Spread the love

श्यामा कामधेनु गौशाला परिसर तरका में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित

गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति एवं पुरातन परम्परा- विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक

सीधी : नवम्बर 4, 2024

विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत तरका के श्यामा कामधेनु गौशाला परिसर में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना के साथ गोवर्धन पूजा संपन्न हुई। तत्पश्चात गौमाताओं की पूजा कर चारा एवं फल खिलाया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा कि सनातन काल से गौवंश की हर घर में पूजा अर्चना होती आई है एवं गौसेवा हमारी परंपरा रही है। गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति एवं पुरातन परम्परा रही है। गौवंश पूर्व से ही जीवन का आधार एवं आय का माध्यम रहा है। आज भी हमारे देश की 75 प्रतिशत आबादी परोक्ष अपरोक्ष रूप से गौसंवर्धन एवं पशुपालन से जुड़ी है। विधायक ने गौशालाओं के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रति गौवंश प्रोत्साहन राशि 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया है जिससे गौशालाओं के संचालन में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि गौशालाएं आप लोगों के पालतू मवेशियों के लिए नहीं हैं। आप लोग अपने गौवंश अपने घर में रख कर उनकी सेवा करें। गौशालाएं ऐसे पशु जिनके कोई मालिक नहीं हैं उनके लिए बनाई गई है। गौशाला का संचालन कर रहे समूह के सदस्यों से कहा कि गौवंश को समय-समय पर खाना पानी दें, चराने के लिए बाहर ले जाए, गौशालाओं का प्रबंधन सही ढंग से करें।

उपखण्ड अधिकारी सिहावल एस. पी. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में गोवर्धन पूजा, गौशाला प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर श्यामकली प्रजापति सरपंच तरका, इंद्रभान सिंह नायब तहसीलदार, शिफाली गुप्ता पशु चिकित्सक, कामता प्रसाद तिवारी बीपीओ, अरुण पाठक एपीओ, महेश प्रजापति, चंद्रिका तिवारी, रमेश तिवारी, भूपेंद्र पांडेय, बृजेंद्र शुक्ला, बबलू सिंह, उदयराज सिंह, पृथ्वीराज प्रजापति, राजेंद्र पाण्डेय, जनप्रतिनिधि गण, गौशाला का संचालन कर रही समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य जन उपस्थित रहे।


’’उज्ज्वल बदलाव हम से’’ शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित

संवेदनशील सोच विकसित करने के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ

सीधी : जून 24, 2024

समाज में लिंग भेद समाप्त हो एवं लड़कियों और महिलाओं के प्रति संवेदनशील सोच विकसित हो इसके लिये जीवन कौशल शिक्षा के तहत उज्ज्वल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में लड़कों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। जब लड़के या पुरूष लड़कियों या महिलाओं के प्रति संवेदनशील होंगे तो लिंग आधारित भेद मिटाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। समाज में किसी भी भेद को हम मिटाना चाहते हैं तो वह हमसे ही मिटेगा। बदलाव हमसे आता है। जब हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। छात्रों के बीच सकारात्मक मर्दानगी क्या है एक बेहतर समाज में लड़के या पुरूष क्या भूमिका निभा सकते हैं इसी विषय पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उमंग कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्ज्वल प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

शासकीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी में 21 एवं 22 जून को आयोजित हुआ। भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कराते हुये कक्षा 09 से 12 तक छात्रों में छात्राओं एवं महिलाओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर श्रीमती कृष्णा मिश्रा, श्रीमती पूजा सिंह चौहान, श्री संजय कुमार सोनी एवं श्री राकेश रतन पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती अर्चना पाण्डेय, श्री अनिल कुशवाहा, श्री बालेन्दु शेखर दुबे, श्री हेमांगद शुक्ल, श्री जय प्रकाश पाण्डेय का सहयोग रहा।

समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा, बीईओ श्री एल के शर्मा, एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्रा, श्री कृष्ण गिरि उपस्थित रहे।


मई 16, 2024

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने गया युवक सरयू नदी में डूबा

मध्य प्रदेश के अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन को गए सीधी निवासी एक युवा स्नान के दौरान सरयू नदी में डूब गया है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की रेस्क्यू टीम 3 दिनों से लगातार सरयू नदी में गोता लगा रही है, लेकिन अभी भी युवक का पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना की भनक लगते ही सीधी शहर में भी सनसनी फैली हुई है. दरअसल सीधी शहर निवासी गया प्रसाद सोनी का 21 साल का बेटा अमन सोनी अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ 28 अप्रैल को विशेष वाहन से अयोध्या श्री रामलला के दर्शन करने गया हुआ था.

अयोध्या पहुंचने के बाद अमन सोनी और उनके साथ में गए दोस्त जीनू सोनी, राजेंद्र सोनी और रोशन सोनी स्नान करने सरयू नदी के तट पर गए थे, जहां स्नान के दरमियान गहरे पानी में चले जाने से अमन सोनी सरयू नदी में डूब गया है. घटना की भनक लगते ही परिवारजनों में मातम सा छा गया है.

युवक की हो रही तलाश

परिवारजन भी सीधी से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. 29 अप्रैल से लगातार उत्तर प्रदेश की स्पेशल रेस्क्यू टीम और गोताखोर की टीम सरयू नदी में अमन की तलाश में जुटी है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक सरयू नदी से अमन नहीं बरामद हो सका है. ऐसे में घटना को लेकर जहां सीधी शहर में सनसनी फैली हुई है वहीं लोग सोशल मीडिया सहित माध्यम से अमन की तलामती की प्रार्थना कर रहे है. बताया गया है कि यह चारों लोग बड़े उत्साह और उमंग के साथ श्री रामलला का दर्शन करने अयोध्या गए हुए थे.


अप्रैल 25, 2024

कक्षा 10वीं में जिले के 03 विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एव 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 69.65 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल शामिल छात्र 14213 मे से 9900 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें प्रथम श्रेणी में 6976, द्वितीय श्रेणी में 2916 विद्यार्थी पास हुये। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में सीधी जिले का परीक्षा परिणाम 63.84 प्रतिशत रहा। कुल 17355 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये जिसमें से 11079 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। प्रथम श्रेणी में 7114, द्वितीय श्रेणी में 3845 और 60 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दोनों में सीधी जिला सम्भाग में प्रथम स्थान पर रहा। प्रदेश स्तर पर कक्षा 12वीं में सीधी की रैंकिंग 16वां रही जबकि कक्षा 10वीं में जिला 11वे स्थान पर रहा। कक्षा 10वीं में जिले के 03 विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में आए।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी हैं। साथ ही सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके माता पिता, स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई प्रेषित किया है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.