के लिए बदली जाएगी पाइप लाइन डिण्डोरी जिले के दूरदराज क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने किये जायें विशेष प्रयास जनजातीय युवाओं को माइक्रो डेयरी सहित स्व-रोजगार की स्थानीय एवं अन्य गतिविधियों से जोड़ें स्वास्थ्य के लिए उपयोगी डिंडोरी की ऑर्गेनिक कोंदो-कुटकी की करें प्रभावी ब्रांडिंग और मार्केटिंग भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस और अपराधियों को पूर्णत: ध्वस्त करना हमारी प्राथमिकता मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगातार तीसरे दिन प्रात: 6.30 बजे की जिलों की समीक्षा खण्डवा और डिंडोरी जिलों के अधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक
डिण्डोरी : मई 23, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-सेवा और विकास कार्यों से आज दिन की शुरुआत हो रही है। हमारा संकल्प है कि जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लगातार तीसरे दिन प्रातः 6:30 बजे जिलों में संचालित विकास गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास कार्यालय से खंडवा और डिंडोरी जिलों की समीक्षा की। पर्यटन, संस्कृति मंत्री तथा खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री तथा डिंडोरी के प्रभारी डॉ. मोहन यादव वर्चुअली सम्मिलित हुए। खंडवा से वन मंत्री कुंवर विजय शाह बैठक में सम्मिलित हुए। खण्डवा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, डिण्डोरी कलेक्टर श्री रत्नाकर झा और जिलों के प्रशासनिक अधिकारी समीक्षा बैठक से वर्चुअली जुड़े थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को बिना विलंब और भ्रष्टाचार के मिले। शासकीय अमला हितग्राहियों से निरंतर संवाद और संपर्क में रहे, इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का पता चलता है और उनका निराकरण भी सुगम होता है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और अपराधियों तथा माफिया को पूरी तरह ध्वस्त करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा और डिंडोरी जिले में पेयजल व्यवस्था, आँगनबाड़ियों एवं पोषण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर, राशन वितरण, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा, जिलों में जारी नवाचार तथा एक जिला-एक उत्पाद योजना में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आँगनबाड़ियों में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वे स्वयं 24 मई को आँगनबाड़ियों के लिए जन-सहयोग से सामान एकत्र करने निकलेंगे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई
डिण्डोरी : मार्च 11, 2022,
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी को उक्त नोटिस अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण की कम प्रगति और सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को जारी नोटिस का उत्तर समय-सीमा में प्रस्तुत करना होगा। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरूद्ध एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री झा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाक्रक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस थाना बजाग में दर्ज प्रकरण पर कार्रवाई करें :-
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ग्राम पंचायत पिपरिया जनपद पंचायत बजाग में शासकीय कार्या में अनियमितता बरतने के कारण रोजगार सहायक और संबंधितों के विरूद्ध पुलिस थाना बजाग में दर्ज प्रकरण की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस थाना में दर्ज प्रकरण पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे शासकीय कार्यां में अनियमितता करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई हो सके। कलेक्टर श्री झा ने इसी प्रकार से मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, हाईकोर्ट के प्रकरण, सीएम हेल्पलाईन, और जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया जाए। अनुविभागीय स्तरीय जनसुनवाई में अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहें।
जिले में संत रविदास जयंती का पर्व सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा
कलेक्टर श्री झा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में आयोजित बैठक में दिए निर्देश
डिण्डोरी : फरवरी 15, 2022
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि 16 फरवरी 2022 को संत शिरोमणि रविदास जयंती का पर्व जिले में सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तर, जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायतों में रविदास जयंती पर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि जिला एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम में समाज सेवा करने वाले लोगों को विशिष्ट तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, श्री जयसिहं मरावी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि 16 फरवरी को संत रविदास जयंती कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/जिला पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिष्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के हितग्राही और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रमों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की भी सहभागिता रहेगी। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि रविदास जयंती पर सभी ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत और जिला स्तर पर फ्लैक्स जाएंगे। संत रविदास के जीवन चरित्र का प्रचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष, मुख्यातिथि और सरपंच की अध्यक्षता में संपन्न होंगे। इसी प्रकार से जिला एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रमों के लिए अतिथियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे।
ग्राम सभाओं की बैठकें स्थगित |
– |
डिंडोरी | 07-दिसम्बर-2021
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने पंचायत आम निर्वाचन 2021 में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन 2021-22 की कार्रवाई पूर्ण होने तक ग्राम सभाओं की बैठक स्थगित कर दी गई हैं।
|
कलेक्टर कार्यालय डिंडौरी में “सद्भावना दिवस“ के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली प्रतिज्ञा |
– |
डिंडोरी | 20-अगस्त-2021
|
’’सद्भावना दिवस’’ के अवसर पर आज गुरूवार को प्रातः 11:00 बजे जिले सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली है। इसी क्रम में कलेक्टर कार्यालय डिंडौरी में भी सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली गई है कि “मैं प्रतिज्ञा करता हूं/करती हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/ सुलझाऊंगी।“ उक्त सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा 20 अगस्त 2021 को दिलाई जानी थी, किंतु भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अगस्त 2021 को मोहर्रम का अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को दिलाई गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति अंजू अरूण विष्वकर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, कलेक्टर स्टेनो श्री कृपाल सिंह गौतम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजदू थे।
शा. उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में ली गई सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा:-
’’सद्भावना दिवस’’ के अवसर पर आज गुरूवार को प्रातः 11:00 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के प्रांगण में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई है। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. समीक्षा सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राजकुमार डोंगरे सहित समस्त स्टॉफगण मौजूद थे।
|
शिक्षा विभाग के अमले को वैक्सीनेशन कराना जरूरी: कलेक्टर श्री रत्नाकर झा |
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने शिक्षा विभाग की बैठक में दिए निर्देश |
डिंडोरी | 18-जून-2021
|
 डिंडौरी जिले में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। वैक्सीनेशन कराने पर ही वेतन आहरण करने के निर्देश दिये गए थे। जिससे वैक्सीनेशन के प्रतिदिन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। वैक्सीनेशन में गर्भवती महिलाओं, बीमार शासकीय सेवक और कोरोना पॉजिटिव को छूट प्रदान की गई है। शिक्षा विभाग का वैक्सीनेशन होने से प्रगति आएगी, जिससे वैक्सीनेशन के लक्श्य की प्राप्ति होगी। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्श में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि कक्षा पहली के लिए विद्यार्थियों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए शिक्षा विभाग का अमला अभिभावकों से संपर्क करेगा। कक्षा पांचवी, आठवी और दसवी उर्त्तीण विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में प्रवेश दिया जाए। कलेक्टर श्री झा ने सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत नामांकन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवसर पर व्हॉट्सअप ग्रुप के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वीकृत सीट के आधार पर कक्षा छठवी से दसवी तक की छात्राओं के नामांकन की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने विद्यालय परिसर में अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। जिससे विद्यालय परिसर हरा-भरा हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर के आसपास शासकीय भूमि उपलब्ध होने पर ऐसी भूमि में भी वृक्षोरापण किया जाए। कलेक्टर झा ने विद्यालय भवन, अतिरिक्त कक्ष और शौचालय निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर को हमेशा साफ-स्वच्छ रखने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने सभी विद्यालयों को जल जीवन मिशन से जोडने के निर्देश दिए। जिससे विद्यालयों मंे पेयजल की समस्या न रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विद्यालयों को जोडने के लिए सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। जिससे सभी विद्यालय जल जीवन मिशन से जुड़ सके।
|
टीकाकरण केन्द्रों को समय से पूर्व बंद करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा |
कलेक्टर श्री झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली |
डिंडोरी | 08-जून-2021
|
 कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत जिले में 31 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। टीकाकरण केन्द्रो में विभागीय अमले को निर्धारित समय में उपस्थित होना होगा। टीकाकरण केन्द्र में विलंब से पहुंचने या समय से पहले बंद करने पर नोडल अधिकारी सहित समस्त अमले पर कडी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टीकाकरण के दिन की सूचना एक दिन पूर्व ग्रामीणजनों को देने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति उपस्थित होकर टीकाकरण करवा सकें। इसका वनग्रामों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कलेक्टर श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रवि डेहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए राजस्व अमला, पंचायत विभाग, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक इत्यादि प्रमुख भूमिका निभायेंगे। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जन अभियान परिषद को प्रचार वाहन के माध्यम से जन जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिससे टीकाकरण की प्रगति बढ सके। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटरों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में व्यय राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में दवाईयां इंजेक्षन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने विकासखण्ड स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों पर दण्ड अभिरोपित करने और मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दुकानदारों की दुकानें सील करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने जिला चिकित्सालय में जन सहयोग से निर्माण हो रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने एसडीएम डिंडौरी को निर्देश दिए कि बैंक मैनेजरों की बैठक आयोजित कर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बैंक मैनेजर बैंकों में आने वाले व्यक्त्यिों को अनिवार्य रूप से मास्क का वितरण करें और बैंको में अनावश्यक भीड़ न लगाएं।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों की जांच करें। क्लीनिकों में सरकारी दवाईयां मिलने पर झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करें।
|
निर्धन उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन मुफ्त दिया जाएगा |
संक्रमण की चेन तोड़ना प्रत्येक जिले का टास्क हो संस्थाएँ सहयोग के लिए रहें सक्रिय मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद |
डिंडोरी | 20-अप्रैल-2021
|
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहरों और कस्बों के साथ ही प्रदेश के ग्रामों में भी संक्रमण बढ़ने से रोकना है। ग्रामों में जो सुरक्षित हैं, वे सुरक्षित रहें और बाहर न निकलें। जहाँ अधिक संक्रमित रोगी हैं वहाँ कन्टेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करें। हर स्थिति में संक्रमण की चेन तोड़ना है। रहवासी संघ और स्वैच्छिक संगठन सहयोग करें ताकि जो व्यवस्थाएँ छोटी पड़ रही हैं, उन्हें पर्याप्त बनाया जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स से संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा, बुरहानपुर प्रशासन के संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को सराहनीय बताया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी पात्र निर्धन उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों से एक साथ तीन माह का राशन नि:शुल्क मिलेगा।
साँस की डोर न टूटे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में संक्रमित रोगियों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन भी लगातार आ रहे हैं। इनका न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी रोगी की साँस की डोर न टूटे।
हर व्यक्ति शंका होने पर टेस्ट अवश्य कराएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आइसोलेशन से जुड़ी पूरी व्यवस्थाएँ जिलों में सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों को सर्दी-खाँसी, बुखार है, वे तत्काल जाँच करवाएँ, जाँच की रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेशन में रखें। सेंपल देने के बाद बहुत से लोग घूमते रहते हैं। इस पर भी नियंत्रण करना है। इससे परिवार को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। यदि घर छोटा है तो कोविड केयर सेंटर जाकर व्यवस्था का लाभ लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स से कहा कि जिन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, वे प्लांट स्थापना का कार्य प्रारंभ करें। कुछ जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की पहल सराहनीय है। कलेक्टर द्वारा स्थानीय प्रबंध भी सुनिश्चित हों।
भारत और मध्यप्रदेश हमारी माँ है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक घर से न निकलें, संक्रमण की चैन तोड़ें। भारत और मध्यप्रदेश हम सबकी माँ है, इसके दूध की लाज रखना है। समाज, इस संकट में साथ खड़ा हो। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि आइसोलेशन केन्द्रों के लिए निजी और सरकारी भवन का उपयोग करें। कलेक्टर अपने स्तर पर नवाचार भी करें। हम सम्मिलित प्रयासों से जंग जीत जायेंगे।
कारावास जाएंगे कालाबाजारी करने वाले
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि औषधियों की कालाबाजारी करने वाले को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएसए) में कारावास भेजें। इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता लोगों का जीवन बचाना है। जीवनरक्षक इंजेक्शन को अधिक कीमत पर बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
वित्तीय समस्या नहीं होगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले स्थानीय प्रबंध में वित्तीय समस्या नहीं आने दी जाएगी। राज्य शासन स्तर से धन राशि की कमी नहीं होगी। यह प्रत्येक जिले का टास्क होना चाहिए कि कम से कम रोगी अस्पताल पहुँचे। होम आइसोलेशन व्यवस्था का अधिकतम प्रयास हो। इन्दौर में की गई पहल प्रशंसनीय है। सांसद, विधायक भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक संगठन सरकार के प्रयासों को मजबूत करें। निश्चित ही इस महामारी को हम सभी मिलकर हरा दें
|
रोजगार मेले से मिलेगा रोजगार और बनेगा सुनहरा भविष्य बनेगा : कलेक्टर रत्नाकर झा |
कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में आयोजित मेले में 229 युवक एवं युवतियों का हुआ चयन |
डिंडोरी | 13-अप्रैल-2021
|
 कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों से बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मिलेगा और उनका सुनहरा भविष्य बनेगा। रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां को नए-नए रोजगार के क्षेत्र में जाने का अवसर मिला है। कलेक्टर ने रोजगार मेले में चयनित आवेदकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री झा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित कर रहे थे। रोजगार मेला में तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत डीएस कंसलटेंसी, एलआईसी डिंडौरी, वर्धमान यार्न भोपाल, प्रतिभा सिंटेक्स धार, वर्धमान फेब्रिक बुधनी, एसआईएस अनूपपुर एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र शामिल रहे। रोजगार मेला में 640 आवेदकों के पंजीयन हुए जिसमें 229 आवेदकों का प्राथमिक चयन हुआ है।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जिले में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिससे जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने आयोजित रोजगार मेले में चयनित युवक एवं युवतियों को चयनित क्षेत्रों में पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ काम करने की सलाह दी। कलेक्टर ने रोजगार मेले के आयोजन की सूचना मिलने के संबंध में भी जानकारी ली और शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने रोजगार मेले में लगाये गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया और रोजगार मेला में चयनित युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति सुषमा विश्वकर्मा, प्राचार्य आईटीआई श्री रमेश सिंह मरावी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री कुशवाह सहित रोजगार मेला में पहुंचे युवक एवं युवतियां मौजूद थे।
|
उन्नत कृषि यंत्र मिलने से सुखीराम के खेत में बढी फसल की पैदावार (सफलता की कहानी) |
– |
डिंडोरी | 05-मार्च-2021
|

डिंडौरी जिले में आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद से किसान सुखीराम निवासी ग्राम बरसोद जनपद पंचायत बजाग को एक उन्नत कृषि यंत्र मिलने से उसके जीवन में बदलाव आ गया है। पहले वह परंपरागत पद्धति से खेती करता था। कृषि यंत्र मिलने से वह उन्नत कृषि तकनीकी को अपनाया है। उसने बताया कि उसके पास सिंचाई का कोई साधन नहीं था। वह वर्षा पर आधारित परंपरागत पद्धति खेती पर निर्भर था। खेतों में सिंचाई नहीं होने और पानी की कमी से फसलों की पैदावार बहुत कम होती थी। उसे प्रतिवर्ष 15 क्विंटल धान ही मिल पाता था। उसने बताया कि वह सिंचाई के लिए एक उन्नत कृषि यंत्र खरीदना चाहता था, लेकिन उसके पास इतने रूपए-पैसे नहीं थे कि वह उन्नत कृषि यंत्र खरीद सके। वह इस कारण हताष और परेशान रहने लगा था। उसने बताया कि एक दिन ग्राम पंचायत सचिव से खबर मिली कि उसे आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता मद से सिंचाई के लिए एक उन्नत कृषि यंत्र प्रदान किया जायेगा। यह खबर सुनकर वह बहुत प्रसन्न हुआ। उसने सोचा कि उन्नत कृषि यंत्र मिलने से वह अपने खेतों में सिंचाई करेगा। खेतों में सिंचाई नहीं होने से फसल की कम पैदवार होने की समस्या समाप्त हो जायेगी। उसने बताया कि उसे एक दिन आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद से एक उन्नत कृषि यंत्र प्रदान किया गया। सुखीराम को उन्नत कृषि यंत्र मिलने से वह अब खेतों में सिंचाई कर रहा है। उसके खेतों में फसलों की पैदावार बढ गई है। उसने बताया कि वह अब प्रतिवर्ष 25 क्विंटल धान उगा रहा है। आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद से उन्नत कृषि यंत्र मिलने पर उसके खेतों में फसलों की पैदावार बढी है। जिससे अब सुखीराम के चेहरे में मुस्कान आ गई है।
|
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी |
27 फरवरी 2021 को उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी के मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम |
डिंडोरी | 26-फरवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दमोह जिले में 27 फरवरी 2021 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 20 लाख किसानों को 400 करोड़ की राशि का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने बताया कि डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का उक्त कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी के मैदान में आयोजित होगा। आयोजित कार्यक्रम का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए श्री पी.डी. सराठे उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश मण्डलोई संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन करेंगे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी श्रीमति वर्षा झारिया कार्यक्रम का आयोजन, बेक ड्राप (बैनर), मंच, बैठक एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गिरीष धुलेकर आमंत्रण, सोशल डिस्टेंसिंग तथा बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सीएमएचओ डिंडौरी डॉ. आर.के. मेहरा थर्मल स्कैनर की व्यवस्था और एलडीएम श्री मोहन चौहान प्रतीकात्मक चेक की व्यवस्था करेंगे। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री के.के. मेरावी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार और डीआईओ एनआईसी श्री अभिनव साहू तथा प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री दीपक साहू कार्यक्रम स्थल में इंटरनेट टी.व्ही. लेपटॉप, प्रोजेक्टर ऑपरेटिंग, फोटोग्राफ्स अपलोड तथा संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश कुमार शुक्ला मॉस्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
|
जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक 24 फरवरी को होगी |
– |
डिंडोरी | 19-फरवरी-2021
|
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में 24 फरवरी 2021 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक की आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने उक्त बैठक में सभी को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
|
सभी अधिकारी और कर्मचारियों को लगेगी को-वेक्सीन |
– |
डिंडोरी | 13-फरवरी-2021
|
जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय डिंडौरी में को-वेक्सीन लगाई जायेगी। कलेक्टर डिंडौरी ने सभी कार्यालय स्थापना में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित फार्मेट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी एवं कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को-वेक्सीन लगाई जा सके।
|
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 06 फरवरी को डिंडौरी आयेंगे |
– |
डिंडोरी | 05-फरवरी-2021 |
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 06 फरवरी 2021 को प्रात: 9:30 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे डिंडौरी आगमन करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते सर्किट हाउस डिंडौरी में अल्प विश्राम कर दोपहर 12:00 बजे ग्राम मूसामुंडी, गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 1:00 बजे से ग्राम मूसामुंडी में तुलसीघाट तक ग्रेवल रोड का भूमिपूजन तथा ग्राम गोरखपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते सायंकाल 6:30 बजे मूसामुंडी से डिंडौरी के लिए प्रस्थान करेंगे। आप सायंकाल 7:00 बजे डिंडौरी आगमन कर जैन समाज द्वारा आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि 8:30 बजे डिंडौरी से मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे।
|
अधिकारियों ने कार्तिक पूर्णिमा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा |
– |
नरसिंहपुर | 28-नवम्बर-2020 |
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे सहित अन्य अधिकारियों ने आगामी 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा की व्यवस्थाओं का बरमान पहुंचकर शुक्रवार को जायजा लिया। अधिकारियों ने बरमान में विभिन्न घाटों और पहुंच मार्गों का मुआयना किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
|
नगरीय निकायों को उपभोक्ता प्रभार के संबंध में सहयोग देने प्रकोष्ठ गठित |
– |
डिंडोरी | 20-नवम्बर-2020 |
राज्य शासन द्वारा जल प्रदाय, जल-नल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार लगाने के लिए बनाये गए नियमों के संबंध में नगरीय निकायों को तकनीकी सहयोग देने एवं समन्वय के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास स्तर पर एक प्रकोष्ठ गठित किया गया है। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुख्य अभियंता श्री संजय खाड़े होंगे। सहायक यंत्री श्री सुनील श्रीवास्तव सदस्य सचिव होंगे। समिति में अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश सेजकर, वित्त अधिकारी श्री ए.जे. इक्का और सहायक लेखा अधिकारी श्री सिद्धांत अवस्थी को सदस्य बनाया गया है।
|
कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान सुनपुरी का किया निरीक्षण |
– |
डिंडोरी | 10-जुलाई-2020 |
 कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री महेशचंद्र चौधरी ने शुक्रवार को सहकारी उचित मूल्य की दुकान सुनपुरी विकासखण्ड बजाग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उपभोक्ताओं को नियमित रूप से साफ-सुथरा खाद्यान्न का वितरण किया जाए। कमिश्नर श्री चौधरी ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान में चावल, गेहूं, शक्कर का भी परीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ0 अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
|
किसान सिंचाई यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें |
– |
डिंडोरी | 19-जून-2020
|
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत सिंचाई यंत्र (पाईप लाईन, स्प्रिंकलर सेट एवं पम्प सेट) हेतु इच्छुक किसान ई-कृषि यंत्र पोर्टल की वेबसाईट dbt.mpdage.org पर दोपहर 12:00 बजे से कम्प्यूटर/मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। सभी किसानों का चयन 29 जून को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा। इसके बाद पोर्टल पर चयनित किसानों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन के साथ किसानों को पासपोर्ट साईज की फोटो, खसरा किश्तबंदी, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र एवं सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
|
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें – कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन |
सीएमएचओ को नोटिस, सहायक यंत्री आरईएस की वेतनवृद्धि रोकने और वेतन काटने के दिये निर्देश, सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई समय-सीमा की बैठक |
डिंडोरी | 11-फरवरी-2020
|

कलेक्टर श्री बी कर्तिकेयन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा है। उन्हे उक्त नोटिस जिलें में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य सुविधाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से नही होने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उइके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित बैठक में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह में जिले में 171 कुपोषित बच्चे चिहिन्त किए गए है। जिसमें 69 बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नावास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार और नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत लाभांवित होने वाले किसानों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना से कोई भी किसान वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बैठक में जल संरक्षण के कार्यों की समीक्षा की। वन क्षेत्रों में जल संरक्षण के कार्यों के लिए विधिवत रूप से वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संरक्षण के कार्यों में लापरवाही बरतने पर एसडीओ, आरईएस की एक वेतनवृद्धि रोकने और वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बैठक में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की भी समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 23 फरवरी को जिला चिकित्सालय डिंडौरी में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का उपचार होगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बैठक में लोक सेवा केन्द्र और समय-सीमा पत्रकों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। समस्त प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज होना चाहिए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने बैठक में गौशाला निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त विकासखण्डों के गौशाला का निर्माण फरवरी माह में पूरा हो जाना चाहिए।
महाशिविर का आयोजन 15 फरवरी को समनापुर में होगा
आयोजित बैठक में बताया गया कि 15 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत समनापुर में महाशिविर का आयोजन किया जायेगा। महाशिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा। इस अवसर पर शासन की योजनाओं से संबंधित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने सभी अधिकारियों को महाशिविर की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
|
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मनोज कुमार ने खोली बर्तन की दुकान ’’सफलता की कहानी’’ |