अप्रैल 22, 2024
उज्जैन की युवा चित्रकार चित्रांगदा ने कील पर बनाई महावीर की पेंटिंग
उज्जैन की युवा चित्रकार चित्रांगदा ने 5 मिमी की कील पर अपनी कलाकारी का नमूना दिखाया है। उसने इस कील पर महावीर की पेंटिंग बनाई है। यह अपने आप में अनूठी है।
शहर की युवा चित्रकार चित्रांगदा जैन ने महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर की सबसे छोटी प्रतिमा को एक छोटी-सी 5mm की कील पर 15 मिनट में चित्रित कर दिखाया है। हाल ही में अमेरिका से आई उज्जैन में रहने वाली चित्रांगदा जैन डॉ अभिषेक सिंह तोमर के सानिध्य में शिक्षा प्राप्त कर रही है। चित्रांगदा ने पारंपरिक और रचनात्मक शैलियों के अपने अनूठे मिश्रण से कला जगत में अपने लिए एक जगह बनाई है।
चित्रांगदा के मन में बचपन से ही कला के प्रति गहरा जुनून रहा है। उनकी पसंद के माध्यमों में ऑयल, एक्रेलिक और जल रंग शामिल हैं, जिसके माध्यम से वह अपनी रचनात्मकता को स्पष्ट रूप से व्यक्त करती हैं। कला में उनकी यात्रा को न केवल देश की सर्वश्रेष्ठ आर्ट गैलरियों जवाहर कला केंद्र जयपुर, ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी (AIFACS) दिल्ली, द ताज मुंबई, कोलकाता, इंदौर और कालिदास अकादमी उज्जैन जैसे शहरों में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों की जानी-मानी आर्ट गैलरी में कला को प्रदर्शनियों द्वारा प्रदर्शित किया गया है। कालिदास जी द्वारा रचित रघुवंशम, कुमार संभवम् और ऋतुसंहरम को भी कलाकार चित्रांगदा जैन ने अपनी कला के माध्यम से बहुत ही ख़ूबसूरती से दर्शाया है। कलाकार चित्रांगदा को उनके समर्पण और गहन रचनात्मक प्रक्रिया के लिए जाना जाता है, वे अक्सर प्रेरित होने पर कई दिनों तक अथक परिश्रम करती हैं और अपने दृष्टिकोण को कैनवास और कागज पर जीवंत करती हैं। उनके काम केवल दृश्य व्यवहार से कहीं अधिक हैं वे ऐसी कथाएँ हैं जो दर्शकों को गहराई तक जाने और जीवन भर उनके अर्थों का पता लगाने के लिए आमंत्रित करती हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद भी कर चुके हैं सराहना
दिल्ली में आयोजित विकसित भारत एम्बेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप में कलाकार चित्रांगदा जैन ने अपनी कला के माध्यम से विकसित भारत को दर्शाया था। वर्कशॉप में आए हज़ारों कलाकार के बीच चित्रांगदा जैन का विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर प्रसाद ने प्रोत्साहन बढ़ाया था। चित्रांगदा जैन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ 8 गुना 12 फीट की पेंटिंग 10 मिनट में बनाकर उनसे सराहना प्राप्त की है।