Spread the love

निर्वाचन कार्य में अधिग्रहित वाहन किये कार्यमुक्त वाहन चालकों से लॉगबुक जमा कराई जाये

दमोह : जून 7, 2024, 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न होने उपरांत संबंधित विभागों के अधिग्रहित वाहनों को कार्यमुक्त कर विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ अधिग्रहित किये गये वाहन की लॉगबुक निर्वाचन कार्यालय की वाहन शाखा में उपलब्ध कराये जाने हेतु वाहन चालक को निर्देशित किया जाये।

            ज्ञातव्य है निर्वाचन के दौरान विभागों में उपलब्ध विभागीय/अनुबंधित वाहनों को रोस्टर अनुसार अधिग्रहित कर गठित एफ.एस.टी. दलों एवं मतगणना कार्य हेतु उपलब्ध कराये गये थे।


10 प्रतिशत से अधिक और 15 प्रतिशत तक फीस वृद्धि पर जिले के 12 विद्यालयों के प्राचार्यों को सूचना पत्र जारी

मई 22, 2024

कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर ने जिले के ऐसे 251 स्कूल जिन्होंने 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 दोनों सालों की फीस की जानकारी डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किये गये है। वर्ष 2024-25 के लिए जो फीस स्ट्रक्चर है उसको पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, ऐसे 141 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा ऐसे 12 स्कूल अभी तक मिले हैं, जिन्होंने 10 प्रतिशत से ज्यादा और 15 प्रतिशत से कम यानी पिछले साल की तुलना में इतनी फीस बढ़ाई है, उनको नोटिस जारी करके तीन दिन का समय दिया है, कि वे इस फीस वृद्धि का आधार बताएं। यदि कोई स्कूल 15 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ा लेता है, तो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार अधिकृत है, तो राज्य समिति को यह केस रेफर करने का काम किया जाएगा।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है सरकार ने निजी विद्यालयों की फीस को रेगुलेट करने के लिए कानून और नियम बनाए हैं, जिसका परिपालन करना सभी स्कूलों का कर्तव्य है। इसके अंतर्गत इन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तर से जिला समिति जो इसके लिए सशक्त है, वह इस पर लगातार कार्यवाही कर रही है। अब ऐसे स्कूल जिन्होंने वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 इन दोनों सालों के फीस की जानकारी का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है ऐसे 251 स्कूल है, इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे यह कहा गया है कि अगले 7 दिन के भीतर यह सभी जानकारियां पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए अन्यथा इन स्कूलों के खिलाफ नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी और शास्ति अधिरोपित की जाएगी।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बताया ऐसे 141 स्कूल है, जिन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए जो फीस स्ट्रक्चर है उनके फीस की संरचना है, उसको पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। ऐसे 141 स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और उनसे यह अपेक्षा की गई है कि वे अगले 7 दिन के अंदर वर्ष 2024-25 की उनकी जो फीस संरचना है उसकी पूरी जानकारी नियम अनुसार अपलोड कर दें। यदि वे स्कूल 07 दिन के अंदर यह नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध भी फीस अधिनियम के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इसी प्रकार एक और श्रेणी है स्कूलों की जिन्होंने अपनी जानकारी अपलोड कर दी है। जिले में 12 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने जानकारी अपलोड कर दी है लेकिन उनकी फीस 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दी है, पिछले साल से और 15 प्रतिशत से कम बढ़ाई है। सरकार का अनुसार यदि स्कूल ने 10 प्रतिशत या उससे कम फीस बढ़ाई है तो वह ऑटो अप्रूव हो जाती है, उसमें किसी की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन यदि 10 प्रतिशत से ज्यादा और 15 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई जाती है, तो ऐसी स्थिति में जिला समिति का अप्रूवल जरूरी होता है। जिले में ऐसे 12 स्कूल अभी तक मिले हैं, जिन्होंने 10 प्रतिशत से ज्यादा और 15 प्रतिशत से कम यानी पिछले साल की तुलना में इतनी फीस बढ़ाई है, उनको नोटिस जारी करके तीन दिन का समय दिया है, कि वे इस फीस वृद्धि का आधार बताएं और जिला समिति के समक्ष संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें। इस विषय में जब संबंधित जानकारी देंगे उसके बाद जिला समिति फीस वृद्धि के बारे में अंतिम निर्णय लेगी।

            उन्होंने कहा इसी प्रकार जिले का एक स्कूल ऐसा है जो जानकारी अभी तक हमारे पास आई है, जिसने 15 प्रतिशत से अधिक फीस पिछले साल की तुलना में बढ़ाई है, तो उस स्कूल को 03 दिन का नोटिस दिया है, कि वह अपने आधार प्रस्तुत करें कि उन्होंने 15 प्रतिशत से अधिक पिछले साल से फीस क्यों बढ़ाई है। यह केस राज्य समिति के समक्ष भेजा जायेगा, क्योंकि यदि कोई स्कूल 15 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ा लेता है, तो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार अधिकृत है, तो राज्य समिति को यह केस रेफर करने का काम किया जाएगा। इस प्रकार इस अधिनियम के अंतर्गत हम जिले के अंदर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं ताकि अभिभावकों को अनावश्यक रूप से और बिना किसी ठोस आधार के फीस वृद्धि का सामना न करना पड़े और इससे जुड़ी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। स्कूल भी रेगुलेट रहे कि वे अपना हर साल का फीस स्ट्रक्चर इन नियमों के अंतर्गत ही पूरा तैयार करें और उसके अनुसार ही कार्यवाही करें।

मई 9, 2024

रानी दुर्गावती हाई स्कूल की विशेष कक्षाओं का कलेक्टर श्री कोचर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शहर के रानी दुर्गावती हाई स्कूल में संचालित विशेष कक्षाओं का निरीक्षण किया। पंजीयन के आधार पर छात्रों की पर्याप्त उपस्थित कक्षाओं में पाई गई। कलेक्टर ने सभी प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा 18 मई तक कक्षाएं पूर्ण उपस्थिति के साथ निरंतर जारी रहे ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त मार्गदर्शन शिक्षकों का प्राप्त हो सके। गठित दल सभी विकासखण्डों में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं।

जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं समस्त विकास खंडों के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने मारुताल जोरतला पटना बुजुर्ग टौरी, लकलका, इमलिया घाट तारादेही पटना बुजुर्ग एवं तारादेही का निरीक्षण किया पटना बुजुर्ग एवं तारादेही में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर संबंधित प्रभारी प्राचार्य को नोटिस दिए गए।

इसी प्रकार एडीपीसी एसके असाटी ने आमखेड़ा उत्कृष्ट पटेरा राजा बंदी रनेह व हाई स्कूल विनती का निरीक्षण किया। रनेह में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने पर प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय ने कन्या अभाना, खमरिया मौजी लाल, तेजगढ़, हिनौती पुतरी घाट, पुरा बैरागढ़ एवं झलौन का निरीक्षण किया। पुराबैरागढ़ एवं झलौन में उपस्थिति कम पाए जाने पर संबंधित प्राचार्य को नोटिस जारी किए ताकि आगामी दिनों में शत प्रतिशत  विद्यार्थियों की उपस्थिति हो सके। 

इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी तेंदूखेड़ा नीतेश पांडे, दमोह विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाय के कोरी, जबेरा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी वही पी पाटले, बटियागढ़ विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर कारपेंटर, हटा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत, पटेरा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल तथा पथरिया विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौबे निरंतर अपने-अपने विकास खंडों में भ्रमण कर विशेष कक्षाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया है कि यह निरीक्षण प्रतिदिन निरंतर 18 मई तक जारी रहेंगे।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.