ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पर हैंड्स ऑन कार्यशाला
बडवानी : जून 7, 2024,
बड़वानी 06 जून 2024/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में आने वाली प्रतियोगी परीक्षा प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट ऑनलाइन किस तरह से दिया जाएगा इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी गई। भवती हायर सेकेंडरी स्कूल के 11 बच्चों ने इस वर्ष एमपी पीएटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिनकी परीक्षा 8 व 9 जून को भोपाल और इंदौर के परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन तरीके से होने वाली है। कृषि शिक्षक शफीक शेख ने बताया कि बच्चे पहली बार ऑनलाइन परीक्षा देने वाले हैं। इसको लेकर बच्चों के मन में कई चिंताएं थी इसको ध्यान में रखते हुए आज उन्हें विद्यालय में बुलाकर ऑनलाइन परीक्षा देने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। श्री शेख ने बच्चों से कहा कि ऑनलाइन परीक्षा कोई कठीन कार्य नहीं है। हमें इसमें सुझबुझ से काम लेकर प्रश्नों के सही उत्तरों को दर्ज करना है। जो प्रश्न हमें कठिन लगते हैं उन्हें बाद में हल करने के लिए छोड़ देना चाहिए। जिन प्रश्नों को हम हल कर देते हैं उन प्रश्नों की संख्यांक पर हरा रंग दिखाई देता है जो प्रश्न बाद में करने के लिए हम छोड़ देते हैं उनके संख्यांक पर लाल रंग दिखाई देता है। श्री शेख ने कहा कि हमें पूरे ऑनलाइन टेस्ट के बाद यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि सभी प्रश्नों के संख्यांक हरे रंग के हो जाए यानि सभी प्रश्नों के उत्तर हमने दर्ज कर दिए हैं इसके बाद ही हमें फाइनल सबमिट बटन को दबाना चाहिए। श्री शेख ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर हमारे पास में प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन और पारदर्शी पीने के पानी की बोतल ही ले जाना है। किसी प्रकार की डिवाइस परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाना है। सभी बच्चों को कम्प्यूटर और लेपटॉप द्वारा ऑनलाइन परीक्षा देने की डेमो प्रेक्टिस करवाई गई। मॉक टेस्ट देने के बाद बच्चों के मन से ऑनलाइन परीक्षा का भय निकल पाया। कृषि शिक्षक श्री महेश शिंदे ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के बाद हमें हमारा स्कोर भी तुरंत पता चल जाता है। हमें परीक्षा में अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए और तकनीकी समस्या आने पर वीक्षक को सूचित करना चाहिए। मॉक टेस्ट का कंप्यूटर पर हैंड्स ऑन के बाद विद्यार्थी बड़े प्रसन्न दिखाई दिए। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बताया कि विद्यालय से 2023 में प्रथम प्रयास में ही दो विद्यार्थियों का एमपी पीएटी में चयन हुआ था,जो कृषि महाविद्यालय जबलपुर एवम खंडवा में अध्यनरत हैं। प्राचार्य ने विश्वास जताया कि इस वर्ष हमें दुगुनी सफलता की उम्मीद है।
समाजकार्य को नई दिशा व दशा प्रदान करते है समाजकार्य के विद्यार्थी – डॉ वर्मा
मई 22, 2024
बड़वानी 21 मई2024/ शहीद भीमा नायक कालेज बड़वानी मे आयोजित मुल्य वर्धित पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स के समापन कार्यक्रम के अवसर पर बड़वानी कॉलेज के प्राचार्य श्री दिनेश वर्मा ने विद्यार्थीयों को संबोधित करतें हुये कहॉ की समाजकार्य के विद्यार्थी जब समाज मे जाकर कार्य करतें है तो वह समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करतें है जिससें की हमारें समाज मे रहने वालें समुदाय का सामाजिक जीवन स्तर बेहतर होता है। इसी अवसर पर समाजकार्य के विभागाध्यक्ष डॉ केएस बघेल ने भी विद्यार्थीयों और अतिथियों को मुल्य वर्धित पाठ्यक्रम का महत्व बतातें हुये बताया की उक्त मुल्य वर्धित पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स राष्टीय स्तरीय नेक प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार 30 घंटो का पाठ्यक्रम तैयार महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थीयों को 15 दिवसों मे आफलाईन व आनलाईन माध्यम से पुर्ण करवाना था और उक्त कार्य को समाजकार्य विभाग नें कॉलेज के प्राचार्य के दिशा निर्देश मे सफलतापूर्वक पूूर्ण किया गया। और पाठ्यक्रम संचालन के दौरान विषयविशेषज्ञों का भी सहयोग लिया गया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भी विद्यार्थीयों को संबोधित किया गया । उक्त कार्यक्रम मे अतिथियों के रूप श्री मनीष गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता व बाल अधिकार विषय विशेषज्ञ, श्री कुंदन गाठें निदेशक विकल्प सामाजिक संस्था, प्रों शैलेंद्र दुबे पीजी कॉलेज सेंधवा व प्रों ऋतु कुमरावत को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम के दौरान समाजकार्य विभाग सें प्रो अर्चना पिपलाद प्रो राजकुमारी अहिरवार प्रों अविनाश वानखेडें प्रो स्वीटी शर्मा विक्रम सिसोदिया व बड़ी संख्या में समाजकार्य के विद्यार्थी उपस्थित थें । कार्यक्रम का संचालन प्रो अविनाश वानखेंड़े द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन श्रीमति स्वीटी शर्मा द्वारा किया गया ।
मई 10, 2024
कारखाना अधिनियम के तहत 13 मई को कामगारों के लिए साप्ताहिक अवकाश
बड़वानी 09 मई 2024/मध्यप्रदेश के समस्त संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा के आम निर्वाचन में कारखानों में कार्यरत कामगारों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने के लिये श्रमायुक्त ने एक परिपत्र जारी कर कारखाना प्रबंधकों को 13 मई को साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अनुसार मतदान के दिन नियोजक साप्ताहिक अवकाश घोषित करेंगे जिससे कामगार सुविधाजनक और निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। श्रम पदाधिकारी अर्चना यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ख के प्रावधान अनुसार निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस को किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने हेतु संवैतनिक अवकाश प्रदान किये जाने के निर्देश है। इस प्रावधान के अंतर्गत दैनिक वेतन/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होंगे। इस प्रावधान का उल्लंधन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध दण्ड के प्रावधान है।