Spread the love

मृतक खैरू कोल निवासी चंदिया के घर पहुंचकर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री अहिरवार ने शोक संवेदना व्यक्त की

उमरिया : नवम्बर 4, 2024,

दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आपके साथ है, सरकार हर संभव सहायता करेगी मृतक की बेटी सपना को प्रदेश सरकार की ओर से आठ लाख रूपये की सहायता राशि के स्वीकृति आदेश वन एवं पर्यावरण राज्ययमंत्री ने सौंपें उमरिया । विगत दिनों बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में 10 हाथियों की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव व्दारा उच्च स्तरीय समिंित गठित की गई थी तथा प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार को भेजकर कारणों की जांच के आदेश दिए थे। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने 2 नवंबर को बांधवगढ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले घटना स्थल ग्राम सलखनियां का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की। उन्होने कहा कि मृतक हाथियों के मौत के कारणों का पता लगाने हेतु उनके मृत शरीर के सेंपल बिसरा जांच हेतु फारेंसिंक साइंस लेबोरेट्री सागर भेजे गये है वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही अंतिम निष्कर्स पर पहुंचा जा सकेगा। जंगली हाथियों के पैर तले दबने से 2 नवंबर को दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। मरने वालो में चंदिया निवासी खैरू कोल तथा देवरा निवासी राम रतन यादव शामिल है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने चंदिया पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने मृतक खैरू कोल के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। दुख की बेला में प्रदेश सरकार, प्रदेश सरकार के मुखिया डा मोहन यादव सहित हम सब लोग आपके साथ है। आपने प्रदेश सरकार की ओर से मृतक की बेटी सपना कोल को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता के स्वीकृति संबंधी कागजात सौंपे। परिवार जनों ने बताया कि सपना की मां की मृत्यु पूर्व मे ही हो चुकी थी। पिता की मृत्यु हाथी के पैर से दबने के कारण हो गई है । अब इनके चाचा ही सहारा है। मंत्री जी ने बेटी सपना के पढाई एवं छात्रावास मे रहने की सुविधा दिलाने तथा अन्य सुविधाएं एवं सहयोग दिलाने की बात कही। इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, उप वन मंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, नगर पालिका चंदिया अध्यक्ष पुरूर्षाेत्तम कोल जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, पंकज तिवारी, दिनेष पांडे, रेंजर एवं मृतक के परिवार जन उपस्थित रहे ।

नौरोजाबाद में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न

जून 7, 2024

उमरिया 6 जून – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून से 16 जून तक जल स्त्रोतों संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में स्थित तालाब में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया गया एवं श्रमदान करके साफ सफाई की गई । कार्यक्रम में जिला पंचायत सी ई ओ ने आम नागरिको से जल को संरक्षित करने तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की बात कही । कार्यक्रम में जिला पंचायत सी ई ओ अभय सिंह , कुशल सिंह अध्यक्ष नगर परिषद नौरोजाबाद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, नगर के वार्ड पार्षद पर्वत सिंह , विलोकनाथ दाहिया , सुपरवाइजर ,नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं वार्ड के सभी रहवासी जन उपस्थित रहे । इस अवसर पर तालाब के किनारे पौधरोपण भी किया गया।

मूंग एवं उडद के फसल की खरीदी का कार्य 18 जून से

मई 22, 2024

उमरिया 21 मई । उप संचालक कृषि ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन व्दारा ग्रीष्माकालीन व्दारा ग्रीष्म कालीन वर्ष 2024 के लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना के तहत कैलेण्डर अनुसार मूंग एवं उडद के फसल कटाई का समय मई तृतीय सप्ताह से जून प्रथम सप्ताह तक एवं प्रस्तावित खरीदी का समय 18 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है । किसानो से अपेक्षा की गई है कि वे ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उडद के लिए स्लाट बुकिंग करा लेवे । जिससे प्रस्तावित खरीदी समय में मूंग एवं उडद का उपार्जन कार्य संपादित हो सके।

मई 10, 2024

समर कैम्प के तहत जिले भर मे दिया जा रहा विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण

उमारिया 8 मई। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में ग्रीष्म अवकाश में समर कैम्प चिन्हित स्थलों पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले आयोजित जा रहा है। समर कैंप में बडी संख्या मे बच्चे पहुंचकर विभिन्न खेलों का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। समर कैंप के तहत शासकीय बालक उमावि कालरी उमरिया, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया स्टेडियम, शासकीय उमावि कौडिया खेल प्रांगण, शासकीय उमावि करकेली खेल प्रांगण, रामलीला मैदान नौरोजाबाद, शासकीय उमावि घुलघुली खेल प्रांगण, शासकीय उमावि अमरपुर खेल प्रांगण, नगर परिषद मानपुर स्टेडियम ग्राउण्ड, शासकीय उमावि बल्हौड खेल प्रांगण, कन्या शिक्षा परिसर पाली खेल प्रांगण , शासकीय उमावि विद्यालय बिलासपुर में बॉलीबाल , हैंडबॉल, हॉकी, क्रिकेट,कबड्डी, फुटबॉल, खो, खो, एथलेटिक्स कराते,सायं कालीन विधाएं वादन, गायन, नृत्य चित्र कला, कूल डाउन एक्सरसाइज, बैटमिंटन का प्रषिक्षण दिया जा रहा है । समर कैम्प में प्रातः 5.30 से 8 एवं सायं काल 4.30 से 7 तक चिन्हित गतिविधियों के साथ सम्पादित की गई। प्रातः 5.30 बजे से 6 बजे तक सामूहिक रूप से योगासन, 6 बजे से 6.30 बजे तक सामूहिक पी.टी., 6.30 बजे से 7.30 तक विधापार खेल के कौसानों का अभ्यास, 7.30 बजे से 8 बजे तक सभी आयोजित खेलों के लिखित तौर पर जानकारी दी जा रही है । (समय शाम 4.45 बजे से 5.5 बजे तक समूहिक वार्मअप, 5.10 बजे से 6.30 बजे तक खेलों पर आयोजन किया जा रहा है । सायं 6.30 बजे से 7 एक्सरसाईस, एवं खेल फलास कर सामूहिक विसर्जन किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम वादन, गायन, चित्रकला का भी प्रषिक्षण दिया जा रहा है। 

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की आजादी को ध्यान में रख कर ही हमने पत्रकारिता की शुरुआत की है. वर्तमान परिवेश की परिश्थितियों को समझते हुये क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाज में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा मुहैया करा रहा है

सम्पादक मंडल

Address: Harihar Bhavan Nowgong Dist. Chatarpur Madhya Pradesh ,

Mobile No.  : 98931-96874

Email : santoshgangele92@gmail.com ,

Web : www.ganeshshankarsamacharsewa-in.preview-domain.com

Web : www.gsssnews.in

Ganesh Shankar Samachar Seva  @2024. All Rights Reserved.