Spread the love

क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन में नव नियुक्त कुलगुरु डॉ. मोहनलाल कोरी ने संभाला पदभार

विश्वविद्यालय में विकास की नई पहल

खरगोन : 04 Nov, 2024

मध्यप्रदेश शासन द्वारा खरगोन में स्थापित किए गए क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का संचालन अब खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर और खरगोन के छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा कुलगुरु के रूप में नियुक्त डॉ. मोहनलाल कोरी ने 29 अक्टूबर को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया।      

पदभार ग्रहण के अवसर पर कुल सचिव श्री जीएस चौहान, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की प्राचार्या डॉ. शैल जोशी एवं समस्त विश्वविद्यालय स्टाफ ने नए कुलगुरु का स्वागत बुके एवं फूल मालाओं से किया। विश्वविद्यालय के परिसर में सजीवता का माहौल था, जहां उपस्थित सभी लोग नव नियुक्त कुलगुरु से नई उम्मीदें लगाए हुए थे।    

  पदभार ग्रहण के पश्चात डॉ. मोहनलाल कोरी ने एक प्रभावशाली उद्बोधन में विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विश्वविद्यालय को केवल एक शैक्षणिक संस्था के रूप में ही नहीं, बल्कि एक रोजगारोन्मुखी, तकनीकी और आधुनिक ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करना है। हमारा प्रयास होगा कि हम छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करें।  

    कुलगुरु ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय में नए रोजगारोन्मुखी और तकनीकी कोर्स जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जो छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे और उन्हें समाज एवं देश की सेवा के लिए एक सशक्त नागरिक बनाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की वर्तमान कार्य स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासन, शिक्षक एवं छात्रों के सहयोग से संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

उप जेल मण्डलेश्वर में किया हैण्डलूम का शुभारंभ

खरगोन : जून 7, 2024

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन द्वारा 05 जून को उप जेल मण्डलेश्वर में हैण्डलूम का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कराने एवं उनके जेल से निकलने के पश्चात पुनर्वास के लिए हैण्डलूम उपलब्ध कराया गया है।        

उप जेल अधीक्षक, श्रीमती श्वेता मीणा द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि जेल में हैण्डलूम की सुविधा होने से बंदी खाली समय में व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इससे उन्हें जेल से निकलने के पश्चात आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकता है।  

      इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री मूसा खान, प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती मेरी मारग्रेट डेविड फ्रांसिस, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुजीत कुमार सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री देवेन्द्र कुमार कुंदु, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री शिवांगी भट्ट, बार अध्यक्ष, श्री कार्तिक जोशी, बार सचिव श्री अजय कुमार वर्मा, अधिवक्ता संजीव एस मोयदे, श्री सी.के. जैन, लीगल एड डिफेंस कांउसिल अधिवक्ता श्री रूपेश कुमार शर्मा, निशा कौशल एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।


मतगणना हेतु दिया गया प्रशिक्षण

 मई 22, 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 मई को विधानसभा मुख्यालयों पर मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया।        

इस दौरान प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कानूनगो ने डाकमत पत्रों की गिनती, उनका परीक्षण, उन्हें मान्य अथवा रद्द करने के नियम एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ईव्हीएम से मतगणना उनका सारणीकरण करने की पूरी प्रक्रिया समझाइए।    

प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना        

मतगणना की प्रक्रिया 04 जून प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम डाकमत्र पत्र खोले जाकर उनको गिना जाना प्रारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात 8ः30 बजे से ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतपत्र लेखा से ईव्हीएम में डाले मतों की संख्या का मिलान किया जाएगा। सर्वप्रथम ईव्हीएम में डाले गए मतों की संख्या टोटल बटन दबाकर पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी मतपत्र लिखे में दर्ज संख्या का मिलान किया जाएगा। उक्त मिलान होने पर ईव्हीएम के रिजल्ट सेक्शन को खोलकर रिजल्ट देखा जाएगा।      

इस प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री अश्विन गुप्ता, मास्टर ट्रेनर श्री राहुल पाध्ये, श्री बी एल भाटे, श्री सतविंदर सिंह भाटिया, श्री एनके पाटीदार आदि के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 मई 10, 2024

मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही का मामला

विधानसभा क्षेत्र बड़वाह के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रताप कुमार आगास्या ने मतदाता पर्ची वितरण कार्य में लापरवाही बरते जाने पर तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।    

विधानसभा क्षेत्र बड़वाह के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक- 75 के बीएलओ उच्च श्रेणी शिक्षक श्री सुरेन्द्र जायसवाल, मतदान केन्द्र क्रमांक- 172 के बीएलओ न.वि.म. के सहायक ग्रेड-03 श्री आरएस चंदेल एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-06 काटकूट के बीएलओ सहायक अध्यापक श्री राजाराम मुजाल्दे द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतना पाया गया है। मतदाता पर्ची का वितरण कार्य 08 मई को सांय 05 बजे तक पूर्ण किया जाना था। लेकिन इनके द्वारा यह कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया है। जिस पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.