चंबल में नहर जाने से एक दर्जन किसानों की 30 बीघा में बोई गेहूं की फसल डूबी
मुरैना : दिसम्बर 06, 2023
मुरैना जिले की अंबाह ब्रांच कैनाल से निकली पांच आर माइनर नहर के फूट जाने से नेशनल हाइवे-44 पर स्थित बंधा गांव के एक दर्जन किसानों की करीब 30 बीघा गेहूं की फसल डूब गई। इससे किसान काफी परेशान और चिंतित हैं। किसानों ने बड़ी मशक्कत के बाद तो गेहूं की बोनी की थी, अब सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते उगने के बाद गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। दोबारा गेहूं बोने में एक महीने इंतजार करना होगा, तब तक काफी लेट हो चुके होंगे। पीड़ित किसानों ने बताया कि लगातार एसडीओ गजेन्द्र सिंह कंशाना, सब इंजीनियर एसके टुंडेलकर और इस क्षेत्र की नायब तहसीलदार को किसान लगातार फोन कर रहे हैं।
कलेक्टर की उपस्थिति में होने वाली बैठकों का साप्ताहिक कैलेण्डर जारी कलेक्टर बुधवार व शुक्रवार को फील्ड विजिट पर रहेंगे
मुरैना : नवम्बर 25, 2022
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में साप्ताहिक एवं मासिक होने वाली विभिन्न विभागों की बैठक को कैलेण्डर जारी किया। जिसमें टीएल बैठक प्रति सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में प्रातः 10ः30 बजे से हुआ करेगी। प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार को फील्ड विजिट रहेगी, तथा शनिवार एवं रविवार का अवकाश रहेगा। जानकारी के अनुसार बताया है कि प्रथम सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे टीएल बैठक, 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 4ः30 बजे नगरीय निकायों की बैठक एवं 5ः30 बजे नगर निगम की बैठक हुआ करेगी। बैठकों की जानकारी संबंधित नोडल पहले से बतायेंगे। द्वितीय सोमवार को 10ः30 बजे टीएल बैठक, 12 बजे स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, 4ः30 बजे खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति की बैठक होगी। तृतीय सोमवार को 10ः30 बजे टीएल बैठक, 12 बजे उद्यानिकी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध संघ, सहकारिता, मार्कफेड, एमपी एग्रो, डीसीसीबी तथा 4ः30 बजे पीएचई विभाग की बैठक होगी। चतुर्थ सोमवार को 10ः30 बजे टीएल, 12 बजे शिक्षा, आदिम जाति, पिछड़ा वर्ग की बैठक तथा 5 बजे डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुआ करेगी। प्रथम मंगलवार को 11 बजे जनसुनवाई, 4ः30 बजे विद्युत विभाग की बैठक आयोजित हुआ करेगी। द्वितीय मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे जनसुनवाई, अपरान्ह 4ः30 बजे श्रम एवं उद्योग विभाग की बैठक हुआ करेगी।
किसानों को दिशा देना ही कृषि मेले का उद्देश्य – केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर
मुरैना : नवम्बर 5, 2022
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि तीन दिवसीय कृषि मेले में किसानों को दिशा देना की कृषि मेला का उद्देश्य है। किसान कृषि वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार ही अपनी खेती को अपनायेंगे तो खेती अवश्य ही फायदा का धंधा साबित होगी। यह बात उन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह, कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति श्री एसके राव, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, जिला पंचायत के सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, भारत सरकार से कृषि, उद्यानिकी एवं वेटनरी विभाग के अधिकारियों के अलावा संयुक्त संचालक कृषि, वेटनरी, उद्यानिकी, केवीके के कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 11,12 एवं 13 नवम्बर को कृषि मेले में कृषि विशेषज्ञ आकर अपनी कृषि के संबंध में नई नवीन तकनीकी का ज्ञान प्रशिक्षण बतौर कृषकों को देंगे। इसके अलावा कृषकों को फिल्मों के माध्यम से भी समझाया जायेगा, ताकि वैज्ञानिकों के बताये हुये नस्खों के अलावा फिल्मों में फिलमाये गये चित्रों से भी किसान आसानी से समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मेले में तीनों दिन के लिये कृषि वैज्ञानिक तैनात किये गये है, उनके लिये रूकने का प्रबंध किया जाये। मेले में कृषि तकनीकी के बारे में विशेषज्ञ ज्ञान अर्जित करायेंगे
महिला एवं बाल विकास विभाग की संभागीय बैठक आज ग्वालियर में
मुरैना : अक्टूबर 14, 2022
/महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक चंबल कमिश्नर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ग्वालियर में आयोजित की गई है। संभागीय संयुक्त संचालक श्री डीके सिद्धार्थ ने बताया कि यह बैठक भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले के लिये आयोजित की गई है। बैठक ठीक समय पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित प्रपत्र के अनुसार जानकारी सहित हार्डकॉपी एवं पीपीटी के साथ बैठक में उपस्थित होना अधिकारी सुनिश्चित करें।
पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिये अंतिम अवसर
मुरैना : शुक्रवार, सितम्बर 30, 2022
मुरैना जिले के छात्रों को तकनीकी शिक्षा देने वाला प्रदेश के एकमात्र तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अम्बाह रोड़ मुरैना में कॉलेज लेवल काउंसिलिंग की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। संस्था के प्राचार्य श्री एसके डागोर ने बताया कि संस्था स्तर की द्वितीय काउंसिलिंग 10 एवं 11 अक्टूबर को होगी। पॉलीटेक्निक में प्रवेश से वंचित रहे गये अनुसूचित जाति के छात्र संस्था की शेष बची सीटों पर किसी भी कियोस्क सेन्टर से 3 से 8 अक्टूबर 2022 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर संस्था में 10 से 11 अक्टूबर के बीच दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होकर मैरिट के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित करायें। श्री एसके डागोर ने बताया कि कक्षा 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण छात्र महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिये कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर सीधे ही कम्प्यूटर साइंर्स, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीकल एवं मैकेनिकल इंजीनियर ब्रांच में प्रवेश ले सकते है। काउंसिलिंग प्रभारी श्री आरएस पंथ ने बताया कि तकनीकी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिये यह सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जिसका छात्र भरपूर लाभ उठायें। आखिरी तिथि का इंतजार न करते हुये समय से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायें, ताकि अंतिम समय में होने वाली तकनीकी समस्या के कारण प्रवेश में वाधा न आये। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 9826263208, 7415129810, 8109727683, 9926294054 औरे 9009869700 पर संपर्क कर सकते है।
जनसेवा अभियान के अन्तर्गत जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितम्बर को
मुरैना : सितम्बर 16, 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि जनसेवा अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितम्बर को किया जायेगा। जनसेवा अभियान के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय मुरैना, सिविल अस्पताल अम्बाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा, पोरसा, कैलारस, खड़ियाहार, नूरावाद, पहाड़गढ़ एवं सबलगढ़ में रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे। ई रक्तकोश पोर्टल में रक्तदान करने से पूर्व एन्टरी किया जाना सुनिश्चित करें। डॉ. शर्मा ने कहा कि किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिये वरदान हो सकता है। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते है। रक्तदान करने से कई बीमारियों का बचाव होता है। इसलिये रक्तदान अवश्य करें। यह शिविर 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि जनसेवा अभियान के दौरान दान-दाता स्वैच्छिक रक्तदान कर अभियान को सफल बनायें।
ग्राम नरेला में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया
मुरैना : september 2 , 2022
कुर अभियान के तहत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ जौरा श्री गिर्राज शर्मा के सतत सरंक्षण मे जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर, कृषि के जिला प्रबंधक श्री वीरेश भदौरिया के तकनीकी निगरानी मे मुन्नगा पौधरोपण का कार्य ग्राम नरेला में किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा ग्राम संगठन एवं समूह की दीदी द्वारा 500 सहजन के पौधे का पौधा रोपण किया। प्रत्येक पौधे 5 फुट की दूरी पर लगाए गए तथा ग्राम संगठन अध्यक्ष द्वारा इन पौधों की देखरेख एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी ली गई। जिसका अनुसरण कर जौरा के चारों सीएलएफ अति शीघ्र अंकुर अभियान पूरा करेंगे।
स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने दीदी कैफे अम्बाह पर किया ध्वजारोहण
मुरैना : अगस्त 17, 2022
अमृत महोत्सव के तहत ’’हर घर तिरंगा’’ लगाये जा रहे है। जिसके तहत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड अम्बाह में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने दीदी कैफे सेन्टर पर ध्वजारोहण कर ’’हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर समूह की महिलाआें ने उसुकता दिखाई और अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया।
हेपेटाइटिस बी एवं सी से बचाव के उपाये
मुरैना : जुलाई 2, 2022
सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि हेपेटाइटिस बी. एवं सी रोग जो वायरस से होता है। हेपेटाइटिस बी. एवं सी संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक असुरक्षित यौन संबंध व संक्रमित व्यक्ति के रक्त से फैलता है। यह वायरस आमतौर पर प्रसव के दौरान मां से बच्चे में फैलता है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि हेपेटाइटिस बी. एवं सी एक वायरल इन्फेंक्शन है, जिससे लीवर से संबंधित बीमारी होती है, इससे कई बार लीवर संबंधी गंभीर नुकसान पहुंचता है और कैंसर भी हो सकता है। यह बीमारी खतरनाक है, क्यांकि आधे से ज्यादा संक्रमित लोगों को पता नहीं होता है। इस बीमारी के लक्षण दिखायी नहीं देते है या लक्षण सामने आने में लगभग 10 वर्ष लग जाते है। इसलिये हेपेटाइटिस बी. एवं सी की जांच समय-समय पर ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने दी है। हेपेटाइटिस बी. एवं सी के लक्षण जैसे बहुत ज्यादा थकान, भूख न लगना, त्वचा व आंखों का पीला होना, पेशाव का रंग गहरा होना, खुजली होना, पैरों में सूजन, अचानक वजन कम होना, चक्कर आना, बोलने में परेशानी होना एवं मासपेशियों में दर्द होना आदि है। हेपेटाइटिस के नोडल ऑफीसर डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता है।
बैंकर्स लंबित कार्यो को पूर्ण करें – कलेक्टर डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
मुरैना : जून 24, 2022
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री संजीव कुमार जैन, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक श्री नरेंद्र कुमार धौणे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एन.के. मंगल, डीडीएम नाबार्ड श्री आशीष श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर श्री कर्नल कुमार एवं समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने समस्त बैंक प्रबंधकों एवं उनके अधीनस्थों को निर्देश दिये कि चुनाव कार्य में सभी अधिकारी अपना कार्य चुनाव संबंधी कर रहें है। ऐसी स्थिति में बैंकर्स अपनी बैंक में लंबित कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ऐसा न हो कि आचार संहिता होने के बाद बैंकर्स विभागीय कार्यो को प्राथमिकता से न करें। बचत खाते ओपन करने संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, एक जिला-एक उत्पाद, स्व-रोजगार योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिये केसीसी लोन हेतु चर्चा हुई। वर्तमान में विभिन्न बैंकों की पेंडिंग सीएम हेल्पलाइन के विषय पर चर्चा हुई। इसमें भारतीय स्टेट बैंक की शिकायतें अधिक पाई गई, जिस पर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद करने के निर्देश दिये।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये चल रहे प्रशिक्षण का प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने किया अवलोकन
मुरैना : जून 10, 2022
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मुरैना जिले के लिये प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने गुरूवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना पहुंचकर चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा सहित समस्त मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे। प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तिथियां जारी कर दी गई है। जिसके लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 7 जून से 11 जून 2022 तक पीठासीन अधिकारी और पी-1 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान दल अपनी भूमिका निभाने के लिये प्रशिक्षण में हर बिन्दु को गंभीरता से ग्रहण करें। पता नहीं चुनाव में कोन से बिन्दु पर गंभीर समस्या का निराकरण करना पड़े।
बच्चादानी ऑपरेशन कराने में आयुष्मान भारत निरामय कार्ड बना वरदान
मुरैना : मई 23, 2022
36 वर्षीय शारदा की बच्चेदानी ऑपरेशन कराने में आयुष्मान भारत निरामय कार्ड वरदान बना। आयुष्मान भारत निरामय कार्ड श्रीमती शारदा के लिये वरदान इसलिये साबित हो गया कि उसके पास बच्चेदानी ऑपरेशन कराने के लिये 40 हजार रूपये नहीं थे। वह ऑपरेशन कराने के लिये परेशान थी। दर्द से काफी परेशान एवं लंबे समय से पीड़ा झेल रही थी। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अनूप गुप्ता के कहने पर तत्काल आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया। इस कार्ड के आधार पर पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर किया और निशुल्क ऑपरेशन हो गया। दवाईयां इंजेक्शन भी फ्री मिले। श्रीमती शारदा ने पति विनोद माहौर ने बताया कि मेरी पत्नी को पेट में दर्द होता था तो प्राइवेट अस्पताल में जगह-जगह दिखाया, सभी ने बच्चेदानी को निकालने के लिये कहा वहां पर 30 हजार से 40 हजार रूपये खर्चा बताया। मैं गरीब मेहनत मजदूरी करके दो वक्त की रोटी जुटाना मेरे लिये दुर्लभ था। ऐसे में पत्नि के ऑपरेशन के लिये पैसा कहां से लाता। मैं चिंता के मारे परेशान था। मैंने पत्नी को पार्वती नर्सिंग होम मुरैना में भी दिखाया, उन्होंने भी 40 हजार रूपये खर्चा बताया। मैंने जब जिला चिकित्सालय में डॉ अनूप गुप्ता को दिखाया तो उन्होंने सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने को कहा यह भी कहा कि अगर अमृत आयुष्मान कार्ड है तो उपचार ऑपरेशन निशुल्क हो जायेगा। और शरदा को 12 मार्च 2022 को सुबह भर्ती कर 14 मार्च 2022 को ही ऑपरेशन कर दिया। वार्ड में भी भर्ती होने पर अच्छी देखभाल और दवाईयां दी गईं। मेरा कोई पैसा नहीं लगा मैं बार-बार आयुष्मान योजना को धन्यवाद करता हूं कि मुझे कर्जा लेने से 5 लोगों का पेट भरना मुश्किल है। आयुष्मान योजना कार्ड न होता तो हम आयुष्मान योजना का लाभ नहीं ले पाते मैं सभी मजदूर भाईयों को कहना चाहता हूं कि अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें जिससे मजदूरी हालत में निशुल्क इलाज मिल सके।
कलेक्टर ने जौरा एसडीएम कार्यालय सहित निर्माणाधीन भवनों का किया अवलोकन
मुरैना : गुरूवार, अप्रैल 23, 2022,
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन बुधवार की सायं जौरा मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय संबंधी रिकॉर्ड का अवलोकन किया एवं जहां कमियां पायी गई, उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने संयुक्त कार्यालय भवन का निरीक्षण किया, जो लंबे समय से निर्माणाधीन था, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेन्सी को दिये। भ्रमण के समय जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, जौरा एसडीएम श्री विनोद सिंह, जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने ग्राम नरेला तालाव के स्थल का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरेला पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत सरोवर के तहत नवीन तालावों के लिये भूमि का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश एपीओ नरेगा श्री तिलक सिंह दिये। कलेक्टर ने कहा कि तालाव निर्माण करते समय पानी के कैचमेन्ट एरिया का विशेष ध्यान दिया जाये। समय आने पर तालाव में पानी रूकना चाहिये। ऐसे टैक्निकल बिंदुओं पर निर्माण एजेन्सी विशेष ध्यान दें।
किसान स्वयं ही उपज विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र और दिन का चयन कर सकेंगे रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
मुरैना : मार्च 11 , 2022,
प्रदेश में रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के तहत गेहूँ का उपार्जन 25 मार्च से 15 मई तक किया जायेगा। इसके साथ ही चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन भी कृषि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा। किसानों के लिये इस वर्ष गेहूँ के उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य 2015 रूपए, चने का मूल्य 5230 रूपए तथा मसूर का समर्थन मूल्य 5500 रूपए निर्धारित किया गया है। किसानों से इस वर्ष उपार्जन आधार नम्बर के माध्यम से किया जायेगा। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल श्री तरूण पिथोड़े एवं संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण श्री दीपक सक्सेना की उपस्थिति में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में रबी उपार्जन की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं उपार्जन से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रबंध संचालक श्री तरूण पिथोड़े ने बैठक में बताया कि इस वर्ष किसानों का पंजीयन आधारकार्ड नम्बर के आधार पर किया जा रहा है। इसके साथ ही इस बार किसान अपने खरीदी केन्द्र और समय का चयन भी खुद ही कर सकेंगे। मोबाइल के माध्यम से किसान अपना केन्द्र और दिनांक निश्चित कर अपनी उपज को बेचने हेतु केन्द्र पर पहुँच सकेंगे। किसानों की उपज की खरीदी के पश्चात उनके भुगतान की राशि भी उनके आधार लिंक बैंक खाते में भेजी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में किसानों का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है। पंजीयन के समय ही किसानों का आधार नम्बर भी अंकित कर लिया जाए। इसके साथ ही किसानों को यह भी जानकारी दी जाए कि वे अपने बैंक एकाउण्ट को आधार से लिंक अवश्य करा लें, ताकि भुगतान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। प्रबंध संचालक श्री पिथोड़े ने यह भी कहा कि उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्र अधिक से अधिक गोदामों पर ही बनाए जाएं, ताकि परिवहन में किसी प्रकार की समस्या न हो। खरीदी केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण हों, इसकी मॉनीटरिंग भी सभी जिला कलेक्टर अवश्य कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों से खरीदी गई उपज को गोदाम पर भेजते समय किसान का नाम और खरीदी केन्द्र का नाम बोरों पर अनिवार्यतः अंकित किया जाए। इस बार आउटसोर्स के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ग्रेडर एवं सफाई मशीन की स्थापना अनिवार्यतः की गई है। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन, खरीदी केन्द्र की व्यवस्थायें, परिवहन, आदि की व्यवस्थायें समय रहते सभी जिलों में हों यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर किसानों के बैंक खाते को आधार लिंक से जोड़ने का कार्य भी कराया जाए, ताकि किसानों को उनकी उपज के विक्रय के पश्चात भुगतान में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री दीपक सक्सेना ने बैठक में बताया कि वर्ष 2022-23 में ग्वालियर-चंबल संभाग में कुल 423 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
(खुशियों की दास्तां) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कृषक श्री मनोज कुमार आर्थिक रूप से बने सशक्त
मुरैना : फरवरी 15, 2022
मुरैना 14 फरवरी 2022/किसान समृद्ध, मध्यप्रदेश समृद्ध यह बात चरितार्थ होती दिख रही है मध्यप्रदेश में। मध्यप्रदेश में हर वर्ग का सर्वागीण विकास होता दिख रहा है जहां प्रदेश का किसान भी अछूता नहीं रहा है। मुरैना जिले के ग्राम हांसई मेवदा के कृषक श्री मनोज कुमार पुत्र कप्तान सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार उनके साथ हरदम खड़ी हुई है और सहायता कर रही है। बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को क्षति हुई है, ऐसे में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान से कम नहीं है। कृषक श्री मनोज कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को कृषि उपज मंडी मुरैना में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षतिपूर्ति 55 हजार 136 रूपये की राशि सरकार द्वारा प्रदान की गई है। श्री मनोज कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो रहा है उन में किसान भी शामिल है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मैं फसल क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
आज विद्युत बंद रहेगी
–
मुरैना | 07-दिसम्बर-2021
विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइन पर प्रोजेक्ट कार्य होने के कारण 07 दिसम्बर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही महाराजपुरा फीडरों से संबंधित विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
बीट समाधान केन्द्रों को और अधिक प्रभावी बनायें
ग्वालियर – चंबल संभाग के कमिश्नर ने दिए संभागीय अधिकारियों को निर्देश
मुरैना | 26-नवम्बर-2021
ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने बीट समाधान केन्द्रों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने गुरूवार को अपने सभाकक्ष में आयोजित ग्वालियर-चंबल संभाग के अधिकारियों से कहा कि दो या तीन ग्राम पंचायतों के बीच एक बीट समाधान केन्द्र स्थापित किए हैं। इन समाधान केन्द्रों पर कांस्टेबल, पटवारी, कोटवार उपस्थित रहकर छोटे-छोटे झगड़ों, समस्याओं का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण कर रहे हैं। अगर मामला कोर्ट में भी लंबित है तो उस मामले को आपसी सुलह समझौता कराकर लंबित प्रकरण का निराकरण कर सकते हैं।
कमिश्नर श्री सक्सेना ने ग्वालियर और चंबल संभाग के अधिकारियों से कहा कि वे भी अपने मैदानी अमले को इन बीट समाधान केन्द्रों पर पहुंचाकर इन केन्द्रों को और अधिक प्रभावी बनाएँ। इन केन्द्रों पर सुशासन के तहत जन-जन को अपनी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। बीट समाधान केन्द्र योजनाओं के प्रचार का बहुत अच्छा मंच हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी बीट समाधान केन्द्र की लिंक बनाई गई है। इन लिंक से जुड़कर एसडीएम अपने – अपने बीट केन्द्रों से जुड़कर वहां की जटिल समस्याओं का निराकरण स्वयं कर रहे हैं। प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले इन केन्द्रों पर संबंधित जिलों के कलेक्टर भी जुड़कर लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं। मैं भी इन केन्द्रों से जुड़कर वहां की गतिविधियाँ देख रहा हूँ।
कमिश्नर ने कहा कि इन बीट समाधान केन्द्रों पर ही लोगों की समस्या का समाधान हो जायेगा तो लोगों को जनसुनवाई के दिन जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। सीएम हैल्पलाइन में भी शिकायतों में गिरावट आयेगी। कमिश्नर ने कहा कि सुशासन के तहत बगैर परेशानी और धन खर्च किए विभागीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल जाए। इससे बड़ा सुशासन नहीं हो सकता है।
कमिश्नर ने संभागीय अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के संकुल या जन शिक्षक इन समाधान केन्द्रों पर पहुंचकर स्कूल खुलने, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन तथा शिक्षा के स्तर की स्थिति देखें। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग अपनी विभागीय योजनाओं से किसानों को लाभान्वित कराएँ, इससे योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति भी होगी। इसी प्रकार विद्युत कंपनी के अधिकारी समाधान योजना के प्रकरणों का निराकरण बीट समाधान केन्द्रों पर करें। साथ ही ट्रांसफार्मरों की खराबी एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वन विभाग के अधिकारी वनाधिकार के पट्टों का वितरण, अटल एक्सप्रेस-वे के मामलों का निराकरण करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन देने एवं हैण्डपम्पों की खराबी को दुरूस्त करें। इसी प्रकार अन्य विभागों के मैदानी अधिकारी बीट समाधान केन्द्रों पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। संभागीय एवं जिला स्तर के अधिकारी प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर अपने-अपने विभागों के बीट समाधान केन्द्रों के प्रभारियों से संपर्क कर योजनाओं की समीक्षा करते रहें।
बैंक सखी एवं बीसी (बिजनेस करपोंडेंस) को उपकरण व व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया
–
मुरैना | 20-अगस्त-2021
मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिला पंचायत मुरैना की बैंक सखी एवं बीसी (बिजनेस करपोंडेंस) को उपकरण व व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में समस्त सात विकासखण्डों से स्व-सहायता समूहों की सदस्यो में से चयनित 40 बैंक सखी जो बैंक में खाते खोलना, बीमा करना, ऋण वितरण व वापसी का कार्य करती है, उन्हें मानदेय अनुसार कार्यआवंटन किया गया।
22 बीसी सखी को सीएससी संचालन के लिये प्रशिक्षण व उपकरण दिए गये
कार्यक्रम में जिला सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने बैंक सखी, वीसी सखी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण भारत में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार प्रमुखता से कार्य कर रही है, बैंकिंग व्यवस्था में समूहों की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है। मुरैना जिले के समूह भी प्रदेश में ऋण वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। विगत वर्ष जिला ऋण वितरण में टॉप 20 जिलो में शामिल रहा। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आरके गोश्वामी, आरसेटी के निदेशक श्री गर्ग, जिला प्रबंधक सीएससी श्री तरुण गोयल, श्री राघव गुप्ता, जिला प्रबंधक श्री वीरेश भदौरिया, श्री उमेश राजोरिया, श्री जगदीश भंडारू एवं श्री विमल कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर ने किया और आभार प्रदर्शन श्री धर्मेन्द्र करोरिया ने किया।
कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश में 28वें स्थान पर 145 नए प्रकरण आए, पॉजिटिविटी दर 0.2%, रिकवरी रेट 98.5% कोविड अनुकूल व्यवहार और कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की
मुरैना | 18-जून-2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है। प्रदेश में कोरोना के 145 नए प्रकरण आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% रह गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है और आर्थिक गतिविधियाँ प्रारंभ हो गई हैं, अतरू हर व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार और कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है। थोड़ी भी असावधानी भारी पड़ सकती है। शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएँ, परस्पर दूरी रखें, कहीं भी भीड़ न लगाएँ। कोविड से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना कीस्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। 2984 एक्टिव प्रकरण
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2984 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है। प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम हो गई है। केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है। 6 जिलों में ही 5 से अधिक नए प्रकरण
अब प्रदेश के 6 जिलों में ही 5 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 42, इंदौर में 34, जबलपुर में 9, विदिशा में 6, राजगढ़ में 5 और उज्जैन में 5 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। 22 जिलों में एक भी नया प्रकरण नहीं
प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं, जहाँ कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सतना, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ऑक्सीजन उत्पादन संयत्र का किया ई- लोकार्पण
जिला चिकित्सालय श्योपुर में 80 बिस्तरीय वार्ड का भी किया शिलान्यास
मुरैना | 08-जून-2021
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मैं. इफको टोकियों जनरल इंशोरेंस कंपनी लि. नई दिल्ली के माध्यम से जिला चिकित्सालय श्योपुर के सीएसआर मद से 250 लीटर प्रति मिनिट क्षमता का पीएसए आधारित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का आज जिला चिकित्सालय परिसर में वर्चुअल लोकार्पण किया। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय श्योपुर के परिसर में 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, विजयपुर विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्योपुर श्री बाबू जण्डेल, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा के जिला उपाध्याय श्री बिहारी सिंह सोलकी, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रमा वैष्णव, एसडीएम श्री विनोद सिंह, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल एवं पार्टी पदाधिकारी, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के पदाधिकारी/जिला प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को कराया अवलोकन
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों को जिला चिकित्सालय श्योपुर में मैं. इफको टोकियों जनरल इंशोरेंस कंपनी लि. नई दिल्ली के माध्यम से जिला चिकित्सालय श्योपुर के सीएसआर मद से 250 लीटर प्रति मिनिट क्षमता का पीएसए आधारित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के वर्चुअल लोकार्पण स्थल का अवलोकन कराया। इस प्रकार जिला चिकित्सालय श्योपुर के परिसर में 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड के वर्चुअल शिलान्यास के निर्मित होने की जानकारी दी। साथ ही विकसित होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
सीएमचओ डॉ बीएल यादव एवं सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल ने जिला चिकित्सालय श्योपुर में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट की सुविधाओं के बारे में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही जिला चिकित्सालय के परिसर में 80 बिस्तरीय परमार्थ वार्ड के निर्माण की जानकारी दी। इसी प्रकार नागरिकों और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही निर्मित किये जाने वाले परमार्थ वार्ड के निर्माण और वार्ड में विकसित की जाने वाली सुविधा और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
खरीदी केन्द्र स्थल बदला
–
मुरैना | 20-अप्रैल-2021
गेहूं खरीदी के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर ने जौरा तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहमति परसोटा के खरीदी केन्द्र के स्थान में परिवर्तन किया है। अब यह नवीन केन्द्र कृषि उपज मंडी प्रांगण जौरा में बनाया है। इसके नोडल अधिकारी आरएईओ श्री एमके शुक्ला हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9826767858 है।
मुरैना जिले में 9 मार्च तक 68 गेहूं खरीदी केंद्र निर्धारित किये गये हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आरएईओ को सर्वेयर के कार्य हेतु नियुक्त किया है। आरएईओ उपार्जन केन्द्रों पर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे उपस्थित होकर तथा उपार्जन केन्द्र पर किसानों द्वारा विक्रय फसल की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे तथा एफएक्यू क्वालिटी की फसल हेतु टोकन जारी करवायेंगे। उपार्जन केन्द्रों पर प्रतिदिन तुलाई समाप्त होने तक स्थाई रूप से उपस्थित रहेंगे। किसी भी स्थिति में नॉन एफएक्यू का उपार्जन होने की दशा में समस्त उत्तरदायित्व नोडल एवं समिति प्रबंधक का रहेगा। वैक्सीन वाले दिन कोविड का लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ तो वेतन नहीं दूंगा – कलेक्टर श्री कार्तिकेयन
4 बीएमओ सहित टी.बी. ऑफीसर का वेतन काटने के निर्देश
मुरैना | 13-अप्रैल-2021
प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोंगो को समय पर शतप्रतिशत कोविड वैक्सीन लगे, इसके लिये प्रत्येक सप्ताह में 4 दिन चिन्हित किये गये है। जिसमें सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार निर्धारित किये है। इन दिनों में जिले से प्रत्येक सीएससी, पीएससी के लिये लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा, उस लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण उन व्यक्तियों के किया जाये, जो चिन्हित किये जा चुके है। जिस दिन लक्ष्य पूर्ण नहीं होगा, उस दिन का वेतन उस बीएमओ, सीडीपीओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को नहीं दिया जायेगा। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में चल रही कोविड वैक्सीन समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, महिला बाल विकास, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, सीडीपीओ एवं बीएमओ तथा वर्चुअल कॉन्फ्रेस के माध्यम से जिले के समस्त एसडीएम, सीएमओ एवं जनपद सीईओ जुड़े हुये थे।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कोविड वैक्सीन की समीक्षा। समीक्षा के दौरान जिले का वैक्सीनेशन के दिन वाला लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये 20 मार्च शनिवार को 29 सेंटरों पर 8 हजार का लक्ष्य प्रदान किया और सोमवार के दिन 10 हजार का लक्ष्य सौंपा है। कलेक्टर ने टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार न होने पर उन्होंने बीएमओ पहाडगढ़ क्लेन्द्र यादव का 15 दिवस का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वाले कर्मचारी जो कोविड में टीकाकरण का कार्य कर रहे है, वे अपने स्वास्थ्य कर्मी है, उन्हीं का दूसरा डोज नहीं लगवा पा रहे है। यह मात्र 55 प्रतिशत तक पहुंचा है। यह स्थिति मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। कलेक्टर ने बीएमओ कैलारस की समीक्षा की। जिसमें दूसरा डोज 92 प्रतिशत होना पाया। इस पर कलेक्टर ने कैलारस बीएमओ श्री मिश्रा की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बीएमओ जौरा की समीक्षा की। जिसमें दूसरा डोज मात्र 67 प्रतिशत होना पाया। इस पर कलेक्टर ने जौरा बीएमओ मनोज त्यागी को कारण बताओ नोटिस तथा बीएमओ खड़ियाहार द्वारा दूसरे डोज पर 97 लोंगो को वैक्सीन 28 दिन बाद नहीं लगाई गई। इस पर खड़ियाहार बीएमओ जेसी कारखर का एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में टी.बी. ऑफीसर डॉ. बीएल मौर्य बैठक से सूचना होने के बावजूद भी उपस्थित नहीं हुये। इस पर कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने, कारण बताओ नोटिस तथा बगैर कलेक्टर की अनुमति के मार्च माह का वेतन जारी नहीं करने के निर्देश दिये। समीक्षा में कलेक्टर ने जिले के समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये है कि जिसको जो जिम्मेदारियां दी गई है, वे प्लानिंग के साथ तैयारी करें। जिसमें जिस व्यक्ति को टीकाकरण कराना है, उस व्यक्ति को पहले से ही सूचना कर दी जाये। इसकी सूची समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायत सचिव एवं सीडीपीओ और ब्लॉक ऑफीसर पर होनी चाहिये। इसके बाद जिस दिन टीकाकरण होना है, उस दिन संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव उन चिन्हित व्यक्तियों को ट्रेक्टर या अन्य किसी वाहन से केन्द्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। सीडीपीओ और बीएमओ की जिम्मेदारी यह होगी कि जो व्यक्ति केन्द्र पर पहुंच रहे है, उन्हें वैक्सीन लग जायें। ऐसा न हो कि वैक्सीन नहीं है या अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं है। इस प्रकार की गलती पाई गई तो उसकी खैर नहीं होगी।
शिवराज सिंह चौहान : जिनके हर कार्यकाल में मिला है विकास को नया आयाम “आलेख”
–
मुरैना | 05-मार्च-2021
श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में अलग पहचान स्थापित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस पद की गरिमा को बढ़ाया है। आज अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश के अग्रणी रहने का श्रेय उन्हें दिया जा सकता है। वास्तविकता यह है कि मध्यप्रदेश और श्री शिवराज सिंह चौहान एक-दूसरे की पहचान बन गए हैं। मध्यप्रदेश के गठन के बाद जनता के कल्याण के लिए सबसे अधिक अवधि के मुख्यमंत्री ही नहीं जनता के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री चौहान की छवि बनी है। उन्होंने हर कार्यकाल में यादगार कार्य किए हैं, जिनसे विकास के नए-नए आयाम सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश में पिछले डेढ़ दशक से श्री चौहान सबसे अधिक लोकप्रिय राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। इसके पीछे उनका कठोर परिश्रम, स्व-अनुशासन, परोपकार का भाव, करूणा से ओत-प्रोत व्यक्तित्व और राग-द्वेष के बिना हर तबके की भलाई के लिए तेजी से कार्य करने की विशिष्ट शैली प्रमुख है। उनका जन्म सीहोर जिले के ग्राम जैत में 5 मार्च 1959 को हुआ। नर्मदा मैया के किनारे गाँव होने से वे अच्छे तैराक भी बन गए। स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानने के कारण खेलों में रूचि और स्वस्थ रहने के प्रति सजगता के कारण ऊर्जा से भरपूर भी रहे। कुछ वर्ष ग्राम में बचपन बिताने के बाद उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए भोपाल आ गए थे। यहाँ विद्यालय और महाविद्यालय में छात्र परिषद के पदाधिकारी भी बने। इसके पहले उनकी अपने गांव के मजदूरों को उचित मजदूरी दिलवाने के लिए चार मित्रों के साथ नारेबाजी और रैली से उनके सार्वजनिक जीवन की शुरूआत हो गई थी।
साहित्य अध्ययन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गीता, रामायण और धर्म-ग्रंथों के साथ ही राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों की जीवनियाँ पढ़ीं। युवावस्था में इस उत्कृष्ट साहित्य के पठन-पाठन से उनके लेखन और भाषण शैली का विकास हुआ। उन्होंने अपनी मौलिक चिंतन और कार्य-शैली भी विकसित की। आज भी वे प्रतिदिन एक घंटा साहित्य अध्ययन को देते हैं। उन्होंने अपने निवास में एक पुस्तकालय भी बनाया है।
कमिश्नर की अध्यक्षता में गूगल मीट का आयोजन आज
–
मुरैना | 26-फरवरी-2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 मार्च 2021 को ली जाने वाली कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेस की पूर्व तैयारियो की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से संभागायुक्त श्री अशीष सक्सेना की अध्यक्षता में 26 फरवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जावेगी।
कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने मुरैना, भिण्ड, श्योपुर और दतिया के कलेक्टरों को गूगल मीट आयोजित करने के संबंध में निर्धारित एजेण्डा पर कार्यवाही करने के लिए सूचना पत्र जारी किया जा चुका है। गूगल मीट की बैठक के प्रथम घंटे मे जिलो की कानून व्यवस्था से संबंधित विषयों पर चर्चा की जावेगी। इसके बाद अन्य बिन्दुओ पर भी समीक्षा की जावेगी। गूगल मीट के लिए लिंक https://meet.google.com/nre-yqdj-kst रहेगी।
मुरैना जिले में 122.01 लाख मानव दिवस सृजित किये
3 हजार 980 निर्माण कार्य पूर्ण
मुरैना | 19-फरवरी-2021
जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लेबर बजट लक्ष्य 108.62 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 122.01 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है, जो कुल लेबर बजट का 112.32 प्रतिशत है।
जिले को वर्ष 2020-21 में 108.62 लाख मानव दिवस का भौतिक जक्ष्य एवं 36 हजार 460 लाख रूपये का वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके विरूद्ध 122.1 लाख मानव दिवस सृजित किये गये, जिस पर 36 हजार 450 लाख रूपये से अधिक का व्यय किया गया। जो लक्ष्य का 112 प्रतिशत तथा वित्तीय लक्ष्य की शतप्रतिशत उपलब्धी है।
चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 9 हजार 851 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से अभी तक 3 हजार 980 निर्माण कार्य पूर्ण किये जा चुके है। शेष 5 हजार 871 निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत अम्बाह जनपद पंचायत में स्वीकृत 669 कार्यो में से 372 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये है। जौरा जनपद पंचायत में 1 हजार 474 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 521, कैलारस जनपद पंचायत में 1 हजार 794 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 756, मुरैना जनपद पंचायत में स्वीकृत 1 हजार 205 निर्माण कार्यो में से 639, पहाडगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 982 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 721, पोरसा जनपद पंचायत में 1 हजार 59 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 519 और सबलगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 668 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 452 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये है।
अम्बाह स्थित अवैध कॉलोनियां पर सड़कों का किया गया जमींदोज
–
मुरैना | 13-फरवरी-2021
श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया ने अंबाह में अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की है। गल्ला मंडी अंबाह के पीछे स्थित कालोनी पर एसडीएम के मार्गदर्शन में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रामनिवास शर्मा के द्वारा राजस्व अमला, नगर पालिका अमला, एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। यह अवैध कालोनिया तहसील अंबाह के भूमि सर्वे क्रमांक 1982 रकबा 0.387 खसरा नंबर 1983 रकबा 0.366 एवं खसरा नंबर 1973/3 रकबा 0.254हेक्टेयर में स्थित तीन कॉलोनीयां है। जिस पर हिटेची चलाकर अवैध सड़कों को तोड़कर नष्ट किया। एसडीएम ने बताया कि तीनों अवैध कॉलोनियों को 3 दिन पूर्व ही दस्तावेज प्रस्तुत करने की नोटिस दिए गए थे, समय सीमा में किसी की भी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, ना ही नोटिस का जवाब दिया गया। इस कारण से प्रशासन के द्वारा अवैध कालोनियों के ऊपर कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर बनी हुई सड़क को उखाड़ दिया गया एवं मौके पर अवैध कॉलोनी का चिन्हाकन किया गया।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना व लाड़ली लक्ष्मी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर
जिले के 12 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस पहाडगढ़ सीडीपीओ सहित सभी सुपरवाइजरों का वेतन तत्काल रोका जाये
मुरैना | 05-फरवरी-2021
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना और लाड़ली लक्ष्मी योजना में स्थिति ठीक नहीं। जिले के सभी सीडीपीओ और 77 सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं में गति नहीं आई तो कारण बताओ नोटिस देने के बाद ऐसे कर्मचारियों को सेवा से बाहर किया जायेगा। जो योजना में गति नहीं ला पायेंगे। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने गुरूवार को चल रही महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त सीडीपीओ, सुपरवाइजरों को दिये। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, सहायक संचालक श्री अंभ, समस्त सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा की, जिसमें कई सुपरवाइजरों द्वारा योजना में बहुत घटिया कार्य प्रदर्शित किया है। जिस पर उन्होंने 12 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के निर्देश दिये। जिसमें नूराबाद की ज्योति जैन का 3 दिवस का वेतन, कारण बताओ नोटिस, कल्पना श्रीवास्तव को नोटिस, पुष्पा शर्मा की एक वेतनवृद्धि रोकने, नोटिस, जयममिनी पेंकरा का 3 दिवस का वेतन, कारण बताओ नोटिस, शीतल को नोटिस, विमला राठौर का नोटिस, गीता माहौर को नोटिस, मधुवाला डंडोतिया का 15 दिवस का वेतन काटने एवं नोटिस, मधुवाला गोयल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
योजना में पहाडगढ़ विकासखण्ड की स्थिति बहुत खराब पाई गई, जिस पर कलेक्टर ने पहाडगढ़ सीडीपीओ श्रीमती उमा शर्मा की एक वेतनवृद्धि रोकने तथा सुषमा सुपरवाइजर को छोड़कर शेष सभी सुपरवाइजरों का वेतन रोकने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा की, जिसमें पहाडगढ़ ब्लॉक की स्थिति बहुत खराब पाई गई। उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और डीपीओ को निर्देश दिये कि एक सहायक संचालक तथा अतिरिक्त सुपरवाइजर जिले में है, उन्हें पहाडगढ़ पदस्थ कर लक्ष्य को पूर्ण करायें। उन्होंने सुपरवाइजर मधुवाला गोयल को चेतावनी बतौर निर्देश दिये कि एक सप्ताह में प्रोग्रेस नहीं आई तो एक वेतनवृद्धि रोक दी जावेगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर किसी भी प्रकार की कमियां पाई गई या गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण संधारित रजिस्टर नहीं पाये गये तो कार्रवाही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर नहीं, बल्कि सुपरवाइजरों पर होंगी। उन्होंने कहा कि जितनी भी महिलायें गर्भवती है, उनकी शतप्रतिशत डिलेवरी हो। ऐसा नहीं कि डिलेवरी 90 प्रतिशत हो रही है तो 10 प्रतिशत महिलायें कहां अवर्सन करा रहीं है। ऐसे स्थानों को खोंजो। वहां कानूनी कार्रवाही करें।
दिसम्बर माह का नसबंदी कैलेण्डर जारी
–
मुरैना | 04-दिसम्बर-2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर 2020 में नसबंदी सेवा आवश्यकता की पूर्ति की जाने हेतु फिक्स डे सर्विस कैलेण्डर की नई कार्ययोजना निरंतर जारी रखने के लिये तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें सोमवार के दिन सबलगढ़, जौरा, कैलारस में 7,14,21,28 दिसम्बर को, बुधवार को जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाडगढ़ में 2,9,16,23,30 दिसम्बर को, गुरूवार को खडियाहार में 3,10,17,24,31 दिसम्बर को, नूरावाद में गुरूवार को 3, 10,17,24,31 दिसम्बर को, शुक्रवार को अम्बाह-पोरसा में 4,11,18,25, शनिवार को अंबाह,पोरसा, जौरा, सबलगढ़ में 5,12,19,26 दिसम्बर को नसबंदी की सुविधा रहेगी। डॉ. बांदिल ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना में नसबंदी कार्य संपादित प्रतिदिन डॉ. विक्रम सक्सैना, डॉ. प्रदीप मिश्रा कार्य करेंगे।
स्वच्छता सर्वे के तहत नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान
–
मुरैना | 28-नवम्बर-2020
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता के आदेशानुसार शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों एवं डिवाइडों की सफाई का निरीक्षण किया। जिसमें नगर निगम आयुक्त, असिस्टेंट इंजीनियर, सब इंजीनियर और नगर पालिक निगम के स्वच्छता शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।
संस्था कल्पतरू टीम मेंबरों व सहाय समूह की महिलाओं द्वारा प्रमुख चौराह कैंटीन चौराहा वार्ड नंबर 43 में वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं शहर को स्वच्छ बनाने हेतु नागरिकों द्वारा स्वच्छता शपथ ली। वार्ड नंबर 24 एवं 25 में कल्पतरू टीम मेंबर द्वारा स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया गया एवं दो डस्टबिन के उपयोग हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
राज्य ओपन अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से
–
मुरैना | 20-नवम्बर-2020
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में 1 सितंबर से 28 फरवरी 2020 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी एवं 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित, अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रयोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी।
आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। द्वितीय से नवम अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत ही रहेंगे।
कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर 11 दुकानदारों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज
–
मुरैना | 17-जुलाई-2020
कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू 30 जून से लगाया है। कर्फ्यू के दौरान कोई भी दुकानदान अपनी दुकान या शॉप खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश दिये थे। कर्फ्यू के दौरान एसडीएम मुरैना शहर के 11 दुकानदार दुकान खोलते हुये पाया गया तो उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा चुकी है। जिसमें इमरान पुत्र इकबाल बेल्डिंग की दुकान, अन्नू पुत्र लेखराम बाथम टायर की दुकान, मुरारी लाल पुत्र गोपीराम कुशवाह पंचर की दुकान, नीसू गोयल पुत्र मुकेश गोयल कबाड़े की दुकान, शिवकुमार पुत्र मुन्नालाल मित्तल न्यू गजक नमकीन, विनीत गोयल पुत्र विपिन गोयल मोटरर्स, पंकज पुत्र रमेश पचौरी किराना, रामसेवक पुत्र पूजाराम गौड़ सायकिल की दुकान, कल्ला पुत्र लाल सिंह डीजे साउण्ड, राधा लाल कौरव मिल्क रिपेयरिंग और दीपू पुत्र बच्चन सिंह कंषाना नायक पुरा के खिलाफ दुकान खोलने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।
शाला प्रारंभ करने के संबंध में आमजन से सुझाव आमंत्रित
–
मुरैना | 19-जून-2020
कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। इस महामारी के नियंत्रण के पश्चात् शैक्षणिक संस्थाएँ पुन: प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला प्रारंभ करने के लिये आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। सुझाव के लिये शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर http://educationportal.mp.gov.in/feedback/public/RegisterUser-aspx लिंक पर सत्र 2020-21 में शाला प्रारंभ करने के संबंध में जनसमुदाय (विद्यार्थी, अभिभावक, स्कूल प्रबंधन, एनजीओ, शिक्षाविद) अपने सुझाव दे सकते हैं। सुझाव देने के लिये अपना मोबाइल नम्बर फीड करना होगा। फीड किये गये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के वेरिफिकेशन होने पर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकते हैं। एक मोबाइल नम्बर से एक ही बार सुझाव दर्ज किया जा सकेगा।
चना एवं सरसों में समन्वित कीट प्रबंधन के लिए किसानों को सलाह
–
मुरैना | 11-फरवरी-2020
उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने बताया कि इस समय चना फसल खेतों में अपनी वनस्पतिक अवस्था से निकलकर फूल तथा फली वाली अवस्था में प्रवेश कर रही है। कीट प्रबन्धन की दृष्टि से देखा जाये तो वर्तमान में चना तथा सरसों फसल में कीट का प्रकोप देखा जा रहा है तथा चने में कटुआ इल्ली का प्रकोप शुरूआत अवस्था में है। इसके समन्वित नियंत्रण के लिए कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाइयों को खेत में टी आकार की 25 खुटियाँ प्रति एकड़ के हिसाब से फसल से 8-10 से.मी. ऊँची लगाने की सलाह दी गई है। रासायनिक नियन्त्रण के लिए प्रोफेनोफास 50 ईसी को 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करने की सलाह दी गई है। सरसों में माहू के प्रकोप से नियंत्रण हेतु डायमेथोएट 30 ईसी 1 मि.ली.प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करने पर नियत्रंण हो जाता है।
तीन जुआरियों को न्यायालय ने किया दण्डित
–
मुरैना | 28-जनवरी-2020
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी 2020 को थाना बामौर पुलिस ने बामौर क्लब के पास जुआ खेलते हुये आरोपी कृष्णा खटीक पुत्र कमलेश खटीक, बादल पुत्र फल्लो खटीक और रिंकू पुत्र मलखान खटीक निवासी बामौर को पकड़ा था। पुलिस ने धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती शिल्पा तिवारी के यहां पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपीगण को दोष सिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 100-100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कु. वंदना बंसल मुरैना ने की।
बैठक के दौरान मोबाइल बजने पर 500 रूपये का किया फाईन
–
मुरैना | 21-जनवरी-2020
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास टाइम लिमिट बैठक की समीक्षा कर रहीं थी, इसी दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रामप्रकाश जगनेरिया के मोबाइल की घण्टी बजी और वे धीमी आवाज में बात करने लगे, कलेक्टर ने बात को सुन लिया और उन्होंने तत्काल 500 रूपये रेडक्रॉस में जमा करने तथा मोबाइल बैठक के दौरान स्टेनो पर जमा करने के निर्देश दिये।
समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था प्रारम्भ
–
मुरैना | 21-दिसम्बर-2019
राज्य शासन द्वारा लोक सेवा गारंटी कानून 2010 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं में से चिन्हित सेवाओं को लेकर समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था दी गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रथम चरण में 13 विभागों की सेवाऐं चिन्हित की गई है। जिसमें सामान्य प्रशासन राजस्व सामाजिक न्याय श्रम महिला एवं बाल विकास गृह एवं परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण सेवाओं को तत्काल सेवा के दायरे में लाया गया है। तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत चिन्हित समस्त सेवाएं जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर संचालित लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय की जा रही है। लोक सेवा केन्द्रों पर समाधान 1 दिवस व्यवस्था प्रत्येक कार्य दिवस के लिए होगी, कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के लिए प्रत्येक कार्यदिवस हेतु साप्ताहिक रोस्टर तैयार किया जाएगा तथा इन अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी प्राधिकृत किया जाएगे।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना | 18-अक्तूबर-2019
उपमहाप्रबंधक श्री राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि दीपावली पूर्व लाइन रख-रखाव (मेन्टीनेन्स) कार्य हेतु 18 अक्टूबर 2019 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33 के.व्ही जींगनी फीडर एवं वहीं 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही कब्रिस्तान फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
संभागीय मुख्यालय के जिला में सभी टेस्ट होना सुनिश्चत करायें – कलेक्टर
मुरैना | 11-अक्तूबर-2019
स्वास्थ्य सुविधाओं में लोगों को बेहतर ईलाज मिले। यह स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि संभागीय मुख्यालय जिला होने पर निर्धारित सभी टेस्ट होना सुनिश्चित करायें। जो टेस्ट नहीं हो रहे है, उन्हें तीन दिवस के अन्दर प्रारंभ करायें। शासन द्वारा मुरैना जिले को 361 दवाईयां निःशुल्क रोगियों को देने के निर्देश है। जिसमें 311 दवाईयां वितरित की जा रही है। 50 दवाईयां जिला अस्पताल में उपलब्ध न होकर वितरण नहीं हो पा रही है। इस आरोप में डॉ. गिर्राज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी निर्धारित सूची के अनुसार दवायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा दो वेतनवृद्धि डॉ. गिर्राज गुप्ता की रोक दी जावेंगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ए.डी. शर्मा, डॉ. आरसी बांदिल, बीएमओ, आरएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ब्लड़ बैंक, लैब में सभी प्रकार की 48 जांच करने के निर्देश है। जिसमें से मात्र 36 जांचे की जा रही है। यह स्थिति ठीक नहीं है। शेष जांचे 3 दिवस के अन्दर प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि संभागीय मुख्यालय का जिला होेने पर सभी टेस्ट नहीं होना यह प्रशासन के लिये चिन्ता का विषय है। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा 361 दवाईयां वितरित करने के निर्देश है। जिसमें से 311 दवाईयां वर्तमान में वितरित की जा रही है। शेष 50 दवाईयों का डिमान्ड भेजें। जिला अस्पताल में 361 वितरण कराना सीएमएचओ सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य सिविल हॉस्पीटल में सायनैज बोर्ड 7 दिवस के अन्दर लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होनें हाउसिंग बोर्ड के ई को दूरभाष पर निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में चल रहे टाइल्स निर्माण कार्य को करते समय मटेरियल को तत्काल उठायें, अन्यथा 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जावेगा, जो संबंधित निर्माण एजेन्सी से वसूल किया जावेगा। उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के पलंगों पर नम्बर प्लेट लगवायें। यह कार्य 1 नवम्बर तक पूर्ण हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सफाई कार्य दिन 3 वार हो, निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली तो खैर नहीं होगी। पब्लिक में साफ-सफाई के प्रति अच्छा मैसेज पहुंचना चाहिये।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में समस्त डॉक्टरों को निर्देश दिये है कि ड्यूटी को चिकित्सक महत्व दें, प्रातः 9 बजे, दोपहर 2.30 बजे और अपरान्ह 4 बजे बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति ली जावेगी। इसकी जानकारी प्रतिदिन मुझे मिलना सीएमएचओ सुनिश्चित करावें। जिसमें पैरामेडिकल स्टॉफ भी शामिल रहेगा।
कलेक्टर ने कहा कि ओपीडी का निरीक्षण मेरे द्वारा किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी से कराया जावेगा। जो डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। देखने में आया है कि कई डॉक्टर्स लंच के बाद ओपीडी में उपस्थित नहीं होते है, वे नियमित पूरे समय ओपीडी में बैठना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बायोमैट्रिक मशीन सीएससी पर क्रय करने की अनुमति भी प्रदान की। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय के बाहर स्ट्रैक्चर एवं 3 कर्मचारी ड्रैस के साथ उपस्थित मिले। मेरे भ्रमण के समय अनुपस्थित मिले तो कार्यवाही होगी।
कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सालय का कायाकल्प के नाम पर बजट प्रतिवर्ष प्राप्त होता है। यह राशि का सद्पयोग होना सुनिश्चित करें। इस वर्ष की राशि दिसम्बर माह के अन्त तक सद्पयोग हो अन्यथा संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही होगी। बैठक में अम्बाह हॉस्पीटल के बीएमओ ने बताया कि चिकित्सालय के अन्दर अवैध पार्किंग बनाकर वाहन खड़े कर दिये जाते है, इस पर कलेक्टर ने आरटीओ से 7 दिवस के लिये चालान काटने के निर्देश दिये है।
महिलाओं को पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण सम्पन्न
मुरैना | 05-अक्तूबर-2019
सेन्ट आरसेटी मुरैना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से शहर की गरीब बैरोजगार 20 महिलाओं को 4 दिवसीय पेपर बैग एवं लिफाफे बनाने के साथ-साथ कपड़े के थैले बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण भारत सरकार की पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत दिया गया। इसके द्वारा महिलायें अपनी आमदनी के साथ ही पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को संस्था के निर्देशक श्री आरके सक्सैना द्वारा किया गया।
कृषक संध्या शिविर का आयोजन नूरावाद में किया गया
मुरैना | 27-सितम्बर-2019
वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, मुरैना द्वारा कृषक संध्या शिविर का आयोजन 25 सितम्बर को ग्राम पंचायत नूराबाद में किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र ढ़ोणे, जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बानमोर के शाखा प्रबंधक श्री राजेश वर्मा, वित्तीय साक्षरता प्रभारी श्री एस.सी. लाल एवं यूको बैंक नूराबाद के शाखा प्रबंधक ग्राम पंचायत नूराबाद शिविर में उपस्थित हुये। लगभग 50 महिला, पुरूषों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना तथा एटीएम कार्ड एवं खातों के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के सम्बंध में एवं रिजर्व बैंक द्वारा अन्य वित्तीय जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में उपस्थित महिलाएं स्वयं सहायता समूह से संबंधित थी। जिन्हे शासकीय योजनांतर्गत दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की ऋण सुविधाओं की जानकारी भी दी गयी।
पत्रकार बीमा योजना बढ़ी हुई प्रीमियम राशि कम की जायेगी
आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर की गयी – जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा
मुरैना | 20-सितम्बर-2019
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि पत्रकार बीमा प्रीमियम की राशि में की गई वृद्धि को कम किया जायेगा। पत्रकारों द्वारा बीमा योजना में आवेदन करने के लिये निर्धारित की गई 20 सितंबर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 सितंबर कर दिया गया है। मंत्री श्री शर्मा ने यह निर्देश गत दिवस मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक में दिये।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा बढ़े हुये प्रीमियम को कम करने का प्रस्ताव बीमा कंपनी मुख्यालय भेजा जा रहा है।
धान एवं मोटे अनाज की समर्थन मूल्य पर खरीदी पंजीयन 16 सितम्बर से
मुरैना | 14-सितम्बर-2019
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष-2019-20 समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) खरीदने के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। खरीफ विपणन 2019-20 में समर्थन मूल्य में एफएक्यू गुणवत्ता की कृषि उपजों का उपार्जन किया जाना है। धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815, धान ग्रेड-ए 1835, ज्वार 2550 एवं बाजरा 2000 रूपए प्रति क्विंटल का दाम तय किया गया है।
किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अपना धान एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) का पंजीयन 16 सितंबर से 16 अक्टूबर तक कराने की तिथि निर्धारित की गई है। किसान उपार्जन केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक शासकीय कार्य दिवस में पंजीयन करा सकते हैं। यह पंजीयन भू-स्वामियों को एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर एवं विगत वर्ष के खरीफ उपार्जन केंद्रों पर कराया जा सकता है। किसानों को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केंद्र पर किसान पंजीयन पर्ची के प्रिंटआउट के साथ आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र सदस्य आईडी की प्रति (न होने की दशा में पेन कार्ड की प्रति), वन अधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति उपार्जन कार्य के अंतर्गत लानी होगी।
राष्ट्रीय स्तर का उद्यमिता पुरूस्कार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मुरैना | 31-अगस्त-2019
सेन्टआर सेटी संस्थान में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रीय स्तर का उद्यमिता पुरूस्कार चयन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के सफल उद्यमी एवं नये प्रगतिशील उद्यमियों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में सफल उद्यमियों द्वारा अपनी सफलता के अनुभव एवं नये उद्यमियों को प्रेरणा देने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार नामों का चयन कर उनका नाम राष्ट्रीय उद्यमिता पुरूस्कार हेतु नई दिल्ली प्रेषित किये जाने की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के द्वारा किसी भी प्रकार के सफल एवं प्रगतिशील व्यवसायी राष्ट्रीय स्तर के उद्यमिता पुरूस्कार के लिए 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय में पुरूस्कार प्रदान किये जायेगें। संस्था द्वारा मुरैना के अलग – अलग क्षेत्र के 10 व्यवसायिओं का नाम उक्त पुरूस्कार हेतु प्रेषित किया गया है।
कोटवार जाति पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित
मुरैना | 27-अगस्त-2019
राज्य शासन ने कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची से विलोपित कर दिया है। पिछड़ा वर्ग की सूची में कोटवार जाति सरल क्रमांक-57 पर दर्ज थी। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं।
भुजरिया मेला के त्यौहार पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
मुरैना | 16-अगस्त-2019
16 अगस्त को भुजरिया मेला त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कार्यपालिक मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें बड़ोखर तालाब का सम्पूर्ण क्षेत्र तहसीदार श्री आर.एल. बागरी, नायब तहसीलदार श्री रत्नेश शर्मा, महोदव नाका, हनुमान चौराहा रेल्वे स्टेशन का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये श्रीमती काजल दीक्षित अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार कु. कल्पना शर्मा, पुल तिराहे से बड़ोखर का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया, एस.एल.आर श्री गजेन्द्र हर्षाना, अम्बाह वाय-पास मुडिया खेड़ा का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी तरेटिया और बानमौर का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये तहसीलदार बामौर श्री अनिल राघव और श्रीमती सुनील शर्मा को तैनात किया गया है।
विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिये विशेष प्रावधान
मुरैना | 05-अगस्त-2019
राज्य शासन के प्रदेश की तीन विशेष पिछड़ी जनजातियों सहरिया, बैगा और भारिया के लिये शासकीय सेवा में नियुक्ति के विशेष प्रावधान का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। समस्त सभी शासकीय विभागों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों को इस संबंध में परिपत्र जारी पूर्व से किया है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण) नियम-1998 में विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय सेवा में भर्ती प्रक्रिया अपनाये बिना नियुक्त करने का प्रावधान है। विशेष उपबंध के अन्तर्गत मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले में निवासरत सहारिया/सहरिया आदिम जनजाति को संविदा शाला शिक्षक या तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के किसी भी पद के लिये या वन रक्षक (कार्यपालिक) के लिये आवेदन करने पर उस पद के लिये विहित की गई न्यूनतम अर्हता रखने पर उसे भर्ती प्रक्रिया को अपनाये बिना उस पद पर नियुक्त किया जायेगा। सहरिया की तरह मंडला, डिण्डोरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट तथा अनूपपुर जिले की बैगा आदिम जनजाति और छिन्दवाड़ा एवं सिवनी जिलों की भारिया जनजाति के लोगों को भी इस नियम का लाभ देने का प्रावधान है।