|
जिले में 03 एवं 04 दिसंबर को विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे
दमोह : दिसम्बर 2, 2022
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के दौरान 09 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक दावें/आपत्तियां प्राप्त की जाने की कार्यवाही संपादित की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार जिले में 03 एवं 04 दिसंबर को विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे।
राज्य स्तरीय स्काउट गाइड में दमोह के 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया
राज्य स्तरीय स्काउटर गाइडर हाइक 2022 मंडपम तमिलनाडु में जिले के 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंडपम भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत रामेश्वरम में समुद्र स्नान और 22 कुंडो में स्नान करने के बाद ज्योतिर्लिंग के दर्शन, धनुष्कोटी, रामसेतु एवं महामहिम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी का घर का भ्रमण, दर्शन, कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक, सनराइज सन सेट एवं कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन, तिरुअनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी के दर्शन, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन के बाद सभी प्रतिभागी लखन लाल अहिरवार, पवन अहिरवार, दलपत सिंह लोधी, लोकेश सेन, रश्मि सिंह अपने गृह जिले वापस हुए।
स्काउटर गाइड के हाइक भ्रमण उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा एवं जिला परियोजना समन्वयक पीके रैकवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। शिक्षकों द्वारा स्वागत भी किया गया। हाइक से लौटते समय सहायक राज्य संगठन आयुक्त कंचन सिंह एवं संभागीय टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों का सागर स्टेशन पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
22 अक्टूबर तक आईएफएमआईएस की समस्याओं को शून्य करने के लिए IFMIS CARES सप्ताह
दमोह : अक्टूबर 21, 2022
CARES’ एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की थीम पर 17 से 22 अक्टूबर तक आईएफएमआईएस की समस्याओं को शून्य करने के लिए ‘IFMIS CARES’ सप्ताह का आयोजन जिला कोषालय दमोह में किया जा रहा है। आईएफएमआईएस की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम गठित की गई है।
जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक हजारी ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है आईएफएमआईएस की समस्याओं के निराकरण के लिए आईएफएमआईएस के मॉड्यूल वार समस्त समस्याओं यथा ईएसएस, पेरोल, आर एंड डी, वेब पोर्टल, जमा, सर्विस मेटर आदि की समस्याओं को एसडी, लिखित पत्र, ईमेल के माध्यम से या टीम के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने कहा प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कोषालय अंतर्गत गठित दल के माध्यम से निराकरण का प्रयास कराया जायेगा।
उन्होंने संबंधित कार्यालय अंतर्गत आईएफएमआईएस साफ्टवेयर पर कार्य करने वाले संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आईएफएमआईएस की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित करने की बात कही। जिससे प्राप्त समस्याओं का निराकण कर आईएफएमआईएस साफ्टवेयर को अधिक उपयोगी बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर लगाई “श्री महाकाल लोक” की डीपी मुख्यमंत्री के आह्वान पर जन-प्रतिनिधि एवं प्रदेशवासियों ने भी बदली डीपी
दमोह : अक्टूबर 8, 2022
मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” के सात दिवसीय उत्सव की शुरूआत के साथ ही उज्जैन समेत समूचे प्रदेश में “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर “श्री महाकाल लोक” की डीपी और बैनर फोटो पोस्ट की। इसके बाद प्रदेश में लोगों ने उक्त फोटो अपनी प्रोफाइल और कवर फोटो पर लगाना शुरू कर दी है। इस पहल से आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण के पूर्व आवश्यक वातावरण तैयार होगा। यह एक राष्ट्रीय महत्त्व का कार्यक्रम है। इसके लिए उज्जैन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिले में अभी तक 39.4 इंच औसत वर्षा दर्ज
दमोह : सितम्बर 23, 2022
जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 1003.1 मि.मी. अर्थात 39.4 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 397.7 मि.मी. अर्थात 15.6 इंच अधिक है। इसी अवधि में गत वर्ष 605.4 मि.मी. अर्थात 23.8 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा पथरिया में 1094 मि.मी. दर्ज की गई है।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए देशवासियों को दी बधाई
दमोह : सितम्बर 9, 2022
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी हैं। देश की प्रगति की श्रंखला में एक और कदम हैं। उन्होंने कहा हैं डीआरडीओ और एडीजीपीआई ने एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) ज़मीन से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (QRSAM) प्रणाली के 6 उड़ान का सफल परीक्षण करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जिले में अभी तक 787.7 मि.मी. वर्षा दर्ज
दमोह : अगस्त 26, 2022
जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 787.7 मि.मी. अर्थात 31 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक गत वर्ष से 345.1 मि.मी. अर्थात 13.6 इंच अधिक है। इसी अवधि में गत वर्ष 442.6 मि.मी. अर्थात 17.4 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा बटियागढ़ में 880 मि.मी. दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया अभी तक जिले के दमोह वर्षामापी केन्द्र पर 757 मि.मी., हटा 849 मि.मी., जबेरा में 746 मि.मी., पथरिया 866 मि.मी., तेन्दूखेड़ा 694 मि.मी, बटियागढ़ 880 मि.मी. तथा पटेरा में 722 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 0.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केन्द्र दमोह में 1 मि.मी. तथा हटा में 4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मि.मी. है।
भारतीय सेना में अग्निपथ योजनातर्गत अग्निवीरो की भर्ती 07 से 16 अक्टूबर 2022 के मध्य शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में होगी
दमोह : अगस्त 13, 2022,
जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया ने बताया जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों की भारतीय सेना में अग्निपथ योजनातर्गत अग्निवीरो की भर्ती शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में भर्ती रैली के माध्यम से 07 से 16 अक्टूबर 2022 के मध्य की जायेगी, जिसके तहत जनरल ड्यूटी एवं अग्निवीर टेक्नीकल पदों के लिये योग्यता क्रमशः 10 वी पास एवं 12 वी पी.सी.एम. ग्रुप के साथ उर्तीर्ण तथा आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है
तीन आदिवासी नि:शक्तजनों को कलेक्टर श्री चैतन्य के निर्देश पर जनपद पंचायत पटेरा द्वारा पेंशन स्वीकृति आदेश जारी
दमोह : अगस्त 6, 2022
जिले के विकासण्ड पटेरा के ग्राम गाता टपरिया निवासी तीन आदिवासी नि:शक्तजनों को कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर जनपद पंचायत पटेरा द्वारा पेंशन स्वीकृति आदेश जारी कर दिये गये है।
एस.डी.एम. हटा अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया 22 वर्षीय हरीसिंह गौड़ को सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना के तहत 600 रूपये, 15 वर्षीय शिवराज आदिवासी एवं 10 वर्षीय रूपसिंह आदिवासी को दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता के तहत राशि 600-600 रूपये स्वीकृत कर आदेश जारी कर दिये गये है, यह पेंशन राशि उनके खाता में प्रतिमाह जमा की जायेगी।
कहानी सच्ची हैं कल्लो बाई प्रधानमंत्री जी को दे रहीं है धन्यवाद
दमोह : जुलाई 29, 2022
ग्राम बम्हौरी निवासी कल्लो बाई कहती है राशन समय पर मिल रहा है, उनके परिवार को 40 किलो राशन मिलता है। इसके लिये वे प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद कह रही है।
बिजली बिल सुधरवाना हुआ आसान घर बैठे सुधरेंगे बिल,नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर
दमोह : जुलाई 8, 2022
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली बिल सुधारने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया गया है । ऐसे उपभोक्ता जिन्हें उनके बिजली बिल में किसी प्रकार का संशोधन करवाना है, वे अब कंपनी के कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर अपना आईवीआरएस नंबर बताकर बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिल सुधरवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । कंपनी द्वारा बिल से संबंधित शिकायत के निराकरण की अधिकतम सीमा 15 कार्यदिवस तय कर दी गई है । शिकायत के निराकरण की सूचना संबंधित उपभोक्ता को एस एम एस के माध्यम से दी जाएगी।
5 बार से अधिक बार कार्य क्षेत्र से बाहर शिकायतों की समीक्षा टी.एल. बैठक में की जायेगी-कलेक्टर श्री चैतन्य
दमोह : जुलाई 2, 2022
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने समस्त कार्यायल प्रमुखो दमोह से कहा है कि सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर लेवल अधिकारियों द्वारा 5 बार से अधिक बार कार्य क्षेत्र से बाहर की शिकायतों की समीक्षा में पाया गया है, कि कतिपय लेवल अधिकारियों द्वारा शिकायतों को बार-बार कार्यक्षेत्र से बाहर किया जा रहा है। सी.एम. हेल्पलाइन 181 की प्रतिमाह 20 तारीख को विभागवार एवं जिलावार मासिक ग्रेडिंग जारी की जाती है। मासिक ग्रेडिंग से पूर्व 19 एवं 20 तारीख को मैप होने वाली ओ.डब्ल्यू.ए. शिकायतें किसी भी विभाग में सम्मिलित नहीं होती हैं, इस कारण 19 एवं 20 तारीख को बड़ी संख्या में शिकायतें ओ.डब्ल्यू.ए. की जाने की प्रवृत्ति दर्शित हुई है
जिले में बिजली उपभोक्ताओं को शीघ्र पेपरलेस बिजली बिल भेजे जायेंगे मोबाइल नंबर दर्ज कराने की अपील
दमोह : जून 17, 2022
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा पर्यावरण के अनुकूल एवं त्वरित बिल प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के उपभोक्ताओं को शीघ्र ही पेपरलेस बिल भेजने का निर्णय लिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) वृत दमोह ने बताया उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के साथ लिंक भेजी जाएगी जिसे डाउनलोड कर बिजली बिल देखा जा सकेगा। बिल प्राप्त नहीं होने की दशा में उपभोक्ता बिजली कार्यालय से भी निःशुल्क बिल प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड ई-मेल आई-डी पर भी बिल की लिंक भेजी जाएगी। इस हेतु उन्होंने शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय प्रमुखों से अपने कार्यालय की ई-मेल आई.डी. संबंधित कार्यालय में अपडेट कराने हेतु आग्रह किया है।
उन्होंने कहा है आगामी महीनों में कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के पेपरलेस बिजली बिल की सुविधा प्रदान किये जाने की योजना है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर दर्ज करवाना अथवा परिवर्तित मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना आवश्यक है। ऐसे उपभोक्ता जिनके सही मोबाइल नंबर पहले से दर्ज है उनके मोबाइल पर यह सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जायेगी।
अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ अपनी जाति का उल्लेख करना होगा
दमोह : जून 3, 2022
त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित पदों के लिये निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ अपनी जाति का उल्लेख करना होता है। इस आशय के निर्देश मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये है।
जारी आदेश में कहा गया है अभ्यर्थी की जाति की पुष्टि के संबंध में मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 40क (1) एवं (2) में प्रावधान के अनुसार इन नियमों में अर्न्तविष्ट किसी बात के होते हुए भी यदि मतदान की तारीख के पहले रिटर्निग आफिसर को यह ज्ञात होता है कि कोई अभ्यर्थी जो प्रथम दृष्टया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग का नहीं है, का नामनिर्देशन किसी ऐसे स्थान के लिए चूक या आपत्ति न किये जाने या किसी अन्य कारण से स्वीकृत हो गया है, तो यथास्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है, तो तत्काल ऐसे अभ्यर्थी को सूचना जारी करेगा कि वह उस वर्ग का सदस्य होने के बाबत् जिसके लिए स्थान आरक्षित है, एक शपथ पत्र दाखिल करे।
यदि संबंधित अभ्यर्थी, शपथ पत्र दाखिल कर देता है तो रिटर्निग आफिसर मामले में आगे जांच नहीं करेगा और नामनिर्देशन को वैध मानेगा। त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन के संबंध में भी आयोग की मंशा है कि आरक्षित पदों से निर्वाचित लड़ने वाले अभ्यर्थी अपनी जाति के संबंध में प्रमाण स्वरूप विधिक दस्तावेज प्रस्तुत किया जाये।
कहानी सच्ची है आवास पाकर हितग्राही प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को दे रहे है धन्यवाद आवास पाकर हितग्राही जता रहे खुशी
दमोह : मई 23, 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना तहत आवास मिलने से हितग्राहियों में बेहद खुशी हैं। इस संबंध में चर्चा करने पर हितग्राही सदारानी ने बताया पहले वह कच्चे मकान में रहती थी बरसात के मौसम में उनके घर में पानी भर जाया करता था इस कारण से खटिया पर बैठकर उन्होंने रातें काटी है उनके मकान में रात रात भर पानी भरा रहता था। उन्होंने बताया मोदी जी ने उनकी खबर कर ली है उन्हें कुटी दी गई है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
ग्राम पंचायत रनेह से रामनारायण ने बताया उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, जिससे वे बहुत प्रसन्न है। पहले वे कच्चे मकान में रहते थे जिसके छप्पर से बरसात के समय में पानी अंदर आ जाता था जिस कारण से बहुत ही कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की विशेष योजनाओं के अंतर्गत उन्हें आवास योजना का लाभ मिला है, जिसके लिए वह बहुत खुश है। उन्होंने कहा हमारी ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच द्वारा योजना का लाभ दिलाया जा रहा है, जिससे ग्राम में जितने भी आवास योजनाएं हैं सभी का निर्माण कार्य चल रहा है, ग्राम के तमाम लोग प्रसन्न है। आवास योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
ग्राम मड़ियादो निवासी रामलाल अठया ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कुटी प्रदान की गई है, पहले उनका कच्चा और खप्पर वाला मकान था अब उनका पक्का मकान बन गया है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
ग्राम खेजरा खुर्द निवासी तुलसी लोधी ने बताया कि पहले उनका कच्चा मकान था अब उन्हें कुटी मिल गई है और बन भी गई है जिससे वह एवं उनका सारा परिवार बहुत खुश है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम तेजगढ़ निवासी निरपत अहिरवाल ने बताया पहले उनके पास कच्च मकान था प्रधानमंत्री जी ने उन्हें कुटी दी जिससे अब उनका पक्का मकान बन गया हैं। पक्का मकान बनवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
गेहूँ खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ायी जाए : मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गेहूँ उपार्जन की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में गेहूँ खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय में गेहूँ उपार्जन की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कृषि, सहकारिता, मंडी बोर्ड एवं खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाए। किसानों के गेहूँ का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ खरीदी की तिथि बढ़ाने से किसानों को अपना गेहूँ विक्रय करने का और मौका मिल सकेगा। जो किसान गेहूँ विक्रय नहीं कर पाए हैं वे निर्धारित बढ़ी हुई तिथि में गेहूँ विक्रय कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्राकृतिक खेती के साथ प्रदेश में सोयाबीन एवं दालों की खेती को और अधिक बढ़ावा दिया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अभी तक 41 लाख 57 हजार मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी जा चुकी है।
दो उपाधि, सह विषय और माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए राज्यमंत्री श्री परमार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रकरणों का होगा निराकरण
दमोह : अप्रैल 21, 2022,
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। अमान्य प्रकरणों के विरुद्ध प्रावधिक रुप से चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी। समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर गंभीर चिंतन मनन कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।
मंत्री श्री परमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में एक सत्र में दो उपाधि से संबंधित प्रकरणों में निर्णय लिया गया है कि एक डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से तथा दूसरी डिग्री नियमित होने की स्थिति में अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी। इसके अलावा दोनों डिग्री स्वाध्यायी / पत्राचार / दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से होने की स्थिति में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी। साथ ही परीक्षा में एटीकेटी के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रीयाँ अर्जित होना परिलक्षित हो रहा है किन्तु ऐसी स्थिति, एटीकेटी की अंकसूची में अंकित सत्र / वर्ष के कारण हो रही है, तो ऐसे प्रकरणों में भी अभ्यर्थिता मान्य होगी।
मंत्री श्री परमार ने बताया कि विश्वविद्यालयों के द्वारा सत्र विलम्ब से सम्पन्न होने या सत्र शून्य घोषित होने के कारण परीक्षा विलम्ब से सम्पन्न होने की स्थिति में दो नियमित डिग्री के एक ही वर्ष में दर्शित होने की स्थिति में प्रकरणवार विचार कर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेने के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अन्य कोई प्रकरण उदभूत होने पर नियुक्तिकर्ता अधिकारी गुण-दोष के आधार पर निर्णय कर सकेंगे।
मंत्री श्री परमार ने बताया कि हाईस्कूल या उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु नियोजित किये जाने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार होगी। पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू गणित, जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान), भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाज शास्त्र, कृषि, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय में आयोजित होगी। आवेदक को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि नियम में उल्लेखित प्रावधान अनुसार धारित करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त परिशिष्ट 5 में उल्लेखित विषयों के सहविषय में स्नातकोत्तर योग्यता इस शर्त के साथ मान्य होगी कि संबंधित द्वारा स्नातक स्तर पर विज्ञापित मूल विषय में योग्यता अर्जित की हो।
निर्णय के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए केवल उन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य होगी जिनका स्नातक स्तर पर एक मुख्य विषय अंग्रेजी होगा। फाउंडेशन कोर्स अथवा सामान्य अंग्रेजी के स्नातक स्तर में होने के आधार पर अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।
कहानी सच्ची है बुजुर्ग कह रहे तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर भगवान और भक्तों का मेल कराने में सरकार की अह्म भूमिका मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पूर्व की तरह पुनः शुरू होने से दमोह ज़िले के वृद्धजनों और श्रृद्धालुओं में खुशी की लहर
दमोह : गुरूवार, अप्रैल 8, 2022,
प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पूर्व की तरह पुनः शुरू होने से दमोह ज़िले के वृद्धजनों और श्रृद्धालुओं में खुशी की लहर है। लोगो का कहना है कि सरकार ने पुनः तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर भगवान और भक्तों का मेल कराने में अह्म भूमिका निभाई है। अत्यंत हर्ष का विषय है, अब हम लोगो को मौका मिलेगा तो भगवान के दर्शनों का लाभ अवश्य उठाएंगे।
जिले के ग्राम मड़ियादो से प्रताप सिंह कहते हैं मुख्यमंत्री जी ने तीर्थ दर्शन योजना को फिर से शुरू कर दिया है, हम इस योजना का लाभ उठाना चाहेगें। सुरेन्द्र कुमार दुबे ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सभी बुजुर्गो को लाभ उठाना चाहिए तीर्थ क्षेत्र पर जाना चाहिए। उन्होंने कहा यदि मुझे जाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर इस योजना का लाभ उठाऊंगा और तीर्थ यात्रा पर जाऊंगा।
जबेरा निवासी विनोद मलैया ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शासन ने चलाई थी जो की 2 से 3 वर्षो से बंद थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने शुरू किया है, उनके द्वारा यह बहुत ही अच्छा काम किया जा रहा है। जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग है और जो गरीब भी है, तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पाते हैं, वह लोग पहले भी इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर गए हैं और इस बार भी जायेगें।
उन्होंने बताया पहले भी वो एक बार इस योजना के तहत तीर्थ दर्शन पर जा चुके हैं, तीर्थ यात्रा के दौरान ट्रेन में नास्ता, खाने पीने और तीर्थ स्थल पर रुकने की सभी व्यवस्थाएं रहती हैं। 60 वर्ष के ऊपर जितने भी लोग है सभी तीर्थ यात्रा के लिए जायेगें। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
जबेरा से नरहरी पाठक कहते हैं मुख्यमंत्री जी के आदेश अनुसार जो तीर्थ दर्शन योजना चलाई जा रही हैं यह गरीबों के लिए बहुत ही अच्छी योजना हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। कुछ समय के लिए यह योजना बंद हो गई थी, अब पुन: शुरू हो गई है यह सभी के लिए बहुत खुशी की बात हैं।
वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
दमोह : मार्च 26, 2022
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रिंसिपल जिला जज रेणुका कंचन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 25 मार्च को स्थानीय वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी, प्रबंधक वीरन असाटी, पीएलव्ही प्रभात सोनी एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी गुंता डांगे ने कहा बुढ़ापा/वृद्धावस्था जीवनकाल की ऐसी अवस्था है जो हर व्यक्ति के जीवन में आना तय है। यदि कोई यह सोचता है कि वह अपने जीवन में वृद्ध नहीं होगा तो वह उसका सबसे बड़ा भ्रम है, वृद्धजनों को मात्र प्रेम एवं संवेदनशीलता की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि वृद्धजन अपने जीवन में किये गये कार्यो के परिणाम से वाकिफ होते है जब-जब नवयुवकों को कोई समस्या आती है तो आप जैसे वृद्धजन अपने पुराने अनुभवों के आधार पर उन समस्याओं का निराकरण करने हेतु सरल एवं सस्ता मार्ग बताकर नवयुवकों को समस्या से निजात दिलाते है। उन्होंने वृद्धजनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत वृद्धजन अपने भरण-पोषण एवं अपनी सम्पत्ति सुरक्षा के लिए एस.डी.एम. के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते है तथा उपस्थित वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई एवं अन्य समस्या सुनी गई उनके निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाये गये।
बुंदेली महोत्सव में प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने शिरकत की, लिया मेले का आनंद और आयोजन की सराहना की
दमोह : मार्च 4, 2022,
प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह हटा नगर पालिका द्वारा आयोजित बुंदेली मेला में पंहुंचे, इस अवसर पर एम पी वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष (कैविनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) राहुल सिंह भी आयोजन में पंहुंचे, इनका स्वागत बुंदेली परंपरा से किया गया, देव गौरीशंकर भगवान के दर्शन कर उन्हें बग्घी में दद्दा मंच लाया गया, जहां पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया गया, इस अवसर पर खनिज मंत्री ने बुंदेली बोली में ही कहा कि पूर्व बिधायक मुन्ना राजा ने बसारी से बुंदेली उत्सव आयोजन शुरु किया था। पूर्वज जो हमे देके गए है उसे सहेजने का काम मुन्ना राजा ने किया
उन्होंने कहा इसके बाद हटा में बुंदेली महोत्सव को सहेज के रखे हुए हैं यही हमारी विरासत है। पूर्व जो हमे पकवान पूर्वजो ने देके गए उन्हें आज हम सहेज के रखे हैं उसका स्वाद हमे आज भी मिल रहा है। हमे अपनी विरासत बचाने की जरूरत है। ढिमरियाई राई फागें में ढोलक बजाबे बाले आधुनिकता की युग मे वे भूल गए हैं हम अपने पुराने राग पुराने संगीत को बचाने की जरूरत है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मंच पर जो कलाकर आ रहे हैं, उन्हें पुरष्कृत करने की जरूरत है। यह भी कहा मेरे सौभाग्य है बुंदेलखंड की परंपराओं को लेकर जो आयोजन चल रहा है उस प्रस्तुति को हम देख पा रहे हैं उस कला को हमें देखने मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जीवन का सुख और आनंद इस मंच पर हमे मिलता है। बुंदेली आयोजनों से हमे खुशी मिलती है। कोविड प्रतिबंध समाप्त होजाने के कारण ही हमे आयोजन देखने को मिल रहा है। श्री सिंह ने मुन्ना राजा और पुष्पेंद्र हजारी की जमकर तारीफ की यदि यह आयोजन नही होंगे तो आधुनिकता के युग मे कलाकार और कार्यक्रम खत्म हो जाएंगे विलुप्त हो जाएंगे आप भी उत्साहित हैं और जनता भी उत्साहित हैं यह उत्साह बरकरार रहना चाहिए।
बुंदेली व्यजंनों का स्वाद भी मंत्री जी ने चखा और सराहना की,इस अवसर पर हटा बिधायक पी एल तंतवाय,पूर्व बिधायक मुन्ना राजा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नगर पालिका प्रशासक एस डी एम अभिषेक सिंह ठाकुर एवं प्रभारी सी एम ओ काशीराम पटेल ने अतिथियों का सम्मान किया,संचालन जय कुमार जैन जलज ने किया।
आज 14 केस सामने आये
दमोह : फरवरी 23, 2022
आज 14 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में 20, 14, 20, 50, 45, 24, 25, 39, 30, 08, 70, 65, 26 एवं 35 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें बजरिया वार्ड नं 4 से 01, सुभाष कॉलोनी से 01, सलैया दमोह से 01, जमुनिया से 01, सगोनीकला से 01, रामगड़ से 01, चोरई से 01, जबलपुर नाका से 01, मिरजापुर पथरिया से 03, कनकतला हटा से 02, मंझगुआ हटा से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
रोको टोको अभियान अंतर्गत आज जिले में 38 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही हुई
दमोह : गुरूवार, फरवरी 10, 2022,
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज दमोह में 5 व्यक्तियों से 500, हटा में 8 व्यक्तियों से 800, पथरिया में 4 व्यक्तियों से 400, तेंदूखेड़ा में 5 व्यक्तियों से 500, बटियागढ़ में 5 व्यक्तियों से 500, पटेरा में 7 व्यक्तियों से 700 एवं जबेरा में 4 व्यक्तियों से 400 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज 38 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही की गई।
आज जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु 127 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये |
– |
दमोह | 17-दिसम्बर-2021
|
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत प्रथम एवं द्वितीय चक्र हेतु आज जिला पंचायत सदस्य पद सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु 127 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 05, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 09, सरपंच पद हेतु 95 तथा पंच पद हेतु 18 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने बताया जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखण्ड पथरिया के वार्ड क्रमांक 05 से 01 महिला ने, जबेरा के वार्ड क्रमांक 15 से 03 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 01 पुरूष एवं 02 अन्य ने तथा बटियागढ़ के वार्ड क्रमांक 13 से 01 महिला ने अपना नामनिर्देश पत्र प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखण्ड पथरिया में जनपद पंचायत सदस्य पथरिया के तहत वार्ड क्रमांक 11 एवं 21 से 02 पुरूषों ने, जबेरा के वार्ड क्रमांक 24 से 01 महिला ने, दमोह के वार्ड क्रमांक 16,22 एवं 6 से 03 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 02 पुरूष एवं 01 महिला तथा बटियागढ़ के वार्ड क्रमांक 03 से 03 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 01 पुरूष तथा 02 महिलायें शामिल हैं।
सरपंच पद हेतु पथरिया से 30 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये, इनमें 13 पुरूष एवं 17 महिलायें, जबेरा से 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 15 पुरूष एवं 04 महिलायें, दमोह से 31 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 12 पुरूष एवं 19 महिलायें तथा बटियागढ़ से 15 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 03 पुरूष एवं 12 महिलायें शामिल है।
इसी प्रकार पंच पद हेतु पथरिया से 05 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये, इनमें 03 पुरूष एवं 02 महिलायें, जबेरा से 06 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 03 पुरूष एवं 03 महिलायें, दमोह से 01 पुरूष ने एवं बटियागढ़ से 06 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 02 पुरूष एवं 04 महिलायें शामिल है।
|
दमोह की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश |
जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने तत्काल प्रभाव से किये निरस्त |
दमोह | 19-नवम्बर-2021
|
मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के परिपत्र में प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु दिये गये दिशा निर्देश के तहत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट एस. कृष्ण चैतन्य ने दमोह की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से विखण्डित (निरस्त) कर दिये हैं।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा |
अब 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत होगा महंगाई भत्ता, वेतन वृद्वि की 50 प्रतिशत राशि नवंबर माह के वेतन में और शेष 50 प्रतिशत राशि मार्च 2022 के वेतन में मिलेगी |
दमोह | 22-अक्तूबर-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरे प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं। कोरोना-काल में कर्मचारियों ने जो सेवा की है, वह निश्चय ही अभिनंदनीय है। पिछले डेढ़ साल में राज्य को कोरोना की दो भीषण लहरों का सामना करना पड़ा था। इस कारण एक ओर सरकार का खर्च बढ़ा, वहीं दूसरी ओर राजस्व आय में भारी कमी आई। इसीलिए सरकार ने उस कठिन समय में कर्मचारियों को दी जाने वाली वेतन-वृद्धि को कुछ समय के लिए स्थगित किया था। अब हमने महंगाई भत्ता बढ़ाने और वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। शासकीय सेवकों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले, अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा। इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा। कोरोना-काल में राज्य की वित्तीय स्थिति अत्यधिक प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गयी थी। राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले, अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा। लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50 प्रतिशत राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में स्टेट हैंगर में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही।
|
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पथरिया में स्वतंत्रता दौड़ संपन्न |
भारतीय सेना के वीर जवानों ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना |
दमोह | 17-सितम्बर-2021
|
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम (नेहरू युवा केन्द्र जिला दमोह) के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र क्रांति दल, धरातल जन कल्याण समिति जागरूक युवा संगठन पथरिया एवं महावीर ट्रेडर्स दमोह के सहयोग से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गतदिवस पथरिया में स्वतंत्रता दौड़ 2.0 का आयोजन किया गया। सैकड़ों युवाओं ने इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया और नगर वासियों को फिट रहने का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रगान कर एवं युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाकर किया गया तदुपरांत भारतीय सेना के वीर जवान राकेश कुर्मी, वायु सेना के वीर जवान शुभम पटेल, पथरिया तहसीलदार आलोक थाना प्रभारी मथुरा प्रसाद गौड़, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या पिंपलापुरे, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप पटेल, कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटैल, छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, जिला मंत्री अरविंद पटेल एवं विभिन्न गणमान्यजनों द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया। स्वतंत्रता दौड़ के बाद उपस्थित गणमान्य जनों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए एवं युवाओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
|
वैक्सीनेशन महाअभियान-2 को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह ने वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर |
पंचायत के सचिव, सरपंच, आशा कार्यकर्ता बहनों को दिए दिशा निर्देश |
दमोह | 27-अगस्त-2021
|
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाले ग्रामों हिंडोरिया, गुंजी, आनू, बांदकपुर, टिकरी पिपरिया, बलारपुर, पटना खुर्द, अभाना, शीशपुर, विशनाखेड़ी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर पंचायत के सचिव, सरपंच, आशा कार्यकर्ता बहनों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रदेश में सफल वैक्सीनेशन पर आप सभी को बधाई एवं एक बात का हम अवश्य ध्यान दें कि वे लोग जो शारीरिक रूप से चलने में असमर्थ, वृद्ध, विकलांग व दिव्यांग हैं, जो वैक्सीनेशन केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे। प्राथमिकता पर उन्हें लाने की व्यवस्था की जाए या ऐसे लोगों को चिन्हित कर अंत में उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर जाकर टीका लगवा दिया जाएं।
उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि अंत में यह लोग टीकाकरण से वंचित रह जाए क्योकि हमारा लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण लगवाना है इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन केंद्रों की व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए एवं कोविड महामारी से निजात पाने हेतु, लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों टीकाकरण/डोज़ लगवाने का आग्रह किया। वैक्सीनेशन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को जागरूक किया व समय अनुसार दोनों टीकाकारण करवाने की बात की। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन किया जाए इसके लिए लोगों से अपील की।
|
जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 03 दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध करायें |
– |
दमोह | 13-अगस्त-2021
|
मध्यप्रदेश शासन के विरूद्ध सर्विस सेंटर से मैटर से संबंधी मामले जिनमें लगातार 5 वर्ष या इससे अधिक अवधि से जवाबदावा प्रस्तुत न होने से अब औचित्यहीन हो गये है जानकारी चाही है।
अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है विभाग की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 03 दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि जानकारी समय सीमा में विधि और विधायी कार्य विभाग को भेजी जा सके।
|
आज कोई केस सामने नही आया हैं |
– |
दमोह | 22-जून-2021
|
आज कोरोना का कोई केस सामने नही आया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी है।
|
जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करो पर की गई कार्यवाही |
– |
दमोह | 16-जून-2021
|
पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत थाना प्रभारी हटा को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के दमोह हटा नाका पर आरोपी सोनू पिता माधव प्रसाद उम्र 24 साल निवासी हटा के पास से 05 लीटर कच्ची मशाला शराब कीमती 1000 रूपये अवैध रूप से लिये मिलने पर शराब जप्त कर अप.क्र. 281/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा को मुखबिर की सूचना मिलने पर मय स्टाफ के ग्राम बेलढाना में आरोपी सत्यम पिता शंभू उम्र 26 साल निवासी बेलढाना के पास से 05 लीटर कच्ची मशाला शराब कीमती 500 रूपये अवैध रूप से लिये मिलने पर शराब जप्त कर अप.क्र. 149/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
|
मध्यप्रदेश में बढ़ेगी भंडारण क्षमता, नये गोदामों के निर्माण के लिये अध्यक्ष श्री राहुल सिंह ने दिये निर्देश |
मध्यप्रदेश वेयर हॉसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री सिंह ने की वेअरहाउसिंग कार्पोरेशन की आज समीक्षा, मुख्यालय के अधिकारियों को दिये निर्देश |
दमोह | 11-जून-2021 |
आज निगम के म.प्र.वेयहाउस एण्ड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह (केबिनेट मंत्री दर्जा) द्वारा वेयहासिंग कार्पोरेशन के मुख्यालय पर प्रबंध संचालक श्री तरूण पिथोडे़ एवं कार्पोरेशन के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, महाप्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में अध्यक्ष वेयहाउस कार्पोरेशन द्वारा अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर कार्पोरेशन की गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा भविष्य की योजनाओ पर चर्चा की गई। श्री राहुल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया की बहुत से शासकीय गोदामों में मरम्मत के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो रहे हैं, ऐसे शासकीय गोदामों की मरम्मत तत्काल कराई जाये साथ ही कार्पोरेशन के अधीन गोदामों की कलर थीम निर्धारित की जाये जिससे पूरे प्रदेश के गोदाम सुन्दर और एक जैसे दिखाई दें।
अध्यक्ष ने निजी गोदाम मालिकों के भंडारण शुल्क के समय पर भुगतान करने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये वहीं एैसे गोदाम जो निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें ब्लेक लिस्ट कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अध्यक्ष द्वारा विभिन्न निविदाओं के माध्यम से कार्पोरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी तलब की गई तथा शीघ्र ही शासकीय गोदामों में कैमरे लगाने, ओपन केप स्थलों पर गोदाम निर्माण एवं आत्म निर्भर मध्य प्रदेश योजनान्तर्गत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। दमोह जिले में विशेष रूप से गोदाम क्षमता बढाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
अध्यक्ष द्वारा कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक जून माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने के निर्देश प्रबध संचालक को दिये गये। बैठक के दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी श्री जे.के.दुबे, मुख्य अभियंता, कार्यपालनयंत्री श्री मुकेश कुशवाहा एवं श्री नईम अख्तर, कार्यपालक संचालक श्री एस.के.विधान, महाप्रबंधक वाणिज्य श्री ए.के.दहायत, अति.प्रबंध संचालक श्रीमती निमिषा जयसवाल आदि उपस्थित थे।
|
आज 02 मरीज सामने आये |
– |
दमोह | 02-जून-2021
|
आज 02 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें ककरा से 01, पांजी से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
|
सब मिलकर एक टीम वर्क की तरह कार्य करें- प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह
दमोह | 15-अप्रैल-2021
सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर-जोनल मोबाइल पुलिस अधिकारियों की बैठक में प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा हमने पहले भी निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया हैं, निर्वाचन की प्रक्रिया को गंभीरता से लें, सब मिलकर एक टीम वर्क की तरह कार्य करे। उन्होंने कहा हमे सजग होकर चुनाव सम्पन्न कराना हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने कहा आप आज दौरा कर मतदान दल की मूलभूत व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर सुनिश्तिच की जाये, यदि किसी को कोई कमी लगती है तो सीईओ जनपद दमोह से ग्रामीण क्षेत्र के लिए और नगर पालिका सीएमओ से शहरी क्षेत्र के लिए चर्चा कर लें। उन्होंने कहा सभी मतदान केन्द्र मे एएमएफ लगभग सभी जगह न्यूनतम आवश्यकताए सुनिश्तिच की जा चुकी है यदि कही भी आपको इनमे कमी दिखे तो एई सर्व शिक्षा अभियान श्री शुक्ला से फोन पर अवगत कराएगें। श्री राठी ने कहा 100 मीटर में कोई भी पॉलिटिकल नारा नही होगा साथ ही 200 मीटर की परिधि में ही पॉलिटिकल पॉर्टी रहेगी। उन्होंने कहा सब एक टीम की तरह मिलकर दिये गये दायित्व का निर्वहन करे और सफल मतदान कराने में सहभागिता निभाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने कहा केंडिटेडस की वरी लिस्ट में जो मतदान केन्द्र दिये गये हैं उनका सतत् भ्रमण होता रहे, आवश्यक व्यवस्था बनी रहे, आदर्श आचार संहिता का पालन होता रहे। उन्होंने कहा 100 मीटर एवं 200 मीटर की परिधि से सबंधी दिए गये दिशा निर्देश के अनुसार ही कार्य किया जाये। श्री चौहान ने कहा आज से ही आप सभी अपने-अपने निर्धारित सेक्टर में लगातार भ्रमण करके सभी व्यवस्थाओं को देखेगें, जिससे आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: पालन हो सके।
इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक सांई अलादीनी पंडा, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर नाथू राम गौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग आफीसर दमोह 55 राकेश सिंह मरकाम, एडीशनल एसपी शिवकुमार सहित अन्य सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभा उप निर्वाचन 2021 संबंधी प्रशिक्षण निर्देशानुसार होगें आयोजित |
–
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अजय श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभाउप निर्वाचन 2021 हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण निर्देशानुसार आयोजित किये जायेगें। आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को मतदान सबंधी प्रशिक्षण 31 मार्च को, ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का प्रशिक्षण 31 मार्च एवं 01 अप्रैल, कम्यूनिकेशन कार्य का प्रशिक्षण 03 एवं 04 अप्रैल, मतदान दल सामग्री वितरण कार्य का प्रशिक्षण 04 अप्रैल, निर्वाचन उपरांत मतदान दल सामग्री वापिसी कार्य का प्रशिक्षण 05 अप्रैल को आयोजित होगें। इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रं 1, 2 एवं 3 का मतदान कार्य का प्रशिक्षण 06, 07, 08, 09 एवं 10 अप्रैल को, पिंक बूथ मतदान दल का प्रशिक्षण 31 मार्च एवं 10 अप्रैल, माईक्रोऑब्जर्वर मतदान दल प्रशिक्षण प्रेक्षक के निर्देशानुसार तथा अनुपस्थित मतदाता मतदान दल के अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 मार्च 2021 को आयोजित होगें।
उन्होंने कहा उक्त प्रशिक्षण के लिए समन्वय हेतु सबंधित अधिकारियों से समन्वय किया जा सकेगा। इनमें सहायक नोडल प्रशिक्षण एवं मास्टर ट्रेनर एस एन हसन, मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण मोहन राय, मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिलीप जोशी हैं। सभी सबंधित नोडल अधिकारीगण उपरोक्त अधिकारियों से संपर्क कर प्रशिक्षण आयोजित करने के सबंध में समन्वय करेंगे। |
राष्ट्रीयकृत पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक आज |
– |
दमोह | 09-अप्रैल-2021
|
विधानसभा उप-निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र -55 दमोह के उपचुनाव को लेकर आज 23 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीयकृत पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया बैठक में नाम निर्देशन की प्रक्रिया के संबंध में ऑनलाईन एवं आफलाईन प्रक्रिया, सभी प्रकार के अनुमति के संबंध में (सुविधा पोर्टल), तथा अन्य ऑनलाईन प्रक्रिया एव आफलाईन प्रक्रिया के संबंध में बताया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
|
आज का मेडिकल बुलेटिन |
– |
दमोह | 17-मार्च-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक रिपोर्ट प्राप्त 72682 इसमें 2972 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 2800 है। 93 मृत्यु हुई है।
|
महिला किसान कंपनी की सदस्या से केंद्रीय मंत्रियों ने किया संवाद |
– |
दमोह | 02-मार्च-2021
|
आज दिल्ली में हटा आजीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जिला दमोह की संचालक मण्डल की सदस्य श्रीमती प्रार्थना दीक्षित को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कैन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री माननीय पुरुषोत्तम रूपाला जी एवं माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने प्रोड्यूसर कंपनी का पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ तस्वीरें साझा कीं।।
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को दमोह में आये प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए श्रीमती प्रार्थना दीक्षित को उक्त पंजीयन की एक प्रति प्रदान की थी।
आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री द्वय ने श्रीमती प्रार्थना की दीक्षित से कंपनी की प्रक्रियाओं एवं कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की और उक्त प्रमाणपत्र के साथ तस्वीरें साझा कीं।।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में दो नवीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पंजीकृत की गई हैं उनमें से एक पंजीकृत कंपनी है “हटा आजीविका प्रोड्यूसर कंपनी” उक्त कंपनी आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों के लिए सोयाबीन प्रसंस्करण और विपणन सहित जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। हाल ही में पंजीकृत कंपनी का पंजीयन प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कंपनी की चेयर पर्सन श्रीमती प्रार्थना दीक्षित को सौंपा गया था। श्रीमती दीक्षित के लिये यह दोहरी खुशी का अवसर था, कि एक ओर जहां उनकी कंपनी के लिए पंजीयन सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री ने प्रदान किया वहीं दूसरी ओर दिल्ली कृषि मंत्रालय से केंद्रीय कृषि मंत्रियों से संवाद का अवसर मिला।
जिला परियोजना प्रबंधक श्याम गौतम ने बताया कि जिले में आजीविका मिशन के माध्यम से विभिन्न गतिविधि आधारित संकुलों का विस्तार किया जा रहा है।। यह प्रोड्यूसर कंपनी जैविक कृषि को बढ़ावा देने और मुनाफे की फसल बनाने का बड़ा माध्यम होंगी।
|
रोजगार मेले में 289 युवाओं का हुआ चयन |
– |
दमोह | 23-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में शिक्षित बेरोजगार आवेदकों के लिए रोजगार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में 15 कम्पनियों ने भाग लिया साथ ही साक्षात्कार हेतु पंजीयन 788 एवं कुल चयन संख्या 621 हैं इसमें फायनल चयन संख्या 289 एवं प्रारंभिक चयन संख्या 332 हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री लड़िया ने दी। उन्होंने बताया पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में यह मेला आयोजित हुआ।
|
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष |
(कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह का चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा के दौरान बांदकपुर में हुआ स्वागत, यात्रा का हुआ समापन |
दमोह | 16-फरवरी-2021 |
 मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह का चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा के दौरान चतुर्थ दिवस पर देव श्री जगेश्वर नाथ जी की नगरी बांदकपुर धाम में भव्य स्वागत हुआ। यात्रा के पांचवे दिवस पर बांदकपुर धाम में समापन हुआ।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री सिंह ने चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा अतंर्गत 151 किलोमीटर की कावड़ पद यात्रा की।
|
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अंतर्गत ईडब्लूएस आवासों की समस्याओं के सबंध में शिविर 11 एवं 12 फरवरी को |
– |
दमोह | 10-फरवरी-2021
|
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अंतर्गत ईडब्लूएस आवासों के हितग्राही के चिन्हांकन, पंजीकरण, आवंटन आदेश, बैंक लोन, अनुबंध तथा कब्जा इत्यादि के सबंध में 11 फरवरी एवं 12 फरवरी को कार्यालय नगर पालिका परिषद दमेाह के नये भवन में द्धितीय तल मीटिंग हॉल में शिविर का आयोजन किया गया हैं।
उन्होंने बताया शिविर में योजना से सबंधित हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण एवं ऋण से सबंधित आवेदन पर कार्यवाही की जायेगी। अतएव कैम्प में हितग्राही दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
|
01 मरीज स्वस्थ्य होकर घर रवाना हुआ |
– |
दमोह | 02-फरवरी-2021
|
आज कोविड-19 से स्वस्थ्य हुए 01 मरीज अपने घर रवाना हुआ। यह मरीज डीसीएचसी वार्ड दमोह से डिस्चार्ज हुआ है।
|
आज का मेडिकल बुलेटिन |
– |
दमोह | 15-दिसम्बर-2020
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 50005 है। रिपोर्ट प्राप्त 49991 इसमें 2521 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 2320 है। 74 मृत्यु हुई है।
|
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी दिशा निर्देश जारी निम्न श्रेणीवार |
नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट रहेगी |
दमोह | 01-दिसंबर-2020 |
राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी दिशा निर्देश जारी किये गये है। परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये निम्न श्रेणीवार नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट रहेगी।
जारी आदेशानुसार पंजीकृत असंगठित श्रमिकों (संबल योजना) के बच्चों को संपूर्ण शुल्क में छूट रहेगी। मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति के परीक्षार्थी (यदि परिवार की समस्त स्त्रोंतों से वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं है) तो केवल प्रथम अवसर के लिये संपूर्ण परीक्षा शुल्क में छूट रहेगी। मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थी (यदि परिवार की समस्त स्त्रोंतों से वार्षिक आय एक लाख आठ हजार से अधिक नहीं है) तो केवल प्रथम अवसर के लिये संपूर्ण परीक्षा शुल्क में छूट रहेगी। नेत्रहीन मूंक-बधिर स्थाटिक, सेरेबिल-पॉलसी (मानसिक रूप से विकलांग) से पीड़ित परीक्षार्थी को सम्पूर्ण शुल्क से छूट रहेगी। कुष्ठ रोगियों के आश्रित बच्चों को संपूर्ण शुल्क से छूट रहेगी।
शुल्क छूट संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित संस्था प्राचार्य को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग संस्था में जाकर प्रमाण पत्रों की जाँच कर सकेगा। शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया विगत वर्षो अनुसार रहेगी।
|
कलेक्टर श्री तरूण राठी जनसमस्या निवारण और किसान न्याय शिविरों मे पहुँचकर ग्रामीणों से हुये रूबरू, उनकी बातें सुनी और मौके पर दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश |
आज आनू, गुजीं सहित 18 गांवों मे आयोजित होगा शिविर कलेक्टर श्री राठी आकिस्मिक रूप से पहुँचेंगे इन शिविरों में 268 प्राप्त 92 का मौके पर निराकरण |
दमोह | 24-नवम्बर-2020
|
 कलेक्टर श्री तरूण राठी आज जनपद पंचायत दमोह के जनसमस्या निवारण शिविरों के साथ ही किसान न्याय शिविरों मे पहुँचकर ग्रामीणों से मिले, उनसे बाते की, उनकी समस्याए जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ग्राम पंचायत सलैया मे आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुँचें। यहां पर 13 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनकी उन्होंने समीक्षा भी की। यहां पर हाई स्कूल अतिक्रमण सबंधी शिकायत आने पर एसडीएम श्री गगन बिसेन को अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री (खकडी) निर्माण के निर्देश दिये गये।
यहां से कलेक्टर आनू, एरोरा सहित अन्य गांवो में पहुँचें। उन्होंने यहां पर किसानों से किसान न्याय शिविर के सबंध में चर्चा करते हुए किसानों से पूछा क्या मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिल गई हैं, अधिकांश किसानों ने जबाव दिया जी हां मिल गया। यहां जनसमस्या निवारण शिविर में अधिकतर आवेदन पेंशन ओर श्रम कार्ड के प्राप्त हुये थे। आज 18 गांव में शिविर का आयोजन हुआ था, इनमें अधरोटा, हिरदेपुर, आनू, गुजीं, भदोली, पिपरिया साहनी, सलैया, नोनपानी, बम्होरी, मुहली, घाट पिपरिया, बांदकपुर, चौपरा खुर्द, मारूताल, ग्वारी, अथाई और भूरी बिजोरी शामिल हैं।
आज यहां होगें शिविर
अभाना, सेमरा मडिया, दतला, रंजरा, हरदुआ मूडा, बिसना खेड़ी, कनियाघाट पटी, पिपरिया हथनी, पटना बुजूर्ग, टोरी, देवरी जमादार, सगौनी कलां, अर्थखेडा, दसौदा, जोरतला खुर्द ओैर सलैया हटरी शामिल हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम गगन बिसेन, तहसीलदार बबीता राठौर, आदिम जाति कल्याण संयोजक रेखा पांचाल सहित अन्य अधिकारी साथ मे रहे।
आज 268 प्ररकण प्राप्त हुये और 92 का निराकरण किया गया तथा 175 प्रकरण लंबित हैं, जिन्हें समय-सीमा मे निराकरण के निर्देश दिये गये।
|
मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्ती से करें कार्रवाई – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी |
220 प्रकरणों में 30 लाख 62 हजार का अर्थदण्ड |
दमोह | 18-नवम्बर-2020 |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर अगस्त माह से संचालित अभियान में अब तक की कार्रवाई में मिलावटखोरी करने वालों के विरुद्ध 285 प्रकरण दर्ज करवाए गए और 220 प्रकरणों में मिलावटखोरों पर 30 लाख 62 हजार का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है। कुल अधिरोपित अर्थदंड से 15 लाख पाँच हजार की वसूली भी की जा चुकी है। सी. जे. एम. कोर्ट में दर्ज 39 प्रकरण पर भी सुनवाई जारी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को अभियान के तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को और अधिक सख्ती से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान संचालित किया गया है। विभाग द्वारा अभियान के तहत खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरुद्ध की गई
मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रदेश की जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और मिलावटखोरों एवं नकली सामग्री निर्माण एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में सभी संभागों के लिये संभागीय चलित प्रयोगशाला बैन को भोपाल से रवाना किया गया था। यह चलित प्रयोगशाला सुदूर क्षेत्रों में मौके पर पहुँचकर खाद्य पदार्थों के नमूनों का संकलन, जाँच, और खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में जन-जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत शामिल जिलों में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की संख्या में वृद्धि, क्लीन स्ट्रीट फूड हब, इट राइट स्कूल, ईट राइट कैम्पस और जन जागरूकता के कार्यक्रमों को संचालित करने की गतिविधियाँ भी शामिल की गई है। मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान की गई कार्यवाही में 6428 निरीक्षण और जांच के लिए 2941 खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। राज्य खाद्य चलित प्रयोगशाला से 521, मैजिक बाक्स के माध्यम से 2158 और अन्य स्रोतों से 438 खाद्य पदार्थों के सर्विलेंस नमूने लिए गए। जांच के लिए संकलित 6428 सर्विलेंस नमूनों में राज्य खाद्य प्रयोगशाला द्वारा 3638 नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध निर्धारित प्रावधानों में धारा 32 के अंतर्गत 484 मिलावटखोरों को नोटिस जारी किए गए।
राज्य खाद्य प्रयोगशाला द्वारा पिछले तीन माह की अवधि में खाद्य पदार्थ के संकलित नमूनों की जांच कर 3638 की रिपोर्ट दी गई। इनमें से 3064 नमूने मानक स्तर के पाए गए और 311 नमूने अमानक स्तर के पाए गए। इसके साथ ही 207 नमूने मिथ्या छाप के पाए गए। कुल संकलित खाद्य पदार्थो के नमूनों में 24 नमूने असुरक्षित प्रकार के पाए गए। धारा 32 के अतिरिक्त अन्य धाराओं में प्रतिबंधित नमूनों की संख्या 32 पाई गई।
मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध शक्ति से अभियान को संचालित कर रही है। खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट नहीं हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग का अमला पूरे प्रदेश में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही कर रहा है।
|
प्रदेश के मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह का पार्टी पदाधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत |
– |
दमोह | 09-जुलाई-2020
|
प्रदेश के केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह शहडोल जाते समय अल्प समय के लिए दमोह के समीप स्थित मिडवे रूके यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, बृज गर्ग, संतोष रोहित, सचिन खरारे, सुरेश पटैल, बी.डी. वावरा, प्यारेलाल भारती, अरूण सोनी सहित अन्य पार्टी-पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।
|
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन |
– |
दमोह | 18-जून-2020 |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार हैं।
Tele medicine से आज कांउसलिंग की गई 350, OPD में परीक्षण किए रोगियों की संख्या (केवल सर्दी/खांसी/जुकाम/बुखार वाले मरीज) जिला अस्पताल में 17, अन्य शासकीय अस्पताल मे 50, आज दिनांक तक Covid Test हेतु भेजे प्रकरण 1152, आज दिनांक तक रिपोर्ट प्राप्त 1139, – Ve: 1086, + Ve: 29, repeat + Ve 07, आज दिनांक तक रिजेक्टेड सैम्पलों की संख्या 17, आज दिनांक तक रिपोर्ट अप्राप्त 13, Isolation में रखें व्यक्ति 01, विदेश भ्रमण वाले व्यक्ति 79, जिले में बाहर से आये व्यक्ति 104537, कुल व्यक्तियों की जाँच की गई : 104537, होम क्वारंटीन में रखे गये व्यक्ति 4185, होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने के पश्चात स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या: 65261, विदेश से लौटे दमोह निवासियों की संख्या – 55 (24 यात्री दमोह नहीं लौटे हैं), कंटेनमेंट एरिया 07 (गौरी शंकर वार्ड विकासखण्ड हटा, ग्राम सरखड़ी विकासखण्ड पथरिया, ग्राम कुटरी विकासखण्ड पटेरा, सिविल वार्ड नं 06 विकासखण्ड दमोह, ग्राम हिनौता हिण्डोरिया, ग्राम लखरौनी विकासखण्ड पथरिया, मुकेश कॉलोनी विकासखण्ड दमोह), कंटेनमेंट मुक्त एरिया 03 (ग्राम सर्रा विकासखण्ड तेंदूखेड़ा, ग्राम सलैया हटरी हिण्डोरिया, ग्राम ककरधा विकासखण्ड पथरिया), ठीक हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 26 है।
|
पावर ग्रिड सागर नाका में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हुआ आयुर्वेदिक औषधियां एवं त्रिकुट काढ़ा वितरण |
– |
दमोह | 02-जून-2020
|
 कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशों के तहत एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आई के कुर्मी के मार्गदर्शन आमजनों सहित जिलें के शासकीय विभागों मे त्रिकुट काढ़ा वितरण लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में डॉक्टर राजकुमार पटेल, डॉक्टर सरिता पटेल एवं कस्तूरचंद बाल्मीकि द्वारा गतदिवस पावर ग्रिड सागर नाका में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियां एवं त्रिकटु काढ़ा वितरण किया गया। काढ़ा वितरण से लगभग 270 लोग लाभान्वित हुए।
इस दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक रतन कुमार, मुख्य प्रबंधक सुनील बेडेकर, प्रबंधक कमलेश शर्मा, सुनील सुराशे अभियंता, अजीत प्रजापति और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कनिष्ठ अभियंता अजीत प्रजापति के सहयोग से उक्त आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।
|
सत्र 2017-18 में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही जिला स्तर से की जायेगी |
– |
दमोह | 18-फरवरी-2020 |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2016-17 एवं सत्र 2017-18 में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही जिला स्तर से की जा रही है। फीस प्रतिपूर्ति हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित वीडियों कान्फ्रेस गत दिवस निर्देशित किया गया है कि सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही 31 मार्च 2020 पूर्ण कर ली जाये, इसके पश्चात् पोर्टल पर फीस प्रतिपूर्ति हेतु कोई भी कार्यवाही नहीं की जा सकेगी। सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति हेतु पोर्टल बंद हो जायेगा। इसके पश्चात किसी भी प्रकार कार्यवाही संभव नहीं होगी। निर्धारित तिथि तक प्रपोजल जमा न होने पर संस्था/संस्था प्रमुख पूर्ण रुप से जबाबदार होगें।
इसी प्रकार सत्र 2017-18 में भी फीस प्रतिपूर्ति हेतु 31 मार्च 2020 तक बच्चों के आधार सत्यापन उपरांत प्रपोजल जनरेट कर, नोडल अधिकारी से सत्यापन उपरांत आनलाईन डी.पी.सी.स्तर पर भेजना सुनिश्चित करें, निर्धारित तिथि के पश्चात् फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही करना संभव नहीं होगा।
उन्होंने कहा है निर्धारित तिथि तक फीस प्रतिपूर्ति हेतु प्रपोजल जनरेट कर, नोडल अधिकारी से सत्यापन उपरांत डी.पी.सी. स्तर पर आनलाईन भेजते हुऐ, प्रपोजल की हार्डकापी नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर कराते हुऐ, जमा करना सुनिश्चित किया जायें।
|
वायु सैनिक भर्ती रैली फरवरी 2020 – नि:शुल्क कोचिंग सभी वर्गो के लिए |
– |
दमोह | 11-फरवरी-2020
|
वायु सैनिक भर्ती रैली फरवरी 2020 स्पोर्ट्स स्टेडियम तुलसी डिग्री कॉलेज अनुपपुर में आयोजित होगी। कलेक्टर तरूण राठी द्वारा सभी वर्गो के प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था जिला मुख्यालय में की जा रही है। यह ट्रेनिंग दो पालियों में दी जायेगी। सुबह फिजीकल ट्रेनिंग दी जायेंगी और शाम को सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, इंग्लिश आदि की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी।
|
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में कक्षा 9वीं में हिन्दी एव अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी को |
– |
दमोह | 28-जनवरी-2020
|
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में कक्षा 9वीं में हिन्दी एव अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी रविवार को किया जा रहा है। परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2020 है। प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह ने इच्छुक विद्यार्थीयों से कहा है कि वे अपने आवेदन क्योस्क सेन्टर पर 100 रूपये शुल्क जमा कर भर सकते हैं। उन्होंने बताया कक्षा 8वीं में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। प्राचार्य ने बताया आगामी सत्र से दमोह उत्कृष्ठ विद्यालय में कक्षा 9वी में अंग्रेजी माध्यम की कक्षा प्रारंभ की जा रही है। छात्र चयन परीक्षा में भाग लेकर मैरिट सूची के अनुसार विद्यालय में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।
|
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को 18 वर्ष पूर्ण होने पर अपना नाम जुड़वायें |
– |
दमोह | 21-जनवरी-2020
|
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जा रहा हैं। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने कहा है जिले के ऐसे मतदाता जिनकी आयु अर्हता 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं और मतदाता सूची में नाम नहीं हैं 25 जनवरी 2020 को संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर फार्म-6 के साथ दो पास-पोर्ट साईज के रंगीन फोटो जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु आवेदन संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेबिल अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।
उन्होने कहा 25 जनवरी 2020 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समस्त मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता हैं, तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 में शामिल किये गये मतदाताओं के नवीन परिचय-पत्र बूथ लेबिल अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।
|
सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक गौरव पटेल ने किसानों से कहा है प्रत्येक पंजीकृत कृषक की धान की खरीदी की अंतिम दिनांक तक की जायेगी, किसान भाई निश्चिंत रहें |
– |
दमोह | 14-जनवरी-2020
|
समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार दमोह जिले में धान की खरीदी उपार्जन नीति अनुरूप की जा रही है। कुछ उपार्जन केन्द्रों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार धान न आने पर कृषकों द्वारा पुनः सफाई कर धान जमा की गई है जिसे केन्द्रों द्वारा खरीदा जा रहा है, जिले में ऐसा कोई भी किसान नहीं है जिसकी धान मानक गुणवत्ता की हो और न उसे खरीदा न गया हो । यह जानकारी केन्द्रीय सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक गौरव पटेल ने देते हुये कहा कि कृषकों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होने कहा है कि कमलनाथ सरकार किसान हितैषी सरकार है एवं किसानों के साथ सुख-दुख में हमेंशा साथ खड़ी है। श्री पटेल ने कहा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी है। उन्होने बताया जिसमें 01 लाख रूपये तक के ऋण वाले कृषकों को लिया गया है, जल्द ही किसानों के खातों में ऋण माफी का पैसा पहुँच जायेगा। यह भी बताया कि धान उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है, उक्त तिथि तक उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत कृषकों द्वारा लाई गई सम्पूर्ण मानक मात्रा को क्रय करने हेतु शासन वचनबद्ध है। श्री पटेल ने बताया सप्ताह में 5 दिन खरीदी की जाती है तथा शनिवार एवं रविवार को खरीदी का अवकाश रहता है, उक्त दिनों में उपार्जन केन्द्रों द्वारा परिवहन, भुगतान आदि कार्य सम्पादित कराये जाते हैं। अनाज खरीदी के मापदण्ड FCI जो केन्द्र सरकार की एजेंसी है उसके द्वारा तय किये जाते हैं। उन्होने कृषकों से अपील है कि शांति बनायें रखें, किसी के भ्रामक प्रचार में न आयें प्रत्येक पंजीकृत कृषक की धान की खरीदी की अंतिम दिनांक तक की जायेगी, किसान भाई निश्चिंत रहें ।
|
जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों के पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्मो का निराकरण प्रारंभ |
आज जनपद पंचायत दमोह में 672 आवेदन आये |
दमोह | 07-जनवरी-2020
|
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर तरूण राठी के मार्गदर्शन में जय किसान फसल ऋणमाफी योजनांतर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 के बैक शाखा स्तर पर आयोजित जनपद स्तरीय शिविरों में निराकरण होना प्रारंभ हो गया है । आज जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत 672 आवेदन प्राप्त हुये, जिनके निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के ऐसे किसानों से कहा है जिन किसानों का बैंक शाखा शिविर में उपस्थिति के पश्चात प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाता है, ऐसे कृषकों के पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्मो का निराकरण संबंधित किसान अपने जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में कृषक तथा संबंधित बैक शाखा/समिति की उपस्थिति में किया जायेगा।
|
पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश का अग्रणी प्रदेश |
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन |
दमोह | 28-दिसम्बर-2019
|
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ आज मिंटो हॉल में शासकीय तौर पर प्रदेश में पहली बार राजसी घरानों में प्रचलित उत्कृष्ट व्यंजनों पर केन्द्रित रॉयल कुसिंज़ फूड फेस्टिवल का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम एवं सांसद श्री नकुल नाथ उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिए प्रदेश में पर्यटन के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना राज्य शासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि मध्यप्रदेश की प्रोफाईल में बदलाव लाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में अपार संभावनाएँ है, पर उसके अनुरूप अपेक्षित विकास न होने के कारण हम अपनी उपलब्ध सम्पदा का यहाँ के नागरिकों और प्रदेश को लाभ नहीं दिला पाए। श्री कमल नाथ ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जिससे न केवल आर्थिक समृद्धि आएगी बल्कि रोजगार के भी व्यापक अवसर निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की समृद्धि में पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है। उसके मुकाबले मध्यप्रदेश कहीं भी कम नहीं है लेकिन हम अपनी ब्राडिंग नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश टाईगर स्टेट है। हमारे पास कान्हा, बांधवगढ़ जैसे नेशनल पार्क हैं, लेकिन पर्यटन के नक्शे में रणथम्भोर और जिम कॉर्बेट का ही जिक्र है। श्री कमल नाथ ने कहा कि हमें अपने पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग करना होगी, तभी हम इसका लाभ प्रदेश को दिला सकेंगे।
|
मध्यप्रदेश में महानगरों से पर्यटकों के लिये शीघ्र शुरू की जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा |