सतना : सितम्बर 30, 2022
सतना जिले में शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा द्वारा बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सतना शहर के वार्डवासियों द्वारा अपनी-अपनी सहभागिता निभाकर इस सराहनीय पहल मे जुड़ने वार्ड क्रमांक 41 मे शून्य से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिये पन्नीलाल चौक स्थित सरस्वती भवन जैन मंदिर मे बाल वस्त्र संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक वार्ड 41 पार्षद प्रवीण जैन, महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, महिला बाल कल्याण समिति की सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव, समाजसेवी मनीषा, जैन समाज संभाग अध्यक्ष अनीता जैन, सामाजिक कार्यकर्ता सेजल कनौजिया सहित आयोजक जैन महिला मिलन सतना एवं जैन बालिका मंडल और वार्डवासी उपस्थित रहे।