जिले में गौसंरक्षण और गोवर्धन पूजा का हुआ आयोजन कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने लुटगांव गौशाला में मनाया गोवर्धन पर्व
गोवर्धन पूजा और गौसंरक्षण कार्यक्रम
डिण्डोरी : नवम्बर 4, 2024
पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा और गौसंरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ।कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने ग्रामीण लुटगांव में स्थित गौशाला में पहुंच कर गौमाता की पूजा की। इस दौरान उपसंचालक पशुपालन श्री एचपी शुक्ला, सहायक संचालक श्री अभिनव शुक्ला, मेकलसुता कॉलेज प्राचार्य श्री बिहारी लाल द्विवेदी सहित गौशाला प्रबंधक, ग्रामीण और अधिकारीगण मौजूद रहे।कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गौमाता को पुष्पमाला पहनाकर पूजा की और गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने इस दौरान गौशाला प्रबंधक से गौशाला की व्यवस्थाओं जैसे चाराव्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : दो बूंद जिंदगी की” जिले में 23 जून से 25 जून तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान 0 से 05 वर्ष के बच्चों को बूथ पर पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
जिले में 23 जून से 25 जून तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान 0 से 05 वर्ष के बच्चों को बूथ पर पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
डिण्डोरी : जून 24, 2024
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में 0 माह से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो दिवस पर जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 29, आरोग्य केन्द्र 219,आंगनवाडी केन्द्रों पर इस प्रकार अमरपुर में 9005, बजाग 10384,डिण्डौरी 18709, करंजिया 10528, मेंहदवानी 10025,समनापुर 10501, शहपुरा 16301 कुल 85453 जिले में चिन्हीत किये गये हैं। आज दिनांक 23 जून को 45348 शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई।
जिले में 23 से 25 जून 2024 को टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में 0 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान की तैयारियों एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में एडीएम डिंडोरी श्री रामबाबू देवांगन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के निर्देश दिये गए हैं। एडीएम श्री देवांगन द्वारा बूथ करेज बढाने के लिये कार्ययोजना में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।
डब्ल्यु.एच.ओ. एन.पी.एस.पी. यूनिट जबलपुर के एस.एम.ओ. डॉ जलज खरे के द्वारा बताया गया कि भारत को वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है परन्तु पडोसी देशों में पोलियो वायरस अभी भी मौजूद है और आवागमन के कारण खतरा बना रहता है। इस वर्ष 19 जून तक पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में 11 बच्चों को पोलियो हुआ है। इसीलिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक चक्न में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह मरावी ने जानकारी दी है कि समस्त विकासखण्ड में टीकाकरण दल को चिन्हित कर उनका प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर. के. डोंगरे के जानकारी दी है कि इस अभियान के लिये कुल 884 टीम का गठन किया गया है। पोलियो से सुरक्षा के लिये 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अभियान के प्रथम दिवस दिनांक 23 जून 2024 को बूथ में वैक्सीन पिलाई जाएगी। इसके बाद 24 एवं 25 जून 2024 को टीकाकरण दल द्वारा घर-घर जाकर वैक्सीन पिलाई जाएगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में जिले में 0 माह से 5 वर्ष के लगभग 85453 बच्चों को पोलियो वैक्सीन से टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह मरावी ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने नौनिहालों को सुरक्षित एवं स्वस्थ भविष्य जीवन दिलाने में चूक ना करें और 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो उन्मूलन में अपना सहयोग दें।
मई 16, 2024
चौरा में पुल बनने के बाद ग्रामीणों को परेशानी से मिलेगी निजात
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का कलेक्टर विकास मिश्रा ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा के भीतर अच्छे से पूर्ण करें और 30 जून तक इकाई का कार्य प्रारम्भ करें। ग्राम चौरा रैयत अंतर्गत आरईएस द्वारा बनाए जा रहे निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया। पुल के निर्माण से वर्षा के दौरान होने वाली असुविधा से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को पुल निर्माण का कार्य डेढ़ महीने में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।हिनौता के ग्राम जोगीटिकिरया में वीरांगना समूह द्वारा प्रस्तावित दूध डेयरी उद्योग का निरीक्षण किया। डेयरी इकाई के तहत दुग्ध प्रसंस्करण इकाई भी बनाई जा रही है। इस कार्य को वीरांगना दुर्गावती समूह और अवन्ति स्व सहायता समूह द्वारा पूरा किया जा रहा है।
कलेक्टर ने ग्राम छिंदगांव में आजीविका शांति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित टेंट हाउस का निरीक्षण किया। टेंट हाउस का संचालन शांति समूह की दीदीयों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर ने शांति समूह की दीदीयों से चर्चा कर टेंट हाउस के संचालन के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि शांति समूह द्वारा सुचारु रूप से टेंट हाउस का संचालन किया जा रहा। कलेक्टर ने ग्राम फड़की में आजीविका विभाग के तहत शक्ति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित ग्रीन हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रीन हाउस की व्यवस्थाओं को देखा और संचालित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मोहनझिर ग्राम चिचरिंगपुर में अन्नपूर्णा राइस मिल का निरीक्षण किया। बताया गया कि अन्नपूर्णा राइस मिल ग्रामीण आजीविका विभाग के तहत संचालित है, जिसमें धान का प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने राइस मिल में चल रहे प्रसंस्करण कार्यों की प्रक्रिया की जानकारी ली। राइस मिल का संचालन रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।
अप्रैल 25, 2024
कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में डिंडौरी जिला अव्वल कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनां
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम आज बुधवार को घोषित किया गया है। जिसमें डिंडौरी जिले से कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले से शाण् कन्या हाण्सेण् स्कूलए समनापुर में अध्ययनरत छात्रा नंदनी मलगाम पिता चिल्लू सिंह ने ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है। ग्राम मानपुर निवासी छात्रा नंदनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि निजी विद्यालयों ने भी इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य किया है। जिले की मान्यता प्राप्त अशासकीय सेंट एंजिल हायर सेकेण्डरी स्कूल डिण्डौरी कक्षा बारहवीं से छात्र अमोल राय पिता श्री अरूण राय, अक्षत शर्मा पिता श्री नीरज शर्मा, गरिमा कोहली पिता श्री जोगेन्द्र कोहलीए अनिष्ठा चौरसिया पिता श्री अनिल चौरसिया ने क्रमशः जिले की प्रवीण सूची में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में महर्षि एंग्लोवैदिक एकेडमी हाई स्कूल गाडासरई से छात्र काकुल साहू पिता श्री निशान्त कुमारए समीक्षा साहू पिता सतीष कुमार साहू ने प्रथम एवं तृतीय स्थान और सावरकर शिशु मंदिर हाई स्कूल गाडासरई से छात्र ध्रुव कुमार साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। डिण्डौरी जिले से हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित 4248 छात्र एवं 4831 छात्राएं कुल 9079 हुए। प्रथम श्रेणी 2858, द्वितीय श्रेणी 2389, तृतीय श्रेणी 31 छात्र.छात्राओं ने स्थान प्राप्त कियाए 1128 छात्र.छात्राओं को पूरक की श्रेणी में रखा गया है। जिले का हाई स्कूल प्रतिशत 58.14 है जो कि राज्य के 58.1 से 0.4 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में 3437 छात्र 3918 छात्राएं कुल 7355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रथम श्रेणी 2778ए द्वितीय श्रेणी 16539ए तृतीय श्रेणी 07 एवं 1149 छात्र.छात्राओं को पूरक की श्रेणी में रखा गया है। जिले का हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम प्रतिशत 60.34 जो कि राज्य के 64.48 से 4 प्रतिशत कम है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जिले के सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है। साथ ही और अधिक मेहनत कर भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरणा संदेश दिया है।