राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेल परिसर सागर में लोह पुरूष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी जन्म जयंती मनाई महापौर, कलेक्टर द्वारा हरी झंडी देकर रन फार यूनिटी दौड़ को किया प्रारंभ
सागर : Nov. 4, 2024
स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व लोह पुरूष श्री सरदार वल्लभ भाई पटैल की 149 वी जयंती, खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में दौड़ का
आयोजन कर मनाया गया। जिसमें खेल परिसर के सभी खेलों के प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. जी, अपर कलेक्टर श्री रूपेश कुमार उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय कुमार डहेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.जैन, एडवोकेट एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री वीनू राणा, श्री सूर्यांश तिवारी एवं संतोष दुवे, आदि उपस्थित हुए।
अपर कलेक्टर श्री रूपेश कुमार उपाध्याय, विभागीय प्रशिक्षको एवं खिलाड़ी बच्चो के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। आन लाईन प्रसारण के माध्यम से सभी खिलाड़ियो ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।
शपथ के पश्चात महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. जी द्वारा हरी झंडी देकर रन फार यूनिटी दौड़ को प्रारंभ किया।
रन फार यूनिटी दौड़ के परिणाम
बालक वर्ग – श्री पंकज प्रजापति – प्रथम, श्री अजय यादव – द्वितीय, श्री अक्षय प्रजापित – तृतीय
बालिका वर्ग – कु. निकिता पटैल – प्रथम, कु. सलोनी शर्मा – द्वितीय, कु. रोषनी पटैल – तृतीय
विजेता खिलाड़ियो को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप सिंह रावत के मार्गदर्शन में शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश चन्द्र मौर्य, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्री नफीस खान, श्री रंजीत बैन, श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री बद्री प्रसाद सेन, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री प्रेमनेती राय द्वारा किया गया।
हम सबको एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए पौधे हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी – अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय
June 07-2024
हम सबको एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, पौधे हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी होते है। वक्त विचार अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने नवीन वृद्ध आश्रम में पौधारोपण की आवश्यकता व्यक्त किए। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन वृद्ध आश्रम भवन परिसर में ब्रदर स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव एवं अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी एस यादव, वन विभाग के अधिकारी श्री रवि सिंह, श्री यशवर्धन कश्यप, तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार, श्री रोहित रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री रुपेश उपाध्याय ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नवीन वृद्ध आश्रम परिसर में पौधा रोपण कर शांति एवं सुखद अनुभव हो रहा था। हम सभी को अपने वृद्ध जनों अपने जन्मदिन सहित अपने शुभ अवसरों पर एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। एक पौधा आदमी व्यक्ति के लिए जीवनदान का कार्य करता है हम सबको वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा नमामि गंगे अभियान की शुरुआत हुई है जिसके तहत जिले में कुंआ, बावड़ी, तालाबों में जीर्णोध्दार एवं संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अंतर्गत 16 जून तक लगातार संरक्षण का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों के साथ किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
मई 22, 2024
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के श्री हरिशंकर जायसवाल, ईई ब्रिज श्री नवीन मल्होत्रा, इंजीनियर सुश्री साधना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पुराना बस स्टैंड तालाब के पास संगीत महाविद्यालय से दीनदयाल चौराहे तक बन रही रोड का निरीक्षण किया एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र गति से करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर बाईपास पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज गेट नंबर 21 पर आरओबी का निरीक्षण किया एवं आरओबी के निर्माण में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में बिजली विभाग की जो भी पोल आ रहे हैं उनको तत्काल शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सागर बाईपास के हैवी ट्रैफिक को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर आरओबी का निर्माण तीव्र गति से करें। उन्होंने कहा कि यह आरओबी का निर्माण अति महत्वपूर्ण है और इस पर हैवी ट्रैफिक होता है इस कारण इसका निर्माण शीघ्रता से करना पहली प्राथमिकता है ।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बमोरी बीका चौराहे पर बना रहे राष्ट्रीय राजमार्ग अंडर ब्रिज का भी निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग अंडर ब्रिज के दोनों तरफ पहुंच मार्ग का निर्माण तत्काल शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माण से सागर, रहली आने जाने वालों के लिए सुविधा होगी और नरसिंहपुर, छतरपुर वाला ट्रैफिक भी अपनी गति से चालू रह सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के द्वारा किए जाने वाली आवश्यक कार्य भी शीघ्र किए जाएं और जो भी अन्य कार्य हैं वह संबधित विभाग अपनी प्राथमिकता से कराएं।
मई 09, 2024
निर्वाचन कार्य में सामने आई लापरवाही, दो उपयंत्रियों को निलंबित किया
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सागर कलेक्टर ने दो उपयंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्टर ने दोनों उपयंत्रियों को निलंबित कर दिया है।
सागर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने नगर पालिका निगम के दो उपयंत्री राजकुमार साहू और आशिमा तिर्की को निलंबित किया है। लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए राजकुमार साहू और आशिमा तिर्की को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बांधा उत्पन्न हुई है।
बता दें कि उनका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम तीन का स्पष्ट उल्लंघन है। जो कि अवचार की श्रेणी में आता है। दोनों उपयंत्रियों को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम, 1966 के नियम नौ के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी सागर निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।