विभिन्न योजनाओं पर सीईओ जिला पंचायत ने बैठक ली
मुरैना : सोमवार, जून 24, 2024
मुरैना 24 जून, 2024/जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. श्री इच्छित गढ़पाले ने जिला पंचायत की समस्त शाखाओ की बैठक ली। जिसमें सीएम हेल्पलाइन, लोकायुक्त प्रकरण, न्यायालय से संबंधित प्रकरण, जनसुनवाई, टीएल पत्रक आदि की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि मनरेगा, पंचायत की अधिक शिकायतें लंबित है, इनके निराकरण के लिये सबंधित शाखा प्रभारी प्रतिवेदन व कार्यवाही समय-सीमा में निराकरण करायें। बैठक में समस्त जनपद सीईओ एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।
गंदा पानी पीने से 12 से अधिक बच्चे बीमार
मई 16, 2024
मुरैना शहर के वार्ड-28 में एक सैकड़ा से अधिक घरों के नलों में गंदी पानी आ रहा है। गंदा पानी पीने से बच्चों में बीमारी फैल रही है। बीमारी फैलने से मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त है।
मोहल्ले वासियों ने इस बात की शिकायत नगर पालिका और कलेक्टर से कई बार करने के बाद भी किसी ने फरियाद नहीं सुनी। वहीं, मोहल्लेवासी और वार्ड पार्षद ने सफाई एसओ पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि पंद्रह दिन में एक बार सफाई होती है। मोहल्ले में गंदगी के कारण लोगों को गंदा पानी पीने और गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वार्ड 28 के पार्षद ने बताया कि मैंने इस बात की शिकायत कमिश्नर से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर चुका हूं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी से पार्षद हूं। इसलिए मेरी वार्ड का सफाई दरोगा भी नहीं सुनता, मेरी कहीं सुनवाई नहीं होती है। अब आप ही बताओ में क्या करूं?
अप्रैल 25, 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होगा मतदान
मुरैना 24 अप्रैल, 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया हैं। निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार), तृतीय चरण में 7 मई (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में 13 मई (सोमवार) को होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तिथियों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।