जिले में मीजल्स-रूबेला निर्मूलन अभियान 24 दिसम्बर तक
जिले में एम.आर. टीके से छुटटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चों को लगाया जा रहा है टीका
देवास : दिसम्बर 23, 2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में मीजल्स-रूबेला निर्मूलन अभियान 24 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान में 5 वर्ष तक के छुटटे हुए बच्चों को एम.आर का टीका लगाया जा रहा है। सभी पालको से अपील है कि अभियान में अपने बच्चो को एमआर के दोनो डोज अवश्य लगवाये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी ने बताया कि भारत शासन द्वारा दिसंबर 2023 तक मीजल्स-रूबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 5 वर्ष तक के बच्चो को प्रथम एवं द्वितीय एमआर का डोज किसी कारण से नही लगा है तो अभियान के दौरान दोनो डोज शतप्रतिशत लगाने का लक्ष्य है। अभियान में 5 वर्ष के बच्चो का नाम सहित डॉक्यूमेंट कर एवं छुटटे बच्चो को टीका लगाया जा रहा है।
समय पर उपचार न मिले तो जानलेवा है डेंगू
देवास : नवम्बर 11, 2022
देवास में मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू मलेरिया, चिकुनगुनिया जैसी वाहक जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए निजी एवं शासकीय चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में वाहक जनित रोगों विशेषकर डेंगू के उपचार, परीक्षण और बीमारी से बचाव के लिये विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा, वरिष्ठ कीट विज्ञानी इन्दौर/उज्जैन संभाग डॉ. सी.एस. शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राकेश सक्सेना, समस्त विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी, निजी अस्पतालों के वरिष्ठ एम.डी., चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
‘’मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’’ अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का योजना से संबंधित विभाग के अधिकारी शत-प्रतिशत निराकरण करें – कलेक्टर श्री शुक्ला
कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिविरों में प्राप्त आवेदनों, निराकृत और लम्बित आवेदनों की विभागवार की समीक्षा शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारिेयों पर होगी कार्यवाही शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर चार अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश
देवास : अक्टूबर 8, 2022
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के शत-प्रतिशत निराकरण के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने शिविर में प्राप्त आवेदनों, निराकृत और लम्बित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर खाद्य, मत्सय पालन, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री कवचे को दिये।
मल्हार स्मृति मंदिर देवास में सेवा पखवाड़े अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों का किया सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट/विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली 32 लाड़ली बालिकाओं को किया पुरस्कृत
देवास : सितम्बर 23, 2022
वास जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़े के दौरान महिला एवं बाल विकास द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर देवास में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि/विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली 32 लाड़ली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। एकल बेटी वाले 17 परिवारों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत लाड़ली बालिकाओं द्वारा नृत्य, गायन एवं मार्शल आर्ट कला प्रदर्शन किया गया।
आर्थिक सशक्तिकरण से आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं-कलेक्टर श्री शुक्ला
देवास जिले के खंटाबा में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शुक्ला ने की शिरकत, स्व सहायता समूह की महिलाओं के आत्म विश्वास की प्रशंसा
देवास : सितम्बर 9, 2022
कार्यक्रम में खटांबा के सरपंच, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बैंक आफ इंडिया से सहायक प्रबंधक श्री गौरव झाला, श्री कैलाश विश्वकर्मा, श्रीमती अलखनन्दा रघुवंशी, श्रीमती प्रियंका राठौर एल आई सी से शाखा प्रबंधक श्री राहुल भटनागर, सहायक शाखा प्रबंधक श्री तेज प्रकाश वर्मा सुड लाइफ से श्रीमती अंजना दत्ता एवं आजीविका मिशन विखं देवास से विखं प्रबंधक बिंदिया शर्मा, अनिता चौहान, ज्योति माहेश्वरी एवं मुकेश मुखिया उपस्थित रहे! आभार सुश्री शिखा दुबे ने व्यक्त किया
रोजगार और स्व-रोजगार राज्य शासन की प्राथमिकता – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा
देवास : अगस्त 26, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शुरू होने वाले 17 कलस्टर्स निर्माण की प्रक्रिया एक माह में आरंभ की जाए। रोजगार और स्व-रोजगार राज्य शासन की प्राथमिकता है। फार्मा, फर्नीचर, रेडीमेड गारमेंट, फूड-प्रोसेसिंग और खिलौना निर्माण में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का सृजन होता है। इन कलस्टर्स का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें। औद्योगिक पार्कों के निर्माण की प्रक्रिया को भी गति दी जाए। साथ ही केवल रोजगार ही नहीं स्व-रोजगार के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से युवाओं को जोड़ने के लिए सुविधाजनक वातावरण और युवाओं को आवश्यक प्रोत्साहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्व-रोजगार योजनाओं में अनुदान की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित करने के लिए पोर्टल अपग्रेडेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। सभी जिला कलेक्टर प्रतिमाह होने वाले रोजगार दिवस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ें।
“हर घर तिरंगा” अभियान हमारी देशभक्ति की अभिव्यक्ति – मुख्यमंत्री श्री चौहान
देवास : अगस्त 13, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “हर घर तिरंगा” अभियान हमारी देशभक्ति की अभिव्यक्ति है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश के हर घर पर तिरंगा फहराए। हर गाँव और हर वार्ड का कोई घर, तिरंगा अभियान में सम्मिलित होने से न छूटे, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के दूरस्थ गाँवों तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर ध्वज के विक्रय केंद्रों की जानकारी के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दें। जन-जन को हर घर तिरंगा अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने सभी मंत्री, नव निर्वाचित जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठन के पदाधिकारी तथा विद्यार्थी राष्ट्रीय ध्वज लहराते और अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अवश्य अपलोड करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान “हर घर तिरंगा” अभियान की प्रदेश में जारी तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे। निवास कार्यालय पर हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। सभी जिलों के प्रभारी मंत्री, संभाग स्तरीय अधिकारी और जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक बैठक से वर्चुअली जुड़े।
इस दौरान देवास के एनआईकक्ष में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारीगण वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा अभियान ने आनंद और उत्साह से आजादी का पर्व मनाने का अवसर प्रदान किया है। प्रदेशवासियों के मन में राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना उत्पन्न करने जिलों द्वारा किए जा रहे नवाचार सराहनीय हैं। समाज के सभी वर्गों, जन अभियान परिषद, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थान, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से “हर घर तिरंगा” अभियान की गतिविधियों का आयोजन किया जाए।
अंकुर अभियान में वृहदस्तर पर किया जा रहा है पौधारोपण
देवास : अगस्त 6, 2022
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आजीविका मिशन जिला पंचायत के स्व सहायता समूह भी पीछे नहीं है। डीपीएम सुश्री शीला शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण समूहों की महिलाओं द्वारा पिछले एक माह में 16,000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिले के सभी विकास खंडों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कर उनके साथ सेल्फी लेकर वायुदूत एप्प (अंकुर एप) के माध्यम से अपलोड भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा गांव में घर-घर, खेत-खेत पौधा लगाने के लिए महिलाओं को जागरूक किया और गांव में फलदार बाड़ी लगाने के प्रति वातावरण का निर्माण किया है। महिलाओं ने खेतों की मेड़ों पर सूरजना के 15 हजार से अधिक बीज की बुआई भी की है, जिनके पौधे उगने लगे है। जिले में स्व सहायता समूह लगातार शासन के प्रत्येक कार्य मै सक्रिय भागीदारी निभा रही है। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव में वायु दूत एप्प पर पौधै के साथ फोटो अपलोड करने में सक्रिय भूमिका निभाई है।
(त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022) कलेक्टर श्री शुक्ला और एसपी डॉ. सिंह ने देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ विकासखण्ड में भ्रमण कर मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर रखी नजर
देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ विकासखण्ड में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान कलेक्टर श्री शुक्ला और एसपी डॉ. सिंह ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण दूसरे चरण में 08 जिला पंचायत सदस्य, 65 जनपद पंचायत सदस्य, 221 सरपंच, 3615 पंच पदों के लिए हुआ मतदान
देवास : जुलाई 2, 2022
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ विकासखण्ड में मतदान हुआ। जिले में दूसरे चरण में 08 जिला पंचायत सदस्य, 65 जनपद पंचायत सदस्य, 221 सरपंच, 3615 पंच पदों के लिए मतदान कराया गया। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला और एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ विकासखण्ड में भ्रमण कर मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी। देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ विकासखण्ड में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया।
देवास जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए दिलाई जा रही है शपथ
देवास : जून 17, 2022
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में मतदाताओं के मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही है। जिले के नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में ईवीएम से मतदान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में अधिक से अधिक मतदान करें।
(नगरीय निकाय चुनाव-2022) कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक और प्रेस वार्ता में दी नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम की जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री चन्द्रमौली ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक और प्रेस वार्ता में नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदर्श आचरण संहिता, अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता, शासकीय विभागों एवं उनके कर्मियों के लिए आदर्श आचरण संहिता, नगरीय निकाय के पदाधिकारियों एवं उनके कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र की प्रस्तुति और सवीक्षा तथा प्रतीक आवंटन की जानकारी दी गई।
आयुष विभाग ने मेगा होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में मरीज़ों का इलाज कर योजनाओं की दी जानकारी
देवास : मई 23, 2022
जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा देवास में मेगा होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष विभाग द्वारा 284 मरीजों की जाँच कर उन्हें ज़रूरी दवाइयाँ वितरित की तथा मरीज़ों को आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाएं वैद्य आपके द्वार, आयुष-ग्राम, योग, पंचकर्म की जानकारी दी। होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में डॉ. सुनील उपाध्याय ने आयुष क्योर के संबंध में और डॉ प्रीतिबाला पाटीदार ने होम्योपैथी पद्धति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मनीष वैद्य ने किया। महेश यादव और कांतिलाल चौधरी ने योग प्रशिक्षण करवाया
देवास जिले में आबकारी विभाग ने आबकारी वृत्त सोनकच्छ में अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही
कार्यवाही में 05 प्रकरण पंजीबद्ध, 8 हजार किलो महुआ लाहन एवं 135 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 4 लाख 27 हजार रूपये
देवास : 23-04- 2022,
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी वृत्त सोनकच्छ में अलसुबह आबकारी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की जिसमें कई चलित भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही नालों में गड़े महुआ लाहन के ड्रमों को एवं लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में 8 हजार किलो महुआ लाहन और 135 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 27 हजार रूपये है। कार्यवाही में 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। कार्यवाही में प्रेम यादव, डी. पी. सिंह, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी, अशोक सेन, आशीष, गोविन्द, विकास, सनत ओझा, संगीता यादव, केदार चौधरी एवं संजय शर्मा सम्मिलित थे।
प्रदेश में 2 से 11 मई तक मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
आयोजन की रणनीति पर हुई मंत्री समूह की बैठक
देवास : 1 April 2022
प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में अब तक लगभग 43 लाख बेटियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का दायरा बढा़ने का निर्णय लिया है। योजना के दूसरे चरण की शुरूआत 2 मई से की जाकर 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। उत्सव के आयोजन की रणनीति एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरूवार को मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में मंत्री समूह समिति की बैठक हुई। अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह, संचालक महिला बाल विकास श्री राम राव भोंसले और उप सचिव महिला-बाल विकास श्री अजय कटसेरिया उपस्थित थे। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने 2 से 11 मई तक होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने योजना के महत्व की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाने होर्डिंग्स और पंचायत भवनों पर डिजिटल वॉल पेंटिंग कराने का सुझाव भी दिया। ़संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपराजिता कार्यक्रम में किशोरियों को लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह ने बताया कि लाड़ली उत्सव के दौरान सृजनात्मक स्पर्धाओं, देशी खेलों की प्रतियोगिता, किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।
देवास जिले में समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ में जेस्टेशनल डायबिटीज़ मेलाइटस दिवस आयोजित
देवास : गुरूवार, मार्च 11, 2022,
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि 10 मार्च को जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा जीडीएम दिवस आयोजित कर महिलाओं की जांच की गई। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज़ होने का खतरा होता है। यह डायबिटीज़ 100 में से 10 गर्भवती महिलाओं को हो सकता है। इसकी पहचान गर्भावस्था के दौरान होने वाली जाँचों के साथ बहुत आसानी से की जा सकती है। यह जाँच सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त उपलब्ध होती है। जिन महिलाओं को गर्भावस्था के समय डायबिटीज़ होता है उनमें से 50 प्रतिशत को अगले 5 साल में डायबिटीज़ हो सकता है। इन महिलाओं के शिशुओं में भी आगे चल कर डायबिटीज़ होने का खतरा सामान्य शिशुओं की तुलना में 8 गुना ज्यादा होता है। सभी गर्भवती महिलायें स्वास्थ्य संस्थाओं पर जांच करवायें एवं इसके प्रति अन्य महिलाओं को भी जागरूक करे।
देवास जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने अपर कलेक्टर श्री कवचे को बताई अपनी समस्याएं
जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
देवास : मंगलवार, फरवरी 15, 2022,
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन अपर कलेक्टर श्री कवचे ने प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाये जनसुनवाई में आवेदक श्री जाकीर खां निवासी सोनकच्छ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। वन अधिकारी पट्टा दिलाया जाये जनसुनवाई में ग्राम लक्ष्मीनगर(कादुडीया) के आवेदको ने वन अधिकार पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। आर्थिक सहायता दिलाई जाये जनसुनवाई में रेशम बाई निवासी श्याम नगर चापडा ने आर्थिक सहायता दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। स्कूल से टी.सी. दिलाई जाये जनसुनवाई में कांताबाई जलोदिया निवासी मोती बंगला देवास ने उनके पाते की टी.सी. स्कूल से दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। ये आवेदन भी हुए प्राप्त जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
देवास के वर्धित निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 32 ग्रामों के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्रों की प्रदर्शनी |
26 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक कलेक्टर कार्यालय, नगर पालिक निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में कर सकते है अवलोकन |
देवास | 26-नवम्बर-2021
|
उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश देवास अनिता कुरोठे ने जन सामान्य की जानकारी के लिए सूचित किया है देवास वर्धित निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 32 ग्रामों के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्रों की एक प्रति 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2021 तक (07 दिवस) कार्यालयीन समय के दौरान (अवकाश के दिनों को छोडकर) कलेक्टर कार्यालय जिला देवास, कार्यालय आयुक्त नगर पालिक निगम देवास तथा कार्यालय उप संचालक नगर एवं ग्राम निवेश देवास में अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।
उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश देवास अनिता कुरोठे ने बताया कि कार्यालय उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला देवास द्वारा देवास वर्धित निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 32 ग्रामों (सिया, दुर्गापुरा, अमरपुरा, गद्दुखेडी, खटाम्बा, सतबर्डी, खेताखेडी, बलोदा, नागदा, पालनगर, अनवटपुरा, सुनवानी महाकाल, सुकल्या क्षिप्रा, अलीपुर, लोहार पिपल्या, टुमनी, गदईसापिपल्या, आजमपुर सुतारखेडा, चंदाना, छायन, मुंगावदा, सिंगावदा, भीमसी, करनाखेडी, खजुरिया, मुकुंदखेडी, निपानिया, बोरखेडी धाकड, राजपुरा, लसुडिया नजदीक, भानगढ और अमलावती) के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्रों को अधिनियम की धारा15(3) के तहत उपांतरणों सहित अंगीकृत कर लिया गया है, जिसकी सूचना मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम-1973 की धारा-15(4) के तहत मध्य प्रदेश राजपत्र में 26 नवम्बर को प्रकाशित की जा रही है। जो इस बात का निश्चयात्मक साक्ष्य होगा कि वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र सम्यक रूप से तैयार कर अंगीकृत कर लिया गया है।
|
कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण कार्यक्रम आयोजित |
– |
देवास | 27-अगस्त-2021
|
कृषि विज्ञान केन्द्र देवास सभागार में किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द विकासखण्ड के कृषकों ने भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् से डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, महानिदेशक एवं सचिव (डेयर) एवं डॉ. अशोक कुमार सिंह, उप-महानिदेशक ने प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागीगण को संबोधित किया।
कार्यक्रम में केन्द्र प्रमुख डॉ. ए. के. दीक्षित ने वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित की गई जैव संवर्द्धित किस्मों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारा देश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है, परन्तु फिर भी देश में कुपोषण की गंभीर समस्या है। कुपोषण के निवारण के लिए कृषकों को जैव संवर्द्धित किस्मों को अधिक से अधिक प्रचलन में लाना होगा ताकि अधिक उत्पादन के साथ-साथ कुपोषण का भी निवारण हो सके। केन्द्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ. के.एस.भार्गव ने सिंचाई जल की गुणवत्ता को बनाये रखने के विविध तरीकों के बारे में समझाईश दी। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दशकों से सिंचाई जल की गुणवत्ता का स्तर गिरता जा रहा है। जिसके कारण मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्र सिंह ने फसलों में उच्च गुणवत्ता हेतु जैविक खेती एवं संतुलित उर्वरक प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हमें रासायनिक उर्वरकों के साथ-साथ जैविक खाद जैसे वर्मी कंपोस्ट, नाडेप खाद, हरी खाद का ही प्रयोग करना चाहिए जिससे हमारी भूमि की उर्वरा शक्ति एवं स्वास्थ्य बना रहे। केन्द्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. निशिथ गुप्ता ने सब्जियों में उच्च गुणवत्ता हेतु जैविक उर्वरक एवं जैविक कीटनाशक के प्रयोग की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कृषकों को फसलों की खेती के साथ-साथ कुपोषण उन्मूलन के दृष्टिकोण से साग-सब्जी जैसी उद्यानिकी फसलों का भी समावेश करना चाहिए। केन्द्र के कीट वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार ने जैव कीटनाशक बनाने की विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “वायरस से वैक्सीन तक” पुस्तक का विमोचन किया |
– |
देवास | 13-अगस्त-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर श्री आदित्य श्रीवास्तव की पुस्तक “वायरस से वैक्सीन तक” का विमोचन किया। इस पुस्तक में कोरोना संक्रमण प्रारंभ होने से वैक्सीनेशन तक के तथ्यों का वर्णन है। श्री आदित्य श्रीवास्तव दूरदर्शन मध्यप्रदेश के संवाददाता हैं।
|
जिले अब तक 3 लाख 37 हजार 188 वैक्सीनेशन डोज लगाये गये (टीकाकरण महा-अभियान) |
देवास जिले में वैक्सीनेशन महा-अभियान के पहले दिन 40 हजार 240 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ, देवास जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई,जिले में देवास सभी ब्लाकों में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ, लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी जिलेवासियों को बधाई दी |
देवास | 22-जून-2021
|
21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। जिले में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। देवास जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान में लोगों ने वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही वैक्सीनेशन केन्द्रों पर लम्बी लाईन देखने को मिली। जिले में सोमवार को 30 हजार व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के विरूद्ध जिले में 40 हजार 240 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ।
देवास जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नागरिकों, वैक्सीन प्रेरकों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
जिले में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने वैक्सीनेशन कार्य में लगे सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ,स्वास्थ्य विभाग की टीम को और सभी जिलेवासियों को बधाई दी। सभी जिलेवासियों के सहयोग के ही देवास जिले में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हो पाया है।
जिले के सभी ब्लाको में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। देवास अर्बन में 125 प्रतिशत सोनकच्छ में 130 प्रतिशत, बागली में 106 प्रतिशत, बरोठा में 164 प्रतिशत, टोंकखुर्द में 103 प्रतिशत, खातेगांव में 130 प्रतिशत तथा कन्नौद में 215 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।
वैक्सीनेशन महा-अभियान में सोमवार को देवास अर्बन में 7 हजार लोगा को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, सोनकच्छ में 1 हजार 800, बागली में 12 हजार 300, बरोठा में 1 हजार 800, टोंकखुर्द में 6 हजार, खातेगांव में 2 हजार 400 तथा कन्नौद में 01 हजार 600 व्यक्यिों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें देवास अर्बन में 8 हजार 771 व्यक्तियों को, सोनकच्छ में 2 हजार 337, बागली में 13 हजार 418, बरोठा में 2 हजार 960, टोंकखुर्द में 6 हजार 185, खातेगांव में 3 हजार 126 तथा कन्नौद में 3 हजार 443 व्यक्यिों को वैक्सीन लगाई गई।
जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान में प्रात: 11 बजे तक 2 हजार 829 व्यक्तियों का, दोपहर 01 बजे तक 19 हजार 459 व्यक्तियों का, दोपहर 03 बजे तक जिले में 27 हजार 294 लोगों ने, शाम 05 बजे तक 34 हजार 127 व्यक्तियों का, शाम 07 बजे तक 38 हजार 469 व्यक्तियों का, रात 08 बजे तक 39 हजार 795 लोगो का वैक्सीनेशन हुआ।
|
किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए राज्य द्वारा दी जाने वाली मिलिंग राशि में वृ्द्धि का निर्णय |
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक |
देवास | 16-जून-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय मे मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश में किसानों से उपार्जित 37 लाख 26 हजार मी.टन धान की मिलिंग के लिए राज्य में मिलिंग की गति में तेजी लाने के लिए तथा इस वर्ष की विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में मिलिंग की मान्य दर 50 रूपये प्रति क्विंटल के साथ अपग्रेडेशन राशि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं भारतीय खाद्य निगम को चावल परिदान के विभिन्न विकल्पों अनुसार केवल खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मिलिंग के लिए 50 रूपये से 200 रूपये प्रति क्विंटल तक देने का निर्णय लिया गया। सीमावर्ती राज्य के जिलों से भी इच्छुक मिलर्स से उक्त शर्तों पर मिलिंग कराने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निजी क्षेत्र में धान के उद्योग लगाने तथा इथेनाल बनाने के लिए नीति निर्धारित की जायेगी।
60 करोड़ रूपये राहत राशि वितरण का अनुमोदन
मंत्रि-परिषद ने राज्य शासन समन्वय में मंत्रि-परिषद निर्णय की प्रत्याशा में 26 अप्रैल 2021 को 6 लाख 9 हजार अनुमोदित शहरी पथ विक्रेताओं में से प्रत्येक पथ विक्रेता को कोविड-19 के दौरान आजीविका प्रभावित होने पर 1000 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय का अनुसमर्थन किया। प्रदेश के 6 लाख 9 हजार पथ विक्रेताओं का यह अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट से कार्यालय राहत आयुक्त द्वारा आवंटन आदेश 23 अप्रैल 2021 द्वारा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को 60 करोड़ रूपये बीसीओ कोड में अंतरित की गई राशि से आहरित किया गया।
विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेश 17 दिसम्बर 2020 द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये निर्धारित दरों में प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये गृह ज्योति योजना में स्वीकृत सब्सिडी के अतिरिक्त विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों को दी गयी सब्सिडी के एवज में विद्युत वितरण कंपनियों को सब्सिडी देने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।
|
देवास जिले में 01 जून 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 2 लाख 06 हजार 258 टीके लगाये गए
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित
देवास | 02-जून-2021
|
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जिले में 01 जून 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 2 लाख 06 हजार 258 टीके लगाये गए
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा अपील की गई है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्ति सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाये एवम वैक्सीनेशन सेंटर पर नंबर आने पर वैक्सीन लगवायें। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवम स्वंय ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे जिले मे कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है जिले में 01 जून 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 2 लाख 06 हजार 258 टीके लगाये गए।
देवास जिले में दिनांक 02.06.2021 को अतिरिक्त टीकाकरण जिला मुख्यालय पर कुषभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर देवास, इन्डोर स्टेडियम भोपाल चैराहा देवास, जीडीसी कॉलेज उज्जैन रोड देवास एवं सेंट थामस स्कूल बालगढ देवास तथा विकासखंड स्तर पर अम्बेडकर भवन डाक बगले के पीछ खातेगांव, शा. कन्या हायर सेंकेण्डी स्कूल कन्नोद, शा. बालक हायर सेंकेण्डी बागली, शा. हायर सेंकेण्डी बरोठा, शा. हायर सेंकेण्डी टोकखुर्द, सीएचसी सोनकच्छ में संभावित उच्च जोखिम समूह के व्यक्तियों हेतु अतिरिक्त टीकाकरण सत्र जिला मुख्यालय देवास में 04 स्थलों पर 8 सत्र एवं विकासखंड स्तर पर एक-एक स्थानो पर 02-02 सत्र आयोजित होगे। 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति का एक काउन्टर और 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियो हेतु दुसरा काउन्टर होगा।
कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु संभावित उच्च जोखिम समूह के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति जो उचित मुल्य दुकानों के विक्रेता, सेलेण्डर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पम्प स्टॉफ, घर के काम वाली महिलायें, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथठेला वाले, दूधवाले, वाहन चालक, साईट मजदूर, मॉल, होल, रेस्टोरेंट मे कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स सुरक्षागार्ड, सैलून वर्कर इत्यादि होगें। इन टीकाकरण स्थल पर शासन निर्देशानुसार 100 प्रतिषत आनसाइड रजिस्ट्रेशन नगर निगम/ श्रम विभाग द्वारा जारी गुमास्ता कार्ड अथवा नगर निगम/ श्रम विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर किया जावेगा। टीकाकरण हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। टीकाकरण स्थल पर टोकन व्यवस्था होगी जो पहले आयेगा उसी को पहले टीका लगाया जावेगा।
जिले में 2 जून को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों हेतु देवास शहर में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में को-वैक्सीन का दूसरा डोज एवं कोविशिल्ड के दोनों डोज़ लगाये जायेंगे एवं ग्रामीण क्षेत्र में बागली कन्नौद सोनकच्छ टोंक खुर्द बरोठा हाटपिपलिया खातेगांव पानी गांव सतवास मैं पूर्व प्रक्रिया अपनाते टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे
देवास जिले में 2 जून 2021 ,को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों हेतु जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या महारानी चिमनाबाई स्कूल, बालगढ़ रोड देवास, प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज विकास नगर देवास , संजीवनी क्लीनिक मेंढकी, यूपीएससी बावडिया, गीता भवन देवास ,यूपीएससी इटावा ,संजीवनी क्लिनिक ,नागदा संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, भंडारी अस्पताल देवास, कोविड़-19 टीकाकरण सत्र 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग(Pre Book Session) के रूप में आयोजित किये जाएंगे 18 से 44 आयुवर्ग के प्री-बुक (ऑनलाईन) सत्र स्थलों पर टीकाकरण हेतु लाभार्थियों के उपस्थित न होने की स्थिति में बची हुई वैक्सीन का उपयोग ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से सायं 4 बजे के उपरांत किया जाएगा।टीकाकरण18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों हेतु व्यक्ति को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर संबंधित स्लॉट बुक करना होगा स्लॉट में टीकाकरण संस्था का चयन करने पर मोबाईल पर मेसेज आएगा उसमें टीका लगाने की तारीख़ ओर समय का उल्लेख होगा उसी अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवायें। एवम जिले में ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉक लेवल पर बरोठा, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, कन्नौद ,खातेगांव ,हाटपिपलिया ,बागली ,सतवास, विजयागंज मंडी ,अमलाताज ,भोरासा ,चौबाराधीरा, हरणगांव ,कमलापुर ,करनावद,अजनास ,पीपलरावां ,रतनपुर, पुंजापुरा ,डबलचौकी ओर कांटाफोड़ में आयोजित होगा इन ग्रामीण अंचलों में कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगे समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें।
पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।
|
देवास | 16-अप्रैल-2021
|
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून माह में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं जून माह के प्रथम सप्ताह से आरंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएंगी, विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा यह परीक्षाएं 30 अप्रैल एवं एक मई 2021 से प्रारंभ होना नियत थी। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में यह निर्णय लिया गया है।
|
देवास में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने चार जगह से शिवा चौधरी का अवैध अतिक्रमण हटाया (भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई) |
ग्राम भीमसी में 27 हजार स्क्वायर फीट की जमीन पर अवैध कब्जे को सील किया, ग्राम भीमसी में सरकारी काकड रोड पर लगभग 2 हजार स्क्वायर फीट के भवन को तोड़ा, रामचंद्र नगर में लगभग 2 हजार स्क्वायर फीट के सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाया, गारी समाज की लगभग 2 हजार स्क्वायर फीट जमीन मुक्त कराकर भूमि समाज को सौंपी |
देवास | 17-मार्च-2021
|
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने कार्यवाही की जा रही है। देवास जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम द्वारा देवास में चार जगह शिवा चौधरी के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने आज ग्राम भीमसी में आदिवासी बाबू पिता बालू सिंह की 27 हजार स्क्वायर फीट की जमीन पर शिवा चौधरी का अवैध कब्जा था। अवैध कब्जे को सील किया तथा जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराकर आदिवासी बाबू पिता बालू सिंह को कब्जा दिलाया जाएगा। ग्राम भीमसी में ही सरकारी काकड रोड पर शिवा चौधरी के लगभग 2 हजार स्क्वायर फीट का भवन को तोड़ा गया। जो की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाया गया था और 1 लाख 5 हजार के वार्षिक किराए पर दिया गया था। काकड़ का रास्ता 8 साल के से बंद था उसको भी खुलवाया गया। रामचंद्र नगर में लगभग 2 हजार स्क्वायर फीट के सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाया। इसके अलावा शिवा चौधरी ने गारी समाज की 2 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर 20 साल से कब्जा कर रखा था। उसे मुक्त कराकर भूमि समाज को सौंपी। भूमि के संबंध में पूर्व में जनसुनवाई में आवेदन आए थे। जिसे आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया। भूमि की कीमत लगभग 25 लाख रुपये हैं।
एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि देवास जिले में जहां कही भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन पर कार्यवाही जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित पुलिस विभाग का अमला तथा नगर निगम अमले के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
|
जिले में कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण में 4 मार्च को 1164 लोगों का हुआ टीकाकरण |
– |
देवास | 09-अप्रैल-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 4 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवम 45 से 59 के को-मॉर्बिड के हितग्राही के साथ छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का हुआ। द्वितीय चरण में 4 मार्च को 1164 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा ने बताया कि जिले में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर के पश्चात 1 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवम 45 से 59 के को-मॉर्बिड के हितग्राही पात्र हैं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु संबंधित व्यक्ति आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड साथ में लेकर आये। सभी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें, 2 गज की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं सैनिटाइजर का उपयोग करे अथवा साबुन से बार-बार अपने हाथ धोएं कोविड-19 के बचाव हेतु सावधानियां रखना महत्वपूर्ण है। जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, वह भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं अपने को सुरक्षित करते हुए अपने परिवार समाज जन को सुरक्षित रखें।
|
हेल्थ केयर वर्करों में सिविल सर्जन डॉ.अतुल कुमार बिडवई ने लगवाया दूसरा डोज |
कोविड-19 का दूसरा डोज़ प्रारंभ ,548 हेल्थ केयर वर्करों का हुआ वैक्सीनेशन प्रथम डोज़ में छूटे, हेल्थ केयर वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों हेतु मंगलवार को विशेष माप -अप टीकाकरण सत्र का आयोजन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र देवास में। |
देवास | 23-फरवरी-2021
|
 जिले में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य सतत जारी है। पहले व दूसरे चरण में अभी तक 12 हजार 340 हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों का प्रथम कोविड-19 टीकाकरण हो गया है। प्रथम एवं दूसरे चरणों में कोविड-19 टीका प्रथम डोज लग चुका है उनके लिए सोमवार से दूसरा डोज लगना प्रारंभ कर दिया हैं। सोमवार को 548 हेल्थ वर्करों को कोविड -19 का दूसरा(बूस्टर डोज़) टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर चल रहा है प्रारंभ में कोविंन पोर्टल में दर्ज हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्करों ने अपना कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाया है, जिसमें हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा शामिल हैं, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवाया है उन सभी को 28 दिन पश्चात दूसरा डोज लगाया जाना है। इसलिए शासन के निर्देशानुसार सोमवार को जिले की 9 स्वास्थ्य संस्थाओं में जिला चिकित्सालय परिसर जीएनएमटीसी नर्सिंग कॉलेज, अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, सिविल अस्पताल हाटपिपलिया ,सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव , में हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 का दूसरा डोज लगाया गया डॉ. सरल ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ अतुल कुमार बिडवई, सहित हेल्थ केयर वर्कर में चिकित्सक विशेषज्ञ ,नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ़ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवकों ने बड़ी उत्साह के साथ कोविड-19 का बूस्टर डोज लगाया गया आगामी बुधवार एवं गुरुवार को भी जिले में दूसरे डोज़ के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे 28 दिन पूर्ण होने वाले हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। देवास जिले में प्रथम डोज़ में छुटे हेल्थ केयर वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों हेतु विशेष माप -अप टीकाकरण का आयोजन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र देवास में किया जा रहा है जो प्रथम एवं दूसरे चरणों में प्रथम डोज के लिए छूटे हुए हैं पोर्टल में दर्ज हैं उन सभी लोगों से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि वे अपना वैक्सीनेशन पूर्ण कराए। जिले में किसी कारणवश हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा पोर्टल में दर्ज हुए हैं, वे अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज अवश्य कराएं।
|
मरीजों से शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई |
जाँच और उपचार समय पर हो – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरीविभागीय समीक्षा में दिए निर्देश |
देवास | 16-फरवरी-2021 |
मरीज अस्पताल पहुँचे तो समय पर उसका उपचार हो। सोनोग्राफी, एक्स-रे, ब्लड आदि की जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध होना भर पर्याप्त नहीं है। इन सुविधाओं का लाभ मरीज को समय पर उपलब्ध होना भी जरूरी है। उपचार, जाँच आदि सुविधाओं के साथ चिकित्सकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के द्वारा दुर्व्यवहार करने की मरीजों से शिकायत मिलने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मरीज के अस्पताल पहुँचने पर उसको अस्पताल में उपचार, जाँच और दवाइयों के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि 11 जिला अस्पताल के नये भवन बन चुके हैं। अन्य 40 जिला चिकित्सालयों के नये भवन बनाने के प्रस्ताव तैयार करें। सभी जिला चिकित्सालयों को मॉडल हॉस्पिटल बनायेंगे। अस्पतालों में उपचार और जाँच की आधुनिक सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि बहुत-सी ऐसी सुविधाएँ हैं, जिन्हें ज्यादा राशि की जरूरत नहीं, बल्कि जरूरत है बेहतर प्रबंधन की। उन्होंने कहा कि ओ.पी.डी. में मरीजों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अस्पताल परिसर में पार्किंग आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को एल.ई.डी. पर प्रदर्शित भी करें।
बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चों को लगने वाले टीकों की जानकारी उनके अभिभावकों के मोबाइल पर मेसेज के माध्यम से देने की योजना बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि यह अच्छी पहल होगी। उन्होंने कहा कि लक्षित दम्पत्ति और बच्चों के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। रिकार्ड व्यवस्थित होगा तो योजना का क्रियान्वयन भी व्यवस्थित होगा। बैठक में स्वास्थ्य संबंधी अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, एम.डी. एन.एच.एम. श्रीमती छवि भारद्धाज, संचालक आई.ई.सी. श्री वसंत कुर्रे, संचालक स्वास्थ्य श्री सतीश कुमार और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
|
नवागत सीएमएचओ डॉ. एस. के. सरल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों समीक्षा |
बीएमओ मैदानी स्तर तक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की करे समीक्षा |
देवास | 10-फरवरी-2021
|
 नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सरल द्वारा जिले में संचालित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, परिवार कल्याण,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता,एन सी डी, सीडीआर,एमडीआर सहित अन्य कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।
डॉ. एस के सरल ने बैठक में कहा कि समस्त कार्यक्रम अधिकारी निरंतर ग्राम स्तर तक दौरा करे। समस्त कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य कार्यक्रम की लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि सुनिश्चित करे । ग्राम आरोग्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, सहित समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक उपकरण ओर ओषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करे । किसी भी स्तर पर शिकायत होने पर तत्काल उसका निराकरण किया जावे।बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ के.कल्याणी,शहरी टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी, डीपीएम,डीसीएम, उपजिला मीडिया अधिकारी, डीसीएम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड विस्तार प्रशिक्षक उपस्थित हुए।
|
50वाँ विश्व वेटलैण्ड दिवस आज |
वेटलैण्ड योजना में भोज वेटलैण्ड भोपाल और सिरपुर वेटलैण्ड इंदौर का चयन |
देवास | 02-फरवरी-2021
|
पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया है कि केन्द्र शासन द्वारा 100 दिवसीय वेटलैण्ड संरक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के भोज वेटलैण्ड भोपाल और सिरपुर वेटलैण्ड इंदौर का चयन किया गया है। दूसरे चरण में राज्य वेटलैण्ड द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से 120 तालाबों का चयन कर भारत सरकार को योजना तैयार करने के लिये भेजा गया है। उक्त सभी तालाबों के हेल्थ कार्ड्स तैयार कर केन्द्र शासन को भेजे जा रहे हैं।
भोपाल का भोज वेटलैण्ड (बड़ा एवं छोटा तालाब) प्रदेश का एकमात्र घोषित रामसर साइट है। तालाब, झील, वेटलैण्ड और सभी जलीय संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन के लिये पर्यावरण विभाग 2 फरवरी को विश्व वेटलैण्ड दिवस की 50वीं वर्षगाँठ मना रहा है। विश्व में जलीय संसाधनों के प्रति बढ़ती मानवीय लापरवाही और उपेक्षा के कारण मनुष्य और प्रकृति के बीच पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिये ईरान के रामसर शहर में 2 फरवरी, 1971 को रामसर संधि पर हस्ताक्षर किये गये। इसके कारण इस दिन को विश्व वेटलैण्ड दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रदेश में एमपीसीए योजना के अंतर्गत शिवपुरी के तालाब, सिंध सागर तालाब, अशोकनगर, सिरपुर वेटलैण्ड इंदौर, भोज वेटलैण्ड भोपाल में योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। अमृत सागर तालाब रतलाम में 21 करोड़ एवं सीतासागर तालाब दतिया के लिये 14 करोड़ की राशि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संरक्षित योजना के तहत स्वीकृत की गयी है।
|
एक कदम स्वच्छता की ओर |
स्वच्छता अभियान के तहत स्केटिंग रैली को कलेक्टर श्री शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना |
देवास | 15-दिसम्बर-2020
|
 नगर निगम देवास द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत देवास शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए तथा देवास शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया, जो की सयाजी गेट से सुभाष चौक तक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान एवं विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते थे।
रोलर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कॉर्डिनेटर संदीप जाधव ने बताया कि उज्जैन संभाग के कॉर्डिनेटर तन्मय मेहता ओर देवराज सांगते के द्वारा पायोनियर पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चो ने इस रैली में भाग लिया। इस अवसर पर हेमेंद्र निगम, गौरव कदम, महेश सोनी, पवन पाटिल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, शुभम कामले, तेजू सोलंकी, गौरव कदम, विपुल चौहान अन्य लोग शामिल रहे। उक्त खिलाड़ी पायोनियर पब्लिक स्कूल में प्रेक्टिस करते है।
रैली में खिलाड़ी आयुष बहरे (नेशनल मेडलिस्ट), यश पटेल, रुद्राक्ष सिंह तोमर(नेशनल मेडलिस्ट), अक्षत कुमरावत, ओशो सूर्यवंशी, दर्शन सूर्यवंशी, नैतिक गोयल, भविष्य प्रताप सिंह, आदित्य सोलंकी, अर्थ सोलंकी, नीरज चौधरी(नेशनल मेडलिस्ट), सयम वर्मा, तन्मय राठौर (नेशनल मेडलिस्ट), कार्तिक सांगते, स्नेहा सोनी, काव्य, साध्वी पांडे, आरुषि तोमर तथा श्रिष्टी पंडित शामिल रहे।
|
दो चिकित्सा महाविद्यालय में विस्तार के लिए 703 करोड़ राशि की पुनरीक्षित स्वीकृति |
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न |
देवास | 09-दिसम्बर-2020 |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के अंतर्गत निर्माणाधीन 300 बिस्तरीय अस्पताल के लिये पूर्व में जारी पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 202 करोड़ 40 लाख के स्थान पर राशि 223 करोड़ 75 लाख रूपये के प्रस्ताव पर पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्रि-परिषद ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल परिसर में 2000 बिस्तरीय चिकित्सालय के लिए निर्मित होने वाले भवनों की डिजाईन नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के प्रावधानों के अनुरूप नवीन भूकंपरोधी एवं अग्नि-सुरक्षा के मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कराने से स्टील और कांक्रीट की मात्रा में हुई वृद्वि, अग्नि सुरक्षा के लिये लगाये जाने वाले विभिन्न उपकरण एवं दरवाजे नवीन फायर रेटिंग के अनुसार मूल्य वृद्वि होने तथा अन्य नवीन निर्माण कार्यों के लिये राशि 479 करोड़ 27 लाख रूपये की पुनरीक्षित स्वीकृति दी है।
राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम
मंत्रि-परिषद ने राज्य शासन द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुरी की झीलों के पर्यावरण उन्नयन एवं संरक्षण योजना के लिये अतिरिक्त तृतीय पुनरीक्षित आवश्यक राशि 19 करोड़ 55 लाख रूपये के साथ कुल राशि 111 करोड़ 55 लाख रूपये व्यय करने तथा योजना को निरंतर रखने की मंजूरी दी। इसमें केन्द्रांश 29 करोड़ 4 लाख रूपये एवं राज्यांश 82 करोड़ 51 लाख रूपये हैं।
डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
एक अन्य निर्णय में भारत सरकार की डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के सर्वे री सर्वे के शेष कार्यों को बाह्य एजेंसी के स्थान पर राजस्व विभाग के विभागीय अमले तथा मैप आई.टी. के तकनीकी सहयोग से पूरा किया जायेगा। काम पूरा कराने के लिये कुल अनुमानित व्यय 293 करोड़ रूपये में से सर्वे री सर्वे के लिये भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि 228 करोड़ 54 लाख रूपये का उपयोग किया जायेगा, शेष राशि 64 करोड़ 46 लाख रूपये का व्यय राजस्व विभाग की मांग संख्या के अंतर्गत वर्ष 2022-2023 में 32 करोड़ रूपये एवं वर्ष 2023-2024 में 32 करोड़ 46 लाख रूपये का बजट का प्रावधान शामिल कराकर किया जायेगा।
मेट्रो रेल परियोजना
मंत्रि-परिषद ने भोपाल तथा इंदौर शहर में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिये भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के लिये पात्रता आव्यूह के संबंध में निर्णय लिया। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना एवं इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए पुनर्वास नीति की रूपरेखा जिसके अंतर्गत पात्रता आव्यूह जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन मे उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 से बेहतर/समकक्ष प्रतिकर और पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन का फायदा प्रावधानित है, के आधार पर भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की कार्रवाई प्रथमत: मध्यप्रदेश शासन की आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति 2014 के अंतर्गत की जाएगी। इसके लिए प्रभावित व्यक्ति या उसके कुटुंब या उसके कुटुंब के सदस्य के द्वारा सहमति प्रदान नही किये जाने पर भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 सहपठित भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार नियम 2015 के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
लोकसेवा केंद्र संचालकों एवं जिला ई गवर्नेस सोसायटी के मध्य निष्पादित अनुबंध में वृद्धि
मंत्रि-परिषद ने कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन अवधि (25 मार्च से 31 मई 2020) में लोकसेवा केंद्रों के बंद रहने के कारण टेंडर अनुसार लॉकडाउन अवधि में प्रदेश के सभी लोकसेवा केंद्रों के वायविलिटी गेप फंडिंग की पात्रता को शून्य करने का निर्णय लिया। साथ ही टेंडर अनुसार लोकसेवा केंद्र संचालकों एवं जिला ई गवर्नेस सोसायटी के मध्य निष्पादित अनुबंध की समयावधि में तीन माह की वृद्वि करने की भी मंजूरी दी।
बार लायसेंस फीस में आनुपातिक छूट
मंत्रि-परिषद ने कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन अवधि (1 अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक) के दौरान पर्यटन एवं सत्कार क्षेत्र (टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी) के सभी हितधारकों को बार लायसेंस फीस में आनुपातिक छूट देने के लिये वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 10 नवम्बर 2020 का अनुसमर्थन किया।
विधेयकों का अनुमोदन
मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2020 अधिसूचना दिनांक 26/9/2020 द्वारा जारी किया गया। उक्त अध्यादेश के स्थान पर मध्यप्रदेश नगरपालिक विधि (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2020 को आगामी विधान सभा में पुनर्स्थापित कराया जाना है। मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की विभिन्न धाराओं में संशोधन करने के लिये मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2020 पर मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया।
मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि ( संशोधन) अध्यादेश 2020 अधिसूचना दिनांक 26/9/2020 द्वारा जारी किया गया। उक्त अध्यादेश के स्थान पर मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि ( संशोधन) विधेयक 2020 को आगामी विधान सभा में पुनर्स्थापित कराया जाना है। मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की विभिन्न धाराओं में संशोधन करने के लिये मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि(संशोधन) विधेयक 2020 पर मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
टोल संग्रहण की मंजूरी
मंत्रि-परिषद ने 13 मार्गों पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से निवेशकर्ता/ठेकेदार की नियुक्ति तक उपभोक्ता शुल्क (टोल) संग्रहण की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही टोल से प्राप्त राशि का निगम द्वारा राज्य राजमार्ग निधि के माध्यम से उपयोग की स्वीकृति भी दी।
तेरह मार्गों में होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग, होशंगाबाद-टिमरनी मार्ग, हरदा-आशापुर-खंडवा मार्ग,सिवनी-बालाघाट मार्ग, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग, पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग, देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग, रीवा-ब्यौहारी मार्ग, ब्यौहारी-शहडोल मार्ग, रतलाम-झाबुआ मार्ग,गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग, मलेहरा-लौंदी-चाँदला मार्ग और चाँदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग शामिल हैं।
|
देवास जिले में आज 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए (खुशियों की दास्तां) |
– |
देवास | 01-दिसंबर-2020
|
देवास जिले में आज 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। सभी मरीजों ने जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया।
सीएमएचओ डॉ एम.पी. शर्मा ने बताया कि आज जिले के 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए है। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। मरीजों को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गई। इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 2186 पॉजिटिव मरीज कोरोना मुक्त हुये तथा जिले में 125 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
|
विशेष विवाह के लिए दिया आवेदन |
– |
देवास | 24-नवम्बर-2020 |
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत आवेदकों ने कार्यालय अपर कलेक्टर एवं विवाह पदाधिकारी देवास में आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति हो तो निर्धारित तिथि के भीतर अपर कलेक्टर एवं विवाह पदाधिकारी देवास में उपस्थित होकर लिखित रूप में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
|
सबकी योजना सबका विकास अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस आज |
– |
देवास | 18-नवम्बर-2020 |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि सबकी योजना सबका विकास अभियान वर्ष 2021-22 अंतर्गत जीपीडीपी की समीक्षा वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से आज 18 नवंबर 2020 को दोपहर 2 बजे से भोपाल से की जावेगी। उन्होंने सभी जनपदों के सीईओ, संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को पूरी तैयारी के साथ एनआईसी रूम देवास में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने निर्देश दिए हैं।
|
कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम |
आयुर्वेद चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया औषधीय पौधों का वितरण |
देवास | 10-जुलाई-2020
|
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग को देखते हुए औषधीय महत्व के पौधों का वितरण गांवों में किया जा रहा है। पण्डित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम आयुर्वेदिक औषधियां वितरित करने के साथ ही लोगों को पौधे भी उपलब्ध करा रही है।
औषधीय पोधो में आमलकी, सहिजन, गुडुची, अश्वगंधा, शतावरी आदि पौधों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। आयुष ग्राम कालापानी एवं सुखी सेवनिया में आयुष ग्राम के नोडल अधिकारी ने बताया कि जब तक गांव में लोग औषधीय महत्व के पौधें की उपयोगिता नहीं जानेंगे तब तक इनका उपयोग पूरी तरह नहीं हो पायेगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों का ज्ञान बढाना और उन्हें वैज्ञानिक जानकारी देना जरूरी है।
आयुर्वेद चिकित्सकों ने आयुष ग्राम कालापानी के ओषधालय में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। चिकित्सकों की टीम ने लोगों को अपने-अपने घरों में पौधा लगाने के लिये पोधे उपलब्ध कराये। उल्लेखनीय है कि आयुष ग्राम कालापानी में कोरोना का संक्रमण बिल्कुल नहीं है।
|
श्री जे.एन. कंसोटिया होंगे म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास के अध्यक्ष |
– |
देवास | 19-जून-2020
|
राज्य शासन ने श्री जे.एन. कंसोटिया अपर मुख्य सचिव, पशुपालन विभाग को मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
|
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को विशेष अभियान चलाकर दिये जायेंगे किसान क्रेडिट कार्ड |
23 फरवरी तक लगाये जायेंगे विशेष शिविर |
देवास | 11-फरवरी-2020
|
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना निर्धारित की गयी है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने सभी बैंक शाखा प्रबंध को उक्त योजना से पात्र किसानो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है| उन्होंने इस विषय में विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आहूत करने का निर्देश भी अग्रणी जिला प्रबंधक को दिये।
जिला विकास प्रबंधक श्री अविनाश तिवारी ने बताया कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना में ऐसे किसान जिनके पास अभी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में 8 फरवरी से 23 फरवरी तक विशेष शिविर लगाये जाएँगे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अरविन्द रंजन ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 1,41,168 किसान पंजीकृत है। प्रथम चरण में 1,36,429 किसान, द्वितीय चरण में 1,21,046 किसान एव तृतीय चरण में 67,504 किसानो को योजना का लाभ पंहुचा है। भारत सरकार का यह मानना है कि किसानो के एक बहुत बड़े तबके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त नहीं की गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानो की जानकारी बैंको/पोर्टलके पास उपलब्ध है। इसके लिए बैको एवं प्रशासन के सहयोग से विशेषशिविर/ग्राम सभाओ का आयोजन किया जायेगा और उसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को बैंको द्वारा किसान क्रेडिट ऋण की जानकारी दी जायेगी। जिन किसानो ने अभी तक किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं लिया है वह अपनी बैंक शाखा में,जहा उसे किसान सम्मान निधि की राशि 2000 (4 माह में) या 6000 प्रति वर्ष की दर से जमा होगी, आवश्यक कागजात के साथ जाकर योजना के अंतर्गत आवेदन जमा कर सकते है। योजना के अंतर्गत एक पेज का सरलीकृत आवेदन फार्म भारतीय बैंक संघ द्वारा उपलब्ध कराया गया है। किसानो को फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन एव मत्स्यपालन हेतु भी किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किये जायेंगे।इस योजना के अधीन ऋण प्राप्त किसानो को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं नियमित भुगतान कर्त्ता को अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का भी लाभ प्राप्त होगा जिसके लिए किसानो का आधार कार्ड लिन्क करना अनिवार्य होगा।
इसके अंतर्गत 03 लाख तक के ऋणों पर प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन एव अन्य चार्जेस को भारतीय बैंक संघ द्वारा माफ़ किया गया है। भारतीय बैंक संघ द्वारा समस्त बैंको को निर्देशित किया गया किया गया है कि किसानो से समस्त आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्राप्त आवेदन को 14 दिनों के भीतर स्वीकृत कर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करे।
|
स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित |
– |
देवास | 28-जनवरी-2020 |
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजनांतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदन तय समय पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी 2020 तक
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के आवेदन 31 जनवरी 2020 तक आमंत्रित किए गए हैं। योजना में प्रथम पुरस्कार 1,11,000 रुपए मय प्रशस्ति पत्र के, द्वितीय पुरस्कार 51,000 रूपये मय प्रशस्ति पत्र के तथा तृतीय पुरस्कार 25,000 रूपये मय प्रशस्ति पत्र के दिए जाएंगे।
संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना हेतु आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी 2020 तक
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 31 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है। योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 21,000 रूपये मय प्रशस्ति पत्र के, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रूपये मय प्रशस्ति पत्र के तथा तृतीय पुरस्कार 5,000 रूपये मय प्रशस्ति पत्र के दिए जाएंगे।
पुरस्कार हेतु आवेदन की प्रक्रिया एवं शर्त
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राज्य/संभाग स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र की प्रक्रिया एवं शर्त निर्धारित की गई है। इसके लिए स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन/व्यक्ति जो विशेष रूप से उपभोक्ताहित संरक्षण एवं संवर्धन में संलग्न हो। आवेदन पत्र पर राज्य स्तरीय/संभाग स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु सुस्पष्ट लिखकर जिला आपूर्ति कार्यालय में दिनांक 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तुत करना होगा। दिनांक 01 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 के दौरान तक प्रत्येक माह की गई गतिविधियों का सप्रमाण विस्तृत विवरण रिपोर्ट संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र फुलस्केप कागज पर सुस्पष्ट टाईप कर भेजने होंगे। आवेदक यदि संस्था/संगठन है तो उसे पंजीकरण अधिनियम 1960 या किसी अन्य कानून के अंतर्गत पंजीकृत होना आवश्यक है। आवेदक यदि संगठन है तो वह गैर राजनीतिक, गैर मालिकाना प्रबंध के अंतर्गत संचालित हो। संगठन/व्यक्ति द्वारा उपभोक्ताहित में उपभोक्ता फोरम में किए गए प्रयास को प्राथमिकता दी जावेगी। ग्रामीण/आदिवासी/पिछड़े क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जावेगी। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में किये गये नवाचार। विलंब से प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। चयन के मापदण्ड एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
|
हज यात्रियों को 15 फरवरी तक भरनी होगी पहली किश्त |
– |
देवास | 21-जनवरी-2020 |
हज-2020 के लिये मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी द्वारा आवेदकों को सीटों का वितरण करने के लिये ताजुल मसाजिद में कम्प्यूटर लॉटरी (कुर्रा) का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। प्रदेश के 52 जिलों का जिलेवार कुर्रा 12,598 आवेदकों के मध्य 4154 हज सीटों के लिये हुआ। शेष 8444 हज आवेदकों की प्रतीक्षा सूची कम्प्यूटर लॉटरी से बनाई गई। कुर्रा से चयनित आवेदकों को चयन की सूचना एस.एम.एस. द्वारा दी जा रही है। चयनित आवेदकों को 15 फरवरी तक हज राशि की पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये प्रति आवेदक विशेष पे-इन-स्लिप के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक में जमा करनी होगी।
|
जेलों में सुधार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की शुरूआत (विशेष लेख) |
– |
देवास | 14-जनवरी-2020
|
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में जेलों की क्षमता से अधिक कैदियों की मौजूदगी समस्या बन गई है। मध्यप्रदेश ने जेलों की इस समस्या का निदान कर लिया है। नई राज्य सरकार ने प्रारम्भ में 10 नई जेल बनाने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक केन्द्रीय जेल इंदौर और सब जेल गाडरवारा, कुक्षी तथा मैहर एवं खुली जेल रीवा सहित जिला जेल बैतूल, रतलाम, राजगढ़, मुरैना और मन्दसौर में नई जेल बनाई जा रही हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से कैदियों की पेशी
राज्य सरकार ने जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण लगवाये हैं। अब जेल से ही कैदी कोर्ट रूम में हाजरी लगाकर अपना पक्ष रख सकेंगे। इस व्यवस्था से कैदियों को कोर्ट ले जाने-लाने का खर्चा बचेगा और उनकी सुरक्षा की चिन्ता से भी मुक्ति मिलेगी।
जेलों का आधुनिकीकरण
राज्य सरकार ने छिन्दवाड़ा में नये जेल कॉम्पलेक्स (संकुल) के निर्माण के लिए करीब 225 करोड़ की मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में पहली बार एक ही संकुल में केन्द्रीय जेल, जिला जेल तथा खुली कॉलोनी स्थित होगी। इंदौर में नयी केन्द्रीय जेल के निर्माण की भी सैद्धांतिक सहमति हो गई है। शिवपुरी जेल शुरू हो गयी है और भिंड जेल का कार्य प्रगति पर है।
केन्द्रीय जेल भोपाल में मार्च-2019 को खुली जेल शुरू की गई। केन्द्रीय जेल, नरसिंहपुर परिसर में 20 बंदियों के लिये खुली जेल के निर्माण के लिए सवा 2 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
|
ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली के बड़े बकायादारों से राशि वसूलने कार्यवाही के निर्देश |
|
देवास | 07-जनवरी-2020
|
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने भारतीय रेल सहित अन्य संस्थाओं में लंबित बिजली बिल बकाया राशि वसूलने के लिये नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने भारतीय रेल पर लंबित राशि की वसूली के लिये विद्युत नियामक आयोग में याचिका प्रस्तुत करने के लिये भी कहा है। रेलवे पर क्रास सब्सिडी एवं अतिरिक्त सरचार्ज के 882 करोड़ रूपये बकाया हैं। इसी तरह, ओपन एक्सेस के माध्यम से बिजली प्राप्त कर रहे अन्य 7 उपभोक्ताओं पर लगभग 188 करोड़ की राशि लंबित है। उपभोक्ताओं द्वारा न्यायालय से स्थगन लिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में जल्द सुनवाई का आवेदन लगाने के भी निर्देश दिये हैं।
|
निर्धारित अहर्ता ना होने के कारण दो सोनोग्राफी सेंटरों के रजिस्ट्रेशन निरस्त |