राशन दुकानों की व्यवस्थायें जांचने अधिकारियों ने किया दुकानों का निरीक्षण
सतना : नवम्बर 25, 2022
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राशन दुकानों की साप्ताहिक रुप से लक्ष्यानुसार जांच करने एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ तथा क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त किये गये जांचकर्ता अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की राशन दुकानों की जांच कर जांच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।
खाद्यान्न के उठाव तथा वितरण की नियमित निगरानी करें – कमिश्नर
धान उपार्जन की तैयारियाँ समय पर पूरी करें – कमिश्नर
सतना : नवम्बर 5, 2022
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण एवं धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि हर माह आवंटित खाद्यान्न के शत-प्रतिशत उठाव के साथ शत-प्रतिशत वितरण कराएं। इसकी कड़ी निगरानी रखें। वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करें। जिन सेल्समैनों के पास दो या दो से अधिक दुकानें हैं, उनकी अतिरिक्त दुकानों का संचालन कराने के लिए स्व-सहायता समूह नियुक्त करें। एक साल से राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं के नाम पात्रता सूची से अलग करें। दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में दुकान खोलने की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करें। कमिश्नर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में खाद्यान्न पर्ची से संबंधित सभी शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। सतना तथा सीधी में जनसेवा अभियान में खाद्यान्न वितरण से संबंधित बहुत कम आवेदन दर्ज हुए हैं।
जैन समाज की महिलाओं ने बच्चों के लिये दान किये वस्त्र
सतना : सितम्बर 30, 2022
सतना जिले में शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा द्वारा बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सतना शहर के वार्डवासियों द्वारा अपनी-अपनी सहभागिता निभाकर इस सराहनीय पहल मे जुड़ने वार्ड क्रमांक 41 मे शून्य से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिये पन्नीलाल चौक स्थित सरस्वती भवन जैन मंदिर मे बाल वस्त्र संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक वार्ड 41 पार्षद प्रवीण जैन, महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, महिला बाल कल्याण समिति की सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव, समाजसेवी मनीषा, जैन समाज संभाग अध्यक्ष अनीता जैन, सामाजिक कार्यकर्ता सेजल कनौजिया सहित आयोजक जैन महिला मिलन सतना एवं जैन बालिका मंडल और वार्डवासी उपस्थित रहे।
बृजगोपाल के पक्के मकान का सपना हुआ पूरा-खुशियों की दास्तां
सतना : सितम्बर 16, 2022
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके परिवार के रहने के लिए पक्का और सुविधायुक्त आवास हो। नगर पालिक निगम सतना के रहने वाले बृज गोपाल विश्वकर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं। कच्चे आवास में उन्हें तथा परिवार के सदस्यों को परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्राप्त करके बृजगोपाल विश्वकर्मा ने पक्का आवास बना लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने बृजगोपाल के पक्के आवास का सपना पूरा किया है।
जिला स्तरीय कैंपस ड्राइव में 21 अभ्यर्थी चयनित
सतना : सितम्बर 2, 2022
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में गुरुवार को जिला स्तरीय कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आये 62 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। संस्था के प्राचार्य के बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में वेल्सपन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गुजरात द्वारा 21 अभ्यर्थियों का चयन उनकी ट्रेड की योग्यतानुसार किया गया। इस अवसर पर टीपीओ अजय सिंह बागरी, कंपनी के पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
भारी वर्षा के कारण निर्मित परिस्थितियाँ नियंत्रण में : मुख्यमंत्री श्री चौहान
आपदा प्रबंधन में जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए वर्षा, बांधों से पानी छोड़ने, बाढ़ की स्थिति के संबंध में सोशल मीडिया पर दी जानकारी बांधों, तालाबों और जल-संरचनाओं का प्रतिदिन कराएँ निरीक्षण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदापुरम से वर्चुअली की राज्य स्तरीय समीक्षा
सतना : अगस्त 17, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जो परिस्थितियाँ निर्मित हो गई थी, उन्हें बेहतर प्रबंधन के आधार पर नियंत्रित कर लिया गया है। जनता की जिन्दगी की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें सजग हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की तिथि आगामी दो या तीन दिन में है, उन्हें सर्वाच्च प्राथमिकता पर अस्पतालों और सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदापुरम के एनआईसी से प्रदेश के जिलों से अतिवृष्टि और बाढ़ नियंत्रण के संबंध में वर्चुअली चर्चा कर रहे थे।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तीन दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सतना : जुलाई 2, 2022
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण में शामिल विकासखंड नागौद, अमरपाटन और रामनगर के कुल 799 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो गया है। मतदान केंद्रों पर ही मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जो कहीं-कहीं देर रात तक जारी रहा।
मतदान प्रारंभ होने के समय के पूर्व से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। ग्राम सरकार के चुनाव के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। जिन मतदान केंद्रों में अपरान्ह 3 बजे के बाद भी उपस्थित मतदाताओं को पर्ची बांट कर मतदान कराया गया, उन्हें छोड़कर जिनमें मतदान कार्य पूर्ण हो गया था, मतदान दल के अधिकारियों ने वहां मतगणना का कार्य तत्काल प्रारंभ किया। जिन मतदान केंद्रों में शाम 5-6 बजे तक मतदान जारी रहा, वहां रात तक मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया।
शांतिपूर्ण मतदान कराने परसमनिया अंचल के गांव-गांव घूमें कलेक्टर और एसपी
सतना : जून 24, 2022
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार पहले चरण का मतदान शनिवार 25 जून 2022 को संपन्न होगा। इसमें जिले के विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां की ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पद के लिये मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जायेगा।
मतदान दलों के अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सतना : जून 10, 2022
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या धवारी में विकासखंड सोहावल के मतदान दलों के अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। दूसरे दिन के प्रशिक्षण का जायजा लेने जिला पंचायत के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम सिटी नीरज खरे ने कन्या धवारी विद्यालय में चल रहे मतदान दलो के प्रशिक्षण की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुये ट्रेनर्स को निर्देशित किया मतदान दलो के अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुये उन्हें निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में दक्ष बनायें, ताकि मतदान और मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शंका उत्पन्न न हो। मतदान दल के कर्मियों द्वारा पूंछे गये सवालो का समाधान करें और उनसे भी मतदान को बेहतर कैसे बनाया जाये, इसका भी फीडबैक जरुर लें। मतदान दलों के अधिकारियों को दिया गया यहीं प्रशिक्षण निर्वाचन कार्यक्रम को बेहतर बनायेगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री खरे ने मतदान दलों के अधिकारियों से चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता का विशेष रुप से ध्यान रखने के लिये भी कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा भी साथ रहे।
क्रिकेट मैच के साथ समर कैंप का हुआ समापन
सतना : मई 23, 2022
शासकीय स्कूलों के समर कैंप के समापन अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल के खेल के मैदान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट-1 कलेक्टर इलेवन और व्यकंट-2 सीईओ इलेवन के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। जिसमें कलेक्टर इलेवन की टीम ने सीईओ इलेवन के विरुद्ध सुपर ओवर में शानदार जीत हासिल की। क्रिकेट मैच संपन्न होने के बाद विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरूस्कार का वितरण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में 11 मई 2022 से 21 मई 2022 तक जिले के 19 शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने के उद्देश्य से बड़े शहरों के नामी-गिरामी प्राईवेट विद्यालयों में आयोजित होने वाले समर कैंप की तर्ज पर शासकीय विद्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ कैंप की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई। इस दौरान सभी विद्यालयों में प्रशिक्षकों के द्वारा विद्यालयीन बच्चों का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी किया गया। जिससे बच्चे विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी दक्ष हो सकें। समर कैंप के आयोजन के दौरान पेंटिंग, योगा, नृत्य, बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ खो-खो, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, कबड्डी सहित अन्य खेलो के माध्यम से बच्चों का शारीरिक विकास और मनोरंजन किया गया।
कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र मटेहना का किया निरीक्षण
क्षेत्र के विकास कार्यों एवं स्थानीय समस्याओं का लिया जायजा
सतना : अप्रैल 23, 2022,
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को राजस्व एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ सतना जिले में एमएसएमई के अधीन औद्योगिक क्षेत्र मटेहना का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं उद्योगपतियों की स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम सिटी सुरेश जादव, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, सहायक प्रबंधक एस.एल पांडेय, तहसीलदार बीके मिश्रा, उद्योग संघ के अध्यक्ष गोपी गेलानी, सचिव मनविंदर ओबेरॉय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
एम.एस.एम.ई. के अधीन औद्योगिक क्षेत्र मटेहना एवं सतना में स्थापित उद्योगों एवं उद्योग संघो द्वारा कलेक्टर अनुराग वर्मा को समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिसे कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा संज्ञान लेते हुए रूबरू होने के उद्देश्य से अपनी टीम के साथ दोनो औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा मटेहना के औद्योगिक क्षेत्र की जमीन से अवैधानिक तरीके से मुरूम निकासी को रोकने तथा स्टोन क्रेशर के शासकीय जमीन से कब्जा हटाने निर्धारित नियमों का पालन करने हेतु खनिज अधिकारी को मौके पर निर्देश दिये गये है। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण को हटाने एसडीएम सुरेश जादव एवं तहसीलदार बीके मिश्रा को क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये हैं। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यूबी. तिवारी ने बताया कि केन्द्र सरकार की सी.डी.पी. (क्लस्टर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम) के तहत 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये है तथा ठेकेदार द्वारा कार्य धीमी गति से किया जा रहा है जिस पर ठेकेदार को कार्य में गति लाने एवं गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये।
प्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में एक करोड़ भोजन थाली वितरित- मंत्री भूपेन्द्र सिंह
सतना : मार्च 11, 2022,
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना के द्वितीय चरण में 26 फरवरी 2021 से अभी तक एक करोड़ भोजन थाली का वितरण किया जा चुका है। कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान 12 अप्रैल से 27 जून 2021 तक लागू लॉकडाउन में 27 लाख 19 हजार लोगों को रसोई केन्द्रों से भोजन कराया गया है। रसोई केन्द्रों में भोजन का वितरण सतत जारी है।
राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 फरवरी 2021 को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना (द्वितीय चरण) प्रारम्भ की गई थी। इसमें प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरीय निकाय मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक और ओरछा में 100 रसोई केन्द्रों का संचालन आरम्भ किया गया है।
रसोई केन्द्र में जन-सामान्य को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन के रूप में रोटी, मौसमी सब्जी, दाल एवं चावल उपलब्ध कराया जाता है। रसोई केंद्रों में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दोपहर के भोजन की व्यवस्था 10 रुपये प्रति थाली की दर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जा रही है। रसोई केंद्रों में उपयोग में आने वाले खाद्यान्न गेहूँ एवं चावल, एक रुपये प्रति किलो की दर से उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
45 युवाओं का दल प्रशिक्षण के लिये लखनऊ रवाना
सतना : फरवरी 15, 2022,
सतना 14 फरवरी 2022/मध्यप्रदेश आजीविका मिशन ग्रामीण जिला पंचायत के तत्वाधान में रोजगार मेले के दौरान चयनित 45 युवाओ को एक माह की सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग लेने लखनऊ भेजा गया है। म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर 1 फरवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें 137 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। सुरक्षा जवान भर्ती कैंप में चयनित युवाओं को सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर से 45 युवाओं का दल एसआईएस ट्रेनिंग सेन्टर लखनऊ, प्रशिक्षण के लिये रवाना किया गया। इनमें विकासखंड सोहावल के 12, मैहर के 11, मझगवां के 7, नागौद के 7, उचेहरा के 5, अमरपाटन के 2 एवं रामनगर का एक व्यक्ति शामिल है। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा, जिला प्रबंधक (कौशल) अखलेश कुमार प्रजापति, जिला प्रबंधक विष्णु तिवारी एवं एआईएस कंपनी के प्रतिनिधि करुणाकर त्रिपाठी उपस्थित रहे। म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा ने बताया कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण उपरान्त न्यूनतम 12 हजार रुपये के मासिक वेतन पर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर प्रतिष्ठित होटल, मॉल, पर्यटन स्थल, कम्पनी, बैंकों आदि में नियुक्ति दी जावेगी।
उत्साह से मनेगा महात्मा गांधी नरेगा के मजदूरों का त्यौहार |
मजदूरों के बैंक खाते में जारी हुई 785 करोड़ की मजदूरी |
सतना | 20-अगस्त-2021
|
महात्मा गांधी नरेगा के मजदूर उत्साह के साथ अपना रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकेंगे। राज्य शासन द्वारा लगभग 30 लाख से अधिक मनरेगा मजदूरों को 785 करोड़ रूपये का रुका हुआ भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जारी किया गया है। यह राशि योजना अंतर्गत सृजित 4 करोड़ 6 लाख मानव दिवस के विरूद्ध जारी की गई है।
भारत सरकार द्वारा राज्य को 785 करोड़ की राशि जारी की गई थी। आने वाले त्यौहार के मद्देनजर तत्काल उक्त राशि मजदूरों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई है। मजदूरों को जारी की गई इस राशि के सत्यापन के लिए जिलों को मजदूरों की बैंक पासबुक अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया है। मजदूरों को लंबित भुगतान की राशि प्राप्त होने से मनरेगा के कार्यों में श्रमिकों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा।
|
टीकाकरण महा-अभियान की जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार |
21 जून को होगा जिले के 150 टीकाकरण केन्द्रो से शुभारंभ |
सतना | 18-जून-2021
|
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून से प्रारंभ हो रहे प्रदेशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन के महा-अभियान के लिये जिला स्तरीय माइक्रो प्लानिंग तैयार कर ली गई है। जिले में सतना शहर में कुल 30 सत्र और विकासखंड सोहावल में 11 सत्र, रामनगर में 12 सत्र, मझगवां में 21 सत्र, रामपुर बघेलान में 19 सत्र, अमरपाटन में 11 सत्र, मैहर में 15 सत्र, उचेहरा में 12 और नागौद में 19 सत्र पर 21 जून से 30 जून व्यापक रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में नगर निगम अंतर्गत 30, नगर पालिका मैहर में 5 नगर पंचायत उचेहरा में 2, नागौद में 3, कोठी में 2, चित्रकूट में 2, जैतवारा में 1, बिरसिंहपुर में 2, कोटर में 1, रामपुर बघेलान में 2, रामनगर में 1, अमरपाटन में 3 टीकाकरण केन्द्र प्रस्तावित है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित बड़ी ग्राम पंचायतों में भी टीकाकरण केन्द्र प्रस्तावित किये गये हैं। इसके अलावा शेष सभी टीकाकरण सत्र ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना शहर में संजीवनी क्लीनिक पतेरी, आंगनवाडी केन्द्र महदेवा, आंगनवाड़ी केन्द्र गढि़या टोला, शा.स्कूल कामता टोला, मंगल भवन नई बस्ती, प्राथ.स्वा.केन्द्र हनुमान नगर नई बस्ती, 4़ मंदिर के पास पॉलीटेक्निक कालेज सतना, आंगनवाड़ी केन्द्र मारूती नगर, शा.महा विद्या. गहरानाला, शा.इन्दिरा कन्या महाविद्या, रामा कृष्णा कालेज भरहुत नगर, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी शेरगंज, जिला अस्पताल, जिला अस्पताल आई.पी.पी.-6, संजीवनी क्लीनिक कामता टोला, संजीवनी क्लीनिक बरदाडीह, संजीवनी क्लीनिक उतैली, प्राथ.स्वा.केन्द्र धवारी, शा. कन्या हाई स्कूल धवारी, शा. व्यंकट क्र-1 सतना, शा. व्यंकट क्र -2 सतना, शा. प्राथमिक शाला उमरी, शा. माध्यमिक शाला खूथी, शा. माध्यमिक शाला टिकुरिया टोला, सिविल डिस्पेंसरी सिंधी कैम्प, शा. कन्या स्कूल सिंधी कैम्प, शा. स्कूल बगहा, प्राथ.स्वा.केन्द्र टिकुरिया टोला, प्राथ.स्वा.केन्द्र घूरडांग, सरस्वती हा.से.स्कूल कृष्णनगर सतना में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।
|
100 प्रतिशत वैक्सीनेशन ही कोरोना का स्थायी इलाज है- राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल |
वालेंटियरों द्वारा संकल्प लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली, रामनगर एवं अमरपाटन में राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा किया गया कोरोना वालेंटियरों का उत्साहवर्धन |
सतना | 08-जून-2021
|
 प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड-19 नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल सोमवार को अमरपाटन और रामनगर विकासखंड में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित मैं कोरोना वालेंटियर अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित हुये। कार्यशाला को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा के जब तक समूचे प्रदेश से कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो जाता तब तक हम सभी को सावधान रहनें की जरूरत है। प्रदेश में जब तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हो जाता तब तक हमें अनुशासित रहनें की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस महामारी में हमनें बहुत से अपनों को खोया है, लेकिन अब हमें यह प्रण करना होगा कि अब हम सभी अपनी पूरी सतर्कता और सावधानी से स्वयं सहित आमजन को सुरक्षित करनें में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाये गये मैं कोरोना वालेंटियर अभियान में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में हिस्सेदारी कर कोरोना को अपने-अपने गांव में परास्त कर देंगे। इस मौके पर एस.डी.एम. रामनगर एचके धुर्वे, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ राजेश तिवारी, सी.ई.ओ. जनपद रामनगर हरीश केशरवानी, थाना प्रभारी अशोक गौतम, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास राजेन्द्र मिश्रा, सी.एम.ओ. नगर परिषद लालचन्द्र ताम्रकार, उपस्थित रहे। इसके साथ हीं अमरपाटन विकासखण्ड में आयोजित कार्यशाला एवं किट वितरण कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारा विजय पटेल, एसडीएम अमरपाटन में केके पाण्डेय, सीईओ जनपद अमरपाटन सीएल पनिका एवं जनप्रतिनिधि दिनेश शुक्ला उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यशाला में श्री रामखेलावन पटेल द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में पूरे प्रदेश में केस 4 लाख तक पहुंचे। लेकिन हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियो, पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों के साथ जन अभियान परिषद के वालेंटियरों की सार्थक परिश्रम और सेवा से वर्तमान में बहुत कम एक्टिव केस ही पूरे प्रदेश बचे हैं। प्रदेश में 1 लाख 30 हजार लोगों नें मैं कोरोना वालेंटियर अभियान में पंजीयन कराया और प्रतिदिन औसतन 65 हजार से अधिक वालेंटियर सेवा कार्यो में सहयोग कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी सक्रिय वालेंटियरों के कार्यो की सराहना करते हुये आगामी 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देनें की घोषणा की है। जो उनके कैरियर में भी काम आ सके। मैं भी जन अभियान परिषद के कार्यो की सराहना करते हुये प्रदेश के सभी वालंेटियरों को उनकी सेवा एवं सहयोग के लिये बधाई देता हूं।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने उपस्थित वालेंटियरों को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना से मृत्यु उपरान्त मृतक के परिजन को 1 लाख का अनुग्रह राशि देनें की घोषणा की गई है। इसके अलावा अनाथ हो चुके बच्चों को प्रति माह 5 हजार रूपये पेंशन देने की योजना के साथ उनकी आगामी सम्पूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ली है। वर्तमान में 147 प्रकरणों को चिन्हांकित करते हुये उन्हें इस योजना का लाभ भी दिया जा चुका है। इस कार्यशाला के माध्यम से राज्यमंत्री ने व्यापारी वर्ग से आग्रह किया कि आपके सहयोग से हमनें संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता पाई है। कुछ दिनों के और सहयोग और सावधानी से हम इस संक्रमण की दर को 0 प्रतिशत कर सकेंगें।
|
दवाएँ खरीदते समय उपभोक्ता करें अपने अधिकारों का उपयोग- प्रमुख सचिव श्री किदवई “जागो ग्राहक जागो” |
– |
सतना | 20-अप्रैल-2021
|
मूल्य के बदले में वस्तु या सेवा प्राप्त करने वाला व्यक्ति उपभोक्ता है। सेवा के अंतर्गत बैंक, बीमा, परिवहन, विद्युत, मनोरंजन, रेल, डाक, दूरभाष आदि की तरह दवाएँ भी शामिल हैं, जो जीवन रक्षक के रूप में उपभोक्ता क्रय करता है। उपभोक्ता उसके मूल्य का भुगतान तो करता है परंतु आवश्यकता पड़ने पर अपने अधिकारों का उपयोग नहीं करता है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने कहा कि कोई भी व्यापारी अथवा निर्माता उपभोक्ता के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। उपभोक्ता को उसके द्वारा भुगतान की गई राशि के बदले वस्तु अथवा गुणवत्तापूर्ण सेवा प्राप्त करने का पूर्ण अधिकार है।
दवाएँ खरीदते समय दें जागरूकता का परिचय
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने बताया कि उपभोक्ता दवाएँ खरीदते समय पर्चे के साथ दवा के नाम का मिलान कर लें। जब-तक कोई दवाई इस्तेमाल नहीं हो जाती, तब-तक उसके बिल अथवा रसीद को संभाल कर रखें। दवाई के रेपर पर अंकित दवा की उपयोगिता समाप्ति की तिथि को देखकर ही दवा खरीदें। यदि एक्सपायरी डेट निकल गई हो तो न दवा खरीदें और न ही उसका उपयोग करें। ये जिंदगी के लिए नुकसानदायी हो सकती है। श्री किदवई ने बताया कि उपभोक्ता सिर्फ डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएँ ही क्रय करें। केमिस्ट की सलाह पर दवाइयों का इस्तेमाल न करें। जागरूक उपभोक्ता के रूप में दवाई के पैकेट पर खरीदी गई दवाओं पर अधिकतम खुदरा मूल्य के साथ ही उत्पादक का लाइसेंस नंबर को भी देखना चाहिए।
|
बीएलओ इन्फ्रा मोबाइल ऐप 25 मार्च तक पुनः अपडेट करें |
– |
सतना | 13-अप्रैल-2021
|
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर, मैहर, समस्त तहसीलदार एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद तथा नगर परिषदों को निर्देश जारी किये गये हैं कि नगरीय निकायों में स्थापित मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी बीएलओ के माध्यम से इन्फ्रा मोबाइल ऐप में दर्ज कराई गई है। आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा पूर्व में दर्ज की गई जानकारी को पुनः नये सिरे से 25 मार्च 2021 तक अपडेट कराया जाना सुनिश्चित करें।
|
सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि अब होगी 7 वर्ष – राज्य मंत्री श्री परमार |
– |
सतना | 05-मार्च-2021
|
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष किया जा रहा है। श्री परमार ने कहा कि इससे प्रदेश में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटाएंट्री ऑपरेटर और आई.टी. ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को लाभ होगा।
राज्य मंत्री श्री परमार ने कहाकि वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्री परमार ने निर्देश दिये कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह बनाएँ कि परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये। परीक्षाओं के संचालन संबंधी सूचनाएँ परीक्षार्थियों को प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों पर उपलब्ध कराएँ।
|
महाविद्यालयों में आज तक जमा होंगे दस्तावेज |
– |
सतना | 26-फरवरी-2021
|
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 में सीएलसी छठवें चरण की प्रक्रिया अन्तर्गत दस्तावेज जमा करने के लिये अंतिम अवसर प्रदान करते हुए अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 की गई है। विद्यार्थियों द्वारा टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन उपरांत 26 फरवरी तक जमा कराये जा सकते हैं।
|
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से आत्मनिर्भर बनी नीलम दाहिया ‘‘खुशियों की दास्तां’’ |
– |
सतना | 19-फरवरी-2021 |
प्रदेश सरकार की ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना’’ छोटे-छोटे फुटकर विक्रेताओं के लिये रोजी-रोटी कमाने तथा परिवार आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक सिद्ध हो रही है। जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बठियाकला निवासी नीलम दाहिया योजना से लाभान्वित ऐसे ही हितग्राहियों में शामिल है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 10 हजार रूपये की ब्याज मुक्त ऋण राशि पाकर नीलम दाहिया बेहद खुश और उत्साहित हुईं।
नीलम ने बताया कि उनके पति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। उन्होने गांव में ही छोटी सी विषादखाना की दुकान खोलकर घर खर्च में पति का हांथ बटाना शुरू किया। पूंजी कम होने की वजह से नीलम को व्यवसाय में पर्याप्त आय नही हो रही थी। तब नीलम को मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्व-सहायता समूह के माध्यम से संचालित होने वाली प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मिली। नीलम ने स्व-सहायता समूह से जुड़कर अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण के लिये आवेदन किया। नीलम को बिना किसी परेशानी के बैंक के माध्यम से 10 हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हुई। इस राशि से किराना का और भी सामान लाकर रखेंगी और अच्छे से दुकान चलायेंगी।
नीलम का कहना है कि तमाम तरह के जतन करने के बाद भी आर्थिक तंगी की वजह से परिवार का भरण-पोषण तथा घर खर्च चलाने में बेहद परेशानी होती थी। प्रदेश सरकार की योजना की मदद से मिली इस राशि का उपयोग वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने में करेंगी। नीलम ने बताया कि व्यवसाय के जरिये आमदनी बढ़ने से परिवार का भरण-पोषण अच्छे तरीके से करने के साथ ही अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी ठीक ढंग से करा सकेंगी। नीलम दाहिया की मंशा है कि दस महीनों में इस ऋण को चुकता कर पुनः 20 हजार रूपये के ब्याज मुक्त ऋण लेकर अपनी दुकान को और भी आगे बढ़ायेगी।
|
कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 3436 व्यक्ति स्वस्थ हुये |
अब तक 2922 फ्रंटलाईन वर्कर्स को लगा कोविड-19 का टीका |
सतना | 13-फरवरी-2021
|
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 2 नये मरीज मिले हैं तथा एक मरीज स्वस्थ्य हुआ है। अब तक कुल 3482 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3436 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 है। कोरोना संबंधी जानकारी/परामर्श हेतु कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर 07672-1075 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सतना में 129, जीएनएम सेंटर में 249, मैहर में 41, सोहावल में 76, नागौद में 24, अमरपाटन में 25, रामपुर बघेलान में 50, रामनगर में 19, उचेहरा में 27, मझगवां में 28, चित्रकूट में 22 कुल 690 फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 2922 फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है।
|
सुशील कुमार श्रीवास्तव को डीपीसी का अतिरिक्त प्रभार |
– |
सतना | 05-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सतना सुरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा अपनी स्वेच्छा से डीपीसी का पद छोड़ने पर जिला शिक्षा केन्द्र सतना के कार्यों के संचालन के लिये शा.उ.मा.वि. पतौरा के प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव का वर्तमान कार्यों के साथ-साथ जिला परियोजना समन्वयक का प्रभार भी सौंप दिया है। पहले के जिला परियोजना समन्वयक सुरेन्द्र सिंह बघेल ने स्वेच्छा से डीपीसी का पद छोड़कर मूलपद प्राचार्य उमावि के रूप में स्कूल शिक्षा में सेवा देने की इच्छा जताई थी तथा अपने आपको डीपीसी का कार्य करने में असमर्थ बताया था।
|
कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 2674 व्यक्ति स्वस्थ हुये |
– |
सतना | 04-दिसम्बर-2020 |
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को जिले में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज प्राप्त हुए तथा 29 मरीज स्वस्थ्य हुए। अब तक कुल 2825 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2674 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 111 है। कोरोना संबंधी जानकारी/परामर्श हेतु कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर 07672-1075 पर संपर्क किया जा सकता है।
|
बंदियों के लिए 300 दिवस की आपात छुट्टी स्वीकृत |
– |
सतना | 28-नवम्बर-2020 |
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जेलों में निरुद्ध बंदियों को अंतरिम जमानत/पैरोल पर रिहा किया जाए।
जेल अधीक्षक श्री अखिलेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि महामारी के खतरे, प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थितियों की दशा में या किसी अन्य परिस्थिति में जेल के बंदियों की जनसंख्या को तत्काल कम करने का समर्थन करती है। उपयुक्त मामलों में बंदी को एक बार में अधिकतम 300 दिवस की अवधि के लिए छुट्टी की पात्रता प्रदान की गई है। कोरोना महामारी (कोविड-19) से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए महानिदेशक जेल द्वारा पूर्व से स्वीकृत सामान्य छुट्टी का लाभ ले रहे समस्त बंदियों को सामान्य छुट्टी के लिए प्रस्तुत जमानतनामा एवं बंधपत्र पर ही पूर्व में स्वीकृत 240 दिवस की आपात छुट्टी के स्थान पर 300 दिवस की आपात छुट्टी स्वीकृत की जाती है। आपात छुट्टी की अवधि की गणना बंदी के कुल दण्डादेश की अवधि में सम्मिलित की जाएगी।
|
स्थानीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण आज |
– |
सतना | 20-नवम्बर-2020 |
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना पर 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी को उपस्थित (स्थानीय निर्वाचन) और निर्वाचन अधीक्षक (प्रशिक्षण) रहना अनिवार्य है। आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगर पालिका एवं जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे।
|
एप के माध्यम से बुखार, खांसी कफ आदि जैसे लक्षणों की जानकारी प्रशासन को दे |
– |
सतना | 11-जुलाई-2020
|
कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सार्थक लाइट एप लॉन्च किया गया है। उक्त एप की सहायता से आम जनता स्वयं के बुखार, खांसी कफ आदि जैसे लक्षणों की जानकारी प्रशासन को दे सकते हैं। उक्त एप आपकी लोकेशन के आधार पर निकटतम फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र और निकटतम संग्रह केंद्र की जानकारी प्रदाय करेगा। उक्त जानकारी अंतर्गत यह आपको अस्पताचल का नाम, नोडल अधिकारी का नाम और मोबाईल नंबर नागरिक की लोकेशन से अस्पताल की दूरी सहित अस्पताल संबंधी सामान्य जानकारी अर्थात सामान्य बेड एवं आईसीयू बेड आदि की जानकारी प्रदान करता है। उक्त एप के माध्यम से जिला प्रशासनध्स्थानीय प्रशासन जनता के उपचार संबंधी त्वरित सेवा प्रदान करेगा। सार्थक लाइट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाईल नंबर डालने के उपरांत प्राप्त ओटीपी से आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
|
प्रदेश में मिल रहा 25 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार |
– |
सतना | 19-जून-2020
|
प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत लगभग दो लाख कार्यों में 25 लाख 16 हजार 24 श्रमिक रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। गत वर्ष से यह संख्या लगभग दोगुनी है। गत वर्ष 14 जून को 12 लाख 51 हजार 680 श्रमिक मनरेगा में कार्यरत थे। प्रदेश में श्रम सिद्धि अभियान में 8 लाख 38 हजार 243 श्रमिकों को नए जॉब कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। गत वर्ष इसी अवधि में बनाये गये नवीन जॉबकार्डों की संख्या मात्र 1 लाख 84 हजार थी।
मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है। स्किल मेपिंग के लिए रोजगार सेतु का उपयोग किया जा रहा है। विभिन्न श्रेणियों में कार्य करने वाले श्रमिक सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। अब तक 44 हजार 988 श्रमिक इससे जोड़े गए हैं। आत्म निर्भर भारत में 1 करोड़ 24 लाख 552 प्रवासी मजदूरों को खाद्यान दिया गया। विभिन्न बिल्डर्स, कांट्रेक्टर्स और कारखाना प्रबंधन से जानकारी एकत्र कर श्रमिकों के रोजगार के लिए श्रेणी वार संभावनाओं को देखा जा रहा है। संबल पोर्टल पर भी 3 करोड़ 24 लाख लोग पंजीबद्ध हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में श्रमिकों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने में इन प्रयासों का विशेष महत्व है। विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्यों से जोड़कर आर्थिक सहारा दिया गया है।
|
मझगवां में 50.40 लाख के 4 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण |
– |
सतना | 11-फरवरी-2020 |
 प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया नें सोमवार को जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत मझगवां में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 50 लाख 40 हजार रूपये के 4 कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक श्री नीलांशु चतुर्वेदी, श्री दिलीप मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह, श्री मकसूद अहमद, गीता सिंह, सुखलाल यादव, संध्या कुशवाहा, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, वनमण्डलाधिकारी राजीव मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी एचके धुर्वे, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत मझगवां में आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध शीतल केन्द्र पिण्ड्रा 27 लाख रूपये, आंगनवाड़ी केन्द्र रमपुरवा में 7 लाख 80 हजार रूपये लागत का शिलान्यास किया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र गौड़ानटोला 7 लाख 80 हजार रूपयें एवं आंगनवाडी केन्द्र हरिजन बस्ती 7 लाख 80 हजार रूपये लागत का लोकार्पण किया गया।
|
ऑन लाइन व्यापार से किसानों को मिलेगा उपज का बेहतर मूल्य |