कलेक्टर एवं एसपी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*
छतरपुर : Nov 4, 2024
*कलेक्टर एवं एसपी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*
*राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ*
—-
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में छतरपुर शहर में नेहरू युवा केंद्र और खेल विभाग द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी को कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूल मंत्रों को याद करते हुए अपने देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर काजोल सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। यह मैराथन शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 से शुरू होकर छत्रसाल चौक से महल रोड, पुलिस लाईन होते हुए प्रारंभ स्थल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौड़ में युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर व्ही.सी. के माध्यम से छतरपुर जिले से कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एडीएम मिलिंद नागदेवे, खेल अधिकारी राजेन्द्र कोष्ठा सहित खिलाड़ी जुड़े रहे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी कर्मचारियों ने शपथ ली।
विश्व पर्यावरण दिवस*
June 07, 2024
*पौधरोपण करने के साथ उनकी देखभाल भी करें : कलेक्टर
*एक पौधा, शुद्ध प्राण वायु, स्वस्थ जीवन*
*खोंप के फ्रूट फॉरेस्ट में ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर ने किया पौधरोपण*
*2 वर्ष पूर्व बंजर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर कलेक्टर के निर्देशन में फ्रूट फॉरेस्ट लगाया गया*
*आज हरा भरा हो गया फ्रूट फॉरेस्ट, महिलाओं को मिला आय स्त्रोत*
*जिलेभर के फ्रूट फोरेस्टों में 3.70 लाख पौधे दो वर्षों में लगाए गए*
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति को सहेजने और हरा भरा रखने का संदेश देता है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने छतरपुर जनपद के ग्राम खोंप के फ्रूट फॉरेस्ट में ग्रामवासियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने और शुद्ध प्राण वायु से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया है। कलेक्टर श्री जी.आर. ने आम के पौधे को लगाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एसीईओ चंद्रसेन सिंह, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा फलदार (अमरूद, जामुन, आम, कटहल इत्यादि) एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें। कलेक्टर ने फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण करते हुए महिला स्वहायता समूह की महिलाओं को बेहतर तरीके से पेड़ों की देखभाल करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है की छतरपुर जिले के सभी जनपद क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर बड़े एरिया में फ्रूट फॉरेस्ट लगाकर 10 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक फ्रूट फोरेस्टों में 3.70 लाख पौधों को लगाया गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। दो वर्ष पूर्व ग्राम खोंप की शासकीय बंजर जमीन को कलेक्टर के निर्देशन में 5 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। फिर फ्रूट फॉरेस्ट लगाया गया। महिला स्व सहायता समूह को फ्रूट फॉरेस्ट के संचालन को जिम्मेदारी दी गई। आज महिलाओं के लिए फ्रूट फॉरेस्ट आय का जरिया बना है। महिलाओं द्वारा इसमें सब्जियों का भी उत्पादन किया जाता है। साथ ही पौधों में खाद डालने के लिए खाद का निर्माण किया जाता है।
कलेक्टर ने सीमांकन के लिए पटवारियों को आदेशित करने के दिए निर्देश
मई 22, 2024
6 माह से अधिक दिवस के प्रकरण के निराकरण में तहसीलदार प्रगति बढ़ाएं
कलेक्टर ने पटवारियों के कार्याें की प्रतिदिन समीक्षा के दिए निर्देश
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जीआर द्वारा राजस्व समीक्षा बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण, न्यायालयीन प्रकरण, लंबित सीएम हेल्पलाइन, मांग वसूली, नक्शा शुद्धिकरण, धारणाधिकार आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया की रूटीन कामों में गति लाएं। उन्होंने कहा की कोर्ट में एक समान केस की सुनवाई के समय मौके पर पटवारी को बुलाएं। उन्होंने कहा जो आदेश होते हैं उनका तत्काल अनिवार्य रूप से पालन हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए की गांव-गांव जाकर रेवेन्यू कोर्ट लगाएं और मौके पर सुनवाई कर प्रकरण का निराकरण करें। कलेक्टर ने साइबर तहसील अंतर्गत निर्देशित देते हुए कहा कि सूचना पत्र तामिली एवं पटवारी रिपोर्ट लंबित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए की प्रतिदिन पटवारियों की मीटिंग कर एक माह तक कार्यों की मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमांकन के लिए पटवारियों को आदेशित करें। ताकि कार्य में प्रगति बढ़ सके। कलेक्टर ने एडीएम को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की टूर डायरी नहीं आए उनकी सैलरी रोकने की कार्यवाही करें।
नौगांव तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कार्यों की सराहना
कलेक्टर श्री जी.आर. ने श्रद्धांजलि अभियान में लोगों के तत्काल फौती नामांतरण करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम में बी1 का वाचन कराएं। उन्होंने कहा गांव में रात्रि विश्राम भी करें और लोगों की समस्याओं को सुलझाएं। उन्होंने कहा नामांतरण, बंटवारा होने पर नक्शा भी अपडेट दिखे। उन्होंने कहा आदेश पारित होते ही अमल हो। उन्होंने वन व्यवस्थापन के मामलों को फेज वाइज विजिट करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा मौके स्थल पर परीक्षण में एवं रिकॉर्ड में समानता रहे। उन्होंने 6 माह से अधिक दिवस के लंबित केसों में प्रगति लाते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमांकन कार्य सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाते हुए अच्छा कार्य करने पर नौगांव तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी एवं नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भोरहरी के कार्य की सराहना की।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को पूरा पढ़ते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्देश दिए कि रीडर्स एवं ऑपरेटर्स आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। साथ ही इन्हें टेªनिंग भी दें। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को पूरा पढ़े और आवेदक एवं पटवारी को साथ में बुलाकर समस्या का निराकरण कराएं। उन्हांेने कहा राजस्व कार्यों में प्रगति बढ़ाएं और प्रकरणों में अपील दर्ज होते ही आदेशों की कॉपी तैयार करलें। ग्रामों में कैंप आयोजित करने से पहले ग्रामीणों को जानकारी दें। उन्हांेने कहा राजस्व रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन कराएं। साथ ही भू-अर्जन से संबंधित खातों को छोटा-छोटा करने के प्रयास किए जाने पर मौके पर निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों में निराकरण प्रतिशत कम होने पर छतरपुर ग्रामीण तहसीलदार एवं बिजावर तहसीलदार सहित संबंधित राजस्व अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यालयों में पक्षकारों के लिए बैठने एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्था रखें और शौचालयों का निरंतर रूप से साफ सफाई सुनिश्चित कराएं।
मई 09, 2024
हर मोड़ पर एक बरगद का पेड़ हो, कलेक्टर ने दिया नारा
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बुधवार को जिले केे विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कोटार्य, डीपीसी, तहसीलदार, सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने मनकारी, फुलारी ग्रामों का निरीक्षण किया साथ ही उमरया के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में सुचारू रूप से व्यवस्थाएं नहीं पाई गई। शाला में कोई भी पुरानी किताबें नहीं पायी जानी चाहिए, उन्हें शीघ्र ही बच्चों को वितरित कर पढ़ने का लाभ प्राथमिकता हो। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। साथ ही राजनगर ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र डुमरा और कृत्रिम गर्भाधान डुमरा और पंचायत भवन बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। डुमरा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में बच्चों की उपस्थिति न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उपस्थिति बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। अगले सप्ताह की टीएल बैठक में फोटोग्राफ दिखाकर ही समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने गौरिहार ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरहा में शाला प्रांगण में फलदार पेड़ लगाने के निर्देश दिये। स्वच्छता के लिए प्राचार्य को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उसकी जिम्मेदारी आप स्वयं लें। शाला में आयरन फोलिक एसिड के पैकेट मिलने पर जांच के आदेश दिये और शाला में डिस्प्ले स्क्रीन के बंद होने पर डीईओ और डीपीसी को फटकार लगाई और शौचालय का निरीक्षण करते हुए उन्हें स्वच्छ बनाये रखने के निर्देश दिये गये। स्कूलों में उपस्थिति कम होने पर संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
श्री जी.आर. ने गौरिहार ब्लॉक के ग्राम बरहा गंगा पोखरिया में निरीक्षण करते हुए गहरीकरण एवं पुनः सीमांकन के आदेश देते हुए चंदेलकालीन तालाबों के समान बंडिंग (मेड़बंदी) करवाने को कहा।
ग्राम सिचहरी के बनियां तालाब का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार गौरिहार को गहरीकरण एवं पुनः सीमांकन कराने के निर्देश दिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरिहार में ताला बंद कक्षाओं को खुलवाकर उनकी जांच की। डीईओ और प्राचार्य को फटकार लगाकर शाला के व्यवस्थाओं को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए गए और कम्प्यूटर लैब एवं प्रयोगशालाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए निर्देश दिए गए। गौरिहार ब्लाक के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास गौरिहार का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक कमरे खुलवाएं गये एवं रसोई घरों और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने हर मोड़ एक बरगद पेड़ का नारा देते हुए हर शाला में बरगद के पेड़ लगाने के आदेश दिये। अगले तीन दिवस में सारी पुराने किताबों बच्चों को वितरण करने के निर्देश दिये। शाला में पड़ी साईकिल के वितरण क्यो नहीं हुई इस संबंध में जानकारी ली। जो प्राचार्य काम नहीं कर रहे उन प्राचार्यों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जी.आर. ने जनपद पंचायत गौरिहार जाकर आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण करने के आदेश दिये। पेय जल हेतु पाइप लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचई को दिये साथ ही पीने के पानी की उपलब्धता को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।