कलेक्टर एसपी ने शहर के प्रभावित इलाकों की टोह ली
खरगोन : मई 23, 2022
खरगोन। नवागत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीरसिंह यादव करीब रात 10 बजे से शहर का मुआयना करने निकले। उन्होंने आनंद नगर सहित भावसार मोहल्ला, जमीदार मोहल्ला, खसखसवाड़ी और मुल्लानवाड़ी पहुँचे। यहां नागरिकों से चर्चा कर हौसला बनाने की बात की। नागरिकों से शहर में हुए हादसे के बाद अब आगे बढ़ने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। गस्त की तरह निकले अमले ने महिला युवाओं अहित सभी निवासियों से चर्चा की।
प्रभारी मंत्री ने एसपी से की मुलाकात, आनंदनगर में महिलाओं की पीड़ा जानी
पथराव में घायल शिवम के परिजनों से की भेंट
खरगोन : अप्रैल 22, 2022,
खरगोन। जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार को जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करने के पश्चात पथराव में घायल हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात उनके निवास पर की। इसके बाद प्रभारी मंत्री आनंदनगर और फिर भावसार मोहल्ला व जमींदार मोहल्ला में प्रभावितों से मिले। आनंदनगर में सूरजबाई और सुभाष गांगले के घर में टूटफूट की जानकारी ली। वहीं आनंदनगर में नागरिकों की छतों पर पहुँचकर जायजा लिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री पटेल देर शाम को भावसार और जमीदार मोहल्ले के निवासियों से मिले। इस दौरान वे पथराव में घायल हुए युवक शिवम शुक्ला परिजनों से भी मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने परिजनों से कहा कि अस्पताल में शिवम से मुलाकात हुई है। अभी स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब शिवम पहले से बेहतर बात कर पा रहा है। जल्द ही स्वस्थ होकर घर आएगा। प्रभारी मंत्री यहां घर-घर जाकर नागरिकों की बातों को सुना और आश्वासन दिया कि राहत राशि शीघ्र मिलेगी। प्रभावितों से कहा कि मैंने हर एक को सुना है। जमींदार मोहल्ले में प्रभावितों से मिलने के बाद भोपाल रवाना हुए।
अगस्त 2020 तक का बकाया बिजली बिल मुख्यमंत्री ने किया माफ
खरगोन : गुरूवार, अप्रैल 8 2022,
खरगोन / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल के दौरान बकाया बिजली बिलों को माफ कर प्रदेश वासियों को इस गर्मी के मौसम में बड़ी राहत दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में आयोजित बिजली बिल राहत योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस कार्यक्रम को शहर स्थित हरियाली गार्डन में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से देखा व सुना गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री कल्याण अग्रवाल,पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, राजेन्द्र राठौर श्री रंजीत डंडीर, परसराम चौहान, श्री प्रकाश रत्नपारखी और विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री डीके गाठे कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
राज्य शासन ने लिया ऐतिहासिक निर्णय
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने वर्चुअली संबोधित करते हुए जिले के हितग्रहियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मार्च 2022 को ही ऐतिहासिक निर्णय ले लिए था। इसी दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा में बकाया बिलो को माफ करने के लिए घोषणा की थी। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने आगे कहा कि राज्य शासन ने गरीब उपभोक्ताओं को राहत देने का कार्य वर्ष 2020 से ही प्रारंभ कर लिया था। घरेलू उपभोक्ताओं को कोरोना की प्रथम लहर के समय 100 रुपये का बिल भरना पड़ा। साथ ही समाधान योजना लागू की गई। उपभोक्ताओं को जितना भी दंड ब्याज लगा वो सब भी माफ किया और मूल में भी अगर 40 प्रतिशत जमा किया है तो उसका 60 प्रतिशत माफ किया गया। उसमें कुछ उपभोक्ताओं का माफ कर दिया गया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा में जो घोषणा की उसके तहत सभी उपभोक्ताओं के 6414 करोड़ रुपये माफ किये गए है। जिन लोगो ने समाधान योजना का लाभ लेकर 40 प्रतिशत राशि जमा कि उनकी भी राशि माफ कर रहे है। उनके आगामी बिलो में यह राशि समायोजित की जायेगी। इस तरह मप्र ने गरीबो, सामान्य और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर लागू करने का कार्य किया है।