मध्यप्रदेश चहुमुखी विकास के साथ आगे बढा है – श्री परिहार
म.प्र. स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में दिखी म.प्र. विकास की झलक
नीमच : नवम्बर 4, 2024,
मध्यप्रदेश चहुमुखी विकास के साथ आगे बढा है – श्री परिहार
म.प्र. स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में दिखी म.प्र. विकास की झलक
विधायक एवं कलेक्टर द्वारा पुरस्कार वितरित
नीमच 3 नवंबर 2024, म.प्र.में आज उत्साह और उमंग का सर्वश्रेष्ठ वातावरण निर्मित हुआ है । चहुमुखी विकास के साथ प्रदेश निरंतर आगे बढ रहा है। प्रदेश की तरक्की में सभी ने अपना येागदान दिया है । आज स्वर्णिम म.प्र. का सपना साकार हो रहा है । यह बात नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने रविवार शाम को म.प्र. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी हॉल नीमच में आयेाजित जिला स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कही ।
इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती ममता खेडे सहित अधिकारी/कर्मचारी, श्री निलेश पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें तथा शहरवासी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने कहा कि, इस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से म.प्र. की समृद्धता को प्रदर्शित किया गया है । उन्होने कहा कि, भावी पीढी म.प्र. को और आगे ले जाने के लिये समर्पित होकर कार्य करें, जो जिस क्षेत्र में भी कार्यरत है, वह प्रदेश की प्रग्रति में अपना योगदान देते रहें। कलेक्टर ने सभी को प्रदेश के 69 वें स्थापना दिवस पर शुभकामनायें दी । स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई । छात्राओं ने सरस्वती वंदना, वंदेमातरम एवं म.प्र. गान प्रस्तुत किया । उत्कृष्ट उमावि की छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन आयो रे ………, म.प्र.गान सुख का दाता सब का साथी …… की रंगारंग प्रस्तुति दी । श्रीमती अनिता आंचलिया ने मालवी हास्य गीत हरी को भजन करों रे म्हारा भाई …… प्रस्तुत किया । कन्या उमावि नीमच सिटी की छात्राओं ने समूह लोकनत्य प्रस्तुत किया । जिसे सभी ने सराहा। प्राचार्य श्री मुकेश जैन एवं श्री राजेन्द्र शर्मा ने मालवी लोकगीत गाया । सरस्वती विदयालय नीमच की छात्राओं ने भगवान श्री रामजी के वनवास से अयोध्या आगमन के प्रसंग की प्रस्तुती दी और बजाओं ढोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है समुह नत्य प्रस्तुत किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । शासकीय जाजू कन्या महाविद़यालय छात्रा सुश्री पटेल ने महाभारत के दृश्य का पर आधारित काव्य पाठ किया । जिला ताईक्वांडो संघ के श्री जयप्रकाश लोधा एवं छात्र-छात्राओं के समूह ने महिला आत्मरक्षार्थ ताईक्वांडो कला का प्रदर्शन किया ।
सीएम राईज स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री बीना चौधरी ने किया। अंत में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने आभार माना । विधायक श्री परिहार एवं कलेक्टर श्री चंद्रा ने समारोह में प्रस्तुती देने वाले विदयार्थियों के दलों को प्रशंसा पत्र, ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया ।
जिले के ब्लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन
जिले के एक लाख लोगों के ब्लड ग्रुप की होगी जांच
नीमच : सोमवार, जून 24, 2024,
जिले के ब्लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन
जिले के एक लाख लोगों के ब्लड ग्रुप की होगी जांच
नीमच 24 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में 28 जून को वृहद रक्त समूह परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में एक दिन में ही जिले के एक लाख लोगों के रक्त समूह परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। नीमच शहर के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र.2 नीमच में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से 28 जून को एक दिन में ही 5 हजार से अधिक लोगो को रक्त समुह परीक्षण, किया जावेगा। सभी स्वयं सेवी संस्थाओं ने अलग-अलग वार्डो में लोगो को जागरूक कर रक्त समूह परीक्षण करवाने की जिम्मेदारी ली है।
रक्त समूह परीक्षण के इस वृहद अभियान के तहत रक्त समूह परीक्षण करवाने वाले व्यक्तियों के ब्लड ग्रुप की प्रशासन व्दारा एक डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया जावेगा। यह डायरेक्ट्री सभी पंचायतों और नगरीय निकायों को उपलब्ध करवाई जावेगी।
जिले के सभी नागरिक अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाये-कलेक्टर
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से 28 जून को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले रक्त समूह परीक्षण शिविरों में उपस्थित होकर अपना नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच करवाने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से भी रक्त समूह परीक्षण शिविरों में ब्लड ग्रुप जांच के लिए लोगों को प्रेरित कर लाने का आव्हान किया है।
मई 22, 2024
कलेक्टर श्री जैन ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा
नीमच 21 मई 2024, कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा मंगलवार को अधिकारियो की बैठक में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की आवश्यक तैयारियों,प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, सीएसपी श्री नवलसिह सिसोदिया, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सभी आरओ, एआरओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने मतगणना के लिए चेक लिस्ट अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध , व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में मतगणना परिणामों की उदघोषणा, एलईडी पर प्रदर्शन एवं बैरिकेटिंग्स की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मीडिया सेन्टर पर मतगणना के राउण्डवार परिणामों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में फोटोकापी करवाकर, मीडिया को उपलब्ध कराने के लिए फोटो कापीयर मशीन, मीडिया सेन्टर में लगने वाले, टीव्ही की व्यवस्था करने तथा मतगणना कर्मियों, मीडिया कर्मियों के लिए चाय, नाश्ता, पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
मई 16, 2024
जमीन विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को मतदान के दिन जमीन के विवाद को लेकर एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। एक महिला के ऊपर छत से पत्थर फेंके गए। जिसमें महिला बुरी तरह से गंभीर घायल हो गई। जिसके इलाज नीमच के निजी अस्पताल में चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकरी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बामोरा में जमीन के मामले में रंजिश रखने वाले राहुल और पिता प्रेमशंकर ने सोमवार को घायल महिला प्रेमलता पति बनवारी पाटीदार से पहले बहस की बाद में महिला पर पथराव कर दिया। जिस में महिला बुरी तरह से गंभीर घयाल हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जीरन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अप्रैल 25, 2024
कलेक्टर ने पौधा क्रय कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नीमच 25 अप्रैल 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरूवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच में उद्यानिकी विभाग व्दारा मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत मीठा नीम, गिलाई, तुलसी, कटहलआदि पौधों के विक्रय के लिये बिक्री स्टॉल लगाया गया, जिससे कि पौधा रोपण के लिये आमजनों को सहजता से पौधे उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारियों के साथ पौधा विक्रय स्टॉल पर पहुंचकर, 500 रूपये का नगद भुगतान कर मीठे नीम का पौधा क्रय किया और उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी 13 मई 2024 को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आव्हान किया।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने भी कलेक्टोरेट में स्थापित पौधा विक्रय स्टॉल से पौधे क्रय किये और पौध रोपण करने व पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, मयूरी जोक एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे भी उपस्थित थे।