Spread the love

कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

जिले में मछली पालन के लिए तालाबों का चिन्हांकन कर लें, स्व सहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन की ट्रेनिंग दें

देवास : सोमवार, जून 24, 2024, 

कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले के जिन तालाबों में दिसम्‍बर तक पानी रहता है, उनमें मछली पालन के लिए योजना बनाये। बरसात शुरू होते ही मछली पालन के लिए बीज तैयार कर लें। मछली पालन के लिए जिले में तालाबों का चिन्‍हांकन कर लें। तालाबों में मछली पालन के लिए युजर ग्रुप बनाये और स्‍व सहायता समूह को भी मछली पालन कार्य में शामिल कर ट्रेनिंग दें।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में विभाग द्वारा आंगनवाड़ियों का अच्छे रखरखाव, संचालन, आंगनवाड़ियों में पोषण आहार का समय वितरण करने तथा कुपोषित बच्चों का इलाज करते हुए पोष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी भवनों का अच्छे एवं सुंदर ढंग से निर्माण किया गया, जो कि बहुत अच्छा कार्य है। इस कार्य की सरहाना करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल की प्रशंसा की।  

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सभी एसडीएम और जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र में स्‍टॉप डेम और जहां पूर्व में बाढ़ आने से घटनाएं हुई है, वहां जाकर निरीक्षण कर लें और अभी से सभी आवश्‍यक तैयारियां कर लें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जहां बाढ़ आती है, उन स्‍थानों पर राहत शिविरों के लिए स्‍थान का चयन कर लिस्‍ट जिला मुख्‍यालय पर भेंजे।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत कुछ स्थानों को चिंहित करके मियावाकी के तहत पौधरोपण की कार्य योजना बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पौधरोपण तो करें ही साथ ही पौधारोपण के पश्चात उनका रखरखाव भी करें, जिससे आने वाले समय में पार्क एवं घना जंगल के रूप में विकसित हो जाएं।

     कलेक्टर श्री गुप्ता ने शासकीय कार्यालयों में रूफ रेन हॉर्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिये। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत को नागरिकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के अंदर नदी-नालों पर बोरी बंधान एवं स्टॉप डेम बनाने का एक सप्ताह के अंदर कर लें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छात्रावासों को नियमित निरीक्षण करें तथा बोरिंग के पानी की जांच कर लें।

     कलेक्टर श्री गुप्ता ने नल जल योजना की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिस ग्राम में नल जल योजना पूर्ण हो गई है, वहां योजना को हैंडओवर करने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने पीएम सूर्य घर योजना, चलों निभाए अपनी जिम्‍मेदारी अभियान की समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें।


मई 21, 2024

’चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान का उद्देश्‍य देवास जिले को कुपोषण मुक्‍त जिला बनाना – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

‘’चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना देवास ग्रामीण द्वारा कार्यक्रम आयोजित

‘’चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में महिला बाल विकास परियोजना देवास ग्रामीण द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान का उद्देश्‍य देवास जिले को कुपोषण मुक्‍त जिला बनाना है। जिले को कुपोषण मुक्‍त जिला बनाने में सभी का सहयोग आवश्‍यक है। सभी व्यक्ति अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे यही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, जब तक जिला कुपोषण से मुक्‍त नहीं हो जाए तब तक मुहिम लगातार जारी रहे।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान के सफल संचालन के लिए महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर आंगनवाडी केन्‍द्रों में जाये जिन्‍होंने बच्‍चों को गोद लिया है, उनसे चर्चा करें, कुपोषित बच्‍चों की माताओं से मिले वन-टू-वन चर्चा करें और निरंतर फॉलोअप लें। बच्‍चों को कितनी मात्रा में दवाईयां देना है, इस संबंध में बच्‍चों की माताओं को जानकारी दें। अभियान आंगनवाडी कार्यकर्ता तक सिमित नहीं रहना चाहिए। उन्‍होंने जिले के नागरिकों से ‘’चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान में अपने आस-पास के कुपोषित बच्चों की ज़िम्मेदारी लेने का आग्रह भी किया है।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि देवास जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अच्‍छा कार्य किया जा रहा है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिन नागरिकों को बच्‍चों को कुपोषण से मुक्‍त करने के लिए गोद लिया है, उन्‍हें भी बधाई दी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि बच्‍चें जब तक कुपोषण से मुक्‍त नहीं होते है, जब तक आपको अपनी जिम्‍मेदारी निभाना है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर के लिए कार्यशाला का आयोजन करें।

      कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्री हिमांशु प्रजापति ने परियोजना अंतर्गत सभी अति गंभीर कुपोषित (SAM) बच्चों को पौष्टिक आहार किट प्रदान की गई। जन सहभागिता करने वाले नागरिकों को बधाई दी एवं उनके कार्यों की सराहना की। आंगनवाडी कार्यकर्ता और ‘चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान में जिन नागरिकों कुपोषित बच्‍चों को गोद लिया है, उन्‍होंने अपने अनुभव साझा किये।

      कार्यक्रम में बताया कि परियोजना देवास ग्रामीण में अब तक 49 बच्चों की ज़िम्मेदारी स्थानीय नागरिकों द्वारा ली गई है। बच्‍चों को कुपोषण से मुक्‍त करने के लिए पोषण आहार किट भी उपलब्ध करवाई है। किट में भुना हुआ चना, मूँगफली, राजगीरे के लड्डू, परमल, प्रोटीन पाउडर, मल्टीविटामिन, आयरन सीरप, आयुष विभाग द्वारा सभी बच्चों को सुपुष्टि योग चूर्ण उपलब्ध कराया गया है। जनपद पंचायत विभाग के द्वारा अभियान को पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है, जिससे पंचायत स्तर पर दोनों विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

      ‘चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान के सफल संचालन के लिए सोलिडारिडेट ग़ैर सरकारी संस्था भी आगे आयी है और उसके द्वारा भी सभी बच्चों को पोषण आहर किट प्रदान की गई और बच्चों का निरंतर फालोअप करने के लिए भी ज़िम्मेदारी ली। संस्था प्रभारी श्रीमती लिपी भार्गव और मैनेजर श्रीमती पूर्वा दीक्षित द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सोयाबीन का दूध बनाने एवं प्रयोग के लिए प्रशिक्षण देने के लिए भी आश्वासन दिया।

      कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल और परियोजना देवास ग्रामीण से परियोजना अधिकारी डॉ. संदीप रूहल ने कहा कि ‘चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान अंतर्गत परियोजना एवं ज़िले से कुपोषण को जल्द से जल्द मुक्त करेंगे। कार्यक्रम में परियोजना देवास ग्रामीणों से सभी पर्यवेक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ़ उपस्थित था।

मई 16, 2024

एमपी की आठ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत

मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में प्रचार बंद होने से पहले ही कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर सभा, रोड शो, सम्मेलन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं से संपर्क साधने की कोशिश किए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी देवास में सभा को संबोधित किए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंदसौर के गरोठ में आम सभा को संबोधित किए। खास बात यह है कि खरगोन और रतलाम आदिवासी सीटों पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा कर माहौल को कांग्रेस के पक्ष में करने की कोशिश की है।

आदिवासी वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रतलाम और खरगोन में सभा की है। वह यहां की चुनावी हवा का रुख अपनी तरफ कितना कर पाए, यह तो चुनाव परिणामों आने पर पता चलेगा। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के दौरे के चलते इन सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अंचल की आठ सीटों में रतलाम, धार और खरगोन अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। चौथे चरण के लिए जिन आठ सीटों पर मतदान होने हैं, उसमें देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है। 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंदसौर के गरोठ में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की खरीद-फरोख्त कर भाजपा अपना शासन स्थापित कर रही है। सीबीआई-ईडी विपक्षी नेताओं को टारगेट कर जबरन जेल में डाल रही है। जो लोग कांग्रेस और दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं, वह वाशिंग मशीन से साफ होते जा रहे हैं। भाजपा की सरकार ने लोकतंत्र को खतरे में डाला है। इन्होंने प्रत्याशियों को भी खरीद लिया है और उनको दबाव में लेकर अपना नामांकन वापस करवाया। अब जनता को समझने की आवश्यकता है। मोदी-शाह की तानाशाही को करारा जवाब देना है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रथम चरण के चुनाव के बाद एक दो सभा के बाद नदारत दिखे। वे केवल सोशल मीडिया पर ही बीजेपी को घेरते नजर आए। चुनाव प्रचार में कमलनाथ कहीं दिखाई नहीं दिए। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में चुनाव हुए थे, जिसमें कमलनाथ दिन-रात जनता के बीच पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर  बीजेपी ने भी पूरी ताकत लगाई है।


लोकसभा निर्वाचन-2024 खण्डवा संसदीय

अप्रैल 25, 2024

लोकसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य 18 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। बुधवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के समक्ष खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी श्री लक्ष्मीनारायण कटारे ने निर्दलीय एवं श्री मुन्नालाल ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र जमा किए। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। 

खण्‍डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल नियत है। नाम निर्देशन पत्रों के लिए संविक्षा 26 अप्रैल को होगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के लिए दिनांक 29 मई नियत की गई है। मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 04 जून को की जायेगी।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

समाचार

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.