Sunday, December 10News That Matters

शहडोल

 

 शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दिव्यांग मां की हत्या

शहडोल :सितम्बर22, 2023
शहडोल में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने हत्या मां की कर दी। मां चीख पुकार कर रही थी लेकिन उसे बचाने तत्काल मौके पर कोई नहीं पहुंचा और उसकी जान चली गई।
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बसही गांव में मंगलवार की देर साम एक शराबी कलयुगी पुत्र ने अपनी ही दिव्यांग बुर्जुग मां को पटक-पटक कर मार डाला है। पुलिस के अनुसार गणेशिया अगरिया दिव्यांग थी, उसका एक पैर नहीं था। बुजुर्ग महिला का पुत्र मनसुख अगरिया (40) ने मां को ऐसे पटक-पटक के मारा की उसकी जान चली गई।

जब वह अपनी मां के ऊपर हमला कर रहा था, तब वह आक्रोश में था और मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था । मां बेटे को सफाई दे रही थी, कि उसके पास शराब के लिए पैसे नहीं है, वह पैसे कहा से दे, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। मां चीख पुकार कर रही थी लेकिन उसे बचाने तत्काल मौके पर कोई नहीं पहुंचा। बहुत देर बाद जब लोग बचाने पहुंचे तब उसकी हालत बिगड़ गई थी और कुछ देर बाद सांस बंद हो गई।

ब्यौहारी पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात बेहद जघन्य है। आरोपी मनसुख अगरिया ने अपनी मां गणेशिया के गले को पैर से कुचल दिया। इसके बाद उठाकर सिर के बल पटक रहा था। उसने मां के बाल खींचकर कर भी तकलीफ दिया। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया और पुलिस को सूचना दी गई।

ग्रामसभा की सहमति के बिना अनुसूचित क्षेत्रों में नही खुलेगी शराब की दुकान- विधायक जैतपुर

छात्र छात्राओं को बताया गया पेसा एक्‍ट का महत्‍व   शासकीय महाविद्यालय जैतपुर में आयोजित हुआ पेसा एक्‍ट जागरूकता कार्यक्रम

जीपीएफ अदालत 16 नवंबर को

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें अभिभावक- कमिश्नर

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करें

मुख्यमंत्री ने शहडोल के कोटमा में आयोजित जन सेवा अभियान में किया 45 लाख से अधिक हितलाभों का वितरण

लगभग 85 व्यक्तियांे को 45 लाख 30 हजार के हितलाभों का वितरण

गणेश विसर्जन पर निकाली गई सद्भावना रैली

जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करे सभी स्वास्थ्य अधिकारी- क्षेत्रीय संचालक डॉ0 प्रमोद कुमार पाठक

 क्षेत्रीय संचालक ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जयसिंहनगर में शपथ ग्रहण समारोह:अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू संचालन का लिया संकल्प, सीईओ ने दिलाया वचन

August 6 , 2022

शहडोल के जयसिंहनगर जनपद पंचायत में आज शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जहां जनपद जनपद अध्यक्ष मालती सिंह व उपाध्यक्ष रक्षा सिंह सहित सभी सदस्यों ने जनपद के समुचित विकास के लिए जन कल्याण योजना को सुचारु रूप से संचालन निरंतर सक्रिय रूप से करने का संकल्प लिया। जनपद पंचायत के सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडे की उपस्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश चंद्र द्विवेदी ने सभी को शपथ दिलाई।

फुटबाल क्रांति का आगाज शहडोल के लिए गौरवशाली क्षण- प्रभारी मंत्री श्री रामखेेलावन पटेल

राज्य स्तरीय शालेय सुब्रतों मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता रंगारंग शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने ध्वज फहराकर किया शुभारंभ

16 जून से 15 अगस्त तक मछली मारना प्रतिबंधित

21 जून तक रहेगा शिविर:शहडोल में योग की निशुल्क पाठशाला का आयोजन, योग प्रशिक्षक की अपील- शामिल होकर ले लाभ

शहडोल : जून 2, 2022

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में “विश्व योग दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में निशुल्क योग शिविर प्रारंभ है। जो आयुष विभाग के ओर से प्रातः 6 से 7:30 तक आयोजित किया जा रहा है। योग प्रशिक्षण का कार्य जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशिप्रभा शर्मा के निर्देशन में योग प्रशिक्षक शिवाकांत शुक्ल व योग सहायक जितेंद्र सूर्यवंशी के ओर से किया जा रहा है।

शिवाकांत शुक्ल ने बताया कि, आज शिविर का चौथा दिवस रहा है। इन चार दिन में ही योग के सही अभ्यास से लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। लोगों में योग के प्रति बढ़ती रूचि को देखकर यह शिविर अनवरत 21 जून तक चलाए जाने की बात भी इनके ओर से कही गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, इस अवसर का सभी लोग आकर लाभ लें।

युद्ध स्तर पर करें नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर करें। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने यह निर्देश निर्वाचन तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान दिए। समीक्षा में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। श्री सिंह ने कहा कि मतपत्रों की छपाई के लिए आवश्यकतानुसार टेंडर प्रक्रिया तुरंत पूरी करें। उन्होंने कहा कि यथासंभव नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करें। ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह ने निर्वाचन संबंधी जरूरी निर्देश दिए। उप सचिव श्री अरुण परमार ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी दो दिन में दें। विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर जल्द भेजें। उप सचिव श्रीमती अजीजा सरशार जफर ने कहा कि मतदान केंद्रों का सत्यापन जल्द कर लें। उन्होंने कहा कि आईईएमएस में सभी जानकारियाँ तुरंत अपलोड करें। उप सचिव श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि ईवीएम की एफएलसी समय-सीमा में करवाएँ। कंट्रोल रूम तुरंत स्थापित करें और शिकायतों के निराकरण के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त करें। उप सचिव श्री नवीत धुर्वे ने सामग्री प्रबंधन और वित्तीय सलाहकार श्रीमती सुजाता रघुवंशी ने वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेसिंग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, कम्प्यूटर प्रभारी निर्वाचन श्री संजय खरे सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

नगरीय क्षेत्र शहडोल में पीएम आवास येाजना के अन्तर्गत पात्र लोगो को कराया गया गृह प्रवेश

शहडोल 17 मई 2022- मिशन नगरोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के नगरीय क्षेत्र शहडोल में आयेाजित कार्यक्रम में शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रामखेलावन पटेल एवं अध्यक्ष महिला वित्त एवं विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने मिशन नगरोदय के अन्तर्गत आज नगरीय क्षेत्र शहडोल के वार्ड नं.25 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में श्रीमती ललिता वर्मन को पीएम आवास योजनांतर्गत बनाए गए पक्के मकान का गृह प्रवेश, पूजा अर्चना एवं फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया, आवास का निरीक्षण किया। इसी प्रकार वार्ड नं.15 के श्री सत्यनारायण तिवारी को भी गृह पीएम आवास योजना का लाभ देते हुए गृह प्रवेश, पूजा अर्चना एवं फीता काटकर कराया गया।   आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, समाजसेवी एवं भाजपा अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, श्री संतोष लोहानी, प्रादेशिक सदस्य श्री राकेश सोनी, सभी वार्डाे के पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत को उपसंचालक सामाजिक न्याय का सौंपा गया प्रभार

चंदिया टाउन हाल में उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर 9 अप्रैल को

चंदिया टाउन हाल में उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर 9 अप्रैल को

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत हितग्राही के खाता आधार लिंक कराये जाने के निर्देश

पौधरोपण के अच्छे कार्य पर होगें विद्यालय पुरूस्कृत- कलेक्टर

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

14 वर्ष के कम आयु के बाल श्रमिकों एवं 18 वर्ष के कम आयु के कुमार श्रमिकों को कोई भी निर्माण एजेन्सी अपने निर्माण कार्य में नियोजित नहीं करें-कलेक्टर

14 वर्ष के कम आयु के बाल श्रमिकों एवं 18 वर्ष के कम आयु के कुमार श्रमिकों को कोई भी निर्माण एजेन्सी अपने निर्माण कार्य में नियोजित नहीं करें-कलेक्टर

आत्म संतुष्टि एवं कर्तव्य निष्ठा से किया गया कार्य सराहनीय होता है- ए.डी.जी.

11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक सम्पन्न

शहडोल : गुरूवार, फरवरी 11, 2022

पुलिस उप महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर ने  जिला मुख्यालय के न्यू यश पैलेस में मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह के विदाई कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आत्म संतुष्टि, कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से किया गया शासकीय कार्य सराहनीय होता है तथा बिना मन से किया गया कार्य कभी अच्छा नही होता। उन्होंने कहा कि, अच्छे भाव तथा मन से एवं सतर्क होकर शासकीय दायित्वो के निर्वहन को कार्य शैली में आत्मसात करना चाहिए जो नये आयामों तक पहुंचाने में मददगार होती है। शासन के द्वारा किये गए दायित्वों के निर्वहन हेतु  स्थानांतरण को सेवा मानकर प्रसन्न मन से  नये स्थान में जाकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। श्री सागर ने कहा कि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिहं ने अपनी सेवाकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है। मैं उनके उज्जल भविष्य की कामना करता हूं और जिस तरह श्री सिंह ने यहां अपनी कार्य क्षमता प्रदर्शित की है उसी तरह नवीन पदस्थापना स्थान पर भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करें।       पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, क्रियाशीलता एवं समन्वय के स्त्रोत हमारे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह है। उन्होंने कहा कि वे कुशाग्र्र बुद्वि के धनी है व विकास के क्षेत्र में महारत हासिल है। व्यक्ति के जाने के बाद उनकी अच्छाईयां व बुराईयो की परख होती है तथा व्यक्ति की किसी कार्य को अंजाम देने से उसकी प्रशासनिक क्षमता की परख होती है। उन्होने कहा कि, विकास के क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का जिले में अहम रोल होता है और श्री सिंह ने इसे बखूबी निभाया।         कार्यक्रम में श्री मेहताब सिंह ने कहा कि, ग्रामीण विकास क्षेत्र में जो दिशा दी गई है उसमें जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने समय-समय पर विकास के क्षेत्र में अग्रसर हेतु मेरा भरपूर सहयोग दिया जिससे जिले में ग्रामीण विकास के कार्याे को अंजाम तक पहंुचाया गया। उन्होने कहा कि हमारे कार्यालय की सभी टीमो ने अच्छा सहयोग दिया इसके लिए मैं सभी का हदय से आभारी हूं तथा शहडोल जिले में जो स्नेह, प्रेम व टीम भावना से कार्य करने का सहयोग मिला उसके लिए मैं सभी का हदय से आभार व्यक्त करता हूं।        इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निदेशक शर्मा, श्री पी सातपुते, राहुल सक्सेना,  श्री दिवाकर मिश्रा, सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। विदाई समारोह के अवसर पर श्री मेहताब सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया।

शहडोल | 19-नवम्बर-2021

    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आज एडीआर सेंटर शहडोल के सभागार में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनूप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री त्रिपाठी ने जानकारी दी कि  लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्लेम प्रकरण, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं बैंक रिकवरी, विद्युत, नगरपालिका के जलकर व संपत्तिकर संबंधित एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों एवं समस्त प्रकृति के प्रकरणों का भी समझौते के आधार पर निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है। बैंक, विद्युत, नगरपालिका एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जावेगी तथा जिला न्यायालय शहडोल एवं तहसील न्यायालयों ब्योहारी, जयसिंहनगर एवं बुढ़ार में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ’द कॉलेज ऑफ लॉ एण्ड लीगल एड शहडोल’ के प्रचार्य, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं न्यायालय के अधिवक्तागण उपस्थित थे।

जल्द पूरी करें पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियाँ

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने दिये कलेक्टर्स को निर्देश
शहडोल | 22-अक्तूबर-2021

    राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की सभी तैयारियाँ जल्द पूरी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले चुनाव नहीं कराये जा सके। प्रदेश में कोरोना अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। वैक्सीनेशन का एक डोज़ लगभग सभी लोगों को लग चुका है। अत: अब निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है। श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा की।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है। इसके बाद भी कोई विशेष त्रुटि सामने आती है तो आयोग से अनुमति प्राप्त कर उनमें सुधार कर सकते हैं। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ 750 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की नियुक्ति मतदान दल में की जायेगी।
मतदान केन्द्रों का करायें भौतिक सत्यापन
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करवायें। इनमें जो भी कमियाँ हों, तत्काल दूर करें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति जल्द करें। जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन-पत्र जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्यों के ब्लाक मुख्यालय और सरपंच तथा पंच के ब्लाक और क्लस्टर स्तर पर लिये जाएंगे। क्लस्टर का गठन 10-15 पंचायतों का समूह बनाकर किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मार्च 2022 तक कार्यकाल पूरा करने वाली पंचायतों की रिक्तियों की जानकारी 3 दिन में भेजना सुनिश्चित करें।
सभी पंचायतों का होगा चुनाव
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और जिनका मार्च 2022 तक पूरा हो रहा है, का निर्वाचन करवाया जाएगा। मतदान तीन चरणों में होगा। सेक्टर और जोनल अधिकारी की नियुक्ति कर उन्हें निर्वाचन के दौरान विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी शक्तियाँ देने का प्रस्ताव शीघ्र भेजें।

फुटबाल क्लबों को सशक्त बनाने में सहयोग करें- कमिश्नर

शहडोल | 17-सितम्बर-2021

    कमिश्नर शहडेाल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को बताया कि, शहडोल संभाग में  फुटबाल क्रांति के तहत  युवाओं को सशक्त और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से शहडोल संभाग के सभी गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन किया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि अभी तक 474 गावों में  फुटबाल क्लबों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि, औद्योगिक प्रतिष्ठान चाहे तो  फुटबाल क्लबों को प्रायोजित कर सकते है। उन्होंने कहा कि, शहडोल संभाग के गांवों में फुटबाल क्लबो के गठन से युवाओं में सक्रियता के साथ-साथ अनुशासन और भाईचारे की भावनाओं का विकास होगा। युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग भी सुनिश्चित होगा।

जनपद पंचायत गोहपारू में कलेक्टर ने किया महा-अभियान टीकाकरण कार्य की समीक्षा

शहडोल | 27-अगस्त-2021

    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत गोहपारू में टीकाकरण महा अभियान में द्वितीय दिवस के उपलब्धियों समीक्षा की। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि जनपद पंचायत गोहपारू के 33 टीकाकरण केंद्रों मे टीकाकरण महा अभियान के द्वितीय दिन सायं 6:00 बजे तक 5345 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है तथा 4248 व्यक्तियों का ऑनलाइन एंट्री भी किया जा चुका है तथा सतत कार्यवाही जारी है। कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले दो-तीन दिनों में लगातार सघन टीकाकरण अभियान चलेगा और आप यह प्रयास करें कि शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के लिए पात्र हितग्राहियों को टीके की दूसरी खुराक लग जाए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए तथा दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को मोबाइल द्वारा उनके घर पर टीकाकरण कराया जाए। समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजौरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजीव तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री भरत कुमार सोनी तथा बीपीएम श्री संजय चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित

शहडोल | 13-अगस्त-2021

      राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के सचिव द्वारा 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत  के संबंध में विद्युत विभाग, दूरभाष, नगरपालिका, बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारीगण अभिभाषकगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली कंपनी और बीमा कंपनियों के मुकदमापूर्व प्रकरण तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरण का निराकरण किए जाने पक्षकारों को समझाइश दी एवं प्रकरण तैयार किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही समस्त विभाग के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलो का निपटारा किया जावेगा।

उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान

अपर कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में किया टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने हेतु किया प्रेरित
शहडोल | 22-जून-2021

     अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने आज गांधी स्टेडियम,पड़मनिया, अमरहा, सिंहपुर तथा कठौतिया वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर फीता काटकर टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ कर वैक्सीन लगवाने की अपील की। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच है एवं वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ाई जीतने का सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।    अपर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने के लिये टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है। इससे न केवल गांव बल्कि पूरा जिला कोरोना संक्रमण से बच सकेगा। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये जो जन-भागीदारी दिख रही है, उसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
कठौतिया वैक्सीनेशन सेंटर में अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से आव्हान करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए सभी दिव्यांग जन टीकाकरण करवाकर सुरक्षित हों। जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा उनको लाने-लेजाने और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है।  अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाए। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोए, सेनेटाइजर का उपयोग करें, व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें, पोष्टिक आहार लेने की समझाइश दी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

बाजार की दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक, सब्जी चार जगहों पर बेचने का निर्णय

स्वमिंग पुल, थियेटर, चौपाटी रहेगें बंद, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
शहडोल | 16-जून-2021

     कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में सभी व्यापरिक प्रतिष्ठानांे से गहन विचार-विमर्श करते हुए उनकी राह ली गई, गहन विचार-विमर्श के पश्चात् निर्वाचित जन-प्रतिनिधि, जिला आपदा प्रबंधन के सदस्य एवं व्यापरिक प्रतिष्ठानों की सहमति से समिति में निर्णय लिया गया कि, जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में स्थापित व्यापरिक प्रतिष्ठान प्रातः 9 बजे से साय्ं 05 बजे तक कोविड नियमों का पालन करते हुए खोले जाएं तथा दुकानों में वैक्सीन नही तो प्रवेश नही का नियम कड़ाई से लागू किया  जाएं। इसी प्रकार बाणगंगा, पॉलिटेक्निक, रेल्वे ग्राउण्ड में सब्जी बेचने का निर्णय लिया गया तथा सब्जी मंडी में थोक व्यापारी फुटकर विक्रेताओं को ही सब्जी उपलब्ध कराएं, ग्राहकों को सब्जी मंडी में सब्जी नही बेचे। होटल एवं रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत की कैपिसिटी के साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वैक्सीन नही तो प्रवेश नही के साथ खोले जा सकेगें। समिति ने निर्णय लिया कि, स्वमिंग पुल, थियेटर, चैपाटी अभी नही खोली जाएगी, इन पर भविष्य की स्थितियों के बाद बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी,  विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह,  डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिलारकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्हीडी पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, श्री विवेक पाण्डेय, श्री कमलप्रताप सिंह, श्री प्रदीप सिंह, चंदे्रश द्विवेदी, श्री शानउल्ला खान, श्रीनिवास पाण्डेय, श्री पद्म खेमका, श्री राजेश गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री राजेश्वर उदानियां, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री रवीन्द्र गिल, श्री संजीव निगम, श्री राहुल सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

शहडोल | 11-जून-2021

   अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  भोपालन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड के संबंध में दिशा निर्देश प्रसारित किए गए हैं जिसमें स्थानीय निकायों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जिस पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त जिला शहडोल को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में कोविड-19 कार्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु अथक प्रयास करें तथा अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका पर टीकाकरण लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु युद्ध स्तर पर लगे, माइक्रो प्लानिंग तथा अति शीघ्र शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य स्तर पर प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार आपकी ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत नगर पंचायत एवं नगर पालिका को प्राप्त हो सके।

जीवन की सुरक्षा हेतु चेचक, पोलियो, खसरा की तरह कोविड का टीकाकरण लगवाएं- कलेक्टर

कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोत्साहन शिविर सम्पन्न
शहडोल | 02-जून-2021

      जिस तरह जीवन की सुरक्षा हेतु बच्चे के जन्म के समय कई प्रकार की टीके लगवाने में कोई भ्रांतियां नही होती तथा चेचक, पोलियों एवं खसरा से बचावं हेतु पहले से टीकाकरण कराने में लोग नही हिचकिचाते उसी प्रकार इस नई बीमारी कोरोना संक्रमण से बचने कोविड-19 का वैक्सीनेशन भी कराएं जिससे इस बीमारी से अपने साथ घर के लोग पास-पडोस मिलने जुलने वाले जिले एवं  देश तथा प्रदेश के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकें। उक्त विचार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज स्थानीय सोहागपुर में अंजुमन कमेटी द्वारा आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोत्साहन शिविर में व्यक्त किये।  उन्होंने कहा कि, इस वैश्विक बीमारी से बचने टीकाकरण के प्रति सभी भ्रांतियों को छोड़कर सभी लोग टीकाकरण कराएं, टीकाकरण में स्वास्थ्य का अमला, जिला प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि, भविष्य में बिना टीकाकरण के कहीं भी प्रवेश या कही काम में प्रवेश पाना मुश्किल हो सकता है और भविष्य में इस टीकाकरण हेतु  जो आज निःषुल्क में उपलब्ध कराया जा रहा है, मारा-मारी की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है साथ ही  राशि भी अदा करनी पड़ सकती है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, अन्य जिलों, प्रदेशों और देशों में वैक्सीन को लेकर जद्दो जहद की स्थिति बनी हुई है, हमारे जिले के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से वैक्सीन की कमी नही है इसलिए वैक्सीनेशन से बचे लोग आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराएं तथा वैक्सीनेशन का कार्ड़ व सर्टिफिकेट अपने पास रखें यह  आपको अनेक कार्यों में आवश्यक होगा। भविष्य में इसकी उपयोगिता अनेक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने सभी वैक्सीनेशन कराकर खुद को, अपने परिवार को सुरक्षित करने का आग्रह करते हुए निःषुल्क वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए  भी कहा।इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने  कहा कि पहले  खुद वैक्सीनेशन कराएं फिर दूसरों को प्रेरित करें, सभी धर्म और समाज के लोग एक मानव प्राणी है तथा उनकी सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन जरूरी है इससे डरने एवं घबराने की आवश्यकता नही है। नगरपालिका के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप निगम ने कहा कि, जिंदगी जीने हेतु संक्रमण से बचने वैक्सीन ही उपाय है इसे जरूर लगवाएं। इस मौके पर  डॉ. मुजाहिद, प्रोफेसर मेडिकल काॅलेज डॉ0 वासिम अकरम, श्री महमूद खान, श्री आजाद बहादुर सिंह, महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शहनाज खान, सदर हाजी फरीद खान, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार आदि लोगों ने भी कोरोना संक्रमण से बचने हेतु लोगों को समझाइश दी और टीकाकरण हेतु प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
इस मौके पर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.डी. पाण्डे, श्री अखिलेश तिवारी,  मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, पार्षद सुफियान खान, श्री राजेश्वर उदानियां, श्री शानउल्ला खान, श्री सुशील तिवारी, श्री सबी उल्ला खान, श्री सिकंदर खान, श्री अमानउल्ला खान सहित अन्य समाजसेवी व प्रबुद्धजन उपस्थित थें। शिविर का संचालन काजी इक्तेयार खान ने किया।

कमिश्नर ने ऑटो चालक एवं ड्राइवरो को मास्क लगाने की दी समझाइस

शहडोल | 16-अप्रैल-2021

    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज  शहडोल नगर भ्रमण के  दौरान ऑटो चालक एवं ड्राइवरो द्वारा  मास्क  नाक के नीचे लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा ऑटो चालको एवं ड्राइवरो को पास में बुलाकर मास्क को  व्यवस्थित रूप से लगाने की समझाइस दी। कमिश्नर ने कहा कि, मास्क व्यवस्थिति लगाएं सिर्फ दिखावें के लिए नही। कमिश्नर ने ऑटो चालक एवं ड्राइवरो को समझाईस देते हुए कहा कि, मास्क के उपयोग  से कोरोना वायरस से सुरक्षा होना चाहिए। उन्होने कहा कि वे सतत् मास्क लगाएं तथा लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।  कमिश्नर की समझाईस देने पर आटो चालक रामदास शुक्ला और  वाहन चालक सोहन और शंकर ने कमिश्नर को आश्वस्त किया कि मास्क व्यवस्थित रूप् से लगाएगे तथा आपका संदेश लोगो तक पहुचाएंगे।

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने सभी से घर पर ही होली मनाने की अपील की

रंगो के त्यौहार होली की दी शुभकामनाएँ

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने देश -प्रदेश वासियों को रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि आप सब जानते हैं कि इस समय हम कोरोना काल के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में हम सभी को साथ मिलकर लड़ना है। डॉ. मिश्रा ने सभी से विनम्र अपील है कि होली घर पर ही मनाए जिससे हम सुरक्षित रहें और अपनों को भी सुरक्षित रख सकें।


23 मार्च को प्रातः 11 बजे एवं सांय 7 बजे दो मिनट तक बजाया जाएगा सायरन

जिला मुख्यालय में बजाए जाने वाले सायरन स्थलो हेतु अधिकारियो की डियूटी
शहडोल | 09-अप्रैल-2021

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने  प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा 22 मार्च 2021 को कोविड- 19 के संबंध में वीडियो कॉन्फेंस में दिए गए निर्देश के तहत सभी शहरो में जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में 23 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे एवं सांय 7 बजे दो मिनट तक सायरन बजाए जाने के निर्देश  गए है। इस वक्त जो व्यक्ति जहां है उसी स्थान पर खडे रहकर मास्क लगाने एवं वितरण किये जाने तथा सोषल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित किये जाने का संकल्प भी लिये जाएगे। इस हेतु जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहो में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियो की डियूटी लगाई है जिनमें जयस्तंभ चौक शहडोल में  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना, पंडित दीनदयाल चौराहा नया बस स्टेण्ड के पास हेतु श्री व्हीडी पाण्डेय उप पुलिस अधीक्षक, बिरसा मुण्डा तिराहा हेतु श्री अखिलेष तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, गांधी चौराहा हेतु  श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला तहसीलदार सोहागपुर, इंद्रिरा चौक हेतु  श्री अभयानंद शर्मा नायब तहसीलदार, लल्लू सिंह चौराहा हेतु श्री केएल पनिका नायब तहसीलदार, अम्बेडकर तिराहा हेतु श्री राजेष मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली बाणगंगा तिराहा हेतु श्री योगेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं शहीद भगत चौक हेतु  श्री सचिन धुर्वें, डीएसपी अजाक की डियूटी लगाई गई है।

पॉक्सो एवं किशोर न्याय अधिनियम पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

शहडोल | 17-मार्च-2021

   मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले सामाजिक सुरक्षा योजनाओं हेतु Singal Window Model के क्रियान्‍वयन व एचआईवी/एड्स अ‍धिनियम-2017 के प्रचार हेतु जिला नोडल अधिकारी की अध्‍यक्षता में जिले में विभिन्‍न विभागों के अधिकारी का एक दिवसीय Sensitization आयोजित किया गया है। Sensitization का आयोजन 17 मार्च को प्रात: 11 बजे मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी सभाकक्ष में आयोजित होगा।
    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल द्वारा जिला पंचायत शहडोल के सभाकक्ष में पॉक्सो अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में श्रीमती कविता कैथवास सहा. लोक अभियोजन अधिकारी शहडोल ने बताया कि, बालकों के संबंध में हो रही अपराधों एवं उनके निराकरण के सुझावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में बताते हुए उपस्थित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों से देखरेख व संरक्षण की जरूरतमंद बालकों एवं विधि विवादित बालकों के साथ किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानानुसार कार्यवाही किये जाने एवं चाईल्ड फ्रेण्डली व्यवहार करने हेतु कहा गया, सहायक संचालक म0बा0वि0 श्री अखिलेष मिश्रा द्वारा थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों एवं उपस्थित विभागीय स्टेक होल्डर्स को किशोर न्याय अधिनियम 2015 का संक्षिप्त विवरण देते हुए प्रावधानानुसार कार्यवाही किये जाने एवं उनके कर्तव्य के बारे में विशेष ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी दी।  कार्यक्रम के दौरान किशोर न्याय अधिनियम से संबंधित लघु फिल्म ’’हस्तक्षेप’’ एवं पॉक्सो अधिनियम पर आधारित लघु फिल्म ’’कोमल’’ का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला में बताया गया है कि, किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्य करने वाले समस्त स्टेक होल्डर्स से आ रही व्यवहारिक समस्यों एवं सुझावों के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. श्री मनोज लारोकर, सहायक संचालक श्री अखिलेख मिश्रा, अधीक्षक बालिका संप्रेक्षण श्रीमती संजीता भगत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पश्चिम बंगाल के जगतवल्लभपुर में बाँस का पौधा लगाया

शहडोल | 02-मार्च-2021

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल प्रान्त के भ्रमण के दौरान रविवार को जिला हावड़ा के जगतवल्लभपुर में बाँस का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया है।

सीएमएचओ ने किया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंचनपुर एवं विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

पुरुष कार्यकर्ता के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र में आवासीय निवास बनाने पर खाली कराने की, की त्वरित कार्यवाही
शहडोल | 23-फरवरी-2021

   आज जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र लालपुर एवं सोनवर्षा का किया औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंचनपुर में ओपीडी कक्ष, इन्डोर कक्ष, डिलीवरी रूम, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया एवं रिकार्डो के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध रखने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शासन की जनहिताकरी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं लाभ हर पात्र हितग्राही को देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकीय स्टाफ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजो को समय पर चिकित्सकीय उपचार सुविधा का लाभ दिया जाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पात्र हितग्राहियांे को शासन की आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए हर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे मरीज योजना का लाभ उठाकर चिन्हित अस्पतालों में 05 लाख रूपयें तक का उपचार करा सकें। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम स्वास्थ्य संस्थाओं में आएं मरीजो से मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सागर ने भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर एवं कंचनपुर का अवलोकन के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित में स्वास्थ्य संदर्भित सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं एवं बच्चो का टीकाकरण कराने साथ-साथ प्रसव संबंधी सेवाओं गुणात्मक सुधार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर के निरीक्षण के दौरान यह पाया कि पुरूष कार्यकर्ता श्री प्रजापति उप स्वास्थ्य केन्द्र को पूरी तरह आवासीय भवन के रूप में उपयोग कर रहे है, उप स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अभाव था, तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सागर ने उनको तलब कर उप स्वास्थ्य केन्द्र को खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि तीन दिवस के अंदर उप स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर विधिवत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रिक्त नही होता तो उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान चिकित्सकीय अमला उपस्थित था।

तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय के जीर्णोधार कार्यो का कलेक्टर ने लिया जायजा

शहडोल | 16-फरवरी-2021

    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज  सायं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं तहसील कार्यालय सोहागपुर में कराए जा रहे जीर्णोधार कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आने वाले गर्मी के मौसम की आगाज के मददेनजर सभी खिडकियों में जॉली लगवाने के निर्देश दिए तथा एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय को बुधवार तक सुचारू रूप से संचालित करने के  निर्देश दिए। कलेक्टर ने दोनों कार्यालयो में बनाए गए कोर्ट एवं  आफिस का निरीक्षण किया तथा कार्यालयो के बाहर टूटी- फूटी पेपर्स को बदलने एवं रंगाई-पुताई कराकर सूचना फलक इत्यादि विधिवत लगाने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए। उन्होने दोनो कार्यालयो की बैठक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित करने एवं आम जनो के बैठने की व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयो में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें जिससे यह पता चले की शासकीय कार्यालय सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा है। उन्होने  साफ-सफाई के  निर्देश देते हुए आम जनो एवं अभिभाषकगणो से भी साफ-सफाई रखने कहा है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी  के कार्यपालन यंत्री श्री  डीके खरे, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला,  मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व के 09 प्रकरणो में की कार्यवाही

शहडोल | 10-फरवरी-2021

   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज राजस्व के 09 प्रकरणो में कार्यवाही कर निराकृत के आदेश जारी किये है। जिनमें  राजेश प्रताप सिंह रामवती वगैरह, राजेश्वरी देवी बिट्टी भाई जायसवाल, छोटा ढीमर, प्रीतमदास एवं अन्य, गायत्री देवी, कविता सिंह एवं सावित्री बरगाही के नाम शामिल है।

शहडोल संभाग के टॉप टेन राजस्व न्यायालयो में से शहडोल जिले के 08 राजस्व न्यायालय

शहडोल | 02-फरवरी-2021

      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में  शहडोल संभाग के टॉप 10 राजस्व न्यायालयो में से शहडोल जिले के 08 राजस्व न्यायालयो ने उत्कृष्ट स्थान हासिल किये है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी ने जानकारी दी है कि, शहडेाल जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत में राजस्व न्यायालयो के निराकरण में  प्रथम खांड, वृत्त पपौंध तीसरे स्थान पर, बुडवा पांचवे, जबकि नामांतरण प्रकरणो में  पपौंध कोर्ट प्रथम  स्थान हासिल  किये है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दु:ख व्यक्त

शहडोल | 15-दिसम्बर-2020
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर उच्च न्यायालय की न्यायाधीश सुश्री वंदना कसरेकर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री कसरेकर की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनो को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने  के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

आँगनवाड़ी केन्द्रों पर सहयोगिनी मातृ समिति का होगा पुनर्गठन

शहडोल | 09-दिसम्बर-2020

   आँगनवाड़ी सेवा योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों में सेवा उपयोगकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से योजनाओं/गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। पूर्व में ग्राम स्तर पर संचालित कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए “सहयोगिनी मातृ समिति” का गठन किया गया था। वर्तमान में मैदानी स्तर की परिस्थितियों, योजनाओं के स्वरूप में परिवर्तन को देखते हुए आँगनवाड़ी केन्द्रों पर सहयोगिनी मातृ समिति का पुनर्गठन किया जा रहा है। संचालक महिला बाल विकास श्रीमती स्वाती मीणा नायक ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आँगनवाड़ी केन्द्र की गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के लिए “सतर्कता समिति एवं सोशल ऑडिट व्यवस्था प्रावधानित है। मातृ सहयोगी समिति इस प्रयोजन के लिए “सतर्कता समिति” के रूप में कार्य करेगी।

समिति का स्वरूप

श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया कि प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र पर दस सदस्यीय एक मातृ सहयोगिनी समिति होगी। जिसका चयन वार्ड, ग्राम, टोले, मजरे, फलिये आदि के चयनित सदस्यों की उप-समिति में से किया जायेगा। आँगनवाड़ी के हितग्राही (गर्भवती एवं धात्री) अथवा बच्चों के परिवार की महिला सदस्य को नामांकित किया जायेगा। गाँव के पंच (प्राथमिकता महिला पंच) वार्ड की पार्षद, ऐसी सक्रिय महिला जो स्वेच्छा से अपनी सहयोग देगी, ग्राम/शहरी क्षेत्र की संबंधित शालाओं के शिक्षक, वार्ड स्तरीय अन्य विभागीय समितियों की महिला सदस्य, स्व-सहायता समूह की महिला अध्यक्ष को तीन वर्ष की अवधि के लिए नामांकित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जन्म से 6 वर्ष आयु तक के बच्चों की माता को एक वर्ष के लिए समिति से जोड़ा जायेगा। साथ ही किशोरी बालिका (11 से 17 वर्ष) की माता और 19 से 45 आयु वर्ग की महिलाओं को भी एक वर्ष की अवधि के लिए समिति में नामांकित किया जायेगा।

सेक्टर पर्यवेक्षक होंगे प्राधिकृत अधिकारी

सहयोगिनी मातृ समिति/ उप समिति के सदस्यों के चयन के लिए संबंधित क्षेत्र की सेक्टर पर्यवेक्षक प्राधिकृत अधिकारी होंगे। समिति का गठन कर पर्यवेक्षक द्वारा इसकी सूचना बाल विकास अधिकारी को दी जाएगी। बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक अपने कार्य क्षेत्रों में समिति गठन कार्यवाही के उत्तरदायी होंगे।

उप समिति का स्वरूप

वार्ड/मोहल्ला, टोले/ मजरे/ फलिया स्तर पर उप समिति गठित की जायेगी। चयनित सदस्यों में से एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में चयनित किया जायेगा। समिति के सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।
संचालक श्रीमती नायक ने बताया कि आँगनवाड़ी सेवा अन्तर्गत प्रदाय किए जाने वाले पूरक पोषण आहार की निगरानी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार यह समिति सतर्कता समिति के रूप में कार्य करेगी। सतर्कता समिति द्वारा पूरक पोषण आहार, टेक होम राशन, स्व-सहायता समूह द्वारा प्रदाय कि जाने वाली नाश्ता, भोजन एवं कुपोषित बच्चों के लिए थर्ड मील की निरंतरता और गुणवत्ता की निगरानी एवं सुझाव और मार्गदर्शन का कार्य सम्पादित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समिति टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जाँच, समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन में सहयोग, कुपोषित/गंभीर कुपोषित बच्चों की देखभाल एवं पोषण स्तर की निगरानी का कार्य करेगी।

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के प्रयासों की सर्वोच्च न्यायालय ने की सराहना

अन्य राज्यों में अनुसरण के लिए पूल तैयार करने के निर्देश दिए
शहडोल | 01-दिसंबर-2020

     प्रदेश में कोविड-19 के दौरान बाल देखरेख संस्थानों में बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए किए गए विशेष प्रयासों को सर्वोच्च न्यायालय ने सराहना की है। न्यायमूर्ति श्री रविंद्र भट्ट ने मध्यप्रदेश में प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा कोविड के दौरान बच्चों को परामर्श के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रखने, प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत देखरेख योजना तैयार करने तथा उनकी रचनात्मकता में वृद्धि के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने देश के अन्य राज्यों में भी मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट कार्यों का अनुकरण करते हुए देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को परामर्श प्रदान करने और परामर्शदाता का पूल तैयार करने के निर्देश दिए।
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोविड-19 के दौरान देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के रेस्टोरेशन तथा विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चों की जमानत के विषय पर दो दिवसीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। मध्यप्रदेश की ओर से संचालक ,महिला बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने प्रदेश में समस्त बाल देखरेख संस्थाओं में बच्चों के देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को कोविड के दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित परामर्शदाताओं  द्वारा गुणवत्तापूर्ण परामर्श के विषय में विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में बच्चों को परामर्श प्रदान करने के लिए  राज्य स्तर  से 106 मनोसामाजिक परामर्शदाताओं का पूल तैयार किया गया और सभी परामर्शदाताओं को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहासं) बेंगलुरु में तथा यूनिसेफ द्वारा विस्तृत एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन परामर्शदाताओं में से 69 परामर्शदाताओं को कॉविड के दौरान बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने तथा उनमें सकारात्मकता व रचनात्मकता के निर्माण के लिए मनोसामाजिक परामर्श के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेष रूप से प्रशिक्षित मनोसामाजिक परामर्शदाताओं द्वारा कोविड के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर व्यक्तिगत रूप से 3921 सत्रों का आयोजन किया गया तथा बच्चों व उनके परिवारों के साथ 14029 सामूहिक परामर्श सत्रों का आयोजन किया गया, जिसके अत्यधिक सकारात्मक और उत्साहवर्धक परिणाम सामने आए हैं।

आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

शहडोल | 24-नवम्बर-2020
   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से श्री कामता प्रसाद शर्मा पिता स्व. श्री शारदा प्रसार शर्मा निवासी वार्ड 27/36 पुरानी बस्ती जिला शहडोल को उपचार हेतु 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किया संशोधित कैंप कैलेंडर

नसबंदी शिविर आयोजन हेतु चिकित्सको की लगाई गई ड्यूटी
शहडोल | 18-नवम्बर-2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडे ने शिविर आयोजित करने हेतु  संशोधित कैप कैलेंडर जारी किया है। जारी संषोधित कैंप कैलेण्डर में  18 नवम्बर 2020 को  सिविल अस्पताल ब्यौहारी हेतु, श्रीमती नीता श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में श्रीमती अनीता दत्त सर्जन डॉ. व्हीपी पटेल एवं डॉ. पीएल सागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर हेतु डॉ. पूजा दुबे सर्जन डीके सिंह एवं डॉ. सचिन कारखुर की डियूटी लगाई गई है। 19 नवम्बर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू हेतु  श्रीमती राजकली पटेल, सर्जन डॉ. व्हीपी पटेल, डॉ. पीएल सागर, 21 नवम्बर 2020 को जिला चिकित्सालय शहडोल हेतु  डॉ. पूजा दुबे सर्जन डॉ. डीके सिंह, डॉ. सुनील स्थापक,  26 नवम्बर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार हेतु डॉ. शैली जैन सर्जन  डॉ. व्हीपी पटेल, डॉ. सचिन कारखुर 25 नवम्बर 2020 को सिविल अस्पताल ब्यौहारी हेतु श्रीमती नीता श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर हेतु श्रीमती  अनीता दत्त सर्जन व्ही.पी. पटेल एवं  डॉ पी.एल. सागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर हेतु डॉ. पूजा दुबे, सर्जन  डॉ. डीके सिंह एवं  डॉ. सचिन कारखुर एवं 26 नवम्बर 2020 को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू हेतु  श्रीमती राजकली पटेल सर्जन डॉ. डीके सिंह एवं पीएल सागर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर एवं जिला चिकित्सालय शहडोल  हेतु कैंप का स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर के लिये डॉ. पूजा दुबे सर्जन डॉ. डीके सिंह एवं डॉ. सुनील स्थापक की डियूटी लगाई गई है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्देशित किया है कि खंड चिकित्सा अधिकारी शिविरों के अतिरिक्त यदि शिविर लगाना चाहते हैं तो सिविल लगाने के 2 दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचित करें जिससे उस कैंप के लिए सर्जन की व्यवस्था की जाए संस्थाओं के लिए निर्धारित दिवस में ही नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएं प्रत्येक शिविर के लिए एक चिकित्सा को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाए जो संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वाह करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक शिविर में प्रि ऑपरेटिंग, ओ.टी. पोस्ट ऑपरेटिव केयर के लिए कुशल स्टाफ की लिखित ड्यूटी लगाई जाए ओटी के लिए की लिखित ड्यूटी लगाई जाए महिला स्वीकार्यकर्ता की पेशाब जांच हेतु लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई जाए ,शिविर प्रभारी सारी व्यवस्था पर निगरानी रखें प्रत्येक हितग्राही की ऑपरेटिंग जांच में बीपी एवं यूरिन जांच की रिपोर्ट आवेदन फार्म अंकित किए जाने के निर्देश दिए हैं किसी महिला पुरुष की नसबंदी सफलतापूर्वक नहीं हो पाती तो आवेदन पत्र में रिमार्क किया जाए।

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम

आयुर्वेद चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया औषधीय पौधों का वितरण
शहडोल | 10-जुलाई-2020
     कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग को देखते हुए औषधीय महत्व के पौधों का वितरण गांवों में किया जा रहा है। पण्डित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम आयुर्वेदिक औषधियां वितरित करने के साथ ही लोगों को पौधे भी उपलब्ध करा रही है।
औषधीय पोधो में आमलकी, सहिजन, गुडुची, अश्वगंधा, शतावरी आदि पौधों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। आयुष ग्राम कालापानी एवं सुखी सेवनिया में आयुष ग्राम के नोडल अधिकारी ने बताया कि जब तक गांव में लोग औषधीय महत्व के पौधें की उपयोगिता नहीं जानेंगे तब तक इनका उपयोग पूरी तरह नहीं हो पायेगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों का ज्ञान बढाना और उन्हें वैज्ञानिक जानकारी देना जरूरी है।
आयुर्वेद चिकित्सकों ने आयुष ग्राम कालापानी के ओषधालय में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। चिकित्सकों की टीम ने लोगों को अपने-अपने घरों में पौधा लगाने के लिये पोधे उपलब्ध कराये। उल्लेखनीय है कि आयुष ग्राम कालापानी में कोरोना का संक्रमण बिल्कुल नहीं है।

शाला प्रारंभ करने के संबंध में आमजन से सुझाव आमंत्रित

शहडोल | 18-जून-2020

     कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। इस महामारी के नियंत्रण के पश्चात् शैक्षणिक संस्थाएँ पुन: प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला प्रारंभ करने के लिये आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। सुझाव के लिये शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर http://educationportal.mp.gov.in/feedback/public/RegisterUser.aspx लिंक पर सत्र 2020-21 में शाला प्रारंभ करने के संबंध में जनसमुदाय (विद्यार्थी, अभिभावक, स्कूल प्रबंधन, एनजीओ, शिक्षाविद) अपने सुझाव दे सकते हैं।
सुझाव देने के लिये अपना मोबाइल नम्बर फीड करना होगा। फीड किये गये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के वेरिफिकेशन होने पर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकते हैं। एक मोबाइल नम्बर से एक ही बार सुझाव दर्ज किया जा सकेगा।

कोरोना की चपेट में आया ककरहाई गांव का एक और युवक

शहडोल  02-जून-2020

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 11 हो गई है हालांकि इसमें से 3 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं लेकिन आठ मरीज अभी भी मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती हैं जिनकी देखभाल में डॉक्टरों का अमला दिन रात जुटा हुआ है। जिले के सोहागपुर ब्लॉक के गांव ककरहाई में एक और पॉजिटिव केस मिला है। इस गांव में दो सगे भाइयों का

प्रभारी मंत्री ने हायर सेकण्डरी स्कूल भवन छतवई का किया लोकार्पण

शहडोल | 18-फरवरी-2020

प्रदेश शासन के विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी  मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने आज शहडोल  जिले के ग्राम छतवई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन छतवई में 1 करोड 43 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ग्राम छतवई में बनाए गए हायर सेकण्डरी स्कूल भवन क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य केलिए वरदान सबित होगा। उन्होने कहा कि शिक्षक छात्राओं के भविष्य के गढने के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। शिक्षा के साथ छात्र-छात्रओं को नैतिक शिक्षा भी दें।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत  अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी,  अध्यक्ष जनपद पंचायत बुढार श्री ललन सिंह, कलेक्टर श्री ललित दाहिमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

लेखिकाओं के लिये करेंगे पुस्तकालय का प्रबंध : मंत्री श्री शर्मा

हिन्दी लेखिका संघ का रजत जयंती समारोह आयोजित
शहडोल | 11-फरवरी-2020

    जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लेखिकाओं के द्वारा साहित्य सृजन के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि लेखिका संघ द्वारा निरंतर गोष्ठियों का आयोजन किया जाना साहित्य के प्रति रुचि और रचनात्मकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने लेखिकाओं के प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल में पुस्तकालय और सभा-कक्ष के स्थायी प्रबंध किये जाने के लिए आश्वस्त किया है।
मंत्री श्री शर्मा ने समारोह में अमृता प्रीतम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित वार्षिक पत्रिका श्सर्जनाश् का विमोचन किया। कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती साधना गंगराड़े ने बताया कि रजत जयंती सम्मान समारोह का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री श्री शर्मा ने उत्कृष्ट लेखन के लिए पुररूस्कृत किया। द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें रचनाकारों ने बसंत का स्वागत, समसामयिक मुद्दों, नारी सशक्तिकरण और विमर्श की रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम का संचालन प्रथम सत्र में शशि बंसल एवं द्वितीय सत्र में अनुपमा अनुश्री द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन राधा रानी चौहान द्वारा किया गया।
समारोह को विशिष्ट अतिथि डॉ संतोष चौबे, कुलाधिपति रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और पद्मश्री मेहरुन्निसा परवेज ने भी संबोधित किया। समारोह में आशा श्रीवास्तव और रितुप्रिया ने बसंत और फाग गीत गाए, प्रभा मिश्रा, मधुलिका सक्सेना,उषा सोनी, मंजरी चतुर्वेदी, नविता जौहरी, हंसा श्रीवास्तव, जय तागडे, सीमा हरी शर्मा, सपना ताम्रकार, महिमा श्रीवास्तव वर्मा ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया।

आदिम जाति कल्याण एवं शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की कमिश्नर ने ली संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक

संभाग के सभी प्राचार्य परीक्षा का रिजल्ट सुधारने करें प्रयत्न- आयुक्त
शहडोल | 28-जनवरी-2020

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आदिम जाति कल्याण एवं शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की  संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि आशा के अनुरूप परीक्षा के परिणामों में प्रगति परिलक्षित नही होने पर परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के प्रयत्न करें। उन्होने कहा कि  निकट भविष्य में वार्षिक परीक्षाएं होने वाली है जिसे दृष्टिगत रखते हुए सभी प्राचार्य परीक्षा के बेहतर परिणाम लाने हेतु भरसक प्रयास करें। उन्होने कहा कि विद्यालयों के जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उनके संचालन हेतु जिला प्रभारी मंत्री से सम्पर्क कर उनका विधिवत उद्घाटन कराकर उनका विधिवत संचालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सुखदेव मरावी, सहायक आयुक्त शहडोल श्री आर.के. श्रोती, उमरिया श्री सिन्हा, पी.आई.यू. के अनुविभागीय अधिकारी गण एवं विद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित थें।
संभाग स्तरीय विद्यालयों के निर्माण कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि गोहपारू के घूरसि विद्यालय के निर्माण कार्य के संबंध में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं आर.आई. को समस्त अभिलेखों सहित 29 जनवरी 2020 को प्राचार्य समक्ष में उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। इसी प्रकार बरमानियां विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर शहडोल, बिरौडी कन्या शिक्षा परिसर, बुढ़ार आवासीय आदर्श विद्यालय गुरूकुलम आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि जिन निर्माण कार्यों में बजट  उपलब्ध नही है उनके बजट  प्राप्त हेतु शीघ्र पत्र भेजे। बैठक में उमरिया एवं अनूपपुर जिलों के विद्यालयों के निर्माण कार्यों की भी जिलेवार समीक्षा की गई।
बैठक में  शिक्षा विभाग के  निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सरवाही, भन्नी, कन्या सोहागपुर, भमरहा, सेहरा, बुढ़नवार, नगनौड़ी, बसई, हुटाहा, भटगावहा, पपरेडी आदि  विद्यालय  के भवनों की जानकारी ली गई। बैठक में अपूर्ण निर्माण कार्यों एवं अप्रारंभ कार्यों की भी  कार्यबार विस्तार से समीक्षा की गई तथा कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने एवं समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित जिलों के पी.आई.यू. के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया ।

मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 21 जनवरी को प्रेस से चर्चा करेगें

शहडोल | 21-जनवरी-2020

   मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 21 जनवरी 2020 को  सर्किट हाउस शहडोल दोपहर 2 बजे पत्रकारों  से चर्चा करेगें।

कमिश्नर का फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय चरण का भ्रमण कार्यक्रम जारी

शहडोल | 14-जनवरी-2020
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति का फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा कार्यक्रम का द्वितीय चरण का भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया हैं जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी 2020 को 10.30 बजे कोतमा, 18 जनवरी 2020 को 10.30 जयसिंहनगर एवं 22 जनवरी 2020 को 10.30 पुष्पराजगढ़ में आयुक्त महोदय द्वारा समस्त बीएलओ, सुपर बाइजर, ईआरओ एवं एईआरओ की बैठक लेंगे तथा निरीक्षण भी करेंगे। जारी निर्देश के अनुसार कमिश्नर के भ्रमण कार्यक्रम जन प्रतिनिधीगण, विधायकों तथाा संसद महोदय को भी अवगत कराया जायें एवं इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें।

नगर परिषद चंदियॉ के तत्कालीन उपयंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव निलंबित

शहडोल | 07-जनवरी-2020
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन संभाग शहडोल के जॉच प्रतिवेदन आधार पर तत्कालीन प्रभारी उपयंत्री नगर परिषद चंदियॉ वर्तमान लोक निर्माण विभाग उमरिया को मध्यप्रदेश सविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निंलबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
जारी आदेश मे उल्लेखित किया गया है कि श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर परिषद चंदियॉ जिला उमरिया में पदस्थापना अवधि में नगरीय क्षेत्रान्तर्गत भरोसा तालाब, भास्कर तालाब, छोहाई तालाब, जटवार तालाबों के गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण कार्य में प्रशासकीय एवं वित्तीय अनियमितता एवं वार्ड नम्बर 6 में नाली निर्माण, वार्ड नम्बर 12 में सीसीरोड़ निर्माण में तकनीकी एवं वित्तीय अनियमितता की गई है। जिससे 24 लाख 46 हजार 727 रूपये की शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाई गई है। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 97 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।

कमिश्नर द्वारा धान खरीदी केन्द्र उफरी का किया गया निरीक्षण

शहडोल | 28-दिसम्बर-2019
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील के धान खरीदी केन्द्र उफरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आज किसी भी कृषक द्वारा विक्रय हेतु धान केन्द्र में नही लायी गई है। विक्रय केन्द्र उफरी में अन्य कार्य सुपारू रूप से पाया गया।

सभी प्रकार के माफियाओं को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करें:-कमिश्नर

शहडोल | 17-दिसम्बर-2019

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए है कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्त प्रकार के माफियाओं को चिन्हित कर जनता में विश्वास कायम करने के लिए उनके विरूद्व दृढ़ता के साथ कार्यवाही करें।  कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि विशेष तौर से खनिज माफिया, भू-माफिया, वन माफियॉ, परिवहन माफिया, शराब माफिया, बाजार माफिया, नारकोटिस माफिया एवं सहकारी माफिया आदि को चिन्हित कर व्यापक अभियान चलाकर ऐसे तत्वों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करे, तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उक्त तत्वों के विरूद्व कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक माफियाओं के संबंध में सूची तैयार कर मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग भोपाल एवं कमिश्नर कार्यालय शहडोल को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

जिले नायब तहसीलदारो की पदस्थापना के आदेश जारी

शहडोल | 25-अक्तूबर-2019

  अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने जिले के पदस्थ नायब तहसीलदारो की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के अनुसार श्री बी.आर. नेताम नायब तहसीलदार सोहागपुर से तहसील ब्यौहारी, श्री भरत सोनी नायब तहसीलदार को तहसील बुढ़ार, श्री के.एल. टेकाम नायब तहसीलदार बुढ़ार को तहसील गोहपारू, श्री अभयानंद शर्मा नायब तहसीलदार गोहपारू से तहसील सोहागपुर में पदस्थापना की गई है।

श्री के.के. सिंह लेखापाल निलंबित

शहडोल | 22-अक्तूबर-2019

कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास शहडोल के लेखापाल श्री के.के. सिंह को निलंबित कर दिया है। जारी निलंबित आदेश में संभागीय उपायुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग शहडोल द्वारा श्री के.के. सिंह व अन्य के विरूद्ध कोतवाली शहडोल में आपराधिक प्रकरण क्रमांक 368/15 धारा 409,420,434 दर्ज किया गया था। जिसका माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। जिसकी जानकारी श्री सिंह द्वारा विभाग को नही दी गई है। अतः न्यायालय में चालान प्रस्तुत होने के फलस्वरूप श्री के.के. सिंह, लेखापाल को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9(1)(ख) के तहत तत्काल प्रभाव से कलेक्टर श्री दाहिमा द्वारा निलंबित कर उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय सोहागपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।