“हमारे क्षेत्र को मिली हैं सभी आवश्यक जन-सुविधाएँ आपका आभार”
मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधि-मंडल की भेंट
भोपाल : मई 24, 2022
“हमारे क्षेत्र को सभी आवश्यक जन-सुविधाएँ मिल गई हैं। इसके लिए हम आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।” यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज बहोरीबंद रीठी जिला कटनी से आए प्रतिनिधि मंडल ने कही।
प्रतिनिधि-मंडल में विधायक श्री प्रणय पांडे के साथ आए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि बस स्टैंड हो या पेयजल के प्रबंध, हमें सभी जरूरी सुविधाएँ प्राप्त हुई हैं। इसके लिए हम आपके सक्षम नेतृत्व को ही श्रेय देते हैं और आपका विशेष आभार मानते हैं। प्रतिनिधि-मंडल ने बताया कि क्षेत्र में आईटीआई की आवश्यकता थी। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल मिलने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। क्षेत्र के 109 ग्राम में पेयजल के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएँ भी उपलब्ध हो गई हैं। इस क्षेत्र का ऐसा विकास पहले नहीं हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता की भागीदारी के प्रयास बढ़ाने और जन-कल्याण के कार्यों में सहयोगी बनने का आहवान किया।
भोपाल में मलेरिया मुक्त जिले के लिए गांव- गांव दीवार लेखन शुरू
जन जागरुकता और जनभागीदारी से भोपाल में मलेरिया रोधी अभियान
भोपाल : , मई 23, 2022
भोपाल जिले में मलेरिया और डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी है अब भोपाल जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन का कार्य शुरू किया गया है जिसमें नागरिकों को बताया जा रहा है कि मलेरिया और डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए क्या करें।
ग्रामीण क्षेत्र में परंपरागत तरीके भी अपनाने के सलाह दी जा रही है। मलेरिया विभाग के अमले के साथ आगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता के दारा घरों में शाम के समय नीम के पत्तो का धुंआ, इसके साथ ही बच्चों को पूरे कपड़े पहनाए जाने, मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह भी दी जा रही हैं। गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पानी को पीने के लिए भी बताया जा रहा है। इसके साथ-साथ यदि घरों के आसपास पानी जमा हो रहा है उस पानी की निकासी की व्यवस्था भी करें।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिले में लगातार मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ-साथ रक्त परीक्षण के लिए भी त्वरित रक्त परीक्षण और रक्त पट्टिका बनाकर परीक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन 500 से अधिक नागरिकों की रक्त परीक्षण कराया जा रहा है।
वर्षा पूर्व तैयारी बैठक संपन्न
कलेक्टर की अफसरों को हिदायत, बोले सड़कें जर्जर हुईं तो सस्पेंड होंगे, कैचमेंट एरिया में उड़ेंगे ड्रोन
भोपाल : मई 21, 2022
राजधानी भोपाल में बारिश के दौरान बड़ा तालाब, केरवा और भदभदा डैम के कैचमेंट एरिया में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। यह पहली बार होगा और ड्रोन कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। जब डैम ओवरफ्लो हो जाएंगे, तब ड्रोन खतरा टालने का काम करेंगे। यह फैसला शुक्रवार को हुई बाढ़ और आपदा राहत मैनेजमेंट की मीटिंग में लिया गया।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अफसरों को हिदायत दी कि बारिश में सड़कें ठीक रखें और यदि जर्जर हुई तो जिम्मेदार सस्पेंड होंगे। बारिश के दौरान हर साल शहर में कुछ जगह जलभराव की स्थिति बनती है। कोलार, शिव नगर, करोंद, ऐशबाग, पुष्पानगर, अशोका गार्डन, गौतमनगर, छोला समेत कई इलाकों में कई फीट पानी भर जाता है। इस मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा की गई। कलेक्टर ने नगर निगम के अफसरों से व्यवस्था में सुधार करने को कहा।
बारिश से पहले नालों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया। निगम कमिश्नर श्री के.व्ही.एस चौधरी कोलसानी ने नगर निगम की तैयारियों के बारे में बताया। होमगार्ड, पुलिस समेत अन्य जिम्मेदार अफसर भी मौजूद रहे। बाढ़ से बचाव से संबंधित उपकरणों की सूची भी सामने रखी गई। बैठक में निर्णय लिया कि डैम ओवरफ्लो होते हैं तो पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा।