Spread the love


500 किलो से चांदी से जगमगाएगा पीतांबरा माता बगलामुखी का दरबार

आगर जिले की विश्व प्रसिद्ध मां बगुलामुखी माता मंदिर अब और आकर्षक बनने जा रहा है। मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए 500 किलो चांदी से गर्भगृह और सभा मंडप में वास्तुशास्त्र के अनुसार चांदी का वर्क किया जाएगा। बीते शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया है। यह काम इंदौर की फर्म बाबा श्री इंटरप्राइजेज फर्म के ऑनर महेश शर्मा, दिपिन शर्मा और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। मंदिर समिति के दानदाताओं से मिली चांदी से किया जा रहा है यह काम करीब 15-20 दिन में पूर्ण होगा।

इंदौर की प्रसिद्ध फर्म बाबा श्री इंटरप्राइजेज के ऑनर महेश शर्मा, दिपिन शर्मा ने बताया कि माता रानी के दरबार का कार्य उनकी पूरी टीम किया जा रहा है। यह पूरा काम वास्तु के अनुरूप किया जाएगा। वास्तु अनुरूप कार्य में 9 अंक को महत्वता दी जाती है। 9 अंक का महत्व इसलिए है कि 9 अंक में नौ देवियां वास करती हैं और नौ ही गृहों का वास होता है। अंक गणित में भी 9 अंक की विशेषता है।

चांदी के कार्य में देवी, देवताओं द्वारा उपयोग में लाने वाले अस्त्रों में त्रिशूल, बाजत, ताल आदि से सजावट की जाएगी जो भक्तों को बहुत ही सुंदर लगेगा। इसके साथ शुभ-लाभ, सूर्य, त्रिशूल, डमरू आदि चिन्ह मंदिर डिजाइन में डाले जाएंगे। मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य नवरात्रि से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण का काम दानदाताओं से मिलने वाली चांदी से शुरू किया गया है। 


अप्रैल 25, 2024

भरी अदालत में जज पर जूता फैंकना पड़ा भारी

हाईकोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला न्यायालय में न्यायधीश पर जूता फेंकने के मामले में आरोपी नितिन अटल को पुलिस ने हालही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं बुधवार को आरोपी को जबलपुर हाईकोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में पहुंचा दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। आरोपी का मेडिकल चेकअप भी होगा, क्योंकि उसने पहले गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की आशंका के चलते दस्तावेज प्रस्तुत किए थे।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को आगर मालवा में भरे न्यायालय में न्यायाधीश पर जूता फेंकने के आरोप में नितिन अटल पर कोतवाली पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पिछले दिनों न्यायालय के आदेश के बाद राजस्व अधिकारियों की टीम ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की थी।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कई ठिकानों पर दबिश दे रही थी और पुलिस ने उसे अनूपपुर जिले के कोतमा से गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे जबलपुर लेकर आई थी, जहां बुधवार को उसे न्यायलय पेश किया गया। जहां पता चला है कि पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी ने डेंगू और कैंसर जैसी बीमारी होने की आशंका जताई थी।, जिस पर हाईकोर्ट ने चेकअप कराने की बात भी कही। 7 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी को जबलपुर में ही रहना होगा।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.