मोटे अनाज के बढ़ावे के लिए ईट राईट मेले का आयोजन हुआ
भोपाल : अक्टूबर 21, 2022
खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल द्वारा सरोजनी नायडू कॉलेज शिवाजी नगर, भोपाल में ईट राईट मिलेट मेला तथा फूट फोर्टीफिकेशन का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश समाज सेवा संस्थान भोपाल, इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, हिन्दूस्तान यूनिलिवर, सेमिरिटन सेवा संस्थान सतना, के. डी. एस. एस. तथा सरोजनी नायडू कॉलेज की छात्राओं द्वारा मिलेट (छोटे अनाज जैसे:- ज्वार, बाजरा, रागी, सावा, कोदो, कुटकी आदि) से बने विभिन्न व्यजनों का प्रदर्शन किया गया। संयुक्त राष्ट संघ के द्वारा वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया हैं।
इसके तारतम्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से छोटे अनाज मिलेट्स् के स्वास्थ्य वर्धक प्रभावो से आमजन को जागरूक करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा हैं।
विशेष लेख
संदर्भ – महाकाल लोक का लोकार्पण विदिशा के उदयपुर का नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मध्यकालीन मंदिर – जहां सूर्य की पहली किरण करती है शिव का अभिषेक
भोपाल : अक्टूबर 8, 2022
आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में देवों के देव महादेव के महाकाल स्वरूप वाले महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। ऐसे में प्राचीन शिव मंदिरों का स्मरण स्वाभाविक है। भोपाल संभाग के प्राय: सभी जिलों में प्राचीन शिवालयों और शिव मंदिरों की प्रसिद्धि किसी से छिपी नहीं है। विदिशा के उदयपुर की ही बात करें तो वहां मध्यकालयुगीन नील कंठेश्वर महादेव की आराधना होती है। यह मंदिर अपने शिल्प के लिए भी दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। इतिहासविद इसे खजुराहों से भी परिस्कृत शिल्प का कहते हैं। मध्यकालीन शिल्प कला के उत्कृष्ट उदाहरण नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण दसवीं शताब्दी में राजा भोज के भतीजे उदयादित्य ने विक्रम संवत् 1116 से 1137 के मध्य कराया जाना माना जाता है। बताते हैं कि मंदिर का निर्माण कार्य 21 सालों में पूरा हुआ। उदयादित्य यहां के शासक थे। उनकी राजधानी होने के कारण इसका नाम उदयादिता नगर था जो कि बाद में उदयपुर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील मुख्यालय से मात्र सोलह किलोमीटर की दूरी पर स्थित उदयपुर का यह विशाल प्राचीन मंदिर पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित होने के कारण वर्षा के दिनों में मन को मोह लेने वाला होता है। विशाल पत्थरों के परकोटे के बीच सुरक्षित इस मंदिर की ऊँचाई इक्यावन फिट है और दीवारों में नीचे से ऊपर तक नक्कासी के मध्य देवी-देवताओं के चित्र भी अंकित हैं। मंदिर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह प्रदेश के विश्व विख्यात खजुराहो मंदिर की श्रेणी में आता है बल्कि शिल्प कला में उससे भी एक कदम आगे है।
2 अक्टूबर को नशा मुक्ति दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कलेक्टर ने आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
भोपाल : सितम्बर 23, 2022
गांधी जयंती 2 अक्टूबर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने गुरूवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रतीक हजेला, सचिव ई.रमेश कुमार, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, सामाजिक न्याय के जिला अधिकारी श्री आर.के.सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नशामुक्ति अभियान 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। सामाजिक, धार्मिक एवं अशासकीय और योग संस्थाओं द्वारा अभियान की रूपरेखा तय करने, सहयोग प्रदान करने तथा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए सुझाव दिये गये। धामिक संस्थाओं द्वारा समाज में फैल रही नशा की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सरकार के साथ स्वयं के संसाधनों से धार्मिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा। अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नशामुक्ति के लिये कार्य किया जायेगा।
डेंगू – लार्वा और मलेरिया सर्वे
1487 घरों का सर्वे – लार्वा को टेमोफांस डाल कर नष्ट किया गया जिले में 318 लोगों की मलेरिया जांच की गई
भोपाल :सितम्बर 9, 2022
शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल जिले में 318 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई। जिनमें भोपाल शहर में 133 और बैरसिया में 103 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 44 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 1487 घरों का सर्वे कर किया गया और 95 घरों में लार्वा पाया गया। अलग अलग जगहों पर 11 हजार से अधिक बर्तनों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें केवल 111 बर्तनों में लार्वा पाया गया। डेंगू के लार्वा को टेमोफांस डाल कर नष्ट किया गया।
नेत्रदान पखवाड़ा
25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जाएगा
भोपाल : अगस्त 26, 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि नेत्रदान जागरूकता के लिए 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता गतिविधियों एवं परामर्श सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा । साथ ही अशासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के सहयोग से नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समितियों व महिला आरोग्य समितियों की बैठक में अधिक से अधिक नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा ।
स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जायेगा
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं
भोपाल : शनिवार, अगस्त 13, 2022,
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा । शनिवार को लाल परेड मैदान भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रारंभिक तैयारियों से लेकर अंतिम चरणों तक होने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा देखी गई । परेड मे एनसीसी,स्काउट और गाइड मिलाकर 14 कंपनियाँ हिस्सा ले रही है । इस बार पुलिस पदक वितरण समारोह भी होगा ।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देऊस्कर, सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।
ग्राम सभाओं का आयोजन 16 से 20 अगस्त तक
भोपाल : अगस्त 6, 2022
जिले में 16 से 20 अगस्त तक चरणबद्ध ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा । ग्राम सभा में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय एजेण्डा के साथ साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेण्डे के बिन्दु शामिल किए गए हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), अनुभाग हुजूर एवं बैरसिया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया को ग्राम पंचायतों में 16 से 20 अगस्त तक 5 दिवसीय ग्राम सभाओं को आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं ।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आज
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी होगा
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यों का प्रथम सम्मिलन शुक्रवार 29 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे से कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय, भोपाल के सभाकक्ष में होगा । सम्मिलन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी संपादित होगी ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बताया है कि उक्त सम्मिलन के लिए सक्षम प्राधिकारी, पीठासीन अधिकारी कलेक्टर जिला भोपाल की सहायता के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (उत्तर) भोपाल श्री दिलीप यादव को नियुक्त किया गया है ।
परिवार कल्याण कार्यक्रम
दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा जारी – 10 तक चलेगा
भोपाल : जुलाई 8, 2022
भोपाल जिले में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा 10 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा 27 जून से प्रारंभ हुआ है। पखवाड़े के दौरान परिवार कल्याण के इच्छुक दम्पत्तियों से संपर्क कर परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष का नारा ”परिवार नियोजन का अपनाओं उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” निर्धारित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस जिले की सभी संस्था सीएचसी, पीएचसी, एचडब्ल्यूसी, जीएके पर मनाया जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से 11 अगस्त 2022 तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है ।
दंपत्ति पखवाड़ा संपर्क अभियान जारी
11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा
भोपाल : जुलाई 2, 2022
भोपाल जिले में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा 10 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा 27 जून से प्रारंभ हुआ है। पखवाड़े के दौरान परिवार कल्याण के इच्छुक दम्पत्तियों से संपर्क कर परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष का नारा ”परिवार नियोजन का अपनाओं उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” निर्धारित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 11 जलाई को विश्व जनसंख्या दिवस जिले की सभी संस्था, सीएचओ, पीएचओ, एचडब्ल्यूसी, जीएके पर माना जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से 11 अगस्त 2022 तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में हुई स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
2023 तक किया जाये भोपाल को मोतिया बिंद मुक्त – कलेक्टर श्री लवानिया
भोपाल : जून 17, 2022
जिला स्वास्थ्य समिति एवं मातृ मृत्यु समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागार में किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी समय में संचालित किये जाने वाले अभियानों एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही मातृ मृत्यु प्रकरणों के कारणों की समीक्षा कर संभावित मृत्यु कारकों को दूर किये जाने पर चर्चा की गई।
मोतिया बिन्द से मुक्ति हेतु चलेगा ‘‘नेत्र ज्योति अभियान’’
मोतिया बिन्द की जांच एवं पहचान हेतु नेत्र ज्योति अभियान का संचालन किया जावेगा। जिसके तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 50 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति के घर जाकर प्राथमिक स्क्रीनिंग की जावेगी।
अवकाश के दिवस में शासकीय कार्यालय खुलेंगे – कलेक्टर श्री लवानिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किए है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचनों की घोषणा अनुसार निर्धारित समय में दोनों निर्वाचनों को संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत शासकीय अवकाश दिनों में कार्यालय खोले जाएं।
जारी आदेश अनुसार मतदान दलों के आदेशों की तामीली के लिए पर्याप्त समय नहीं होने के कारण अवकाश दिवसों में भी मतदान दलों के आदेश तामीली की कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेशों का संबंधित अधिकारियो, कर्मचारियों को समय पर आदेश तामील हो सके इसके लिए अवकाश दिवसों में भी समस्त राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय कार्यालय खुले रखे जाए। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी को पाबंद किये जाने के निर्देश भी दिए है।
“हमारे क्षेत्र को मिली हैं सभी आवश्यक जन-सुविधाएँ आपका आभार”
मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधि-मंडल की भेंट
भोपाल : मई 24, 2022
“हमारे क्षेत्र को सभी आवश्यक जन-सुविधाएँ मिल गई हैं। इसके लिए हम आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।” यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज बहोरीबंद रीठी जिला कटनी से आए प्रतिनिधि मंडल ने कही।
प्रतिनिधि-मंडल में विधायक श्री प्रणय पांडे के साथ आए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि बस स्टैंड हो या पेयजल के प्रबंध, हमें सभी जरूरी सुविधाएँ प्राप्त हुई हैं। इसके लिए हम आपके सक्षम नेतृत्व को ही श्रेय देते हैं और आपका विशेष आभार मानते हैं। प्रतिनिधि-मंडल ने बताया कि क्षेत्र में आईटीआई की आवश्यकता थी। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल मिलने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। क्षेत्र के 109 ग्राम में पेयजल के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएँ भी उपलब्ध हो गई हैं। इस क्षेत्र का ऐसा विकास पहले नहीं हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता की भागीदारी के प्रयास बढ़ाने और जन-कल्याण के कार्यों में सहयोगी बनने का आहवान किया।
भोपाल में मलेरिया मुक्त जिले के लिए गांव- गांव दीवार लेखन शुरू
जन जागरुकता और जनभागीदारी से भोपाल में मलेरिया रोधी अभियान
भोपाल : , मई 23, 2022
भोपाल जिले में मलेरिया और डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी है अब भोपाल जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन का कार्य शुरू किया गया है जिसमें नागरिकों को बताया जा रहा है कि मलेरिया और डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए क्या करें।
ग्रामीण क्षेत्र में परंपरागत तरीके भी अपनाने के सलाह दी जा रही है। मलेरिया विभाग के अमले के साथ आगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता के दारा घरों में शाम के समय नीम के पत्तो का धुंआ, इसके साथ ही बच्चों को पूरे कपड़े पहनाए जाने, मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह भी दी जा रही हैं। गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पानी को पीने के लिए भी बताया जा रहा है। इसके साथ-साथ यदि घरों के आसपास पानी जमा हो रहा है उस पानी की निकासी की व्यवस्था भी करें।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिले में लगातार मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ-साथ रक्त परीक्षण के लिए भी त्वरित रक्त परीक्षण और रक्त पट्टिका बनाकर परीक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन 500 से अधिक नागरिकों की रक्त परीक्षण कराया जा रहा है।
वर्षा पूर्व तैयारी बैठक संपन्न
कलेक्टर की अफसरों को हिदायत, बोले सड़कें जर्जर हुईं तो सस्पेंड होंगे, कैचमेंट एरिया में उड़ेंगे ड्रोन
भोपाल : मई 21, 2022
राजधानी भोपाल में बारिश के दौरान बड़ा तालाब, केरवा और भदभदा डैम के कैचमेंट एरिया में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। यह पहली बार होगा और ड्रोन कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। जब डैम ओवरफ्लो हो जाएंगे, तब ड्रोन खतरा टालने का काम करेंगे। यह फैसला शुक्रवार को हुई बाढ़ और आपदा राहत मैनेजमेंट की मीटिंग में लिया गया।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अफसरों को हिदायत दी कि बारिश में सड़कें ठीक रखें और यदि जर्जर हुई तो जिम्मेदार सस्पेंड होंगे। बारिश के दौरान हर साल शहर में कुछ जगह जलभराव की स्थिति बनती है। कोलार, शिव नगर, करोंद, ऐशबाग, पुष्पानगर, अशोका गार्डन, गौतमनगर, छोला समेत कई इलाकों में कई फीट पानी भर जाता है। इस मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा की गई। कलेक्टर ने नगर निगम के अफसरों से व्यवस्था में सुधार करने को कहा।
बारिश से पहले नालों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया। निगम कमिश्नर श्री के.व्ही.एस चौधरी कोलसानी ने नगर निगम की तैयारियों के बारे में बताया। होमगार्ड, पुलिस समेत अन्य जिम्मेदार अफसर भी मौजूद रहे। बाढ़ से बचाव से संबंधित उपकरणों की सूची भी सामने रखी गई। बैठक में निर्णय लिया कि डैम ओवरफ्लो होते हैं तो पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा।
कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 90.01 प्रतिशत और 8वीं का 82.35 प्रतिशत
प्रमुख सचिव श्रीमति शमी ने किए रिजल्ट घोषित
इस वर्ष छात्राएँ रहीं छात्रों से आगे
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरुण शमी ने राज्य शिक्षा केंद्र सभागृह में सिंगल क्लिक से कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। श्रीमति शमी ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 90.01 प्रतिशत और कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 82.35 प्रतिशत रहा है। बारह वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न में घोषित दोनों कक्षाओं की उत्तीर्ण सूची में इस वर्ष छात्राएँ, छात्रों की तुलना में आगे रही हैं।
कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम
कक्षा 5वीं की परीक्षा में कुल 8 लाख 26 हजार 824 परीक्षार्थी शामिल थे, जिसमें 7लाख 44 हजार 247 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 5वीं की परीक्षा में 4 लाख 4 हजार 92 छात्र शामिल थे, जिनमें 3लाख 60 हजार 784 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 5वीं में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 89.28 प्रतिशत रहा। कक्षा 5वीं की परीक्षा में कुल 4 लाख 22 हजार 732 छात्राएँ शामिल थीं, जिनमें 3लाख 83हजार 463 छात्राएँ उत्तीर्ण हुई हैं। कक्षा 5वीं में उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 90.71 प्रतिशत रहा। कक्षा 5वीं की परीक्षा में शहडोल संभाग का उत्तीर्ण प्रतिशत सर्वाधिक रहा, यहाँ 94.11 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
आदर्श बने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का पहला आयोजन : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने की नसरूल्लागंज में होने वाले विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल : अप्रैल 16, 2022,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 21 अप्रैल से पुन: प्रारंभ हो रही है। योजना का प्रथम आयोजन सीहोर के नसरूल्लागंज में होगा। कार्यक्रम इस प्रकार से हो, जो सम्पूर्ण प्रदेश के लिए आदर्श बने। आयोजन के लिए नगर में पर्याप्त विद्युत साज-सज्जा भी की जाए। कार्यक्रम में शासकीय व्यवस्था के साथ जन-भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाएँ। विवाह कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी, जन-प्रतिनिधि और समाज के व्यक्ति भावनात्मक रूप से जुड़ें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रदान किए जाने वाले चेक बेटियों के नाम पर ही दिए जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 अप्रैल को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विवाह आयोजन की तैयारियों की निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि नसरूल्लागंज में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए अब तक 461 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। सामाजिक संगठनों के साथ कर्मचारी संगठन भी आयोजन में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना में भेंट स्वरूप दी जाने वाली सामग्री, वर-वधु के परिवारों को रूकवाने और बारात आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
मोबाईल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से नषामुक्त समाज का संदेष दिया
|
मोबाईल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से नषामुक्त समाज का संदेष दिया
|
भोपाल | 21-04-20222
|
राजगढ़़ : बुधवार, अप्रैल 21, 2022, 18:39 IST
|
|
– |
भोपाल | 22-अक्तूबर-2021
|
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लगातार सैंपल लेकर जांच की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने गुरुवार को बैरसिया क्षेत्र के अनेक दुकानों का निरीक्षण किया और अमले द्वारा 6 से अधिक दुकानों के निरीक्षण के दौरान सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बैरसिया स्थित 6 रेस्टोरेंट और किराना प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुऐ स्वीट्स के 3 नमूने एकत्र किये गये। इस दौरान बस स्टैण्ड स्थित राजकुमार रेस्टोरेंट से मगज के लड्डू और मावा के नमूने, शुभम रेस्टोरेंट से इमरती का नमूना
|
युवाओं को रोजगार देने में भोपाल प्रदेश में अव्वल |
रोजगार मेले में आज भी 1100 युवाओं को रोजगार मिला |
भोपाल | 17-सितम्बर-2021
|
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास के साथ रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन और कैरियर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में “मेगा जॉब फेयर” का आयोजन केरियर कॉलेज परिसर में किया गया।
चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मेगा जॉब फेयर में 1100 युवाओं को रोजगार मिला है।
कैरियर कालेज के परिसर में आयोजित आईटी सेक्टर एफएमसीजी सर्विस सेंटर, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंसियल एवं मार्केटिंग सेक्टर से जुड़ी लगभग 45 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के साथ ही अनुभवी, गैर अनुभवी लगभग 3 हजार प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। प्रारंभिक चयन के 1100 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह जॉब फेयर बेरोजगारी की दर को कम करने में साहसिक कदम है। जिससे जिज्ञासु और योग्य युवाओं को एक स्थान पर इतनी सारी कंपनी एक साथ उपलब्ध रहती है। और युवाओं को इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है। भोपाल जिले ने प्रदेश में रोजगार मेले के माध्यम से सबसे ज्यादा युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया है। यह हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि है। कलेक्टर भोपाल श्री लवानिया और जिला प्रशासन के ऐसे आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं।
मास्क पहनें बचें और बचायें
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने युवाओं से आव्हान किया है कि अपने और अपने परिवार के पालन-पोषण के लिये काम करना बहुत जरूरी है। अच्छे कॅरियर और आगे बढ़ने के लिये आपका काम ही प्राथमिकता होना चाहिये। साथ ही समाज के हित में काम करना भी जरूरी है। युवाओं को इस ओर भी ध्यान देना होगा। मंत्री श्री सारंग कॅरियर कॉलेज में आयोजित मेगा जॉब फेयर को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि लोग हमें तभी याद रखेंगे, जब हम समाज और राष्ट्र के लिये कुछ करेंगे। उन्होंने युवाओं से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि आपके काम में देश के प्रति भावना प्रदर्शित हो। आपके काम से देश निरंतर आगे बढ़े और विश्व में हिन्दुस्तान सबसे शक्तिशाली देश बने। युवाओं में यह भावना होना चाहिये कि मैं समाज और राष्ट्र के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ। श्री सारंग ने कहा कि युवाओं में दूसरों के दु:ख में दु:खी और दूसरों के सुख में सुखी होने का गुण भी होना चाहिये।
|
भोपाल जिले के फंदा ब्लाक के सभी गांव के पात्र व्यक्ति 100 प्रतिशत वैक्सिनेट |
बैरसिया ब्लॉक में 90 प्रतिशत सेअधिक लोगों को प्रथम डोज लगा |
भोपाल | 27-अगस्त-2021
|
 कोरोना के विरुद्ध जंग में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के नेतृत्व में भोपाल जिले में लगातार उपलब्धि प्राप्त हो रही है। महाअभियान के दूसरे दिन भोपाल जिले का फंदा ब्लॉक 100 प्रतिशत वैक्सीनेट किया जा चुका है ब्लॉक के सभी ग्रामों के लोगो को प्रथम डोज लगाया का चुका है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री संदीप केरकट्टा ने बताया कि फंदा ब्लॉक के 77 ग्राम पंचायत के 230 गांव के एक लाख 70 हजार व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। इस प्रकार फंदा ब्लॉक के लक्षित सभी लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
|
भोपाल में 5 पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस |
पी यू सी स्थापित नही करने पर कर्रवाई |
भोपाल | 13-अगस्त-2021
|
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के आदेश पर गुरुवार को जिले के पांच पेट्रोल पंप की जांच की गई और सर्वोच्चय न्यायालय के निर्देश के बाद भी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित नही करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल निर्देशन में भोपाल जिले में मोटर स्पिरिट और उच्च वेग डीजल प्रदाय तथा वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005 के प्रावधानों का पालन करने एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में समस्त अनुज्ञप्ति धारियों को प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र (यानि पी.यू.सी. सेन्टर की स्थापना के संबंध में दिये गये आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में अलग अलग पेट्रोल पंप की जांच की गई।
खाद्य विभाग के अमले ने मेसर्स एल.एन.साहू फ्यूल सर्विस बीपीसीएल पिपलिया जहारपीर भोपाल, मेसर्स यू.के.टी. इंटरप्राईजेस बीपीसीएल मंडीदीप रोड भोपाल,
मेसर्स मारूती नंदन ऑटो सर्विस बीपीसीएल खजुरीकला बायपास भोपाल, मेसर्स प्रभात सेल्स एंड सर्विस स्टेशन बीपीसीएल अशोका गार्डन भोपाल, मेसर्स खजूरी हाईवे सर्विस स्टेशन आईओसीएल खजूरी सडक भोपाल, मेसर्स करतार फिल एंड फ्लाय आईओसीएल ग्राम फंदा भोपाल एवं मेसर्स तत्पर सर्विस स्टेशन आईओसीएल बरखेडा भोपाल की जांच की गई।
|
कोरोना महामारी से बचाव की वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है – मुख्यमंत्री श्री चौहान |