Spread the love

जिले के ब्‍लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन

जिले के एक लाख लोगों के ब्‍लड ग्रुप की होगी जांच

नीमच : सोमवार, जून 24, 2024, 

जिले के ब्‍लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन

जिले के एक लाख लोगों के ब्‍लड ग्रुप की होगी जांच

नीमच 24 जून 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में 28 जून को वृहद रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में एक दिन में ही जिले के एक लाख लोगों के रक्‍त समूह परीक्षण का लक्ष्‍य रखा गया है। नीमच शहर के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र.2 नीमच में विभिन्‍न स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के सहयोग से 28 जून को एक दिन में ही 5 हजार से अधिक लोगो को रक्‍त समुह परीक्षण, किया जावेगा। सभी स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं ने अलग-अलग वार्डो में लोगो को जागरूक कर रक्‍त समूह परीक्षण करवाने की जिम्‍मेदारी ली है।

    रक्‍त समूह परीक्षण के इस वृहद अभियान के तहत रक्‍त समूह परीक्षण करवाने वाले व्‍यक्तियों के ब्‍लड ग्रुप की प्रशासन व्‍दारा एक डायरेक्‍ट्री का प्रकाशन किया जावेगा। यह डायरेक्‍ट्री सभी पंचायतों और नगरीय निकायों को उपलब्‍ध करवाई जावेगी।

जिले के सभी नागरिक अपना ब्‍लड ग्रुप जांच करवाये-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से 28 जून को जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर आयोजित होने वाले रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों में उपस्थित होकर अपना नि:शुल्‍क ब्‍लड ग्रुप जांच करवाने की अपील की है। कलेक्‍टर ने जिले की सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं से भी रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों में ब्‍लड ग्रुप जांच के लिए लोगों को प्रेरित कर लाने का आव्‍हान किया है।


मई 22, 2024

कलेक्‍टर श्री जैन ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

नीमच 21 मई 2024, कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा मंगलवार को अधिकारियो की बैठक में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की आवश्‍यक तैयारियों,प्रबंधों की विस्‍तार से समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को मतगणना के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, सीएसपी श्री नवलसिह सिसोदिया, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सभी आरओ, एआरओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे।    

        बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने मतगणना के लिए चेक लिस्‍ट अनुसार सभी आवश्‍यक प्रबंध , व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में मतगणना परिणामों की उदघोषणा, एलईडी पर प्रदर्शन एवं बैरिकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने मीडिया सेन्‍टर पर मतगणना के राउण्‍डवार परिणामों की जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में फोटोकापी करवाकर, मीडिया को उपलब्‍ध कराने के लिए फोटो कापीयर मशीन, मीडिया सेन्‍टर में लगने वाले, टीव्‍ही की व्‍यवस्‍था करने तथा मतगणना कर्मियों, मीडिया कर्मियों के लिए चाय, नाश्‍ता, पेयजल एवं भोजन की व्‍यवस्‍था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

मई 16, 2024

जमीन विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को मतदान के दिन जमीन के विवाद को लेकर एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। एक महिला के ऊपर छत से पत्थर फेंके गए। जिसमें महिला बुरी तरह से गंभीर घायल हो गई। जिसके इलाज नीमच के निजी अस्पताल में चल रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकरी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बामोरा में जमीन के मामले में रंजिश रखने वाले राहुल और पिता प्रेमशंकर ने सोमवार को घायल महिला प्रेमलता पति बनवारी पाटीदार से पहले बहस की बाद में महिला पर पथराव कर दिया। जिस में महिला बुरी तरह से गंभीर घयाल हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जीरन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


अप्रैल 25, 2024

कलेक्टर ने पौधा क्रय कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नीमच 25 अप्रैल 2024,  जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरूवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में उद्यानिकी विभाग व्‍दारा मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत मीठा नीम, गिलाई, तुलसी, कटहलआदि पौधों के विक्रय के लिये बिक्री स्‍टॉल लगाया गया, जिससे कि पौधा रोपण के लिये आमजनों को सहजता से पौधे उपलब्‍ध हो सके।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्‍य अधिकारियों के साथ पौधा विक्रय स्‍टॉल पर पहुंचकर, 500 रूपये का नगद भुगतान कर मीठे नीम का पौधा क्रय किया और उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी 13 मई 2024 को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करने की शपथ दिलाई। कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आव्‍हान किया।

इस मौके पर उपस्थि‍त अधिकारी-कर्मचारियों ने भी कलेक्‍टोरेट में स्‍थापित पौधा विक्रय स्‍टॉल से पौधे क्रय किये और पौध रोपण करने व पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का संकल्‍प दोहराया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, मयूरी जोक एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे भी उपस्थि‍त थे।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.