उच्च आदर्शों को कार्य का लक्ष्य बनायें : राज्यपाल श्री टंडन |
||||||||||||||||||||||||||||||||
राज्यपाल से आई.पी.एस. प्रोबेशनर अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट | ||||||||||||||||||||||||||||||||
अशोकनगर | 21-दिसम्बर-2019 | ||||||||||||||||||||||||||||||||
राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने गुरूवार को राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने पहुँचे भारतीय पुलिस सेवा के प्रोबेशनर अधिकारियों से कहा कि कार्य के उच्च आदर्श ही सफलता का आधार होते हैं। लोक सेवा वास्तव में समाज के विकास और विकृतियों को दूर करने का सशक्त माध्यम है। यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि उच्च आदर्शों को अपने कार्य का लक्ष्य बनाएं। वर्दी का सम्मान समाज और देश का सम्मान है, इस बात को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें।
राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों को समाज के सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए। चिंतन का दायरा व्यापक और परिदृश्य विस्तृत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों को खुशी देने से मिलने वाली खुशी अमूल्य होती है। सरकारी सेवा इस खुशी को प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से बदल रहा है। तदानुसार रचनात्मकता, नवाचार, संवेदनशीलता और न्यायप्रियता के साथ उत्साह से कार्य करेंगे, तो जीवन में भरपूर सम्मान और प्रसन्नता प्राप्त करेंगे।
|
पेंशन स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण आदेश जारी
अशोकनगर | 18-अक्तूबर-2019
राज्य शासन ने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण के संबंध में आदेश जारी किया है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब पेंशन पेमेंट आर्डर (पी.पी.ओ.) कम्प्यूटर पर उपलब्ध डाटाबेस के आधार पर ऑनलाईन जारी किये जा सकेंगे। पेंशन का भुगतान भी कर्मचारी को उसके वेतन प्राप्त होने वाले बैंक खाते में त्वरित रूप से प्राप्त हो सकेगा।
वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
अशोकनगर | 11-अक्तूबर-2019
कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत के निर्देश पर वन स्टॉप सेंटर की परिचालन एवं समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा गुरुवार को ओम कॉलोनी पहुंचकर वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण किया गया तथा प्रशासन को अपने अपने सुझावों से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री आकांक्षा तोमर, प्रभारी वन स्टॉप श्रीमती सुशीला मीज, केस वर्कर सुरभि पटेरिया साथ थी। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा वन स्टॉप सेंटर में चिकित्सा कक्ष, कार्यालय कक्ष, परामर्श कक्ष, भंडार, किचन, शयन कक्ष तथा मनोरंजन कक्ष का निरीक्षण किया गया।
खादी के वस्त्रों और अन्य उत्पादों पर 30 प्रतिशत तक छूट
अशोकनगर | 05-अक्तूबर-2019
प्रदेश में गांधी जयंती के अवसर पर पूरे अक्टूबर माह खादी के वस्त्रों और अन्य उत्पादों की खरीदी पर 30 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित एम्पोरियम पर खरीदी करने पर यह छूट मिलेगी। खादी के वस्त्रों की खरीदी पर 30 प्रतिशत और विंध्या वैली ब्रांड के मसालों की खरीदी पर 20% प्रतिशत छूट रहेगी।
भू-अधिकार ऋण पुस्तिका पाकर खुश हुआ कृषक परताप सिंह “खुशियों की दास्तां”
अशोकनगर | 27-सितम्बर-2019
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आसानी से अल्प समय में भू-अधिकार ऋण पुस्तिका मिले इस हेतु लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से व्यवस्था कराई गई है। जिला अशोकनगर के ग्राम पंचायत धुर्रा में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में कृषक परताप पुत्र हरलाल सिंह का उस समय खुशी का ठिकाना न रहा, जब उसे आवेदन करने के एक घंटे पश्चात ही मौके पर भू-अधिकार ऋण पुस्तिका दी गई। कृषक परताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर निश्चित रूप से वरदान साबित हो रहे है। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर निराकृत हो रही हैं। प्रदेश सरकार की इस अभिनव पहल की मैं खुशी-खुशी सराहना एवं प्रशंसा करता हूँ।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज
अशोकनगर | 20-सितम्बर-2019
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 20 सितम्बर 2019 को सायं 04 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
अशोकनगर | 14-सितम्बर-2019
जिला न्यायालय अशोकनगर सहित तहसील न्यायालय मुंगावली एवं चंदेरी में 14 सितम्बर 2019 को प्रातः 10.30 बजे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में रखे गए मामलों के निराकरण हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अखिलेश जोशी ने जिला व तहसील न्यायालय हेतु कुल 16 खण्डपीठों का गठन किया गया है। (जिनमें से जिला न्यायालय अशोकनगर हेतु 11 एवं तहसील न्यायालय मुंगावली-05, तहसील न्यायालय चंदेरी-03), इस लोक अदालत में एक हजार तीन सौ (1300) से अधिक लंबित मामले एवं लगभग 02 हजार से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे गए है। लोक अदालत हेतु नोडल ऑफीसर श्रीमती प्रिया शर्मा, एडीजे एवं मॉनीटरिंग हेतु श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जिला न्यायाधीश द्वारा नियुक्त किया गया है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन श्री अखिलेश जोशी, जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोकनगर के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में चैक बाउन्स (138 एनआईए), बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, भरण-पोषण, बिजली एवं पानी के बकाया बिल, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले एवं मोटर दावा दुर्घटना मामले, सर्विस मेटर्स व सिविल मामले, सुखाधिकार, व्यादेश, विशिष्ट अनुतोष आदि के लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे जायेगें।
मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना से किरण बाई को मिली आर्थिक सहायता अशोकनगर 30 अगस्त 2019 “खुशियों की दास्तां”
अशोकनगर | 31-अगस्त-2019
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के माध्यम से पात्र कृषकों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है। जिला अशोकनगर की तहसील पिपरई के ग्राम सीगोन निवासी स्व. भुजबल सिंह लोधी की कृषि कार्य करते समय आकस्मिक मृत्यु होने पर शासन द्वारा स्व. श्री भुजबल सिंह लोधी की पत्नि श्रीमति किरण बाई को 04 लाख रूपये की मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत राशि स्वीकृत की गई है। आर्थिक सहायता राशि किरण बाई को अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को काफी सुदृढ़ करने में सहायक होगी।
मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर होगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं
29 अगस्त को मनाया जायेगा राष्ट्रीय खेल दिवस
अशोकनगर | 27-अगस्त-2019
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रात:08 बजे से साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। साईकिल रैली पुराने कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होते हुए एच.डी.एफ.सी. चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड से मिलन चौराहा से गांधी पार्क होते हुए नेहरू बाल उधान से बिलाला मिल रोड होते हुए ओरियेंटल बैंक से पंजाब बैंक तुलसी पार्क स्टेशन रोड से होते हुए गांधी पार्क से माधव भवन अशोकनगर पर समापन होगा। इस साईकिल रैली में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, जिले की समस्त संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी, तथा समस्त विद्यालयों के छात्र एवं छात्राऐं सहभागिता करेंगे। रैली समापन के बाद माधव भवन में मेजर ध्यानचन्द के व्यक्तित्व पर/अन्य खेल आधारित विषयों अथवा हेल्थी लाईफ स्टाईल पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक भारत के प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट को प्रारंभ करेगें। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था माधव भवन के इंडोर हॉल में की गई है। शहर के नागरिक एवं खिलाडी इस कार्यक्रम को एल.ई.डी. पर लाईव देख सकेंगे। फिट इंडिया मेवमेंट की समाप्ति उपरांत साईकिल रैली में भाग लेने वाली संस्थाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय किए जायेगे। सायंकाल के समय शहर के संजय स्टेडियम स्थित खेल मैदान में खेलों का आयोजन कराया जावेगा।
सावन मेला का आयोजन संपन्न
अशोकनगर | 16-अगस्त-2019
बेटियों की रक्षा के पर्व के रूप में मनाया गया सावन मेला‘‘ दिनांक 13 अगस्त 2019 को स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ‘‘सावन मेले‘‘ का आयोजन अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह एवं जिला कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। मेले में सामाजिक संस्थाओं, स्वसहायता समूहों महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। मेले में विभिन्न स्वसहायता समूहों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये एवं उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। मेले में बालिकाओं के रक्षा हेतु आमंत्रित अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर बालिकाओं के रक्षा, बालिका भ्रूण हत्या एवं भ्रूण लिंग परीक्षण के विरोध का संकल्प दिलाया गया। साथ ही साथ विभाग में संचालित अन्य विभागीय योजनाओं का भी मेले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। मेले में पुरानी संस्कृति को जीवंत करने एवं पधारे हुए अतिथियों एवं जनसामान्य के मनोरंजन हेतु राजस्थान से पधारे हुए कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। बालिकाओं के लिये स्वच्छंद एवं सुरक्षित वातावरण निर्मित के उद्देष्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार मेले के आयोजन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की वर्ष 2019-20 की जिला स्तरीय कार्ययोजना में शामिल किया गया था। कलेक्टर द्वारा विभाग के इस आयोजन की सराहना की गई एवं इस आयोजन को जिले की बेटियों के प्रति सकारात्मक एवं स्वच्छंद वातावरण निर्मित करने वाला बताया। अशोकनगर के विधायक द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आधारित इस विभागीय पहल को बहुत ही अनूठा और शानदार बताया और कहा कि इस तरह के विभागीय आयोजन ने जिले में बालिकाओं के प्रति सुरक्षात्मक और सकारात्मक वातावरण निर्मित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
अशोकनगर | 06-अगस्त-2019
जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने आमजन की समस्याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, एसडीएम श्री सुरेश जादव, डिप्टी कलेक्टर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में वार्ड 08 शाढ़ौरा निवासी मनोज अहिरवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, ग्राम डुगासरा निवासी गौधन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास की चौथी किश्त दिलाए जाने, समस्त हिनोतिया निवासियों द्वारा रास्ता दिलाए जाने, ग्राम महाना निवासी प्रकाश सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, समस्त ग्रामवासी विकास खण्ड मुंगावली द्वारा अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कराए जाने, ग्राम कालीमोट निवासी उमाबाई द्वारा सरकारी सम्मेलन में लड़की की शादी में उसके कन्यादान योजना के पैसे दिलाए जाने, ग्राम मूडराकला निवासी रामकलीबाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, वार्ड 17 निवासी अशोकनगर निवासी रेखा शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि दिलाए जाने, ग्राम मूडराकला निवासी सरोजबाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, संबंधी आवेदन एवं अन्य समस्यामूलक आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु प्रेषित किये गये।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से
अशोकनगर | 26-जुलाई-2019
संचालनालय कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले के 68 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का आई.एफ.एम.आई.एस संबंधी प्रशिक्षण 26 एवं 27 जुलाई को ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट अशोकनगर में आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सहायक कोषालय अधिकारी श्री अशोक राणा ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र का प्रथम चरण 11 बजे से एवं द्वतीय चरण 3 बजे से आयोजित होगा। जिसमें 17-17 नोडल अधिकारी भाग लेगें। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री राकेश कुमार होगें तथा मास्टर ट्रेनर्स श्री नवीन गौर प्रोग्रामर होगें।
राष्ट्रीय कुष्ठ रोगी कार्यक्रम 1 से 20 अगस्त तक
अशोकनगर | 23-जुलाई-2019
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय कुष्ठ रोगी कार्यक्रम हेतु विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने निर्देश दिए कि हाई रिस्क एरिया में विभागों के सहयोग से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका समुचित उपचार कराया जाए। साथ ही उन्होने कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक किया जाए।
बैठक में डॉक्टर मनीष चौरसिया. ने बताया गया कि आगामी 1 अगस्त से 20 अगस्त तक जिले में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत खोजी अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं उपचार का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कुष्ठ रोग लक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग कभी भी किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। शरीर पर कोई दाग हो जिसमें सुन्नता हो तो यह रोग का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। बैठक में बताया गया कि कुष्ठ रोग का उपचार जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की तिथि बढ़ी
अशोकनगर | 12-जुलाई-2019
पिछडा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2018-19 में अध्ययनरत पिछडा वर्ग छात्र/ छात्राओं को छात्रवृति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 जून से बढाकर 31 जुलाई 2019 कर दी गई है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने ऑनलाईन आवेदन नही भरे वे इस अवधी के अंदर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार 31 जुलाई 2019 तक भर सकते है।