आदिवासियों की बिना जमीन डुबाये सिंचाई के लिए खेतों तक पहुंचेगा पानी, डिंडौरी में सीएम शिवराज ने कहाडिण्डोरी : नवम्बर 07, 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जिले के डिंडौरी और शहपुरा दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेसियों को मायावी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के भ्रम में मत आना, सरकार उनकी आई तो लाडली बहना सहित अन्य सारी जनहितकारी योजनाएं वे बंद कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बिना आदिवासियों की जमीन डुबाए खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होंने आवश्यक पहल करने की बात कही। मतदाता सूची प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी बैठक लीडिण्डोरी : नवम्बर 25, 2022 मतदाता सूची प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डिंडौरी में बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार अमरपुर श्री हिम्मत सिंह भवेदी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राकेश अवधिया, सहित संबंधित अधिकारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का अभियान जारी है। उन्होंने मतदाता सूची में लिंगानुपात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी महिला मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। मतदाता सूची में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नाम काटने और जोड़ने की कार्रवाई समय पर पूर्ण की जाए। 18 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए। प्रेक्षक श्री विवेक पोरवाल ने नाम जोड़ने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी राजनैतिक दलों को सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने तथा स्थानांतरित करने के लिए बीएलओ से संपर्क करें। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडौरी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुएडिण्डोरी : नवम्बर 5, 2022 कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में शुक्रवार को मप्र स्थापना दिवस के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, कृषि विभाग, और उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र डिंडौरी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर ’’एक जिला एक उत्पाद’’ कोदो कुटकी प्रोसेसिंग सहित विभागी योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा 36 स्व-सहायता समूहों को 96 लाख का ऋण वितरण किया गया। 28 हितग्राहियों को 29 लाख रूपए का मुद्रा लोन और 227 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 27 लाख 70 हजार का रूपए का ऋण वितरण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा किसान श्री साम्हर सिंह, श्री संतोष, श्री ब्रजनाथ, श्री नंदलाल एवं श्री नरोत्तम को केवीके कार्यक्रम के तहत मिनी सरसों किट प्रदान किया गया। |