जनपद पंचायत सभागार निवाड़ी में प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया
निवाड़ी : 4 Nov, 2024,
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की उपस्थिति में आज जनपद पंचायत सभागार निवाड़ी में प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (PM-JAY) अंतर्गत शामिल किए जाने एवं स्वास्थ्य विभाग के U-WIN पोर्टल सहित अनेक डिजिटल नवाचारो का शुभारंभ तथा वर्चुअल रूप से प्रदेश में 03 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मंदसौर/नीमच तना सिवनी) का लोकार्पण तथा 05 शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों (शिवपुरी/रतलाम/राजगढ़/खंडवा एवं मंदसौर) तथा मानसिक आरोग्यताला ग्वालियर के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
धन्वंतरि जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री जांगिड़ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में यथार्थ सुपर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं मरीजों से संवाद किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटैरिया, श्री नंदकिशोर नापित, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, खण्ड चिकित्सा अधिकारी निवाड़ी डॉ. आरसी मलारया, मंच संचालक श्री राकेश तिवारी, जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
शासकीय आईटीआई ओरछा तथा जेरोन में प्रवेश हेतु आवेदन अब 10 जून तक
जून 7, 2024
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ओरछा तथा जेरोन में संचालित एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 जून 2024 तक बढ़ाई गई है। इच्छुक अभ्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आईटीआई ओरछा में संचालित इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्टिेन्ट कोपा तथा मैकेनिक डीजल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिये 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 7828423422, 8319403371, 8982059162 पर संपर्क कर सकते हैं।
शासकीय आयुर्वेद औषधालय सेंदरी द्वारा आगनवाड़ी केंद्र में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित
मई 22, 2024
आयुष पद्धति के प्रचार प्रसार एवं अमजनमानस में जागरूकता लाने प्रमुख सचिव तथा आयुक्त संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर निवाड़ी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सेंदरी द्वारा आगनवाड़ी केंद्र में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 77 रोगियों की जांच कर रोग अनुसार औषधि प्रदान की गई। साथ ही शिविर में वात रोग, कास, चर्म रोग,स्त्री रोग, उदर रोग,श्वास, ज्वर आदि रोगों की दवा प्रदान की गई तथा मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय बताए गए एवं आयुष ुनतम ंचच की जानकारी दी गई।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुरुद्ध गुप्ता, साकेत मिश्रा कंपाउंडर, वंदना तिवारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पीटीएस सुखवती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।
मई 9, 2024
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ओरछा में प्रवेश हेतु आवेदन 20 मई तक
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ओरछा में संचालित एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से एक मई 2024 से आवेदक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 20 मई 2024 तक किये जा रहे हैं।
आईटीआई ओरछा में संचालित इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्टिेन्ट कोपा तथा मैकेनिक डीजल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिये 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 7828423422, 8319403371, 8982059162 पर संपर्क कर सकते हैं।