मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायत निवारण में स्वास्थ्य विभाग को सुधार लाने के लिए निर्देश
समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, जून 24, 2024
रतलाम 24 जून 2024/ समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा विभागवार की।इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि स्वास्थ्य विभाग के पास सर्वाधिक संख्या में शिकायतें लंबित है इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द चंदेलकर को निर्देशित किया कि तत्काल सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक आयोजित करके सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करें, अपनी रैंकिंग में सुधार करें। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को यह भी निर्दे्शित किया गया कि जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम्स में पुख्ता अग्निशमन व्यवस्था के साथ उनकी फायर एनओसी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, श्री आर.एस. मंडलोई तथा जिलाधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि शासन के निर्देश अनुसार जिले में जल गंगा अभियान लगातार जारी है, इस अभियान में जल संरचनाओं के निर्माण तथा संरक्षण पर संबंधित सभी अधिकारी ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि रतलाम जिले के बड़े उद्योगों, कंपनियों की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की राशि का उपयोग महिला बाल विकास, ट्राइबल तथा अन्य विभागों के आवश्यक कार्यों की पूर्ति में किया जाना है, अतः समस्त विभाग अपने प्रस्ताव तत्काल भेजें। सीएम उत्कृष्ट पुरस्कार के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने आवेदन देने के निर्देश भी दिए गए।क्रमांक-110/632/2024
मई 22, 2024
खीरपुर-केलकच्छ मार्ग पर माही पुल की तत्काल मरम्मत की जाए
रतलाम 20 मई 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को संपन्न हुई। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित पत्रों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।बैठक में एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन द्वारा बताया गया कि बाजना क्षेत्र में खीरपुर-केलकच्छ मार्ग पर माही नदी पर बनाया गया पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे दुर्घटना का अंदेशा है। इस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि पुल की मरम्मत तत्काल प्रारंभ करें। यदि वहां कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार विभाग का अधिकारी होगा।
कलेक्टर में एसडीएम सैलाना को निर्देशित किया कि दुर्घटना होने पर विभागीय अधिकारी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए, कलेक्टर द्वारा बैठक में ही पीएमजीएसवाई के अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में कलेक्टर द्वारा ग्रीष्म के मद्देनजर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए। बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों को आवश्यक भू-आवंटन के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। मिलावट के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य पदार्थों के नमूने लगातार लेने के निर्देश दिए।जिले की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में उपलब्ध सीटों पर युवाओं को दाखिला देने के संबंध में कलेक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभागीय क्षेत्र में सघन प्रचार प्रसार करें ताकि आधिकाधिक इच्छुक युवा आईटीआई में प्रवेश ले सकें। शिक्षा विभाग को जिले के समस्त स्कूलों में तथा ग्रामीण विकास विभाग को ग्राम पंचायत में आईटीआई प्रवेश, उपलब्ध सीटों की संख्या, विभिन्न ट्रेडवॉर उपलब्ध सीटों की स्थिति आदि जानकारी विस्तृत रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए गए।क्रमांक-78/492/2024
मई 16, 2024
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रतलाम-सतना-इटारसी से होकर जाएगी ये स्पेशल ट्रेनें
मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने सतना, कटनी, जबलपुर, खंडवा, इटारसी, रतलाम के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।वही खाटूश्याम और उत्तर भारत दर्शन के लिए पांच जून को चलाईं जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।
मई में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का रूट शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 07:20 बजे, कटनी 08:35 बजे, जबलपुर 09:55 बजे, पिपरिया 12:00 बजे, इटारसी 13:30 बजे और मंगलवार को मध्य रात्रि 00:45 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मई से शुरू हो गई है और 30 जून 2024 तक चलेगी।यह गाड़ी रास्ते में यह दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 23:00 बजे पहुंचकर अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:02 बजे, जबलपुर 02:30 बजे, कटनी 04:50 बजे, सतना 07:00 बजे और तीसरे दिन गुरुवार मध्य रात्रि 02:55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 मई से शुरू हो गई है और 2 जुलाई 2024 तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01919 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल 16 मई 2024 से 29 जून 2024 तक प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आगरा कैंट से 23.30 बजे चलकर अगले दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।यह दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास तथा फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल 17 मई 2024 से 30 जून 2024 तक प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को अहमदाबाद से 17.30 बजे चलकर अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।बुकिंग आज 15 मई से शुरू होगी।इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के 5 कोच तथा जनरल श्रेणी के 14 कोच रहेंगे।
जून में चलेगी भारत गौरव दर्शन ट्रेन
- मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) 5 जून से रानी कमलापति स्टेशन से ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ शुरू करने जा रहा है।जो खाटूश्याम और उत्तर भारत दर्शन कराएगी।
- यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन सहित सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़ और कोटा स्टेशन होते हुए गुजरेगी। 11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटू श्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
- इसमें एसएल-इकोनॉमी श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 18,110 रुपए, 3 एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 28,650 रुपए और 2 एसी-कंफर्ट श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपए का खर्च उठाना होगा।इस यात्रा के लिए इच्छुक पर्यटक अपनी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते ।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़े
- 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून और 29 जून को (02 ट्रिप) तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक रविवार) 23 जून तथा 30 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी।
- 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार) 21 जून और 28 जून को (02 ट्रिप) तथा 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून एवं 29 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी। पहले इन ट्रेनों को 15 जून, 16 जून और 14 जून,15 जून तक ही अधिसूचित किया गया था।
- गाड़ी संख्या 06226 योगनगरी ऋषिकेश से हुबली स्पेशल दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई के अलावा अब 06 और 13 जून को भी फेरे लगाएगी। यह 17:55 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होकर तीसरे दिन 17:30 बजे हुबली पहुंचेगी।
अप्रैल 25, 2024
सी.एम. राइज विनोबा स्कुल कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा
रतलाम 24 अप्रैल 2024/ सी.एम. राइज विनोबा रतलाम का 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा है। 54 में से 51 उत्तीर्ण रहे है जिनमें 47 प्रथम श्रेणी और 10 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं। सर्वाधिक अंक अनुष्का पाटीदार 92 प्रतिशत और प्रियंका 91 प्रतिशत के रहे हैं। इसी प्रकार 12 वीं में 40 में से 32 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है तथा परिणाम 80 प्रतिशत रहा है। इनमें प्रथम श्रेणी 25 और 75 प्रतिशत से ज्यादा 10 विद्यार्थी आये है जिन्हें शासन द्वारा लेपटॉप मिलेगा।12 वीं में सर्वाधिक अंक खुशी जैसवार 90 प्रतिशत और पार्थ मोयल 88 प्रतिशत लाये।इस विद्यालय का सी.एम. राइज बनने के बाद लगातार रिजल्ट बढ़ रहा है। 10वीं के रिजल्ट में 13 प्रतिशत की तथा 12 वीं के रिजल्ट में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।विद्यार्थियों की इस गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य संध्या वोरा, उपप्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, परीक्षा प्रभारी सीमा अग्निहोत्री, सुनीता पंवार, भावना रावत, अमन सिंह राठौर, शोभा ओझा सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। उल्लेखनीय है सी.एम. राइज विनोबा एनसीईआरटी सिलेबस पर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 1 से 12 तक संचालित एकमात्र सरकारी स्कूल है।