मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
अलीराजपूर : नवम्बर 4, 2024
अलीराजपुर 03 नवंबर 2024। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं अन्य अतिथियों ने सरस्वती मां प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र तंवर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश गान किया गया। इसके पश्चात नन्ही बालिका ने गणेश जी के गीत पर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में सुश्री नित्या तंवर ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए…. एवं श्री गिरीश भटनागर ने चंचल शीतल निर्मल कोमल…. गीत का गायन किया। इसके साथ श्री हर्ष चौहान, श्रीमती ऋतु सोलंकी, श्री विनय चंदेल, श्री दिलीप वाणी, श्री जितेन्द्र तंवर, एसडीओपी श्री नीरज नामदेव ने अपनी मनोरम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान कहना है कहना है….., है हवा मेरे संग संग चल….., अभी मुझ में कहीं….. जैसे पार्श्व गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी श्री नामदेव ने दिल हम तुम करे….. गीत की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी कलाकारों की प्रशंसा की और बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हम सभी के लिए उत्साह एवं गर्व का विषय है। इस 69 वें स्थापना दिवस पर हम सभी अपने हृदय प्रदेश को और अधिक सक्षम, सशक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री संजय परवाल के साथ अन्य जिला अधिकारी कर्मचारी एवं जिले के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।
झिरी नदी पर बोरी बंधन कार्यक्रम संपन्न किया गया
अलीराजपूर : जून 07, 2024,
झिरी नदी पर बोरी बंधन कार्यक्रम संपन्न किया गया अलीराजपुर 06 जून 2024 । जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री दीपक जगताप ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, परामर्शदाता बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा ग्राम टेमला में झिरी नदी पर बोरी बंधन कार्यक्रम संपन्न किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर विकासखंड समन्वयक श्री नगरिया सस्तिया द्वारा विस्तार से समझाया गया। समितियों के माध्यम से ग्राम में वृक्षारोपण करने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर श्री कृष्णा सोलंकी लाल सिंह डुडवा, सरपंच श्री बाटला सोलंकी, बेगड़ा सरपंच श्री छेगा मंडलोई, उमरठ प्रस्फुटन समिति राजेंद्र नरगावा, एमएसडब्ल्यू छात्र राकेश भयडिया, शिवा मंडलोई रोजगार सहायक झुगालाल सोलंकी एवं शिव पंथी ग्रुप टेमला इस दौरान उपस्थित थें।
समीक्षा बैठक आयोजित की गई
मई 22, 2024
अलीराजपुर 20 मई 2024 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में कृषि विभाग , पशुपालन एवं डेयरी विभाग , उद्यानिकी विभाग एवं सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से सोइल हेल्थ कार्ड , खाद्य सुरक्षा अधिनियम , नैनो यूरिया प्रयोग आदि कार्यो की समीक्षा की । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों से पशु सहायक ,पशु उपचार एवं पशु टीकाकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली । इसी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण की व्यवस्था पोल्ट्री फार्म बनाए जाने के लिए दिए जाने वाले ऋण तथा गौ संवर्धन के लिए बनाई जा रही गौ शालाओं ,पशु बीमा आदि कार्यो की समीक्षा की । उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने सब्जी क्षेत्र आम क्षेत्र मसाला क्षेत्र एवं पुष्प क्षेत्र आदि के रकबे में हो रही प्रगति की जानकारी ली । इस दौरान सहकारिता विभाग द्वारा खरीफ रबी फसल ऋण वितरण एवं खाद्य वितरण के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की ।
इस दौरान श्री कैलाश चौहान , श्री दिलीप सोलंकी , सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मई 10, 2024
सकोरे वितरण मतदान करने का आव्हान किया – एसडीएम श्री बघेल
अलीराजपुर 09 मई 2024 । जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 में मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार सकोरे वितरण कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विरेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में नगर परिषद परिसर में हुआ । इस दौरान श्री बघेल ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने एवं इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए जल से भर कर संवाद के सकोरे रखने का आह्वान किया । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नीरज नामदेव सहित ,नगर परिषद जोबट के अधिकारी , कर्मचारी एवं जनसमूह उपस्थित था। इस दौरान नगर में एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन बालक उत्कृष्ट विद्यालय जोबट द्वारा किया गया । अनुविभागीय अधिकारी श्री बघेल ने सेल्फी पाईन्ट पर जाकर सेल्फी ली ।