संप्रेक्षण गृह गुना में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
संप्रेक्षण गृह गुना में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
गुना : दिसम्बर 23, 2022
अधीक्षक संप्रेक्षण गृह गुना श्री मनोज भारद्वाज द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार आज संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बालकों की सर्दी खांसी बुखार एलर्जी एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई। साथ ही ऊंचाई एवं वजन को भी मापा गया। जिला चिकित्सालय से मेडिकल ऑफिसर डॉ० महेंद्र किरार, ड्रेसर नरेंद्र मांझी द्वारा एंबुलेंस सहित उपस्थित होकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चों को मल्टीविटामिन कैल्शियम आयरन टेबलेट सहित आवश्यक दवाइयां एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया एवं कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक समझाइश भी दी गई।
सिंगवासा तालाब में श्रमदान कर की गयी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत
सिंगवासा तालाब में श्रमदान कर की गयी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत
गुना : नवम्बर 5 ,2022
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ता अंतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की औपचारिक शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत सिंगवासा तालाब में श्रमदान स्वच्छता सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा श्रमदान कर तालाब के आसपास साफ-सफाई की गयी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अरविंद गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इशांक धाकड़, डूडा कार्यालय से श्री सतीश श्रीवास्तव सिटी मैनेजर, साइकिलिस्ट श्री आशीष गलगले, नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्री बृजभूषण गुप्ता, श्री बृजमोहन खरे, श्री अमित आर्य, श्री शकील खान, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री दामोदर व्यास, श्री मनीष कुमार, स्वच्छता निरीक्षक, समस्त एआरआई, द्वारा श्रमदान किया गया।
मिशन संचालक स्वास्थ्य द्वारा किया गया स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण
मिशन संचालक स्वास्थ्य द्वारा किया गया स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण
गुना : अक्टूबर 14, 2022
मिशन संचालक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश सुश्री प्रियंका दास आईएएस द्वारा जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज का निरीक्षण किया जहां उन्होंने हैंड वॉशिंग स्टेशन का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने प्रसूति गृह, ऑपरेशन थिएटर ओपीडी एवं परिसर का भी भ्रमण किया जहां उन्होंने संस्था में संपूर्ण कायाकल्प के अंतर्गत तीन विशेष मरम्मत कार्य सम्मिलित कर कार्य कराने के निर्देश दिए। जिसमें लेबर रूम की मरम्मत, ऑपरेशन थिएटर की मरम्मत एवं ओपीडी की मरम्मत शामिल है। तदुपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवन का भ्रमण किया, जिसमें पाया की संस्था पर मरीज कम संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने संस्था में मरीजों का पंजीयन बड़ाने के निर्देश दिए। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राधौगढ़ का भ्रमण किया। जहां उन्होंने संस्था में संपूर्ण कायाकल्प अभियान के अंतर्गत हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने औषधि एवं इक्विपमेंट जो शासन स्तर से प्राप्त उनका मिलान लाइन लिस्ट से किया। तदुपरांत उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर का भ्रमण किया एवं जिला चिकित्सालय में भ्रमण के दौरान सीटी स्कैन कक्ष का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर संपन्न
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर संपन्न
गुना : सितम्बर 30, 2022
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्रतिदिन नगरीय एवं सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 29 सितंबर 2022 को नगरीय क्षेत्र गुना में वार्ड क्रमांक 25 रशीद कालोनी मुक्तिधाम के पास, वार्ड क्रमांक 26 स्टेशन रोड वन विभाग के सामने शिविर आयोजित किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत गुना के ग्राम पंचायत लहरकोता, नयागांव, पुरेनी, माहुर, जनपद पंचायत आरोन के ग्राम पंचायत सुनगयाई, शहरोक, मुडराखुर्द, सराई, पंचायत चांचौडा के ग्राम पंचायत मुहासाकला, पीपल्या सींगनपुर, मदागनमाफी, पाखरियापुरा, रमड़ी, जनपद पंचायत बमोरी के ग्राम पंचायत कोहन, मुहालकालोनी, कुड़का, रतनागिर, जनपद पंचायत राघौगढ के ग्राम पंचायत मोतीपुरा, खेराड, परेवा, कजलिया में शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त जिला अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर शिविरों का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने किया ईव्हीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने किया ईव्हीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण
गुना : सितम्बर 16, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.बी. सिण्डोस्कर, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री हरिसिंह डाबर उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा सर्वप्रथम सीसीटीव्ही कैमरे का मॉनिटर देखा। सभी कैमरे चालू पाए गए। उन्होंने कक्ष क्रमांक 1, 2 तथा दूसरी मंजिल पर जाकर अन्य कक्ष को देखा। उन्होंने तालों की सील का बारीकी से अवलोकन किया, फायर सिस्टम का अवलोकन किया। सभी नियत तिथि और नियमानुसार पाए गये।
जिला जेल गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को दी विधिक सहायता के संबंध में जानकारी
जिला जेल गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को दी विधिक सहायता के संबंध में जानकारी
गुना : सितम्बर 2, 2022
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला जेल गुना में बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की पृष्ठभूमि एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के हितार्थ दी जाने वाली अन्य सुविधाओं तथा न्यायालयों के समक्ष अपील प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी दी गई एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा विधिक सहायता की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को जेल में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।
मूंदोल तालाब बनाये जाने पर पंचायत मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने ग्रामीणों से ताली बजवाकर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. को किया धन्यवाद ज्ञापित,
मूंदोल तालाब बनाये जाने पर पंचायत मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने ग्रामीणों से ताली बजवाकर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. को किया धन्यवाद ज्ञापित,
गुना : अगस्त 17, 2022
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा आज बमोरी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विधायकनिधि से भैंसाटोरी की ढाई किलोमीटर की स्वीकृति प्रदान की। कुल 05 किलोमीटर भैंसाटोरी रोड से ढाई किलोमीटर रोड बन चुकी है, शेष ढाई किलोमीटर ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने ग्राम विशनवाडा, बडोरिया, सुमेर, ढीमरपुरा रोड स्वीकृत की गयी। उन्होंने आने वाले समय में मजराटोलों की सड़कों हेतु 90 करोड़ की राशि वार्ड बैंक से स्वीकृत कराये जाने की बात कही, जिसका संपूर्णं कार्य आगामी माह में प्रारंभ हो जाएंगे। 09 सब स्टेशन जिनमें गढला, सोनपुरा, को भी जोडा जायेगा। पटेरिया समाज के लिए नर्वदा, रामपुर, गढला, सोनखरा सब स्टेशन खैरीखता 132 केव्ही से जोडे जायेंगे। ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से 01 करोड़ की लागत से रोड स्वीकृत की, 15 लाख रूपये की लागत से बाउंड्रीवाल एवं 16 लाख रूपये की राशि से डोंगरपुर रोड स्वीकृत की। मंत्री द्वारा बताया गया कि पूर्व में 12 लाख रूपये की राशि से अनुसूचित जाति बस्ती में सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है एवं विधायक निधि से पांच लाख रूपये की राशि से बंगला, दो पुलिया सहित मूंदोल ग्राम पंचायत के डोंगर में कुल पांच करोड के कार्य कराये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान संपन्न,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान संपन्न,
गुना : जुलाई 2, 2022
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले की जनपद पंचायत राघौगढ़ एवं चांचौड़ा के द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। राघौगढ़ जनपद पंचायत के कुल 255 एवं चांचौड़ा जनपद पंचायत के कुल 265 इस प्रकार कुल 520 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने काफी हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। आज मतदान मतदान समाप्ति दोपहर 3 बजे तक राघौगढ़ जनपद पंचायत में कुल 83.40 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 84.11 पुरूष एवं 82.64 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत चांचौड़ा में मतदान समाप्ति दोपहर 3 बजे तक कुल 83.66 मतदान हुआ।
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही संदिग्ध व्यक्तियों के मौके पर ही 24 लोगों से बाउण्ड ओवर भरवाए गए
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही संदिग्ध व्यक्तियों के मौके पर ही 24 लोगों से बाउण्ड ओवर भरवाए गए
गुना : जून 24, 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोवल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के आदेश पर पंचायत निर्वाचन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राघोगढ़ एसडीएम श्री अक्षय तेम्रवाल एवं रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्री मोहित जैन के निर्देश पर आज ग्राम ककबासा, बालाभेंट, दुहावद एवं दावतपुरा सकतपुर आदि ग्रामों में नायब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डॉ.उदय सिंह एवं थाना प्रभारी विजयपुर श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के मौके पर ही 24 लोगों से वाउण्ड ओवर भरवाए गए एवं अभ्यर्थियों एवं ग्रामवासियों को बुलाकर समझाइश दी गई कि पंचायत निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना के दौरान सभी लोग शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। इस दौरान आदर्श आचरण संहिता व संपत्ति विरूपण की जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार की मतदान के दौरान शांति व्यवस्था भंग की तो कानूनी कार्यवाही की जावेगी। ग्रामवासियों ने भी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए आश्वस्त किया।
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 एमपीटास पोर्टल के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही करें
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 एमपीटास पोर्टल के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही करें
गुना : जून 10, 2022
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री बी.के. माथुर द्वारा समस्त शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के संचालकों एवं प्राचार्यो को निर्देशित करते हुए कहा है कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 एमपीटास पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत / भुगतान की कार्यवाही की जाना है। जिसके संबंध में निर्देश निम्नानुसार है –
Ø एमपीटासपोर्टल पर नवीन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 / 06 / 2022 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक अनिर्वायतः समस्त पात्र विद्यार्थियों से आवेदन कराना सुनिश्चित करें।
Ø एमपीटासपोर्टल पर अगर किसी पाठ्यकम में फीस विसंगति है तो उसकी जानकारी तत्काल कार्यालय को अवगत कराएं।
Ø एमपीटास पोर्टल पर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अवगत कराये की वे अपने बैंक खाते को NPCI Activate / आधार सीडेड करवाना सुनिश्चित करें।
सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम जुलाई से अनिवार्य : परिवहन मंत्री श्री राजपूत
सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम जुलाई से अनिवार्य : परिवहन मंत्री श्री राजपूत
गुना : मई 23, 2022
परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि एक जुलाई 2022 तक एक अप्रैल 2019 के बाद के सार्वजनिक वाहनों में बी. एल. टी. डी. (व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस) लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके पूर्व के वाहनों में एक अगस्त 22 तक यह सिस्टम लगवा सकेंगे। परिवहन मंत्री गुरुवार को मंत्रालय में योजनावार विभागीय समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव परिवहन श्री फैज अहमद किदवई एवं परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन उपस्थित थे।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि बी.एस.एन.एल. द्वारा आरटीओ कार्यालय भोपाल में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग कण्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी। सार्वजनिक वाहनों बस, ओला टैक्सी एवं अन्य यात्री वाहनों में वाहन चालक एवं सवारी की सुरक्षा के लिए टैक्सी में 3 और बस में 10 पैनिक बटन लगाये जायेंगे। जिसका कंट्रोल भोपाल स्थित कमांड सेंटर में होगा। वाहन चालक एवं पैसेंजर किसी भी आपात स्थिति में पैनिक बटन का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी लोकेशन के आधार पर वाहन को ट्रेस कर स्थानीय मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी।
केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी भारत सरकार श्री आशीष श्रीवास्तव नीति आयोग को कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गुना जिले में की जा रही जैविक खेती का कराया निरीक्षण
केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी भारत सरकार श्री आशीष श्रीवास्तव नीति आयोग को कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गुना जिले में की जा रही जैविक खेती का कराया निरीक्षण
गुना : 23-04- 2022,
आज जिले के प्रवास पर आये गुना जिले के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी भारत सरकार श्री आशीष श्रीवास्तव को कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने जिले में की जा रही जैविक खेती का निरीक्षण कराया। उन्होंने नीति आयोग की कार्य योजना, जैविक खेती से संबंधित ग्राम भटोडिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम भटोडिया में लगाये गये पॉली हाउस, बर्मी कंपोस्ट को देखा। कृषकों द्वारा बर्मी प्लानिंग किस प्रकार तैयार किया जाता है, का भी निरीक्षण किया। नीति आयोग की कार्य योजना हेतु चयनित कृषक श्री नंनुलाल, श्री हरिसिंह, श्री छतरसिंह, श्री महेन्द्र सिंह लोधा ग्राम भटोडिया से उन्होंने उत्पादन कर रहे खेती के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही दवाईयां एवं खाद का निरीक्षण किया।
नीति आयोग के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना हेतु चयनित ग्राम भटोडिया के 27 से 28 कृषकों से चर्चा कर उनके द्वारा की जा रही जैविक खेती टमाटर, ककडी, टिंडा, लौकी एवं फसल मक्का का निरीक्षण किया। उक्त कृषक पूर्व 3 वर्षो से लगातार जैविक खेती का उत्पादन कर रहे हैं। केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी भारत सरकार श्री आशीष श्रीवास्तव एवं कलेक्टर ने उत्पादित जैविक सब्जी ककडी आदि को प्रयोगिक तौर पर स्वयं चख कर देखा। जिसका स्वाद बाजार की सब्जियों से भिन्न था एवं काफी स्वादिष्ट था। उन्होंने किसानों की काफी प्रशंसा की।
अंत में उन्होंने उप संचालक कृषि तथा कृषकों को सलाह दी कि जैविक उत्पादन गुना जिले तक सीमित नही रहना चाहिये। इसे समीपस्थ जिलों में भी सप्लाई किया जाए एवं राज्य स्तर पर भी इसका मार्केटिंग करने का प्रयास करें ताकि खेती भी लाभ का धंधा बन सके।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, उप संचालक कृषि श्री अशोक कुमार उपाध्याय सहित कृषि विभाग के कर्मचारी तथा ग्राम के कृषकगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से 18 वर्ष आयु वर्ग के कान से संबंधित बीमारियों का किया जाएगा नि:शुल्क इलाज
6 लाख 50 हजार तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा
गुना : मार्च 11, 2022,
गुना 10 मार्च 2022
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय परिसर गुना में जन्म से 18 वर्ष के किसी भी वर्ग के बच्चों का निःशुल्क कान रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अग्रवाल हॉस्पिटल ग्वालियर के कान रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने परीक्षण किया। जिसका शुभारंभ विशेष अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली, सिविल सर्जन डॉ हर्षवर्धन जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी वुनकर, डॉ अनिल विजयवर्गीय, आरएमओ डॉ सुधीर राठौर, लखन धाकड़, आरबीएसके प्रबंधक विनीता सोनी, सरोजनी वेग मुख्य रूप से मंचासीन रहे। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय द्वारा यह कान रोग परीक्षण का शिविर लगाया गया इससे हमारे जिले के कान रोगियों का आवाज मिल सकेगी ओर वह ठीक से सुन सकेंगे। इसके लिए अग्रवाल हॉस्पिटल ग्वालियर व जिले स्वास्थ्य विभाग के सभी डाक्टरों का हृदय से धन्यवाद। इस अवसर शिविर में जिले के (RBSK) के समस्त चिकित्सक अपने अपने क्षेत्र के कान रोग के बच्चों को लेकर उपस्थित हुए। डी ई आई सी स्टाफ ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कान से संबंधित जांच होगी जिसके तहत 6 लाख 50 हजार तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। ऐसे बच्चे जिनके कम सुनाई देता है (RBSK) से कान की मशीन भी शिविर में प्रदान की जा रही है। जिसकी लागत 15 हजार है और दोनों कानों को मिलाकर यह राशि 30 हजार तक खर्च शासन द्वारा उठाया जा रहा है। साथ ही जिनके कान के पर्दे में छेद है या कान बहते हैं उनका निशुल्क ऑपरेशन भी इस कार्यक्रम से किया जाएगा। योजना प्रारंभ से लेकर अभी तक 37 Cochlear Implant,195 Mastoidectoy ऑपरेशन,75 हियरिंग ऐड प्रदान किए गए जिसमे शासन से राशि 3 करोड़ 50 हजार खर्च किए गए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख ने किया आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे सिलाई सेंटरों का निरीक्षण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख ने किया आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे सिलाई सेंटरों का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख ने किया आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे सिलाई सेंटरों का निरीक्षण
गुना : फरवरी 15, 2022,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी द्वारा आज आजीविका मिशन द्वारा चलाए जा रहे सिलाई सेंटरों का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रघुवंशी द्वारा आज बमोरी ब्लॉक के मुहाल कालोनी एवं गुना ब्लॉक के ऊमरी एवं लहरकोटा स्थित सिलाई सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिलाई सेंटरों के आधुनिकीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमोरी श्री राकेश शर्मा सहित विकासखंड प्रबंधक श्री नरेंद्र परमार तथा अनूप शर्मा उपस्थित रहे।
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम विषयक जन जागरूकता कार्यक्रम 09 दिसंबर को |
– |
गुना | 07-दिसम्बर-2021
|
महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिये दिनांक 09 दिसंबर 2021 को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम (निवारण प्रतिषेध प्रतितोष ) 2013 अधिसूचित किया गया है। अधिनियम के प्रावधनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ ही महिलाओं की गरिमा को बनाये रखना एवं लैंगिक रूढियों को समाप्त करने की आवश्यकता के प्रति कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना प्रत्येक नियोक्ता की जिम्मेदारी है, जिससे अधिक से अधिक महिलायें आर्थिक गतिविधियों मे भाग लेने के लिये प्रोत्साहित हो सके । इससे लैंगिक समानता की प्राप्ति में योगदान होगा एवं समग्र रूप से राष्ट्र को लाभ मिलेगा। इस वर्ष महिला एवं बाल विकास ने इस ऐतिहासिक अधिनियम की अधिसूचना की 8 बी वर्षगाठ मनाने का फैसला लिया है जो कि 09 दिसंबर 2021 को है। अत: उक्त अधिनियम पर समस्त विभागों को 01 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 09 दिसंबर 2021 को आयोजित किये जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भोपाल द्वारा जारी किये गये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा जिले में सभी कार्यालयों को पत्र लिखकर 09 दिसंबर 2021 को अपने-अपने कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है।
|
दुनिया को जीतने का जज्बा हमेशा सफलता की ओर ले जाता है: श्रीमती सिंधिया |
खेल हमें जीवन को स्पोर्टिंग स्पिरिट के साथ जीना सिखाता है : मुख्य सचिव श्री बैंस, 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग राइफल प्रतियोगिता का शुभारंभ |
गुना | 26-नवम्बर-2021
|
भोपाल के बिशन खेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में बुधवार को 3500 से अधिक खिलाड़ियों की उपस्थिति में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस के मुख्य आतिथ्य में शूटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। पंद्रह दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
जीतने की आग होनी चाहिए
मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने भोपाल में ऐसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा बनाई हैं, जिसकी तारीफ दुनियाभर में है। उन्होंने कहा कि पहुँचने और उसे लगातार मेंटेन करने में बहुत मेहनत लगती है, पर जब हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय बल्कि ओलिंपिक तक अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं, तो शासन स्तर पर उन्हें हर तरह की सुविधा देने के लिए मैं कटिबद्ध हूँ। हमारे कार्यों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा आगे बढ़कर सहायता की है। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि वे सब भी चिंकी यादव, मनीषा कीर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (सभी अकादमी के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) जैसी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं, बस अपने अंदर जीत की ज्वाला को हमेशा जलाए रखना होगा। दुनिया को जीतने का जज्बा हमेशा सफलता की ओर ले जाता है।
खेल स्पोर्टिंग स्पिरिट के साथ जीना सिखाता है
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी को देखकर इस बात को समझा जा सकता है कि कमिटमेंट किसे कहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के अतिरिक्त अन्य 17 अकादमियाँ संचालित हैं। प्रदेश में खेलों को बेहतर माहौल दिया जा रहा है। खेलों के इतिहास में अब मध्यप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित हो रहा है। श्री बैंस ने कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के सामने खेल विभाग की 50 एकड़ भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनाया जाएगा। नये काम्पलेक्स में इनडोर फुटबॉल, हॉकी, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्री बैंस ने कहा कि खेल से इंसान अपने जीवन में हार कर जीतना सीखता है। हमेशा अपने जीवन को स्पोर्टिंग स्पिरिट के साथ जीना चाहिए, इससे जीवन में बड़ी क्रांति ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समेन क्रिएट करना एक बात है, लेकिन अपने प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय एरीना में प्रजेंट करना बड़ी चुनौती है। खेल मंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने इस चुनौती को बखूबी निभाया है।
एनआरएआई के सेक्रेटरी जनरल श्री कुंवर सुल्तान सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी एक मिसाल है। अन्य राज्यों को इसी तर्ज पर शूटिंग रेंज और सुविधाएँ तैयार करनी चाहिए। यह अकादमी शूटिंग के लिए एक निर्धारित डेस्टिनेशन बन गई है। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है।
|
राज्यपाल श्री पटेल ने महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया |
कविकुलगुरु कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री विजय कुमार होगें कुलपति |
गुना | 20-अगस्त-2021
|
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति पद पर वेद एवं व्याकरण विभाग, कविकुलगुरु कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर के प्रोफेसर श्री विजय कुमार को नियुक्त किया है।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री पटेल ने महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 की धारा 28 की उपधारा एक में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलपति की नियुक्ति की है। कुलपति के रुप में प्रोफेसर विजय कुमार का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि के लिए होगा।
|
सीईओ जनपद ने निर्माणाधीन आंगनबाडी भवन का किया निरीक्षण |
– |
गुना | 18-जून-2021
|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौडा-बीनागंज श्री हरिनारायण शर्मा ने ग्राम बरखेड़ा में 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से निर्मित निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन का कार्य अधूरा था। जिसे पूरा करने के लिए 7 दिन का समय देते हुए ग्राम पंचायत सरपंच को निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन स्वच्छ शौचालय परिसर आदि का भी निरीक्षण किया।
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान का कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने माना आभार |
– |
गुना | 08-जून-2021
|
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रीष्मकालीन मूँग का समर्थन मूल्य 7,196 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारत करने पर किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री कमल पटेल ने आज निवास पर मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री चौहान की गरीब और किसान के प्रति संवेदनशीलता को दिखता है। श्री पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को हल भेंट किया। इस अवसर पर किसान मोर्च के अध्यक्ष श्री दर्शन चौधरी भी उपस्थित थे।
|
रूठियाई के पास प्रवासी कामगारों की बस पलटी
गुना | 16-अप्रैल-2021
|
कोरोनाकाल में प्रवासी कामगारों को लेकर अहमदाबार से झांसी-कानपुर जा रही बस रूठियाई के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें करीब 5 व्यक्ति घायल हुए। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम को जैसे ही इस बात की खबर लगी उन्होंने बिना देर किये प्रात: 6 बजे तहसीलदार श्री सिद्धार्थ शर्मा, थाना प्रभारी श्री गजेन्द्र बघेल तथा आरटीओ श्री रवि बरेलिया एवं मेडिकल टीम के साथ मौके पर भेजा।
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने तत्काल घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कराया। आरटीओ द्वारा दो बसें तैयार कर मौके के लिए रवाना की। बस में बैठे यात्रियों को चाय-नाश्ता कराया गया। इसी दौरान बस मालिक ने दूसरी बस की व्यवस्था कर भेज दी। जिसमें सभी यात्रियों को बैठाकर झांसी के लिए रवाना किया गया।
कोरोना महामारी के इस दौर में कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा दिखायी गयी संवेदनशीलता सभी तरफ चर्चा की बात बनी है।
|
रंगपंचमी के अवसर पर मॉ जानकी करीला धाम ट्रस्ट का आव्हान |
– |
गुना | 13-अप्रैल-2021
|
रंगपंचमी के अवसर पर जिला अशोकनगर के तहसील बहादुरपुर के करीला धाम में 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेला में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मॉ जानकी करीला धाम ट्रस्ट द्वारा माता जानकी के दर्शन हेतु कम से कम श्रद्धालु पहुचने की अपील की गई है। साथ ही मेला में 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मेला में साथ न लाने की अपील की गई है। बिना मास्क /चेहरा ढके करीला धाम न आएं। पूजन सामग्री एवं खाद्य पदार्थो की दुकानों को छोडकर अन्य दुकाने नही लगाई जाएंगी। करीला धाम परिसर में झूला,सर्कस एवं खेल खिलौनों एवं अन्य दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। करीला धाम में शराब पीकर आने तथा बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर 05 हजार रूपये तक का जुर्माना किया जाएगा। मेला परिसर में इस वर्ष राई नृत्य पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिससे करीला परिसर में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। बिना परमिट सार्वजनिक वाहनों के संचालन पाए जाने अथवा सार्वजनिक वाहनों दुपहिया/चार पहिया निजी वाहनों को छोडकर अन्य वाहनों का प्रवेश करीला धाम को आने वाले मार्गो पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
करीला धाम में आने वाले सभी श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि कोरोना के फैलाव को रोकने में सहयोग करे एवं जनहित में इस महामारी की तेजी से बढती रफ्तार को रोकने के लिए निर्देशों का पालन करें।आपकी सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।
|
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लगवाई वैक्सीन |
वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित एवं कारगर- श्री कोष्टा |
गुना | 05-मार्च-2021
|
 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा ने भी जिला चिकित्सालय गुना पहुंचकर कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। वैक्सीन लगवाने के बाद श्री कोष्टा ने कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित एवं कारगर है। जो व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिये पात्र है वे बिना किसी भय या संकोच के वैक्सीन लगवाये तथा भारत को कोरोना मुक्त करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। अभी 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों एवं 40 से 59 साल के गंभीर बीमारी से पीड़ित नागरिकों के लिये वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसमें प्रथम स्थिति में आयु संबंधी दस्तावेज तथा द्वितीय स्थिति में डॉक्टर द्वारा लिखित गंभीर बीमारी संबंधी दस्तावेज के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते है।
जिला जज श्री राजेश कुमार कोष्टा ने स्वयं कोरोना की वैक्सीन लगवाकर आम नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया है। जिला चिकित्सालय में वैक्सीन लगाते समय सिविल सर्जन डॉ.. हर्षवर्द्धन जैन भी उपस्थित रहे।
|
जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों – कलेक्टर |
स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा |
गुना | 26-फरवरी-2021
|
 जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों। शासन के कार्यक्रमों एवं अभियानों के प्रदर्शन में उत्कृष्ट रहे और शासन की मंशा अनुसार लोगों को वांछित सेवाएं समय पर मिलना सुनिश्चित रहे। यह निर्देश आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने दिए। आयोजित बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव केशव पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. बनकर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. एच.व्ही. जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल विन्चुरकर, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एवं एपिडेमियोलॉजिस्ट मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा जिले में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति एवं लोगों में छवि खराब है। विभाग टीकाकरण और सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में भी पीछे है। जिला अस्पताल सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ एवं बेहतर हो। उन्होंने कहा कि उपलब्ध मानव संसाधन एवं अन्य संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर टीकाकरण के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए तथा वैक्सीनेशन हेतु छूटे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग आवश्यक है।
उन्होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रत्येक मरीजों को पलंग की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इस उद्देश्य से वार्डवार आवंटित पलंग-गद्दों का आदि की व्यवस्थाओं का पुर्निधारण कर जिस वार्ड में जितने ज्यादा मरीज आते हैं, के अनुरूप व्यवस्थाएं की जाएं ताकि किसी भी भर्ती मरीज को किसी भी वार्ड में जमीन में नहीं लेटना पड़े। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सुचारू संचालन एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से एक-दो दिन में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं संबंधित प्रभारियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की तथा प्रदर्शन बेहतर करने के निर्देश दिए।
|
दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित |
– |
गुना | 19-फरवरी-2021
|
सर्व शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा योजना अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शालेय दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सास्कृतिक कार्यक्रम एवं सामर्थ्य प्रदशर्न चित्रकला गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला शिक्षा केन्द्र गुना के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के विशेष छात्रावास नानाखेडी में किया गया। जिसमें समस्त विकासखण्डों से 105 दिव्यांग बच्चों ने अभिभावको एवं शिक्षकों के साथ सहभगिता की खेलकून प्रतियोगिताओं में अस्थि दिव्यांग मानसिक दिव्यांग ब्लाईंड लोविजन श्रवण दिव्यांग वर्ग के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड 6 से 12 आयु वर्ग बालक नीलेश प्रथम नीतेश द्वतीय विशाल ततिय मानसिक दिव्यांग 6 से 11 आयु वर्ग में सुनील प्रथम अनिल द्वितीय नारायण दास ततिय ग्रप बी में प्रथम अभिशेक द्वतीयदेव कुशवाह ततीय पियुश 12 वर्ष से अधिक वर्ग में प्रथम विष्णु गुर्जर द्वितीय राजकुमार ततीय मोनू जाटव अस्थि बाधित बालिका 6 से 12 आयु वर्ग में प्रथ्म सोनम द्वतीय सुखीया ततीय राजकुमारी ब्लाईंड बालक 6 से 12 आयु वर्ग में प्रथम रामकिशन द्वतीय प्रध्युमन जोगी ततीय पुष्पेन्द्र कुशवाह लोविजन बालिका 6 से 12 आयु वर्ग प्रथम भवना द्वतीय लक्ष्मी ततीय मुस्कान बालक वर्ग में प्रथम कृष्णपाल द्वतीय प्रमोद ततीय अर्जन श्रवण दिव्यांग बालक 6 से 12 वर्ग प्रथम अम्मार कुरैशी द्वतीय मोहित मीना ततीय अरविन्द 12 से अधिक प्रथम सुमित बैरागी द्वतीय रिंकू सैनी ततीय गुरुधन बालिका वर्ग में प्रथम मीना सपेरा द्वतीय सलोनी ततीय ज्योती गायन में बालक वर्ग प्रथम छोटू द्वतीय पुष्पेन्द्र ततीय प्रध्युम्न बालिका वर्गमें प्रथम लक्ष्मी द्वतीय राजकुमारी ततीय भवना चित्रकला बालक वर्ग में विशाल सुमित अनिल कष्णपाल अरविन्द नीलेश प्रथम बालीका वर्ग में सलोनी भवना राजकुमारी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विजेता दिव्यांग बच्चों को पुस्स्कार वितरण अपर जिला जज श्री ए के मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती सोनम जैन के द्वारा किया गया।
जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती सोनम जैन ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम के बारे बताते हुए सभी विजेता बच्चों को बधाई दी। कार्यक्रम में सहायक परियोजना समन्वयक साजिद मसूद एकता सक्सेना वार्डन आनन्द श्रीवास्तव अल्ताफ खान एम आर सी दिनेश परिख एहतीशाम उददीन लालाराम जाटव आई ई डी प्रभारी हंसराज रावत लक्ष्मीनारायण धाकड सुरेन्द्र चन्देल राकेश परिहार दुर्गेश सक्सेना शिवराज भदौरीय गोविन्द सेन मोहित साहू तौफीक खान अजय प्रजापति देवेन्द सिंह दुर्गेश दोलत राम जाटव का विशेष सहयोग रहा।
|
महिला स्वयं सहायता समूहों का मेला आज से दशहरा मैदान में |
– |
गुना | 13-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिला स्तरीय महिला स्वयं सहायता समूहों का आजीविका मेला 13 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2021 तक सांय 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक दशहरा मैदान गोपालपुरा में आयोजित किया जा रहा है। मेले में शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिला बहनों द्वारा उत्पादित वस्तुएं, चटनी, मेक्रम, वस्त्र कढ़ाई कला, टाई एंड डाई, फिनाइल, फूल बत्ती, जूट बैग, सजावटी सामान, सेनेटरी पेड, रेडीमेड विक्रय, फ्राइंग आइटम, मास्क, बड़ी, प्लास्टिक रीसायकल वस्तु, दोना पत्तल, हस्तकला, सजावटी सामान प्रदर्शनी एवं विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन एवं खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से आग्रह किया है कि वे मनोरंजन तथा खरीदी के साथ-साथ खाने-पीने के स्वादिष्ट व्यंजनों का मेले में आनंद लें तथा बच्चों झूले, जादू बॉलीवुड की दुनिया इत्यादि का लुफ्त उठाएं।
|
“आंगनबाडी पाठशाला” को बाल सुलभ भवनों के रूप में किया जा रहा है विकसित |
100 आंगनबाडी केन्द्रों को झूले और फिसलपट्टी आदि लगाकर दिया जा रहा है आकर्षक एवं चित्रात्मक स्वरूप |
गुना | 05-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले में नीति आयोग से प्रदाय राशि से 100 आगनवाडी केंद्र “आंगनबाडी पाठशाला” के रूप में उन्नयन करने हेतु चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन को बाल सुलभ भवनों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन्हें झूले, फिसलपट्टी आदि लगवाकर तथा रंगों और चित्रों के माध्यम से अधिक आकर्षक, चित्रात्मक स्वरूप दिया जा रहा है। इस कार्य हेतु एक लाख रुपये प्रति आंगनवाड़ी राशि स्वीकृत की गई है। उक्त कार्य हेतु निर्माण एजेंसी ग्रामीण आजीविका मिशन को बनाया गया है तथा उनके सहायता समूहों द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है।
|
जनता की समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नही रहने देंगे – पंचायत मंत्री श्री सिसौदिया |
साढ़े 32 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत कंजईपुरा-शंकरपुरा नवनिर्मित नलजल योजना का लोकार्पण, गादेर से पाटन तक 2 कि.मी. एवं गादेर से राजपुर 3 कि.मी. मार्ग निर्माण कि की घोषणा, ग्राम कंजईपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया |
गुना | 04-दिसम्बर-2020
|
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि प्रदेश की सरकार गांव, गरीब, किसान एवं महिलाओं के हित में कार्य करने वाली सरकार है। किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मंत्री श्री सिसौदिया राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंजई में आयोजित किसान सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि राघौगढ़ एवं चांचौड़ा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं और उनकी कठिनाईयों के निराकरण के लिए संकल्पित है। इस उद्देश्य से वे प्रत्येक दो माह में एक बार नागरिकों के बीच प्रशासकीय अधिकारियों के साथ पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराएंगे। प्रदेश सरकार नागरिकों के कल्याण और क्षेत्र के समुचित विकास में कोई कसर बाकी नही रखेगी।
इस मौके पर नागरिकों की मांग पर उन्होंने गादेर से पाटन तक 2 कि.मी. एवं गादेर से राजपुर 3 कि.मी. मार्ग निर्माण कराए जाने की घोषणा की तथा नलजल योजनांतर्गत नवनिर्मित 32.58 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत कंजईपुरा-शंकरपुरा नलजल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। योजनांतर्गत ग्राम कंजईपुरा एवं शंकरपुरा के लगभग 160 परिवार लाभान्वित होंगे तथा शुद्ध पेयजल उनके घर पर नल द्वारा उपलब्ध होगा।
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा एवं जनप्रतिनिधि श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
|
जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं जिला स्तरीय लघु उद्योग संबर्द्धन बोर्ड की बैठक का आयोजन |
– |
गुना | 28-नवम्बर-2020 |
 कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं जिला स्तरीय लघु उद्योग संबर्द्धन बोर्ड की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में किया गया। आयोजित बैठक में गुना जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी श्री संजय मंगल, श्री दीपक गोयल, श्री गौरव अग्रवाल, श्री रीतेश अग्रवाल, स्थानीय उद्योगपति, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग श्री हंसराज चौधरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव, उप संचालक, श्री भदौरिया, पशुपालन विभाग, उप संचालक उद्यान श्री एस0के0 राठौर, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने बताया कि गुना जिला कृषि प्रधान जिला होने से यहां पर कृषि उत्पाद आधारित इकाईयों को बढावा देने की अत्यधिक संभावना है। भारत सरकार द्वारा भी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत 2.00 करोड तक का ऋण उक्त प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों के लिये प्राप्त किया जा सकता है। जिले को उक्त योजनांतर्गत प्राप्त फंड का अभी पूर्ण उपयोग नहीं हुआ है, अतः इसका लाभ अधिकाधिक प्राप्त किया जाए।
आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत अधिकाधिक लोगों की सोसायटीज बनाकर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके एवं उनके जीवन स्तर में सुधार आए। उन्होंने आश्वस्त किया गया कि फूड बेस्ड इंडस्ट्रीज को जिले में बढा़वा देने के लिये फूड प्रोसेसिंग/एक्सपोर्ट सुविधा आदि संपूर्ण जानकारी नवीन उद्यमियों को प्रदान करने के लिये एक प्रशिक्षण सत्र रखा जाएगा। जिसमें विषय विशेषज्ञों के द्वारा गहन जानकारी प्रदान की जाएगी ।
आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम द्वारा औद्योगिकीकरण को बढावा देने के लिये समझाईश दी गई कि उद्योगपति यदि अपनी स्वयं की भूमि पर उद्योग स्थापित करता है तो उसे कृषि भूमि का प्रयोजन परिवर्तन/डायवर्सन कराने की प्रक्रिया शासन द्वारा अत्यंत सरल की जा चुकी है। मात्र ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक, उद्योग को निर्देशित किया गया कि नवीन उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण गंभीरतापूर्वक सतत रूप से सुनवाई कर किया जाए। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया गया कि उनकी समस्याएं स्वयं उन्हें भी मेल पर अथवा व्हाट्सअप पर अवगत करायी जा सकती हैं। जिनका तुरत निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों को समझाईश दी गई कि जिले में नवीन प्रकार के फूड प्रोसेसिंग से संबंधित स्टार्टअप प्रारंभ किये जाने की आवश्यकता है। जिले के उत्पादों को देश से बाहर भेजने हेतु एक्सपोर्ट गतिविधियों पर एक वेबीनार आयोजित कराने के निर्देश प्रदान किये गये। आयोजित बैठक में उद्योगपतियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया। जिस पर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम द्वारा शीघ्र निराकरण के आश्वासन के साथ ही महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया गया कि उद्योगपतियों की प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए एवं उनकी बिजली, वित्त, अन्य कठिनाईयों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर ली जाकर हल निकाला जाए।
|
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत 136 स्वच्छता परिसरों की स्वीकृत जारी ‘‘वर्ल्ड टॉयलेट-डे’’ |
– |
गुना | 20-नवम्बर-2020 |
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आज ‘‘वर्ल्ड टॉयलेट-डे’’ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत 136 स्वच्छता परिसरों की स्वीकृत जारी की गई। जिसके अन्तर्गत 136 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। जो कि ग्राम में लोगों को स्वच्छता की आदत को बढ़ाने के लिये सहयोग प्रदान करेगा तथा ग्राम के सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली गंदगी को रोकेगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी स्वच्छता परिसर उच्च गुणवत्ता के तथा ऐसे स्थानों पर बनाये जाएं, जहां पर अधिक से अधिक ग्रामवासी इसका उपयोग कर सकें। इस कार्य की मॉनीटरिंग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग गुना को करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छता परिसरों की निर्माण एजेंसी के रूप में संबंधित ग्राम पंचायतों को नियुक्त किया गया है। जिन्हें उक्त कार्य 31 दिसंबर 2020 के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने हेतु कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम द्वारा निर्देशित किया गया है।
|
स्वीप नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त |
– |
गुना |10-जुलाई-2020
|
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुना जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी के आगामी उप निर्वाचन 2020 के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस.विश्वनाथन द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अंतर्गत जिले में स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी के रूप में अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस आशय के जारी आदेश में उन्होंने स्वीप नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख को नियुक्त किया है। श्री परीख का मोबाइल नंबर 9425636535 तथा ई-मेल पता ceozpgun@mp.gov.in है । सहायक स्वीप नोडल अधिकारी के रूप में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी श्री संजीत श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। श्री श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 9630220130 तथा ई-मेल पता jpbamgun-mp@nic.in है। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।
|
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ” योग करेगा गुना” योग से तन और मन रहते हैं स्वस्थ्य – कलेक्टर |
छोटे-छोटे समूहों में नागरिकों से ऑनलाईन योग करने कि की अपील जिले के लगभग डेढ़ लाख योगाभ्यासी एक साथ करेंगे ऑन लाईन जुड़कर योग |
गुना | 19-जून-2020
|
 योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देश ने दी है। विश्व ने योग के महत्व को समझा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है। योग से तन और मन स्वस्थ्य रहता है। व्यक्ति को निरोगी काया हेतु इसे दैनिक क्रियाओं शामिल करना चाहिए। यह बात आज जिला कार्यालय में 21 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के मद्देनजर छोटे-छोटे समूहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किए जाने की तैयारियों हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों की आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित नही होंगे। नागरिकों के स्वास्थ्य कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए ऑनलाईन किया जाकर “21 को योग करेगा गुना” आयोजित किया जाएगा। इस हेतु वेब लिंक जारी किया जा रहा है। जिले के नागरिक, शासकीय सेवक, आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं, ग्रामीणजन उक्त एप की वेब लिंक के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रात: 7 बजे से 07:45 बजे तक ऑन लाईन जुडकर अपने-अपने घरों, शहरों में पार्को और ग्रामों में छोटे-छोटे समूहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करेंगे।
|
बाल श्रम के विरूद्ध विशेष अभियान |
– |
गुना | 11-फरवरी-2020
|
श्रमायुक्त म.प्र शासन के आदेशानुसार बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 अंतर्गत गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जाकर गुना को बालश्रम मुक्त बनाना है। श्रम पदाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि अधिनियम प्रावधानों के अनुसार संस्थान होटलों, स्थापनाओं, घरों, निर्माणी आदि किसी भी जगह पर बाल श्रम अधिनियम 1986 की धारा 3 अंतर्गत 14 वर्ष तक के बच्चों का किसी भी कार्य में नियोजन तथा 14 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोरों का किसी भी खतरनाक कार्य में नियोजन पूर्णत: प्रतिबंधित है।
उन्होंने बताया कि बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाने पर धारा 14 अंतर्गत 50 हजार रूपये जुर्माना तथा दो वर्ष तक कारावास से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि संस्थानों में अधिनियम की धारा 12 अनुसार बाल श्रम प्रतिबंध की सूचना एवं प्रावधान प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है।
|
बेटियों को पढ़ने एवं बढ़ने के समान अवसर मिले – श्री जयवर्धन सिंह |
राघौगढ में लाड़ो अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित |
गुना | 28-जनवरी-2020
|
बेटियों को पढ़ने एवं बढ़ने के समान अवसर मिले। “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संदेश जन-जन तक पहुंचे। बेटियों को प्यार एवं शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने लाड़ो अभियान अंतर्गत महिला प्रशिक्षण संस्थान राघौगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं से उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण अचंल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश महिलाओं तक पहुंचाएं तथा इस उद्देश्य से जन-जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि माता-बहनें आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि महिलाओं की बेहतरी और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए और भी योजनाएं सरकार बनाएगी।
आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को आगे बढाने का अवसर देने तथा बेटियां जन्म लें, को सुनिश्चित करने सभी को संकल्प दिलाया और इस हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
|
अपना घर वृद्धाश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित |
– |
गुना | 21-जनवरी-2020
|
नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवायें) योजना 2016 के अंतर्गत जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के आदेशानुसार अपना घर वृद्धाश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए.के.मिश्र एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ उनके अधिकारों के संबंध में कानूनी चर्चा करते हुए अपना घर वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को बिस्किट एवं स्वल्पाहार वितरित किया।
इस अवसर पर केयरटेकर श्री जावेद खान सहित आश्रम में रह रहे वृद्धजन उपस्थित रहे।
|
वरिष्ठ नागरिकों की सेवा ईश्वर वंदना के समान – न्यायाधीश श्री कोष्टा |