Sunday, December 10News That Matters

अशोकनगर

 कांग्रेस नेता ने कहा- सिंधिया खानदान ने देश से गद्दारी की थी; हम पृथ्वीराज चौहान का खून हैं

अशेाक नगर : नवंबर 14, 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने अशोकनगर में रोड किया। उसमें पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए। साथ में चंदेरी विधायक भी शामिल रहे। यह रोड शो चंदेरी रोड से शुरू हुआ और मल्हारगढ़ रोड से आगे कई अन्य गांवों के लिए निकला।

रोड शो के दौरान चंदेरी विधायक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी किसी से छल कपट नहीं किया। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम राव साहब सिंधिया जी से परेशान रहते थे। हम मर्यादा नहीं तोड़ना चाहते थे। उन्होंने चंदेरी के मंच से कहा कि मेरी गलती की वजह से यहां 10 साल से विधायक बैठा है। भैया मैंने ऐसा कौन सा कुकर्म-पाप कर दिया कि आपकी गलती से मैं चंदेरी में विधायक बैठा हूं। क्या हम पैंतीस करोड़ रुपये ले लेते तो हम ठीक थे। उन्होंने कहा कि हम बिके नहीं तो हम बेईमान हो गए। सिंधिया जी आपका भी इतिहास है, हमारा भी इतिहास है।
उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान का इन रंगों में खून है। हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है, गुलामी नहीं की। आपके पूर्वजों ने अंग्रेजों से मिलकर देश से गद्दारी की है, हम और आप में इतना फर्क है। रही जीवन मरण की बात तो सिंधिया जी हमने कांग्रेस का कफन सर से बांध रखा है, तो मौत की परवाह नहीं रहती। उन्होंने कहा कि आपने हमेशा मारने का काम किया है, कभी बचाने का काम नहीं किया है।

सुशासन सप्‍ताह अंतर्गत जिला स्‍तरीय कार्यशाला आज

सुशासन सप्‍ताह अंतर्गत जिला स्‍तरीय कार्यशाला आज

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में अशोकनगर एवं ईसागढ में खेल गतिविधियां आयोजित

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में अशोकनगर एवं ईसागढ में खेल गतिविधियां आयोजित