कलेक्टर श्री गंगवार ने वृद्धाश्रम व किलकारी में मनाई दीपावली
निराश्रित बच्चों व वृद्धजनों को भेंट किए उपहार
नीमच | 25-अक्तूबर-2019
कलेक्टर श्री अजय सिह गंगवार ने शुक्रवार को रेडक्रास नीमच द्वारा संचालित निराश्रित बाल गृह ””””किलकारी”””” एवं वृद्धाश्रम पहुंचकर, बेसहारा बच्चों और वृद्धजनों के साथ दीपावली मनाई तथा वृद्धजनों व निराश्रित बच्चों को मिठाई, पटाखे एवं फुलझडियां भेंट की। कलेक्टर श्री गंगवार ने बच्चों के साथ पटाखे भी जलायें और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य एवं तहसीलदार श्री अजय हिंगे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से आत्मनिर्भर हुआ जगदीश “खुशियों की दास्तां”
नीमच | 22-अक्तूबर-2019
नीमच जिले के ग्राम आमलीखेडा निवासी जगदीश पिता रामप्रसाद मेघवाल आठवीं तक शिक्षा प्राप्त कर रोजगार की तलाश में था। ऐसे में जगदीश को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में मालूम हुआ, तो उसने अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, 4 लाख रूपये का ऋण प्रकरण तैयार करवाकर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा नीमच भिजवाया। जहां से उसे 4 लाख रूपये का ऋण मिला। इस राशि से जगदीश ने मकान निर्माण की सेन्ट्रीगं क्रय कर, कार्य करना प्रारम्भ किया। जगदीश को इस योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान भी शासन से प्राप्त हुआ।
अब जगदीश प्रतिमाह 30 हजार रूपये की आय प्राप्त कर रहा और अपने चार सदस्यीय परिवार का गुजर बसर भी अच्छे से कर रहा है। जगदीश का कहना है, कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं का रोजगार स्थापित कर, वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गया है। अब वह अपने आस-पास के गॉवों में ही मकान की छत भराई के लिए सेन्ट्रींग का कार्य कर, 30 हजार रूपये की मासिक आमदनी प्राप्त कर रहा है। यह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से ही सम्भव हो सका है।
पात्र हितग्राहियों को हर माह खाद्यान प्रदाय किया जाए-श्री स्वाई
नीमच | 15-अक्तूबर-2019
म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई एवं सदस्यगणों द्वारा सोमवार को नीमच के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों और हितग्राहियों को नियमानुसार प्रति माह राशन दुकान से रियायती दर पर खाद्यान प्रदान किया जाए। बैठक में सदस्यगण, श्रीमती दुर्गा डाबर, श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय, श्री गोरेलाल अहीरवार एवं श्री वीरसिंह चौहान तथा कलेक्टर श्री अजय सिंह गंगवार, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने बैठक में निर्देश दिए कि मध्याह्न भोजन वितरण आंगनवाडी में पोषण आहार वितरण एवं राशन दुकानों से खाद्यान वितरण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में दर्ज कर उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उक्त संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लें। श्री स्वाई ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में राशन दुकाने नहीं है, वहां समुह गठित कर, उन्हें राशन दुकान संचालन का दायित्व सौंपा जाएं। उन्होने कहा कि मध्याह्न भोजन एवं आंगनवाडी केंद्रों में मीनु अनुसार भोजन के लिए खाद्यान का अग्रिम आवंटन हो, ऐसी व्यवस्था की जाए।
म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने निर्देश दिए कि आंगनवाडी केंद्रो और शालाओं में मध्याह्न भोजन के नमुने लेकर, जांच के लिए भिजवाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि अच्छी गुणवत्ता का भोजन बच्चों को प्रदाय हो। उन्होने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश भी दिए।
श्री स्वाई ने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति जनजाति, बहुल पंचायतों में अजा, अजजा, पात्रता पर्ची धारी व परिवारों का सत्यापन कर, यह सुनिश्चित कर लिया जाएं कि इन वर्गो के परिवारों को नियमानुसार खाद्यान प्रदाय किया जा रहा है।
जिला पोषण पुनर्वास केंद्र पर मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह
नीमच | 01 अक्टूबर -2019
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण के बारे जिला चिकित्सालय के जिला पोषण पुनर्वास केंद्र में जानकारी दी गयी। मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल के निर्देशन में जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.जे.पी.जोशी द्वारा उपस्थित महिलाओ को पोषण के महत्त्व के बारे में बताया और फल वितरण किये गए। एन.आर.सी. से छुट्टी के बाद भी बच्चों को संतुलित आहार दिया जाये, धात्री माताओ को अपने भोजन में संतुलित आहार शामिल कर बच्चो को कुपोषण से बचाया जा सकता है।
गर्भवती माताए विटामिन और आयरन युक्त पोषक आहार ले दूध और तेल तथा आयोडीनयुक्त नमक खाए, छोटे बच्चों को मसला हुआ और गाढ़ा पोष्टिक आहार भी दे। 5 वर्ष तक के बच्चों को सभी टीके नियमित रूप से लगवाये। इस प्रकार राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रामलाल सिसोदिया, एन.आर.सी. प्रभारी, स्टाफ नर्स आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट आज नीमच आयेंगे
नीमच | 24-सितम्बर-2019
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज 24 सितम्बर 2019 को प्रात: 9.15 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर प्रात:11.30 नयागॉव (जावद) आयेगें और बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगें। वे नयागॉव से प्रस्थान कर श्री सिलावट प्रात:11.50 बजे नयागॉव से प्रस्थान कर रामपुरा पहुचकर बाढ प्रभावित क्षेत्र का अवलोकन करेगें। वे दोपहर 1.35 बजे रामपुरा से झारडा मन्दसौर के लिए प्रस्थान करेगें।
प्रभारी मंत्री श्री कराडा ने रामपुरा में अतिवृष्टि व बाढ़ प्रभावितों से रूबरू हुए
प्रभारीमंत्री श्री कराडा ने क्षतिग्रस्त रिंगवाल का किया निरीक्षण, राहत केम्पों में जाकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नीमच | 17-सितम्बर-2019
प्रदेश के जल संसाधन एवं नीमच जिले के प्रभारी मंत्री श्री हुकुमसिंह कराडा ने सोमवार को नीमच जिले की रामपुरा तहसील के गांधी सागर डूब प्रभावित कस्बा रामपुरा के बाढ़ प्रभावितों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। प्रभारी मंत्री श्री कराडा ने बाढ़ प्रभावितों की समस्या के निराकरण लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री अजय सिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, नीमच एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य, मनासा एस.डी.एम.श्री अरविन्द सिह माहौर सहित अन्य अधिकारी तथा पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री विजेन्द्र सिंह मालाहेडा, एवं पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, पूर्व जनपद अध्यक्ष नीमच श्री उमराव सिह गुर्जर, श्री सत्यनारायण पाटीदार जावद तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जिला स्तरीय समिति के सदस्य श्री राजकुमार अहीर, श्री अजीत कांठेड, श्री संदीप पगारिया, हरगोविन्द दिवान, श्री तरूण बाहेती सहित जन प्रतिनिधि एवं बाढ प्रभावित उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री हुकुम सिंह कराडा ने रामपुरा में गांधी सागर जलाश्य की रिंगवाल का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने रिंगवाल के क्षतिग्रस्त स्थल का मौका मुआयना भी किया और अधिकारियों को क्षतिग्रस्त रिंगवाल की मरम्मत शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री कराडा ने रामपुरा शहर में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में ठहरे हुए बाढ प्रभावितों से चर्चा कर, उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ पीडितों को राहत शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं एवं बेहतर प्रबंध करें।
प्रभारी मंत्री ने मनासा, रामपुरा में ओसवाल एवं पोरवाल धर्मशाला में स्थापित राहत केम्प का निरीक्षण किया और यहां राहत केम्प में प्रभावितों को प्रदान किये जाने वाले भोजन का अवलोकन किया और प्रभावित महिलाओं को साडियां एवं वस्त्र वितरित किए।
कच्छ की पक्की कशीदाकारी
नीमच | 06-सितम्बर-2019
गुजरात का कच्छ इलाका कई बातों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन दो कपड़ों के मिलान पर की गई हाथ की कशीदाकारी विख्यात है। सिल्क पर बंधेज की विभिन्न सामग्री सीएसवी अग्रोहा भवन में उपलब्ध हो रही है। मूलतः गुजरात के कच्छ की निवासी और वर्तमान में ग्वालियर निवासरत शोभा गुजराती और उनका परिवार जिस अद्भुत कारीगरी का प्रदर्शन देशभर में कर रहा है वह कार्य गोमाबाई के सामने अग्रोहा भवन पर आमजन के लिए सहजता से उपलब्ध है।
शोभा गुजराती ने बताया कि दो अलग-अलग कपड़ों को मिलाकर उस पर हाथ की कशीदाकारी इस ढंग से की गई है कि देखने वाला दंग रह जाए। इस प्रकार तैयार की गई सामग्री में कुशन कवर, पर्स, हैंड पर्स, ड्रेस मटेरियल, सोफा कवर ऐसी कई सामग्री आमजन के लिए उपलब्ध है। नवरात्रि के दौरान नीमच जिले में विभिन्न स्थानों पर किए जाने वाले गरबे में गरबा ड्रेस का अपना महत्व है और शोभा गुजराती के पास अनेक डिजाइन वाली ड्रेस है। जो गरबा करने वालों के लिए बेमिसाल है। कच्छ की कशीदाकारी मोटी और बारीक दोनों प्रकार की होती है। रेशम के साथ जरी वर्क इन दिनों काफी चल गया है। मूलतः पारंपरिक रूप से यह काटन पर होता रहा है लेकिन अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए इससे अन्य कपड़ों पर भी किया जाने लगा है। मेला प्रभारी दिलीप सोनी का कहना है कि कच्छ की कला बाजार में आम दुकानों पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में नीमच निवासी मेले में दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आकर अपनी पसंदीदा सामग्री का क्रय कर सकते हैं। इसके साथ अन्य शिल्प और शिल्पकारों से रुबरु हो सकतें हैं।
गुरुवार को स्वर्णकार महिला मंडल के पदाधिकारियों में हस्तशिल्प मेले में कारीगरों की कार्यकारी देखी और उन्हें प्रोत्साहन दिया। स्वर्णकार महिला मंडल की सभी पदाधिकारियों ने हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि बाजार में इस प्रकार की सामग्री लगभग नगण्य है और प्रदेश के इन कारीगरों ने नीमच में एक अच्छी सुविधा दी है।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
नीमच | 31-अगस्त-2019
जिले में आगामी दिनों में गणेश चतुर्थ, मोहर्रम, डोल ग्यारस, अंनत चतुर्थदर्शी एवं दशहरा पर्व मनाये जाने एवं उक्त त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आज 31 अगस्त 2019 को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में शाम 4 बजे रखी गई है।
कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिलास्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों एवं संबंधित सभी अधिकारियों को उपस्थित होने का आगृह किया गया हैं।
कक्षा 5 व 8 में होगी त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन
नीमच | 23-अगस्त-2019
शासन के निर्देशानुसार शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु सत्र 2019-20 से कक्षा 5 एवं 8 के छात्रों की परीक्षाएं पूर्व वर्षो की भांति बोर्ड पेटर्न पर होगी। जिसके तहत वर्ष के प्रथम त्रैमास में सभी बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत लिखित और मौखिक मिलाकर 30 अंक निर्धारित होंगे। त्रैमासिक परीक्षा हेतु सितम्बर तक का पाठ्यक्रम समाहित होगा। यह त्रैमासिक परीक्षा सितम्बर 2019 के अंतिम सप्ताह में होगी, जिसका टाईम टेबल पृथक से जारी किया जावेगा।
प्रश्न पत्र के प्रारुप राज्य शिक्षा कैन्द्र से प्राप्त होंगे। तत्पश्चात जिले स्तर से प्रश्न पत्र तैयार कर सभी विद्यालयों को सीलबंद लिफाफे में उपलब्ध कराये जावेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था शाला स्तर पर प्रधानाध्यापक द्वारा की जावेगी। परीक्षा के तत्काल बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जावेगा। मॉनिटरिंग के समय अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त होती है, तो संबंधित शिक्षक उत्तरदायी होगें। उत्तर पुस्तिकाओं की जॉंच शालास्तर पर संबंधित शिक्षक द्वारा की जावेगी, तथा प्राप्तांक व ग्रेड मूल्यांकन पत्रक में अंकित किये जावेंगे। कक्षा 5 व 8 के परीक्षा आयोजन में यदि किसी प्रधानाध्यापक को संशय हो, तो वे जिला अकादमिक समन्वयक श्री के.एम.सोलंकी एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र नीमच से सम्पर्क कर सकते हैं।
जिले में अब तक 708 मिमी औसत वर्षा दर्ज
नीमच | 09-अगस्त-2019
नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 708 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 764 मि.मी. मनासा में 762 मि.मी. एवं जावद में 598 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 544.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में 747 मि.मी. मनासा में 391 मि.मी. एवं जावद में 495 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 9 अगस्त 2019 को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घन्टो के दौरान औसत 43 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। नीमच में 27 मिमी. मनासा में 84 मि.मी. एवं जावद में 18 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई हैं।
””एम.पी. वनमित्र”” सॉफ्टवेयर का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
नीमच | 30-जुलाई-2019
आदिम जाति कल्याण विभाग के ””एम.पी. वनमित्र”” सॉफ्टवेयर पर केन्द्रित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रारंभ हुआ। यह साफ्टवेयर वन अधिकार अधिनियम, 2006 की पूरी प्रक्रिया का ऑनलाइन क्रियान्वयन कराता है। इसके माध्यम से मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जो वन अधिकार अधिनियम की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज़ करने जा रहा है।यह सिस्टम महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन (MKCL),पुणे द्वारा विकसित किया गया है।
प्रशिक्षण में पहले दिन 26 जिलों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण को प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने सम्बोधित किया। संचालक, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास श्री राकेश सिंह ने प्रस्तावना रखी। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी, सीइओ, डीएफओ, एसी(ट्रायबल)एसडीएम, एसडीओ (फॉरेस्ट),DeGM एवं 2 मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।
विभाग से श्री के.के.पबिया, श्री विश्रुत मानिक, श्री रितेश अग्रवाल समेत आदिम जाति क्षेत्रीय विकास कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। पहले दिन 156 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण ट्रेनिंग हुई। दूसरे दिन 30 जुलाई 2019 को शेष 26 जिलों के प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षण लेंगे। MKCL की तरफ से श्री योगेश बिचकुले, श्री सुनील रजक, श्री पंकज तिवारी ने प्रशिक्षण दिया।
फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
नीमच | 23-जुलाई-2019
कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 में क्रियान्वयन के संबंध में नवीन टेण्डर अनुसार नीमच जिले के लिए रिलायंस जनरल इन्योरेंस कंपनी लिमिटेड का टेण्डर स्वीकृत हुआ है। नीमच जिले के लिए इमरान खॉन को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिकस दूरभाष नम्बर-7850893705 एवं ई-मेल imran.a.Khan@relianceada.com है। निविदानुसार खरीफ 2019 में कृषकों का प्रीमियम काटकर फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है।
बैंको,लोक सेवा केन्द्रों,अधिकृत बीमा एजेण्टों एवं किसानों द्वारा ऋणी एवं अऋणी कृषकों का फसल बीमा करने हेतु बहुत कम समय होने से सभी बैंको को निर्धारित समय सीमा में कृषकों का बीमा करने के निर्देश दिए गए है। शासन निर्णयानुसार सज्ञी फसलों की बीमित राशि को उनके स्केल ऑफ फायनेंस का 75 प्रतिशत किया गया है। उक्त 75 प्रतिशत राशि का 2 प्रतिशत एवं कपास फसल का 5 प्रतिशत तथा रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो कम हो कृषक अंश प्रीमियम काटकर फसल बीमा करें। सभी अधिनस्तों बैंकों एंव बैंक शाखाओं को तय समय में किसानबन्धुओं का फसल बीमा करने के निर्देश दिए गए।
संस्कृति विभाग द्वारा संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
नीमच | 11-जुलाई-2019