Sunday, December 10News That Matters

देवास

शासकीय कर्मचारी के पास बीपीएल कार्ड, शिकायत पर हुई कार्रवाई

देवास:नवंबर 16,2023

नगर के वार्ड क्रमांक एक रविदास मोहल्ले में शासकीय कर्मचारी निशा खरात द्वारा फर्जी तरीके से पात्रता पर्ची बनवाकर राशन प्राप्त किया जा रहा था। इसकी जानकारी राजू राव सोलसे द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) अंतर्गत मांगी गई।जानकारी के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच तहसीलदार मनीष जैन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विष्णु प्रसाद देवड़ा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसमें पाया कि शिकायत सही है।

इसके बाद प्रभाकर राव निवासी वार्ड क्रमांक एक सोनकच्छ का बीपीएल राशन कार्ड तत्काल निरस्त किया गया तथा गरीबी रेखा की सर्वे सूची से उनका नाम काटा गया एवं राशन मित्र पोर्टल से राशन लिए जाने की जानकारी के आधार पर वसूली किया जाना प्रस्तावित किया गया। इसकी वसूली की कार्रवाई वर्तमान में प्रचलित है।

डोल ग्यारस पर देवास की भमोरी नदी में तीन बार तैरी भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा

देवास:सितम्बर 29,2023

डोल ग्यारस पर मंगलवार को भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा भमोरी नदी के नृसिंह घाट में तैराई गई। प्रतिमा तीनों बार तैरी, मान्यता के अनुसार आने वाला साल सुखद व मंगलमय रहेगा। प्रतिमा तैरने के दृश्य को निहारने के लिए घाट पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रतिमा तैराने से पहले आंधी के साथ तेज वर्षा हुई, जैसे ही भगवान नृसिंह का डोल पहुंचा, वर्षा का दौर थम गया।

नृसिंह मंदिर के पुजारी गोपालदास वैष्णव द्वारा प्रतिमा तीन बार तैराई गई। पहली बार करीब 3 मिनट, दूसरी बार करीब 7 मिनट एवं तीसरी बार 2 मिनट भगवान नृसिंह की पाषाण प्रतिमा तैरने पर श्रद्धालु जय-जयकार कर उठे। इससे पहले मुख्य नगर स्थित नृसिंह भगवान के मंदिर में नगर के राधा-कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्रीराम मंदिर आदि मंदिरों के विमान एकत्रित हुए। नृसिंह भगवान के विमान के साथ करीब 4 बजे मुख्य चल समारोह का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ से पहले पुलिस स्काउट बैंड ने भगवान नृसिंह को गार्ड आफ आनर दिया।

लाभ दिलाया जाये जनसुनवाई में आवेदक श्री जाकीर खां निवासी सोनकच्‍छ ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमा‍नुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। वन अधिकारी पट्टा दिलाया जाये जनसुनवाई में ग्राम लक्ष्‍मीनगर(कादुडीया) के‍ आवेदको ने वन अधिकार पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमा‍नुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। आर्थिक सहायता दिलाई जाये जनसुनवाई में रेशम बाई निवासी श्‍याम नगर चापडा ने आर्थिक सहायता दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमा‍नुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। स्‍कूल से टी.सी. दिलाई जाये जनसुनवाई में कांताबाई जलोदिया निवासी मोती बंगला देवास ने उनके पाते की टी.सी. स्‍कूल से दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमा‍नुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। ये आवेदन भी हुए प्राप्त       जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

देवास के वर्धित निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 32 ग्रामों के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्रों की प्रदर्शनी

26 नवम्‍बर से 03 दिसम्‍बर तक कलेक्‍टर कार्यालय, नगर पालिक निगम तथा नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में कर सकते है अवलोकन
देवास | 26-नवम्बर-2021